Breaking

Thursday, August 27, 2020

August 27, 2020

यमुनानगर:रादौर के विधायक को जान से मारने की धमकी, फोन पर फायरिंग की आवाज सुनाकर बोला- इसी राइफल से मारूंगा

यमुनानगर:रादौर के विधायक को जान से मारने की धमकी, फोन पर फायरिंग की आवाज सुनाकर बोला- इसी राइफल से मारूंगा

यमुनानगर : रादौर विधायक बिशन लाल सैनी को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई को लेकर विधायक के पीए अजय कुमार ने पुलिस को शिकायत दी है। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
रादौर पुलिस को दी शिकायत में विधायक बिशन लाल सैनी के पीए अजय कुमार ने कहा कि 24 अगस्त की रात 10 बजकर 8 मिनट पर विधायक बिशनलाल सैनी के मोबाइल फोन पर गांव सढूरा निवासी दलबीर सिंह ने फोन किया। 12 सेकेंड बात होने के बाद फोन कट गया। जिसके बाद 10 बजकर 9 मिनट पर फिर से फोन आया और दलबीर सिंह फोन पर विधायक के साथ गाली गलौज करने लगा।
विधायक ने जवाब में कहा कि आप मेरे साथ बतमीज क्यों कर रहे हो। तब आरोपी ने विधायक को गोली मारने की धमकी दी और कहा कि जब भी वह उसे मिलेगा उसी वक्त वह व उसके साथी उसे जान से मार देंगे। आरोप है कि इस दौरान आरोपी ने अपनी राइफल से फायर कर विधायक को फायर की आवाज सुनाई और बोला कि तुमने फायर की आवाज सुन ली है।
इसी राइफल से मैं व मेरे साथी तुझे जान से मारेंगे। पुलिस ने शिकायत पर केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं थाना प्रभारी दीपचंद का कहना है कि शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। आरोपी की तलाश जारी है।
August 27, 2020

योजना:ऑनलाइन हो रहा रिकाॅर्ड, इसलिए बिजली निगम पांच महीने से 1.5 लाख उपभोक्ताओं को नहीं भेजा बिल

योजना:ऑनलाइन हो रहा रिकाॅर्ड, इसलिए बिजली निगम पांच महीने से 1.5 लाख उपभोक्ताओं को नहीं भेजा बिल

आरएपीडीआरपी के तहत होने थे उचाना, जुलाना और सफीदों के बिल ऑनलाइन, अभी नरवाना और जींद का हुआ भारी भरकम बिल आने की आशंका के चलते घबराहट में उपभोक्ता पहुंच रहे हैं बिजली कार्यालय

जींद : ( संजय तिरँगाधारी )बिजली निगम द्वारा उपभोक्ताओं के कनेक्शन ऑनलाइन करने के फेर में पांच माह से 1.5 लाख उपभोक्ताओं का बिजली बिल नहीं भेज सका। आरएपीडीआरपी के तहत उचाना, जुलाना और सफीदों में बिल ऑनलाइन करने की प्रक्रिया शुरू की गई है। इससे अब उपभोक्ताओं के साथ भारी भरकम बिजली बिल आने की आशंका के चलते उपभोक्ता डरे सहमे बिजली निगम में पहुंच रहे हैं। बिजली निगम की ओर से इन क्षेत्रों के लिए आरएपीडीआरपी के तहत उपभोक्ताओं के कनेक्शन ऑनलाइन किए जा रहे हैं। इसीलिए अभी तक किसी उपभोक्ता का बिल नहीं भेजा गया है। अभी औद्योगिक एरिया के बिल भेज दिए गए है और घरेलू बिल बकाया है। जो अगले सप्ताह तक भेज दिए जाएंगे।
उपभोक्ताओं के अनुसार भारी भरकम बिजली बिल आया तो इसे भरने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। निगम से उपभोक्ताओं ने बिलों में कटौती करने की भी मांग की। उपभोक्ताओं का कहना है कि लॉकडाउन के कारण आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। उस दौरान का बिल माफ होना चाहिए। आरएपीडीआरपी के तहत जींद व नरवाना को ही सबसे पहले कवर किया गया है। इसके लिए इन दोनों क्षेत्रों में बिजली बिल ऑनलाइन तरीके से आ रहा है। इससे रीडिंग के साथ ही बिजली बिल उपभोक्ताओं के मिल रहे हैं।

