Breaking

Showing posts with label Gurugram News. Show all posts
Showing posts with label Gurugram News. Show all posts

Wednesday, September 2, 2020

September 02, 2020

गुरुग्राम:मेदांता के डाॅक्टर ने 8वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या की, जान देने से पहले पत्नी से फाेन पर कहा- कूदने जा रहा हूं

गुरुग्राम:मेदांता के डाॅक्टर ने 8वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या की, जान देने से पहले पत्नी से फाेन पर कहा- कूदने जा रहा हूं

मेदांता अस्पताल के डॉक्टर ने आत्मत्या कर ली, डॉक्टर मेदांता हॉस्पिटल में करीब तीन साल से लीवर सर्जन थे

गुरुग्राम : दिल्ली से लगे हरियाणा के गुरुग्राम में 39 वर्षीय एक डॉक्टर ने मंगलवार को आठवीं मंजिल से कूदकर जान दे दी। इससे पहले उन्हाेंने फाेन कर पत्नी से कहा कि वह खिड़की से कूदकर मरने जा रहे हैं। घटना सेक्टर-47 स्थित ईवो अपार्टमेंट की है। डाॅक्टर की पहचान सुरजीत कुमार साहा के रूप में हुई है। साहा मूलत: नेपाली थे। उन्हाेंने 2005 में भारत की नागरिकता ले ली थी। वह गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में लीवर ट्रांसप्लांट सर्जन थे।
पुलिस के अनुसार, साहा अपने गुरुग्राम के फ्लैट में अकेले रह रहे थे, जबकि उनकी पत्नी लक्ष्मी और छह साल की बेटी कोलकाता में रहती हैं। पत्नी से तलाक के मामले में मंगलवार काे ही काेर्ट में सुनवाई थी। फ्लैट से सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उन्होंने किसी को दोषी नहीं ठहराया है। पुलिस ने कहा कि साहा ने घटना से पहले पत्नी से फोन पर बातचीत की थी, उस बातचीत में साहा ने पत्नी काे कूदने की बात कही। यह सुनकर उनकी पत्नी ने तुरंत गुरु गुरुग्राम पुलिस को तुरंत फोन पर इसकी सूचना दी।
September 02, 2020

पहले इकरार, फिर शादी का सपना दिखा रेप कर फरार

पहले इकरार, फिर शादी का सपना दिखा रेप कर फरार

गुरुग्राम : सोहना रोड स्थित भोंडसी के पास मारुति कुंज क्षेत्र में नॉर्थ-ईस्ट की एक युवती ने युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म  का आरोप लगाया है। भोंडसी थाना में दी गई शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। भोंडसी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर नीरज ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
असम मूल की 19 वर्षीय युवती हैदराबाद स्थित एक रेस्टोरेंट में काम करती है। यहां भोंडसी थाना पुलिस को दी शिकायत में उसने कहा है कि करीब 4 साल पहले फेसबुक  पर उसकी दोस्ती गुरुग्राम में रहने वाले कृष्ण कुमार जांगिड़ से हुई थी।
दोनों के बीच प्यार होने के बाद आरोपी ने उससे शादी का वादा कर गुरुग्राम के मारुति कुंज क्षेत्र में बुलाया और उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए। युवती का आरोप है कि हाल ही में आरोपी ने उसे फिर से मिलने के लिए बुलाया और जबरन संबंध बनाए।
इसके बाद शादी से इंकार कर दिया। सोमवार शाम को युवती ने भोंडसी थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया। भोंडसी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर नीरज ने बताया कि आरोपी के मोबाइल नम्बर की डिटेल भी खंगाली जा रही है। अभी आरोपी फरार है, लेकिन जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 

Sunday, August 23, 2020

August 23, 2020

गुरुग्राम में फ्लाइओवर का हिस्सा गिरा, रात होने की वजह से टला बड़ा हादसा

गुरुग्राम में फ्लाइओवर का हिस्सा गिरा, रात होने की वजह से टला बड़ा हादसा

गुरुग्राम : गुरुग्राम में एक निर्माणाधीन फ्लाइओवर का हिस्सा गिर गया है। गनीमत की बात यह रही कि रात का वक्त होने की वजह से किसी प्रकार के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ। लेकिन जैसे ही लोगों ने फ्लाइओवर का हिस्सा गिरते देखा तो फोटो और वीडियो बनाने शुरु कर दिये।

जानकारी के मुताबिक गुरुग्राम के सोहना रोड पर पुल बन रहा है। इसका हिस्सा निर्माणाधीन है, लेकिन रात के करीब 11 बजे पुल का एक हिस्सा भरभरा कर गिर गया। जिसके बाद वहां पर भीड़ एकत्रित हो गई। बताया जा रहा है कि यह बादशाहपुर एलिवेटेड हाईवे का फ्लाईओवर का हिस्सा है।

