Breaking

Monday, July 27, 2020

July 27, 2020

अपहरण बाद बर्खास्त पुलिसकर्मी की हत्या मामले में बड़ी कार्रवाई, एसआई समेत सात पुलिसवाले सस्पेंड

अपहरण बाद बर्खास्त पुलिसकर्मी की हत्या मामले में बड़ी कार्रवाई, एसआई समेत सात पुलिसवाले सस्पेंड

रोहतक। रोहतक कोर्ट से अग्रिम जमानत के लिए आए खेड़ी महम कस्बे के बर्खास्त पुलिसकर्मी की कोर्ट परिसर से अपहरण के बाद हत्या की वारदात के मामले में ड्यूटी में लापरवाही पाए जाने पर सात पुलिसकर्मियों को एसपी राहुल शर्मा ने सस्पेंड कर दिया है। जिनमें कोर्ट सुरक्षा इंचार्ज एसआई समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल है।
साथ ही सभी के खिलाफ विभागीय जांच भी खोल दी है। इसके अलावा अपराध शाखा 1 ने  चार नामजद आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी सुनील, नन्हा, धर्मवीर सहित चार को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस आगामी कार्रवाई कर रही है। 
ज्ञात रहे कि खेड़ी महम गांव का रहने वाले 50 वर्षीय वीरेंद्र हरियाणा पुलिस का बर्खास्त सिपाही था। जिसे काफी साल पहले लंबे समय तक अनुपस्थित रहने के कारण बर्खास्त कर दिया गया था। वीरेंद्र ने वर्ष 2009 में अपने परिचित विजय के साथ मिलकर 4700 गज का प्लाट सत्यवान से खरीदा था। उसका एग्रीमेंट हो चुका था लेकिन अभी रजिस्ट्री नहीं हुई थी। 2015 तक प्लाट पर वीरेंद्र व विजय का कब्जा था। पूरे रुपये नहीं मिलने पर सत्यवान ने प्लॉट की चारदीवारी गिरा दी थी। तभी से दोनों पक्षों के बीच विवाद चल रहा है।
करीब एक माह पहले भी उनके बीच मारपीट हुई थी, जिसमें वीरेंद्र के खिलाफ केस दर्ज हुआ था। उस पर मारपीट के कई अन्य मामले भी दर्ज थे। शुक्रवार यानि 24 जुलाई सुबह वह रोहतक कोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए आया था।
इसी दौरान कैंटीन के पास कई नकाबपोश आए, जिन्होंने सरेआम उसके साथ मारपीट शुरू कर दी और गेट नंबर दो की तरफ खड़ी गाड़ी में डालकर ले गए। पुलिस भी उसकी तलाश में लगी हुई थी। दोपहर के समय वीरेंद्र का शव टिटौली रोड पर पड़ा मिला था।
July 27, 2020

जींद में हादसा:सड़क किनारे खड़ी कार पर चढ़ा ट्रक, मां-बेटे की मौत, नानी गंभीर, मामा बाल-बाल बचा

जींद में हादसा:सड़क किनारे खड़ी कार पर चढ़ा ट्रक, मां-बेटे की मौत, नानी गंभीर, मामा बाल-बाल बचा

