Breaking

Friday, March 5, 2021

March 05, 2021

जींद में सेना भर्ती के लिए युवाओं से कोरोना जांच हेतु लिए थे 500, अब मिलेंगे वापिस

जींद में सेना भर्ती के लिए युवाओं से कोरोना जांच हेतु लिए थे 500, अब मिलेंगे वापिस 


जींद : अपनी जरूरत के लिए कोरोना जांच कराने वाले लोगों के लिए राहत की खबर है। नौकरी ज्वाइन करने, विदेश जाने या अन्य जरूरत के लिए कोरोना जांच अब मुफ्त में होगी। पहले इसके लिए स्वास्थ्य विभाग उनसे 500 रुपये ले रहा था, लेकिन अब कोरोना जांच के लिए कोई पैसा नहीं लिया जाएगा। सेना भर्ती को आए युवाओं से 500-500 रुपये वसूलने के बाद मामला उठने पर स्वास्थ्य विभाग ने यह निर्णय लिया है। इसके लिए डिप्टी सिविल सर्जन की अध्यक्षता में कमेटी बनाई गई है। जांच के लिए ली गई फीस भी वापस की जाएगी। 
डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. रमेश पांचाल 

पिछले दिनों स्वास्थ्य विभाग ने सेना भर्ती के लिए आए करीब तीन सौ युवाओं से कोरोना जांच के नाम पर 500-500 रुपये लिए गए थे। यह मामला उठने के बाद प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने मंथन किया था। डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. रमेश पांचाल के नेतृत्व में चार सदस्यीय कमेटी गठित की गई। जिसमें सामने आया कि पिछले साल सितंबर में जिन लोगों को अपनी जरूरत के लिए कोरोना जांच करानी थी, उनसे स्वास्थ्य विभाग ने 1600-1600 रुपये फीस ली थी। अक्तूबर में यह घटाकर 1200 रुपये कर दी थी। इसके बाद दिसंबर में यह फीस 500 रुपये कर दी गई थी। काफी लोग ऐसे थे, जिनको छुट्टी के बाद अपनी नौकरी ज्वाइन करनी थी, उनको कोरोना जांच कराना अनिवार्य था। इसके अलावा नई नौकरी ज्वाइन करने, विदेश जाने या फिर निजी दफ्तरों में भी लोगों से कोरोना जांच रिपोर्ट मांगी जा रही है।

मौजूदा समय में स्वास्थ्य विभाग 500 रुपये जांच के नाम पर फीस ले रहा था। 24-25 फरवरी को सेना में भर्ती के लिए कोरोना जांच कराने आए युवाओं के हंगामे के बाद स्वास्थ्य विभाग ने अपना रिकार्ड खंगाला तो स्वास्थ्य निदेशालय से एक पत्र मिला, जिसमें कोरोना जांच फ्री करने के आदेश थे। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने इन युवाओं के 500-500 रुपये लौटाने का निर्णय लिया है। डॉ. रमेश पांचाल ने अब इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है। फरवरी तक स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना फीस के रुप में लगभग पांच लाख रुपये का राजस्व अर्जित किया है। अब इस श्रेणी के लोगों को फीस लौटाई जाएगी। 

जिन युवाओं ने कोरोना जांच के लिए पैसे दिए हैं, वह अपना ओपीडी कार्ड, कोरोना जांच रिपोर्ट तथा 500 रुपये की रसीद दिखाकर पैसे वापस ले सकते हैं। डॉ. रमेश पांचाल ने कहा कि पहले युवाओं के नाम दर्ज करके उनकी संख्या 100 से अधिक होने पर अस्पताल से पैसे निकाले जाएंगे, क्योंकि यह पैसे अब ट्रेजरी में जमा हो चुके हैं। इसके बाद इन युवाओं को फोन करके बुलाया जाएगा और पैसे वापस दिए जाएंगे। 
जींद सिविल सर्जन मंजीत सिंह ने कहा कि समय-समय पर सरकार की तरफ से आई गाइड लाइन के अनुसार स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना जांच के लिए पैसे लिए हैं। फिलहाल 500 रुपये जांच के लिए लेने के निर्देश थे। अब सरकार की तरफ से आई नई गाइड लाइन के अनुसार कोरोना जांच के लिए कोई फीस नहीं ली जाएगी।
March 05, 2021

अकेले किसान नहीं हर कमेरे वर्ग की लड़ाई है यह आंदोलन- डॉक्टर संतोष दहिया

अकेले किसान नहीं हर कमेरे वर्ग की लड़ाई है यह आंदोलन- डॉक्टर संतोष दहिया 

जींद : राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित सर्वजातीय महिला खाप महापंचायत की राष्ट्रीय अध्यक्षा डॉ संतोष दहिया ने जारी प्रेस वार्ता में बताया कि देशभर से  महिला किसानों और उनके हकों के लिए काम करने वाली महिलाओं ने कृषि बिलों को देश विरोधी मानते हुए किसान आंदोलन में महिलाओं ने चूल्हे चौके  के साथ साथ धरने व अन्य संघर्षी गतिविधियों में भागीदारी सुनिश्चित की है। सर्वजातीय सर्वखाप महिला महापंचायत की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संतोष दहिया ने  किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं खेतों में काम करते हुए बड़ी हुई हूं और आज जब खेती पर सबसे बड़ा संकट है। तो इसे टालने के लिए महिलाओं का आगे आना भी स्वाभाविक है। महिलाएं सदियों से खेती कर रही हैं। कश्मीर से कन्याकुमारी तक कृषि परंपरा का बोझ पुरुषों के साथ ही महिलाओं के कंधों पर भी है। लेकिन ना तो कभी उनके योगदान को चिन्हित किया गया और न ही इसका महत्व समझा गया। हालांकि पिछले कुछ सालों में कृषि कार्यों में महिलाओं की भागीदारी बढ़ी है। उन्होंने कहा कि 2010-2011 की कृषि जनगणना के मुताबिक ग्रामीण महिला श्रमिकों में से 75 फीसदी कृषि कार्य में लगी हैं। देश की महिलाओं की सबसे बड़ी आबादी खेती से जुड़ी है और उनके अधिकार भी सुनिश्चित किए जाने चाहिएं। राष्ट्रीय अध्यक्षा डॉ. संतोष दहिया ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए कृषि कानूनों का महिला किसानों पर भी सीधा असर पडऩा स्वाभाविक है। सरकार को टालमटोल का रवैया अविलंब त्यागते हुए कृषि कानूनों को निरस्त करना चाहिए। उन्होंने कहा कि महिलाओं ने कभी संघर्ष से मुंह नहीं मोड़ा है। किसान आंदोलन में भी महिलाओं की सहभागिता अतुलनीय है।
महिलाएं घर परिवार और सड़क के संघर्ष दोनों की जिम्मेवारी मजबूती से निभा रही है हमें एकजुट होकर आवाज बुलंद करनी होगी अपने अधिकारों के लिए हमें दूसरी ताकतों का मुंह  ताक ने की बजाय अपने बाजू में बल पैदा करना होगा। यदि महिलाओं के अधिकारों पर चोट की गई तो अबला से बला बनने से भी वह पीछे नहीं हटेगी । महिलाएं इस समन्वय के साथ आगे बढ़ेंगी तो आधी आबादी को अपना पूरा हक हासिल करने से कोई ताकत नहीं रोक सकती। देश में खेती से जुड़े 50 फ़ीसदी से अधिक कार्यों में महिलाएं शामिल है। राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो के मुताबिक 23 वर्षों में खेती-किसानी से संबंधित 3लाख 53 हजार 802 किसानों ने आत्महत्या की है। जबकि इस समय अवधि में 50 हजार 188 महिला किसान की मौतें हुई हैं खेती किसानी करने वालों की जिंदगी  एक ऐसी डगर पर चलती है कि जरा सा से चलते ही कोई न कोई फंदा उनका गला करने को तैयार रहता है यह लड़ाई केवल किसान की नहीं बल्कि यह लड़ाई हर उस कमेरे वर्ग की है जोकर माफ कर दो वक्त की रोटी खा पाता है सरकार को जनभावना के अनुरूप तीनों कृषि कानून रद करने का निर्णय लेना चाहिए। किसानों को राष्ट्र विरोधी कहकर बदनाम करना बंद होना चाहिए।
March 05, 2021