दिल्ली-अलवर हाईवे वे पर सुभाष चौक से बादशाहपुर के आगे तक एलिवेटेड रोड का निर्माण किया जा रहा है। रात एलिवेटेड रोड के पिलर नंबर 11 और 12 के बीच एलिवेटेड रोड का हिस्सा भरभरा कर गिर गया। एक पिलर के बीच करीब 30 मीटर की दूरी होती है।

गुरुग्राम के राजीव चौक से सोहना तक का यह प्रोजेक्ट करीब दो हजार करोड़ रुपये का है। प्रोजेक्ट का टेंडर ओरिएंटल इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड कंपनी के पास है। कंपनी के प्रोजेक्ट हेड शैलेश सिंह ने बताया कि एलिवेटेड रोड का जो हिस्सा गिरा है। वह तार के माध्यम से बंधा हुआ था। एकदम गिरने की बजाय वह धीरे-धीरे नीचे आया है। इससे किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है।

गनीमत की बात यहां पर यह रही कि रात का समय होने के कारण ज्यादा ट्रैफिक नहीं होता है और लोग भी इसके आसपास नहीं थे। जिस वजह से किसी प्रकार के जान माल का नुकसान नहीं हुआ। अब NHAI ने फ्लाइओवर के हिस्से के गिरने की जांच करवाने के आदेश दिये हैं।

Saturday, August 22, 2020

August 22, 2020

गुरुग्राम में तीन दोस्तों की हत्या:हरिओम गैंग के गुर्गों पर घूम रही तिहरे हत्याकांड के शक की सुई

गुरुग्राम में तीन दोस्तों की हत्या:हरिओम गैंग के गुर्गों पर घूम रही तिहरे हत्याकांड के शक की सुई

गुरुग्राम : गुरुवार शाम को गोलियों से भूनकर तीन युवकों की हत्या किए जाने के पीछे गैंगवार सबसे बड़ा कारण बताया जा रहा है। मारने वाले बदमाश व जिनकी हत्या हुई, दोनों ही अलग-अलग गैंग से संबंध रखते हैं। दोनों गैंग के पीछे पिछले कई साल से रंजिश चल रही है। इस मामले का खुलासा पुलिस के सामने इस हमले से बचकर भागे अंग्रेज नामक युवक ने किया है। इस मामले में सीसीटीवी फुटेज में देखकर यह हमला किसी फिल्म के सीन से कम नहीं लग रहा है।
हाथों में हथियार लेकर मारने के लिए दौड़ते बदमाश साफ नजर आ रहे हैं। वहीं इस तिहरे हत्याकांड से आसपास के लोगों में भी दहशत का माहौल बन गया है। कोई भी चश्मदीद पुलिस के सामने नहीं आ रहा है। ऐसे में पुलिस को जो कुछ जानकारी मिली है, वह अंग्रेज ने ही दिया है।
गुरुवार शाम को आठ से 10 बदमाशों ने अनमोल, सन्नी एवं समीर की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई। ये तीनों युवक कुख्यात गैंगस्टर जॉनी के नजदीकी बताए जाते हैं। जिन बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया वे हरिओम नामक गैंगस्टर के गुर्गे बताए जा रहे हैं। वहीं अभी गैंगवार आगे बढ़ने की आशंका से इनकार नहीं किया जा रहा है। वहीं पुलिस भी हत्यारों को पकड़ने के लिए धरपकड़ तेज कर दी है।
आसपास के लोगों ने बताया कि जॉनी व हरिओम दोनों ही अपराधिक प्रवृति के हैं और दोनों ही फिलहाल जेल में बंद हैं। दोनों ही बदमाशों पर एक-दूसरे के भाईयों की हत्या का आरोप हैं। बताया जा रहा है कि जॉनी व उसके भाई पर गौशाला वाला संदीप शूटर की हत्या का आरोप है। जॉनी के भाई को हरिओम ने रेवाड़ी में हत्या कर दी थी। इसके बाद हरिओम को पुलिस ने बहादुरगढ़ से गिरफ्तार किया गया था।

Friday, August 21, 2020

August 21, 2020

गैंगवार से फिर दहला गुरुग्राम , तीन युवकों को सरेआम गोलियों से भूना

गैंगवार से फिर दहला गुरुग्राम , तीन युवकों को सरेआम गोलियों से भूना

गुरुग्राम : साइबर सिटी गुरुग्राम में एक बार फिर बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया है। यहां पर तीन युवकों को दिनदहाड़े गोलियों से भून दिया गया है. बताया जा रहा है कि तीनों ही युवक आपराधिक प्रवृति के थे, फिलहाल पुलिस मामले की जांच रही है।

जानकारी के मुताबिक गुरुग्राम के सेक्टर 9 की यह घटना है। यहां पर तीन युवकों पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। इसमें दो को मारने के बाद बदमाश बसई गांव में जा घुसे और अंदर जाकर एक और युवक की हत्या कर दी और फिर फरार हो गए।
घटना के बाद पुलिस की कई टीमें मौके पर पहुंची और इलाके को पूरी तरह से घेर लिया है। वहीं पुलिस बदमाशों को सुराग लगाने में जुटी हुई है। घटनास्थल पर एफएसएल और क्राइम सीन की टीमें भी पहुंची हुई है।

