Breaking

Wednesday, February 22, 2023

February 22, 2023

कांग्रेस की सरकार में दिए घाव कुरेद रही है बीजेपी सरकार : अनुराग ढांडा

*कांग्रेस की सरकार में दिए घाव कुरेद रही है बीजेपी सरकार : अनुराग ढांडा*
चंडीगढ़ : आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता अनुराग ढांडा ने ओल्ड पेंशन स्कीम पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को घेरा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा को पुरानी पेंशन योजना का मुद्दा हंसी मजाक लग रहा है। विधानसभा सदन में गर्व से बता रहे हैं कि हरियाणा के कर्मचारियों की पुरानी पेंशन इन्होंने बंद की थी, सच ये है कि कांग्रेस ने कर्मचारियों की पीठ में छुरा घोंपा और बीजेपी उस घाव को कुरेद रही है। 
वरिष्ठ नेता अनुराग ढांडा ने कहा कि भूपेंद्र हुड्डा सदन में माफी मांग रहे हैं कि उनसे गलती हो गई थी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार में ही उन्होंने 2006 में पूरे प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के साथ धोखा करने का काम किया था। सदन में माफी मांगने से काम नहीं चलेगा, उन्होंने पूरे प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने पंजाब में भी ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने का काम किया है। 2024 में हरियाणा में भी आम आदमी पार्टी की सरकार आने पर ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करेंगे।

Tuesday, February 21, 2023

February 21, 2023

लाठीचार्ज अमानवीय बर्ताव : डॉ.रजनीश जैन

लाठीचार्ज अमानवीय बर्ताव : डॉ.रजनीश जैन
जींद : ( संजय कुमार ) पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर चंडीगढ़ में प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों पर सरकार द्धारा वाटर कैनन ,आंसू गैस के गोले छोड़ने व लाठीचार्ज करने का 'आप' हरियाणा की वरिष्ठ नेत्री और पूर्व प्रदेश सलाहकार डॉ. रजनीश जैन ने कड़ी निंदा की है।
जींद में सोमवार को सरपंचों पर लाठीचार्ज की भी कड़ी शब्दों में निंदा की है रजनीश ने कहा कि ओल्ड पेंशन स्कीम बहाली कर्मचारियों का हक है और साकार उनका यह हक मार रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों पर लाठीचार्ज व वाटर कैनन का प्रयोग कर अमान्यविय व्यवहार किया है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में कर्मचारियों के प्रति यह व्यवहार उचित नहीं है। डॉक्टर रजनीश ने कहा कि पूर्व में 2004 में भाजपा द्वारा एनपीसी लाई गई । 2006 में कांग्रेस के पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने उसे हरियाणा में लागू कर सरकारी कर्मचारियों का उनसे हक छीन लिया और फिर हुड्डा पुरानी पेंशन स्कीम पर राजनीति रोटी सेक रहे हैं, जनता अब जाग चुकी है ।
पूर्व जिला प्रवक्ता डा. गणेश कौशिक ने कहा कि सरकारी कर्मचारी 30 साल तक सरकार के लिए काम करने के लिए व्यतीत कर देते हैं। पेंशन आगे का सहारा होता है ,लेकिन सरकार इस पर कुंडली मारे बैठी है । आम आदमी पार्टी के संयोजक दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट करके सरकार के इस अमानवीय कृत्य की निन्दा की है और कहा है कि हरियाणा में आम आदमी पार्टी की सरकार आने पर ओल्ड पेंशन स्कीम को पंजाब की तर्ज पर बहाल कर दिया जाएगा।
February 21, 2023

भरतपुर केस के आरोपी की गर्भवती पत्नी के साथ राजस्थान पुलिस की बर्बरता पर हरियाणा पुलिस का बड़ा एक्शन, श्मशान से निकलवाया नवजात का शव। पोस्टमार्टम से तय होगा कि हुआ क्या?

भरतपुर केस के आरोपी की गर्भवती पत्नी के साथ राजस्थान पुलिस की बर्बरता पर हरियाणा पुलिस का बड़ा एक्शन, श्मशान से निकलवाया नवजात का शव। पोस्टमार्टम से तय होगा कि हुआ क्या?
नूह/ भरतपुर: भरतपुर केस के आरोपी की गर्भवती पत्नी के साथ राजस्थान पुलिस की बर्बरता पर हरियाणा पुलिस ने रविवार को बड़ा एक्शन लिया और श्मशान में दफनाए गए नवजात के शव को बाहर निकलवाया। हरियाणा पुलिस अब इस नवजात के शव का पोस्टमार्टम करवाएगी और यह पता करेगी कि हुआ क्या?

