Breaking

Showing posts with label Haryana Nerws. Show all posts
Showing posts with label Haryana Nerws. Show all posts

Thursday, August 20, 2020

August 20, 2020

हकृवि -भारत मौसम विभाग अल्पअवधि मौसम पूर्वानुमान

हकृवि  -भारत मौसम विभाग अल्पअवधि मौसम पूर्वानुमान

हिसार : कृषि #मौसम विज्ञान विभाग, चौधरी चरणसिंह #हरियाणा कृषि #विश्वविद्यालय #हिसार 
हकृवि  -भारत मौसम विभाग अल्पअवधि मौसम पूर्वानुमान :
 20.08.2020 @ सुबह 7.00 बजे जारी --अगले तीन घण्टों में रेवाडी, गुरूग्राम, फरीदाबाद, पलवल, मेवात, रोहतक, भिवानी, झज्जर, जींद, सिरसा जिलों में व इस  के आसपास के क्षेत्रों  में  कहीं कहीं तेज हवायों व गरजचमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना।

Sunday, August 16, 2020

August 16, 2020

बेखौफ बदमाश:गुड़गांव में लंदन के किशोर को बुरी तरह से पीटा, आरोपियों ने खुद वीडियो बनाया, अब किया वायरल

बेखौफ बदमाश:गुड़गांव में लंदन के किशोर को बुरी तरह से पीटा, आरोपियों ने खुद वीडियो बनाया, अब किया वायरल

17 वर्षीय किशेर के साथ मारपीट करते हुए आरोपी, गुड़गांव के पॉर्श इलाके सुशांतलोक की घटना

गुड़गांव के पॉश इलाके सुशांत लोक में लंदन के रहने वाले एक किशोर के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। घटना 23 जुलाई की है लेकिन आरोपियों ने अब पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। इसके बाद शनिवार को सुशांत लोक थाने में मामला दर्ज किया गया है।

किशोर की मां ने बताया कि 17 वर्षीय किशोर मूलरूप से लंदन में रहता है लेकिन कुछ समय से सुशांत लोक की एक सोसाइटी में रह रहा है। बीती 23 जुलाई को वह दोस्त की बर्थ-डे पार्टी में गया था। पार्टी से वापिस आते वक्त उसे कुछ लड़कों ने घेर लिया और बेरहमी से मारपीट की। इस पूरी घटना का वीडियो भी बनाया।
आरोपियों ने जमकर गाली-गलौज की और किशोर की कमीज भाड़ दी। किशोर घर पहुंचा तो उसने कुछ नहीं बताया। अब आरोपियों ने घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो किशोर की मां तक पहुंचा तो उन्होंने सुशांत लोक थाने में मामला दर्ज करवाया है। सेक्टर-43 चौकी प्रभारी का कहना है की मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वीडियो को कब्जे में लेकर उनकी भी जांच की जा रही है।

Saturday, August 8, 2020

August 08, 2020

सुविधा:हरियाणा रोडवेज की बसें यूपी के शामली का भी लगाएंगी चक्कर, रूट पर ज्यादा सवारी हाेने पर लेट नाइट भी चलेंगी

सुविधा:हरियाणा रोडवेज की बसें यूपी के शामली का भी लगाएंगी चक्कर, रूट पर ज्यादा सवारी हाेने पर लेट नाइट भी चलेंगी

सुबह 6 बजे से पहले की तरह लास्ट टाइम साढ़े आठ बजे तक बनाया शेड्यूल, सोमवार से नई व्यवस्था

करनाल : दिल्ली-चंडीगढ़ को छोड़कर हरियाणा रोडवेज की बसें अब यूपी में शामली के भी चक्कर लगाएंगी। जिले में सवारियों की संख्या के अनुसार लेट नाइट बसें भेजी जाएंगी। रुटीन दिनों की तरह रोडवेज और प्राइवेट बसों को मुख्य धारा में लेकर आने का शेड्यूल बनाया है। सवारियों का कहना है कि यह अच्छा कदम है। बसें नहीं चलने से पर्सनल व्हीकल से काफी परेशान हो चुके हैं और उनके खर्चे भी ज्यादा हैं। रोडवेज अधिकारी कहते हैं कि सवारियों की संख्या के अनुसार बसें चलाएंगे। जबकि सवारियों का कहना है कि जब रुटीन में बस चलने का भरोसा मिलेगा तभी सवारी बस का इंतजार कर सकती है।
अक्सर लेट नाइट बसों पर अधिकारियों का जवाब होता है कि ड्राइवर-कंडक्टर नहीं हैं। इसलिए बसें नहीं भेज सकते। लेट नाइट काे जिस रूट की ज्यादा सवारियां हाेंगी, उसकी बस चलाई जाएगी। जिले में साढ़े 7 बजे सफर करने वाली सैकड़ों सवारियां होती हैं। कैथल, असंध, गढ़ीबीरबल, इंद्री, पानीपत समेत अन्य मार्गों पर सवारियां होती हैं। कोरोना के चलते बस बंद होने पर इन सवारियों ने अपने पर्सनल व्हीकल उठा लिए हैं।
अब अधिकारियों का तर्क है कि सवारी नहीं होने के कारण शाम को बसें नहीं चलाते, लेकिन असंध रूट्स की सवारी जयपाल शर्मा, विकास, अमृतपाल सिंह का कहना है कि जब बसें चलेंगी तभी तो सवारियां रुटीन में आएंगी। रोडवेज अधिकारियों के बयानों पर सवारियों ने नाराजगी जताई है। 20 दिन से रोडवेज की 60 से 70 प्रतिशत बसों का संचालन हो रहा है और दोनों साइड से सवारियों की संख्या भी बेहतर है। स्थानीय स्तर पर सवारियों की मजबूरी को समझा नहीं जा रही है। इसलिए हैड ऑफिस के आदेशों का इंतजार है।

