Breaking

Wednesday, July 22, 2020

July 22, 2020

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदेश के बड़े गांवों में बस-स्टैंड,


उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदेश के बड़े गांवों में बस-स्टैंड, स्कूल या चौपाल जैसे सार्वजनिक स्थानों पर सामुदायिक शौचालयों का निर्माण करने की दिशा में कदम उठाएं ताकि स्वच्छ भारत मिशन अपने 



चंडीगढ़,- हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदेश के बड़े गांवों में बस-स्टैंड, स्कूल या चौपाल जैसे सार्वजनिक स्थानों पर सामुदायिक शौचालयों का निर्माण करने की दिशा में कदम उठाएं ताकि स्वच्छ भारत मिशन अपने उद्देश्य को प्राप्त कर सके।

उपमुख्यमंत्री आज यहां स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण के तहत ग्रामीण क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इस अवसर पर हरियाणा ग्रामीण विकास एवं पंचायत विभाग के प्रधान सचिव श्री सुधीर राजपाल एवं ग्रामीण विकास विभाग के निदेशक  हरदीप सिंह समेत अन्य वरिष्ठï अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में बताया गया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्र में दलित बस्ती व सार्वजनिक स्थानों पर 4000 सामुदायिक स्वच्छता परिसरों का निर्माण किया गया है। इस कार्य में सरपंचों, स्वच्छाग्राही व ग्रवित वालंटियरों समेत आमजन का सहयोग लिया गया। यह भी जानकारी दी गई कि हरियाणा के ग्रामीण क्षेत्र की स्वच्छता को देखते हुए 'स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण अवार्ड 2018' के तहत राज्य को पूरे देश में प्रथम स्थान मिला। इसके अलावा रेवाड़ी, गुरूग्राम व करनाल जिला को पूरे देश में सबसे स्वच्छ-जिलों की श्रेणी में घोषित किया गया।

उपमुख्यमंत्री को बताया गया कि हरियाणा को नॉर्थ-जोन में वर्ष 2019 के दौरान भी 'स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण अवार्ड 2019' के तहत प्रथम स्थान और पूरे देश में दूसरा स्थान मिला। स्वच्छ जिलों की श्रेणी में जिला फरीदाबाद और रेवाड़ी को पूरे देश में क्रमश: दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त हुआ।

दुष्यंत चौटाला ने अधिकारियों को स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों में तेजी लाने व गुणवत्ता लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी राष्ट्र के विकास को मापने का उत्तम मानक वहां का स्वस्थ समाज होता है। नागरिकों के स्वास्थ्य का सीधा असर उनकी कार्यशक्ति पर पड़ता है। नागरिक कार्यशक्ति का सीधा सम्बन्ध राष्ट्रीय उत्पादन शक्ति से है। जिस देश की उत्पादन शक्ति मजबूत है, वह वैश्विक-स्तर पर विकास के नए-नए मानक गढऩे में सफल होता रहा है। इस सन्दर्भ में स्पष्ट है कि किसी भी राष्ट्र के विकास में वहां के नागरिक स्वास्थ्य का बेहतर होना बहुत ही जरूरी है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का उद्देश्य ग्रामीणों के जीवन में साफ-सफाई के स्तर में सुधार लाना है।  
July 22, 2020

रोडवेज कर्मचारी तालमेल कमेटी की बैठक:मांगों को लेकर अगस्त में सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरेंगे रोडवेज कर्मचारी

रोडवेज कर्मचारी तालमेल कमेटी की बैठक:मांगों को लेकर अगस्त में सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरेंगे रोडवेज कर्मचारी



चंडीगढ़ : अपनी मांगों को लेकर हरियाणा रोडवेज के कर्मचारी अगस्त में सड़कों पर उतरेंगे। मंगलवार को वीडियो कान्फ्रेंस के जरिए हुई रोडवेज कर्मचारी तालमेल कमेटी की बैठक में यह निर्णय लिया गया। जिसके अनुसार 4 अगस्त को सभी डिपुओं पर रोडवेज कर्मचारी प्रदर्शन करेंगे। इसके बाद 7,11,18 व 25 अगस्त को डिपुओं में धरने दिए जाएंगे। फिर भी मांग नहीं मानी तो 5 सितंबर को कमेटी का प्रतिनिधिमंडल परिवहन मंत्री से मिलेगा।
बैठक में स्टेज कैरिज स्कीम व किलोमीटर स्कीम रद्द करने की मांग को लेकर एवं पुरानी मांगों को लागू करवाने के लिए आंदोलन को लेकर मंथन हुआ।  कमेटी कमेटी नेता वीरेंद्र सिंह धनखड़ व इंद्र सिंह बधाना ने कहा कि सहमति होने के बावजूद भी कर्मचारियों की वर्षों से लंबित मांगों को लागू नहीं किया जा रहा है।
July 22, 2020