हरियाणा में राजस्थान पुलिस का बर्बर चेहरा, दो युवकों को जिन्दा जलाने के आरोपी को पकड़ने घर में घुसी और जो दिखा बेरहमी से मारा, पिटाई से गर्भवती के पेट में बच्चे की मौत
दरअसल भरतपुर जिले के दो युवकों को गाड़ी सहित जलाकर मार डालने के ममले में एक आरोपी हरियाणा का श्रीकांत है और राजस्थान पुलिस ने उसकी तलाश में हरियाणा स्थित उसके घर में छापा मारा था, लेकिन श्रीकांत नहीं मिला तो राजस्थान पुलिस उसके दोनों छोटे भाइयों को उठा लाई। इस बीच पुलिस की पिटाई से आरोपी श्रीकांत की गर्भवती पत्नी का बच्चा मर गया। श्रीकांत की मां ने नूहं जिले के नगीना थाने को दी रिपोर्ट में राजस्थान पुलिस पर इसका आरोप लगाया और कहा कि उसके जवानों ने घर में जो भी मिला उनके साथ बेरहमी से पिटाई की और गर्भवती को भी नहीं बख्शा। उसकी पिटाई से गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत हो गई।
हालांकि राजस्थान पुलिस ने श्रीकांत के परिजनों के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि वह आरोपी के घर में घुसी जरूर थी लेकिन गर्भवती के बच्चे की मौत उसकी पिटाई से नहीं हुई। आरोपी के दोनों भाइयों को भी पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया था।

राजस्थान पुलिस का यह बयान सामने आने के बाद हरियाणा  पुलिस ने रविवार को बड़ा एक्शन लेते हुए शाम करीब 6 बजे श्मशान से नवजात के शव को बाहर निकलवाया। अब उसके  पोस्टमॉर्टम  करवाया जा रहा है। इसकी रिपोर्ट आने के बाद ही अब यह पता लगेगा कि असल में बच्चे की मौत कैसे हुई? गर्भ में पल रहे बच्चे की जान मारपीट से गई है तो इस मामले में राजस्थान पुलिस की दिक्कतें बढ़ सकती हैं।
फिरोजपुर झिरका के डीएसपी सतीश कुमार की मौजूदगी में पुलिस टीम मरोड़ा गांव में परिजनों के साथ श्मशान पहुंची। वहां मिट्‌टी में दफनाए बच्चे का शव बाहर निकाला गया। जिसे मेडिकल कॉलेज नलहड़ शवगृह में रखवा दिया गया है। अब सोमवार को नवजात शव का पोस्टमार्टम बोर्ड द्वारा किया जाएगा। इस बीच नूंह एसपी वरुण सिंगला ने कहा कि पुलिस सभी साक्ष्य, सबूत व गवाहों के आधार पुलिस अपनी निष्पक्ष जांच में जुटी हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल इस संदर्भ में केस दर्ज नहीं किया गया है।

Monday, February 20, 2023

February 20, 2023

राष्ट्रीय एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में पुलिस के जवान ने जीता कांस्य पदक, एसपी ने दी बधाई

राष्ट्रीय एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में पुलिस के जवान ने जीता कांस्य पदक, एसपी ने दी बधाई
जींद (संजय कुमार ) : कुरुक्षेत्र के द्रोणाचार्य स्टेडियम में 16 से 19 फरवरी के बीच हुई चौथी नेशनल मास्टर्स एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में जींद पुलिस के जवान सुखबीर सिहं ने 400 मीटर हर्डल रेस व ट्रिपल जम्प में तीसरा स्थान हासिल किया है। सुखबीर सिहं की उपलब्धि पर पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र बिजारनिया ने उन्हे बधाई दी और कहा कि इस मेडल से जींद पुलिस का गौरव बढ़ा है। जवान सुखबीर को हम आगे बढ़ते देखना चाहते हैं। हम चाहते हैं कि वह अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर मेडल लाए जिससे जींद पुलिस के साथ-साथ सुखबीर के माता-पिता का नाम रौशन हो। पुलिस अधीक्षक ने उन्हें इस उपलब्धि पर प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया और सिपाही सुखबीर सिंह की पीठ थपथपाई। साथ ही उन्हें आगे भी इसी तरह मेहनत जारी रखने की प्रेरणा दी।
मूल रुप से नारनौंद जिला हिसार के रहने वाले सिपाही सुखबीर सिहं ने बताया कि वह पुलिस विभाग में 2012 में भर्ती हुआ था। पिता खेती-बाड़ी का काम करते हैं। पुलिस विभाग में उसकी 10 साल की नौकरी पूरी हो चुकी है। लेकिन उसकी अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर मेडल लाने की इच्छा अभी बाकी है। जिसे पूरा करने के लिए वह दिन-रात मेहनत कर रहा है। उसने साल 2019 में ऑल इन्डिया मास्टर्स एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में रजत पदक हासिल किया था। फरवरी 2020 में 30वीं हरियाणा मास्टर्स एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में जवान सुखबीर ने ट्रिपल जंप प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया था। 2021 में भी वाराणसी में उन्होंने 400 मीटर हर्डल रेस में दूसरा स्थान हासिल किया था। अब उसका लक्ष्य अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने का है। जिसके लिए उसने अपनी तैयारी अभी से शुरू कर दी है।
February 20, 2023

हरियाणा के चौटाला परिवार की सियासत : अगले हफ्ते से प्रदेश को नापेंगे अजय- अभय ; इनेलो की पदयात्रा के चलते JJP ने बनाई रूपरेखा

हिसार- हरियाणा के चौटाला परिवार की सियासत : अगले हफ्ते से प्रदेश को नापेंगे अजय- अभय ; इनेलो की पदयात्रा के चलते JJP ने बनाई रूपरेखा
February 20, 2023

हर दसवां सैनिक हरियाणा से होता था भाजपा ने अग्निपथ योजना लाकर उसे भी खत्म कर दिया – दीपेन्द्र हुड्डा

हर दसवां सैनिक हरियाणा से होता था भाजपा ने अग्निपथ योजना लाकर उसे भी खत्म कर दिया – दीपेन्द्र हुड्डा 
हांसी : सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने आज ‘हाथ से हाथ जोड़ो अभियान’ के तहत हांसी में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा-जजपा सरकार ने अपने चुनावी वायदे पूरा करना तो दूर किसानों, मजदूरों, महिलाओं, नौजवानों, खिलाड़ी कर्मचारियों और जवानों समेत हर वर्ग को अपमानित किया है। सभी वर्ग अपमान का घूंट पीकर बैठे हैं और चुनाव का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आगामी चुनाव में झूठे वायदे करने वाले और अपमान करने वाले भाजपा और जजपा के उम्मीदवारों को जनता ऐसा सबक सिखायेगी कि वो जिंदगी भर याद रखेंगे। उन्होंने कहा कि जो हरियाणा प्रति व्यक्ति आय, प्रति व्यक्ति निवेश निवेश, खेल-खिलाड़ी के मान-सम्मान, कृषि उत्पादकता, रोजगार दर, विकास में नंबर 1 पर था, उस हरियाणा को भाजपा-जजपा ने बेरोजगारी, महंगाई, अपराध में नंबर 1 बना दिया है। इस सरकार ने हरियाणा को विकास की पटरी से उतार दिया। न कोई नया निवेश हुआ, न रोजगार आया। इस सरकार ने हरियाणा को आगे की बजाय पीछे ले जाने का काम किया है। ऐसी सरकार हरियाणा के लोगों ने पहली बार देखी जिसने हर वर्ग को सड़क पर लाकर खड़ा कर दिया। 
उन्होंने कहा कि इस सरकार ने किसी का भला करना तो दूर लोगों का मान-सम्मान भी खत्म कर दिया। पहले हर दसवां सैनिक हरियाणा से होता था भाजपा ने अग्निपथ योजना लाकर उसे भी खत्म कर दिया पूरे प्रदेश में करीब 5 लाख बुजुर्गों की पेंशन काट दी गई। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बेतहाशा और चौतरफा हो रहे भ्रष्टाचार से लूट मची हुई है। प्रदेश के युवाओं के हिस्से की नौकरियां खुलेआम बेची जा रही हैं। हर दिन नये-नये घोटाले सामने आ रहे हैं। वहीं सत्ता में जिम्मेदार पदों पर बैठे लोग भ्रष्टाचारियों को संरक्षण देने में जुटे हुए हैं। भर्तियों के नाम पर पेपर लीक, परीक्षा रद्द, फर्जीवाड़ा और घूसखोरी चल रही है। 
दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में बेरोजगारी और महंगाई चरम पर है और देश में सबसे ज्यादा है। हरियाणा के युवा जहां केंद्र व प्रदेश की बीजेपी सरकार की नीतियों के खिलाफ आक्रोशित हैं, वहीं आम जन आसमान छूती महंगाई से त्रस्त हो चुका है। जो प्रदेश 2014 से पहले तक रोजगार देने में सबसे आगे था वो आज बेरोजगारी दर में सबसे आगे है। भाजपा ने युवाओं को हर वर्ष 2 करोड़ रोजगार देने का वादा किया था। 9 वर्ष हो रहे हैं इस हिसाब से 18 करोड़ रोजगार मिलने चाहिए थे। लेकिन नया रोजगार मिलना तो दूर की बात है, जो लोग पहले से काम कर रहे हैं उनका रोजगार भी छीना जा रहा है। इस अवसर पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री जय प्रकाश, पूर्व मंत्री प्रो. संपत सिंह, पूर्व CPS राम किशन फौजी, पूर्व मंत्री सुभाष गोयल, पूर्व विधायक राम निवास घोडेला, पूर्व विधायक नरेश सेलवाल, पूर्व विधायक राम भगत शर्मा, गौरव सम्पत सिंह, धरमबीर गोयत, हर्षमोहन भारद्वाज, प्रेम सिंह मलिक, सुमन शर्मा, छात्रपाल सोनी, जस्सी पेटवाड, योगेंदर योगी, तेलु राम जांगड़ा, तेजबीर पुनिया, जयसिंह पाली, विजेंदर हुड्डा, राजेश कासनिया समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता, कार्यकर्ता व स्थानीय लोग मौजूद रहे।