रोजाना बसें होंगी सेनिटाइज : रवि धीमान

रोडवेज के ड्यूटी इंस्पेक्टर रवि धीमान बताते हैं कि बसें पूरी सिटिंग पर सवारी लेकर चल सकती हैं। उन्होंने सभी बसों को चलाने के लिए रूपरेखा बना ली है। दो से तीन दिन में बसों के चक्कर भी बढ़ाएंगे और टाइम भी। इससे सवारियों को परेशानी नहीं होगी। सभी बसों को रोजाना सेनिटाइज किया जाएगा। सवारियों को सावधानी बरतते हुए बसों में सफर करें। किसी भी रूट्स पर 10 से 15 सवारी होने पर लेट नाइट भी बसें चलाएंगे।

मौजूदा समय में रोडवेज का टाइमटेबल ठीक नहीं

मौजूदा टाइम में रोडवेज की तरफ से बसों का बनाया गया टाइम टेबल सही नहीं है। सुबह 7 बजे से दोपहर बाद साढ़े पांच बजे तक टाइम रखे हैं। इनमें भी बसों का अंतराल एक घंटे का है। दूसरी बड़ी समस्या है कि ग्रामीण रूट्स पर बसों को नहीं भेजा रहा है। करनाल से असंध, कैथल, यमुनानगर, पानीपत, पंचकूला, कुरुक्षेत्र- पिपली, ढांढ के लिए ही बसें चल रही हैं। रुटीन में 157 में से रोडवेज की 150 बसें चलती थी। अब 70 ही बसें रूटों पर हैं। इनकी संख्या बढ़ाकर शाम को बसों को चलाने की जरूरत है।

Friday, July 31, 2020

July 31, 2020

स्‍वास्‍थ्‍य विभाग अनुबंध के आधार पर करेगा 2200 डाक्टरों व पैरा मेडिकल स्टाफ की भर्ती

स्‍वास्‍थ्‍य विभाग अनुबंध के आधार पर करेगा 2200 डाक्टरों व पैरा मेडिकल स्टाफ की भर्ती


चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने कोरोना के चलते स्वास्थ्य विभाग में अनुबंध के आधार पर डाक्टरों व पैरा मेडिकल स्टाफ की भर्ती करने का फैसला किया है। स्वास्थ्य विभाग के 2200 पद भरने के प्रस्ताव पर हरियाणा सरकार ने इसे मंजूरी प्रदान कर दी है। इन भर्तियों से सरकारी खजाने पर करीब 155 करोड़ का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा।
हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा ने इस संबंध में स्वास्थ्य निदेशक को इन नियुक्तियों के लिए कार्यवाही शुरू करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। हरियाणा के सरकारी अस्पतालों में मेडिकल व पैरा मेडिकल स्टाफ की लंबे समय से कमी बनी हुई है। कोरोना संकट के चलते हरियाणा के अस्पतालों में डाक्टरों की कमी और ज्यादा बढ़ गई है। प्रदेश में कोरोना रोगियों के इलाज के दौरान जहां कई नर्स संक्रमित हो चुकी हैं, वहीं रोस्टर के अनुसार डाक्टरों को एकांतवास (क्‍वारंटाइन) में भेजा जा रहा है।
ऐसे में अब अनुबंध पर काम करने वाले सभी स्वास्थ्य कॢमयों को भत्तों की बजाए फिक्स वेतन मिलेगा। सरकार द्वारा डिप्टी मेडिकल ऑफिसर, स्टाफ नर्स, फार्मासिस्ट, लैब टैक्नीशियन, रेडियोग्राफर आदि के 2200 पदों को मंजूरी प्रदान की है। हरियाणा सरकार के इस फैसले से खजाने पर 155 करोड़ 26 लाख 80 हजार रुपये का वार्षिक भार पड़ेगा।

शहरी निकायों में तैनात किए जाएंगे एचसीएस


हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय एवं गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि निकाय कार्यों के शीघ्र निपटान के लिए प्रदेश के प्रत्येक जिले में एचसीएस अधिकारी तैनात किए जाएंगे। जिलों में उपायुक्तों की व्यस्तता के कारण निकायों के कार्य प्रभावित होते हैं। इन अधिकारियों की नियुक्ति से ऐसे सभी कार्यों को जल्द ही निपटाया जाएगा। इससे लोगों की शिकायतों के निवारण में भी सहायता मिलेगी।