Breaking

Monday, September 14, 2020

चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय जींद के भौतिक विज्ञान विभाग द्वारा ऑफलाइन प्रैक्टिकल परीक्षा आयोजित करवाई गई

चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय जींद के भौतिक विज्ञान विभाग द्वारा ऑफलाइन प्रैक्टिकल परीक्षा आयोजित करवाई गई

जींद : ( संजय तिरँगाधारी )चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय जींद के भौतिक विज्ञान विभाग द्वारा ऑफलाइन प्रैक्टिकल परीक्षा आयोजित करवाई गई। विश्वविद्यालय कुलपति प्रोफेसर राजबीर सिंह सोलंकी  ने बच्चों के प्रैक्टिकल विषय को ध्यान में रखते हुए उनके उज्जवल भविष्य व उचित मूल्यांकन हेतु ऑफलाइन प्रैक्टिकल के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । उन्होंने कहा कि भौतिक विज्ञान विषय की पढ़ाई में प्रैक्टिकल परीक्षा का महत्व उतना ही है जितना की थ्योरी परीक्षा का होता है ,प्रैक्टिकल परीक्षा को ऑनलाइन करवाने पर विद्यार्थी गुणवत्ता का सही आकलन नहीं किया जा सकता। अतः प्रोफेसर राजेश पुनिया के निर्देशन पर विद्यार्थियों के बौद्धिक विषय में प्रगति के सटीक आकलन के लिए सोशल डिस्टेंसिंग के साथ परीक्षा का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य परीक्षक के तौर पर महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक से डॉ सज्जन मौजूद रहे। विश्वविद्यालय से आंतरिक परीक्षा के तौर पर डॉ निशा ने बताया कि कोरोना काल में सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते परीक्षा का आयोजन किया गया ।इस मौके पर मौजूद भौतिकी विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ जसवीर दलाल ने मौजूद विद्यार्थियों को कोरोना से बचाव के उपाय बताएं व सोशल डिस्टेंसिंग के लाभो से अवगत कराया ।भौतिक विज्ञान के सहायक प्रोफेसर अमित कुमार व  अन्नू मोर उक्त मौके पर मौजूद रहे और प्रैक्टिकल परीक्षा में अपना योगदान दिया। लैब अटेंडेंट धनंजय पटेल  द्वारा प्रयोगशाला के सभी उपकरणों को सैनिटाइज किया गया।

No comments:

Post a Comment