Breaking

Saturday, August 15, 2020

ISO ने आखिर क्यों रख दी पीयू के सामने फीस वापिस करने की डिमांड

ISO ने आखिर क्यों रख दी पीयू के सामने फीस वापिस करने की डिमांड

इंडियन नेशनल लोकदल की छात्र इकाई आईएसओ राष्ट्रीय महासचिव रमन ढाका  ने चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा पंजाब यूनिवर्सिटी कोविड वार रूम बनाने के फैसले पर पत्र लिख कर कड़ा एतराज जताया है।

चंडीगढ़ : इंडियन नेशनल लोकदल की छात्र इकाई आईएसओ राष्ट्रीय महासचिव रमन ढाका ने चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा पंजाब यूनिवर्सिटी कोविड वार रूम बनाने के फैसले पर पत्र लिख कर कड़ा एतराज जताया है।
पंजाब यूनिवर्सिटी के छात्रों के साथ यह बहुत बड़ा अन्याय है। छात्रों के समान अभी भी उनके कमरों में रखे हुए हैं जो की लोकडाउन के चलते अपने साथ घर नहीं ले जा सके थे। साथ ही कई छात्रों की किताबें और रिसर्च वर्क से संबधित महत्वपूर्ण दस्तावेज के साथ उनके गैजेटस भी अभी तक उनके कमरों में रखे हैं अगर उनको नुक्सान हुआ तो इसका जिम्मेवार कौन होगा।
ढाका ने लिखा की सभी छात्रों नें अपनी हास्टल की पूरी फीस जमा करा रखी है क्या यूनिवर्सिटी यह फीस वापिस करेगी साथ ही छात्रों को सबसे बड़ा खतरा कोविड वायरस से है जो की अगर मरीजों को वहां रखा गया तो बाद में आने वाले छात्रों तक पहुंच सकता है, जिससे उनकी जान को खतरा हो सकता है।

No comments:

Post a Comment