सिवाहा खून खराबे पर किसानों का जजपा विधायक पर निकाला गुस्सा-खटकड़ टोल प्लाजा पर पुतला फूंककर सरकार को चेताया

सिवाहा खून खराबे पर किसानों का जजपा विधायक पर निकाला गुस्सा


-खटकड़ टोल प्लाजा पर पुतला फूंककर सरकार को चेताया 
                                    -मुख्यमंत्री अपने मंत्री और विधायकों को रोकने का करें काम 
जींद /उचाना : कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन की राह पकड़े हुए अन्नदाताओं ने सत्ता पक्ष के विधायकों के खिलाफ पूरी गंभीरता से मोर्चा संभाल लिया हैं। गांव सिवाहा में जजपा विधायक के एक कार्यक्रम में शामिल होने के कारण उपजे विवाद के चलते खटकड़ टोल प्लाजा पर गुरूवार को अन्नदाताओं ने भारी रोष दिखाया। किसानों ने जुलाना के जजपा विधायक अमरजीत ढांडा का पुतला फूंकते हुए सरकार को चेतावनी दी कि अन्नदाताओं के आंदोलन को औच्छे तरीकों से दबाने और कुचलने की मंशा किसी भी सूरत में कामयाब नहीं होने देंगे। अखिल भारतीय जाट महासभा के जिला अध्यक्ष विकास सफाखेड़ी और खेड़ाखाप के प्रधान सतबीर पहलवान ने कहा कि अगर जुलाना विधायक गांव सिवाहा में नहीं जाते तो वहां खून-खराबा कतई नहीं होता। कृषि कानूनों के खिलाफ अन्नदाताओं में इस कद्र रोष भरा पड़ा है कि जब मुख्यमंत्री का कार्यक्रम ही नहीं होने दिया तो विधायक कुछ भी। किसान नेताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहरलाल इस बात को समझे कि वोटों से इंसान नहीं बनता, जमीर से इंसान बनता हैं। इसलिए मुख्यमंत्री, हरियाणा के सांसदों, मंत्रियों और विधायकों को साफ निर्देश दें कि किसी गांव में जाने की कुचेष्ठा ना करें। अगर सत्ता पक्ष के मंत्री और विधायक गांव में जाते है तो इससे भाजपा सरकार की मंशा साफ हो जाएगी कि वह जानबूझकर खून-खराबा करा रही हैं।
March 05, 2021

हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र आज से, राज्यपाल के अभिभाषण के बाद कांग्रेस करेगी हंगामा

हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र आज से, राज्यपाल के अभिभाषण के बाद कांग्रेस करेगी हंगामा

चंडीगढ़ : हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र शुक्रवार से शुरू होगा। बजट सत्र को लेकर बृहस्पतिवार को सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया। यह सत्र 16 मार्च तक चलने की संभावना है। इस बीच विपक्षी दल कांग्रेस के सभी विधायकों ने आज सरकार को घेरने के मुद्दे पर रणनीति बनाई वहीं भाजपा और जजपा ने अलग-अलग बैठकों का आयोजन करके विपक्ष पर पलटवार की योजना बनाई।
मानसून सत्र की तरह इस बार भी बजट सत्र का आयोजन कोरोना गाइडलाइन के अनुसार ही किया जाएगा। विधानसभा स्पीकर द्वारा बुधवार को गाइडलाइन जारी कर दी गई है। विधानसभा सत्र की शुरूआत राज्यपाल के अभिभाषण के साथ होगी। पहले ही दिन सरकार और विपक्ष में टकराव होने के आसार हैं। कांग्रेस ने शोक प्रस्तावों के बाद ही किसान आंदोलन के समर्थन व तीन कृषि कानूनों के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने का ऐलान किया हुआ है। इस मुद्दे पर बड़ी बहस हो सकती है। बजट सत्र से पहले ही सीएम मनोहर लाल खट्टर ने विपक्ष से कई बड़े मुद्दे छीन लिए हैं।
: सत्र से पहले मुख्यमंत्री कई बड़ी घोषणाएं कर चुके हैं। पिछले एक सप्ताह से मुख्यमंत्री खुद ही विपक्ष के सवालों का जवाब देने के लिए मोर्चा संभाले हुए हैं। कांग्रेस ने प्राइवेट सेक्टर की नौकरियों में स्थानीय युवाओं के लिए 75 प्रतिशत आरक्षण का मुद्दा उठाने की प्लानिंग की हुई थी लेकिन राज्यपाल की मुहर के तुरंत बाद सरकार ने इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया। कांग्रेस विधायकों ने कृषि कानूनों को लेकर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव व प्राइवेट मेम्बर बिल भी दिए हुए हैं। भाजपा ने इसका भी जवाब पहले ही तैयार किया हुआ है।