Saturday, February 18, 2023

February 18, 2023

अब्दुल करीम टुंडा बरी, रोहतक बम ब्लास्ट के केस में कोर्ट का फैसला

अब्दुल करीम टुंडा बरी, रोहतक बम ब्लास्ट के केस में कोर्ट का फैसला
रोहतक: हरियाणा के रोहतक में करीब 26 साल पहले हुए सिलसिलेवार 2 बम धमाकों में कोर्ट शुक्रवार को अपना फैसला सुना दिया। बम ब्लास्ट के आरोपी अब्दुल करीम उर्फ टुंडा (Abdul Karim Tunda) को कोर्ट ने बरी कर दिया गया है। टुंडा को मोस्ट वांटेड आतंकी दाऊद इब्राहिम का करीबी माना जाता है। न्यायालय द्वारा सोमवार को ही इस मामले में अपना फैसला सुरक्षित कर लिया गया था। इससे पहले दोनों पक्षों के वकीलों की बहस हो चुकी है।।
रोहतक में अब्दुल करीम उर्फ टुंडा पर लगातार 2 बम धमाके करने का आरोप था, जिससे न्यायालय ने शुक्रवार को बरी कर दिया। इससे पहले अब्दुल करीम उर्फ टुंडा के खिलाफ गवाही बंद हो चुकी है। वहीं, आरोपी अब्दुल करीम उर्फ टुंडा की भी वीसी के जरिए पेशी हुई। हालांकि इस दौरान उसने इन बम धमाकों में शामिल न होने की बात कही। बचाव पक्ष के वकील विनीत वर्मा ने बताया कि केस लंबा चलने के कारण न्यायाधीश द्वारा जल्दी-जल्दी तारीख दी जा रही हैं।
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार वर्ष 1997 में रोहतक शहर में सिलसिलेवार 2 बम धमाके हुए थे। एक पुरानी सब्जी मंडी में एक रेहड़ी में हुआ। वहीं इसके करीब आधा-एक घंटा बाद किला रोड पर भी बम धमाका हो गया। इन बम धमाकों में किसी की मौत तो नहीं हुई, लेकिन कई लोग घायल हो गए थे।

अब्दुल करीम उर्फ टुंडा के खिलाफ रोहतक में 2 केस हैं। इसके अलावा 5 केस अन्य जगहों पर हैं। वहीं इस मामले में दो आरोपी पहले ही बरी हो चुके हैं और अब्दुल करीम उर्फ टुंडा शुक्रवार को बरी हो गया। आरोपी अब्दुल करीम उर्फ टुंडा राजस्थान की अजमेर जेल में बंद है।

Friday, February 17, 2023

February 17, 2023

रानी तालाब जींद पर युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या के आरोप में एक काबू