Wednesday, August 19, 2020

August 19, 2020

गुरुग्राम से मध्यप्रदेश आ रही 34 यात्रियों से भरी बस हाईजैक, सड़क पर मच गया चीख-पुकार

गुरुग्राम से मध्यप्रदेश आ रही 34 यात्रियों से भरी बस हाईजैक, सड़क पर मच गया चीख-पुकार

गुरुग्राम : आगरा दक्षिणी बाईपास पर महुअर के पास मंगलवार देर रात गुड़गांव (गुरुग्राम) से मध्यप्रदेश के पन्ना (छतरपुर) जा रही स्लीपर कोच बस को कुछ युवकों ने अगवा कर लिया।आगरा के एसएसपी बबलू कुमार ने बुधवार को बताया कि घटना देर रात की है। उन्होंने बताया कि अभी तक की छानबीन में पता चला है कि रात 2 बजे बस इटावा से आगे निकल गई थी।

एसएसपी ने घटना के बारे में कहा कि मध्य प्रदेश के डबरा के रहने वाले रमेश स्लीपर बस संख्या यूपी 75 एम-3516 में 34 यात्रियों को लेकर मंगलवार शाम को गुरुग्राम से मध्य प्रदेश के पन्ना में अमानगंज के लिए रवाना हुए थे। उन्होंने बताया कि रात 10.30 बजे बस आगरा के दक्षिणी बाइपास के रायभा टोल प्लाजा के पास पहुंची थी कि तभी वहां बोलेरो व जाइलो में सवार आठ- नौ युवकों ने खुद को फाइनेंसकर्मी बताकर इसे रोक लिया।

एसएसपी ने बताया कि, युवकों ने चालक से बस से नीचे उतरने को कहा लेकिन वह नहीं उतार और बस लेकर आगे चल दिया। अधिकारी ने बताया कि गाड़ी सवारों ने बस का पीछा किया और मलपुरा क्षेत्र में न्यू दक्षिणी बाईपास पर ही उन्होंने बस को ओवरटेक कर उसे रोक लिया। उन्होंने बताया कि युवकों ने चालक और परिचालक को जबरन बस से नीचे खींच लिया। युवकों ने सवारियों से कहा कि वे शांत रहें और किसी को कोई खतरा नहीं है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि चार युवक बस में बैठ गए। एक ने स्टेयरिंग संभाल ली और वे बस ले कर चले गए। उन्होंने बताया कि कुछ युवकों ने चालक-परिचालक को अपनी गाड़ी में बैठा लिया और उन्हें दिल्ली-कानपुर हाईवे पर कुबेरपुर के पास छोड़ दिया। उन्होंने बताया कि उस समय सुबह के चार बजे थे। चालक और परिचालक ने मलपुरा थाने पहुंचकर घटना की जानकारी पुलिस को दी।
जानकारी मिलते ही एसएसपी मौके पर पहुंच गए। एसएसपी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला फाइनेंस का ही लग रहा है मगर अंदाज दुस्साहसिक है। उन्होंने कहा कि मामला दर्ज किया जा रहा है। बस और सवारियों का पता लगाया जा रहा है।

Tuesday, August 18, 2020

August 18, 2020

रजिस्ट्रियों में गड़बड़ी:17 से शुरू होने वाली रजिस्ट्री प्रक्रिया टली, आज डिप्टी सीएम देखेंगे सॉफ्टवेयर का डेमो

रजिस्ट्रियों में गड़बड़ी:17 से शुरू होने वाली रजिस्ट्री प्रक्रिया टली, आज डिप्टी सीएम देखेंगे सॉफ्टवेयर का डेमो

जिलों में नहीं पहुंचे रजिस्ट्रियां शुरू करने संबंधी आदेश, 26 दिनों से बंद पड़ी रजिस्ट्री, तहसीलों से वापस लौटे लोग