 माना जा रहा है कि अगर यह मुद्दा फिर से सदन में उठा तो खट्टर आंकड़ों के साथ कांग्रेस को ही घेरेंगे। वे तो विपक्ष के नेता पर यह आरोप भी लगा चुके हैं कि हुड्डा अपने समय के 38 हजार करोड़ रुपये के कर्ज को ही छुपा रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि सरकारी नौकरियों का भी पूरा डाटा लेकर सीएम सदन में पहुंचेंगे। उन्होंने अब तक हुई सरकारी भर्तियों की पूर्व की सरकारों के साथ तुलनात्मक रिपोर्ट भी तैयार कर ली है। खट्टर सरकार अभी तक 80 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी दे चुकी है।
*शराब घोटाले व मौतों का मुद्दा उठाएगी कांग्रेस*

कांग्रेस विधायकों द्वारा जहरीली शराब से 47 लोगों की मौत और अवैध शरा बिक्री का मुद्दा सदन में उठाया जाएगा। पूर्व कैबिनेट मंत्री किरण चौधरी ने इस मुद्दे पर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव भी दिया हुआ है। इससे पहले ही सीएम ने कथित शराब घोटाले व जहरीली शराब मामले में गठित एसआईटी व एसईटी की रिपोर्ट पर काम करने का जिम्मा मुख्य सचिव विजय वर्धन को सौंप दिया है। ऐसे में विपक्ष को इसका सदन में यही जवाब मिलने वाला है।
*सदन में नहीं होगा इनेलो का कोई विधायक*

कृषि कानूनों के मुद्दे पर इस्तीफा दिए जाने के बाद अभय चौटाला किसान आंदोलन में शामिल हो चुके हैं। अभय सिंह चौटाला की कमी बजट सत्र में खलेगी। 2019 में वे इनेलो के अकेले विधायक जीते थे। किसान आंदोलन के समर्थन में अभय ने ऐलनाबाद से विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। अकेले होने के बाद भी वे पूरी सरकार पर भारी पड़ते थे। कई मुद्दों में वह कांग्रेस के 30 विधायकों से भी अधिक आक्रामक व तथ्यों के साथ अपनी आवाज बुलंद करते थे। वहीं कालका विधायक प्रदीप चौधरी की भी सदस्यता जाने के चलते इस बार विधानसभा में स्पीकर, सीएम व मंत्रियों सहित विधायकों की कुल संख्या 88 रहेगी।
March 05, 2021

कार की चपेट में आकर बाइक सवार की मौत

कार की चपेट में आकर बाइक सवार की मौत  

जींद : मजदूरी के लिए मुनीम के साथ बाइक पर घर से निकले आसन निवासी सुभाष की निडानी गांव के पास अज्ञात कार की चपेट में आने से मौत हो गई। मामले की सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची मृतक के शव को सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। परिजनों के बयान दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। अज्ञात कार चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाकर सडक़ दुर्घटना को अंजाम देने के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में धड़ौली निवासी बलजीत सिंह ने बताया कि वह गोरखनाथ भट्टा गोहाना रोड जींद पर मुनीम के पद पर कार्यरत है। वह बुधवार को आसन निवासी सुभाष को गांव से उसकी बाइक पर बैठाकर भट्ठे पर जा रहे थे। जब वह निडानी गांव के पास पहुंचे तो एक अज्ञात कार चालक तेज रफ्तार से आया और उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मारी। इसमें सुभाष उछल कर सडक़ पर जा गिरा और कार असंतुलित होकर खेतों में उतर गई। टक्कर लगने से सुभाष गंभीर रुप से घायल हो गया। जहां पर एंबुलेंस को बुलाकर सुभाष को सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सदर थाना प्रभारी दिनेश ने बताया कि सडक़ दुर्घटना को अंजाम देने के आरोप में अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
March 05, 2021