रानी तालाब जींद पर युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या के आरोप में एक काबू
जींद : ( संजय कुमार ) रानी तालाब जींद पर 28 जनवरी को चाकू से गोदकर युवक की हत्या के मामले में घटना को अंजाम देने वाले युवकों में शामिल हमलावर एक युवक को थाना शहर जींद,डिटेक्टिव स्टाफ, सीआईए जींद व साइबर सेल जींद की सयुक्त टीम द्वारा काबू करने में सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक जींद आईपीएस  नरेंद्र बिजारणिया द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस की टीमें गठित की हुई थी। पुलिस ने आरोपी को गुप्त सूचना के आधार पर नया बस स्टैंड जींद से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवक की पहचान संदीप वासी अपराही मोहल्ला जींद के रूप में की गई है।
थाना शहर जींद में 28 जनवरी 2023 को मृतक रोहित के पिता अजमेर वासी लुदाना ने शिकायत दी थी कि रोहित गांव के ही दोस्त नितिन व मोहित के साथ रानी तालाब के निकट कैफे में आया हुआ था। यहां अज्ञात लड़कों के साथ उनकी कहासुनी हो गई। इस पर रोहित अपने दोस्तों के साथ कैफे से जान बचाने के लिए रानी तालाब की सीढि़यों पर चला गया। हमलावर कुछ लड़का ने उनका पीछा किया और फिर चाकू से रोहित पर वार कर दिए। हमले में रोहित गंभीर रूप से घायल हो गया अस्पताल में डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिस शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 व अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर पुलिस द्वारा जांच शुरू की गई।*डिटेक्टिव स्टाफ इंचार्ज पीएसआई आशीष कुमार* ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया गया सीसीटीवी फुटेज से साक्ष्यों को जुटाया गया इसमें दो मोटरसाइकिल पर कुछ युवक दिखाई दिए व पुलिस की छह टीमें हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए उनके संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही थी। जो एक आरोपी संदीप वासी अपराधी मोहल्ला जींद को गिरफ्तार कर लिया गया है। प्राथमिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि घटना के दिन वह अपने दोस्त शुभम उर्फ अंडा, सौरभ उर्फ नारीका वासी अपराही मोहल्ला जींद के साथ मौजूद था उन्हें पता चला कि उसके दोस्त सागर के साथ सीआरएस मॉल में लड़ाई झगड़ा हुआ है। जिस पर वह मोटरसाइकिल पर सवार होकर वहां पहुंचे वहां मौजूद सागर उर्फ छोटू ने उन्हें बताया कि जिसके साथ उसका झगड़ा हुआ है वह लड़के सीआरएस मॉल के नीचे खड़े हैं तभी उन्होंने योजना बनाकर उनका पीछा शुरू किया तभी वे लड़के रानी तालाब के अंदर चले गए जिसका पीछा करते हुए उन्होंने रोहित और उसके दोस्त पर चाकू से वार किया व लात घुस्से, ईंट भी मारी थी। हमले में रोहित गंभीर रूप से घायल हो गया। जिनके बाद वे मौके से भाग आए।
उन्होंने बताया कि आरोपी संदीप वासी अपराही मोहल्ला जींद को अदालत में पेश कर अदालत के आदेश पर 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है जिस दौरान जानकारी जुटाई जाएगी पुलिस हत्या में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश में है जिन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।।
February 17, 2023

निरोगी हरियाणा योजना के तहत अंतोदय परिवार के सभी सदस्य निशुल्क उपचार करवा सकते हैं : डॉ. राजेश भोला

निरोगी हरियाणा योजना के तहत अंतोदय परिवार के सभी सदस्य निशुल्क उपचार करवा सकते हैं : डॉ. राजेश भोला