बिजली बिल नहीं आने से लोग परेशान

बिजली बिल नहीं आने से लोगों को अभी से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उपभोक्ताओं को डर बना हुआ है कि पांच माह बिजली बिल कितना ज्यादा आएगा। उन्हाेंने कहा कि बिजली निगम बिजली बिलों को माफ करे या फिर 50 प्रतिशत की छूट दी जाए। कोरोना महामारी में पहले ही लोगों के काम धंधे चौपट हो रखे हैं। अब बिजली के बिल पांच से छह माह के एक साथ भर पाना मुश्किल है।

बिजली बिल एक साथ कैसे भरेंगे

लॉकडाउन के बाद से बिजली का बिल नहीं आया है। कई बार बिजली बिल नहीं आने के बारे बिजली निगम के कर्मचारियों से भी बातचीत की, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। अब जानकारी मिली है कि एक साथ कई माह का बिजली बिल भेजा जाएगा। इससे बिल भरने में काफी परेशानी आएगी। -रामअवतार शर्मा, जुलाना

लाॅकडाउन का बिजली बिल करना चाहिए माफ

कई महीने का बिजली बिल एक साथ आने पर इसे भरने में परेशानी आएगी। फिलहाल लॉकडाउन के दौरान पहले ही काफी काम धंधा कम हो चुका है। इससे ध्यान में रखते बिजली निगम बिलों को माफ करे या फिर भेजे गए बिलों में 50 प्रतिशत तक की कटौती की जाए। -सतपाल गर्ग, करसिंधु उचाना।

अगले सप्ताह तक भेजे जाएंगे बिजली बिल : एसई

आरएपीडीरआरपी के तहत उचाना, सफीदों व जुलाना के क्षेत्रों के उपभोक्ताओं के कनेक्शन ऑनलाइन किए जा रहे है। अभी औद्योगिक क्षेत्र के बिजली बिल भेज दिए गए हैं और घरेलू बिजली बिल भी जल्द भेजे जाएंगे। -एसके सिंह, एसई, कॉमर्शियल बैंक विद्युतनगर हिसार।

Wednesday, August 26, 2020

August 26, 2020

हरियाणा:प्रदेश के इतिहास में पहली बार बिना सीएम और स्पीकर के शुरू होगा विधानसभा सत्र, 1 ही दिन की होगी कार्यवाही

हरियाणा:प्रदेश के इतिहास में पहली बार बिना सीएम और स्पीकर के शुरू होगा विधानसभा सत्र, 1 ही दिन की होगी कार्यवाही

चंडीगढ़ : हरियाणा विधानसभा की बिल्डिंग का मनोहर दृश्य। बुधवार को शुरू हो रहे मॉनसून सत्र में विधानसभा के ऊपर छाए बादल साफ देखे जा सकते हैं।

बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक में लिया गया है फैसला कोरोना के चलते शोक प्रस्ताव और महत्वपूर्ण बिल रखें जाएंगे

हरियाणा के इतिहास में 1966 के बाद से पहली बार ऐसा होने जा रहा है कि सीएम और स्पीकर की गैरमौजूदगी में विधानसभा सत्र चलाया जा रहा है। ऐसे मौके जरुर कई बार आए कि सीएम गैर मौजूद रहे या स्पीकर गैर मौजूद रहे लेकिन दोनों ही मौजूद न हों, ऐसा कभी नहीं हुआ। ये कोरोना की वजह से हो रहा है। इस बार सत्र को डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा चलाएंगे। सत्र एक दिन का होगा। इसका फैसला बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक में हुआ। इसमें डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, गृह मंत्री अनिल विज, नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा मौजूद थे। सत्र के पहले दिन दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि देकर जरुरी विधेयक पेश किए जाएंगे और सदन अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किया जाएगा।

ये माननीय हुए कोरोना पॉजिटिव

हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता, सीएम मनोहर लाल खट्टर, कृषि मंत्री जेपी दलाल, परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा, पानीपत विधायक महीपाल ढांडा, रतिया विधायक लक्षमण नापा, अम्बाला शहर विधायक असीम गोयल, घरौंडा विधायक असीम गोयल पॉजिटिव मिले हैं।

दो गज की दूरी, मास्क भी जरुरी

विधानसभा में विधायकों की तीन दिन पुरानी कोरोना रिपोर्ट के बाद ही एंट्री दी जाएगी। मास्क लगाना जरूरी है। इसके साथ-साथ सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर ही उन्हें बैठाया जाएगा। इस वजह से आफिसर और मीडिया गैलरी को भी विधायकों के लिए ही रखा गया है। दर्शक दीर्घा में भी विधायक ही बैठेंगे। वहीं हाउस को दो बार सैनिटाइज कराया गया है।

2 बजे शुरू होगा सत्र

सत्र दोपहर दो बजे शुरू होगा। इसमें 10 बिल पेश हो सकते हैं। इनमें पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं को 50% आरक्षण, प्राइवेट सेक्टर की नौकरियों में राज्य के युवाओं को 75% आरक्षण व राइट टू रि-कॉल शामिल होंगे। विधायकों की ओर से 30 ध्यानाकर्षण 4 चार काम रोको प्रस्ताव दिए हैं।
August 26, 2020

एजुकेशन:कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी के 1.25 लाख विद्यार्थी घर बैठकर देंगे परीक्षाएं,

एजुकेशन:कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी के 1.25 लाख विद्यार्थी घर बैठकर देंगे परीक्षाएं

10 सितंबर से स्नातक और 15 सितंबर से होंगी स्नातकोत्तर की परीक्षाएं

कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी ने मंगलवार को आखिरकार स्नातक व स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष की परीक्षाएं करवाने को लेकर अधिसूचना जारी कर दी। केयू और इससे संबंधित कॉलेजों के विद्यार्थियों की परीक्षाएं ऑनलाइन व ऑफलाइन मोड को मिलाकर ली जाएंगी। स्नातक की परीक्षाएं 10 सितंबर से शुरू होंगी, वहीं स्नातकोत्तर की परीक्षाएं 15 सितंबर से होंगी। दोनों कक्षाओं की परीक्षा 30 सितंबर तक खत्म करवाई जाएंगी।

इसके लिए डेटशीट बुधवार को जारी की जाएगी। केयू ने प्रदेश सरकार की ओर से 11 अगस्त को आई अधिसूचना के आधार पर यह निर्णय लिया। कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी ने पूरे प्रदेश में पहल करते हुए सभी यूजी/पीजी टर्मिनल सेमेस्टर/वर्ष के नियमित, दूरवर्ती पाठ्यक्रमों और प्राइवेट विद्यार्थियों की परीक्षाएं, कानून विषयों को छोड़कर करवाने का फैसला लिया है। केयू और इससे संबंधित प्रदेशभर के कॉलेजों के अंतिम सेमेस्टर और अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों की संख्या 1.25 लाख है।

50% प्रश्नों के देने होंगे अधिकतम 20 पेज पर जवाब

केयू परीक्षा शाखा नियंत्रक डॉ. हुकम सिंह ने बताया कि विद्यार्थियों को 50 प्रतिशत प्रश्नों के जवाब देने होंगे। परीक्षार्थियों को अपने उत्तर अधिकतम 20 ए फॉर साइज के पृष्ठों में लिखने होंगे और प्रश्नपत्र डाउनलोड करना, प्रश्नों के उत्तर लिखना और उसको पीडीएफ बनाकर अपलोड करने के लिए तीन घंटे का समय दिया जाएगा। प्रेक्टिकल की परीक्षा काॅलेज, संस्थान व विभाग स्तर पर ही ली जाएगी। डॉ. सिंह ने बताया कि परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र डाउनलोड करके परीक्षा संबंधी विवरण व रोल नंबर लिखना होगा। परीक्षार्थी ए-4 साइज पेपर पर प्रश्नों के उत्तर स्वयं लिखेगा। इसके बाद स्कैन करके उसकी पीडीएफ फाइल बनाकर संबंधित विभाग, संस्थान व काॅलेज की ईमेल पर भेजेगा। कोई भी परीक्षार्थी अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई सूचना उत्तर पुस्तिका में नहीं देगा।