गुरुग्राम : प्रदेश में 22 जुलाई से बंद पड़ी रजिस्ट्री सोमवार 17 अगस्त से शुरू होनी थी, लेकिन रजिस्ट्री नहीं हुई। न तो सरकार की ओर से तहसीलों में कोई दिशा-निर्देश दिया गया और न ही किसी ने ई-टोकन लिया। इस कारण से रजिस्ट्री शुरू नहीं हो पाई। प्रदेश में 26 दिनों से रजिस्ट्री प्रक्रिया बंद हैं। कई जगह तहसीलों में पहुंचे लोगों को वापस लौटना पड़ा।
राज्य में शहरी क्षेत्र की रजिस्ट्रियां शुरू करने से पहले मंगलवार को डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला समीक्षा बैठक करेंगे। इसमें राजस्व विभाग के अलावा जमीनों से जुड़े एचएसआईआईडीसी, अर्बन लोकल बॉडी, एचएसवीपी जैसे विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे। शहरी क्षेत्र की रजिस्ट्रियों के लिए सोमवार से ई-अपाइंटमेंट शुरू होने थीं, लेकिन यह नहीं हो पाई। अब इसका साॅफ्टवेयर तैयार हुआ है, जिसका डेमाे मंगलवार की मीटिंग राजस्व विभाग के आईटी अधिकारी देंगे। यदि यह पास हो गया तो एक-दो दिन में रजिस्ट्रियों को लेकर ई-अपाइंटमेंट की प्रक्रिया शुरू की जा सकती है। हालांकि मुख्यमंत्री को भी खुद एक मीटिंग अधिकारियों के साथ करनी थी, लेकिन वे दो दिन से चंडीगढ़ से बाहर हैं। मंगलवार को भी दोपहर तक दिल्ली रहेंगे।
एडिशनल पीएस टू सीएम लेंगे शाम को बैठक : डिप्टी सीएम की समीक्षा बैठक के बाद मुख्यमंत्री के एडिशन प्रिंसिपल सेक्रेट्री वी उमाशंकर अधिकारियों के साथ बातचीत करेंगे। वे भी अधिकारियों से पूरी जानकारी लेंगे कि रजिस्ट्रियों को लेकर क्या अपडेट है।
बता दें कि रजिस्ट्रियों में गड़बड़ी मिलने पर 22 जुलाई से राज्य में ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में पूरी तरह रजिस्ट्रियां बंद कर दी गई थी। गड़बड़ी रोकने के लिए सरकार नया साॅफ्टवेयर तैयार करा रही है। रजिस्ट्रियों को लेकर कई तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों पर गाज गिर चुकी है। इधर, सरकार अब अप्रैल, 2017 से दिसंबर, 2019 तक के बीच हुई रजिस्ट्रियों की जांच कराने का भी फैसला ले चुकी हैं। सभी डीसी से 31 दिसंबर तक इसकी रिपोर्ट मांगी गई है।

पानीपत में गांव के हिंदी-अंग्रेजी में नाम अपडेट हो रहे

पानीपत के तहसीलदार डॉ. कुलदीप सिंह ने कहा कि अभी कोई गाइडलाइन नहीं आई है। किसी ने टोकन भी नहीं लिया है। अभी तो सरकार की ओर से गांव के नाम हिंदी और अंग्रेजी में मांगे गए हैं। सॉफ्टवेयर में यह नाम अपडेट होंगे। पूरे प्रदेश में दिसंबर 2019 तक पिछले ढाई साल की रजिस्ट्री की जांच चल रही है। जिस कारण से रजिस्ट्री पर अभी रोक है।

गुड़गांव में रजिस्ट्रियां हो सकती हैं कैंसिल

प्रदेश सरकार की ओर से केवल गुड़गांव के पांच नायब व एक तहसीलदार पर कार्रवाई की गई है। वहीं, ऐसे में अधिकारिक सूत्रों का कहना है कि लॉकडाउन के दौरान गुड़गांव में बिना एनओसी के 1200 से ज्यादा की गई रजिस्ट्रियों को सरकार रद्द करवाने की तैयारी कर रही है। इसके लिए सरकार को सिविल कोर्ट का सहारा लेना पड़ेगा। सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के अनुसार यह पॉवर केवल सिविल कोर्ट के पास होती है।
ये कहते हैं डीआरओ : रजिस्ट्रियां शुरू करने को लेकर सोमवार को भी कोई आदेश नहीं आया। कोई अपाॅइटमेंट नहीं मिल पाया और सॉफ्टवेयर को तैयार नहीं किया है, जिससे रजिस्ट्रियां नहीं हो पाई। वहीं रजिस्ट्रियां रद्द करने को लेकर सरकार एक्ट पास कर सकती है या फिर सुप्रीम कोर्ट के ऑर्डर के अनुसार रजिस्ट्री को रद्द करने की पॉवर सिविल कोर्ट के पास होती है। रजिस्ट्रार रजिस्ट्री रद्द नहीं कर सकता।

Sunday, August 16, 2020

August 16, 2020

बेखौफ बदमाश:गुड़गांव में लंदन के किशोर को बुरी तरह से पीटा, आरोपियों ने खुद वीडियो बनाया, अब किया वायरल

बेखौफ बदमाश:गुड़गांव में लंदन के किशोर को बुरी तरह से पीटा, आरोपियों ने खुद वीडियो बनाया, अब किया वायरल

17 वर्षीय किशेर के साथ मारपीट करते हुए आरोपी, गुड़गांव के पॉर्श इलाके सुशांतलोक की घटना

गुड़गांव के पॉश इलाके सुशांत लोक में लंदन के रहने वाले एक किशोर के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। घटना 23 जुलाई की है लेकिन आरोपियों ने अब पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। इसके बाद शनिवार को सुशांत लोक थाने में मामला दर्ज किया गया है।