अनूपगढ़ बाईपास के फ्लाईओवर के नीचे यमराज बनकर आया तेज रफ्तार ट्रक

मां को वैद्य को दिखाकर ला रहा था लीलू, बहन और भांजे भी साथ हो लिए


जींद-रोहतक राजमार्ग पर सोमवार शाम को अनूपगढ़ बाईपास के फ्लाईओवर के नीचे साइड में खड़ी खराब कार पर तेज रफ्तार से पीछे से आया ट्रक चढ़ गया। इसमें कार में सवार एक 12 वर्षीय बच्चे लक्की की मौके पर ही माैत हाे गई, जबकि उसकी मां पूनम देवी (40) ने पीजीआई रोहतक में उपचार के दौरान दम ताेड़ दिया।
हादसे में बच्चे की नानी गंभीर रूप से घायल हो गई। कार के पास खड़े मामा को भी इस दौरान चोट आई हैं। आसपास के लोगों ने करीब 20 मिनट बाद क्रेन मंगवाकर कार पर चढ़े ट्रक को हटाया और घायल को अस्पताल पहुंचाया। सदर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हादसे की जांच शुरू कर दी है।
सोमवार को जुलाना के वार्ड 6 निवासी लीलू अपनी 60 वर्षीय मां सुनहरी देवी जिसे अधरंग की शिकायत थी उसको एक देसी वैध से दिखाने के लिए अपनी बहन की ससुराल बनियाखेड़ा गांव गया हुआ था। शाम को उसके साथ उसकी बहन पूनम देवी व भांजा 12 वर्षीय लक्की भी जुलाना आने के लिए कार में सवार में हो लिए। जब वे जींद-रोहतक राजमार्ग पर अनूपगढ़ गांव के पास बाईपास फ्लाईओवर के नीचे पहुंचे तो अचानक लीलू की कार खराब हो गई। लीलू कार से नीचे उतर कर फोन पर बात करने लगा। इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार से आया एक ट्रक उसकी कार पर चढ़ गया।
इस दौरान लीलू ने भागकर जान बचाई और उसे चोटें भी आई। इस हादसे के बाद लीलू चिल्लाया और आसपास में मौजूद ट्रक बॉडी फैक्ट्री से लोग मौके की तरफ दाैड़े और क्रेन को मंगवाकर कार पर चढ़े ट्रक को हटाया और घायलों को बाहर निकाला। इस दौरान 12 वर्षीय बच्चे लक्की की मौत हो चुकी थी। जबकि मां-बेटी की हालत गंभीर बनी हुई थी। बाद में दोनों को पीजीआई रोहतक रेफर किया गया जहां पर पूनम देवी की मौत हो गई। सदर थाना प्रभारी दिनेश कुमार का कहना है कि परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।

साइड में खड़ी थी कार, ट्रक की थी तेज स्पीड


मैं सोमवार शाम को अपनी मां को बनियाखेड़ा से दवा दिलाकर कार से घर लौट रहा था। अनूपगढ़ गांव के पास पहुंचते ही अचानक कार खराब हो गई। कार में उसका भांजा, मां व बहन बैठे हुए थे, जबकि वह हादसे से एक मिनट पहले ही कार से नीचे उतरकर फोन पर मिस्त्री से बात कर रहा था। इसी दौरान एक तेज रफ्तार से पीछे से आ रहा ट्रक उनकी कार पर चढ़ गया। उसने पहले खुद को बचाया और फिर ट्रक के नीचे दबी मां, बहन व भांजे को निकालने के लिए शोर मचाया।
कुछ ही देर में लोगों की मौके पर भीड़ लग गई और नीचे दबी मां, बहन व भांजे को निकालने के प्रयास किए गए लेकिन इस दौरान निकाला नहीं जा सका। बाद में पास की एक फैक्ट्री से क्रेन मंगवाई गई और उसके बाद ट्रक को हटाया गया। उसके भांजे की मौके पर ही मौत हो चुकी थी, जबकि मां व बहन गंभीर थीं। (जैसा हादसे के चश्मदीद एवं कार चालक लीलू ने हरियाणा बुलेटिन न्यूज़ संवाददाता को बताया)
July 27, 2020

सुबह की सैर पर निकले तीन लड़कों को वाहन ने कुचला,गुस्साए परिजनों ने हाइवे किया जाम अज्ञात वाहन को तलाशने में जुटी रोहतक पुलिस दो लड़कों की उम्र 15 साल,एक की उम्र थी 18

सुबह की सैर पर निकले तीन लड़कों को वाहन ने कुचला,गुस्साए परिजनों ने हाइवे किया जाम अज्ञात वाहन को तलाशने में जुटी रोहतक पुलिस दो लड़कों की उम्र 15 साल,एक की उम्र थी 18 


रोहतक। रोहतक के भाली आनंदपुर गांव के तीन लड़कों को आउटर बाइपास पर अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। वे सुबह सैर के लिए निकले थी, तीनों की मौके पर मौत हो गई। इसके बाद गुस्साए परिजनों ने रोहतक-हिसार रोड पर जाम लगा दिया। पुलिस अब वाहन चालक की तलाश कर रही है और गुस्साए परिजनों को समझा रही है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक भाली आनंदपुर गांव का सौरभ (15), प्रवीण (15), प्रमोद (18) सुबह 6 बजे सैर के लिए निकले थे। रोहतक आउटर बाइपास पर अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। इससे तीनों की मौके पर मौत हो गई। कुछ समय बाद ग्रामीणों ने देखा कि सड़क पर तीनों के शव खून से लथपथ पड़े थे। किसी के देखने से पहले ही उनकी मौत हो गई थी।
घटना का पता चलने पर काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए और इसी बीच मृतकों के परिजन भी घटना स्थल पर पहुंचे और शवों की शिनाख्त की। बहु अकबरपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। घटना के विरोध में ग्रामीणों ने रोहतक-हिसार रोड जाम कर दिया और आरोपी चालक की गिरफ्तारी पर अड़ गए। मौके पर एसडीएम व पुलिस अधिकारी पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं।
July 27, 2020

