Breaking

Showing posts with label Sirsa Bulletin News. Show all posts
Showing posts with label Sirsa Bulletin News. Show all posts

Sunday, April 25, 2021

April 25, 2021

सिरसा में यूनियन बैंक का ATM और पूरा चैम्बर जलकर हुआ राख

सिरसा में यूनियन बैंक का ATM और पूरा चैम्बर जलकर हुआ राख, मशीन 12 लाख रुपए की थी   

सिरसा :  जिले में बरनाला रोड पर बाबा भूमणशाह चौक स्थित यूनियन बैंक के ATM में रविवार सुबह अचानक भीषण आग लग गई। लोगों ने धुआं निकलते हुए देखा तो फायर ब्रिगेड को सूचना दी। जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। आग लगने की सूचना मिलते ही बैंक मैनेजर सौरभ कुमार जैन व बस स्टैंड चौकी इंचार्ज रण सिंह मौके पर पहुंचे। बैंक मैनेजर सौरभ कुमार जैन ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी है। ATM में कैश नहीं था, लेकिन मशीन जलने से 12 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।

ATM में रविवार को सुबह करीब साढ़े 7 बजे धुआं निकलते देखा गया। लेकिन गनीमत रही कि बड़ा हादसा होने से टल गया, क्योंकि ATM के साथ यूनियन बैंक की शाखा, मोबाइल की दुकान समेत कई फास्ट फूड कॉर्नर भी हैं, जिनमें गैस सिलेंडर समेत अन्य विस्फोटक सामान रहता है।

ATM में जैसे ही आग लगने की सूचना मिली, पुलिस मौके पर पहुंची। रिपोर्ट दर्ज की गई है। बैंक मैनेजर ने आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया है।- रणसिंह, इंचार्ज, बस स्टैंड चौकी पुलिस

Sunday, February 7, 2021

February 07, 2021

अश्लील वीडियो बनाकर लोगों से पैसे ऐंठती थी महिला, अब गिरफ्तार

अश्लील वीडियो बनाकर लोगों से पैसे ऐंठती थी महिला, अब गिरफ्तार

सिरसा : सिरसा के कल्याण नगर में टायर पंक्चर के पास टायर ठीक करवाने गए व्यक्ति से 70 हजार रुपये ऐंठने का मामला सामने आया है। शहर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अश्लील वीडियो बनाने वाले गिरोह में शामिल एक महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है। महिला की पहचान सुमन के तौर पर हुई है।

बता दें कि पीड़ित खाजाखेड़ा क्षेत्र में टायर पंचर की दुकान पर टायर की ट्यूब बदलवाने के लिए गया था। इस दौरान उसके पास पैसे नहीं थे तो उसने ट्यूब के बदले मोबाइल मिस्त्री के पास रख दिया। जब मोबाइल वापस मांगा गया तो मिस्त्री की दुकान से मोबाइल गायब हो गया था।

जिसके बाद पंचायत बुलाई गई तो पंचायत में फैसला हुआ कि मोबाइल की जितनी रकम बनती है उसमें से ट्यूब के पैसे काटकर बाकी रकम पीड़ित को दे दी जाएं। बता दें कि आरोपी सुमन को सिरसा क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है।
पूछताछ में उसने बताया कि इस गिरोह मे कुल 7 सदस्य शामिल गिरोह को रानी और हरपाल नामक व्यक्ति चलाते हैं जिसमें तीन महिला और 4 पुरूष शामिल है। आरोपी रानी पहले भी एक बार पकड़ी जा चुकी है। पुलिस ने बाकी के सभी आरोपियों के पते मालूम कर लिए है। उनके ठीकानों पर दबिश दी जा रही है।

Thursday, August 27, 2020

August 27, 2020

शिक्षा:सीडीएलयू में डीपीईएड, बीपीईए व एमपीईएड के अंतिम सेमेस्टर की प्रैक्टिकल परीक्षा शुरू

शिक्षा:सीडीएलयू में डीपीईएड, बीपीईए व एमपीईएड के अंतिम सेमेस्टर की प्रैक्टिकल परीक्षा शुरू

चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय सिरसा के शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा डीपीईएड, बीपीईएड व एमपीईएड के अंतिम सेमेस्टर की प्रैक्टिकल परीक्षा केंद्रीय गृह मंत्रालय, स्वास्थ्य मंत्रालय व हरियाणा सरकार के मानकों की अनुपालना करते हुए करवाई जा रही है। शारीरिक शिक्षा विभाग की अध्यक्षा प्रोफेसर मोनिका ने बताया की विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा दिए गए आदेशों की अनुपालना करते हुए विद्यार्थी हित को ध्यान में रख कर प्रैक्टिकल परीक्षा ली जा रही है।

