Breaking

Saturday, August 22, 2020

August 22, 2020

एसवाईएल पर ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह ने कही बड़ी बात- जल्द ही हरियाणा को उसके हिस्से का पानी मिलेगा

एसवाईएल पर ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह ने कही बड़ी बात- जल्द ही हरियाणा को उसके हिस्से का पानी मिलेगा

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि पानी  राष्ट्रीय संसाधन है और कोई भी इसे रोक नहीं सकता। उन्होंने कहा कि सर्वाेच्च न्यायालय के फैसले को नकारा नहीं जा सकता। पंजाब सरकार को चाहिए कि वह सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करे और हरियाणा को उसके हिस्से का पानी दे।

चंडीगढ़। हरियाणा के विद्युत तथा नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह  ने कहा कि मौजूदा केंद्र सरकार ने राष्ट्र की कई प्रमुख समस्याओं को सुलझाने का काम किया है और एसवाईएल मुद्दे  का समाधान भी आपसी सहमति से शीघ्र ही कर लिया जाएगा। अब यह मामला अंतिम चरण में है और उम्मीद है कि जल्द ही हरियाणा को उसके हिस्से का पानी मिलेगा।
रणजीत सिंह ने सिरसा में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि एसवाईएल मामले का निपटारा सौहार्दपूर्ण माहौल में हो, इसके लिए केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंदर सिंह की संयुक्त बैठक भी हो चुकी है और दोनों मुख्यमंत्री इस विषय पर अपना-अपना पक्ष रख चुके हैं। उन्होंने कहा कि पानी राष्ट्रीय संसाधन है और कोई भी इसे रोक नहीं सकता। उन्होंने कहा कि सर्वाेच्च न्यायालय के फैसले को नकारा नहीं जा सकता। पंजाब सरकार को चाहिए कि वह सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करे और हरियाणा को उसके हिस्से का पानी दे।
August 22, 2020

हरियाणा में 15 सितंबर तक ई-ऑफिस से निपटाए जाएंगे सरकारी कामकाज

हरियाणा में 15 सितंबर तक ई-ऑफिस से निपटाए जाएंगे सरकारी कामकाज

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शुक्रवार को 20 विभागों एवं 3 निगमों के साथ-साथ मुख्यमंत्री कार्यालय मुख्य सचिव कार्यालय एवं वित्त विभाग की फाइलों को ई-ऑफिस के माध्यम से चलाने का शुभारंभ किया


 चंडीगढ़ : मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शुक्रवार को 20 विभागों एवं 3 निगमों के साथ-साथ मुख्यमंत्री कार्यालय, मुख्य सचिव कार्यालय एवं वित्त विभाग की फाइलों को ई-ऑफिस के माध्यम से चलाने का शुभारंभ किया, साथ ही 15 सितंबर, 2020 तक राज्य के सभी विभागों में ई-ऑफिस शुरु करने के निर्देश दिये।
वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से ई-ऑफिस की शुरुआत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस प्रक्रिया से सभी सरकारी कार्य तेजी से व पारदर्शी ढंग से बाधा रहित हो सकेंगे उन्होंने कहा कि सुशासन दिवस 25 दिसंबर, 2020 तक प्रदेश के सभी कार्यालयों में सभी फाइलों को ई-ऑफिस (E-office) के माध्यम से शुरू कर दिया जाएगा।
August 22, 2020

गैस पाइप लाइन टूटी, गैस रिसाव होने से मच गई अफरा-तफरी

गैस पाइप लाइन टूटी, गैस रिसाव होने से मच गई अफरा-तफरी

शुक्रवार को शहर के गढ़ी बोलनी रोड पर एक अस्पताल  के साथ लगती नाले वाली गली में सड़क तोड़ते समय नीचे दबी गैस पाइप लाइन टूट गई।

 रेवाड़ी : ( पंकज कुमार ) शुक्रवार को शहर के गढ़ी बोलनी रोड पर एक अस्पताल  के साथ लगती नाले वाली गली में सड़क तोड़ते समय नीचे दबी गैस पाइप लाइन टूट गई। गैस का रिसाव होने से कॉलोनी में अफरा-तफरी मच गई।
सूचना के बाद संबंधित अधिकारी मौके पर पहुंचे। कुछ देर बाद गैस कंपनी के अधिकारी और कर्मचारी  भी पहुंच गए। इससे पहले फायर ब्रिगेड की गाड़ी को भी मौके पर बुला लिया गया। करीब आधे घंटे बाद गैस के रिसाव को रोका गया। उसके बाद कॉलोनी के लोगों ने राहत की सांस ली।
दरअसल, गढ़ी बोलनी रोड पर डा. अनिल अस्पताल के साथ लगती गली में जेसीबी से सड़क खोदी जा रही थी। सड़क खोदने वाले कर्मचारी नीचे दबी गैस पाइप लाइन को भूल गए और जेसीबी से गैस लाइन पाइप लाइन टूट गई।
इस गैस पाइप लाइन से कॉलोनी के सैकड़ों घरों को गैस की सप्लाई होती है। गैस का रिसाव होते ही वहां काम कर रहे कर्मचारियों के साथ-साथ कॉलोनी के लोगों में भी दहशत फैल गई। सूचना के बाद गैस कंपनी के अधिकारी और कर्मचारी पहुंचे। फायर कर्मचारियों को भी बुलाया गया। करीब आधे घंटे बाद गैस के रिसाव को रोका गया।
August 22, 2020

कोरोना के खिलाफ जंग:पंजाब के बाद हरियाणा में भी वीकेंड लॉकडाउन के बाद चंडीगढ़ में शनिवार और रविवार को सिर्फ जरूरी सामान की दुकानें ही खुलेगीं

कोरोना के खिलाफ जंग:पंजाब के बाद हरियाणा में भी वीकेंड लॉकडाउन के बाद चंडीगढ़ में शनिवार और रविवार को सिर्फ जरूरी सामान की दुकानें ही खुलेगीं

पीजीआई डायरेक्टर ने शुक्रवार को हुई मीटिंग में बताया कि इस वक्त पीजीआई के इस कोविड वार्ड में कुल 148 मरीज हैं जिनमें से सिर्फ 46 मरीज चंडीगढ़ हैं जबकि  पंजाब से 60 और बाकी मरीज दूसरे राज्यों के हैं।

प्रशासक ने जारी किए निर्देश, नाइट कर्फ्यू रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू रहेग कोरोना को हराने के लिए चंडीगढ़ में शुरू होगी स्पेशल कैंपेन


चंडीगढ़ : पंजाब के बाद हरियाणा की तरफ से वीक एंड लॉकडाउन के निर्देश जारी करने के बाद शुक्रवार देर शाम चंडीगढ़ प्रशासन ने भी हर शनिवार-रविवार सभी दुकानें बंद रखने के निर्देश जारी कर दिए। प्रशासक की तरफ से जारी निर्देशों में कहा गया है कि हर शनिवार और रविवार को सिर्फ जरूरी सामान जैसे कैमिस्ट शॉप, सब्जियों और करियाना वगैरह की दुकानें ही खुलेंगी। जबकि बाकी सभी तरह की दुकान है बंद रहेंगी। हालांकि लोगों के आने-जाने पर पाबंदी नहीं लगाई गई है और नाइट कर्फ्यू रात 10 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक ही रहेगा। चंडीगढ़ प्रशासन में हरियाणा राज्य के पैटर्न पर यह पाबंदियां लगाई हैं जो कि शनिवार ही लागू हो‌ जाएंगी।

क्या खुला रहेगा या बंद रहेगा

जरूरी सामान की दुकानें जैसे करियाना शॉप्स, सब्जी व फ्रूट बेचने वाली दुकानें, कैमिस्ट शॉप्स खुली रहेंगी। इंडस्ट्रीज और रेस्टोरेंट्स भी खुलेंगे।कपड़ों की दुकानें, मोबाइल मार्केट, बर्तन वगैरह की दुकानें व बाकी किसी तरह की सिगरेट पान बीड़ी की दुकानें बंद रहेंगी।
चंडीगढ़ के पीजीआई में इस वक्त करीब 140 से ज्यादा कोरोना मरीज कोविड वार्ड में हैं। लेकिन इनमें से ज्यादातर साथ लगते राज्यों के मरीज हैं। पीजीआई डायरेक्टर ने शुक्रवार को हुई मीटिंग में बताया कि इस वक्त पीजीआई के इस कोविड वार्ड में कुल 148 मरीज हैं। इनमें से सिर्फ 46 मरीज चंडीगढ़ हैं जबकि पंजाब से 60 और बाकी मरीज दूसरे राज्यों के हैं।

कोरोना को हराने के लिए चंडीगढ़ में शुरू होगी 3 डब्ल्यू स्पेशल कैंपेन

चंडीगढ़ में अब कोरोना को हराने के लिए 3 डब्ल्यू नाम से स्पेशल ड्राइव शुरू की जाएगी। नगर निगम के सभी काउंसलर और रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्यों को कहा गया है कि उनके एरिया में अगर किसी व्यक्ति को कोरोना से संबंधित लक्षण हैं तो तुरंत इसकी जानकारी प्रशासन को दें। ताकि टाइम पर उनका ट्रीटमेंट किया जा सके। वहीं प्रशासक ने ही 3 डब्लयू के नाम से कैंपेन शुरू करने के लिए कहा है। इसमें वॉश युअर हैंड, वियर युअर मास्क और वॉच डिस्टेंस को लेकर अवेयरनेस कैंपेन चलाई जाएगी। जिसमें सभी लोगों को साथ जोड़ने को लेकर काम होगा।
August 22, 2020

लॉटरी से खुली किस्मत:250-250 रुपए में 5 टिकट खरीदे थे; छठा टिकट एजेंट जबरदस्ती दे गया, उसी ने 1.5 करोड़ जिता दिए

लॉटरी से खुली किस्मत:250-250 रुपए में 5 टिकट खरीदे थे; छठा टिकट एजेंट जबरदस्ती दे गया, उसी ने 1.5 करोड़ जिता दिए

सिरसा : हरियाणा के सिरसा जिले के कलांवाली में मिठाई की दुकान चलाने वाले धर्मपाल (नीली शर्ट में) उस टिकट को दिखाते हुए, जिसके नंबर खुले हैं।

मिठाई की दुकान चलाने वाले धर्मपाल 15 साल से लॉटरी खरीद रहे लॉटरी के पैसों को बच्चों की पढ़ाई और सामाजिक कामों में खर्च करेंगे


कहते हैं ऊपर वाला जब देता है तो छप्पर फाड़ कर देता है। हरियाणा में सिरसा जिले के कलांवाली में रहने वाले धर्मपाल के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है। मिठाई की दुकान चलाने वाले धर्मपाल शुक्रवार सुबह उठे तो पता चला कि करोड़पति बन गए हैं। लॉटरी के जिस टिकट को एजेंट जबरदस्ती धर्मपाल को दे गया था, उसी का नंबर लग गया और धर्मपाल ने डेढ़ करोड़ रुपए जीत लिए। लॉटरी खुलने का फोन आया तो धर्मपाल को यकीन नहीं हुआ, लेकिन जब टिकट का नंबर चेक किया तो भरोसा हो गया।
सब किस्मत का खेल
धर्मपाल ने बताया, 'पंजाब स्टेट राखी बंपर लॉटरी आई थी। सिरसा जिला पंजाब की सीमा से सटा होने की वजह से एजेंट यहां लॉटरी बेचने आते रहते हैं। हफ्ते भर पहले आए एक एजेंट से हमने 250-250 रुपए के 5 टिकट खरीदे थे। एजेंट कुछ घंटे बाद फिर आया। उसका कहना था कि एक टिकट बच गया है, इसे भी आप खरीद लो।'

धर्मपाल (नीली शर्ट में खड़े हुए) ने 1500 रुपए में कुल 6 टिकट खरीदे थे।


धर्मपाल ने कहा, 'पहले तो मैंने एजेंट को मना कर दिया कि हमने तो पहले ही 5 टिकट खरीद लिए हैं, अब जरूरत नहीं। लेकिन, एजेंट नहीं माना और छठा टिकट खरीदने की गुजारिश करने लगा। वह नहीं माना तो हमने छठा टिकट भी खरीद लिया। शुक्रवार सुबह मेरे पास उसी एजेंट का फोन आया। उसने लॉटरी जीतने की खबर दी। ये किस्मत ही थी, कि न चाहते हुए भी आखिरी टिकट मुझे मिला और डेढ़ करोड़ की लॉटरी जीत गया।'
15 साल से टिकट खरीद रहे, अब किस्मत खुली
उनका कहना है कि हर दिन टिकट नहीं खरीदते हैं, लेकिन त्यौहार पर जब भी बंपर लॉटरी आती है, तब जरूर लेते हैं। हर बार दीपावली बंपर की लॉटरी खरीदते हैं। पिछले करीब 15 साल से ये सिलसिला चल रहा, लेकिन किस्मत अब जाकर खुली।

लॉटरी के पैसों से बच्चों को अच्छी पढ़ाई करवाएंगे

धर्मपाल के तीन बेटे हैं। उनका कहना है कि लॉटरी में जीते पैसों से बच्चों को अच्छी पढ़ाई करवाएंगे। साथ ही सामाजिक कामों में भी खर्च करेंगे।
August 22, 2020

भाजपा के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष की फेसबुक आईडी पर अश्लील फोटो की गई अपलोड, केस दर्ज

फरीदाबाद:भाजपा के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष की फेसबुक आईडी पर अश्लील फोटो की गई अपलोड, केस दर्ज

फरीदाबाद जिले में भाजपा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा। मुंबई से किसी ने फोन कर उनकी डिटेल भी मांगी पुलिस ने जिलाध्यक्ष की शिकायत पर दर्ज किया केस


भाजपा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा की आईडी पर किसी शरारती तत्व ने अश्लील फोटो अपलोड कर उन्हें बदनाम करने की कोशिश की। इसकी जानकारी मिलने पर गोपाल शर्मा ने पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह से शिकायत की। सीपी के आदेश पर शहर थाना बल्ल्भगढ़ ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस उन लोगों की तलाश कर रही है जिन्होंने भाजपा अध्यक्ष की आईडी पर अश्लील फोटो अपलोड उन्हें लिंक भेजा है।
गोपाल शर्मा ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि गुरुवार को उनके किसी परिचित ने बताया कि सीही गांव निवासी नवीन दलाल नामक व्यक्ति ने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक फोटो अपलोड किया है और उस पर भाजपा नेता गोपाल शर्मा लिखा है। इस अश्लील फोटो में एक अधेड़ उम्र का पुरुष और एक औरत अश्लील हरकत कर रहे हैं।
गोपाल शर्मा का कहना है कि उनका नाम बदनाम करने के लिए किसी फर्जी फोटो पर उनके नाम का इस्तेमाल किया गया है । उन्होंने ये भी बताया कि कुछ देर बाद मुंबई से उनके मोबाइल नंबर पर किसी का फोन आया। फोन करने वाला खुद को पत्रकार साकेत तिवारी बता रहा थआ।
इस शख्स ने अश्लील फोटो से सम्बन्धित फोटो का लिंक भेजा और पूछा कि ये आपकी फोटो जो कि आपके नाम से वायरल हो रही है। फोन करने वाले व्यक्ति ने गोपाल शर्मा की पर्सनल डिटेल भी हासिल करने की कोशिश की। पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। साथ ही फोटो अपलोड करने वाले की तलाश की जा रही है।
August 22, 2020

गुरुग्राम में ट्रिपल मर्डर:3 दोस्तों को बदमाशों ने एक ही दिन ढूंढ-ढूंढ कर गोली मारी, जमीनी विवाद में की गई तीनों की हत्या

गुरुग्राम में ट्रिपल मर्डर:3 दोस्तों को बदमाशों ने एक ही दिन ढूंढ-ढूंढ कर गोली मारी, जमीनी विवाद में की गई तीनों की हत्या

कार सवार हमलावरों ने एक दोस्त को गुड़गांव के बसई गांव में तो दो को रिहायशी सोसाइटी में मारा

तिहरे हत्याकांड के बाद सोसाइटी में दहशत का माहौल, पुलिस की कई टीम कर रही मामले की जांच


गुरुग्राम : गुरुग्राम के बसई गांव व भवानी एनक्लेव में रहने वाले तीन दोस्तों की गुरुवार देर शाम को गोली मारकर हत्या कर दी गई। सबसे पहले बसई गांव की वाल्मीकि चौपाल के पास एक युवक को कार सवार हमलावरों ने गोली मारी, इसके बाद सेक्टर-9 की सोसाइटी में दो युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी। इस गोली कांड से सोसाइटी के लोगों में दहशत का माहौल है। मामला प्लॉट को लेकर चल रहे विवाद से जुड़ा है।
दो दोस्तों को पहले सोसाइटी में घुसकर मारा
पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकन ने बताया कि बसई गांव के रहने वाले 25 वर्षीय सन्नी, 19 वर्षीय अनमोल व 20 वर्षीय विकास उर्फ समीर तीनों आपस में दोस्त बताए जा रहे हैं। तीनों का एक प्लॉट को लेकर किसी से विवाद चल रहा है। इसी रंजिश में गुरुवार देर शाम विंग्स अपार्टमेंट के बाहर पहले सन्नी को गोलियां मारी।
इसके बाद अपार्टमेंट के अंदर जाकर अनमोल पर गोलियां बरसा दी। दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इसके बाद बसई गांव में घुसकर बदमाशों ने विकास उर्फ समीर पर भी गोलियां की बौछार कर दी। ग्रामीणों ने गंभीर हालत में विकास को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

तिहरे हत्याकांड के बाद पुलिस भी सहमी हुई है।

पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार इस तिहरे हत्याकांड को एक प्लाट के मामले में गांव भुड़का कलां निवासी पवन नेहरा से विवाद चल रहा था, इस हत्याकांड को इसी रंजिश में अंजाम दिया गया है।