राम मंदिर की नींव के लिए भेजा गया सरस्वती नदी, कपालमोचन सरोवर और हथनीकुंड बैराज का जल साधु पवित्र जल लेकर अयोध्या के लिए हुए रवाना 5 अगस्त को मोदी रखेंगे राम मंदिर की आधारशिला

राम मंदिर की नींव के लिए भेजा गया सरस्वती नदी, कपालमोचन सरोवर और हथनीकुंड बैराज का जल साधु पवित्र जल लेकर अयोध्या के लिए हुए रवाना 5 अगस्त को मोदी रखेंगे राम मंदिर की आधारशिला


यमुनानगर। अयोध्या में बनने जा रहे राम मंदिर की नींव में पवित्र सरस्वती नदी, कपाल मोचन सरोवर और हथनीकुंड बैराज का जल भी उपयोग होगा। यमुनानगर से रविवार को संत यह जल लेकर अयोध्या के लिए रवाना हो गए हैं। इस जल का इस्तेमाल 5 अगस्त को राम मंदिर की आधारशिला रखे जाने के दौरान होगा। इस दौरान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहेंगे।
हथनी कुंड बैराज से क्षेत्र के प्रमुख संत,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी पवित्र यमुना जल लेकर अयोध्या के लिए रवाना हुए। वहां पर स्वामी महेश्वरानंद सरस्वती ने कहा कि लंबे संघर्ष व प्रतीक्षा के बाद अयोध्या में भगवान श्री राम के भव्य मंदिर का निर्माण कार्य 5 अगस्त को पूजा अर्चना के उपरांत शुरू कर दिया जाएगा।
देश की सभी पवित्र नदियों का जल पूजा में शामिल किया जाएगा। यमुना नदी,आदिबद्री से सरस्वती नदी और कपाल मोचन से पवित्र सरोवर का जल लेकर अयोध्या पहुंचेंगे। हथनी कुंड बैराज पर सुबह पूजा अर्चना के बाद यमुना नदी का जल कलश लेकर विश्व हिंदू परिषद के अधिकारी और संत रवाना हुए। आरएसएस के जिला संघचालक एडवोकेट मुकेश गर्ग ने बताया कि यमुना नदी, सरस्वती नदी, कपाल मोचन सरोवर का पवित्र जल लेकर विश्व हिंदू परिषद के अधिकारी व संत 4 अगस्त को अयोध्या पहुंचेंगे।
July 27, 2020

पुलिस कर्मचारी को हनीट्रैप में फंसाया, 2 लाख रुपए ऐंठे, 50 हजार लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

पुलिस कर्मचारी को हनीट्रैप में फंसाया, 2 लाख रुपए ऐंठे 50 हजार लेते रंगे हाथों गिरफ्तार


फतेहाबाद। सिटी पुलिस ने पुलिस कर्मचारी को हनी ट्रैप के जाल में फंसा लाखों रुपए ऐंठने के मामले में एक महिला को गिरफ्तार किया है। महिला को पुलिस कर्मचारी से 50 हजार रुपये लेते रंगेहाथों पकड़ा है। पुलिस ने आरोपी महिला को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।
सिटी थाना एसएचओ यादविंद्र सिंह ने बताया कि एक पुलिस कर्मचारी के साथ टोहाना निवासी पिंकी की कोर्ट में मुलाकात हुई थी। इसके बाद डेढ़ साल तक दोनों रिलेशनशिप में रहे। शारीरिक संबंध बनाने के बाद पिंकी ने पुलिस कर्मचारी से दो लाख रुपए की मांग की। रुपए न देने पर उसे झूठे दुष्कर्म के मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। पुलिस कर्मचारी ने पिंकी को पहले चार खाली चैक दिए। पुलिस की माने तो आरोपी महिला पुलिस कर्मचारी से दो चैक बैंक में लगाकर दो लाख रुपए ऐंठ चुकी है।