प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए विद्यार्थियों के छोटे-छोटे समूहों बनाये गए हैं। उन्होंने कहा की विद्यार्थियों को हिदायतें दे दी गई है की वे सोशल डिस्टेसिंग, मास्क का उचित प्रयोग करे। उन्होंने बताया की इस संबंध में विभाग के प्राध्यापकों की अलग-अलग समूहों पर ड्यूटी लगाई गई है। 11 विषयों की प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए 7 प्राध्यापकों द्वारा इन दिनों में करवाई जाएगी।

विद्यार्थियों ने परीक्षा आयोजित करवाने के लिए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर राजबीर सिंह सोलंकी का धन्यवाद किया और कहा की समय पर प्रैक्टिकल परीक्षा आयोजित होने से वे 3 सितंबर से शुरू होने वाली लिखित परीक्षाओं की तैयारी अच्छे से कर लें और उनकी डिग्री अन्य विश्वविद्यालयों की तुलना में जल्दी पूरी हो जाएगी।

Sunday, August 16, 2020

August 16, 2020

सीवरेज से किसान का शव ढूंढने की कवायद:लगातार 5वें दिन तलाश जारी, एनडीआरएफ ने 15 मैनहोल जांचे, 5 अभी भी बाकी, आज पूरा हो सकता है ऑप्रेशन

सीवरेज से किसान का शव ढूंढने की कवायद:लगातार 5वें दिन तलाश जारी, एनडीआरएफ ने 15 मैनहोल जांचे, 5 अभी भी बाकी, आज पूरा हो सकता है ऑप्रेशन

किसान का शव ढूंढने के लिए पिछले चार दिनों से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है,सिरसा के नटार गांव में बुधवार शाम को सीवरेज में गिरा था किसान,मेनहोल में नीचे उतरकर जाल से जांच कर रही है एनडीआरएफ की टीम


सिरसा : सिरसा के नटार गांव में सीवरेज में गिरे 25 साल के किसान काली का शव बीते बुधवार से अभी तक नहीं मिल पाया है। किसान के शव की तलाश के लिए लगातार 5वें दिन अभियान जारी है। एनडीआरएफ की टीम ऑप्रेशन चलाए हुए है। टीम अभी तक 20 मैनहोल में से 15 की जांच कर चुकी है, 5 की जांच अभी बाकी है। उम्मीद जताई जा रही है कि एनडीआरएफ आज अपना ऑप्रेशन पूरा कर सकती है। हालांकि मैनहोल में अत्यधिक मात्रा में मीथेन गैस होने से शव के सड़ने की पूरी-पूरी आशंका जताई जा रही है।
एनडीआरएफ की टीम एक-एक मैनहोल में अंदर जाकर जाल के माध्यम से किसान के शव को तलाश रही है। शुक्रवार को 12 सदस्यों की टीम सिरसा पहुंची थी। इसके बाद शनिवार को 8 सदस्यों की टीम फिर से सिरसा पहुंची। 20 लोगों की टीम लगातार दिन-रात ऑप्रेशन चलाए हुए है।

पैर फिसलने के बाद सीवरेज में गिर गया था काली

गांव नटार के 45 वर्षीय पूर्णचन्द और 25 वर्षीय काली उर्फ संदीप बुधवार शाम धान के खेत में पानी देने के लिए नटार सीवरेज डिस्पोजल पर गए थे। यहां काली का पांव फिसल गया और वो डिस्पोजल की डिग्गी में गिर गया, उसे बचाने के लिए पूर्णचंद भी कूद गया। गैस की वजह से दोनों बेहोश होकर डूब गए। सीवरेज के पानी के बहाव में दोनों अंदर बह गए। पूर्णचंद को जेसीबी की मदद से बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती करवाया गया। शुक्रवार को उसकी भी मौत हो गई।

बुधवार से जारी है ऑप्रेशन

बुधवार को जिला प्रशासन ने सीवरेज का पानी कम करने के लिए रात में मशीनें लगाईं थी और जेसीबी मशीनें लगाकर खुदाई करवाई थी। जब उन्हें कामयाबी नहीं मिली तो सेना को बुलाया गया। गुरुवार सुबह 9 बजे सेना की टीम मौके पर पहुंची थी। 30 फीट गहरी सीवरेज लाइन की 3 जेसीबी ने खुदाई की, लेकिन कामयाबी नहीं मिल पाई । इसके बाद एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया।