Breaking

Showing posts with label National News. Show all posts
Showing posts with label National News. Show all posts

Wednesday, April 13, 2022

April 13, 2022

यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के रक्त दान शिविर में हुआ 138 यूनिट ब्लड एकत्रित

यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के रक्त दान शिविर में  हुआ 138 यूनिट ब्लड एकत्रित

138 units of blood collected at United India Insurance Company Limited's blood donation camp
यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के रक्त दान शिविर में  हुआ 138 यूनिट ब्लड एकत्रित
जींद :  यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड जींद के स्कीम नंबर 6 स्थित शाखा कार्यालय में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। स्वैच्छिक रक्तदान शिविर सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक चला जिसमें 138 यूनिट रक्त इकट्ठा किया गया। आयोजन में मुख्य अतिथि वरिष्ठ मंडलिय प्रबंधक हरि चंद मुंजाल व अनूप सिहाग ने शिरकत की इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल प्रबंधक  हरि चंद मुंजाल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की व स्वैच्छिक रक्त दाताओं को हेलमेट व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। युवाओं में सड़क एवं यातायात सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य के तहत शिविर में रक्त दाताओं को हेलमेट दिए गए। 
138 units of blood collected at United India Insurance Company Limited's jind blood donation camp
वरिष्ठ मंडल प्रबंधक हरि चंद मुंजाल दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए 
इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल प्रबंधक हरि चंद मुंजाल ने कहा  कि रक्तदान का मानव जीवन बचाने में अहम योगदान है। रक्तदान से बढ़कर कोई पुण्य का कार्य नहीं है। उन्होंने कहा कि इसकी अहमियत का पता इससे लगाया जा सकता है कि रक्त की बूंदों से व्यक्ति का जीवन बचता है। उससे `उसकी पीढ़ियां भी बनती है। जीव विज्ञान की इतनी उन्नति के बाद भी रक्त को किसी फैक्ट्री में नहीं बनाया जा सकता। 
138 units of blood collected at United India Insurance Company Limited's jind blood donation camp
रक्तदान के लिए उमड़ा जनसैलाब
इस अवसर पर जींद सर्वेयर यूनिट के कॉर्डिनेटर रघुवीर चहल ने कहा कि एक व्यक्ति को बचाना या बचाने के प्रयास करना पूरी इंसानियत को बचाने के बराबर है। युवा वर्ग में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर के लिए उत्साह काबिले तारीफ है निसंदेह रक्तदाता  की एक एक बूंद आने वाले समय में जरूरतमंदों की नसों में दौड़ेगी व सफल आयोजन के लिए जींद शाखा प्रबंधक को शुभकामनाएं दी। 
138 units of blood collected at United India Insurance Company Limited's jind blood donation camp
आयोजक रक्तदाताओ को हेलमेट देकर समान्नित करते हुए 
इस अवसर पर जींद शाखा प्रबंधक मनदीप नैन ने स्वैच्छिक रक्तदान शिविर के आयोजन में सहयोग कर्ता यूनाइटेड इंश्योरेंस के ग्राहक, बीमा एजेंट, सर्वेयरो व कर्मचारीओ का धन्यवाद किया। 
इस अवसर पर रक्त दाताओं ने सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी ले अपने आपको गौरवान्वित महसूस किया इस अवसर पर साथ है कैथल  शाखा उप- प्रबंधक पूजा, शिशुपाल कौशिक, धर्मबीर, जींद  शाखा उप- प्रबंधक सुभाष, ललिता सैनी, सुरेंद्र कुमार जुनेजा, नविन सिंगला, जय भगवान जैन, रघबीर चहल, रामबीर, राहुल वशिष्ट, गुरजीत पाहवा आदि।
April 13, 2022

आज का इतिहास:जलियांवाला बाग में अंग्रेजों ने निहत्थे भारतीयों पर चलवाई थीं गोलियां, 21 साल बाद उधम सिंह ने लिया बदला

आज का इतिहास:जलियांवाला बाग में अंग्रेजों ने निहत्थे भारतीयों पर चलवाई थीं गोलियां, 21 साल बाद उधम सिंह ने लिया बदला

नई दिल्ली : साल 1919 के शुरुआती महीने। ब्रिटिश सरकार रॉलेट एक्ट को लाने की तैयारी कर रही थी। इस एक्ट से ब्रिटिश सरकार को ये ताकत मिल जाती कि वो किसी भी भारतीय को बिना किसी मुकदमे के जेल में बंद कर सकती थी। भारतीयों ने इस एक्ट का पुरजोर विरोध किया। इसके बावजूद 8 मार्च से इस एक्ट को लागू कर दिया गया। विरोध में जगह-जगह हड़ताल और प्रदर्शन होने लगे।


