Breaking

Monday, April 3, 2023

April 03, 2023

आदित्य चौटाला की हरियाणा सरकार में एंट्री, बने मार्केटिंग बोर्ड के चेयरमैन

आदित्य चौटाला की हरियाणा सरकार में एंट्री, बने मार्केटिंग बोर्ड के चेयरमैन
चण्डीगढ़: पूर्व उप प्रधानमंत्री देवीलाल के पोते आदित्य चौटाला की हरियाणा सरकार में एंट्री हो गई है। हरियाणा सरकार की ओर से आदित्य चौटाला को मार्केटिंग बोर्ड का चेयरमैन लगाया गया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के पीएस वी उमाशंकर ने आदित्य चौटाला की नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए हैं। आदित्य सीएम मनोहर लाल के खास बताए जाते हैं।
आपको बता दें आदित्य चौटाला की भारतीय जनता पार्टी की सरकार में एंट्री 2019 में हुए लोकसभा चुनाव से पहले हुई थी। इस दौरान हरियाणा सरकार की ओर से हरियाणा स्टेट कोऑपरेटिव एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट बैंक लिमिटेड (HSCARDB) का चेयरमैन बनाया था। हालांकि 2014 में आदित्य चौटाला ने BJP जॉइन की थी। इसके बाद 2019 में डबवाली से विधानसभा चुनाव में अपना प्रत्याशी भी बनाया था।
*जगदीश चौटाला के बेटे हैं आदित्य*

पूर्व उप प्रधानमंत्री स्व. देवीलाल के पोते आदित्य चौटाला की हरियाणा की भाजपा सरकार में 2019 में एंट्री हुई थी। एंट्री के वक्त ही राज्य सरकार ने लोकसभा चुनाव के ऐलान से कुछ घंटे पहले आदित्य चौटाला को एचएससीएआरडीबी का चेयरमैन बनाया था। आदित्य चौटाला स्व. देवीलाल के सबसे छोटे बेटे जगदीश चौटाला के पुत्र हैं।
*डबवाली से चुनाव लड़ा सकती है भाजपा*

भाजपा आदित्य चौटाला को डबवाली से विधानसभा चुनाव लड़वा सकती है। आदित्य चौटाला के पिता जगदीश चौटाला सियासत से दूर रहे। उन्होंने स्व. देवीलाल की गाड़ी भी चलाई और उनकी चिट्ठी-पत्री भी लिखी, लेकिन बाकी भाइयों ओमप्रकाश चौटाला, प्रताप चौटाला और रणजीत सिंह से अलग वह सियासत में नहीं उतरे। अब उनके बेटे आदित्य ने सियासत में हाथ आजमाने की कोशिश की है।
April 03, 2023

ई-टेंडरिंग पर खट्‌टर का बड़ा बयान: 50-50 लाख लगाकर सरपंच बनते है, फिर उन्हें पूरा करते हैं; हमने कमाई का रास्ता बंद किया

ई-टेंडरिंग पर खट्‌टर का बड़ा बयान: 50-50 लाख लगाकर सरपंच बनते है, फिर उन्हें पूरा करते हैं; हमने कमाई का रास्ता बंद किया
भिवानी : ई-टेंडरिंग पर बयानबाजी थमी नहीं है। हरियाणा के भिवानी दौरे के दौरान CM मनोहर लाल खट्‌टर ने बवानी खेड़ा में जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान सरपंचों पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि सरपंच 4 महीने से ई-टेंडरिंग का विरोध कर रहे हैं। पहले 50-50 लाख लगाकर सरपंच बनते हैं, फिर उन्हें पूरा भी करते हैं। सरकार ने ई-टेंडरिंग लाकर सरपंचों के 50 लाख कमाने वाले रास्ते को बंद कर दिया है।
इसके बाद सीएम ने लोगों से पूछा कि ई-टेंडरिंग शुरू करना सरकार का सही फैसला है या गलत?। इस पर लोगों ने सीएम के इस फैसले को हां कहकर सही बताया। वहीं गांव बापोड़ा में CM ने घोषणा की कि ऑनलाइन निकाली हुई जमीन की फर्द के लिए किसी की अप्रूवल की जरूरत नहीं होगी। बैंक समेत संस्थाएं ऑनलाइन फर्द को मान्यता देंगे।
आपको बता दें ई-टेंडरिंग पर सरकार ने सरपंचों की कुछ हद तक मांगे मान ली है लेकिन अभी भी कई गुट विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
April 03, 2023

