Breaking

Friday, August 30, 2024

August 30, 2024

प्रदीप गिल का विश्वास: 'हर बूथ, गांव से जुड़ा हूं, टिकट की दौड़ में सबसे आगे हूं'

प्रदीप गिल का विश्वास: 'हर बूथ, गांव से जुड़ा हूं, टिकट की दौड़ में सबसे आगे हूं'
जींद : जींद विधानसभा से कांग्रेस के टिकट के दावेदार, प्रदीप गिल ने आज 'बूथ योद्धा' कार्यक्रम के तहत अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी की मजबूती के लिए बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं की टीम को और अधिक सशक्त किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पार्टी के किसी भी कार्यक्रम, चाहे वह दीपेंद्र हुड्डा जी की पैदल यात्रा हो या हाल ही में संपन्न जींद विधानसभा में  मेरी 7 दिन की पदयात्रा, उनमें जिन साथियों ने सक्रिय रूप से सहयोग किया, उनके नाम और नंबर वार्ड-वाइज जोड़े जा रहे हैं।
प्रदीप गिल ने कहा, "हम पहले ही 10-10 बूथ योद्धाओं की टीम बना चुके हैं, लेकिन अब चुनाव की तैयारी में नए जुड़े साथियों को भी शामिल किया जा रहा है। हमारा लक्ष्य है कि हर कार्यकर्ता का पार्टी में समान रूप से सम्मान हो और उन्हें पहचान मिले। इसी उद्देश्य से सभी नए साथियों को हमारी सूची में जोड़ा जा रहा है।"

उन्होंने जानकारी दी कि वर्तमान में जींद विधानसभा क्षेत्र में कुल 191 बूथ हैं, जिनमें से 5 नए बूथ हाल ही में शामिल किए गए हैं। इन सभी बूथों पर कांग्रेस की तैयारी पूरी हो चुकी है, और बूथ योद्धाओं की सूची को और भी मजबूत किया जा रहा है।
प्रदीप गिल ने अपने राजनीतिक अनुभव को साझा करते हुए कहा, "मैं पिछले 14 सालों से सक्रिय राजनीति में हूं और इस दौरान कभी भी मैदान नहीं छोड़ा। मैं हर बूथ, गांव, और कार्यकर्ता से व्यक्तिगत रूप से जुड़ा हूं। पार्टी भी इसी आधार पर टिकट देगी और इस दौड़ में मैं सबसे आगे खड़ा हूं।"

अंत में, उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के प्रति जनता का विश्वास बढ़ रहा है। "अब लोग समझ चुके हैं कि कांग्रेस ही एकमात्र विकल्प है। इस बार सरकार का बदलाव निश्चित है और कांग्रेस सत्ता में वापसी करेगी।"
इसके साथ ही, उन्होंने आगामी भाजपा रैली पर टिप्पणी करते हुए कहा, "सभी पार्टियों को अपनी दावेदारी पेश करने का संपूर्ण अधिकार है, लेकिन अब जनता समझ चुकी है। भाजपा के लोग आएंगे, घोषणाएं करेंगे, और मीठी-मीठी बातें करके लॉलीपॉप देना चाहेंगे, लेकिन जनता मान चुकी है कि अब कांग्रेस की सरकार आएगी।"
August 30, 2024

हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ED) ने बड़ा एक्शन लिया

हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ED) ने बड़ा एक्शन लिया है।
 नई दिल्ली: ED ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा, मेसर्स ईमार इंडिया लिमिटेड (EMAAR) और एमजीएफ डेवलपमेंट लिमिटेड सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में 834 करोड़ रुपए की संपत्ति कुर्क की है। ये संपत्ति गुरुग्राम और दिल्ली के 20 गांवों में है।

आरोप है कि ईएमआर-MGF ने हुड्डा और डायरेक्टर डीटीसीपी त्रिलोक चंद गुप्ता के साथ मिलकर सस्ते दामों पर जमीनें हथिया ली थी, इसकी वजह से न केवल लोगों को बल्कि सरकार को भी नुकसान हुआ था।
332.69 करोड़ है प्रॉपर्टी की कीमत

ईडी ने EMAAR की 501.13 करोड़ रुपए और MGF की 332.69 करोड़ रुपए कीमत की 401.65479 एकड़ में फैली अचल संपत्तियों को कुर्क किया है। दोनों पर गुरुग्राम में सेक्टर-65 और 66 में आवासीय प्लॉट कॉलोनी के लिए DTCP से मिले लाइसेंस के संबंध में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच की जा रही है।
CBI ने बनाया है इन्हें आरोपी

CBI की ओर से दर्ज FIR के आधार पर ED जांच कर रही है। इस मामले में तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, डीटीसीपी के तत्कालीन निदेशक त्रिलोक चंद गुप्ता, मेसर्स ईमार एमजीएफ लैंड लिमिटेड और 14 अन्य कॉलोनाइजर कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई हुई थी।
कम कीमत पर बेचने को हुए मजबूर लोग

यह मामला अलग-अलग जमीन के मालिकों, आम जनता और हुड्डा के साथ धोखाधड़ी से जुड़ा है। इसमें भूमि अधिग्रहण अधिनियम, 1894 की धारा 4 और बाद में भूमि अधिग्रहण के लिए अधिनियम की धारा 6 के तहत अधिसूचना जारी करवाई गई। इससे भूस्वामियों को अपनी जमीन इन कॉलोनाइजर कंपनियों को कम कीमत पर बेचने के लिए मजबूर होना पड़ा।

साल 2009 में हरियाणा सरकार ने गुरुग्राम के सेक्टर 58 से 63, सेक्टर 65 से 67 की 1417.07 एकड़ भूमि पर भूमि अधिग्रहण अधिनियम 1894 की धारा-4 के तहत अधिसूचना जारी की थी।

Wednesday, August 28, 2024

August 28, 2024

पूरे हरियाणा से कांग्रेस की टिकट पर आवेदन करने वाले 2500 से ज्यादा नेताओं मेंजींद के डॉ राजकुमार गोयल का बायोडाटा 500 से ज्यादा पेज का

पूरे हरियाणा से कांग्रेस की टिकट पर आवेदन करने वाले 2500 से ज्यादा नेताओं में
जींद के डॉ राजकुमार गोयल का बायोडाटा 500 से ज्यादा पेज का

गोयल ने इस बायोडाटा के साथ जीन्द से जताई अपनी प्रमुख दावेदारी गोयल का दावा उनका बायोडाटा भी सबसे बड़ा और उनकी दावेदारी भी सबसे ज्यादा 
जींद : आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पूरे हरियाणा से कांग्रेस की टिकट पर 2500 से ज्यादा नेताओं ने आवेदन किया है। उन नेताओ में जींद से टिकट मांग रहे डॉ राजकुमार गोयल का बायोडाटा 500 से ज्यादा पेज का है। गोयल का दावा है की उनका बायोडाटा सबसे बड़ा है। गोयल ने इस बायोडाटा के साथ जीन्द से अपनी प्रमुख दावेदारी भी जताई है। राजकुमार गोयल ने 50 नहीं 100 नही बल्कि पूरे 500 से ज्यादा पेजों का बायोडाटा तैयार किया है। गोयल ने जहां कांग्रेस के आला नेताओं रणदीप सुरजेवाला, कुमारी शैलजा इत्यादि से मिल उन्हे यह बायोडाटा सौप कर जीन्द से अपनी मजबूत दावेदारी पेश की है वहीं उन्होने राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़के इत्यादि को भी यह बायोडाटा प्रेषित किया है।राजकुमार गोयल ने 500 से ज्यादा पेजों का जो बायोडाटा तैयार किया है उसमें उन्होने अपने जीवन परिचय, सामाजिक संगठनों की जिम्मेवारी, विशेष सम्मान एवं अवार्ड, विभिन्न उपलब्धियां, आजीवन सदस्यता इत्यादि का जिक्र किया है। इसके साथ साथ उन्होंने पिछले 25 सालों में जो भी समाज सेवा की है उसकी पूरी जानकारी इस बायोडाटा में डालने की कोशिश की है। उन्होंने कुछ पेज सख्शियत राजकुमार गोयल के नाम से बनाए है जिसमें उन्होंने अपनी खास उपलब्धियों का जिक्र किया है। इसके साथ साथ उन्होंने कुछ पेज सफरनामा के नाम से बनाए है जिसमें उन्होंने अपने पूरे सामाजिक सफर का जिक्र किया है। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए जो आवेदन मांगे गए थे उस आवेदन पत्र की प्रति भी इस बायोडाटा के साथ लगाई गई है। जो 20 हजार रुपये का ड्राफ्ट कांग्रेस कमेटी दफ्तर में जमा करवाया गया है उसकी फोटो प्रति भी साथ प्रेषित है।
गोयल का कहना है कि वे कालेज टाईम से ही गांधी परिवार के फैन रहे है। तब से ही वे लगातार गांधी परिवार को पत्र भी लिखते रहे है। गांधी परिवार से आज तक जो भी पत्र व्यवहार हुआ है उनकी प्रतियों को भी बायोडाटा स्थान दिया गया है। सोनिया गांधी से प्राप्त कई पत्र भी उन्होंने बायोडाटा में लगाए है। राजीव गांधी की याद में बनाए गए राजीव गांधी फाउंडेशन से भी उनके जो पत्र व्यवहार हुए उनकी प्रतिया भी साथ लगाई गई है। दश जनपथ पर सोनिया गांधी के साथ बधाई देने इत्यादि कार्यक्रमों की कई फोटो भी साथ लगाई गई है। इसके साथ साथ गोयल ने 500 से ज्यादा पेजों के अपने इस बायोडाटा में बडे बडे दिग्गजों की साथ की फोटो को भी जगह दी है जिसमें राज्यपाल, मुख्यमंत्रियों इत्यादि के साथ कार्यक्रमों की फोटो है।
राजकुमार गोयल जीन्द के प्रमुख समाजसेवी है एवं व्यापारी नेता है। अखिल भारतीय अग्रवाल समाज हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष है। हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेश प्रवक्ता है। जीन्द बार एसोएिसशन के सदस्य है। उन्होंने एमएमसी, एलएलबी और पीएचडी की हुई है और वे लगातार पिछले 25 साल से समाजसेवा से जुडे है। वे जीन्द विकास संगठन के अध्यक्ष भी है उन्होने इस संगठन के बैनर तले जीन्द के विकास की लम्बी लडाई लडी है। उन्होने इस दौरान खूब धरने प्रदर्शन भी किए है। गोयल ने 25 साल के दौरान विभिन्न मुद्दों को लेकर जीन्द में जितने भी धरने प्रदर्शन किए उन सभी की फोटो और न्यूज कटिंग को भी बायोडाटा में प्रमुखता से स्थान दिया है।राजकुमार गोयल परिचय सम्मेलनों के माध्यम से रिश्ते भी करवाते है। अभी तक वे पिछले 25 सालों में सैकड़ों रिश्ते करवा चुके है। सामाजिक बदलाव का यह जज्बा लोगों के लिए प्रेरणा का स्त्रोत है। इस प्रकार की सामाजिक खबरें जो राष्ट्रीय अखबारों में लगी को भी बायोडाटा में स्थान दिया गया है। जीन्द के विकास को लेकर कई स्लोगन भी इस बायोडाटा में डाले गए है जैसे अच्छे को चुने, सच्चे को चुने, जीन्द के विकास के लिए राजकुमार गोयल को चूने। हर पल रहेगा एक ही प्रयास, जीन्द की तरक्की जीन्द का विकास। एक बार मौका देकर दिखाएं हम दिखाते है कैसे होता है जीन्द का विकास। जीन्द के विकास के लिए हर बार लडे थे, कल भी खडे थे और आज भी खडे है।
इसके साथ साथ राजकुमार गोयल ने अपने इस बायोडाटा में अपने खुद के घोषणा पत्र को भी शामिल किया है जिसमें उन्होंने शहर की मूलभूत सुविधाओं को पूरा करने, रानी तालाब जैसे ऐतिहासिक स्थलों को विकसित करने, शहर को टैक्स फ्री जोन बनवाने, पासपोर्ट सुविधा शुरू करवाने, विभिन्न तरह के विकास कार्य करवाकर शहर की तकदीर और तस्वीर बदलने, शहर को सुंदर बनाने, शहर का सम्पूर्ण विकास करवाने को शामिल किया है।  
90 सीटों पर कुल 2556 आवेदनकर्ता

जींद : पूरे हरियाणा से कांग्रेस की टिकट पर जिन 2500 से ज्यादा नेताओं ने आवेदन किया है उनमे जीन्द से 48, कालका से 17, पंचकूला से 29, नाराणगढ से 9, अंबाला कैंट से 14, अंबाला सिटी से 37, मुआना से 46, साढौरा से 27, जगाधरी से 23, यमुनानगर से 41, रादौर से 29, लाड़वा से 15, शाहाबाद से 56, थानेसर से 10, पेहवा से 33, गुहला से 45, कलायत से 6, पुंडरी से 30, नीलोखेड़ी से 88, इंडरी से 41, करनाल से 23, घरौंडा से 40, असन्ध से 36, पानीपत रूरल से 54, पानीपत सिटी से 10, इसराना से 33, गनौर से 19, राई से 38, खरखोंदा से 54, सोनीपत से 13, गोहाना से 47, बरौंदा से 31, जुलाना से 86, सफीदों से 19, उचाना कलां से 17, नरवाना से 44, टोहाना से 21, फतेहाबाद से 19, रतिया से 38, कालांवाली से 14, डबवाली से 4, रानिया से 27, सिरसा से 14, ऐलनाबाद से 16, आदमपुर से 42, उकलाना से 57, नारनौंद से 23, हांसी से 44, बरवाला से 55, हिसार से 22, नालवा से 25, लोहारू से 14, बाढडा से 60, दादरी से 36, भिवानी से 34, तोशाम से 18, बवानी खेड़ा से 78, मेहम से 28, गढ़ी सांपला किलोई से 1, रोहतक से 10, कलानौर से 55, बहादुरगढ़ से 23, बादली से 21, झज्जर से 12, बेरी से 21 अटेली से 27, महेन्द्रगढ़ से 3, नारनोल से 40, नांगल चौधरी से 29, बावल से 52, कोसली से 28, रेवाड़ी से 5, पटौदी से 42, बादशाहपुर से 17, गुडगांव से 32, सोहना से 54, नूंह से 3, फिरोजपुर झिरका से 13, पुन्हाना से 15, हथीन से 20, होडल से 2, पलवल से 3, पृथला से 20, एनआईटी फरीदाबाद से 10, बड़खल से 8, बल्बगढ़ से 14, फरीदाबाद से 22, तिगांव से 7 आवेदनकर्ता है।
August 28, 2024

महावीर गुप्ता का गांव कंडेला में हुआ जोरदार स्वागत, गुप्ता बोले, 3 महीने में होगी भूपेंद्र सिंह हुड्डा की सरकार, हर समस्या का करेंगे समाधान


महावीर गुप्ता का गांव कंडेला में हुआ जोरदार स्वागत
गुप्ता बोले, 3 महीने में होगी भूपेंद्र सिंह हुड्डा की सरकार, हर समस्या का करेंगे समाधान
जींद। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता महावीर गुप्ता ने कहा है कि हरियाणा में जनता ने कांग्रेस की सरकार बनाने का मन बना लिया है और आने वाले 3 महीने में भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में हरियाणा में सरकार का गठन हो जाएगा। कांग्रेस की सरकार बनने पर बुजुर्गों को पेंशन 6000 रुपए, 300 यूनिट बिजली फ्री, रसोई गैस का सिलेंडर 500 रुपए में दिया जाएगा। महावीर गुप्ता आज गांव कंडेला में कांग्रेस के कार्यक्रम हरियाणा मांगे हिसाब के दौरान एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर कंडेला खाप के प्रधान ओमप्रकाश रेढू, पूर्व सरपंच राजवीर रेढू, पंडित दया किशन, युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सूरज रेढू, हरियाणा कांग्रेस कृषक समाज के जिला अध्यक्ष राज सिंह ने महावीर गुप्ता का स्वागत किया।महावीर गुप्ता ने कहा कि पिछले 10 सालों में हरियाणा में भाजपा सरकार ने लोगों को इस कदर परेशान कर दिया है कि भाजपा अब अपने 15 साल पुराने ट्रैक पर आ रही है जिसमें उसे हरियाणा में एक या दो सीटें ही हासिल होती थी। महावीर गुप्ता ने कहा कि आज हरियाणा में राजनीतिक हालात ऐसे हो गए हैं कि भाजपा 2024 के विधानसभा चुनाव में हरियाणा में दो अंकों में सिम हासिल नहीं कर पाएगी। उन्होंने कहा कि 36 बिरादरी का सहयोग कांग्रेस को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने कर्मचारी, किसान, युवा सभी पर लाठियां चलाने का काम किया है। व्यापारी आज हरियाणा में अपने आपको पूरी तरह से असुरक्षित महसूस करता है। उन्होंने कहा कि सरकार ने पोर्टल इतने बना दिए हैं कि आम आदमी की जिंदगी इन पोर्टलों में उलझ कर रह गई है। आम आदमी पहले सीएससी पर धक्के खाता है और उसके बाद उसे कार्यालय के चक्कर काटने पड़ते हैं। महावीर गुप्ता ने कहा कि भ्रष्टाचार में जीरो टॉलरेंस का दावा करने वाली भाजपा के राज में भ्रष्टाचार बढ़ा है।कांग्रेस नेता महावीर गुप्ता ने कहा कि एक भी ऐसा काम नहीं है जो वर्तमान सरकार ने शुरू किया हो और उसे पूरा कर दिया हो। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सत्ता में आने पर जींद को एक नया जींद बनाने का काम करेगी। यहां पर शिक्षा और स्वास्थ्य पर ध्यान दिया जाएगा और इस बात की व्यवस्था की जाएगी कि इलाके में एक भी आदमी बेरोजगार न रहे इसके लिए यहां पर आईएमटी की स्थापना की जाएगी और रोजगार मुहैया कराया जाएगा।इस अवसर पर ब्लॉक समिति के सदस्य विकास रेढू, पंडित ईश्वर, रमेश वाल्मीकि, सुल्तान वाल्मीकि,  महेंद्र सिंह रविदासिया, रोशन रविदासिया, आजाद रविदासिया, सतीश शर्मा, कृष्ण धीमान, कर्म सिंह धीमान समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और नेता मौजूद थे।
कार्यक्रम में उपस्थित सैंकड़ों की संख्या में लोगों ने महावीर गुप्ता को आश्वासन दिया कि अगर कांग्रेस ने उनमें विश्वास व्यक्त करते हुए उन्हें टिकट दी तो कंडेला गांव के लोग महावीर गुप्ता को यहां से भारी बहुमत से जीत कर भेजेंगे और इस बात को सुनिश्चित करेंगे की जींद विधानसभा की सीट सबसे ज्यादा मार्जिन के मामले में हरियाणा की सबसे ज्यादा मार्जिन वाली सीट बने।

August 28, 2024

हरियाणा सरकार चुनाव में सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर रही है : महावीर गुप्ता

हरियाणा सरकार चुनाव में सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर रही है : महावीर गुप्ता 
जींद : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता महावीर गुप्ता ने कहा है कि हरियाणा सरकार चुनाव में सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर रही है और यही कारण है कि निर्वाचन आयोग द्वारा भाजपा के विधायकों और मंत्रियों को चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के नोटिस लगातार दिए जा रहे हैं लेकिन इसके बावजूद भाजपा अपने आचरण में सुधार करने को तैयार नहीं है।जींद से कांग्रेस टिकट के प्रबल दावेदार एवं पिछले विधानसभा चुनाव में दूसरे नंबर पर रहे महावीर गुप्ता ने कहा कि अब भाजपा को सभी जातियां, युवा, महिलाएं सब याद आ रही है लेकिन उसने अपने 10 साल के शासन में इन लोगों की कोई सुध नहीं ली। उन्होंने कहा कि आज सरकार किसानों की बात करती है, लेकिन यही किसान 2 साल सड़क पर बैठा रहा और सरकार की हठधर्मिता का शिकार होता रहा।
महावीर गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस की सरकार आने पर हरियाणा में परिवर्तन साफ नजर आने लगेगा। जींद विधानसभा क्षेत्र और जींद जिले के साथ-साथ पूरे हरियाणा का विकास होगा। हरियाणा में खाली पड़े 2 लाख पदों को भरा जाएगा। उद्योगों की स्थापना कर राज्य में बेरोजगारी का जड़ मूल से खात्मा किया जाएगा। इसके अलावा हरियाणा में रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 500 रुपए तय की जाएगी। बुजुर्गों की पेंशन 6000 रुपए की जाएगी और गरीब परिवारों को 100-100 गज के प्लाट दिए जाएंगे।
महावीर गुप्ता ने कहा कि जींद में पीने के स्वच्छ पानी की व्यवस्था की जाएगी। शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र में सुधार किया जाएगा।

Monday, August 26, 2024

August 26, 2024

हरियाणा के 14 जिलों में 2 दिन तक बारिश का अलर्ट, अब तक 59% कम बरसात

हरियाणा के 14 जिलों में 2 दिन तक बारिश का अलर्ट, अब तक 59% कम बरसात
Haryana Weather Update: हरियाणा में मानसून इन दिनों सुस्त जरुर हुआ है लेकिन खत्म नहीं हुआ है। मौसम विभाग ने 27 अगस्त से मानसून की सक्रियता बढ़ने की संभावना जताई है। आज पंचकूला, अंबाला, करनाल, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल, रोहतक, सोनीपत, पानीपत, झज्जर, गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल और नूंह में हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं। वहीं कल से 2 दिन के लिए पलवल, फरीदाबाद, नूंह, रेवाड़ी, कैथल, करनाल, सोनीपत, झज्जर, रेवाड़ी, गुरुग्राम, फरीदाबाद में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
मानसून सीजन में अब तक 59% कम बारिश हुई है। वैसे प्रदेश में 326.2% बारिश होती है, लेकिन इस बार अभी तक 266.8% बारिश ही हुई है। अगस्त महीने की बात करें तो राज्य में 101.8 मिमी सामान्य बारिश होनी चाहिए थी, लेकिन अब तक 135.6 मिमी बारिश हो चुकी है।
*कम बारिस से किसानों को नुकसान*

मौसम विभाग के मुताबिक, मानसून सीजन में अब तक 59 फीसदी बारिश कम हुई है कम बारिश होने की वजह से प्रदेश के किसानों को काफी नुकसान झेलना पड़ा है। कम बारिश के चलते धान की फसलों पर असर पड़ सकता है।
*कहां कितनी बारिश हुई*

हरियाणा के 3 जिले ऐसे रहे, जहां 24 घंटे के दौरान झमाझम बारिश रिकॉर्ड की गई। सबसे ज्यादा बारिश चरखी-दादरी में हुई, यहां 20.5 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है। इसके अलावा महेंद्रगढ़ में 3.5 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई। कुरुक्षेत्र में 2.0 MM बारिश हुई। इन जिलों के अलावा पंचकूला, रोहतक और करनाल में भी मौसम में बदलाव देखने को मिला, यहां भी कुछ एक स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी देखी गई।
*31 अगस्त तक बारिश होगी*

हरियाणा में अभी मानसून 31 अगस्त तक एक्टिव रहेगा। इसकी वजह यह है कि मानसून ट्रफ रेखा दिल्ली के उत्तर में निचले स्तर पर शिफ्ट हो गई है, इसलिए सतही हवा पश्चिमी दिशा में बदल कई है। पश्चिमी हवाएं कम आर्द होने के कारण तापमान बढ़ाती हैं, लेकिन अब मानसून फिर से एक्टिव होने की संभावनाएं बढ़ गई हैं। ऐसे हालातों में सूबे में बारिश के आसार बने हुए हैं।
August 26, 2024

उचाना में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति खंडितःलोगों ने जताया आक्रोश, पुलिस बोली CCTV जांच करके आरोपियों का पता लगाएंगे।

उचाना में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति खंडितः
लोगों ने जताया आक्रोश, पुलिस बोली CCTV जांच करके आरोपियों का पता लगाएंगे।
जींद: जिले के उचाना में डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति खंडित पाई गई। बताया जा रहा है कि बीती रात कुछ अज्ञात युवकों ने भीमराव अंबेडक की प्रतिमा को तोड़ा है। इसे लेकर लोगों में काफी गुस्सा नजर आया, स्थानिय लोगों ने पुलिस से इसकी शिकायत भी की। जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
अंबेडकर चौक पर स्थापित है प्रतिमा
डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति खंडित होने से लोगों में काफी गुस्सा नजर आया। इसके बाद लोग उचाना थाना में पहुंचे। लोगों ने कहा कि उचाना चौक पर स्थापित बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को कुछ लोगों ने जानबूझ कर खंडित करने का प्रयास किया है। इससे हमारी धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं।लोगों ने की गिरफ्तारी की मांग
पुलिस के पास अपनी शिकायत लेकर पहुंचे लोगों ने सख्त कार्रवाई की मांग की है। लोगों का कहना है कि प्रतिमा को खंडित करने वाले अज्ञात आरोपियों की पहचान कर, उनके खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए।

शमशेर उचाना कला द्वारा पुलिस को दी गई शिकायत के बाद थाना प्रभारी पवन कुमार ने कहा कि आसपास में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे की जांच की जा रही है। रिकॉर्डिंग देखकर जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा और इस मामले की गहनता से जांच की जाएगी।

Sunday, August 25, 2024

August 25, 2024

दो सीटों पर चुनाव लड़ सकते हैं अभय चौटाला, BSP से सीट शेयरिंग पर क्या बोले?

