Breaking

Showing posts with label Sirsa News. Show all posts
Showing posts with label Sirsa News. Show all posts

Sunday, April 25, 2021

April 25, 2021

सिरसा में यूनियन बैंक का ATM और पूरा चैम्बर जलकर हुआ राख

सिरसा में यूनियन बैंक का ATM और पूरा चैम्बर जलकर हुआ राख, मशीन 12 लाख रुपए की थी   

सिरसा :  जिले में बरनाला रोड पर बाबा भूमणशाह चौक स्थित यूनियन बैंक के ATM में रविवार सुबह अचानक भीषण आग लग गई। लोगों ने धुआं निकलते हुए देखा तो फायर ब्रिगेड को सूचना दी। जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। आग लगने की सूचना मिलते ही बैंक मैनेजर सौरभ कुमार जैन व बस स्टैंड चौकी इंचार्ज रण सिंह मौके पर पहुंचे। बैंक मैनेजर सौरभ कुमार जैन ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी है। ATM में कैश नहीं था, लेकिन मशीन जलने से 12 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।

ATM में रविवार को सुबह करीब साढ़े 7 बजे धुआं निकलते देखा गया। लेकिन गनीमत रही कि बड़ा हादसा होने से टल गया, क्योंकि ATM के साथ यूनियन बैंक की शाखा, मोबाइल की दुकान समेत कई फास्ट फूड कॉर्नर भी हैं, जिनमें गैस सिलेंडर समेत अन्य विस्फोटक सामान रहता है।

ATM में जैसे ही आग लगने की सूचना मिली, पुलिस मौके पर पहुंची। रिपोर्ट दर्ज की गई है। बैंक मैनेजर ने आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया है।- रणसिंह, इंचार्ज, बस स्टैंड चौकी पुलिस

Sunday, February 7, 2021

February 07, 2021

अश्लील वीडियो बनाकर लोगों से पैसे ऐंठती थी महिला, अब गिरफ्तार

अश्लील वीडियो बनाकर लोगों से पैसे ऐंठती थी महिला, अब गिरफ्तार

सिरसा : सिरसा के कल्याण नगर में टायर पंक्चर के पास टायर ठीक करवाने गए व्यक्ति से 70 हजार रुपये ऐंठने का मामला सामने आया है। शहर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अश्लील वीडियो बनाने वाले गिरोह में शामिल एक महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है। महिला की पहचान सुमन के तौर पर हुई है।

बता दें कि पीड़ित खाजाखेड़ा क्षेत्र में टायर पंचर की दुकान पर टायर की ट्यूब बदलवाने के लिए गया था। इस दौरान उसके पास पैसे नहीं थे तो उसने ट्यूब के बदले मोबाइल मिस्त्री के पास रख दिया। जब मोबाइल वापस मांगा गया तो मिस्त्री की दुकान से मोबाइल गायब हो गया था।

जिसके बाद पंचायत बुलाई गई तो पंचायत में फैसला हुआ कि मोबाइल की जितनी रकम बनती है उसमें से ट्यूब के पैसे काटकर बाकी रकम पीड़ित को दे दी जाएं। बता दें कि आरोपी सुमन को सिरसा क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है।
पूछताछ में उसने बताया कि इस गिरोह मे कुल 7 सदस्य शामिल गिरोह को रानी और हरपाल नामक व्यक्ति चलाते हैं जिसमें तीन महिला और 4 पुरूष शामिल है। आरोपी रानी पहले भी एक बार पकड़ी जा चुकी है। पुलिस ने बाकी के सभी आरोपियों के पते मालूम कर लिए है। उनके ठीकानों पर दबिश दी जा रही है।

Thursday, August 27, 2020

August 27, 2020

शिक्षा:सीडीएलयू में डीपीईएड, बीपीईए व एमपीईएड के अंतिम सेमेस्टर की प्रैक्टिकल परीक्षा शुरू

शिक्षा:सीडीएलयू में डीपीईएड, बीपीईए व एमपीईएड के अंतिम सेमेस्टर की प्रैक्टिकल परीक्षा शुरू

चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय सिरसा के शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा डीपीईएड, बीपीईएड व एमपीईएड के अंतिम सेमेस्टर की प्रैक्टिकल परीक्षा केंद्रीय गृह मंत्रालय, स्वास्थ्य मंत्रालय व हरियाणा सरकार के मानकों की अनुपालना करते हुए करवाई जा रही है। शारीरिक शिक्षा विभाग की अध्यक्षा प्रोफेसर मोनिका ने बताया की विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा दिए गए आदेशों की अनुपालना करते हुए विद्यार्थी हित को ध्यान में रख कर प्रैक्टिकल परीक्षा ली जा रही है।

प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए विद्यार्थियों के छोटे-छोटे समूहों बनाये गए हैं। उन्होंने कहा की विद्यार्थियों को हिदायतें दे दी गई है की वे सोशल डिस्टेसिंग, मास्क का उचित प्रयोग करे। उन्होंने बताया की इस संबंध में विभाग के प्राध्यापकों की अलग-अलग समूहों पर ड्यूटी लगाई गई है। 11 विषयों की प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए 7 प्राध्यापकों द्वारा इन दिनों में करवाई जाएगी।

विद्यार्थियों ने परीक्षा आयोजित करवाने के लिए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर राजबीर सिंह सोलंकी का धन्यवाद किया और कहा की समय पर प्रैक्टिकल परीक्षा आयोजित होने से वे 3 सितंबर से शुरू होने वाली लिखित परीक्षाओं की तैयारी अच्छे से कर लें और उनकी डिग्री अन्य विश्वविद्यालयों की तुलना में जल्दी पूरी हो जाएगी।

Sunday, August 16, 2020

August 16, 2020

सीवरेज से किसान का शव ढूंढने की कवायद:लगातार 5वें दिन तलाश जारी, एनडीआरएफ ने 15 मैनहोल जांचे, 5 अभी भी बाकी, आज पूरा हो सकता है ऑप्रेशन

सीवरेज से किसान का शव ढूंढने की कवायद:लगातार 5वें दिन तलाश जारी, एनडीआरएफ ने 15 मैनहोल जांचे, 5 अभी भी बाकी, आज पूरा हो सकता है ऑप्रेशन

किसान का शव ढूंढने के लिए पिछले चार दिनों से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है,सिरसा के नटार गांव में बुधवार शाम को सीवरेज में गिरा था किसान,मेनहोल में नीचे उतरकर जाल से जांच कर रही है एनडीआरएफ की टीम


सिरसा : सिरसा के नटार गांव में सीवरेज में गिरे 25 साल के किसान काली का शव बीते बुधवार से अभी तक नहीं मिल पाया है। किसान के शव की तलाश के लिए लगातार 5वें दिन अभियान जारी है। एनडीआरएफ की टीम ऑप्रेशन चलाए हुए है। टीम अभी तक 20 मैनहोल में से 15 की जांच कर चुकी है, 5 की जांच अभी बाकी है। उम्मीद जताई जा रही है कि एनडीआरएफ आज अपना ऑप्रेशन पूरा कर सकती है। हालांकि मैनहोल में अत्यधिक मात्रा में मीथेन गैस होने से शव के सड़ने की पूरी-पूरी आशंका जताई जा रही है।
एनडीआरएफ की टीम एक-एक मैनहोल में अंदर जाकर जाल के माध्यम से किसान के शव को तलाश रही है। शुक्रवार को 12 सदस्यों की टीम सिरसा पहुंची थी। इसके बाद शनिवार को 8 सदस्यों की टीम फिर से सिरसा पहुंची। 20 लोगों की टीम लगातार दिन-रात ऑप्रेशन चलाए हुए है।

पैर फिसलने के बाद सीवरेज में गिर गया था काली

गांव नटार के 45 वर्षीय पूर्णचन्द और 25 वर्षीय काली उर्फ संदीप बुधवार शाम धान के खेत में पानी देने के लिए नटार सीवरेज डिस्पोजल पर गए थे। यहां काली का पांव फिसल गया और वो डिस्पोजल की डिग्गी में गिर गया, उसे बचाने के लिए पूर्णचंद भी कूद गया। गैस की वजह से दोनों बेहोश होकर डूब गए। सीवरेज के पानी के बहाव में दोनों अंदर बह गए। पूर्णचंद को जेसीबी की मदद से बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती करवाया गया। शुक्रवार को उसकी भी मौत हो गई।

बुधवार से जारी है ऑप्रेशन

बुधवार को जिला प्रशासन ने सीवरेज का पानी कम करने के लिए रात में मशीनें लगाईं थी और जेसीबी मशीनें लगाकर खुदाई करवाई थी। जब उन्हें कामयाबी नहीं मिली तो सेना को बुलाया गया। गुरुवार सुबह 9 बजे सेना की टीम मौके पर पहुंची थी। 30 फीट गहरी सीवरेज लाइन की 3 जेसीबी ने खुदाई की, लेकिन कामयाबी नहीं मिल पाई । इसके बाद एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया।

Thursday, July 16, 2020

July 16, 2020

सिरसा डबल मर्डर खुलासा :जमीन के लालच में बेटी ने विधवा मां और उससे अवैध संबंध रखने शख्स की करवाई थी हत्या

सिरसा डबल मर्डर खुलासा :जमीन के लालच में बेटी ने विधवा मां और उससे अवैध संबंध रखने शख्स की करवाई थी हत्या

सिरसा : जिले में 14 जुलाई को नाथूसरी कलां गांव में एक 62 वर्षीय विधवा और उसके साथ नायायज संबंध रखने वाले 40 वर्षीय अविवाहित की हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने इस मामले में मृतकी की बेटी, उसके दोहते और दो अन्य को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि उन्होंने जमीन के लालच में हत्या की वारदात को अंजाम दिया। अभी एक आरोपी फरार है, जो गांव का नंबरदार है। पुलिस का आरोप है की उसी ने हत्या की साजिश रचवाई थी। उसकी तलाश जारी है। 
पकड़े गए आरोपियों की पहचान मृतक महिला संतरो देवी की बेटी सुमित्रा देवी, मृतका का दोहता सोनू कुमार उर्फ कुहाड़, अजय कुमार उर्फ सोनू, जिला फतेहाबाद व जसबीर उर्फ जस्सी उर्फ कालिया जिला हिसार के रुप मे हुई है। पुलिस इन्हें कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी और एक फरार आरोपी बृजलाल नंबरदार को गिरफ्तार करेगी। 

*ये था पूरा घटनाक्रम*

13 और 14 जुलाई की दरमियानी रात को संतरो देवी (62) और जलंधर सिंह (40) के शव नाथूसरी कलां में एक चारपाई पर मिले थे। दोनों के अवैध संबंध थे। संतरो देवी के बेटे गोरी शंकर ने हत्या का मामला दर्ज करवाया था। पुलिस ने इस मामले को 48 घंटे के अंदर सुलझा लिया है और चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 

पुलिस का कहना है कि पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में बताया है कि संतरो देवी और जलंधर सिंह के अवैध संबंध करीब चार साल से थे। इसे उसकी बेटी सुमित्रा व दोहता सोनू पसंद नहीं करते थे। इसके अलावा गांव के कुछ लोग भी इसे पसंद नहीं करते थे। संतरो देवी मूलरूप से राजस्थान के भाडी गांव की रहने वाली थी। वहां उसके नाम 24 बीगा जमीन थी। 

आरोप है कि गांव का नंबरदार बृजलाल संतरो देवी की लड़की सुमित्रा और सोनू को भड़काता था कि एक दिन जलंधर सिंह तेरी मां से शादी कर लेगा और राजस्थान की 24 बीगा जमीन अपने नाम करवाकर हड़प लेगा। आरोप है कि बृजलाल ने ही उन्हें हत्या के लिए उकसाया। इस वारदात में उन्होने अजय और जसबीर को भी शामिल कर लिया।

आरोपी बृजलाल ने वारदात से पहले तीनों आरोपियों को 5000 रुपये व शराब भी मुहैया करवाई थी। योजना के अनुसार तीनो आरोपियों ने शराब पीने के बाद तेजधार हथियार से जलंधर सिंह व संतरो देवी की सोते वक्त हत्या कर दी। इसके बाद वहां से फरार हो गए। पुलिस ने महिला समेत चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बृजलाल नंबरदार अभी फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

Saturday, June 6, 2020

June 06, 2020

सोनाली की गिरफ्तारी की मांग के साथ प्रदेशभर में मार्केट कमेटी के अधिकारी और कर्मचारीओ की हड़ताल, बिनैन खाप भी आई समर्थन मे

प्रदेश भर में टिकटॉक स्टार और भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट द्वारा मार्केट कमेटी के सचिव सुल्तान सिंह की पिटाई किए जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। शनिवार को बीजेपी नेत्री के खिलाफ पलवल, फतेहाबाद, हिसार, भिवानी, सिरसा, नारनौल आदि जिलों में मार्केट कमेटी के दफ्तरों के बाहर जोरदार प्रदर्शन हुआ।
Haryana-Bulletin-News-Arrest-Sonali

बीजेपी नेत्री सोनाली फोगाट(Sonali Phogat) द्वारा मार्केट कमेटी सचिव की पिटाई मामले के विरोध में पूरे प्रदेश में मार्केट कमेटी अधिकारी और कर्मचारी हड़ताल पर चले गए हैं और सोनाली की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना(strike) शुरू कर दिया है। मार्केट कमेटी स्टाफ का कहना है जब तक सोनाली फोगाट को गिरफ्तार नहीं किया जाता तब तक अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा। बीजेपी नेत्री खिलाफ हिसार,भिवानी, नारनौल, सिरसा,फतेहाबाद, कुरुक्षेत्र, झज्जर आदि जिलों में मार्केट कमेटी के दफ्तरों के बाहर जोरदार नारेबाजी हुई। कर्मचारी संगठन भी मैदान में उतर गए हैं और सोमवार से तमाम विभागों में हड़ताल करने का अल्टीमेटम दिया है।
रोहतक में सोनाली फोगाट की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मार्केट कमेटी के कर्मचारियों ने प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा है। वहीं हरियाणा की सियासी पार्टियों ने भी इस मामले को तूल देना शुरू कर दिया है। इस मुद्दे को लेकर विपक्ष ने सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा पर सवाल खड़ने करने शुरू कर दिए हैं। वहीं हिसार के बालसमंद में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी प्रदर्शन किया।
भिवानी मेंं सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के नेता सुख दर्शन व मार्केट कमेटी के नेता योगेश कुमार ने कहा कि मार्केट कमेटी के कर्मचारी व अधिकारी कोरोना योद्धा के रूप में सेवा करने का काम कर रहे हैं और बीजेपी नेत्री के द्वारा एक कोरोना योद्धा पर इस प्रकार से हमला करना निंदनीय है। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार तुरंत प्रभाव के साथ सोनाली फोगाट को पार्टी से बाहर निकाल कर ,उनके खिलाफ मामला दर्ज कर और जल्द गिरफ्तार करने का काम करें। अन्यथा सभी कर्मचारी संगठन विरोध स्वरूप सड़कों पर होंगे।

मार्केट कमेटी सचिव सुल्तान सिंह के समर्थन में उतरी बिनैन खाप।


सर्वजातीय बिनैन खाप के अध्यक्ष दादा नफे सिंह नैन की अध्यक्षता में हुई बिनैन खाप की बैठक, सरकार को दिया 72 घंटे का अल्टीमेटम, भाजपा नेत्री सोनाली फौगाट को गिरफ्तार करे प्रशासन, वरना सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन करेगी बिनैन खाप।


Wednesday, June 3, 2020

June 03, 2020

बाजार क्षेत्रों में सामाजिक दूरी सुनिश्चित करने के लिए हरियाणा सरकार ने नगरपालिका सीमाओं को जारी की मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी)


(मनोज)चंडीगढ़, 3 जून- हरियाणा सरकार ने 30 जून, 2020 तक नगरपालिका सीमाओं के भीतर बाजार क्षेत्रों में सामाजिक दूरी सुनिश्चित करने के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी की है।

प्रात: 9 बजे से सायं 7 बजे खुलेगी दुकाने

शहरी स्थानीय निकाय विभाग के एक प्रवक्ता ने आज इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि रात्रि 9 बजे से सुबह 5 बजे तक लोगों के आवागमन के संबंध में लगाए गए रात्रि कफ्र्यू का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक वस्तुओं के अलावा सभी अनुमत दुकानें प्रात: 9 बजे से सायं 7 बजे तक खुलेंगी। ऐसे सभी बाजार क्षेत्रों में आने वाले सभी लोगों अर्थात् दुकानदारों के साथ-साथ आगंतुकों या ग्राहकों को बाजार क्षेत्रों में सामाजिक दूरी (दो गज की दूरी) सुनिश्चित करनी होगी। उन्होंने बताया कि दुकानदारों को हाथ के संपर्क से बचने के लिए दस्ताने और मास्क पहनने होंगे और मानव संपर्क में आने वाले सभी बिंदुओं जैसे कि दरवाजे, हैंडल आदि को बार-बार सेनेटाइज करना होगा।

दुकान में एक समय पर दुकानदार, हेल्पर और ग्राहक सहित 5 से अधिक व्यक्ति न हो 

उन्होंने बताया कि दुकानदारों को अपनी दुकानों पर कम से कम स्टाफ को बुलाना होगा ताकि दुकानों पर भीड़ न हो और वे अपने स्टाफ को वैकल्पिक रूप से पारियों में बुला सकते हैं। बड़े प्रवेश बिंदुओं और एसी दुकानों पर सुरक्षा गार्ड को सैनेटाइजर और थर्मल स्कैनर उपलब्ध किया जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि दुकानदार और सेल्समेनस को ग्राहकों को अटेंड करते हुए हमेशा मास्क पहनना होगा और यह सुनिश्चित करना होगा कि कोई भी ग्राहक थर्मल स्कैनिंग, सैनेटाइजेशन और मास्क के बिना दुकान में प्रवेश न करे। यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि दुकान में एक समय पर दुकानदार, हेल्पर और ग्राहक सहित 5 से अधिक व्यक्ति उपस्थित नहीं हों।
प्रवक्ता ने बताया कि ग्राहकों या आगंतुकों को मास्क पहनना होगा और उन्हें आपस में कम से कम छ: फीट की दूरी रखते हुए कतार में खड़े होने को कहा जाएगा। दुकानों के बाहर नियमित आधार पर आवश्यक दूरी पर गोले बनाए जाएंगे ताकि ग्राहक या आगंतुक वहां खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर सकें। उन्होंने बताया कि बाजार के प्रवेश और निकास बिंदुओं पर थर्मल स्केनिंग प्रणाली के साथ अस्थायी अवरोधक बनाए जाएं ताकि ग्राहकों या आगंतुकों के आवागमन के दौरान सामाजिक दूरी सुनिश्चित की जा सके।

खुले या बाजार क्षेत्रों में थूकने पर चालान

उन्होंने स्पष्ट किया कि नगरपालिका के कर्मचारी ऐसे बाजार स्थलों या क्षेत्रों की दिन और रात के समय नियमित अंतराल पर उचित सफाई और स्वच्छता सुनिश्चित करेंगे। इसके अलावा, खुले या बाजार क्षेत्रों में थूकने पर चालान किया जाएगा। जन साधारण या ग्राहकों को जागरूक करने के लिए दुकानदारों या स्ट्रीट वेंडर्स को ‘आरोग्यसेतु मोबाइल एप’ डाउनलोड करने के लिए एक पब्लिक नोटिस लगाना होगा और वे उन्हें एप डाउनलोड करने और नियमित रूप से इस एप पर अपनी स्वास्थ्य स्थिति को अपडेट करने के लिए प्रोत्साहित करेंगे। इसके अलावा, दुकानदार यह सुनिश्चित करेंगे कि उनके सभी कर्मचारी आरोग्यसेतु मोबाइल एप इंस्टॉल करें और उसका नियमित रूप से उपयोग करें।

प्रवक्ता ने बताया कि यदि किसी नगर निगम के अधिकार क्षेत्र में भीड़भाड़ वाले बाजारों में केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा निर्धारित किए गए सामाजिक दूरी बनाए रखने के मानदंडों को लागू करना संभव नहीं है तो संबंधित उपायुक्त द्वारा संबंधित नगर निगम के आयुक्त के परामर्श से बाजारों आदि में 50 प्रतिशत दुकाने खोलने जैसे प्रोटोकॉल को अधिसूचित करने के लिए आवश्यक उपाय किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि बाजार खोलने के दौरान सभी नगर पालिका क्षेत्रों (नगरनिगमों/परिषदों /समितियों) में सामाजिक दूरी के साथ-साथ स्वच्छता बनाए रखने के सभी मानकों का पालन करना आवश्यक होगा।

होम डिलीवरी का कार्य रात्रि 8.30 बजे तक

उन्होंने बताया कि फूड रेस्तरां और फूड एग्रीगेटर्स जैसे ज़ोमेटो, स्विगी आदि को खाद्य पदार्थों की होम डिलीवरी के लिए रसोई संचालित करने की अनुमति है। रसोई चलाने की अधिकतम समय सीमा सायं 8 बजे होगी और सभी माध्यमों से होम डिलीवरी का कार्य रात्रि 8.30 बजे या इससे पहले पूरा किया जाना सुनिश्चित करना होगा ताकि कोई भी डिलीवरी बॉय रात्रि 9 बजे के बाद बाहर सडक़ों पर न हो। ऐसी रसोइयों में खाना बनाते समय स्वच्छता के सभी मानकों का पालन सुनिश्चित करना होगा, जिसमें मास्क, दस्ताने, टोपी आदि पहनना  शामिल है। यह भी सुनिश्चित करना होगा कि रसोई में काम करने वाले स्टाफ या डिलीवरी बॉयज़ को कोई बीमारी या सर्दी-जुकाम का कोई लक्षण नहीं है। उन्होंने बताया कि मालिक द्वारा दैनिक आधार पर स्टाफ की थर्मल स्कैनिंग और नियमित आधार पर मेडिकल चैकअप किया जाना भी सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि होम डिलीवरी के दौरान डिलीवरी बॉयज़ के लिए दस्ताने और मास्क पहनना अनिवार्य होगा। साथ ही, वस्तुओं की डिलीवरी करते समय उन द्वारा ग्राहकों के हस्ताक्षर या अंगूठे का निशान नहीं लिया जाएगा। अदायगी के लिए ऑनलाइन इलेक्ट्रॉनिक मोड पर बल दिया जाएगा ताकि संपर्क से बचना और सामाजिक दूरी बनाए रखना सुनिश्चित किया जा सके। इसके अलावा, नगर पालिकाओं को भी इन दिशानिर्देशों का प्रचार-प्रसार करने का प्रयास करना चाहिए ताकि दुकानदार या रेहड़ीवालों या फल और सब्जी विक्रेताओं आदि को सामाजिक दूरी बनाए रखने के बारे में जागरूक किया जा सके।
नगरपालिकाएं ई-मेल suda.haryana@yahoo.co.in पर दैनिक 
उन्होंने बताया कि इन दिशा-निर्देशों को लागू करने के लिए उपायुक्त द्वारा गठित संयुक्त टीमें जारी निर्देशों के अनुसार व्यापक जाँच करेंगी और उल्लंघनकर्ताओं का चालान करना सुनिश्चित करेंगी। नगरपालिकाएं ई-मेल suda.haryana@yahoo.co.in पर दैनिक समेकित रिपोर्ट भेजेंगी।
प्रवक्ता ने बताया कि नाई एवं मिठाई की दुकानों और बैंक्वेट या मैरिज हॉलस के संबंध में पहले से जारी दिशा-निर्देश ही लागू रहेंगे। ऐसे बाजार, जहां दैनिक आधार पर दुकानें खोलने पर कोई प्रतिबंध नहीं है, वहां लॉकडाउन से पहले प्रचलित साप्ताहिक बंद प्रणाली लागू होगी। हालांकि, भीड़भाड़ वाले बाजार, जहां दुकानों को रोजाना खोलने पर प्रतिबंध है, वहां 22 मई, 2020 के निर्देशों में साप्ताहिक बंद की शर्त को शामिल किया गया है।
उन्होंने बताया कि एसओपी का अनुपालन करते हुए केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा 30 मई, 2020 को जारी लॉकडाउन संबंधी दिशानिर्देशों का भी पूरी तरह से पालन करना होगा और इनमें कोई छूट नहीं दी जाएगी। सभी नगरपालिकाओं द्वारा इनका व्यापक प्रचार-प्रसार करने की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने बताया कि अब तक ये निर्देश दुकानों को खोलने से संबंधित हैं और इन्हें खोले रखने की अवधि आवश्यक वस्तुओं की दुकानों पर लागू नहीं होगी।
प्रवक्ता ने बताया कि केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा कंटेनमेंट जोन में लॉकडाउन की अवधि को 30 जून,2020 तक बढ़ा दिया गया है और कंटेनमेंट जोन के बाहर के क्षेत्रों में चरणबद्ध ढंग से (अनलॉक-1) निषिद्ध गतिविधियों को फिर से खोला जाएगा। इसके अलावा, जिला प्रशासन द्वारा कंटेनमेंट जोन में दुकानों आदि को बंद करने से संबंधित लगाए गए प्रतिबंध आगामी आदेशों तक लागू रहेंगे।

Wednesday, May 27, 2020

May 27, 2020

टिड्डी दल को मारकर ही सोयेगा कृषि विभाग

(संजय)कृषि मंत्री जेपी दलाल (JP Dalal) ने कहा पड़ोसी राज्य पंजाब में टिड्डी दल आने के बाद हरियाणा में भी अलर्ट( Alert) घोषित हो गया है। पाकिस्तान से आया टिड्डी दल हरियाणा पहुंचा तो कृषि विभाग मारकर ही सोयेगा। प्रदेश सरकार पिछले कई महीनों से इस विषय पर चिंतित हैं। दक्षिणी हरियाणा और राजस्थान से सटे हुए जिले हाई अलर्ट पर है। जिला उपायुक्तों की निगरानी में कृषि अधिकारियों की टीमें की गठित की गई हैं। इन जिलों में पर्याप्त मात्रा में दवाइयों का भंडारण किया गया है। उन्होंने कहा कृषि विभाग के अधिकारी इससे निपटने के लिए तैयार है।इस बारे में किसानों को जागरूक किया जा रहा है। जहां पर सूचना मिलेगी वहां पर टिड्डी दल को खत्म किया जाएगा। हरियाणा के लिए बचाव की यह बात है कि हवा के रुख के साथ टिड्डी दल राजस्थान- गुजरात चला गया है। उन्हाेंने हम किसानों के संपर्क में हैं उन्हें कोई दिक्कत नहीं होने दी जाएगी। गौरतलब है पाकिस्तान के रास्ते टिड्डी दल भारत में प्रवेश कर चुके हैं। गुजरात , राजस्थान समेत कई राज्य सरकारों ने किया अलर्ट घोषित है। किसानों और खाद्यान्न भंडार के लिए टिड्डी दल सबसे बड़ा खतरा है। टिड्डी दल का एक दल जहां भी जाता है वहां कई किलोमीटर के एरिया में फसलों को बिल्कुल बर्बाद कर देता है।