मनोहरलाल जी गड़बड़ जज के माथे में नहीं, आपकी कार्यप्रणाली में है-सुरजेवाला

मनोहरलाल जी गड़बड़ जज के माथे में नहीं, आपकी कार्यप्रणाली में है-सुरजेवाला
चंडीगढ़ : राज्यसभा सांसद और कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने मुख्यमंत्री मनोहरलाल की इस टिप्पणी ‘एक जज के माथे में गड़बड़ है, उसे जल्दी ठीक करेंगे ‘ को दंभपूर्ण व हाईकोर्ट जज के काम में दखलअंदाजी करते हुए धमकी देना बताते हुए उन्हें तत्काल चीफ जस्टिस को सी.एम को कंटेम्प्ट ऑफ़ कोर्ट का नोटिस देने व CM खट्टर द्वारा न्यायपालिका से माफ़ी माँगने की माँग की है।
रणदीप ने कहा है कि सीएम की न्यायपालिका के बारे में ये भाषा, उनकी सरकार व पार्टी के चाल, चरित्र और चेहरे की शर्मनाक और दंभपूर्ण बानगी है ! उन्होंने कहा कि यदि सीएम अपनी टिप्पणी के लिए माफ़ी नहीं माँगते तो उन्हें न्यायपालिका पर कही गई इस आपत्तिजनक बात के लिए पद से बर्खास्त कर दिया जाना चाहिए।
खट्टर जी की सोच को ‘नाच न जाने आँगन टेढ़ा’ करार देते हुए उन्होंने पूछा कि सीएम ने कौन से विश्वविद्यालय से मेडिकल की डिग्री हासिल की है, जो वो हाईकोर्ट के जज के माथे को भी ठीक करने की बात कर रहे हैं ?

यहाँ जारी एक बयान में सुरजेवाला ने कहा कि सीएम की ये भाषा आरएसएस और भाजपा की न्यायपालिका के प्रति दुराग्रह का जीवंत और शर्मनाक प्रमाण है। देश के क़ानून मंत्री किरण रिज़िजू हर रोज़ सुप्रीम कोर्ट को पानी पी पी कर कोसते हैं, रिटायर्ड जजों को धमकियाँ देते हैं और हरियाणा में ये काम खट्टर जी ने सम्भाल लिया है।
रणदीप ने प्रदेश की भर्तियों में होने वाली घनघोर अनियमितताओं के लिए सीधे सीएम और भर्ती आयोगों की बदनाम कार्यप्रणाली को ज़िम्मेदार ठहराया ।

➡️ उन्होंने कहा कि खुद एसएससी के चेयरमैन जब यह मान रहे हैं कि उनके पास पुलिस भर्ती के 833 उम्मीदवारों के बायोमेट्रिक ही नहीं हैं तो इसके लिए हाईकोर्ट जज कैसे ज़िम्मेदार हो सकते हैं?

➡️ उन्होंने पूछा कि जून 2019 में शुरू हुई भर्ती प्रक्रिया पौने चार साल में पूरी न होने के लिए सरकार व आयोग दोषी है या हाईकोर्ट?
सुरजेवाला ने कहा कि पूरे प्रदेश के लाखों बेरोजगार युवा खट्टर सरकार की दोषपूर्ण भर्ती प्रक्रिया का शिकार हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा जैसे खुशहाल प्रदेश के बेरोज़गारी का हब बनाने वाले मनोहरलाल खट्टर और दुष्यंत चौटाला को एक पल भी अपने पदों पर बने रहने का नैतिक अधिकार नहीं है। प्रदेश के युवा इस दंभी और आत्ममुग्ध सरकार को जड़ से उखाड़ कर फेंकने का संकल्प ले चुके हैं और उन्हें अब केवल चुनाव का इंतज़ार है।
April 03, 2023

सीएम मनोहर लाल का विवादित बयान: नौकरियों पर हाईकोर्ट के स्टे पर बोले- एक जज के माथे में गड़बड़ है