दो सीटों पर चुनाव लड़ सकते हैं अभय चौटाला, BSP से सीट शेयरिंग पर क्या बोले?
चंडीगढ़: हरियाणा में इस बार मायावती की पार्टी बीएसपी और INLD आपस में गठबंधन कर चुनाव लड़ रही है। हालांकि अभी सीट बंटवारे पर फैसला नहीं हुआ है। अभय चौटाला खुद इस बार दो सीटों पर चुनाव लड़ सकते हैं।
*दोनों पार्टियां मजदूरों और किसानों की हितैषी- अभय चौटाला*

हरियाणा के सिरसा में मीडिया से बातचीत में अभय चौटाला ने कहा, ''हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए INLD और बसपा के बीच गठबंधन हुआ है। दोनों पार्टियां मजदूरों और किसानों की हितैषी हैं, अब देश में एक नया संदेश जाएगा.''
*4-5 सितंबर तक सभी सीटों पर फैसला हो जाएगा- अभय चौटाला*

उन्होंने दावा करते हुए आगे कहा, ''1 तारीख से हमारी बैठक है, 4-5 तारीख तक सभी सीटों पर फैसला हो जाएगा। मैं दो विधानसभा सीटों से चुनाव लड़ सकता हूं। पार्टी के कार्यकर्ता तय करेंगे कि मैं किस सीट से चुनाव लड़ूंगा, उनका फैसला मुझे स्वीकार होगा."
बता दें कि हरियाणा में 1 अक्टूबर को सभी 90 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। जबकि वोटो की गिनती 4 अक्टूबर को होगी। सभी मतदान केंद्रों पर भारी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की जाएगी। इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरे से भी नजर रखी जाएगी। 

हरियाणा में सभी राजनीतिक दल अपनी पार्टि‍यों मजबूत करने में लगे है। इसी क्रम में कुरुक्षेत्र में 23 अगस्त को बीएसपी और इनेलो का कार्यकर्ता मिलन समारोह के दौरान इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला था। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी की सरकार ने 10 सालों में कोई भी वादा पूरा नहीं किया है।

Saturday, August 24, 2024

August 24, 2024

हरियाणा में नई सरकार बनने के केवल 41 दिन बचे हैं : महावीर गुप्ता

हरियाणा में नई सरकार बनने के केवल 41 दिन बचे हैं : महावीर गुप्ता 
जींद : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं जींद विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस टिकट के प्रबल दावेदार महावीर गुप्ता ने कहा है कि अब हरियाणा में नई सरकार बनने के केवल 41 दिन बचे हैं और प्रदेश की जनता बेसब्री से इंतजार कर रही है कि कब यह समय पूरा हो और हरियाणा में भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में नई सरकार का गठन हो। उन्होंने कहा कि हरियाणा की जनता ने लोकसभा चुनाव में अपना अंडर करंट दिखा दिया था और विधानसभा चुनाव में यह अंडर करंट और तेजी से नजर आएगा।महावीर गुप्ता ने कहा कि उनके परिवार ने पिछले 50 सालों में जींद में राजनीति की है और इस दौरान समय के अनुसार जब जींद को जिस चीज की जरूरत थी मुझे पूरा करने का काम किया है। अब जींद को बेरोजगारी खत्म करने के लिए बड़े उद्योगों की जरूरत है और पीने के शुद्ध पानी के लिए नहरी पानी आधारित योजना की जरूरत है। कांग्रेस की सरकार बनने पर इन दोनों योजनाओं पर तेजी से अमल किया जाएगा। महावीर गुप्ता ने कहा कि इसके अलावा बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले और अच्छी चिकित्सा मिले इस बात पर भी कांग्रेस और उनका ध्यान रहेगा।शहर में अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान छोटे-छोटे कार्यक्रमों में महावीर गुप्ता ने कहा कि शहर के लोगों कि समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाएगा और इस बात को सुनिश्चित किया जाएगा कि शहर में अमन शांति का माहौल बना रहे। महावीर गुप्ता ने कहा कि व्यापारी लूट और विरोधी मांगे जाने की घटनाओं से काफी दुखी हैं, लेकिन हरियाणा में सत्ता परिवर्तन के साथ ही यह समस्या पूरी तरह से खत्म की जाएगी और बदमाशों को हरियाणा में रहने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा की गई हर वर्ग के लिए योजनाओं से लोगों में उत्साह का माहौल है और वह एक-एक दिन गिनकर काट रहे हैं कि कब तक उन्हें वर्तमान सरकार की परेशानियां झेलनी हैं।

Friday, August 23, 2024

August 23, 2024

पिछले 5 सालों में 8 लाख भारतीयों ने छोड़ दी भारत की नागरिकता, जानिए क्यों बढ़ रहा है विदेश में बसने का चलन

पिछले 5 सालों में 8 लाख भारतीयों ने छोड़ दी भारत की नागरिकता, जानिए क्यों बढ़ रहा है विदेश में बसने का चलन
Citizenship: भारतीय लोगों में विदेश में बसने का चलन तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में पिछले 5 सालों में 8 लाख, 34,000 भारतीयों ने अपनी नागरिकता छोड़ दी है। इससे सवाल उठता है कि आखिर क्यों इतने सारे लोग भारत छोड़कर विदेश में बसने के लिए जा रहे हैं। विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने पिछले 5 वर्षों में अपनी नागरिकता छोड़ने वाले भारतीय नागरिकों पर पूछे गए सवालों के लिखित जवाब में यह जानकारी दी। विदेश मंत्री ने अपने जवाब में 2011-2018 का डेटा भी शेयर किया.केंद्र की मोदी सरकार ने गुरुवार (1 अगस्त) को राज्यसभा में बताया था कि साल 2023 में 2.16 लाख से ज्यादा भारतीयों ने अपनी नागरिकता छोड़ दी। विदेश मंत्री ने बताया कि 2023 में अपनी नागरिकता छोड़ने वाले भारतीयों की संख्या 2,16,219 (2.16 लाख) थी। सरकार ने बताया कि 2022 में यह आंकड़ा 2,25,620 (2.25 लाख) था, जबकि 2021 में 1,63,370 (1.63 लाख); 2020 में 85,256; और 2019 में 1,44,017 (1.44 लाख) था।
*जानिए नागरिकता छोड़ने की क्या है वजह?*

दरअसल, सामान्य तौर पर माना जाता है कि लोग बेहतर रोजगार और रहन-सहन के लिए दूसरे देशों में प्रवास करते हैं या वहां की नागरिकता लेते हैं। ग्लोबल वेल्थ माइग्रेशन रिव्यू, 2020 के मुताबिक, अच्छी लाइफस्टाइल के लिए लोग नई नागरिकता लेते हैं। इसके साथ ही अपराध दर बढ़ने या देश में व्यावसायिक अवसरों की कमी की वजह से भी लोग ऐसा करते हैं। इसके अलावा विदेशों में अच्छी सैलरी और काम करने का बेहतर माहौल भी लोगों के लिए भारत छोड़ने की एक बड़ी वजह है।
*जानें कौन सा देश है पहली पसंद*

भारत के लोगों में विकसित और अमीर देशों में नागरिकता लेने की चाह लगातार बढ़ रही है।  ऐसे में साल 2018 से  2023 तक भारतीयों ने 114 देशों में नागरिकता हासिल की है। इनमें से ज्यादातर लोग अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, यूके और जर्मनी में बस गए। हालांकि, पिछले 6 सालों में 70 लोगों ने पाकिस्तानी नागरिकता भी ली।  वहीं, 130 ने नेपाली नागरिकता हासिल की और 1,500 लोगों ने केन्याई नागरिकता का विकल्प चुना। चीन के बाद भारत में अंतरराष्ट्रीय छात्रों की संख्या दूसरी सबसे ज्यादा हैं।
*विदेश में हायर स्टडी के हैं बेहतर विकल्प*

विदेशों में हायर एजुकेशन का स्तर भारत के मुकाबले काफी ऊपर है। कई लोग स्टडी वीजा पर जाते हैं। ग्रेजुएशन के बाद पोस्ट स्टडी वर्क वीजा के लिए अप्लाई करते हैं। इसके बाद स्थायी नागरिकता के लिए आवेदन करते हैं और नागरिकता हासिल कर लेते हैं। इसके साथ ही विदेशों में सरकारी और संवेदनशील क्षेत्रों में नौकरी का भी मौका मिलता है।
August 23, 2024

प्रदीप गिल की पदयात्रा: जींद की सड़कों पर गूंजा जनता का आक्रोश, बदलाव के लिए तैयार

प्रदीप गिल की पदयात्रा: जींद की सड़कों पर गूंजा जनता का आक्रोश, बदलाव के लिए तैयार

प्रदीप गिल की पदयात्रा: सरकार की नाकामी का खुलासा, जींद की जनता ने दिखाया समर्थन
जींद : हरियाणा मांगे हिसाब कार्यक्रम के दूसरे चरण के सातवें दिन, प्रदीप गिल ने भिवानी रोड बाईपास से अपनी पदयात्रा की शुरुआत की। इस यात्रा को जींद की जनता का जबरदस्त समर्थन मिला, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और जेसीबी से फूलों की वर्षा कर उनका स्वागत किया। जनता का उत्साह देखकर साफ जाहिर हुआ कि लोगों में सरकार के प्रति गहरा आक्रोश है और वे बदलाव के लिए तैयार हैं। यह पदयात्रा भिवानी रोड बाईपास से शुरू होकर रोहतक रोड बाईपास, अंडरपास, पुराना बस स्टैंड, रानी तालाब, एस.डी. स्कूल, सफीदों गेट, कुंदन सिनेमा, परशुराम चौक, शहीद स्मारक से होकर अंत में अर्बन स्टेट 1289 के प्रदीप गिल के कार्यालय में पहुंची।
इस पदयात्रा का उद्देश्य जनता की समस्याओं को सामने लाना और कांग्रेस के लिए समर्थन जुटाना है। प्रदीप गिल ने जींद की कई प्रमुख समस्याओं पर प्रकाश डाला, जिनमें सड़कों और गलियों की खस्ताहाल स्थिति, जल निकासी की कमी, स्वास्थ्य सेवाओं की दुर्दशा, और बेरोजगारी जैसे मुद्दे शामिल हैं। उन्होंने सरकार पर इन मुद्दों को न सुलझाने का आरोप लगाया, जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
प्रदीप गिल ने कहा कि पोर्टल व्यवस्था के कारण बुजुर्गों की पेंशन काटी जा रही है, जो कि चौधरी देवीलाल द्वारा शुरू की गई थी। उन्होंने कहा कि सरकार 5 किलो राशन देने की बात करती है, लेकिन इस राशन से आम आदमी का पेट नहीं भरता, क्योंकि दाल और सरसों के तेल के दाम आसमान छू रहे हैं और पेट्रोल भी ₹100 प्रति लीटर से अधिक हो गया है। इससे मजदूर वर्ग की आजीविका पर बुरा असर पड़ रहा है।
उन्होंने यह भी कहा कि अग्निवीर योजना के कारण युवाओं ने सेना में भर्ती की तैयारी छोड़ दी है, और हरियाणा कौशल के तहत दी जा रही टेंपरेरी नौकरियों से युवा निराश हैं। सरकारी कर्मचारियों के साथ उनके अधिकारों की मांग करने पर लाठीचार्ज किया जा रहा है। पिछले 10 वर्षों में भाजपा सरकार ने कुशासन किया है, जो जनता के लिए कष्टदायक साबित हुआ है।अंत में, प्रदीप गिल ने वादा किया कि अगर जनता उन्हें विधायक के रूप में चुनती है, तो वे अपनी सारी तनख्वा शिक्षा के क्षेत्र में लगा देंगे। उनका लक्ष्य है कि हर बच्चा अच्छी शिक्षा प्राप्त करे और कोई भी आर्थिक तंगी के कारण अपनी पढ़ाई से वंचित न रहे। वे गांवों में स्कूलों और शिक्षण संस्थानों की बेहतरी के लिए काम करेंगे, ताकि बच्चों का भविष्य उज्ज्वल हो और वे अपने सपनों को पूरा कर सकें।
इस पदयात्रा में प्रदीप गिल का उद्देश्य है कि जनता की आवाज़ बनकर सरकार से जवाब तलब करना और आगामी विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को एक सशक्त विकल्प के रूप में पेश करना।
August 23, 2024

