Breaking

Saturday, August 29, 2020

August 29, 2020

कोरोना की चपेट में हरियाणा सरकार:बिजली मंत्री रणजीत सिंह और घरौंडा विधायक हरविंदर कल्याण की पत्नी भी हुई संक्रमित

बिजली मंत्री रणजीत सिंह और घरौंडा विधायक हरविंदर कल्याण की पत्नी भी हुई संक्रमित


पानीपत: हरियाणा सरकार ने मंत्री और विधायक एक-एक करके कोरोना पॉजिटिव मिल रहे हैं। शनिवार को हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत सिंह की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा- मैंने अपना कोरोना टेस्ट फिर से करवाया है जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरा स्वास्थ्य ठीक है परन्तु चिकित्सकों की सलाह पर होम क्वारैंटाइन हो रहा हूं। मेरा अनुरोध है कि जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आएं हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जांच करवाएं। घरौंडा विधायक हरविंद्र कल्याण की पत्नी भी कोरोना संक्रमित मिली हैं। कल्याण विधानसभा सत्र से पहले कोरोना पॉजिटिव आए थे।
August 29, 2020

सोनीपत : पंचायत फंड घोटाले के मामले में निलंबित सरपंच सहित तीन के खिलाफ केस दर्ज


पंचायत फंड घोटाले के मामले में निलंबित सरपंच सहित तीन के खिलाफ केस दर्ज


सोनीपत :गांव मलिकपुर के निलंबित सरपंच, फर्म संचालकों व बैंक प्रबंधकों के खिलाफ ग्राम सचिव की शिकायत पर मुरथल थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। मामले में डीसी सोनीपत ने मुकदमा दर्ज कराने के आदेश दिए थे। पंचायत फंड घोटाले  में 25 अगस्त को ही डीसी ने सरपंच प्रमोद को सस्पेंड कर दिया था। मलिकपुर गांव के पंचायत फंड में 9541710 रुपये का घोटाले का आरोप है। ग्राम सचिव मलिकपुर नवीन कुमार ने मुरथल थाना में शिकायत दी है कि गांव मलिकपुर के पंचातय फंड में वित्तीय हानि पहुंचाई गई है। जिसमें मलिकपुर के तत्कालीन सरपंच प्रमोद कुमार, तत्कालीन ग्राम सचिव (अब मृतक) सुरजीत, मलिक इंटरप्राइजेज, साइन इंटरप्राइजेज, मैनेजर ओबीसी बैंक गुरुद्वारा रोड सोनीपत व मैनेजर पीएनबी शाखा सेक्टर-14 ने मिलीभगत कर फर्जी दस्तावेज तैयार कर सरकार की हिदायतों को ताक पर रखकर 9541710 रुपये निकाल लिए थे। 

  मामले में गांव के तत्कालीन सरपंच प्रमोद ने बीडीपीओ कार्यालय को एक पत्र सौंपकर कबूल किया था कि मृतक ग्राम सचिव सुरजीत ने उसे गुमराह कर पंचायत के 9541710 रुपये का गबन किया है। प्रमोद ने अपने एक रिश्तेदार के बैंक अकाउंट से पंचायत के खाते में 9606870 रुपये जमा भी करा दिए थे। जिससे गड़बड़ी होने की पुष्टि हो गई थी। 25 अगस्त को इसी मामले में डीसी श्यामलाल पूनिया ने मलिकपुर गांव के सरपंच प्रमोद को सस्पेंड कर दिया था। साथ ही 18 अगस्त को डीसी ने पत्र लिखकर मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए थे। जिस पर अब ग्राम सचिव मलिकपुर नवीन के बयान पर पुलिस ने निलंबित सरपंच प्रमोद, मृतक ग्राम सचिव सुरजीत, मलिक इंटरप्राइजेज, साइन इंटरप्राइजेज, ओबीसी बैंक के मैनेजर व पीएनबी बैंक के मैनेजर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने मामले में भादसं की धारा 406, 409, 420, 467, 468, 471, 120बी व भ्रष्टाचार अधिनियम 7 व 13 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पहले भी पांच सरपंचों पर दर्ज हो चुका है मुकदमा पंचायत फंड में गड़बड़ी के आरोप में छठा सरपंच नामजद हुआ है। इससे पहले हसनपुर, धतूरी, कामी, पिपलीखेड़ा व टिकौला के सरपंच पर मुकदमा दर्ज हो चुका है। इनमें हरसनपुर के सरपंच की मौत हो चुकी है। मामले की जांच के लिए पहले ही डीएसपी हंसराज के नेतृत्व में एसआईटी गठित की जा चुकी है। जांच की जा रही है ग्राम सचिव की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है। सबूत जुटाकर ठोस कार्रवाई की जाएगी। - 

August 29, 2020

जींद : ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में नौकरी दिलाने का झांसा दे 24 लाख हड़पे, फर्जी ज्‍वाइनिंग लेटर भेजे


ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में नौकरी दिलाने का झांसा दे 24 लाख हड़पे, फर्जी ज्‍वाइनिंग लेटर भेजे


 जीन्द : ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में नौकरी दिलाने का झांसा दे फर्जी ज्‍वाइनिंग लेटर भेज 24 लाख रुपये हड़पने का मामला सामने आया है। सदर थाना नरवाना पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। गांव सुदकैन कलां निवासी अंकुश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनका जानकार सुरेश ऑर्डिनेंस फैक्ट्री जबलपुर से सामान लेकर अम्बाला कैंट आता जाता रहता है। सुरेश के माध्यम से उसका संपर्क ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में कार्यरत सुभाष नगर महाराजपुर जबलपुर मध्यप्रदेश निवासी राधेश्याम शर्मा से हुआ। राधेश्याम ने बताया कि उसकी फैक्टरी में अच्छी जान पहचान है और वह नौकरी लगवा सकता है। जिसके चलते फरवरी 2018 में उसने खुद तथा उसकी पत्नी को स्टोर कीपर तथा उसके साले गांव मांडी कलां निवासी दीपक और मनजीत को फायरमैन लगवाने की बात कही। जिसकी एवज में राधेश्याम ने उनसे 24 लाख रुपये ले लिए और चारों का सलेक्शन ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में करवाने का आश्वासन दिया। राधेश्याम ने उन्हें ज्‍वाइनिंग लेटर भी भेज दिए।

August 29, 2020

नगर परिषद ने तीन वाहनों के चालान कर 15 हजार का किया जुर्माना

नगर परिषद ने तीन वाहनों के चालान कर 15 हजार का किया जुर्माना

रेवाड़ी 29 अगस्त : ( पंकज कुमार ) नगर परिषद रेवाड़ी ने शनिवार को कूड़ा गलत जगह डम्पिंग करने पर तीन वाहनों पर 15 हजार रुपये का जुर्माना किया है। गौरतलब है कि बीएमजी शॉपिंग मॉल के सामने खुली जमीन पर ट्रेक्टर व डंपर कूड़े को खाली कर रहे थे, जब ही किसी ने इसकी सूचना अधिकारियों को दी। मौके पर नगर परिषद के अधिकारियों ने पहुँचकर तीन वाहनों पर जुर्माना किया।

उलेखनीय है कि नगर परिषद ने शहर रेवाड़ी में कूड़ा के लिए डम्पिंग यार्ड रामसिंह पूरा में बनाया हुआ है। अधिकारियों ने कहा कि कूड़ा ईधर-उधर फैकने पर जुर्माना किया जाएगा।

August 29, 2020

आगे-आगे दौड़ता रहा युवक, पीछे दे दनादन फायरिंग, पास से ही गुजर रहा बुजुर्ग घायल

आगे-आगे दौड़ता रहा युवक, पीछे दे दनादन फायरिंग, पास से ही गुजर रहा बुजुर्ग घायल

रोहतक : झज्जर चुंगी के पास स्थित कमला नगर में शनिवार की शाम उस समय हड़कंप  मच गया, जब दो युवकों ने जिम से जा रहे युवक पर फायरिंग कर दी। युवक जान बचाने के लिए पैदल ही भागने लगा और हमलावर गोलियां चलाते हुए उसके पीछे दौड़ते रहे।
इस दाैरान युवक तो गोंलियाें से बचने में सफल हो गया लेकिन एक राहगीर बुजुर्ग के घुटने में गोली जा लगी। गोलियों की आवाज से कालोनी में दहशत का माहौल बन गया। पुलिस को सूचना दी गई लेकिन पुलिस काफी देरी से माैके पर पहुंची।
मामले के अनुसार, सुनारियां निवासी दीपक कमला नगर में एक जिम में आया था। वह एक्सरसाइज करने के बाद बाहर पहुंचा तो उसने देखा कि उसके सामने हमलावर पिस्तोल लिए हुए खड़े हैं। उसने बिना देरी किए दौड़ लगा दी।