बदमाश बाली झपटकर भागा; सूचना दी तो पुलिस बोली- हमारा एरिया नहीं है

पानीपत की ये कैसी पुलिस:एक गली छोड़ पुलिस खड़ी रही, दूसरी गली में बदमाश बाली झपटकर भागा; सूचना दी तो पुलिस बोली- हमारा एरिया नहीं है

पानीपत : शहर में तीन दिन से लगातार महिलाओं से बाली लूट की घटना को अंजाम दिया जा रहा है। इसके बाद भी पुलिस बदमाशों के पकड़ने के बजाय एरिया को लेकर गंभीर है। चांदनी बाग थाना क्षेत्र के साई बाबा चौक पर बाइक सवार बदमाश ने महिला से बाली लूट ली। पास ही गली में खड़ी पुलिस को मामले की जानकारी दी तो पुलिस ने अपना एरिया न होने की बात कहकर बदमाश को पकड़ने का प्रयास तक नहीं किया। जिसका फायदा उठाकर बदमाश भाग निकला। लूट के बाद भागता बदमाश CCTV कैमरे में कैद हुआ है। पुलिस ने अज्ञात बदमाश के खिलाफ केस दर्ज किया है।
साई बाबा चौक निवासी रजत कक्कड़ ने बताया कि वह दुकान चलाते हैं। बुधवार रात करीब 8 बजे उनकी मां राजरानी घर के बाद खड़ी पड़ोसी महिलाओं से बातें कर रही थीं। तभी पीछे से आए बाइक सवार ने उनकी माता के बायें कान की बाली लूट ली। उन्होंने शोर मचाकर कुछ दूरी तक बदमाश का पीछा किया, लेकिन वह भाग निकला।
पास की गली में लोगों ने बच्चा चोरी के शक में एक महिला को पकड़ा हुआ था। उस समय वहां पुलिस मौजूद थी। उन्होंने तुरंत पुलिस को वारदात की जानकारी दी, लेकिन पुलिस ने अपना एरिया न होने की बात कहकर बदमाश को पकड़ने का प्रयास नहीं किया। इसके बाद उन्होंने चांदनी बाग थाना पहुंचकर केस दर्ज कराया।
*आता-जाता कैमरे में कैद हुआ बदमाश*
रजत ने बताया कि बदमाश बाली लूटता हुआ तो नहीं दिख रहा, लेकिन गली में आता और जाता हुआ दिख रहा है। रात का समय और बाइक की लाइट जली होने के कारण उसका नंबर नहीं दिख रहा। उन्होंने CCTV की फुटेज पुलिस को सौंपी हैं।
March 05, 2021

दुष्यंत ने कहा- महिलाओं की सुरक्षा के लिए लव जिहाद शब्द रहित बिल का समर्थन करेंगे

धर्मांतरण विरोधी बिल लाए जाने की तैयारी:दुष्यंत ने कहा- महिलाओं की सुरक्षा के लिए लव जिहाद शब्द रहित बिल का समर्थन करेंगे

चंडीगढ़ : बजट सत्र के अंतिम दिन राज्य सरकार धर्मांतरण विरोधी बिल लाए जाने की तैयारी में है। लेकिन विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले ही भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार में सहयोगी जजपा ने बिल पर सवाल उठाए हैं। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बिल में लव जिहाद शब्द के इस्तेमाल पर असहमति जताई है। उन्होंने कहा, ‘यदि सरकार महिला सुरक्षा के लिए लव जिहाद शब्द रहित बिल लाती है तो वे उसका समर्थन करेंगे।’ दुष्यंत ने पार्टी की अल्पसंख्यक विंग की बैठक में कार्यकर्ताओं से लव जिहाद शब्द के इस्तेमाल को लेकर चर्चा भी की है।