हत्या, 1 साल पहले भी हुआ था सागर पर जानलेवा हमला मां और बहन ने पोस्टमार्टम हाउस के सामने धरना देकर की हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग

हत्या, 1 साल पहले भी हुआ था सागर पर जानलेवा हमला मां और बहन ने पोस्टमार्टम हाउस के सामने धरना देकर की हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग



जींद : ( संजय तिरँगाधारी )शहर के बिशंबर नगर में सोमवार देर रात को युवक सागर (21) की उसके पड़ाेसी युवक ने रंजिश के चलते दरांत से गला रेत कर हत्या कर दी। इस वारदात से पहले बाइक सवार दो युवक सागर को घर से लेकर गए थे। मंगलवार को शहर थाना पुलिस ने मृतक के चचेरे भाई प्रवीन के बयान पर बिशंबर नगर के रहने वाले युवक विजय उर्फ गोलू के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया। पुलिस ने सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया। 
इस दौरान मृतक की मां व बहन ने सभी हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शव ले जाने से इनकार कर दिया। मां व बहन ने पोस्टमार्टम हाउस का मेन गेट बंदकर उसके सामने करीब डेढ़ घंटे तक धरना दिया। इसके बाद डीएसपी धर्मबीर खर्ब मौके पर पहुंचे। उन्होंने मृतक की मां व बहन को समझाया कि पुलिस ने एक युवक को नामजद कर उसके खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। युवक को हिरासत में ले लिया गया है।

इस हत्याकांड में जो भी शामिल हैं पुलिस उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी और उन्हें पूरा न्याय दिलाएगी। इस दौरान मृतक की मां व बहन ने हत्याकांड में शामिल कई और युवकों के नाम डीएसपी को लिखित में दिए। डीएसपी के कार्रवाई करने का आश्वासन देने के बाद ही मां व बहन शव ले जाने को तैयार हुईं।
विधवा मां का इकलौता बेटा था सागर
उषा देवी के पति की कई साल पहले मौत हो चुकी है। उसके एक बेटे की करीब 10 साल पहले सड़क हादसे में मौत हो गई थी। अब परिवार में उसका इकलौता बेटा सागर व 12 साल की बेटी सीमा ही थे। सागर आरे पर काम करता था और उसके सहारे ही परिवार का गुजारा चल रहा था। सागर की हत्या का आरोपी विजय की पूरी काॅलोनी में झगड़ालु की छवि बनी हुई है। पिछले दिनों काॅलोनी के कई और लोगों के साथ भी उसने झगड़ा किया था। हालांकि काॅलोनी में ही वह हेयर ड्रेसर की दुकान किए हुए है।

रंजिश के चलते की गई हत्या : डीएसपी

सोमवार देर रात को बिशंबर नगर में रंजिश के चलते सागर की उसके पड़ाेस में रहने वाले युवक विजय ने हत्या की है। पुलिस ने उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस हत्याकांड में जो भी दूसरे लोग शामिल हैं पुलिस सबके खिलाफ कार्रवाई करेगी। धर्मबीर खर्ब, डीएसपी जींद।

मां बोली... बाइक पर दो युवक आए और बेटे सागर को बैठाकर ले गए
मैं और मेरी बेटी सोमवार शाम को करीब साढ़े 8 बजे खाना बना रहे थे। इस दौरान उसका इकलौता बेटा सागर घर के सामने ही गली में बैठा था। तभी बाइक पर सवार होकर दो युवक आए और उसके बेटे सागर को साथ बैठाकर ले गए। कुछ देर बाद ही एक पड़ाेस का युवक आया और उसने बताया कि विजय उर्फ गोलू ने विकास स्कूल के पास सागर की दरांत मारकर हत्या कर दी। इतना सुनते ही वह और उसकी 12 साल की बेटी सीमा बेहोश हो गईं।
करीब एक साल पहले भी सागर के साथ विजय की कहासुनी हुई थी। इस दौरान भी विजय ने उसके बेटे के गले पर तेज धारदार हथियार से हमला किया था। इसमें उसके बेटे को कई टांके आए थे। बाद में उन्होंने पुलिस को इसकी शिकायत की लेकिन काॅलोनी के दूसरे लोगों के कहने पर समझौता हो गया था। इसके बाद भी विजय उसके बेटे के साथ रंजिश रखे हुए थे। कई बार उसने उसके बेटे के साथ झगड़ा करना चाहा। (जैसा मृतक सागर की मां उषा देवी ने हरियाणा बुलेटिन न्यूज़ संवाददाता को बताया)
July 22, 2020