सीएम मनोहर लाल का विवादित बयान: नौकरियों पर हाईकोर्ट के स्टे पर बोले- एक जज के माथे में गड़बड़ है
भिवानी: भिवानी में जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान गांव खरक कलां में सीएम मनोहर लाल ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सरकार ने पिछले आठ साल में एक लाख से अधिक सरकारी नौकरियां दी हैं। अकेले भिवानी जिले से दस हजार नौकरी दी गई हैं। इसमें किसी का “आना” तक नहीं लगा है, यानी की सरकारी नौकरी के लिए किसी को कोई रिश्वत नहीं देनी पड़ी है।
सीएम मनोहर लाल ने कहा सरकार ने बिना सिफरिश नौकरी दी हैं। वहीं सरकारी नौकरियों पर हाईकोर्ट में स्टे लगा देने पर मुख्यमंत्री ने विवादित बयान दे डाला। मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने कहा कि एक जज के माथे में गड़बड़ है। जल्द से ठीक करा देंगे।
मुख्यमंत्री के इस विवादित बयान को विपक्ष ने भी तुरंत लपक लिया है और कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने सीएम के विवादित बयान पर ट्वीट कर टिप्पणी कर कहा है कि ये देश की न्याय पालिका पर हमला है। ये हाईकोर्ट की कार्यवाही को प्रभावित करने की कोशिश है।

https://twitter.com/rssurjewala/status/1642511512651591684?s=20

मुख्यमंत्री के इस बयान पर अब विपक्ष को भी बैठे बिठाए एक मुद्दा और सरकार पर हमला करने का मौका मिल गया है। दरअसल मुख्यमंत्री मनोहरलाल रविवार से भिवानी में तीन दिवसीय दौरे पर हैं। वे भिवानी, तोशाम और बवानीखेड़ा हलके के कई बड़े गांवों में पहुंचकर जनसंवाद कर रहे हैं। रविवार को गांव खरक कलां में उनके जनसंवाद का शुभारंभ था कि इसी दौरान मुख्यमंत्री ने ये बयान दे दिया।

Sunday, April 2, 2023

April 02, 2023

हरियाणा में अभी नहीं रुकेगी आफत की बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट, देखिए मौसम पूर्वानुमान

हरियाणा में अभी नहीं रुकेगी आफत की बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट, देखिए मौसम पूर्वानुमान
नई दिल्ली : हरियाणा सहित देश के कई राज्यों में लगातार बारिश जारी है। वहीं पंजाब और हरियाणा में लगातार बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। बारिश और ओले गिराता हुआ मार्च का महीना तो बीत गया है, लेकिन हरियाणा के किसानों के सिर से अभी संकट टला नहीं है। 
आज महीने की शुरुआत में जहां कुछ स्थानों पर बारिश की गतिविधि जारी है, वहीं 2 अप्रैल को मौसम साफ रहने की उम्मीद है, लेकिन 3 अप्रैल को फिर से मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। जहां एक ओर खेतों में गेहूं की फसल पक कर तैयार है, कुछ स्थानों पर कटाई भी शुरू हो गई है, ऐसे में हर तीसरे दिन बदलता मौसम किसानों के लिए आफत बना हुआ है।
जानकारी के अनुसार IMD चंडीगढ़ ने हरियाणा में 3 अप्रैल के लिए एक बार फिर से येलो अलर्ट जारी किया है। अगले 24 घंटों में अधिकतम तापमान 2 से 4 डिग्री तक बढ़ सकता है। वहीं 2 अप्रैल को मौसम साफ रहने वाला है, लेकिन रात को ही इसमें बदलाव शुरू हो जाएगा। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण 3 अप्रैल को पूरे राज्य में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है। इसके अलावा सोनीपत और पानीपत में कुछ स्थानों पर ओले गिरने की भी संभावना जताई गई है।
*देश भर में मौसम प्रणाली*

पश्चिमी विक्षोभ मध्य पाकिस्तान और जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों पर बना हुआ है।

एक प्रेरित चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र उत्तर पश्चिमी राजस्थान पर बना हुआ है।

एक और चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र उत्तर प्रदेश के मध्य भागों पर बना हुआ है।

एक ट्रफ मध्य उत्तर प्रदेश पर बने चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र से पूर्वी मध्य प्रदेश और विदर्भ होते हुए तेलंगाना तक जा रही है।

गंगीय पश्चिम बंगाल होते हुए सब हिमालयी पश्चिम बंगाल से उत्तरी ओडिशा तक एक ट्रफ रेखा जा रही है।

एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिण असम पर बना हुआ है।
*पिछले 24 घंटों के दौरान देश भर में हुई मौसमी हलचल*