यदि कोई भी बीमारी शुरूआती दौर में पता लग जाती है तो उसका उपचार समय रहते संभव है : डॉ. रमेश पांचाल 
जींद : ( संजय कुमार ) डीसी डा. मनोज कुमार के आदेशानुसार तथा सीएमओ डा. मंजू कादियान के निर्देशानुसार नागरिक अस्पताल के प्रथम तल पर ओपीडी हाल में स्वास्थ्य विभाग द्वारा निरोगी हरियाणा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य जींद शहर के सभी अंतोदय परिवार जिनकी वार्षिक आय एक लाख 80 हजार या इससे कम हैं के सदस्यों को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाना है। जिसकी अध्यक्षता सीएमओ डा. मंजू कादियान ने की। इस अवसर पर प्रधान चिकित्सा अधिकारी डा. जितेंद्र कादियान, उप चिकित्सा अधीक्षक डा. राजेश भोला,  वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डा. अरविंद, डा. बृजेंद्र घनघस, डा. विशाल पोरस उपस्थित रहे।इस मौके पर उप चिकित्सा अधीक्षक डा. राजेश भोला ने कार्यक्रम में पधारे मुख्यतिथि व अन्य अधिकारियों का स्वागत किया तथा निरोगी हरियाणा योजना के बारे में विस्तृत रूप से बताया कि अंत्योदय परिवार जिनकी वार्षिक आय 1 लाख 80 हजार या इससे कम है वह परिवार सरकार द्वारा चलाई जा रही निरोगी हरियाणा योजना का लाभ ले सकते हैं। इस अवसर पर उप सिविल सर्जन निरोगी हरियाणा डा. रमेश पांचाल ने उपस्थित सभी को विस्तारपूर्वक बताया कि निरोगी हरियाणा योजना का शुभारंभ 29 नवंबर 2022 को राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू व हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल द्वारा कुरूक्षेत्र से किया गया था। जींद जिले में 152439 अंत्योदय परिवार के 589854 सदस्य हैं। निरोगी हरियाणा योजना अभी जींद, सफीदों व नरवाना शहर में शुरू हो चुकी है। निरोगी हरियाणा योजना के तहत अंतोदय परिवार के सभी सदस्य निशुल्क उपचार करवा सकते हैं। इसमें कुल छह कैटेगरी हैं जिनमें 0 से 6 माह, 6 माह से 59 माह, 5 वर्ष से 18 वर्ष, 18 वर्ष से 40 वर्ष, 40 वर्ष से 60 वर्ष तथा 60 वर्ष से ऊपर के लोगों का सरकारी अस्पताल में पूरा उपचार निशुल्क होता है। जिसके तहत उनको साल में एक बार जांच जैसे कि खून की जांच, बीपी, शूगर, हार्ट, कैंसर जांच, चिकित्सक की सलाह व दवाइयां मुफत मिलेगी। जिसको ई-उपचार प्रणाली के साथ भी जोडा गया है। जिला नागरिक अस्पताल में निरोगी हरियाणा प्रोग्राम के लिए रजिस्ट्रेशन काउंटर, स्क्रीनिंग रूम अलग से स्थापित किया गया है जिसके तहत जींद जिले के अंत्योदय परिवार इस योजना का निरंतर लाभ ले रहे हैं। उप सिविल सर्जन (निरोगी हरियाणा) डा. रमेश पांचाल ने बताया कि यदि कोई भी बीमारी शुरूआती दौर में पता लग जाती है तो उसका उपचार समय रहते संभव है। स्वास्थ्य विभाग की आरबीएसके टीम भी इस कार्य में अपना सहयोग देती है। इस अवसर पर नागरिक अस्पताल में हरियाणा कौशल रोजगार योजना के तहत कार्यरत सभी कर्मचारी, सुपरवाईजर उपस्थित रहे।

Thursday, February 16, 2023

February 16, 2023

नशीला पदार्थ हेरोईन सप्लाई के आरोप में महिला काबू

*नशीला पदार्थ हेरोईन सप्लाई के आरोप में महिला काबू।*
जींद : ( संजय कुमार ) हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्युरो की जींद ईकाई द्वारा एक व्यक्ति को नशीला पदार्थ उपलब्ध कराने के आरोप में महिला को काबू किया गया है महिला की पहचान शकुंतला वासी रनकपुरा खोखराकोट मोहल्ला रोहतक के तौर पर की गई है। पुलिस ने जनवरी माह में 7.40 ग्राम हेरोईन सहित पिल्लुखेडा निवासी एक व्यक्ति को चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय के पास से काबू कर जेल भेज दिया था।
एचएसएनसीबी जींद ईंचार्ज उप निरीक्षक महावीर सिंह ने बताया कि 17 जनवरी 2023 को उनकी टीम के एएसआई राधेश्याम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर पवन वासी पिल्लुखेडा को नशीला पदार्थ बेचने के आरोप में युनिवर्सिटी के करीब से काबू किया था जिसके कब्जा से ड्युटी मजिस्ट्रेट राजकुमार नैन एक्सईएन पी.डब्ल्यु.डी. बी.आऱ की मौजूदगी में 7.40 ग्राम हेरोईन बरामद की गई थी। जिससे पुछताछ पर शंकुतला का नाम सामने आया आरोपी ने बताया कि उसने हेरोईन शकुंतला वासी रोहतक से प्राप्त की थी जिसके बाद अब उनकी टीम ने छापेमारी कर हेरोईन सप्लाई के आरोप में महिला को काबू कर लिया गया है जिसके खिलाफ थाना शहर जींद में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है महिला को अदालत में पेश कर अदालत के आदेश पर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

Tuesday, February 14, 2023

February 14, 2023

हेडकांस्टेबल आशीष (सिंघम) को सेशन कोर्ट से मिली जमानत, जेल के बाहर पहुंचे समर्थक, समर्थकों ने किया जबरदस्त स्वागत

पानीपत: हेडकांस्टेबल आशीष (सिंघम) को सेशन कोर्ट से मिली जमानत, जेल के बाहर पहुंचे समर्थक, समर्थकों ने किया जबरदस्त स्वागत 
February 14, 2023

फिल्म के अभिनेता जावेद खान अमरोही का निधन, महज 50 की उम्र में ली अंतिम सांस

फिल्म के अभिनेता जावेद खान अमरोही का निधन, महज 50 की उम्र में ली अंतिम सांस
बॉलीवुड अभिनेता जावेद खान अमरोही का निधन हो गया है। वह महज 50 साल के थे। उन्होंने करीब 150 फिल्मों में काम किया था। इसके अलावा उन्होंने टीवी की दुनिया में भी अलग-अलग किरदार निभाकर दर्शकों का मनोरंजन किया था।

Monday, February 13, 2023

February 13, 2023

इस समय इलायची का सेवन करने से बढ़ती है पुरुषों की ताकत, इन समस्याओं में भी है बेहद कारगर

*इस समय इलायची का सेवन करने से बढ़ती है पुरुषों की ताकत, इन समस्याओं में भी है बेहद कारगर*
हमारे घरों में पाए जानेवली मसाले औषधीय रूप से भी बेहद कारगर हैं, जैसे- हल्दी, लौंग और काली मिर्च, स्वाद के साथ साथ ये सेहत का भी ख़ास ख्याल रखते हैं। इन्हीं मसालों में से एक मसाला है इलायची। इसका नियमित तौर पर सेवन करने से गैस, ऐसिडिटी, कब्ज, पेट में ऐंठन की समस्या को दूर किया जा सकता है। इलायची के सेवन से दांतों के सड़न से छुटकारा मिलता है और मुंह की दुर्गंध भी दूर होती है। इसके अलावा उल्टी और मितली की परेशानी भी दूर होती है। लेकिन क्या आप जानते हैं, यह छोटा सा मसाला पुरुषों की शारीरिक क्षमता बढ़ाने में भी बेहद फायदेमंद है। दरअसल, इसमें कार्बोहाइड्रेट, डाइटरी फाइबर, कैल्शियम, पोटैशियम, मैग्नीशियम, आयरन और फॉस्फोरस जैसे गुण पाए जाते हैं, जो स्वस्थ्य शरीर के लिए बेहद लाभकारी माने जाते हैं।
*पुरुषों के लिए फायदेमंद*

पुरुषों को रात में सोने से पहले कम से कम 2 इलायची खाना चाहिए। रात को सोने से पहले 2 इलायची को 1 ग्लास दूध के साथ गर्म कर पिएं। इलायची यौन स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में बेहद मददगार है इसलिए नियमित तौर पर इसका सेवन करने से पुरुषों की नपुंसकता दूर होती है।
*इस समय खाएं इलायची*

रात को सोने से पहले 2 इलायची को 1 ग्लास गर्म पानी बॉईल करें फिर यह पानी पी जाएं और उन्हें चबा कर खा लें। आप इलायची का इस्तेमाल माउथ फ्रेशनर के रुप में सीधे चबाकर भी कर सकते हैं। या फिर कोई डिश या सब्जी बनाते समय उसमें इसके दाने डालकर इसका सेवन कर सकते हैं।
*इलायची के अन्य जबरदस्त फायदे*

1. एंटी इंफेलेमेंटरी गुणों से भरपूर इलायची मुंह के कैंसर से आपका बचाव कर सकता है। 

2. बढ़ते वजन से परेशान लोग अपनी डाइट में इलायची को जरुर शामिल करें। इसमें मौजूद पौषक तत्व तेजी से वजन घटाने में मदद करती है।

3. अगर आपको भी नींद नहीं आने की समस्या है तो गर्म पानी के साथ करें इलायची का सेवन। इससे नींद आएगी और खर्राटे की समस्या भी दूर होगी।

4.इलायची के सेवन से गैस, ऐसिडिटी, कब्ज, पेट में ऐंठन की समस्या को दूर किया जा सकता है।
February 13, 2023

खोखरी, बोहतवाला, दालमवाला, हैबतपुर, मांडो खेड़ी के ग्रामीण अब पिएंगे नहरी पानी : डॉ . मिड्ढा

खोखरी, बोहतवाला, दालमवाला, हैबतपुर, मांडो खेड़ी के ग्रामीण विधायक के प्रयासों से अब पिएंगे नहरी पानी

जींद के गांवों की मूलभूत सुविधाओं का ढांचा कर रहे मजबूत : डा. मिड्ढा
जींद : ( संजय कुमार ) आखिरकार जींद के भाजपा विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा के प्रयासों से जींद निर्वाचन क्षेत्र के गांव खोखरी, बोहतवाला, दालमवाला, हैबतपुर, मांडो खेड़ी के ग्रामीण नहरी पेयजल पी पाएंगे। विधायक की सोच थी कि जींद  निर्वाचन क्षेत्र के गांवों में भी मूलभूत सुविधाओं का ढांचा मजबूत हो। इसलिए विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा ने मुख्यमंत्री मनोहरलाल से मुलाकात की थी कि गांवों को नहरी पेयजल योजना से जोड़े जाने की बात कही थी।मुख्यमंत्री द्वारा विधायक को कार्रवाई का आश्वासन दिया गया था। जिस पर विधायक की यह मेहनत रंग लाई और पांचों गांवों के लिए नहरी जल पर आधारित पेयजल परियोजना के पंचकूला जनस्वास्थ्य एवं अभियंत्रिकी प्रमुख अभियंता के कार्यालय में 19 करोड़ की पेयजल परियोजना के टेंडर अलॉट कर दिए गए हैं।
एक सप्ताह में शुरू होगी खोखरी जलघर बनाने की प्रक्रिया।
जींद के भाजपा विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा ने बताया कि जींद निर्वाचन क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्र की पेयजल क्लस्टर परियोजना को लेकर 19 करोड़ के टेंडर अलॉट किए गए हैं। जींद निर्वाचन क्षेत्र के गांव खोखरी, बोहतवाला, दालमवाला, हैबतपुर, मांडो खेड़ी के लिए नहरी जल पर आधारित पेयजल परियोजना के सोमवार को पंचकूला जनस्वास्थ्य एवं अभियंत्रिकी प्रमुख अभियंता के कार्यालय में 19 करोड़ की पेयजल परियोजना के टेंडर अलॉट कर दिए गए हैं। उनके द्वारा निरंतर कलस्टर परियोजना के लिए विधानसभा और विधानसभा के बाहर मासिक बैठकों में परियोजना को सिरे चढ़ाने के लिए जोर दिया जा रहा था। क्योंकि इन गांवों का भूमिगत पानी टीडीएस और फ्लोराइड की वजह से पीने लायक नहीं रहा है। विधायक ने खुद अपने खर्चे से इन गांव के पेयजल के सैंपल करवाए थे जो फेल पाए गए थे। इसके बाद विधायक निरंतर इन गांव में नहरी जल पर आधारित पेयजल परियोजना को सिरे चढ़ाने की कवायद में लगे हुए थे जो आज अंतत: सिरे चढ़ ही गई है। आगामी एक सप्ताह के अंदर खोखरी जल घर बनाने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
खोखरी में बनेगा जलघर, पांच अन्य स्थानों पर बनेंगे बूस्टिंग स्टेशन
विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा ने बताया कि गांव खोखरी में योजना के तहत जलघर बनाया जाएगा और अन्य पांच स्थानों पर बूस्टिंग स्टेशन बनाए जाएंगे। इस परियोजना को शहर की तर्ज पर नई तकनीक से डब्ल्यूटीपी (वाटर ट्रीटमेंट प्लांट) के जरिए सभी गांव को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा।
मुख्यमंत्री की सोच के अनुरूप कर रहे कार्य : डा. मिड्ढा

विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि जींद शहर के साथ-साथ वो गांवों के विकास के पहिये की गति को भी रूकने नहीं दे रहे हैं। ग्रामीणों द्वारा जो समस्याएं और डिमांड उनके समक्ष लाई जा रही हैं, उन्हें वो पूरा करवाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। अब पांचों गांवों को नहरी पेयजल योजना से जोड़ा गया है। जिस से इन गांवों के लोगों को भी बेहतर पेयजल सप्लाई मिलेगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की सोच है कि गांवों का भी शहरी तर्ज पर विकास हो। इसी सोच को लेकर वो लगातार कार्य कर रहे हैं।