रिश्वत लेने का मामला:गर्भपात के लिए 15 हजार मांगने के आरोप में डॉ. परमजीत पर केस, शिकायतकर्ता ने वीडियो बनाकर राज्य महिला आयोग को की थी शिकायत

रिश्वत लेने का मामला:गर्भपात के लिए 15 हजार मांगने के आरोप में डॉ. परमजीत पर केस, शिकायतकर्ता ने वीडियो बनाकर राज्य महिला आयोग को की थी शिकायत



पानीपत. हरियाणा महिला आयोग की सदस्य सोनिया अग्रवाल ने भावना चौक पर बने सिमरन क्लीनिक की डाॅक्टर से पूछताछ करते हुए।

शिकायत पर महिला आयोग ने सिमरन क्लीनिक का किया दौरा


हरियाणा महिला आयोग की सदस्य सोनिया अग्रवाल ने मंगलवार को स्थानीय भावना चौक पर बने सिमरन क्लीनिक पर अवैध रूप से गर्भपात करवाने की शिकायत को लेकर औचक निरीक्षण किया। उन्हें क्लीनिक के स्टाफ द्वारा काेई भी संतुष्टि जवाब नहीं मिलने पर  डॉ. परमजीत पर सिटी थाना पुलिस ने पैसों के बदले गर्भपात करने की बात कहने पर केस दर्ज कर लिया है। वीडियो में डॉ. परमजीत लुधियाना के अमनदीप से 15 हजार रुपए में गर्भपात करने की बात कह रही है।
अमनदीन ने महिला डॉक्टर की शिकायत राज्य महिला आयोग में दी थी। इसी ‌शिकायत पर 17 जुलाई को स्वास्थ्य विभाग की टीम डॉ. सुधीर बतरा के नेतृत्व में ‌नर्सिंग होम पर गई थी और उनसे पूरे मामले के बारे में पूछताछ की गई। पूछताछ में डॉ. परमजीत ने ये स्वीकारा कि वीडियो में जो आवाज है, उनकी ही है, लेकिन वह 15 हजार रुपए डिलीवरी के मांग रही है। गर्भपात के नहीं मांग रही हैं। इसके बाद टीम ने अपनी रिपोर्ट तैयार कर सिविल सर्जन को दी थी। सिविल सर्जन ने पीएनडीटी एक्ट के तहत डॉ. परमजीत पर केस दर्ज करवाया है।
टीम ने क्लीनिक संचालक काे अपने कागजात इत्यादि जांच टीम के देने के लिए कहा गया। उनसे तीन साल का रिकाॅर्ड भी मांगा गया है। साथ ही निरीक्षण के दाैरान उन्हें देसराज काॅलोनी की एक महिला भी मिली है, जिन्होंने बताया है कि उन्होंने डिलीवरी के लिए तीन दिन पहले दाखिल करवाया गया था और सामान्य रूप से डिलीवरी करवाने की बात कही गई थी। लेकिन फिर बाद  आपरेशन कर दिया। नवजात की भी मौत संदिग्ध रूप से हो चुकी है। साेनिया ने इस पर भी संज्ञान लेने के निर्देश दिए हैं। 
अग्रवाल ने बताया कि पटियाला के अमनदीप द्वारा आयोग को क्लीनिक की शिकायत दी गई थी कि इस क्लीनिक में अवैध रूप से गर्भपात करवाया जाता है। इसमें कार्यरत डॉक्टर व अन्य स्टाफ के पास कोई वैध डिग्री भी नहीं है। सोमवार को सीएमओ डॉ. संतलाल वर्मा और महिला आयोग के समक्ष पेश होने और बात रखने के लिए बुलाया गया था।
लेकिन टीम काे संतुष्टि नहीं हुई ताे मंगलवार काे खुद निरीक्षण के लिए पहुंची। क्लीनिक स्टाफ का भी काेई जवाब ठीक नहीं लगा ताे अब दाेबारा से तीन दिन में जांच हाेगी। टीम में वाे खुद सीएमओ डाॅ. संतलाल, डिप्टी सीएमओ डाॅ. सुधीर बत्तरा व डीएसपी सतीश वत्स हाेंगे। 