गांधी जी ने इस कड़ी में 6 अप्रैल को देशव्यापी हड़ताल की। पूरे देश की तरह पंजाब में भी विरोध प्रदर्शन हो रहे थे। 9 अप्रैल को पुलिस ने अमृतसर के लोकप्रिय नेताओं डॉ. सत्यपाल और सैफुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया। इन नेताओं की गिरफ्तारी के विरोध में 10 अप्रैल को एक प्रदर्शन हुआ, जिसमें पुलिस की गोलीबारी में कुछ प्रदर्शनकारी मारे गए। हालात बिगड़ते देख सरकार ने पंजाब में मार्शल लॉ लागू कर कानून-व्यवस्था की जिम्मेदारी ब्रिगेडियर जनरल डायर को सौंप दी।

प्रदर्शन फिर भी रुके नहीं। रॉलेट एक्ट को वापस लेने और अपने नेताओं की रिहाई की मांग को लेकर 13 अप्रैल को अमृतसर के जलियांवाला बाग में एक सभा रखी गई। सभा में 25 से 30 हजार लोग मौजूद थे। तभी वहां जनरल डायर अपने सैनिकों के साथ आ धमका और सभा में मौजूद निहत्थे लोगों पर गोली चलाने का आदेश दे दिया। बाग में अफरा-तफरी मच गई। लोग जान बचाने के लिए भागने लगे। कई लोग बाग में मौजूद कुएं में कूद गए। करीब 10 मिनट तक गोलीबारी चलती रही, जिसमें करीब 1 हजार लोगों की मौत हुई। हालांकि इस कांड की जांच के लिए बनी हंटर कमेटी ने मरने वालों की संख्या 379 ही बताई।
Today's history: British fired on unarmed Indians in Jallianwala Bagh, Udham Singh took revenge after 21 years
जलियांवाला बाग का बदला

इस पूरे कांड के दौरान वहां उधम सिंह नाम के एक युवा भी मौजूद थे। वो पूरे नरसंहार का गवाह थे। उन्होंने ब्रिटिश सरकार के इस जुल्म का बदला लेने की ठानी। उधम सिंह ने जनरल डायर और तत्कालीन पंजाब के गवर्नर माइकल ओ डायर को सबक सिखाने की कसम खाई, लेकिन जुलाई 1927 में जनरल डायर की ब्रेन हेमरेज से मौत हो गई। अब उधम सिंह के निशाने पर माइकल ओ डायर था। 13 मार्च 1940 को लंदन के कैक्सटन हॉल में बैठक थी। वहां माइकल ओ डायर भी मौजूद था। उधम सिंह भी वहां पहुंच गए। बैठक के बाद उधम सिंह ने पिस्टल से 6 फायर किए। दो गोलियां माइकल ओ डायर को लगीं और इसी के साथ जलियांवाला बाग का बदला पूरा हुआ।
Today's history: British fired on unarmed Indians in Jallianwala Bagh, Udham Singh took revenge after 21 years
*आज के दिन पूरा हुआ था लाल किले का निर्माण*

शाहजहां ने 1638 में अपनी राजधानी आगरा को दिल्ली लाने के बारे में सोचा। इसके लिए दिल्ली में लाल किले का निर्माण शुरू किया गया। 13 मई 1638 को किले की नींव रखी गई। ये मोहर्रम का दिन था। इसके 10 साल बाद आज ही के दिन लाल किले का निर्माण पूरा हुआ। शाहजहां को लाल रंग से लगाव था इसलिए किले को लाल बलुआ पत्थरों से बनाने का निर्णय लिया गया और इसी वजह से इसे लाल किले के नाम से जाना जाने लगा। भारतीय प्रधानमंत्री हर साल 15 अगस्त को लालकिले से ही अपना स्वतंत्रता दिवस भाषण देते हैं। 2007 में इसे यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल घोषित किया गया था।

*पाकिस्तान को हरा भारत बना था पहले एशिया कप का चैम्पियन*

13 अप्रैल 1984। चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का फाइनल मैच। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाए। इसके जवाब में पाकिस्तानी टीम 134 रनों पर ढेर हो गई। भारत ने ये मैच 54 रनों से जीत लिया। इसी के साथ भारत ने पहला एशिया कप जीत लिया। भारत अब तक रिकॉर्ड 7 बार ये टूर्नामेंट जीत चुका है।

इतिहास में दर्ज 13 अप्रैल को हुई अन्य प्रमुख घटनाएं

2018: 65वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा हुई। श्रीदेवी को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का खिताब और विनोद खन्ना को दादासाहेब फाल्‍के पुरस्‍कार मिला।

2013: पाकिस्तान के पेशावर में एक बस में धमाके से आठ लोगों की मौत।

2002: समाजवादी नेता ह्यूगो शावेज वेनेजुएला के राष्ट्रपति बने।

1997: टाइगर वुड्स ने 21 साल की उम्र में यूएस मास्टर्स चैंपियनशिप जीती। इसी के साथ सबसे कम उम्र में इस चैंपियनशिप को जीतने वाले वे पहले खिलाड़ी बने।

1984: भारतीय सेना ने सियाचिन ग्लेशियर पर ऑपरेशन मेघदूत लॉन्च किया। दुनिया के सबसे ऊंचे युद्ध क्षेत्र में हुए इस ऑपरेशन से पाकिस्तान की इस पर कब्जे की साजिश नाकाम हुई।

1963: रूसी ग्रैंडमास्टर गैरी कास्परोव का जन्म हुआ। कास्परोव 1985 में वर्ल्ड चेस चैंपियन बने।

1956: प्रोड्यूसर, डायरेक्टर और एक्टर सतीश कौशिक का जन्म हुआ।

1940: राज्यसभा की पूर्व उपसभापति और मणिपुर की राज्यपाल नजमा हेपतुल्ला का जन्म।

1939: भारत में अंग्रेजों के साथ हथियारबंद संघर्ष के लिए हिंदुस्तानी लाल सेना (इंडियन रेड आर्मी) का गठन हुआ।

1898: हिन्दी फ़िल्मों के प्रसिद्ध निर्माता-निर्देशक और पटकथा लेखक चन्दूलाल शाह का जन्म।

1849: हंगरी को गणराज्य बनाया गया।

1796: अमेरिका में पहला हाथी भारत से लाया गया।

1772: वॉरेन हेस्टिंग्स को ईस्ट इंडिया कंपनी की बंगाल समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया।

1699: सिखों के दसवें गुरु गोविंद सिंह ने खालसा पंथ की स्थापना की।

Saturday, April 9, 2022

April 09, 2022

रोहतक लूटकांड-4.73 करोड़ लेकर निकले थे 4 कर्मी:सड़क पर बांटे 1.81 करोड़, 30 लाख छूटे-बाकी लूटे; गार्ड के पास थी सिर्फ डोगा गन

रोहतक लूटकांड-4.73 करोड़ लेकर निकले थे 4 कर्मी:सड़क पर बांटे 1.81 करोड़, 30 लाख छूटे-बाकी लूटे; गार्ड के पास थी सिर्फ डोगा गन

रोहतक : हरियाणा के रोहतक में शुक्रवार दोपहर को जिस कैश वैन से 2 करोड़ 62 लाख रुपए की लूट हुई, सुबह 4 करोड़ 73 लाख रुपए लेकर बैंक से निकली थी। लूटपाट के वक्त 2 करोड़ 92 लाख रुपए शेष थे। 30 लाख रुपए अलग रखे होने के कारण लूटने से बच गए। अर्बन एस्टेट पुलिस ने CMS कैश कंपनी के कैशियर की शिकायत पर केस दर्ज किया है। देर रात तक पुलिस लुटेरों तक नहीं पहुंच पाई थी। एसपी रोहतक ने लुटेरों के बारे में सूचना देने वालों को 2 लाख रुपए इनाम देने की घोषणा की है। पुलिस की कई टीमें दोनों लुटेरों के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी जुटाने में लगी हैं। कुछ अहम सुराग पुलिस के हाथ लगे हैं।


सीसीटीवी में कैद 2.62 करोड़ रुपए लूटने वाले दोनों लुटेरे। इनके बारे में सूचना देने पर 2 लाख रुपए का इनाम रखा गया है।

खास बात है कि 4.73 करोड़ की भारी भरकम कैश की सुरक्षा में केवल एक डोगा गन वाला गार्ड तैनात था। इससे पहले की वह कुछ कर पाता, लुटेरों ने गोली मार दी। उसकी गन भी छीन ले गए। चार कर्मचारी बड़ी लापरवाही के साथ सड़कों पर करोड़ों रुपए खुलेआम अपने साथी कर्मियों को देते या फिर ATM में लोड करते घूम रहे थे। न तो उनको सुरक्षा की चिंता थी और न ही लूट का भय। बदमाश मात्र 5 मिनट में करोड़ों लूट कर फरार हो गए। गार्ड को गोली लगी तो तीन अन्य कर्मी मौके से भाग गए।
Rohtak robbery-4.73 crores were taken out by 4 workers: 1.81 crores distributed on the road, 30 lakhs left - the rest were looted; Guard had only Doga gun
*कैशियर शशी प्रकाश वारदात को लेकर जानकारी देते हुए।*

कैसे लूटे 2.62 करोड़-जानिए कैशियर की जुबानी

रोहतक में शुक्रवार दोपहर सेक्टर-1 में जिस कैश वैन से 2 करोड़ 62 लाख की भारी भरकम रकम लूटी गई, उसके कैशियर भिवानी के गांव खरक खुर्द निवासी शशी प्रकाश ने सुबह से लेकर लूट के वक्त की पूरी वारदात का ब्यौरा पुलिस को दिया है। यहां उसने पुलिस को जो कुछ बताया, वह ज्यों की त्यों भास्कर के पाठकों के लिए प्रस्तुत किया जा रहा है। शशी प्रकाश के साथ 3 और कर्मचारी जिनमें एक गार्ड, एक वैन ड्राइवर व एक अन्य कैशियर था। इन्होंने कैश वैन एटीएम वाली मार्केट से बाहर मेन रोड पर रोकी थी, जहां दोनों बदमाशों को वारदात करने में आसानी हुई।
Rohtak robbery-4.73 crores were taken out by 4 workers: 1.81 crores distributed on the road, 30 lakhs left - the rest were looted; Guard had only Doga gun
*कैश वैन के कर्मचारी वारदात के बाद जानकारी देते हुए।*