बदमाश पैदल ही उसके पीछे गाेलियां चलाते हुए दौड़ने लगे। उन्होंने कई फायरिंग की। एक गोली  गली में जाते हुए 62 वर्षीय बुजुर्ग हरीश कत्याल के घुटने में जा लगी। वह गोली लगते ही गिर पड़े। कुछ देर बाद बदमाश पैदल ही वापिस आए और अपने वाहन उठा कर फरार हो गए।
राहगीरों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी लेकिन पुलिस घटना के काफी देर बाद मौके पर पहुंची। शिवाजी कालोनी एसएचओ बलवंत सिंह सूूचना मिलने के बाद मौके पर पहुुंचे। जिम संचालक समेत जिम करने आए युवकों से बातचीत कर जानकारी एकत्रित की। पुलिस ने आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।
फुटेज में दो युवक कैद
पुलिस के हाथ एक सीसीटीवी फुटेज लगी है। जिसमें दीपक जान बचाने के लिए पैदल आगे भाग रहा है। दो युवक हथियार लेकर उसके पीछे दौड़ रहे हैं। दीपक जब हाथ से निकल जाता है तो वह वापस भागते हुए जिम के पास आते हैं और बाइक उठा कर फरार हो जाते हैं। पुलिस ने फटेज में कैद दोनों युवकों की पहचान कर ली है। जिसके आधार पर उनकी तलाश की जा रही है।
वर्जन
दीपक ने शिकायत दी है। उसने मोहित, अक्षय पर फायरिंग के आरोप लगाए हैं। आरोपितों की तलाश की जा रही है। उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। - बलवंत सिंह, एसएचओ शिवाजी कालोनी

August 29, 2020

40 स्कूटियों से भरे ट्राले से टच हुई हाइटेंशन तारें, तो जानें फिर क्या हुआ

40 स्कूटियों से भरे ट्राले से टच हुई हाइटेंशन तारें, तो जानें फिर क्या हुआ

रेवाड़ी : धारूहेड़ा गांव नंदरामपुर बास के पास हाइटेंशन तारों  के टच होने से स्कूटी से भरे एक ट्रॉला में भीषण आग लग गई। आग के कारण ट्रॉला के साथ-साथ उसमें रखी दर्जनों स्कूटी भी जलकर खाक हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल की गाडि़यों ने आग पर काबू पाया, जिससे कुछ स्कूटी जलने से बच भी गई। जानकारी के अनुसार नागालैंड के रजिस्ट्रेशन नंबर का एक ट्रॉला राजस्थान के ओद्योगिक क्षेत्र खुशखेड़ा स्थित एक ऑटो मोबाइल कंपनी से स्कूटी भरकर चला था। ट्रॉला में करीब 40 स्कूटी थी। रास्ते में धारूहेड़ा के गांव नंदरामपुर बास के समीप ऊपर से गुजर रही हाइटेंशन तारों के टच होने से पहले जिंगारी निकली और फिर ट्रॉला में आग लग गई। देखते ही देखते ट्रॉला धूं-धूं कर जलने लगा। चालक ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस व दमकल विभाग को दी। सूचना के बाद दमकल की गाडि़यां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक ट्रॉला में रखी करीब 20 से ज्यादा स्कूटी खाक हो चुकी थी। इसके साथ ही ट्रॉला का एक हिस्सा भी पूरी तरह जल गया। धारूहेड़ा थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

August 29, 2020

रेवाड़ी : घर से लौटी छात्राओं ने आखिर क्यों डाला इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय के गेट पर डेरा

रेवाड़ी : घर से लौटी छात्राओं ने आखिर क्यों डाला इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय के गेट पर डेरा 

 रेवाड़ी : शनिवार को मीरपुर स्थित इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय में भू-विज्ञान की छात्राओं ने हॉस्टल  सुविधा नहीं मिलने के कारण विश्वविद्यालय के गेट पर विरोध प्रदर्शन किया। सूचना पाकर महिला छात्रावास इंचार्ज विशाखा व डॉ. सविता श्योराण मौके पर पहुंची। उन्होंने छात्राओं को रविवार तक हॉस्टल दिलाने का आश्वासन दिया। इसके बाद छात्राओं ने प्रदर्शन समाप्त कर दिया। प्रदर्शन कर रहीं छात्रा रेखा, निशा, ज्योति व पारूल ने बताया कि कोरोना संक्रमण से पूर्व सभी छात्राओं को छात्रावास में कमरे दिए हुए थे। कोरोना संक्रमण के चलते वे सभी अपने घर चली गई थीं। अब 25 अगस्त से परीक्षाएं शुरू होने पर विश्वविद्यालय में परीक्षाएं देने के लिए आए हैं, लेकिन विश्वविद्यालय प्रबंधन की ओर से उन्हें छात्रावास में कमरे नहीं दिए जा रहे हैं, ऐसे में उन्हें रहने व पढ़ने में परेशानी उठानी पड़ रही हैं। छात्राओं के विरोध प्रदर्शन की सूचना पर मीरपुर चौकी प्रभारी सुशील कुमारी भी मौके पर पहुंच गई थी। महिला छात्रावास इंजार्च विशाखा ने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते विवि में आइसोलेशन वार्ड बनाया हुआ था। शनिवार को वार्ड को खाली कराकर सैनिटाइज कराया दिया गया है। रविवार को छात्राओं को कमरे दे दिए जाएंगे।

Newer Posts Older Posts Home