डाॅ. काैर ने कराया था ब्लैकमेल करने का केस दर्ज

सिमरन नर्सिंग होम की डॉ. परमजीत कौर ने इस व्यक्ति पर ब्लैकमेल करने का आराेप लगाते हुए केस दर्ज कराया है। दी गई शिकायत में डाॅ. काैर ने बताया कि लड़की के गर्भपात से जुड़ी एक वीडियो बना ली थी। जिसके जरिए वे 2 लाख रुपए की डिमांड कर रहे थे। हालांकि वीडियो में ज्यादा कुछ स्पष्ट नहीं हो रहा है।
डॉ. कौर ने 5 जुलाई काे तहसील कैंप चौकी में शिकायत दी थी। साथ में युवकों ने डॉक्टर की गर्भपात करने की शिकायत राज्य महिला आयोग को भेज दी थी। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 18 जुलाई काे ही क्लीनिक पर छापा मारा था। जहां पर डॉ. कौर ने भी आरोपियों की सीसीटीवी की वीडियो दी थी। जांच के बाद ही पता चलेगा कि मामला क्या है।
July 22, 2020

हरियाणा बोर्ड 12वीं के नतीजे घोषित:80.34% बच्चे पास, पिछली बार से 5.86% ज्यादा, 499 अंकों के साथ आर्ट्स की मनीषा स्टेट टॉपर, बेस्ट टू या थ्री के आधार पर बना रिजल्ट

हरियाणा बोर्ड 12वीं के नतीजे घोषित:80.34% बच्चे पास, पिछली बार से 5.86% ज्यादा, 499 अंकों के साथ आर्ट्स की मनीषा स्टेट टॉपर, बेस्ट टू या थ्री के आधार पर बना रिजल्ट



86.30% बेटियां तो 75.06% बेटे हुए सफल, लड़कियां 11.24% ज्यादा पास


कैथल की पुष्पा-फतेहाबाद के संयम वाणिज्य तो रेवाड़ी की भावना साइंस में स्टेट टाॅपर


212693 परीक्षार्थी बैठे, 170881 पास हुए, 32,361 की कंपार्टमेंट आई, पिछली बार 74.48% था रिजल्ट


 हरियाणा बोर्ड की 12वीं के नजीते मंगलवार को घोषित हो गए। 86.30 प्रतिशत बेटियां तो 75.06 प्रतिशत बेटों ने सफलता अर्जित की। बोर्ड के इतिहास में दो बातेें पहली बार हुईं। 80.34 फीसदी बच्चे पास हुए और आर्ट्स की छात्रा ओवर ऑल टॉपर रही। महेंद्रगढ़ के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सीहमा की मनीषा को 500 में 499 नंबर मिले। विज्ञान संकाय में रेवाड़ी के बाेडिया कमालपुर के राजकीय सीनियर सेकंडरी स्कूल की छात्रा भावना यादव 496 अंक लेेकर प्रथम रही।
वाणिज्य में पहले स्थान पर कैथल के पाई स्थित केवीएम सीनियर सेकंडरी स्कूल की छात्रा पुष्पा 498 व फतेहाबाद के शारदा सीनियर सेकंडरी स्कूल के छात्र संयम 498 अंक लेकर संयुक्त रूप से प्रथम स्थान पर रहे। कोविड-19 के चलते इस बार सभी संकायों के कुल 42 पेपरों में से 20 की ही परीक्षा हो पाई थी। इसके चलते सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार सीनियर सेकंडरी का परीक्षा परिणाम बेस्ट टू या थ्री पेपरों के आधार पर तैयार किया गया।
यानी की जिन बच्चों के दो पेपर हुए उनका एक बेस्ट पेपर के आधार पर व जिनके चार पेपर हुए उनका बेस्ट थ्री के आधार पर परिणाम तैयार किया। इस आधार पर परीक्षा में 212693 परीक्षार्थियों में से 170881 पास हुए, जिनकी पास प्रतिशतता 80.34 रही। परीक्षाार्थियाें में 32 हजार 361 की कंपार्टमेंट आई जिनकी पास प्रतिशतता 15.21 रही तथा 9451 परीक्षार्थी अनुतीर्ण रहे जिनकी पास प्रतिशतता 04.44 रही। इस बार प्राइवेट स्कूलों का परिणाम सरकारी स्कूलों की अपेक्षा महज .19 प्रतिशत अधिक रहा।
टीवी-मोबाइल से रही दूर, अब आईएएस बनना लक्ष्य- मनीषा, कला संकाय 
मेरी सफलता का कारण रोज 5 से 6 घंटे की पढ़ाई है। मैं मोबाइल व टीवी से दूर रही हूं। छुट्टी के समय घर व खेती के काम मे भी हाथ बंटाती थी। मैंने कभी प्राइवेट कोचिंग नही ली। सरकारी स्कूल के गुरुजनों, कृषक पिता मनोज व गृहणी मां सुनीता की के मार्गदर्शन से ही यह सब हो पाया है। अब आईएएस बनना चाहती हूं। 
स्कूल के बाद पांच से छह घंटे घर पर की पढ़ाई- पुष्पा ढुल, वाणिज्य संकाय 
एकाउंट मेरा पसंदीदा विषय है। स्कूल से घर आने के बाद पांच से छह घंटे पढ़ाई करती थी। खुद का मोबाइल नहीं है और सोशल मीडिया भी यूज नहीं करती, टीवी से दूरी बनाकर रखी। परिवार ने हमेशा पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित किया। जिनकी बदलौत मैं 12वीं कक्षा में यह मुकाम हासिल कर पाई। मेरा सपना सीए बनने का है। टॉप करने का श्रेय टीचर्स व परिवार को दूंगी।
पढ़ाई और खेल दोनों पर दिया ध्यान: संयम- संयम भ्याना, वाणिज्य संकाय
परीक्षा से तीन महीने पहले मोबाइल व टीवी पूरी तरह छोड़ दिया था, क्योंकि इनसे ध्यान भटक जाता है। दिन में 8 से 9 घंटे पढ़ाई की लेकिन ऐसा नहीं की मैं बिल्कुल घर से बाहर ही नहीं निकला। अपना फेवरेट गेम वॉलीबाल भी खेलता था। पापा-मम्मी टीचर हैं, इसलिए उन्होंने पढ़ाई में पूरी मदद की और मोटीवेट भी किया।
गणित के शिक्षक का हुआ ट्रांसफर तो की सेल्फ स्टडी- भावना, विज्ञान संकाय
मुझे सुबह जल्दी उठकर पढ़ाई करने और स्कूल की एक्स्ट्रा क्लास ने टॉपर बनाया है। जबकि सत्र के बीच में ही गणित के शिक्षक का ट्रांसफर हो गया था, मगर सेल्फ स्टडी नहीं छोड़ी। मेरा सपना आईएएस बनने का है। मैंने परिवार के साथ घर के काम और खेतों में हाथ बंटाकर भी पढ़ाई को बाधित नहीं होने दिया। 

Tuesday, July 21, 2020

July 21, 2020

सरकार ने अस्थायी कैडर के 9500 जेबीटी को दी राहत,अब तबादलों में ले सकेंगे हिस्सा

सरकार ने अस्थायी कैडर के 9500 जेबीटी को दी राहत,अब तबादलों में ले सकेंगे हिस्सा 2017 में हुए थे नियुक्त,1259 को नौकरी से हटाकर एडहॉक पर दी थी नियुक्ति



चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने 2017 में नियुक्त जेबीटी को बड़ी राहत दी है। ये शिक्षक अब स्कूल शिक्षा विभाग की तबादला प्रक्रिया में हिस्सा ले सकेंगे। मौलिक शिक्षा निदेशालय ने इन्हें नियुक्ति के 3 साल पूरा होने पर तबादलों में हिस्सा लेने की छूट प्रदान की है। इससे लगभग 9500 जेबीटी लाभान्वित होंगे। मौलिक शिक्षा निदेशक प्रदीप कुमार ने  इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं।
शिक्षा निदेशालय जल्दी जेबीटी की तबादला प्रक्रिया शुरू करने वाला है। बीते वर्ष भी इन शिक्षकों ने तबादलों में शामिल होने की अनुमति मांगी थी,लेकिन कोर्ट केस के कारण नहीं मिल पाई। मई 2020 में इनका 3 साल का कार्यकाल पूरा हो गया है, जिसे देखते हुए इस बार इनकी मांग पूरी कर दी गई। हालांकि, इन जेबीटी को अभी स्थायी जिले नहीं मिल पाए हैं। ये अस्थायी तौर पर ही जिलों के स्कूलों में कार्यरत हैं। इन जेबीटी की ज्वाइनिंग जिलों में स्वीकृत पदों से अधिक हुई है। जिस कारण यह सरप्लस भी हैं।