पिछले 24 घंटों के दौरान, सिक्किम, पूर्वी असम और झारखंड के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और कहीं-कहीं भारी बारिश हुई।

पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश में हल्के से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों भारी बारिश बारिश हुई।

जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हुई।

झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, पूर्वोत्तर मध्य प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई।

पूर्वोत्तर भारत, बिहार के कुछ हिस्सों, पूर्व और मध्य मध्य प्रदेश, दक्षिण-पूर्व राजस्थान में हल्की बारिश हुई। तेलंगाना और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और मराठवाड़ा में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश हुई।
*अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि*

अगले 24 घंटों के दौरान, सिक्किम, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश और नागालैंड के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ 1 या 2 भारी बारिश संभव है।

गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बर्फबारी संभव है। लद्दाख के ऊपर छिटपुट हिमपात हो सकता है।

पश्चिम बंगाल, ओडिशा के कुछ हिस्सों, तटीय आंध्र प्रदेश, उत्तरी पंजाब और उत्तरी हरियाणा में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

तेलंगाना, तमिलनाडु, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, केरल, उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों और राजस्थान में 1 या 2 स्थानों पर हल्की बारिश संभव है।
गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बर्फबारी संभव है। लद्दाख के ऊपर छिटपुट हिमपात हो सकता है।

पश्चिम बंगाल, ओडिशा के कुछ हिस्सों, तटीय आंध्र प्रदेश, उत्तरी पंजाब और उत्तरी हरियाणा में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

Friday, March 31, 2023

March 31, 2023

हरियाणा के सरपंच अब इस तारीख को देंगे जंतर-मंतर पर धरना, टल गया 3 अप्रैल का दिल्ली प्रदर्शन

हरियाणा के सरपंच अब इस तारीख को देंगे जंतर-मंतर पर धरना, टल गया 3 अप्रैल का दिल्ली प्रदर्शन
नई दिल्ली : हरियाणा में ई-टेंडरिंग के विरोध में आंदोलन कर रहे सरपंच अब दिल्ली में 3 अप्रैल को नहीं बल्कि 10 अप्रैल को जाएंगे।

सरपंच जंतर मंतर पर इकट्‌ठा होकर हरियाणा सरकार के खिलाफ धरना-प्रदर्शन करेंगे। इससे पहले सरपंच 2 से 5 अप्रैल तक भिवानी में मुख्यमंत्री का विरोध करने पहुंचेंगे। 
सरपंचों को 3 अप्रैल को दिल्ली में प्रदर्शन के लिए पुलिस की ओर से परमिशन नहीं मिली। इस वजह से अब दिल्ली प्रदर्शन 10 अप्रैल को तय किया गया है।

इस बारे में जानकारी देते हुए सरपंच एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष रणबीर गिल समैन ने बताया कि तीन अप्रैल को जंतर-मंतर पर प्रदर्शन के लिए सरपंचों को परमिशन नहीं दी गई है। 
इसलिए एसोसिएशन ने अब यह विरोध प्रदर्शन 10 अप्रैल के दिन करने का निर्णय लिया है।उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शन को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही थी और अब सरपंचों को अतिरिक्त समय मिल गया है।   

वहीं उन्होंने बताया कि 2 से 5 अप्रैल तक सीएम भिवानी जिले में कार्यक्रम करेंगे, इस दौरान हर कार्यक्रम में पहुंचकर सरपंच सीएम का विरोध करेंगे।
March 31, 2023

देवीलाल चौक फाटक पर रेलवे नहीं लगाई ग्रिल , व्यापारी बोले बॉर्डर जैसी सील क्यों : महावीर कंप्यूटर