रास्ते में दिए 1.26 करोड़ रुपए

मैं शशी प्रकाश पुत्र ज्ञान सिंह गांव खरक खुर्द जिला भिवानी का रहने वाला हूं। मै बतौर कैशियर CMS कम्पनी रोहतक मे तैनात हूं। हमारी कम्पनी का कार्य बैंक से पैसा लेकर अलग-अलग जगह बने ATM मे पैसे डालने का कार्य है। रोजाना की तरह आज मै समय करीब 9:30 A.M पर अपने साथी कर्मचारियों कैशियर प्रदीप पुत्र सुरेश कुमार निवासी श्री रामनगर कालोनी सुनारियां चौक रोहतक,गनमैन रमेश पुत्र राजेन्द्र निवासी गांव टिटौली और चालक जयदीप पुत्र ईश्वर निवासी गांव मदीना गिन्दरान पाना के साथ कैश वैन नंबर HR-37D -1497 बोलरो मे 4 करोड़ 73 लाख रुपए लेकर चला था। जिन रुपयों मे HDFC BANK डी पार्क पर हमारी कम्पनी नंबर-3 को 50 लाख रुपए और पार्टी-1 को 76 लाख रुपए दिए गए।
रोहतक में पौने 3 करोड़ रुपए लूटे:ATM में कैश लोड करने आई वैन से नोटों से भरा बोरा ले गए बाइकसवार; गार्ड को मारी 2 गोलियां

ATM में डाले 55 लाख रुपए

शशी प्रकाश ने आगे बताया कि उसके बाद शीला बाई पास रोहतक पर HDFC बैंक के ATM मे 25 लाख रुपए डाले थे। फिर सेक्टर-3 रोहतक में पहुंच कर HDFC बैंक के एक अन्य ATM मे 30 लाख रुपए डाल दिये। फिर समय करीब दोपहर 1 बजे हम अपनी कैश वैन लेकर सेक्टर-1 रोहतक मे AXIS बैंक के ATM पर पैसे रोडालने के लिये पहुंचे।
*रोहतक में 2.62 करोड़ की लूट की सूचना पर आईजी ममता सिंह भी मौके पर पहुंची।*

सेक्टर-1 में ये हुआ

शशी के अनुसार उस समय हमारे पास 2 करोड़ 92 लाख रुपए कैश वैन में थे। हमने गाडी से नीचे उतर कर कैश केबिन को खोला और कैश निकालने लगे। इसी समय 2 युवक, जिन मे से एक ने मुंह पर सफेद रंग की पट्टी बांध रखी थी और दूसरा अपने मुंह पर काले रंग का कपडा बांधे हुआ था। दोनों हमारी तरफ आये और उन मे से एक व्यक्ति ने हमारे गनमैन रमेश पर गोली चला दी, जो गोली रमेश को लगी। उन दोनों ने रमेश की बन्दूक (डोगा) को छिन लिया।

इसके बाद कैश वैन मे रखे 3 लोहा बॉक्स व एक बैग जिनमें 2 करोड़ 92 लाख रुपए रखे थे। उनमें से 2 बाक्स व एक बैग ले कर अपनी काले रंग की मोटरसाइकिल पर बैठ कर रुपए से भरे 2 लोहा बाक्स व एक बैग जिनमें 2 करोड़ 62 लाख रुपए थे, को लेकर मौके से फरार हो गये।
*वारदात के बाद कैश वैन की जांच करते पुलिस अधिकारी।*

गनमैन को लगी दो गोली

शशी के अनुसार लुटेरों के फरार होते ही हमारे कर्मचारी जयदीप ने डायल 112 पर फोन करके घटना की जानकारी पुलिस को दी। फिर पुलिस मौके पर आई। गनमैन रमेश को इलाज के लिये PGI ले गई। उसे दो गोली मारी गई थी। डॉक्टरों ने उसकी हालत खतरे से बाहर बताई है। शशी कुमार ने दो नौजवान लड़कों का पता लगाकर उनके खिलाफ कार्रवाई करके लूटा गया पैसा बरामद करने की गुहार पुलिस को लगाई है।
रोहतक में 2.62 करोड की लूट के बाद बदमाश सीसीटीवी में कैद। यहां वे आराम से लूटे गए रुपयों को बोरे में डालते और इसके बाद आराम से फरार होते दिखाई देते हैं। लूटी गई गार्ड की डोगा गन एक के हाथ में है।
रोहतक में 2.62 करोड की लूट के बाद बदमाश सीसीटीवी में कैद। यहां वे आराम से लूटे गए रुपयों को बोरे में डालते और इसके बाद आराम से फरार होते दिखाई देते हैं। लूटी गई गार्ड की डोगा गन एक के हाथ में है।
ये पहुंचे थे मौके पर
शाम को 4.45 बजे लिखी डायरी में रोहतक सेक्टर-1 पुलिस चौकी के ASI राजेंद्र ने लिखा है कि शुक्रवार दोपहर को वे चौकी में थे। इसी दौरान टेलीफोन से सूचना मिली कि सेक्टर-1 AXIS बैंक के ATM पर कैश डालने आए कर्मचारी को गोली मार कर कैश छीना गया है। इसके बाद वह HC सुरेश और SPO विनय को लेकर घटना स्थल पर पहुंचा। वहां पर शशी प्रकाश ने लूटपाट की पूरी वारदात की जानकारी दी। उन्होंने इसके बाद पूरे हालात की जानकारी एसएचओ को दी। बाद में आईजी ममता सिंह और एसएसपी रोहतक उदयवीर सिंह भी मौके पर पहुंचे और मुआयना किया। अर्बन एस्टेट पुलिस थाने में वारदात को लेकर धारा 394,397,307,379B ,34 IPC और 25-54-59 A.ACT के तहत मामला दर्ज किया गया है।