कैडर चेंज पॉलिसी के तहत करना होगा आवेदन


इन जेबीटी शिक्षकों को जल्दी शुरू होने वाली तबादला प्रक्रिया में अपना विकल्प कैडर चेंज पॉलिसी 2018 के तहत भरना होगा। जेबीटी रजनी ने स्कूल शिक्षा विभाग से तबादला प्रक्रिया का हिस्सा बनाने का आग्रह किया था। उस पर विचार करते हुए निदेशक ने पत्र जारी किया है। जिसके अनुसार तबादला प्रक्रिया जल्दी शुरू होने वाली है।

पूरा मामला

सरकार ने जेबीटी के 9870 पदों की भर्ती निकाली थी। जिसे पूरा कर मई 2017 में लगभग 9400 चयनित अभ्यर्थियों को ज्वाइनिंग दे दी गई। इस पर आपत्ति जताते हुए 2013 में एचटेट पास अभ्यर्थी हाईकोर्ट चले गए। जिस पर इन्हें भी भर्ती में शामिल करने का निर्णय सुनाया गया। इसके बाद स्कूल शिक्षा विभाग ने संयुक्त चयन सूची निकाली, जिसके हिसाब से चयनित अभ्यर्थियों की संख्या 12731 हो गई। इसे देखते हुए विभाग ने वरिष्ठता सूची में नीचे शामिल 1250 जेबीटी को नौकरी से निकाल दिया। इनकी नियुक्ति मई 2017 में हुई थी व एक माह बाद जून में नौकरी चली गई। हालांकि, इन शिक्षकों को विभाग ने दिसंबर 2017 में एडहॉक में नियुक्त कर दिया। इन्हें अभी स्थायी नियुक्ति नहीं मिली है।
July 21, 2020

हर जिले में शुरू होंगे घरेलू गैस कनेक्शन, रसोई गैस से एक तिहाई कम कीमत पर मिलेगी सुविधा : मनोहर लाल खट्टर

हर जिले में शुरू होंगे घरेलू गैस कनेक्शन,रसोई गैस से एक तिहाई कम कीमत पर मिलेगी सुविधा : मनोहर लाल खट्टर



चंडीगढ़। पिछले छह वर्षों से प्रदेश के सरकारी कार्यालयों में सूचना प्रौद्योगिकी के माध्यम से पारदर्शी एवं सहज तरीके से नागरिक सेवाएं उपलब्ध करवाने के अपने विजन में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल  निरंतर नए-नए अध्याय जोड़ते जा रहे हैं। अपने इस विजन को और आगे बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री मंगलवार को हरियाणा सिविल सचिवालय की चौथी मंजिल स्थित कमेटी कक्ष से 'ई-सचिवालय पोर्टल' लांच करेंगे।
इस बारे में जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने राज्य के युवाओं को उनके कौशल विकास के माध्यम से अधिक से अधिक रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए रोजगार विभाग के रोजगार पोर्टल एवं कॉल सेंटर शुभारंभ करने के साथ-साथ कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के 'मिस्त्री हरियाणा' ऐप को भी लॉन्च किया, जिसका मुख्य उद्देश्य है कि राज्य में कोई भी युवा बेरोजगार न रहे।
प्रवक्ता ने बताया कि केन्द्रीकृत रजिस्ट्री लागू हाने से कोई भी व्यक्ति एक तहसील में आवश्यक दस्तावेज जमा करने के बाद किसी भी अन्य तहसील से अपनी रजिस्ट्री करवा सकेगा। इसी प्रकार, मुख्यमंत्री के प्रयासों से सर्वे ऑफ इण्डिया के माध्यम से पूरे हरियाणा के गांवों का डिजिटलाइजेशन कार्य किया जा रहा है, जिससे गांव लाल-डोरा मुक्त होंगे तथा लाल-डोरे के अन्दर ही सम्पत्तियों की रजिस्ट्री करवा सकेंगे। करनाल जिले का सिरसी गांव हरियाणा का पहला लाल-डोरा मुक्त गांव बन गया है। इसके बाद पहले चरण में 100 गांवों को लाल-डोरा मुक्त करने का कार्य चल रहा है।