देवीलाल चौक फाटक पर रेलवे नहीं लगाई ग्रिल , व्यापारी बोले बॉर्डर जैसी सील क्यों : महावीर कंप्यूटर
जींद : शहर के दिन लाल चौक की बन फाटक पर रेलवे द्वारा ग्रिल आदि लगाई जा रही है।जिससे व्यापारियों में दुकानदारों में रोष है। गुरुवार को व्यापारियों दुकानदारों व स्थानीय लोगों ने रोष जताया और कहा कि फाटक को बॉर्डर की तरह सील क्यों किया जा रहा है। जबकि पिछले दिनों दुकानदारों व व्यापारियों की मांग पर डीसी ने रेलवे अधिकारियों को यहां पर पैदल वालों के लिए अंडरपास बनाने के लिए फिजीबिल्टी जांच करने के निर्देश दिए थे। दोपहर बाद शहर के व्यापारी दुकानदार व स्थानीय लोग अग्रसेन धर्मशाला में एकत्रित हुए।  हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के जिला प्रधान महावीर कंप्यूटर की अध्यक्षता में मीटिंग की गई और फाटक के पास 3 मीटर ऊंचाई का अंडरपास बनवाने के बारे में चर्चा की गई। उन्हें कहा कि यहां से डेड बॉडी लेकर भी लोग नहीं निकल पा रहे हैं। ऐसे में यहां का पैदल अंडरपास बनाया जाना अनिवार्य है । फाटक बंद होने से शहर दो हिस्सों में बट गया है। कंप्यूटर ने बताया कि मीटिंग में सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि पैदल अंडरपास बनवाने के लिए 5 अप्रैल से धरना शुरू किया जाएगा। इसमें व्यापारियों के अलावा स्थानीय लोग भी शामिल होंगे। बता दें , रेलवे द्वारा पुरानी अनाज मंडी के सामने से बनाए गए यू आकार के अंडरपास को खोलने के बाद रेलवे ने फाटक को बंद कर दिया है। जिससे लोगों को परेशानी हो रही है अंडरपास में बारिश होते ही पानी भर जाता है।
March 31, 2023

हरियाणा में कोरोना वैक्सीन का संकट : कोविशिल्ड का स्टॉक खत्म ; केंद्र से मांगे 15 हजार वायल , 24 घंटे में मिले 115 नए मरीज

हरियाणा में कोरोना वैक्सीन का संकट : कोविशिल्ड का स्टॉक खत्म ; केंद्र से मांगे 15 हजार वायल , 24 घंटे में मिले 115 नए मरीज
चण्डीगढ़: हरियाणा में बढ़ते संक्रमण के बीच कोरोना वैक्सीन का संकट गहरा गया है। सूबे के अस्पतालों में कोविशिलड वेक्सीन का स्टॉक खत्म हो गया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से केंद्र सरकार से कोविशील्ड के 15 हजार वायल मांगे गए हैं , हालांकि केंद्र की तरफ से अभी तक इस मामले में कोई जवाब नहीं दिया गया है।  इधर 24 घंटे में राज्य के 9 जिलों में 115 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।

*24 घण्टे में 2541 ने लगवाई डोज*

हरियाणा में 24 घंटे के दौरान 2541 लोगों ने कोरोना की खुराक ली है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार इनमें 365 ने पहली खुराक और 656 ने दूसरी खुराक ली है। अच्छी बात यह है कि बूस्टर डोज लेने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है। 1520 लोगों ने बूस्टर डोज की खुराक ली है। प्रदेश में पहली खुराक 100 प्रतिशत लोग ले चुके हैं और 88 प्रतिशत ने दोनों खुराक ली हैं। बूस्टर डोज मात्र 20 लाख लोगों ने ही ली है।
*गुरुग्राम में 75 नए केस मिले*

हरियाणा में 24 घंटे के दौरान गुरुग्राम में 75, फरीदाबाद में 11, यमुनानगर में 8, पंचकूला में 7, अंबाला में 5, सोनीपत में 4, करनाल में 3, हिसार और झज्जर में 1-1 नए मरीज मिला है। 
सबसे ज्यादा एक्टिव मरीज गुरुग्राम जिले में दर्ज किए गए हैं। यहां सक्रिय मरीजों की संख्या 272 पहुंच गई है। फरीदाबाद में 63 सक्रिय मामले दर्ज किए गए हैं।
*रोज 5 हजार लिए जाएंगे सैंपल*

हरियाणा में स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी जिलों को जीनोम सिक्वेंसिंग बढ़ाने, फ्लू जैसी बीमारियों की निगरानी और परीक्षण बढ़ाने की तैयारी चल रही है। साथ ही शहर के सार्वजनिक स्थानों पर कोविड-19 की रोकथाम के लिए जारी दिशा निर्देश को लागू करने को कहा है। अभी 3500 के करीब सैंपल लिए जा रहे हैं, विभाग अब इनकी संख्या पांच हजार करने जा रहा है, ताकि कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सके।