ऑनलाइन जारी होंगे रोल नंबर

केयू के परीक्षा नियंत्रक डॉ. हुक्म सिंह ने बताया कि विद्यार्थियों के रोल नंबर जल्द ही विश्वविद्यालय की वेबसाइट व विश्वविद्यालय से संबंधित कॉलेजों की वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे। अगर किसी परीक्षार्थी का रोल नंबर लिस्ट में नहीं आता तो वो परीक्षा शाखा या अपने काॅलेज को ईमेल कर इस बारे में जानकारी प्राप्त कर सकता है। परीक्षा के दिन प्रश्न पत्र सुबह 10 बजे तक अपलोड कर दिए जाएंगे।

सुरक्षित तरीका निकाला

केयू की कार्यवाहक कुलपति डॉ. नीता खन्ना ने बताया कि कोविड-19 के चलते विद्यार्थियों की परीक्षाएं करवाने का सुरक्षित तरीका प्रशासन की ओर से निकाला गया है। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों को परीक्षा देने के लिए कहीं बाहर नहीं निकलना होगा। डॉ. खन्ना ने कहा कि इस प्रक्रिया के तहत परीक्षा का परिणाम भी परीक्षाएं खत्म होने के बाद जल्द ही घोषित हो पाएगा। ताकि आगे दाखिला प्रक्रिया प्रभावित न हो।
August 26, 2020

निर्माण:ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री मंजी साहिब की दीवारें बनेंगी स्टील स्ट्रक्चर्ड, बिना पिलर के लंगर हॉल

निर्माण:ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री मंजी साहिब की दीवारें बनेंगी स्टील स्ट्रक्चर्ड, बिना पिलर के लंगर हॉल

कैथल शहर के ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री मंजी साहिब की नई इमारत करीब 5 करोड़ से बनेगी जिसकी दीवारें स्टील स्ट्रक्चर्ड होंगी। बेसमेंट में लंगर हॉल बिना पिलरों के तैयार किया जाएगा। विश्व प्रसिद्ध इंजीनियर इस धार्मिक इमारत का निर्माण करेंगे। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी अमृतसर ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास कर श्री गुरु तेग बहादुर सेवादल कैथल को इमारत बनाने का कार्य सौंपा है।

करीब 50 वर्ष पुरानी गुरुद्वारा की इमारत को गिराने का कार्य भी जल्द शुरू किया जाएगा। इसके लिए गुरुद्वारा साहिब के लंगर घर में अस्थाई गुरुद्वारा स्थापित करने का कार्य शुरू कर दिया गया है। हेड ग्रंथी साहब सिंह ने बताया कि सिख संगत के सहयोग से एक वर्ष की अवधि में गुरुद्वारा बनकर तैयार हो जाएगा। यह 10 हजार स्कवेयर फीट में होगा। इस गुरुद्वारे में 2 से ढाई हजार लोग एक साथ बैठ सकेंगे। ऊपर की मंजिल पर गुरुद्वारा साहिब बनेगा।

गुरुद्वारों की इमारत बनाने एक्सपर्ट व इंटरनेशनल अवॉर्ड से सम्मानित जालंधर के खास इंजीनियर ठाकुर उदयवीर सिंह इस ऐतिहासिक इमारत को बनाने का कार्य करेंगे। खास बात यह भी होगी कि गुरुद्वारा की नई इमारत में बड़ी स्क्रीन लगाई जाएगी, जिसमें गुरुवाणी का हिंदी और अंग्रेजी में अनुवाद की पट्टी चलेगी। एसजीपीसी अमृतसर सीधेतौर पर कैथल के श्री मंजी साहिब गुरुद्वारा व नीम साहिब वाला गुरुद्वारा, धमतान साहिब, जींद, अम्बाला, कुरुक्षेत्र व नाडा साहिब समेत 7 गुरुद्वारे बाकी 18 में लोकल कमेटियां काम कर रही हैं।

सेवा दल के प्रधान शीशण सिंह शाह ने बताया कि कैथल के सिख नौजवानों ने करीब 10 साल पूर्व श्री गुरु तेग बहादुर सेवा दल बनाया था। सेवादल हर वर्ष गुरुमत प्रचार प्रसार के लिए हर वर्ष महान कीर्तन दरबार का आयोजन करता है। श्री मंजी साहिब गुरुद्वारा में हर रविवार को कीर्तन दरबार भी आयोजित किया जाता है और अटूट लंगर की सेवा की जा रही है। मनिंदर सिंह एडवोकेट ने कहा ये भी इतिहास में पहला मौका है जब एसजीपीसी ने किसी प्राइवेट संस्था को गुरुद्वारा निर्माण का कार्य सौंपा है। गुरुद्वारा की भव्य इमारत बनने से कैथल में टूरिस्ट को बढ़ावा मिलेगा। शिरोमणि अकाली दल हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष सरनजीत सिंह सौथा ने बताया कि एसजीपीसी अमृतसर ने प्रस्ताव पारित कर श्री गुरु तेग बहादुर सेवादल कैथल को इमारत बनाने की जिम्मेदारी सौंपी है।
August 26, 2020

जींद:नगूरां में महिला की संदिग्ध हालात में मौत, परिजनों ने लगाया गला घोंटकर हत्या करने का आरोप

जींद:नगूरां में महिला की संदिग्ध हालात में मौत, परिजनों ने लगाया गला घोंटकर हत्या करने का आरोप

नगूरां गांव में मंगलवार को सुबह एक 37 वर्षीय महिला टीनू रानी की संदिग्ध हालात में घर पर ही मौत हो गई। मृतका के ससुरालवालों का कहना है कि टीनू रानी ने पंखे से फंदा लगाकर जान दी है। वहीं मृतका के परिजनों ने गला घोंटकर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मामले मे कार्रवाई की जाएगी।

मृतका के भाई विक्रम ने बताया कि उसकी बहन की शादी 10 साल पहले नगूरां गांव में हुई थी। मंगलवार सुबह उन्हें उसके ससुराल वालों ने मौत की सूचना दी। जब वे मौके पर पहुंचे तो उसके गले पर निशान थे। उसने अाराेप लगाया कि उसकी बहन की हत्या की गई है। मृतका दो बच्चों की मां थी। नगूरां चौकी प्रभारी महेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने मृतक महिला के पिता के बयान दर्जकर पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है। पोस्टमार्टम रिपाेर्ट आने के बाद ही उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
August 26, 2020

विवाद:2 बड़े भाइयों ने परिवार सहित मां और छोटे भाई पर किया हमला, 14 नामजद

विवाद:2 बड़े भाइयों ने परिवार सहित मां और छोटे भाई पर किया हमला, 14 नामजद

गांव भोड़ियाखेडा में घरेलू विवाद, सोने की ताबीज भी छीनने का आरोप


गांव भोड़ियाखेडा में घरेलू विवाद के चलते दो भाइयों ने अपने परिवार सहित अपनी मां व छोटे भाई पर हमला कर दिया। इस हमले में वह घायल हो गए। इस पर पुलिस ने 14 लोगों को नामजद करते हुए तीन अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। पुलिस को दिए बयान में मनोहर लाल ने बताया कि वह हिसार रहता है। जबकि उसकी माता अपने गांव भोडियाखेड़ा रहती है।

आरोप है कि बीते दिनों जब वह अपने गांव पहुंचा तो उसकी मां सुगना बाई जो अपने प्लाॅट में रहती है। वह हिसार उसके साथ चलने के लिए सारा सामान बांध रही थी। इस दौरान बड़ा भाई धर्मपाल व राय साहब उसके घर आए और आते ही माता सुगना बाई के साथ झगड़ा करते हुए मारपीट करने लगे। जब वह बीच- बचाव में आया तो उस पर ईंट व अन्य तेजधार हथियार से हमला कर दिया।

जब उसे छुड़वाने के लिए उसकी पत्नी आई तो आरोप है कि असलम, सीनू, आविद व सलीम, रमजान, कमालदीन, रुकसाना, शबनम, लक्ष्मी, कमला, ममता, मंजू सहित तीन अन्य ने उसकी पत्नी को पकड़ लिया और उसके साथ भी मारपीट करने लगे। इस दौरान उसकी माता, पत्नी और बच्चा घायल हो गए। आरोप है कि मारपीट के दौरान उसकी माता से आरोपी भाई सोने की ताबीज भी छीनकर ले गए। पुलिस ने इस मामले में 14 लोगों को नामजद करते हुए तीन अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया।