सड़क हादसे में व्यक्ति की मौत:जींद में परिवहन समिति की बस ने बाइक को मारी टक्कर, हादसे के बाद चालक फरार
जींद : हरियाणा के जींद में रानी तालाब के पास सोमवार दोपहर को सड़क हादसे में बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान विश्वकर्मा कॉलोनी निवासी प्रदीप के रूप में हुई है। आसपास लोगों के अनुसार, हादसे को परिवहन समिति बस ने अंजाम दिया है। बाइक को टक्कर मारने के बाद बस चालक फरार हो गया है।
 
 
   
   
   
 
 
 
 
 
 
 
 हमारा उदेश्य है कि “हरियाणा की हर छोटी और बढ़ी खबर सच्चाई के साथ दिखाना.  हर वो खबर जो हमारे जीवन पर असर डालती है जैसी है, वैसी दिखाना | जी हाँ,यहां आपको वो ख़बरें भी दिखेंगी, जिसे मीडिया दिखाने से डरता है।
हमारा उदेश्य है कि “हरियाणा की हर छोटी और बढ़ी खबर सच्चाई के साथ दिखाना.  हर वो खबर जो हमारे जीवन पर असर डालती है जैसी है, वैसी दिखाना | जी हाँ,यहां आपको वो ख़बरें भी दिखेंगी, जिसे मीडिया दिखाने से डरता है। 
 
No comments:
Post a Comment