Thursday, March 30, 2023

March 30, 2023

मनीष सिसोदिया को मिल सकती है बेल ! कल होगी सुनवाई

मनीष सिसोदिया को मिल सकती है बेल ! कल होगी सुनवाई
नई दिल्ली : दिल्ली शराब घोटाला मामले में सीबीआई की गिरफ्तारी के बाद तिहाड़ जेल में बंद पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की जमानत अर्जी पर शुक्रवार को राउज एवेन्य कोर्ट से फैसला आने की उम्मीद है। समाचार एजेंसी एएनआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली का राउज एवेन्यू कोर्ट से मनीष सिसोदिया की जमानत पर 31 मार्च को फैसला आएगा। उधर, दिल्ली की एक अदालत ने इसी मामले के एक अन्य अभियुक्त समीर महेंद्रू की जमानत अवधि बढ़ा दी है।मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, मनीष सिसोदिया की जमानत अर्जी पर पिछले हफ्ते सुनवाई पूरी होने के बाद अदालत ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। इस दौरान सीबीआई की ओर से भी दलीलें दी गई थीं। रिपोर्ट में कहा गया है कि अदालत की सुनवाई के दौरान सीबीआई ने इस मामले में केस डायरी का ब्योरा और गवाहों के बयान भी दाखिल किए। हालांकि, मनीष सिसोदिया ने ट्रायल कोर्ट में अपनी जमानत याचिका में कहा है कि उन्हें हिरासत में रखने से कोई सार्थक उद्देश्य पूरा नहीं होगा, क्योंकि सभी मामले में वसूली हो चुकी है। दिल्ली शराब घोटाला मामले में सीबीआई की जांच अब भी जारी है।मीडिया की रिपोर्ट में कहा गया है कि इस मामले में गिरफ्तार किए गए अन्य अभियुक्तों को पहले ही जमानत दी जा चुकी है। सिसोदिया ने अपनी याचिका में आगे कहा है कि वह दिल्ली के उपमुख्यमंत्री के महत्वपूर्ण संवैधानिक पद पर रह चुके हैं और समाज में उनकी एक अलग छवि है। वहीं, सिसोदिया की जमानत का विरोध करते हुए सीबीआई ने कहा कि अगर उन्हें जमानत दे दी जाती है, तो इससे हमारी जांच प्रभावित और कमजोर होगी, क्योंकि इनका प्रभाव और हस्तक्षेप बड़े पैमाने पर है। एजेंसी ने जांच एजेंसी ने दावा किया कि सिसोदिया ने अपना फोन नष्ट कर दिया, क्योंकि वे मोबाइल के जरिए की गई बातचीत को नष्ट करना चाहते थे।
March 30, 2023

हरियाणा सरकार का बड़ा ऐलान, गरीब परिवारों को मिलेंगे 1 लाख मकान

हरियाणा सरकार का बड़ा ऐलान, गरीब परिवारों को मिलेंगे 1 लाख मकान
चंडीगढ़ : हरियाणा की मनोहर सरकार ने वित्त वर्ष 2023- 24 के लिए 1 लाख 83 हजार करोड़ रुपए का बजट पेश किया है। बजट में पेश की गई घोषणाओं का लाभ जल्द-से-जल्द प्रदेश की जनता को मिले, इस संबंध में सीएम मनोहर लाल ने सोमवार रात्रि मंत्रिमंडल में शामिल मंत्रियों और प्रशासनिक सचिवों की बैठक लेकर बजट घोषणाओं पर तेजी से काम करने के निर्देश दिए हैं  बैठक के बाद उन्होंने कहा कि प्रशासनिक सचिवों के साथ बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन के प्रारूप पर भी चर्चा की गई है।

*प्रदान किए जाएंगे 1 लाख आवास*

मुख्यमंत्री ने बताया कि किफायती आवास योजना के तहत, जरुरतमंद परिवारों को 1 लाख आवास प्रदान किए जाएंगे। इस संबंध में उन्होंने अधिकारियों को ग्राउंड प्लस- 3 फ्लोर का स्ट्रक्चर बनाने के आदेश दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों को विभिन्न मापदंडों के साथ नई योजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं, ताकि हर जरूरतमंद व्यक्ति के सिर को छत नसीब हो सकें।
*अंतिम चरण में है DPR*

आवास योजना के बारे में सीएम को अवगत कराते हुए प्रशासनिक सचिवों ने बताया कि बजट घोषणाओं की अधिकतर परियोजनाओं की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) अंतिम चरण में है और इन्हें 30 अप्रैल तक अंतिम रूप दे दिया जाएगा। इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को 500 पैक्स स्थापित कर सहकारी ढांचे के सुदृढ़ीकरण के लिए नई पैक्स नीति तैयार करने के भी निर्देश दिए हैं।
*सांझी डेयरी परियोजना पर काम*