रोहतक के सेक्टर-1 में जहां 2.62 करोड़ की लूट की वारदात हुई, वहां आसपास बहुत सी दुकानें हैं। बदमाशों को किसी ने भी रोकने की हिम्मत नहीं दिखाई।
रोहतक के सेक्टर-1 में जहां 2.62 करोड़ की लूट की वारदात हुई, वहां आसपास बहुत सी दुकानें हैं। बदमाशों को किसी ने भी रोकने की हिम्मत नहीं दिखाई।
Rohtak robbery-4.73 crores were taken out by 4 workers: 1.81 crores distributed on the road, 30 lakhs left - the rest were looted; Guard had only Doga gun
*ये बताया एसपी ने*
एसपी उदयवीर सिंह मीणा ने कहा कि कैश बैन तीन बैंकों का पैसा लेकर अलग-अगल एटीएम में डिस्ट्रीब्यूट कर रही थी। जब वैन यहां आकर रूकी तो उसके पीछे दो बाइक वाले खड़े थे। उन्होंने पता था कि यहां पे कैश डिस्ट्रीब्यूट होना है। कर्मचारी जैसे ही वैन से कैश निकालने लगे तो उन्होंने सिक्योरिटी गार्ड पर गोली चला दी। जबकि 3 कर्मचारी इधर-उधर भाग गए। इसके बाद बदमाशों ने संदूक को बोरे में डाला और फिर बाइक पर रखकर फरार हो गए। उन्होंने कहा कि सिक्योरिटी गार्ड को 2 गोलियां लगी हैं वह खतरे से बाहर है। एसपी ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज मिल गई। बाइक का नंबर भी मिल गया है। जल्द ही मामले का पर्दाफ़ाश करेंगे।
Rohtak robbery-4.73 crores were taken out by 4 workers: 1.81 crores distributed on the road, 30 lakhs left - the rest were looted; Guard had only Doga gun
*रोहतक में करोड़ों की लूट के बाद मौके पर पहुंचे एसपी उदयवीर सिंह।*

PNB को भी बनाया निशाना


रोहतक में शुक्रवार को PNB बैंक के ATM से भी कैश निकालने का प्रयास हुआ था। मशीन नहीं टूट पाई और सर्विलांस सिस्टम के चलते चोर खाली हाथ लौट गए। इस वारदात को लेकर अर्बन एस्टेट पुलिस थाने में पंजाब नेशनल बैंक (PNB) तिलक नगर की शाखा प्रबंधक संगीता ने केस दर्ज कराया है।

विजय नगर निवासी संगीता ने बताया कि 8 अप्रैल को प्रात 12:36 पर उसे E सर्विलांस के माध्यम से सेक्टर -3 पीएनबी ATM मे 2 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा चोरी के प्रयास की सूचना प्राप्त हुई। वहां पहुंचने पर पता चला कि ATM के शटर का ताला टूटा हुआ था। चोरों ने ATRM को तोड़ने का प्रयास किया था। परन्तु इस प्रयास मे वो सफल नही हो पाए। ATM का आउटर कवर चोरों ने तोड़ दिया था, लेकिन इसके बाद वे फरार हो गए।

Friday, April 8, 2022

April 08, 2022

IPL में आज रोहतक के छोरे के सामने दिल्ली:दीपक हुड्‌डा ने लखनऊ के लिए 3 मैच खेले, 131 के स्ट्राइक रेट से लगाए 2 ताबड़तोड़ अर्धशतक

IPL में आज रोहतक के छोरे के सामने दिल्ली:दीपक हुड्‌डा ने लखनऊ के लिए 3 मैच खेले, 131 के स्ट्राइक रेट से लगाए 2 ताबड़तोड़ अर्धशतक

रोहतक : IPL-15 में आज लखनऊ सुपर जायंट्स के सामने दिल्ली कैपिटल्स होगा और यह मुकाबला रोहतक के दीपक हुड्‌डा के सामने बड़ी चुनौती होगी। दीपक इस आईपीएल में अब तक तीन मैचों में ही अपना लोहा मनवा चुका है। इसमें उसके दो ताबड़तोड़ अर्धशतक शामिल हैं। वहीं जरूरत के वक्त में टीम के लिए गेंदबाजी भी की है। दीपक की बल्लेबाजी के दम पर लखनऊ का जीत का सिलसिला जारी है।
*ये रहा अब तक का सफर*

