Breaking

Thursday, February 10, 2022

लो अब BJP के हुए द ग्रेट खली, पार्टी में शामिल होकर कोई पद पाने और पैसा कमाने की बात पर क्या बोले? देखें

लो अब BJP के हुए द ग्रेट खली, पार्टी में शामिल होकर कोई पद पाने और पैसा कमाने की बात पर क्या बोले? देखें
नई दिल्ली : रेसलिंग की दुनिया में अपना दबदबा दिखाने के बाद अब मशहूर रेसलर द ग्रेट खली राजनीति में कुछ कर गुजरने को तैयार हैं। बतादें कि, द ग्रेट खली भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं और इसी के साथ उन्होंने राजनीति के कार्पेट पर अपना पहला कदम बढ़ा दिया है। आपको बतादें कि, दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में द ग्रेट खली ने पार्टी का दामन थामा। इस दौरान बीजेपी के तमाम वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी रही।
*बीजेपी में शामिल होने पर क्या बोले खली?*

बीजेपी में आने को लेकर खली ने कहा कि मैं भाजपा में शामिल होकर खुश हूं... मुझे लगता है कि देश के लिए पीएम मोदी का काम उन्हें सही प्रधानमंत्री बनाता है। पीएम मोदी देश के लिए अच्छा काम कर रहे हैं। देश को आगे बढ़ा रहे हैं। इसलिए मैंने सोचा कि क्यों न देश के विकास के लिए उनके शासन का हिस्सा बनूं। भाजपा और पीएम मोदी की नीति से प्रभावित होकर ही मैं भाजपा में शामिल हुआ हूं।  मैं बीजेपी की नीति और पीएम मोदी से बहुत ज्यादा प्राभवित हूं।
*कोई पद पाने और पैसा कमाने की बात ....*

पार्टी में शामिल होकर कोई पद पाने और पैसा कमाने की बात पर द ग्रेट खली ने कहा कि मैं रेसलिंग से आया हूं। नाम, पद, पैसा कमाने की मैं इच्छा नहीं रखता हूं । ये सब करना होता तो मैं अमेरिका में ही रहता। खली ने कहा कि भाजपा जहां भी मेरी ड्यूटी लगाएगी मैं कोशिश करूंगा कि खरा उतरूं।
 

No comments:

Post a Comment