सीएम मनोहर लाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि एक महीने के अंदर सांझी डेयरी के पांच मॉडल को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू किया जाए। यह ऐसा मॉडल है,जो उन लोगों को भी सक्षम बनाएगा, जिनके पास पशुपालन गतिविधियों के माध्यम से अपनी आमदनी बढ़ाने के लिए पर्याप्त भूमि नहीं है। इसके अलावा, एक सप्ताह के भीतर बल्क मिल्क कूलर (बीएमसी) से संबंधित योजना तैयार करने और इस संबंध में निविदाएं जारी करने के भी निर्देश दिए गए हैं।
March 30, 2023

हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत प्रदीप गिल पहुँचे गांव मांडो खेड़ी में

हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत प्रदीप गिल पहुँचे गांव मांडो खेड़ी में 
जींद: ( संजय कुमार ) गांव मांडो खेड़ी से प्रदीप गिल ने अपने साथियों के साथ हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की शुरुआत की। गांव में घर-घर जाकर लोगों को कांग्रेस पार्टी की नीतियों से अगवत करवाया और वही प्रदीप गिल ने घर-घर जाकर गांव की मुख्य समस्याओं के बारे में जाना और कहा कांग्रेस पार्टी की सरकार आने पर गांव के विकास कार्य करवाये जाएंगे और जनता को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी। 
गिल ने कहा आज बीजेपी सरकार लोकतंत्र को खत्म कर रहीं हैं और न्यायपालिका व CBI, ED आदि का इस्तेमाल करके कांग्रेस नेताओं की आवाज दबाने की कोशिश कर रहीं हैं। आज बीजेपी राहुल गांधी की यात्रा से इतना घबराई हुई  हैं कि आज उन्होंने अपनी सत्ता का दूर उपयोग करके उनके खिलाफ षडयंत्र रचा हैं। आज इस सरकार में देश के इतने बुरे हालात हैं कि आज चोर को चोर कहना कानून के खिलाफ हो जाता हैं।
गिल ने गांव वालों से बात करते हुए कहा आज अगर बात कानून की करे तो यह कानून केवल विपक्ष व आम जनता के लिए हैं, बीजेपी के नेता गाली भी देते हैं और किसानों पर गाड़िया भी चढ़ा देते उस समय कानून कहा चला जाता हैं। 
वहीं गिल ने सरकार के द्वारा लोकतंत्र के चौथे स्तंभ मीडिया की आवाज दबाने का आरोप लगाया, उन्होंने कहा कि आज जहाँ कोई मीडिया चैनल सरकार से सवाल-जवाब करता हैं तो उसको CBI, ED का डर दिखाकर उनकी आवाज दबाई जाती हैं और जो चैनल सरकार से नहीं डरता उसको सरकार के मित्र व्यपारियो द्वारा खरीद लिया जाता हैं। 
गांव मांडो खेड़ी में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत सोमबीर मांडो, देवी सिंह मांडो,सतबीर पहल, सुशील मनोहरपुर, कृष्ण मनोहरपुर,राहुल दालमवाला, विकास दालमवाला, धर्मराज बड़ोदी,दिनेश कंडेला, प्रिंस संधू, मनोज कंडेला,विकास जागलान,सुरेश कंडेला,मंजीत गिल,कैलाश बरसोला,सुरेश झांझ,परवेज चौहान,सनी लोहट,शोभराज बरसोला, मंजीत रधाना आदि साथी मौजूद रहे।
March 30, 2023

जींद में गर्भवती पत्नी को कार में जलाया था जिंदा : वारदात के 13 दिन बाद पति गिरफ्तार, दोनों चरित्र पर करते थे शक

जींद में गर्भवती पत्नी को कार में जलाया था जिंदा : वारदात के 13 दिन बाद पति गिरफ्तार, दोनों चरित्र पर करते थे शक
हरियाणा के जींद में एक व्यक्ति ने चरित्र शक के चलते पत्नी को कार में जिंदा जला दिया यह वारदात नेशनल हाईवे 152 D पर 17 मार्च को हुई थी लेकिन इसका खुलासा अब हुआ है पुलिस ने मृतका के पति को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है