किशोर की मां ने बताया कि 17 वर्षीय किशोर मूलरूप से लंदन में रहता है लेकिन कुछ समय से सुशांत लोक की एक सोसाइटी में रह रहा है। बीती 23 जुलाई को वह दोस्त की बर्थ-डे पार्टी में गया था। पार्टी से वापिस आते वक्त उसे कुछ लड़कों ने घेर लिया और बेरहमी से मारपीट की। इस पूरी घटना का वीडियो भी बनाया।
आरोपियों ने जमकर गाली-गलौज की और किशोर की कमीज भाड़ दी। किशोर घर पहुंचा तो उसने कुछ नहीं बताया। अब आरोपियों ने घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो किशोर की मां तक पहुंचा तो उन्होंने सुशांत लोक थाने में मामला दर्ज करवाया है। सेक्टर-43 चौकी प्रभारी का कहना है की मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वीडियो को कब्जे में लेकर उनकी भी जांच की जा रही है।

Friday, August 7, 2020

August 07, 2020

बेटे को मां ने शराब पीने के लिए पैसे नहीं दिए तो कुल्हाड़ी से तब तक वार किया जब तक मौत न हुई

बेटे को मां ने शराब पीने के लिए पैसे नहीं दिए तो कुल्हाड़ी से तब तक वार किया जब तक मौत न हुई

गुड़गांव। हरियाणा के गुड़गांव जिले में एक कलयुगी बेटे ने अपनी मां की हत्या कर दी। हत्या की वजह ये थी कि आरोपी मां से शराब के लिए पैसे मांग रहा था, न देने पर उसने कुल्हाड़ी से हत्या कर दी। आरोपी घटना के बाद से फरार है। पुलिस ने मृतका के शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।
घटना सोहना क्षेत्र के सिरहोल ढाणी की है। 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला रामभतेरी को बुढ़ापा पेंशन मिली थी। उसी पेंशन से वह अपना गुजारा करती थी। उसका 45 वर्षीय बेटा प्रेमपाल शराब पीने का आदी है। आरोप है कि वह अकसर शराब के लिए पैसे मांगता था। गुरुवार को भी आरोपी ने अपनी मां से पेंशन के पैसों में से शराब के लिए पैसे मांगे।
रामभतेरी ने पैसे नहीं दिए। इस बात से आरोपी इतना गुस्से में आ गया कि कुल्हाड़ी लेकर अपनी मां की हत्या कर दी। आरोपी ने बुजुर्ग महिला पर 7 वार किए। उसने गर्दन, हाथ व पैर पर कुल्हाड़ी से वार किए। वह तब तक वार करता रहा जब तक मां की मौत न हो गई। वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गया।
पुलिस जांच अधिकारी एसआई ओम प्रकाश ने बताया कि आरोपी बेटे के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस आसपास रिश्तेदारों के यहां छापेमारी कर रही है। महिला का शव पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।

Wednesday, June 10, 2020

June 10, 2020

कोविड-19 के फैलाव को रोकने व गतिविधियों की योजना, समन्वय और निगरानी के क्रियान्वयन के लिए अधिकारियों की तैनाती

चंडीगढ़, 10 जून- हरियाणा सरकार ने कोविड-19 के फैलाव को रोकने के लिए विभिन्न जिलों में की जा रही गतिविधियों की योजना, समन्वय और निगरानी के क्रियान्वयन के लिए विभिन्न अधिकारियों को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा विभिन्न जिलों में तैनात किया है।
एक सरकारी प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि हिसार के मुख्य वन संरक्षक (वेस्ट) घनश्याम शुक्ला को जींद, राज्य अपराध शाखा, गुरुग्राम के एडीजीपी सी.एस. राव को पलवल, नियुक्ति की प्रतिक्षा कर रहे आईपीएस अधिकारी श्री विकास अरोड़ा को कैथल तथा हरियाणा सशस्त्र पुलिस, मधुबन के डीआईजी कुलविंदर सिंह, जिनके पास आरटीसी, भौंडसी, गुरुग्राम के डीआईजी का अतिरिक्त प्रभार भी है, को जिला रेवाड़ी में तैनात किया गया है।

Saturday, June 6, 2020

June 06, 2020

गुरुग्राम और फरीदाबाद जिलों को छोडकऱ 8 जून, 2020 से पूरे राज्य में धार्मिक स्थलों, सार्वजनिक पूजा स्थलों तथा शॉपिंग मॉल को फिर से खोलने की अनुमति- हरियाणा सरकार


(मनोज) चंडीगढ़, 6 जून- हरियाणा सरकार ने गुरुग्राम और फरीदाबाद जिलों को छोडकऱ 8 जून, 2020 से पूरे राज्य में एक विनियमित और प्रतिबंधित तरीके से धार्मिक स्थलों, सार्वजनिक पूजा स्थलों तथा शॉपिंग मॉल को फिर से खोलने की अनुमति देने का फैसला किया है। इन दो जिलों में पिछले दस दिनों के दौरान दैनिक आधार पर बड़ी संख्या में पॉजिटिव मामलों को देखते हुए ये गतिविधियां फिलहाल बंद रहेंगी। इसके अलावा, राज्य भर में सामान्य निवारक उपायों के साथ होटल, रेस्तरां और अन्य आतिथ्य सेवाओं को फिर से खोला जाएगा। इन सभी के लिए समय प्रात: 9 बजे से सायं 8 बजे के बीच रहेगा ताकि रात्रि 9 बजे से प्रात: 5 बजे के बीच रात के क्रफ्यू का पालन सुनिश्चित किया जा सके।

 केवल कंटेनमेंट जोन के बाहर अनुमति 

        इस आशय का निर्णय मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया। मुख्यमंत्री ने हरियाणा में कोविड-19 महामारी के कारण मौजूदा हालात को ध्यान में रखते हुए केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी दिशानिर्देशों का अक्षरश:  पालन करते हुए इन गतिविधियों को विनियमित और प्रतिबंधित करने के निर्देश दिए है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कंटेनमेंट जोन में लॉकडाउन अवधि 30 जून, 2020 तक बढ़ा दी है और कंटेनमेंट जोन के बाहर कुछ गतिविधियों को चरणबद्ध तरीके से खोलने का निर्णय लिया है।
        मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि इन स्थानों पर सभी श्रमिकों और आगंतुकों के द्वारा हर समय सामान्य जन स्वास्थ्य उपायों, सोशल डिस्टेंसिंग (2 गज की दूरी), फेस कवर या फेस मास्क पहनने समेत सामान्य निवारक उपायों को अपनाया जाए।

आरती, मण्डली या जन अथवा सामूहिक सभा और प्रार्थना की अनुमति नहीं

        यह भी निर्णय लिया गया कि किसी भी आरती, मण्डली या जन अथवा सामूहिक सभा और प्रार्थना की अनुमति नहीं दी जाएगी। केवल व्यक्तिगत प्रार्थना की अनुमति दी जाएगी और धार्मिक स्थान के अंदर किसी भी भौतिक पेशकश जैसे कि प्रसाद या पवित्र जल के वितरण या छिडक़ाव आदि की अनुमति नहीं होगी।
        यह निर्णय लिया गया है कि धार्मिक स्थानों पर सामुदायिक रसोई/लंगर/अन्न-दान इत्यादि में भोजन बनाते और वितरित करते समय शारीरिक दूरी के मानदंडों का पालन किया जाना चाहिए। प्रदेश में होटल, रेस्तरां और अन्य आतिथ्य सेवाओं को सामान्य निवारक उपायों के साथ खोला जाए।

बैंक्वेट हॉल में भी अधिकतम 50 मेहमानों

        बैंक्वेट हॉल को एक समय में अधिकतम 50 मेहमानों के साथ सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के साथ संचालन की अनुमति दी जाएगी। होटलों में रेस्तरां को केवल 50 प्रतिशत क्षमता के साथ संचालित करने की अनुमति होगी। किसी भी बफ़ेट सर्विस की अनुमति नहीं दी जाएगी। केवल अला कार्टे (मेनू पर व्यक्तिगत रूप से ऑर्डर करना) सेवाओं की अनुमति होगी। रेस्तरां में किसी भी बार की अनुमति नहीं होगी। रूम सर्विस या कमरों में भोजन मंगाने की अनुमति होगी। गेमिंग आर्केड और चिल्ड्रन प्ले एरिया (जहां भी लागू हो) बंद रहेंगे।
        रेस्तरां को केवल 50 प्रतिशत क्षमता के साथ संचालित करने की अनुमति होगी। किसी भी बफ़ेट सर्विस की अनुमति नहीं दी जाएगी। केवल अला कार्टे (मेनू पर व्यक्तिगत रूप से ऑर्डर करना) सेवाओं की अनुमति होगी। रेस्तरां में किसी भी बार की अनुमति नहीं होगी।

बड़ी संख्या में पॉजिटिव मामलों के कारण गुरुग्राम और फरीदाबाद मे अनुमति नही 

        शॉपिंग मॉल के लिए, यह निर्णय लिया गया है कि पिछले 10 दिनों के दौरान दैनिक आधार पर पाए गए बड़ी संख्या में पॉजिटिव मामलों को देखते हुए गुरुग्राम और फरीदाबाद जिलों में ऐसी गतिविधियों की अनुमति नहीं दी जाएगी। राज्य के शेष सभी जिलों में, इस तरह की गतिविधियों की अनुमति होगी बशर्ते कि इन स्थानों पर सभी श्रमिकों और आगंतुकों के द्वारा हर समय सोशल डिस्टेंसिंग, फेस कवर या फेस मास्क पहनने समेत सामान्य निवारक उपायों को अपनाया जाए। शॉपिंग मॉल्स के अन्दर गेमिंग आर्केड, चिल्ड्रन प्ले एरिया और सिनेमा हॉल बंद रहेंगे।

Wednesday, June 3, 2020

June 03, 2020

बाजार क्षेत्रों में सामाजिक दूरी सुनिश्चित करने के लिए हरियाणा सरकार ने नगरपालिका सीमाओं को जारी की मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी)


(मनोज)चंडीगढ़, 3 जून- हरियाणा सरकार ने 30 जून, 2020 तक नगरपालिका सीमाओं के भीतर बाजार क्षेत्रों में सामाजिक दूरी सुनिश्चित करने के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी की है।

प्रात: 9 बजे से सायं 7 बजे खुलेगी दुकाने

शहरी स्थानीय निकाय विभाग के एक प्रवक्ता ने आज इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि रात्रि 9 बजे से सुबह 5 बजे तक लोगों के आवागमन के संबंध में लगाए गए रात्रि कफ्र्यू का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक वस्तुओं के अलावा सभी अनुमत दुकानें प्रात: 9 बजे से सायं 7 बजे तक खुलेंगी। ऐसे सभी बाजार क्षेत्रों में आने वाले सभी लोगों अर्थात् दुकानदारों के साथ-साथ आगंतुकों या ग्राहकों को बाजार क्षेत्रों में सामाजिक दूरी (दो गज की दूरी) सुनिश्चित करनी होगी। उन्होंने बताया कि दुकानदारों को हाथ के संपर्क से बचने के लिए दस्ताने और मास्क पहनने होंगे और मानव संपर्क में आने वाले सभी बिंदुओं जैसे कि दरवाजे, हैंडल आदि को बार-बार सेनेटाइज करना होगा।

दुकान में एक समय पर दुकानदार, हेल्पर और ग्राहक सहित 5 से अधिक व्यक्ति न हो 

उन्होंने बताया कि दुकानदारों को अपनी दुकानों पर कम से कम स्टाफ को बुलाना होगा ताकि दुकानों पर भीड़ न हो और वे अपने स्टाफ को वैकल्पिक रूप से पारियों में बुला सकते हैं। बड़े प्रवेश बिंदुओं और एसी दुकानों पर सुरक्षा गार्ड को सैनेटाइजर और थर्मल स्कैनर उपलब्ध किया जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि दुकानदार और सेल्समेनस को ग्राहकों को अटेंड करते हुए हमेशा मास्क पहनना होगा और यह सुनिश्चित करना होगा कि कोई भी ग्राहक थर्मल स्कैनिंग, सैनेटाइजेशन और मास्क के बिना दुकान में प्रवेश न करे। यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि दुकान में एक समय पर दुकानदार, हेल्पर और ग्राहक सहित 5 से अधिक व्यक्ति उपस्थित नहीं हों।
प्रवक्ता ने बताया कि ग्राहकों या आगंतुकों को मास्क पहनना होगा और उन्हें आपस में कम से कम छ: फीट की दूरी रखते हुए कतार में खड़े होने को कहा जाएगा। दुकानों के बाहर नियमित आधार पर आवश्यक दूरी पर गोले बनाए जाएंगे ताकि ग्राहक या आगंतुक वहां खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर सकें। उन्होंने बताया कि बाजार के प्रवेश और निकास बिंदुओं पर थर्मल स्केनिंग प्रणाली के साथ अस्थायी अवरोधक बनाए जाएं ताकि ग्राहकों या आगंतुकों के आवागमन के दौरान सामाजिक दूरी सुनिश्चित की जा सके।

खुले या बाजार क्षेत्रों में थूकने पर चालान

उन्होंने स्पष्ट किया कि नगरपालिका के कर्मचारी ऐसे बाजार स्थलों या क्षेत्रों की दिन और रात के समय नियमित अंतराल पर उचित सफाई और स्वच्छता सुनिश्चित करेंगे। इसके अलावा, खुले या बाजार क्षेत्रों में थूकने पर चालान किया जाएगा। जन साधारण या ग्राहकों को जागरूक करने के लिए दुकानदारों या स्ट्रीट वेंडर्स को ‘आरोग्यसेतु मोबाइल एप’ डाउनलोड करने के लिए एक पब्लिक नोटिस लगाना होगा और वे उन्हें एप डाउनलोड करने और नियमित रूप से इस एप पर अपनी स्वास्थ्य स्थिति को अपडेट करने के लिए प्रोत्साहित करेंगे। इसके अलावा, दुकानदार यह सुनिश्चित करेंगे कि उनके सभी कर्मचारी आरोग्यसेतु मोबाइल एप इंस्टॉल करें और उसका नियमित रूप से उपयोग करें।

प्रवक्ता ने बताया कि यदि किसी नगर निगम के अधिकार क्षेत्र में भीड़भाड़ वाले बाजारों में केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा निर्धारित किए गए सामाजिक दूरी बनाए रखने के मानदंडों को लागू करना संभव नहीं है तो संबंधित उपायुक्त द्वारा संबंधित नगर निगम के आयुक्त के परामर्श से बाजारों आदि में 50 प्रतिशत दुकाने खोलने जैसे प्रोटोकॉल को अधिसूचित करने के लिए आवश्यक उपाय किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि बाजार खोलने के दौरान सभी नगर पालिका क्षेत्रों (नगरनिगमों/परिषदों /समितियों) में सामाजिक दूरी के साथ-साथ स्वच्छता बनाए रखने के सभी मानकों का पालन करना आवश्यक होगा।

होम डिलीवरी का कार्य रात्रि 8.30 बजे तक

उन्होंने बताया कि फूड रेस्तरां और फूड एग्रीगेटर्स जैसे ज़ोमेटो, स्विगी आदि को खाद्य पदार्थों की होम डिलीवरी के लिए रसोई संचालित करने की अनुमति है। रसोई चलाने की अधिकतम समय सीमा सायं 8 बजे होगी और सभी माध्यमों से होम डिलीवरी का कार्य रात्रि 8.30 बजे या इससे पहले पूरा किया जाना सुनिश्चित करना होगा ताकि कोई भी डिलीवरी बॉय रात्रि 9 बजे के बाद बाहर सडक़ों पर न हो। ऐसी रसोइयों में खाना बनाते समय स्वच्छता के सभी मानकों का पालन सुनिश्चित करना होगा, जिसमें मास्क, दस्ताने, टोपी आदि पहनना  शामिल है। यह भी सुनिश्चित करना होगा कि रसोई में काम करने वाले स्टाफ या डिलीवरी बॉयज़ को कोई बीमारी या सर्दी-जुकाम का कोई लक्षण नहीं है। उन्होंने बताया कि मालिक द्वारा दैनिक आधार पर स्टाफ की थर्मल स्कैनिंग और नियमित आधार पर मेडिकल चैकअप किया जाना भी सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि होम डिलीवरी के दौरान डिलीवरी बॉयज़ के लिए दस्ताने और मास्क पहनना अनिवार्य होगा। साथ ही, वस्तुओं की डिलीवरी करते समय उन द्वारा ग्राहकों के हस्ताक्षर या अंगूठे का निशान नहीं लिया जाएगा। अदायगी के लिए ऑनलाइन इलेक्ट्रॉनिक मोड पर बल दिया जाएगा ताकि संपर्क से बचना और सामाजिक दूरी बनाए रखना सुनिश्चित किया जा सके। इसके अलावा, नगर पालिकाओं को भी इन दिशानिर्देशों का प्रचार-प्रसार करने का प्रयास करना चाहिए ताकि दुकानदार या रेहड़ीवालों या फल और सब्जी विक्रेताओं आदि को सामाजिक दूरी बनाए रखने के बारे में जागरूक किया जा सके।
नगरपालिकाएं ई-मेल suda.haryana@yahoo.co.in पर दैनिक 
उन्होंने बताया कि इन दिशा-निर्देशों को लागू करने के लिए उपायुक्त द्वारा गठित संयुक्त टीमें जारी निर्देशों के अनुसार व्यापक जाँच करेंगी और उल्लंघनकर्ताओं का चालान करना सुनिश्चित करेंगी। नगरपालिकाएं ई-मेल suda.haryana@yahoo.co.in पर दैनिक समेकित रिपोर्ट भेजेंगी।
प्रवक्ता ने बताया कि नाई एवं मिठाई की दुकानों और बैंक्वेट या मैरिज हॉलस के संबंध में पहले से जारी दिशा-निर्देश ही लागू रहेंगे। ऐसे बाजार, जहां दैनिक आधार पर दुकानें खोलने पर कोई प्रतिबंध नहीं है, वहां लॉकडाउन से पहले प्रचलित साप्ताहिक बंद प्रणाली लागू होगी। हालांकि, भीड़भाड़ वाले बाजार, जहां दुकानों को रोजाना खोलने पर प्रतिबंध है, वहां 22 मई, 2020 के निर्देशों में साप्ताहिक बंद की शर्त को शामिल किया गया है।
उन्होंने बताया कि एसओपी का अनुपालन करते हुए केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा 30 मई, 2020 को जारी लॉकडाउन संबंधी दिशानिर्देशों का भी पूरी तरह से पालन करना होगा और इनमें कोई छूट नहीं दी जाएगी। सभी नगरपालिकाओं द्वारा इनका व्यापक प्रचार-प्रसार करने की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने बताया कि अब तक ये निर्देश दुकानों को खोलने से संबंधित हैं और इन्हें खोले रखने की अवधि आवश्यक वस्तुओं की दुकानों पर लागू नहीं होगी।
प्रवक्ता ने बताया कि केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा कंटेनमेंट जोन में लॉकडाउन की अवधि को 30 जून,2020 तक बढ़ा दिया गया है और कंटेनमेंट जोन के बाहर के क्षेत्रों में चरणबद्ध ढंग से (अनलॉक-1) निषिद्ध गतिविधियों को फिर से खोला जाएगा। इसके अलावा, जिला प्रशासन द्वारा कंटेनमेंट जोन में दुकानों आदि को बंद करने से संबंधित लगाए गए प्रतिबंध आगामी आदेशों तक लागू रहेंगे।