हरियाणा सरकार अपराध को रोकने में पूरी तरह से विफल सिद्ध हुई है- बजरंग गर्ग

हरियाणा सरकार अपराध को रोकने में पूरी तरह से विफल सिद्ध हुई है- बजरंग गर्ग

हरियाणा में अपराधी चुस्त और सरकार पूरी तरह से सुस्त है- बजरंग गर्ग
जींद- हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा कांन्फैड के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग ने जुलाना में व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि अपराधियों द्वारा दिन दिहाड़े पिस्तौल तानकर बजरंग मेडिकल हॉल पर दवाई व्यापारी से 5 करोड़ की फिरौती मांगने व ज्वलनशील तरल पदार्थ दुकान के काउंटर के ऊपर डालकर काउंटर के ऊपर रखे सामान व दवाई पर आग लगाने से प्रदेश के व्यापारी व उद्योगपतियों में भय माहौल है। व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग के नेतृत्व में इस अपराधिक घटना के विरोध में आज जोरदार धरना प्रदर्शन करते हुए पूरा शहर बंद किया गया। बजरंग गर्ग ने कहा कि हरियाणा सरकार अपराध को रोकने में पूरी तरह विफल सिद्ध हुई है। हरियाणा में अपराधी चुस्त और सरकार पूरी तरह से सुस्त है। श्री गर्ग ने कहा कि हरियाणा का व्यापारी, उद्योगपति व आम जनता भय के साये में जी रहे है। प्रदेश में ऐसा कोई दिन खाली नहीं जाता जिस दिन प्रदेश में व्यापारी, उद्योगपति व आम जनता के साथ लूटपाट, फिरौती, हत्या व अपहरण की वारदात ना होती हो। आज क्राइम के मामले में हरियाणा अव्वल स्थान पर है और प्रदेश अपराध का अड्डा बन चुका है। हरियाणा में हर रोज लगभग चार हत्याओं की वारदातें हो रही है। हरियाणा में अपराध बढ़ने के कारण व्यापारी व उद्योगपति प्रदेश से लगातार पलायन कर रहे हैं। बजरंग गर्ग ने कहा कि जो सरकार व्यापारी, उद्योगपति व आम जनता की सुरक्षा ना कर सके, उस सरकार को किसी प्रकार की टैक्स लेने का अधिकार नहीं होना चाहिए। भाजपा सरकार में व्यापारी व उद्योगपति लुट रहा है और प्रदेश का किसान पिट रहा है। हरियाणा में अपराध के बढ़ने का मुख्य कारण बेरोजगारी है जबकि सरकार की गलत नीतियों के कारण लाखों युवा बेरोजगार हो गए हैं, जिसके कारण युवा पीढ़ी लगातार नशे की दलदल में धस्ती जा रही है। जिसके कारण आज हरियाणा में लगातार अपराध हो रहे हैं और जिसके लिए सरकार पूरी तरह से जिम्मेदार है। इस अवसर पर वैश्य समाज के प्रदेश उपप्रधान व व्यापार मंडल के जिला प्रधान महावीर कंप्यूटर, वैश्य समाज जिला प्रधान ईश्वर गोयल, व्यापार मंडल प्रधान पतराम तायल,अनाज मंडी प्रधान कैलाश सिंगल, पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र सिंघल, प्रदेश सचिव रामविलास मित्तल, रामलाल सिंगल, रमेश जिंदल, राजेंद्र सिंगला, देवी दयाल तायल, आनंद राठौर, सुरेश मित्तल, संदीप आर्य, बालवीर आर्य, डॉ संजय शर्मा, अनिल शर्मा, कैलाश कृति, जय भगवान सैनी, ओम प्रकाश सैनी, वीरेंद्र सिंगला आदि व्यापारी प्रतिनिधियों ने भारी संख्या में भाग लिया।