पता चला है कि गांव सिवाह निवासी पति जितेंद्र और सीमा पत्नी दोनों ही दूसरे के चरित्र पर शक करते थे इसी को लेकर घर मे कलह रहती थी इसी साजिश के तहत पति ने पत्नी को कार में जिंदा जला दिया था इसे हादसे का रूप दिया गया था दोनों सालासर दर्शन करने गए थे
क्या था पूरा मामला 

17 मार्च को नेशनल हाईवे 152d पर शिवा गांव निवासी जितेंद्र की गर्भवती पत्नी सीमा की कार में जिंदा जलकर मौत हो गई थी जितेंद्र का कहना था कि वह सालासर से पत्नी के साथ दर्शन कर वापस घर लौट रहा था उसकी गाड़ी आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई और शार्ट सर्किट के कारण आग लगने से उसकी पत्नी की मौत हो गई जबकि वह बच निकलने में कामयाब हो गया
मृतका के पिता गांव हिसार के वडाला गांव निवासी सज्जन ने आरोप लगाया था कि उसके दामाद जितेंद्र ने योजनाबद्ध तरीके से उसकी बेटी की हत्या की है सदर थाना पुलिस ने सज्जन की शिकायत पर जितेंद्र को नामजद कर कुछ अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था अब सदर थाना पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है सदर थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि दोनों पति-पत्नी एक-दूसरे के चरित्र पर गलत शक करते थे। 
March 30, 2023

फरीदाबाद में 336 परिवारों को नए घर का इंतजार, पैसे देकर भी नहीं मिला फ्लैट

फरीदाबाद में 336 परिवारों को नए घर का इंतजार, पैसे देकर भी नहीं मिला फ्लैट
फरीदाबाद : फरीदाबाद में इस समय 336 परिवारों के सिर पर आफत आई हुई है। बताया जा रहा है कि 336 परिवारों को उनके नए घर के मिलने का इंतजार है लेकिन पैसा जमा होने के बावजूद भी उन्हें कई सालों से उनका घर नहीं दिया जा रहा है जिसके कारण अब आमजन को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

आमजन द्वारा दावा किया जा रहा है कि उन्हें 2018 में ही फ्लैट मिलने थे लेकिन 2023 आने के बावजूद भी उन्हें अपने घर का इंतजार है। ऐसे में तीन बिल्डर्स के खिलाफ भी कंप्लेंट दर्ज कराई गई है। आमजन को डर है कि कहीं बिल्डर्स उनके पैसे लेकर विदेश ना भाग जाए इसलिए पीड़ित परिवारों द्वारा आरोपियों के पासपोर्ट जमा करने की अपील की जा रही है। आइए जानते हैं
*फरीदाबाद में 336 परिवारों को नए घर का इंतजार*

ग्रेटर फरीदाबाद में सेक्टर 84 के 336 परिवार इस समय काफी परेशानी में चल रहे हैं। दरअसल सेक्टर 84 में त्रिशूल ड्रीम होम लिमिटेड द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना का पहला प्रोजेक्ट शुरू किया गया था जिसके तहत 336 परिवारों को उनका घर मिलना था। इसके लिए इन 336 परिवारों ने पैसे भी जमा करा दिए हैं।
2018 में ही इन परिवारों को उनका नया फ्लाइट मिलना था लेकिन अब तक यह काम पूरा नहीं हो पाया है। कुछ टावर में तो अब तक काम शुरू नहीं हुआ है। ऐसे में इन 336 परिवार के लोगों को रेंट पर रहना पड़ रहा है और किस्त भी चुकानी पड़ रही हैं। तीनों आरोपी त्रिशूल ड्रीम होम लिमिटेड के डायरेक्टर बताए जा रहे हैं जिनके लिए अब शिकायत दर्ज करवाई गई है।
*आरोपियों के पासपोर्ट जमा करने की हो रही है मांग*

जानकारी के मुताबिक एक फ्लैट की कीमत 19 लाख रुपए बताई जा रही है। साथ ही बिल्डरों ने सभी लोगों से नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट पर भी साइन करा लिया है। लेकिन इसके बाद भी उन्हें फ्लैट नहीं दिए गए हैं जिसके बाद पीड़ित परिवारों को डर है कि कहीं आरोपी विदेश ना भाग जाए इसलिए अब आरोपियों के पासपोर्ट जमा कराने की मांग की जा रही है।