महिला को पुलिस ने 50 हजार लेते रंगे हाथों पकड़ा


पीड़ित पुलिस कर्मचारी ने महिला के खिलाफ सिटी थाना में शिकायत दी। इसमें उसने महिला द्वारा उसे झूठे दुष्कर्म के केस में फंसाने की धमकी देने बारे में बताया। वहीं बताया कि महिला उससे शनिवार को 50 हजार रुपये ले चुकी है। अब 50 हजार रुपए की ओर मांग कर रही है। शिकायत मिलते ही सिटी एसएचओ ने अपनी टीम तैयार की। जैसे ही पिंकी रविवार को फतेहाबाद के एमएम कॉलेज के पास रुपए लेने पहुंची तो टीम ने रुपए लेते हुए आरोपी महिला को रंगे हाथों पकड़ लिया। पुलिस आरोपी महिला से पुलिस कर्मचारी द्वारा दिए गए दो खाली चैक भी बरामद किए है। पुलिस महिला से अब तक एक लाख रुपए बरामद कर चुकी है। पुलिस के अनुसार पकड़ी गई महिला ने सदर थाने में भी एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ दुष्कर्म संबंधित शिकायत दर्ज करवा रखी है,इसकी जांच पुलिस कर रही है। अभी तक महिला के साथ अन्य कोई व्यक्ति शामिल नहीं पाया गया है।
July 27, 2020

हरियाणा में 43,293 स्टूडेंट्स ने छोड़े प्राइवेट स्कूल,सरकारी में बढ़े दाखिले,

हरियाणा में 43,293 स्टूडेंट्स ने छोड़े प्राइवेट स्कूल,सरकारी में बढ़े दाखिले, हिसार में हुए सबसे ज्यादा 3434 एडमिशन 21.50 लाख पहुंची सरकारी स्कूलों में बच्चों की संख्या,सबसे अधिक नौवीं कक्षा में 9800 दाखिले


चंडीगढ़। कोरोना वायरस का असर हरियाणा की शिक्षा प्रणाली में साफ दिखाई देने लगा है। राज्य में 43 हजार 293 स्टूडेंट्स ने कोरोना काल के दौरान प्राइवेट स्कूलों को छोड़कर सरकारी स्कूलों में एडमिशन ले लिया है। बता दें कि सरकारी स्कूलों में आठवीं क्लास तक फीस नहीं लगती, जबकि नौवीं से 12वीं कक्षा तक 700 रुपए सालाना फीस है। वहीं विद्यार्थियों को हजारों रुपए स्कॉलरशिप की राशि भी मिलती है। इस कारण लोग अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में शिक्षा दिलाने का मन बना चुके हैं। अब सरकारी स्कूलों में पिछले साल की अपेक्षा विद्यार्थियों की संख्या बढ़ गई है। स्कूल खुलने पर आंकड़ा और भी बढ़ सकता है।

नौवीं कक्षा में सबसे ज्यादा एडमिशन

इस बार प्राइवेट स्कूलों को छोड़कर जो विद्यार्थी सरकारी स्कूलों में आए हैं। उनमें सबसे अधिक नौवीं कक्षा में आने वाले विद्यार्थी हैं। सरकारी सूत्रों के अनुसार इनका आंकड़ा करीब 9800 तक जा चुका है। जबकि 11वीं कक्षा में अब एडमिशन प्रक्रिया शुरू होनी है,इस कक्षा में भी विद्यार्थी बड़ी संख्या में आ सकते हैं।

21.50 लाख हुई संख्या

सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या अब तक करीब 21 लाख थी, लेकिन अब यह बढ़कर करीब 21.50 लाख हो चुकी है। जिन विद्यार्थियों ने सरकारी स्कूलों में एडमिशन लिया है, वे प्राइवेट स्कूलों से बाकायदा स्कूल लिविंग सर्टिफिकेट लेकर आए हैं। जबकि फिलहाल 82 हजार के करीब ऐसे विद्यार्थी हैं, जो एसएलसी लेने की लाइन में हैं।