आईपीएल-15 में दीपक अब तक तीन मैचों में 119 रन बना चुके हैं। इसमें पहले व तीसरे मैच में उन्होंने अर्धशतक लगाए हैं। पहले मुकाबले में जहां गुजरात टाइटन्स के खिलाफ उन्होंने 41 गेंदों में 55 रन की पारी खेली, वहीं तीसरे मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मात्र 33 गेदों में 51 रन बनाए। उनकी बल्लेबाजी के दम पर लखनऊ की टीम हैदारबाद की टीम को हराने में कामयाब रही।

*131 का है स्ट्राइक रेट*

दीपक आईपीएल में 131 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं। यह दुनिया के मंझे हुए बल्लेबाजों के बराबर ही हैं। दीपक आईपीएल के सात सीजन में खेलकर अब तक 83 मैचों में 904 रन बना चुके हैं। इसमें उनके 5 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं उन्होंने 51 चौके व 44 छक्के लगाए हैं। व्यक्तिगत तौर पर 64 रन उनका सर्वाधिक स्कोर रहा है।

Thursday, April 7, 2022

April 07, 2022

IPL में सकंटमोचक बनकर उभरे शाहबाज अहमद:सर्वाधिक 45 रन बनाकर RCB को जिताया, फैंस और परिवार बोला- बेटे ने सभी का दिल जीत लिया

IPL में सकंटमोचक बनकर उभरे शाहबाज अहमद:सर्वाधिक 45 रन बनाकर RCB को जिताया, फैंस और परिवार बोला- बेटे ने सभी का दिल जीता

Shahbaz Ahmed emerged as a troublemaker in IPL: Won RCB by scoring 45 runs, fans and family said - son won everyone's heart
IPL में सकंटमोचक बनकर उभरे शाहबाज अहमद
रेवाड़ी : IPL-2022 के 13वें मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) के साथ हुए मुकाबले में ऑलराउंडर शाहबाज अहमद की जबरदस्त बैटिंग की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू (RCB) ने जीत दर्ज की। वानखेड़े स्टेडियम में खेली ताबड़तोड़ 45 रन की पारी को देख उनके फैंस और परिवार के लोगों में खुशी का माहौल है। हालांकि IPL के इस सीजन में अपने तीसरे मैच में भी शाहबाज गेंदबाजी में कोई खास कमाल नहीं दिखा सके, लेकिन 2 मैच में बैटिंग की बदौलत जरूर चर्चा में हैं।
राजस्थान रॉयल्स ने 3 विकेट खोकर रॉयल चैलेंजर्स को 169 रन का टारगेट दिया था। इसके बाद बैटिंग करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स की टीम ने मात्र 62 रन पर ही 4 विकेट गवां दिए। मुश्किल वक्त में दिनेश कार्तिक और शाहबाज अहमद के कंधों पर टीम को जिताने की जिम्मेदारी आई और दोनों ने इसे बखूबी 32 बॉल में 62 रन की पारी खेलकर निभाया। शाहबाज ने 26 गेंद पर 4 चौके और 3 छक्कों की बदौलत 45 रन की पारी खेली। RCB की टीम की तरफ से इस मैच में शाहबाज अहमद ने ही सर्वाधिक रन बनाए।


बता दें कि ऑलराउंडर शाहबाज अहमद मूल रूप से हरियाणा के जिला नूंह के छोटे से गांव शिकरावा के रहने वाले हैं, जो घरेलू क्रिकेट में बंगाल के लिए खेलते हैं। इस सीजन के लगातार तीसरे मैच में मंगलवार को वह बैटिंग करने उतरे थे। उनके मैच को देखने के लिए उनके पैतृक घर में भी गांव और परिवार के लोग टीवी के सामने नजर गड़ाए बैठे रहे। शाहबाज अहमद की बैटिंग के बाद फैंस और परिवार के लोगों ने कहा कि आज उनके बेटे ने दिल जीत लिया।

*IPL के तीनों सीजन में RCB की टीम का हिस्सा*

पहली बार IPL-2020 में RCB ने उन्हें 20 लाख रुपए की कीमत पर खरीदा था। उसके बाद लगातार दूसरे IPL-2021 में भी उन्हें फिर से RCB ने 20 लाख रुपए में खरीदा। हालांकि पिछले सीजन में शाहबाज को सिर्फ 2 ही मैच खेलने मौका मिला था। ऑलराउंडर शाहबाज बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और बाएं हाथ से ही स्पिन गेंदबाजी करते हैं।

इस सीजन के IPL से पहले शाहबाज अहमद के खेल में बेहतरीन सुधार दिखा, जिसके चलते इस बार उनकी बोली भी काफी महंगी रही। उन्हें इस बार मेगा ऑक्शन में 2 करोड़ 40 लाख रुपए में रॉयल चैलेंजर्स ने खरीदा है। शाहबाज के दोस्तों ने कहा कि मुश्किल वक्त में शाहबाज ने हर बार अपनी टीम को उभारा है। इस मैच में भी वह न केवल निखरकर आए, बल्कि टीम को जिताया भी।
Shahbaz Ahmed emerged as a troublemaker in IPL: Won RCB by scoring 45 runs, fans and family said - son won everyone's heart
*अपने माता-पिता के साथ शाहबाज अहमद।*

*पिता के हाथ में बैट देख लगा क्रिकेट का चस्का*

शाहबाज अहमद के पिता अहमद जान SDM नंहू के रीडर हैं। उनकी एक छोटी बहन भी है, जो डॉक्टर है। शाहबाज के परिवार में उनके पिता की ही क्रिकेट में रूचि थी। पिता के हाथ में बैट देख छोटी उम्र में ही उन्हें इसका चस्का लग गया था। हालांकि शुरुआत में शाहबाज ने हरियाणा की तरफ से रणजी खेलने के लिए भरसक कोशिश की। गुरुग्राम जिले की टीम में खेलते हुए कई बार रणजी के लिए ट्रॉयल देने के साथ ही बेहतरीन प्रदर्शन भी किया, लेकिन खेलने का मौका नहीं मिला।
बाद में वह अपने दोस्त प्रमोद चंदीला और अरूण चपराना के कहने से बंगाल क्रिकेट क्लब में खेलने चले गए और फिर उन्हें क्रिकेट में हर कदम पर न केवल प्रदर्शन सुधारने का मौका मिला, बल्कि बंगाल की तरफ से रणजी ट्रॉफी के फाइनल मैच में अपनी टीम को जिताने के लिए सैंच्यूरी तक लगाई। हालांकि शाहबाज ने अभी कोई इंटरनेशल मैच नहीं खोला है, परंतु वह इंडिया-A की टीम में खेल चुके हैं। शाहबाज के पिता नौकरी के लिए पलवल जिले के हथीन कस्बा में परिवार के साथ रहते हैं, जबकि उनके परिवार के काफी सदस्य आज भी गांव शिकरावा में रहते हैं। शाहबाज के दादा इशाक टीचर रह चुके हैं। उनके चाचा फारूख आज भी टीचर हैं।
April 07, 2022

PM आवास योजना में करोड़ों का गड़बड़झाला, नपा सचिव ने कायदे कानूनों को ताक पर रखकर जारी कर दी राशि

PM आवास योजना में करोड़ों का गड़बड़झाला, नपा सचिव ने कायदे कानूनों को ताक पर रखकर जारी कर दी राशि 


Crores of disturbances in PM Awas Yojana, NAPA Secretary released the amount by ignoring the rules and regulations
PM आवास योजना में करोड़ों का गड़बड़झाला, नपा सचिव ने कायदे कानूनों को ताक पर रखकर जारी कर दी राशि 
भूना ( फतेहाबाद ) हरियाणा के फतेहाबाद जिले के भूना कस्बे में में प्रधानमंत्री आवास योजना में 199 लोगों को 2 करोड़ रुपये की राशि नगरपालिका सचिव द्वारा कायदे कानूनों को ताक पर रखकर मंजूरी दे दी। मगर इस पूरे मामले से नगर पालिका के प्रशासक एवं एसडीएम को नजरअंदाज कर दिया गया। इस पूरे गड़बड़ झाले में नगरपालिका सचिव ने मुख्य लिपिक ज्योति रानी की आईडी एंड पासवर्ड बदलकर योजना का लाभ दिए जाने का प्रयास किया गया। जिसके बाद मुख्य लिपिक के होश उड़ गए और उन्होंने एसडीएम को पूरे घटनाक्रम से अवगत करवाया। एसडीएम राजेश कुमार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के गड़बड़ झाले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर योजना में लोगों को जारी किए जाने के कार्य की सूची को जांच प्रक्रिया तक रोक लगा दी। प्रधानमंत्री आवास योजना की जारी की गई राशि के गड़बड़ झाले में तीन सदस्य कमेटी को जांच सौंप दी गई है। कमेटी में नायब तहसीलदार व अकाउंट ऑफिसर फतेहाबाद तथा कनष्ठि अभियंता को गड़बड़ झाले की जांच की जिम्मेवारी दी गई है।  

*राशि लैप्स ना हो, इसलिए कायदे कानूनों को ताक पर रख दिया

 नगर पालिका के सचिव ने 29 मार्च को मुख्य लिपिक ज्योति रानी की डाटा अप्रूवल आईटी का पासवर्ड बदल दिया और 199 लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत चिन्हित करके 2 करोड रुपए उन्हें आवंटन करने के लिए सूची अपलोड कर दी। सचिव का मानना था कि अगर उपरोक्त राशि जारी नहीं होती तो वह लैप्स हो जाती। हालांकि प्रधानमंत्री आवास योजना में भूना में बड़े स्तर पर घोटाला संबंधित आरोप लग रहे थे। योजना में एक प्राइवेट कंपनी ने जियो टैगिंग एंव सर्वे के नाम पर हजारों रुपए का नजराना लेकर ऐसे लोगों का चयन कर दिया था जो योजना के पात्र भी नहीं थे। तत्कालीन एसडीएम ने प्राइवेट कंपनी के सर्वे की जांच की तो बड़े स्तर पर योजना में गड़बड़ी के सबूत मिले थे। इसलिए सर्वे कंपनी की चन्हिति सूची को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया गया था।  मगर नगरपालिका सचिव ने मुख्य लिपिक द्वारा इस्तेमाल की जा रही डाटा अप्रूवल आईडी को स्वयं ऑपरेट करके उपरोक्त सूची में से 199 लोगों को तत्काल प्रभाव से फंड जारी कर दिया। मगर 3 दिन बाद मुख्य लिपिक ने अपनी आईडी कंप्यूटर पर खोलने का प्रयास किया तो वह खुली नहीं। जिसको लेकर दो करोड़ की राशि से संबंधित मैसेज के बाद मुख्य लिपिक के होश उड़ गए। मुख्य लिपिक ने तुरंत बैंक से इस बारे में अकाउंट स्टेटमेंट प्राप्त की तो पूरे मामले का पटाक्षेप हो गया। मुख्य लिपिक ने इस संबंध में नगर पालिका सचिव से मिलकर बातचीत की तो उन्होंने कहा कि डाटा अप्रूवल आईडी उनके अधिकार क्षेत्र का मामला है। लेकिन दो करोड़ की राशि जारी करने से संबंधित उच्च अधिकारियों का कोई लिखित व मौखिक आदेश नहीं था। इसके चलते मामले को लेकर एसडीएम को अवगत करवाया गया। 

 क्या कहते हैं नगरपालिका सचिव

 नगरपालिका के सचिव संदीप कुमार गर्ग ने बताया कि डाटा अप्रूवल आईडी को मैनेज करने की जवाबदेही सचिव की होती है। इसलिए कोई गड़बड़ी ना हो मैंने पासवर्ड बदल कर प्रधानमंत्री आवास योजना में कुछ पात्र लोगों को चिन्हित किया है। क्या कहते हैं डीसी जिला उपायुक्त प्रदीप कुमार ने इस संबंध में बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना में गड़बड़ झाले से संबंधित अभी उनके मामला संज्ञान में नहीं आया है। मगर फिर भी इस पूरे मामले की जांच करवाई जाएगी। क्या कहते हैं एसडीएम इस संबंध में एसडीएम राजेश कुमार ने बताया कि वह जरूरी काम के लिए बाहर गए हुए हैं। मगर नगर पालिका भूना में प्रधानमंत्री आवास योजना में जो गड़बड़झाला है उसके बारे में वीरवार को आकर विस्तारपूर्वक जानकारी दूंगा।

Tuesday, April 5, 2022

April 05, 2022

SBI के करोड़ों ग्राहक ध्यान दें! अगर आपके पास भी आ रहा है इस तरह का Message तो तुरंत करें बैंक से संपर्क

SBI के करोड़ों ग्राहक ध्यान दें! अगर आपके पास भी आ रहा है इस तरह का Message तो तुरंत करें बैंक से संपर्क

Attention crores of SBI customers! If you are also getting this kind of message, then contact the bank immediately.
SBI के करोड़ों ग्राहक ध्यान दें
नई दिल्ली : भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने करोड़ों खाताधारकों के लिए एक बेहद ही महत्वपूर्ण सूचना जारी की है। एसबीआई के लगभग 45 करोड़ खाताधारकों के लिए यह खबर बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है। बैंक ने अपने ग्राहकों को फ्रॉड से बचने की अपील की है और इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए हैं। 

*बैंक ने क्या कहा*


भारतीय स्टेट बैंक ने ऑफिशियल वेबसाइट पर लिखा है, प्रिय ग्राहकों..आप हमारे लिए महत्वपूर्ण हैं! इसलिए सुरक्षित डिजिटल बैंकिंग अनुभव के लिए इन बातों का ध्यान रखें…


 1. E-mail/ SMS से प्राप्त कोई अनजान लिंक यानि अटेचमेंट पर क्लिक न करें। 

2. SBI आपकी पसर्नल जानकरी मांगने के लिए कभी कोई लिंक नहीं भेजता। 

3. अपने पासवर्ड/कार्ड नंबर/CVV/OTP जैसी वित्तीय जानकारी किसी से शेयर न करें। 

4. पुरस्कार/लॉटरी/आयकर रिफंड के ईमेल/SMS से झांसे में न आएं। 

5. कृपया अपना Password नियमित अंतराल पर बदलते रहे। 

6. किसी भी ऐसे ऐप को डाउनलोड न करें जो किसी अनजान व्यक्ति द्वारा सलाह दी गई है।

 हो सकता है कि उस मैसेज पर क्लिक करते ही आपकी बैंक डिटेल्स जालसाजों के पास पहुंच जाएं। 

*कस्टमरस से यहां करें शिकायत*


 SBI के नाम का उपयोग करने वाले एक संदिग्ध Email की रिपोर्ट करने के लिए आप report.phishing@sbi.co.in पर लिख सकते हैं।