जिला वाइज कहां कितने स्टूडेंट्स ने लिया दाखिला

 जिला   स्टूडेंट
अम्बाला  1655
भिवानी  1950
चरखी दादरी  546
फरीदाबाद  2074
फतेहाबाद  2604
गुड़गांव  2453
हिसार  3434
झज्जर  1502
जींद 2132
कैथल  2249
करनाल 2876
कुरुक्षेत्र  1840
महेंद्रगढ़  1206
नूंह    929
पंचकूला  1400
पलवल  1290
पानीपत  2301
रेवाड़ी  2122
रोहतक  1555
सिरसा  2369
सोनीपत  2502
यमुनानगर  2299
कुल  43293 विद्यार्थी

अच्छा रिजल्ट भी बना रुझान

शिक्षा विभाग के अनुसार 10वीं कक्षा में जहां वर्ष 2019 में 9563 विद्यार्थियों ने मेरिट हासिल की थी, वर्ष 2020 में यह संख्या बढ़कर 15246 हो गई है। इसमें 54 फीसदी बढ़ोत्तरी हुई है। जबकि वर्ष 2019 में 12वीं कक्षा में 13223 विद्यार्थी मेरिट में आए थे, अबकी आर आंकड़ा 23385 हो गया है। 12वीं कक्षा में मेरिट में 77 फीसदी की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। जबकि प्राइवेट स्कूलों में 10वीं में 18 और 12वीं में 70 फीसदी बढ़ोत्तरी हुई है।

टेब देने की तैयारियों में जुटा शिक्षा विभाग

अबकी बार शिक्षा विभाग रोजाना लाखों विद्यार्थियों को ऑनलाइन शिक्षा दे रहा है। कुछ ऐसे विद्यार्थी हैं जिनको पढ़ाई में आगे लाने के लिए टेब की दरकार होगी। ऐसे में सरकार नौंवी से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को टेब देने की तैयारी कर रही है। सरकार ने वित्त एवं शिक्षा विभाग के एसीएस को इसके लिए योजना तैयार करने को कहा है, ताकि सरकार को पहले से यह पता लग जाए कि कितना खर्च उठाना पड़ेगा।
July 27, 2020

अभय चौटाला बोले, मंत्री एक-घोटाले अनेक

अभय चौटाला बोले, मंत्री एक-घोटाले अनेक

चंडीगढ़। लोकदल नेता और विधायक अभय चौटाला  ने लाॅकडाउन के दौरान चार पांच बड़े घोटालों को लेकर हमने राज्य सरकार से मांग की थी कि इन मामलों में जांच का काम सीटिंग जज से कराई जाए। लोकदल विधायक ने डिप्टी सीएम की तरफ इशारा करते हुए कहा कि एक ही मंत्री के विभाग में बार बार घोटाले सामने क्यों आ रहे हैं, इन पर मुख्यमंत्री चुप क्यों हैं। पहला घोटाला धान बाद में शराब, चावल और अब रजिस्ट्ररी संबंधी मामला आ गया है। मुख्यमंत्री ने खुद ही रजिस्ट्ररी पर रोक लगा दी है। एक-एक रजिस्ट्ररी में भारी गोलमाल हुआ है, जिसके कराण रोक लगी है। लाक डाउन के दौरान पहले चरण में रजिस्ट्री बंद थी, लेकिन इसको सशर्त खोला गया ताकि राजस्व मिल सके। लेकिन इसकी आड़ में लोगों को लूटने का काम हुआ।

1199 इस दौरान रजिस्ट्ररी हुई इस दौरान एक एक रजिस्ट्ररी में पैसा लिया गया है, एक इस तरह का गांव भी है, जिसमें सुप्रीम कोर्ट की ओऱ से रोक लगाई गई थी। चीमा गांव गुरुग्राम में रजिस्ट्ररी पर रोक थी, जहां पर पैसे की लूट हुई है। तहसीलदार ने भी खुद आरोप लगाया है कि हमें ऊपर तक पैसा भेजना होता है। अभय चौटाला ने कहा कि आठ माह में एक ही मंत्री के विभाग में घोटाले पर घोटाले हो रहे हैं। जिससे पूरे प्रदेश की जनता दुखी है, करप्शन को लेकर मुख्यमंत्री चुप क्यों हैं. इस मामले में दोषी मंत्री पर कार्रवाई क्यों नहीं करते। अभय चौटाला ने दावा किया कि लोकदल पर लोगों का भरोसा कायम है, बरौदा विधानसभा का उपचुनाव भी लोकदल ही जीतेगा। लोकदल विधायक ने कहा कि कांग्रेस पूरी तरह से फेल हो चुकी है, भाजपा और जजपा से लोग दुखी हैं।