Breaking

Monday, May 29, 2023

May 29, 2023

*जींद बस अड्‌डे पर विरोध प्रदर्शन:ऑनलाइन तबादला पॉलिसी के खिलाफ रोडवेज कर्मचारियों ने दिया धरना, मनोहर सरकार के खिलाफ नारेबाजी*

*जींद बस अड्‌डे पर विरोध प्रदर्शन:ऑनलाइन तबादला पॉलिसी के खिलाफ रोडवेज कर्मचारियों ने दिया धरना, मनोहर सरकार के खिलाफ*
ऑनलाइन तबादला पॉलिसी के खिलाफ रोडवेज कर्मचारियों ने दिया धरना, मनोहर सरकार के खिलाफ नारेबाजी|
हरियाणा के जींद जिले में बस अड्डे पर सोमवार को हरियाणा रोडवेज कर्मचारी सांझा मोर्चा के आह्वान पर ऑनलाइन तबादला पॉलिसी के विरोध में रोडवेज कर्मियों ने 2 घंटे धरना देकर विरोध जताया। सांझा मोर्चा के सदस्य संदीप रंगा ने कहा कि हाल ही में चालक, परिचालकों एवं लिपिकों के ऑनलाइन पॉलिसी के तहत तबादले किए गए, लेकिन पॉलिसी में तबादले करने का जो आधार बनाया गया है, वह सही नहीं है।
धरना देकर विरोध जताते रोडवेज कर्मचारी।
किसी छूट का लाभ नहीं दिया जा रहा
कर्मचारियों के अनुसार, ऑनलाइन ट्रांसफर के लिए विभाग द्वारा जो ड्राफ्ट बनाया गया था, उसके अनुरूप एक भी ट्रांसफर नहीं किया गया। जिन डिपो में सर प्लस टॉप को ट्रांसफर किया गया है, वह भी पहले दर्शाया जाना चाहिए था और उन्हें नजदीक के डिपो में एडजस्ट करना चाहिए था।
इसी प्रकार क्रॉनिक व अन्य गम्भीर बीमारी से ग्रस्त कर्मचारियों को छूट, कपल केस में कोई छूट, ऑन ड्यूटी दुर्घटना में घायल हुए ड्यूटी करने में असहाय कर्मचारियों को छूट, नौकरी के अंतिम वर्ष में कार्य कर रहे कर्मचारियों को भी किसी तरह की छूट नहीं दी गई है।

काफी दूर-दूर तबादले किए गए
परिवहन मंत्री ने सांझा मोर्चे के साथ मीटिंग में नजदीक के डिपो में तबादले करने का सरकार की ओर से पक्ष रखा था। परिवहन मंत्री द्वारा मीटिंग में भी सांझा मोर्चे को आश्वासन दिया था कि कर्मचारियों को नजदीक के डिपो में एडजस्ट किया जाएगा। अब कर्मियों के तबादले काफी दूर-दूर कर दिए गए हैं। सांझा मोर्चा मांग करता है कि ऑनलाइन पॉलिसी के तहत किए तबादलों को रद्द करके कर्मचारी हित में तबादला पॉलिसी बनाई जाए।
May 29, 2023

*सर्वे के लिए स्टूडेंट्स को मिलेंगे 5 नंबर:हरियाणा में कॉलेज छोड़कर खाली बैठे युवाओं का लगाएंगे पता, सरकार दिलाएगी ट्रेनिंग*

*सर्वे के लिए स्टूडेंट्स को मिलेंगे 5 नंबर:हरियाणा में कॉलेज छोड़कर खाली बैठे युवाओं का लगाएंगे पता, सरकार दिलाएगी ट्रेनिंग*
हरियाणा में कॉलेज छोड़कर खाली बैठे युवाओं का लगाएंगे पता, सरकार दिलाएगी ट्रेनिंग|
हरियाणा के कॉलेज में पढ़ने वाले युवाओं को समाज सेवा के लिए भी नंबर मिलेंगे। हरियाणा उच्च शिक्षा विभाग ने ड्रॉपआउट युवाओं का पता लगाने के लिए कॉलेज स्टूडेंट्स की ड्यूटी लगाई है। इसके लिए उन्हें राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के तहत 5 अंक दिए जाएंगे। स्टूडेंट्स को यह पता लगाना होगा कि राज्य में 18 से 25 साल तक ऐसे कितने युवा हैं जो कॉलेज छोड़कर खाली बैठे हुए हैं।

क्यों लिया गया फैसला
हरियाणा उच्च शिक्षा विभाग को सरकार की ओर से निर्देश दिए गए हैं कि राज्य में कॉलेज ड्रॉपआउट युवाओं का डाटा एकत्र किया जाए। दरअसल सरकार चाहती है कि राज्य में कॉलेज छोड़ के घर बैठे युवाओं को वापस उच्च शिक्षा से जोड़ा जाए। इसके लिए यह जानना बेहद जरूरी है कि ऐसे राज्य में कितने युवा हैं। इसके बाद सरकार इन युवाओं को उनकी रुचि के आधार पर उन्हें रोजगार के लिए प्रशिक्षण दिलाने का काम करेगी।
NSS के तहत मिलेंगे ये अंक
हरियाणा उच्च शिक्षा की ओर से कहा गया है कि स्टूडेंट्स को ये पांच अंक एनएसएस के तहत मिलेंगे। इसको समाज सेवा की श्रेणी में रखा जाएगा। सर्वे के इस काम में तेजी आ सके इसके लिए कॉलेजों, यूनिवर्सिटी को सर्वे स्टूडेंट्स की संख्या बढ़ाने को कहा गया है। हालांकि स्कूल के प्रोफेसर इसका विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि इससे बच्चों की पढ़ाई बाधित होगी।

प्रिंसिपल बनाएंगे डेली रिपोर्ट
उच्च शिक्षा विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि इस कार्य के लिए एक वहशीपन ग्रुप बनाया जाए, जिसमें सर्वे से जुड़े सभी लोगों के नंबरों को जोड़ा जाए। इसके अलावा कॉलेज प्रिंसिपल को अपने संबंधित उच्च शिक्षा अधिकारियों को सर्वे की एक डेली रिपोर्ट बनाकर भेजने के निर्देश दिए गए हैं। डीएचई यह रिपोर्ट मुख्यालय भेजेंगे।
नोडल अफसर बनाए गए
इस कार्य को बेहतर करने के लिए उच्च शिक्षा अधिकारियों और कॉलेज प्रिंसिपल को नोडल अफसर बनाया गया है। साथ ही कॉलेज में कमेटियां भी बनाई गई हैं। जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि प्रोफेसर और छात्र काम सुचारु रूप से कर सकें।

स्टूडेंट्स को मिले हैं टैबलेट
डोर टू डोर सर्वे के काम में स्टूडेंट्स को ड्रॉपआउस स्टूडेंट्स की व्यवसायिक स्थिति के साथ ही शैक्षणिक योग्यता की जानकारी एकत्र करनी होगी। इसके लिए विभाग की ओर से छात्रों और शिक्षकों को टैबलेट दिए गए हैं। इस टैबलेट में सारा डाटा सर्वे के कार्य में लगे लोगों को अपलोड करना होगा, जिसे परिवार पहचान पत्र (PPP) पर टैग किया जाएगा।
May 29, 2023

*AAP हरियाणा से शुरू करेगी 4 राज्यों का चुनावी कैंपेन:जींद में 8 जून पार्टी का मेगा रोड शो; केजरीवाल आएंगे, पंजाब CM भी रहेंगे*

*AAP हरियाणा से शुरू करेगी 4 राज्यों का चुनावी कैंपेन:जींद में 8 जून पार्टी का मेगा रोड शो; केजरीवाल आएंगे, पंजाब CM भी रहेंगे*
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल।
देश के चार राज्यों के चुनावी कैंपेन का आम आदमी पार्टी (AAP) हरियाणा से आगाज करने जा रही है। पार्टी ने इसके लिए 8 जून को राज्य की राजनीति का केंद्र बिंदु कहे जाने वाले जींद में एक मेगा रोड शो का आयोजन किया है। इस रैली में पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल आएंगे। पार्टी के सूत्रों का कहना है कि इस रैली में हरियाणा के बड़े चेहरों के साथ ही पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी मौजूद रहेंगे।

आम आदमी पार्टी देश के 4 राज्य हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर फोकस कर रही है। हालांकि हरियाणा से पहले तीन राज्यों में इसी साल विधानसभा चुनाव होंगे।

*हरियाणा से ही क्यों आगाज?*
चुनावी कैंपेन के लिए आम आदमी पार्टी ने हरियाणा को ही क्यों चुना इसकी कुछ खास वजह हैं। पहली दिल्ली और पंजाब के लगता हुआ राज्य है। चूंकि इन दोनों राज्यों में पार्टी की सरकार है, इसलिए पार्टी सोच रही है कि हरियाणा में इसका अच्छा असर रहेगा। हरियाणा में सत्ता विरोधी लहर चल रही है, जिसका फायदा चुनाव में अन्य पार्टियों को होगा। इसके अलावा अरविंद केजरीवाल का गृह राज्य हरियाणा है।

*पार्टी ने अब तक लड़े दो चुनाव*
हरियाणा में आम आदमी पार्टी ने अब तक 2 चुनाव लड़े हैं। 2022 में हुए निकाय चुनाव से पार्टी ने हरियाणा में शुरुआत की। इस चुनाव में पार्टी को 10.96% वोट हासिल हुआ। वहीं दूसरा चुनाव हाल ही में संपन्न हुए पंचायत चुनाव हैं। इस चुनाव में आप ने कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों से बेहतर प्रदर्शन किया और 13% से अधिक का वोट हासिल किए। हालांकि BJP के मुकाबले यह कम ही रहा।

*संगठन खड़ा कर चुकी आप*
हरियाणा में आम आदमी पार्टी अपने संगठन की घोषणा कर चुकी है। अभी तक हरियाणा के प्रभारी बनाए गए राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता को प्रदेश का नया प्रधान नियुक्त किया गया है। इसके अलावा अनुराग ढांडा स्टेट सीनियर वाइस प्रेजिडेंट बनाया गया है। बलवीर सिंह सैनी, बंता सिंह वाल्मीकि और चित्रा सरवारा को स्टेट वाइस प्रेजिडेंट की जिम्मेदारी दी गई है। अशोक तंवर को AAP की कैंपेन कमेटी का चेयरमैन बनाया गया है।

*हरियाणा की राजनीतिक राजधानी है जींद*
पांडूपिंडारा की धरती के नाम से विख्यात जींद को प्रदेश की राजनीतिक राजधानी इसलिए भी कहा जाता है कि क्योंकि प्रदेश के राजनीतिक दलों के लगभग सभी दिग्गजों ने अपने राजनीतिक भविष्य की शुरूआत इसी धरती से की है। चूंकि 2024 में राज्य में लोकसभा के साथ-साथ विधानसभा चुनाव होने हैं तो ऐसे में जींद सभी राजनीतिक दलों के लिए केंद्र बिंदु बनेगा। जींद में इससे पहले भी बड़ी राजनीतिक रैलियां हुई, जिससे नेता सत्ता तक पहुंचे।

चौधरी देवीलाल से लेकर दुष्यंत चौटाला ने जींद में बड़ी राजनीतिक रैलियां की और सत्ता तक पहुंचे। इससे पहले चौधरी बीरेंद्र सिंह, मांगेराम गुप्ता, रणदीप सुरजेवाला भी मंत्री रह चुके हैं।
May 29, 2023

*रेलवे ने चलाई 2 साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनें:1 जून से दिल्ली-कटरा-ऊधमपुर के बीच चलेंगी; यात्रियों की बढ़ती संख्या पर फैसला**

*रेलवे ने चलाई 2 साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनें:1 जून से दिल्ली-कटरा-ऊधमपुर के बीच चलेंगी; यात्रियों की बढ़ती संख्या पर फैसला*
भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा काे देखते हुए अंबाला से 1 जून से दिल्ली-कटरा व ऊधमपुर के बीच 2 साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। नई दिल्ली से श्री माता वैष्णो देवी कटरा के बीच साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 10 फेरे लगाएगी।

नई दिल्ली-ऊधमपुर -नई दिल्ली के मार्ग पर साप्ताहिक स्पेशल रेलगाड़ी 10 फेरा और नई दिल्ली- श्री माता वैष्णो कटड़ा के बीच साप्ताहिक स्पेशल गाड़ी 8 फेरा लगाएगी। रेलवे ने इन गाड़ियों के लिए काउंटर और ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दी है।

माता वैष्णो देवी के लिए स्पेशल ट्रेन
नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्पेशल ट्रेन (04071) 2 से 30 जून 2023 प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी। ट्रेन नई दिल्ली से रात सवा 11 बजे चलकर अगले दिन सुबह 11:25 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटरा पहुंचेगी। वहीं, ट्रेन संख्या 04072 श्री माता वैष्णो देवी कटरा से नई दिल्ली के लिए स्पेशल ट्रेन 3 जून से 1 जुलाई तक प्रत्येक शनिवार को चलेगी। ट्रेन श्री माता देवी कटरा से शाम साढ़े 6 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 6:50 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।
नई दिल्ली-ऊधमपुर तक लगाएगी 10 फेरे
स्पेशल गाड़ी संख्या (04075) नई दिल्ली- उधमपुर 1 से 29 जून तक प्रत्येक गुरुवार को नई दिल्ली से रात सवा 11 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 10:55 बजे ऊधमपुर पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 04076 ऊधमपुर-नई दिल्ली 2 से 30 जून तक प्रत्येक शुक्रवार को उधमपुर से शाम 7 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 6:50 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।
कटरा स्पेशल ट्रेन ऐसे लगाएगी फेरे
स्पेशल ट्रेन नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटरा से 3 से 24 जून तक प्रत्येक शनिवार को नई दिल्ली से रात सवा 11 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 11:25 बजे माता वैष्णो देवी कटरा पहुंचेगी। वापसी ट्रेन नंबर 04082 माता वैष्णो देवी कटरा से नई दिल्ली 4 से 25 जून तक प्रत्येक रविवार को श्री माता वैष्णो देवी कटा से शाम साढ़े 6 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 6:50 बजे नई दिल्ली पहुंचेंगी। यह स्पेशल ट्रेन सोनीपत, लुधियाना, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट, जम्मू तवी तथा उधमपुर स्टेशन पर दोनों दिशाओं में रुकेगी।
May 29, 2023

*ई टेंडरिंग व राइट टू रिकॉल का विरोध:कल जींद में प्रदेश स्तरीय रैली, मोर्चा खोलेंगे सरपंच*

*ई टेंडरिंग व राइट टू रिकॉल का विरोध:कल जींद में प्रदेश स्तरीय रैली, मोर्चा खोलेंगे सरपंच*
कल जींद में प्रदेश स्तरीय रैली, मोर्चा खोलेंगे सरपंच|
पत्रकारों से बातचीत करते हुए सरपंच एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष व अन्य।
ई टेंडरिंग व राइट टू रिकॉल के विरोध में पिछले पांच माह से आंदोलनरत सरपंच अब 30 मई को जींद में महारैली कर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे। इसके लिए पंचायतों के साथ-साथ ग्रामीणों की भीड़ भी उमड़ने का दावा सरपंच एसोसिएशन हरियाणा ने किया है।

महारैली की तैयारियों को लेकर प्रदेशाध्यक्ष रणबीर सिंह समैण की अध्यक्षता प्रदेश कार्यकारिणी व जींद ब्लॉक के सरपंचों की मीटिंग का आयोजन हुआ। इसमें रैली को लेकर सरपंच पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई।
इस मौके पर हैबतपुर गांव के सरपंच ऋषिपाल सिहाग, राजेश पानीपत, राजेंद्र तोशाम, संदीप गोलागढ़, दीपक सरपंच रूपगढ़, प्रतिनिधि अनूप रेढू, अनिल सरपंच मांडोखेड़ी, हितेंद्र रामरायखेड़ा, आजाद निर्जन, सुखबीर, रामप्रसाद आदि कई गांवों के सरपंच मौजूद रहे।

प्रदेशाध्यक्ष रणबीर समैण ने कहा कहा कि यह सिर्फ सरपंचों की लड़ाई नहीं, बल्कि देहात बचाने की लड़ाई है। ग्रामीण क्षेत्र के हर व्यक्ति के अधिकारों के लिए संघर्ष है। अगर यह लड़ाई नहीं लड़ी जाएगी तो ग्राम सभाएं खत्म हो जाएंगी।

यह सरकार पहले किसानों के खिलाफ कृषि कानून लेकर आई और अब ग्राम पंचायतों के खत्म करने के लिए ई टेंडरिंग, राइट टू रिकॉल को लागू कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा को कभी पूरा नहीं होने दिया जाएगा, चाहे इसके लिए पूरे पांच साल ही लड़ाई क्यों नहीं लड़नी पड़े। उन्होंने कहा कि जींद की रैली में सरकार के खिलाफ बड़े आंदोलन की घोषणा की जाएगी।
May 29, 2023

*हुंकार:चेतावनी रैली में कर्मचारियों ने दिखाई ताकत, बोले- कर्मी एकजुट, चलाएंगे लगातार आंदोलन*

*हुंकार:चेतावनी रैली में कर्मचारियों ने दिखाई ताकत, बोले- कर्मी एकजुट, चलाएंगे लगातार आंदोलन*
चेतावनी रैली में कर्मचारियों ने दिखाई ताकत, बोले- कर्मी एकजुट, चलाएंगे लगातार आंदोलन|
सेक्टर नौ स्थित हुड्डा ग्राउंड में चेतावनी रैली में पहुंचे कर्मचारी।
हुडा ग्राउंड में रविवार को बुलाई गई सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा की चेतावनी रैली में भारी भीड़ उमड़ी। तपती दोपहरी में हजारों की संख्या में प्रदेश भर के विभिन्न जिलों से कर्मचारी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पहुंचे। चेतावनी रैली के बहाने प्रदेश के कर्मचारियों ने ताकत दिखाकर सरकार को हाशिए पर लिया। कर्मचारियों ने ऐलान किया कि अब मांगों को लेकर प्रदेश के कर्मचारी एकजुट होकर लगातार आंदोलन चलाएंगे।

मंच का संचालन करते हुए प्रदेश महासचिव नरेश कुमार ने कहा कि भाजपा की सरकार कर्मचारी वर्ग की अनदेखी कर रही है। सरकार ने चुनावी घोषणा पत्र में सभी कच्चे कर्मचारियों को नियमित करने का वादा किया था, लेकिन वह भूल गई है। सीआईटीयू की महासचिव सुलेखा ने कहा कि भाजपा की सरकार को घमंड हो गया है, लेकिन जनता इस चुनाव में भाजपा का घमंड निकाल कर रहेगी।

अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी बनी हुई है। सरकारी कर्मचारियों को अलग-अलग काम थोपे जा रहे है। इससे कर्मचारी किसी भी हालात में सहन नहीं करेगा। अध्यापक संघ के नेताओं ने मंच से शिक्षा मंत्री को अनपढ़ बताया। इस मौके पर अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुभाष लांबा, एसकेएस के पूर्व महासचिव सत्यपाल सिवाच, पूर्व प्रधान फूल सिंह श्योकंद, अखिल भारतीय किसान सभा के राज्य अध्यक्ष बलबीर सिंह,
May 29, 2023

हरियाणा में अभी मौसम रहेगा ठंडा :जारी रहेगी पारे में गिरावट; 24 घंटे में सामान्य से 4.4 डिग्री कम रहा अधिकतम तापमान

हरियाणा में अभी मौसम रहेगा ठंडा :जारी रहेगी पारे में गिरावट; 24 घंटे में सामान्य से 4.4 डिग्री कम रहा अधिकतम तापमान
चंडीगढ़ : हरियाणा में अभी मौसम कूल ही रहेगा। बारिश और तेज हवाओं के कारण दिन और रात के तापमान में गिरावट का दौर जारी रहेगा। 24 घंटे की यदि हम बात करें तो सूबे में दिन के तापमान में 4.4 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अनुसार हरियाणा में 1 जून तक ऐसे ही मौसम रहेगा। हरियाणा के 16 जिलों में मौसम को लेकर आज चंडीगढ़ IMD ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग की ओर से कहा गया है कि इन जिलों में 60 KM की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी, जो तूफान की श्रेणी में आती हैं। साथ ही गरज-चमक के साथ बारिश होगी।
राज्य के अन्य पश्चिम व दक्षिण पश्चिम में आने वाले अन्य 6 जिलों में भी हालात कुछ ऐसे ही रहेंगे। इन जिलों में 30-40 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। इसको देखते हुए विभाग की ओर से येलो अलर्ट जारी किया गया है।

*इन जिलों के लोग रहें सावधान*

चंडीगढ़ मौसम विभाग ने उत्तर हरियाणा और दक्षिण व दक्षिण पूर्व हरियाणा के जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इनमें उत्तर हरियाणा के पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल और दक्षिण व दक्षिण-पूर्व हरियाणा के महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम, नुंह, पलवल, फरीदाबाद, रोहतक, सोनीपत और पानीपत जिले शामिल हैं।

*30 मई को 6 जिलों में खूब बारिश*

मौसम विभाग की ओर से 30 मई को उत्तर हरियाणा के पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल और करनाल में खुूब बारिश की संभावना जताई है। अन्य जिलों में 40 किलोमीटर तेज हवाएं चलने के साथ कुछ कुछ स्थानों पर बारिश के आसार बने हुए हैं। मौसम विभाग ने 1 जून तक मौसम ऐसे ही रहने की घोषणा जारी की है।
*26 दिनों में 26 MM बरसे बदरा*

हरियाणा के लोगों पर इस मौसम मेहरबान रहा है। मई माह की ही बात करें तो राज्य में 1 मई से 26 मई तक 26 मिलीमीटर बारिश हुई है, जो सामान्य से 71% ज्यादा बारिश है। वैसे अमूमन मई में 15.2% सामान्य बारिश होती है। हालांकि जून में बारिश कम होने के आसार मौसम विभाग ने जताए हैं। मौसम विभाग के अनुसार जून में इस बार सामान्य से 92% बारिश कम होगी।
May 29, 2023

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने नई दिल्ली में नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की 8वीं बैठक में लिया हिस्सा

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने नई दिल्ली में नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की 8वीं बैठक में लिया हिस्सा
चंडीगढ़, 27 मई - प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में शनिवार को नई दिल्ली में नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की 8वीं बैठक हुई] जिसमें हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल सहित अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने हिस्सा लिया। बैठक में अपने संबोधन में श्री मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा वर्ष 2024 तक देश को 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के प्रधानमंत्री के विजन को निरंतर आगे बढ़ा रहा है और विकसित भारत के निर्माण में हरियाणा अग्रणी भूमिका निभाएगा। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार प्रधानमंत्री सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास और सबका विश्वास के मंत्र पर चलते हुए देश का विकास सुनिश्चित कर रहे हैं, उसी प्रकार राज्य सरकार भी हरियाणा एक-हरियाणवी एक के पथ पर चलते हुए प्रदेश का एक समान विकास सुनिश्चित कर रही है।
मनोहर लाल ने कहा कि आज प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केन्द्र सरकार के जनसेवा के 9 वर्ष पूरे हुए हैं। इन 9 सालों में प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत पुनः समृद्धशाली, शक्तिशाली, वैभवशाली सम्पन्न और सशक्त होने की दिशा में नित नए आयाम स्थापित कर रहा है। प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में हरियाणा सरकार पिछले साढ़े 8 सालों से केंद्र की योजनाओं को ज्यों का त्यों राज्य में लागू कर रही है और नई-नई योजनाएं बनाकर हर वर्ग का कल्याण सुनिश्चित कर रही है।

 उन्होंने कहा कि हरियाणा देश का पहला राज्य है जिसने वर्ष 2017 में अपना महत्वाकांक्षी विजन डॉक्यूमेंट-2030 लॉन्च किया। नीति आयोग ने हरियाणा की पहचान सबसे अधिक सुधार करने वाले राज्य के रूप में की है। हमने सतत विकास लक्ष्य में अपना स्कोर 57 से बढ़ाकर 67 किया है। हम लैंगिक समानता, कुपोषण व एनीमिया को दूर करने, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, आर्थिक विकास और जलवायु सुधार पर विशेष ध्यान दे रहे हैं।

परिवार पहचान पत्र के माध्यम से लोगों को घर बैठे दिया जा रहा योजनाओं का लाभ

मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों को सरकारी योजनाओं व कार्यक्रमों का लाभ घर द्वार पर ही देने के लिए राज्य सरकार ने परिवार पहचान पत्र कार्यक्रम चलाया है। इस एक ही दस्तावेज के माध्यम से सरकार की अनेक योजनाओं और सेवाओं का लाभ घर द्वार पर ही मिलने लगा है और लोगों को कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ते। इससे जनसाधारण के जीवन में सकारात्मक बदलाव आया है। दूसरे राज्य भी परिवार पहचान पत्र का अनुसरण कर रहे हैं। जम्मू - कश्मीर और उत्तराखंड ने इस पर काम शुरू कर दिया है।

पीपीपी के माध्यम से 44 हजार से अधिक बुजुर्गों और 81 हजार दिव्यांगजनों को घर बैठे दी गई पेंशन

मुख्यमंत्री ने कहा कि पीपीपी के माध्यम से 44 हजार से अधिक बुजुर्गों को घर बैठे वृद्धावस्था सम्मान भत्ता का लाभ देने में सफल हुए हैं। इसके आलावा, 81 हजार दिव्यांगजनों को भी घर बैठे पेंशन प्रदान की गई है। आयुष्मान चिरायु योजना के तहत लगभग 75 लाख चिरायु कार्ड बनाए जा चुके हैं। निरोगी हरियाणा योजना में पिछले 5 माह में 7 लाख से अधिक गरीबों के स्वास्थ्य की जांच तथा 47 लाख लैब टेस्ट किये गये हैं। पात्र 32 लाख से अधिक बी.पी.एल. परिवारों के घर बैठे ऑनलाइन ऑटोमेटिक ढंग से राशन कार्ड बनाए गए हैं।

प्रधानमंत्री के जल संरक्षण के सपने को साकार करने के लिए हरियाणा कर रहा भरसक प्रयास
 
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री कहते हैं कि भारत का विकास और आत्मनिर्भरता जल सुरक्षा और जल कनेक्टिविटी पर निर्भर है। हरियाणा सरकार ने प्रधानमंत्री के जल संरक्षण के सपने को साकार करने के लिए कई कदम उठाए हैं। वर्ष 2025 तक 50 प्रतिशत उपचारित जल का उपयोग करने के उद्देश्य से हरियाणा उपचारित अपशिष्ट जल नीति बनाई गई है। जल संरक्षण और फसल विविधीकरण को प्रोत्साहित करने के लिए मेरा पानी-मेरी विरासत योजना शुरू की गई है और धान की सीधी बिजाई को बढ़ावा दिया जा रहा है।

 उन्होंने कहा कि वर्ष 2021 में राज्य की कुल पानी की मांग 34,962.76 मिलियन क्यूबिक मीटर आंकी गई है, जबकि सभी संसाधनों से कुल जल की उपलब्धता 20,935,98 मिलियन क्यूबिक मीटर है। इसी लिए पानी की मांग और उपलब्धता के गैप को कम करने के लिए हरियाणा जल संसाधन प्राधिकरण द्वारा एक एकीकृत जल योजना तैयार की गई है। इसके तहत सभी 22 जिला स्तरीय जल संसाधन योजना समितियों ने निचले स्तर पर ब्लॉक स्तरीय योजना तैयार की है। यह प्रयास भारत में अपनी तरह का पहला प्रयास है, जहां जमीनी स्तर पर सतही और भूजल की ब्लॉक स्तरीय जल संसाधन उपलब्धता का आकलन किया गया है और पानी की मांग और आपूर्ति के अंतर को व्यवस्थित और वैज्ञानिक रूप से आंका गया है।

अगले दो वर्षों में पानी की बचत करके पानी की मांग व आपूर्ति के अंतर को लगभग 49 प्रतिशत तक कम करना लक्ष्य

 श्री मनोहर लाल ने कहा कि सरकार ने 26 व 27 अप्रैल, 2023 को अमृत जल क्रांति थीम पर दो दिवसीय वाटर कॉन्क्लेव आयोजित की थी। इसका मुख्य उद्देश्य सभी संबंधित विभागों द्वारा अगले दो वर्षों में जल अंतर को कम करने के लिए एक मासिक कार्य योजना पर विचार - विमर्श करना था। योजना के अनुसार अगले दो वर्षों में पानी की बचत करके पानी की मांग व आपूर्ति के अंतर को लगभग 49 प्रतिशत तक कम करना है। इसके अलावा, प्रदेश सरकार नहर नेटवर्क का आधुनिकीकरण कर रही है, ताकि पानी का रिसाव कम हो। मेवात फीडर नहर व गुरुग्राम जलापूर्ति चैनल को पाइपलाइन प्रणाली में बदलना प्रस्तावित है। साथ ही, सूक्ष्म सिंचाई परियोजनाओं पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है, ताकि कम पानी से अधिकतम सिंचाई हो सके। इस दिशा में किसानों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करने के लिए पोर्टल बनाया गया है। इस पर लगभग 50 हजार किसानों ने पंजीकरण कराया है। इसी प्रकार सूक्ष्म सिंचाई के लिए ऑनफार्म वाटर टैंक पॉलिसी बनाई गई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा शुरू किये गये अमृत सरोवर मिशन के तहत प्रदेश में 1312 तालाबों का काम पूरा हो चुका है और 981 तालाबों पर काम जारी है।


हर जिले में अलग मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य अस्पताल किए जा रहे स्थापित

 श्री मनोहर लाल ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में हरियाणा गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं प्रदान करके बाल स्वास्थ्य में सुधार के लिए प्रतिबद्ध है। प्रदेश में बड़े पैमाने पर एनीमिया की जांच और उपचार के लिए त्रैमासिक एनीमिया उन्मूलन सप्ताहों का आयोजन किया जाता है। हम शिशु मृत्यु दर में उल्लेखनीय कमी लाने में सफल रहे हैं। इस सफलता का मुख्य कारण 97 प्रतिशत से अधिक गर्भवती महिलाओं की प्रसूति स्वास्थ्य देखभाल संस्थानों में होना है। हम गर्भवती महिलाओं की देखभाल के लिए हर जिले में अलग मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य अस्पताल भी स्थापित कर रहे हैं।

महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए पंचायती राज संस्थाओं में दिया 50 प्रतिशत प्रतिनिधित्व

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज हरियाणा की गिनती देश के सर्वाधिक प्रगतिशील राज्यों में होती है। राज्य के इस चहुंमुखी विकास में महिलाओं की बराबर की भूमिका रही है। राज्य सरकार ने महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए उन्हें पंचायती राज संस्थाओं में 50 प्रतिशत प्रतिनिधित्व दिया है। महिलाओं को अपना उद्यम स्थापित करने के लिए ऋण के रूप में वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। इनमें 7 प्रतिशत से लेकर 100 प्रतिशत ब्याज सब्सिडी दी जाती है।

उन्होंने कहा कि छात्राओं के लिए शिक्षा ऋण योजना के तहत देश और विदेश में उच्च शिक्षा के ऋण पर 5 प्रतिशत साधारण ब्याज की सब्सिडी दी जाती है। मिशन शक्ति के तहत महिलाओं की सुरक्षा और अधिकारिता के लिए व्यापक योजनाएं लागू की गई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा शुरू किए गए बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के फलस्वरूप जन्म के समय लिंगानुपात की दर वर्ष 2014 के 871 से सुधरकर मार्च, 2023 में 927 हो गई है।

औद्योगिक विकास को गति देने के लिए वैश्विक मानकों के अनुरूप ईज ऑफ डूइंग बिजनेस का इकोसिस्टम किया तैयार

 मुख्यमंत्री ने कहा कि औद्योगिक विकास को गति देने के लिए मिनिमम गवर्नमेंट एंड मैक्सिमम गवर्नेंस के सिद्धांतों के अनुरूप राज्य सरकार ने ईज ऑफ डूइंग बिजनेस का एक ऐसा इकोसिस्टम तैयार किया है, जो वैश्विक मानकों के अनुरूप है। सरकार ने कारोबार सुधार कार्य योजना -2022 के तहत 352 सुधारों को शत - प्रतिशत लागू किया है। प्रमाण पत्र लाइसेंस और अनुमति देने में अड़चन पैदा करने वाले 482 अनुपालनों को खत्म किया है। इन्वेस्ट हरियाणा पोर्टल के माध्यम से निवेशकों को 247 सेवाएं ऑनलाइन प्रदान की जा रही है तथा औसत सेवा प्रदायगी समय को घटाकर 12 दिन कर दिया गया है।


 उद्योगों की जरूरत के अनुसार कुशल मैनपावर तैयार करने के लिए उद्योगों के साथ किए 62 एम.ओ.यू.

 श्री मनोहर लाल ने कहा कि उद्योगों की जरूरत के अनुसार कौशल युक्त जनशक्ति तैयार करने के लिए उद्योगों के साथ 62 एम.ओ.यू. किये हैं। राज्य में हरियाणा कौशल विकास मिशन के तहत मॉडल स्किल सेंटर और सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की गई है, जो अनुसंधान एवं विकास को बढ़ावा देंगे। यह मिशन इनोवेशन हब की स्थापना भी करेगा, जो उद्योगों को गति प्रदान करने का कार्य करेगा। राज्य सरकार ने कौशल विकास के लिए जिला पलवल में देश का पहला श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय स्थापित किया है। इसमें 42 नियमित कोर्सिस तथा 35 अल्पावधि कोर्सिस चलाए जा रहे हैं।

 
जल जीवन मिशन के तहत हरियाणा में 30.41 लाख ग्रामीण परिवारों को दिए घरेलू नल कनेक्शन

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश के सभी गांवों के हर घर में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाया है। जल जीवन मिशन के तहत हरियाणा में 30.41 लाख ग्रामीण परिवारों को घरेलू नल कनेक्शन दिए जा चुके हैं। वर्तमान में नाबार्ड के तहत 1283.11 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से पेयजल आपूर्ति बढ़ाने की 16 योजनाएं प्रगति पर हैं। बड़े गांवों में सीवरेज सिस्टम बनाने के लिए सरकार ने महाग्राम योजना चलाई हुई है। वर्ष 2026 तक सभी बड़े गांवों में इसे लागू करने का लक्ष्य है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने स्वच्छ जल की बचत के उद्देश्य से गंदे पानी को साफ कर उसके पुनः उपयोग की भी नीति बनाई है। इसके तहत साफ किये गये पानी का उपयोग सिंचाई, थर्मल प्लांट्स व अन्य उद्योगों में किया जा रहा है।

 
हरियाणा देश का पहला राज्य, जिसके सभी गांव पक्की सड़कों से जुड़े हुए

श्री मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा देश का पहला राज्य है, जिसके सभी गांव पक्की सड़कों से जुड़े हुए हैं। राज्य के पास 50,000 कि.मी. से अधिक लंबी सड़कों का विशाल नेटवर्क है। उन्होंने राज्य को 17 राष्ट्रीय राजमार्ग का तोहफा देने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का आभार प्रकट किया। इनके बन जाने से प्रदेश के हर जिले से कम से कम एक राष्ट्रीय राजमार्ग गुजरेगा।
May 29, 2023

भ्रष्टाचार के मामले में डिप्टी चीफ ऑडिटर और एक अन्य आरोपी गिरफ्तार

भ्रष्टाचार के मामले में डिप्टी चीफ ऑडिटर और एक अन्य आरोपी गिरफ्तार
चंडीगढ़, 27 मई- हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने एक डिप्टी चीफ ऑडिटर एवं एकीकृत सहकारी विकास परियोजना (आईसीडीपी) रेवाड़ी के पूर्व महाप्रबंधक सहित एक विकास अधिकारी को गिरफ्तार किया है।

 ब्यूरो के प्रवक्ता ने आज यहां जानकारी साझा करते हुए बताया कि गुरुग्राम के एसीबी पुलिस थाने में दर्ज सरकारी धन के गबन के दो आपराधिक मामलों में उनकी संलिप्तता सामने आने के बाद गिरफ्तारियां की गई हैं।
 दो मामलों में जांच से खुलासा हुआ कि इन दोनों ने अन्य आरोपी व्यक्तियों के साथ आईसीडीपी रेवाड़ी के सरकारी खाते से लगभग 88,00,000 रुपये की राशि का गबन किया। उन्होंने मोहाली में अपने नाम से दो आवासीय फ्लैट लेने के लिए सरकारी धन का इस्तेमाल किया। भुगतान आईसीडीपी खाते से बिल्डर के खाते में चेक द्वारा किया गया। अतिरिक्त लेनदेन को उजागर करने के लिए आगे की जांच जारी है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और एसीबी की टीम मामले में और अधिक जानकारी हासिल करने के लिए सुराग लगा रही है। दोनों आरोपियों को रेवाड़ी स्थित कोर्ट में पेश किया जाएगा।
 गौरतलब है कि हाल ही में एसीबी गुरुग्राम में सहकारिता विभाग के एक सहायक रजिस्ट्रार रैंक की अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था, जो रेवाड़ी में आईसीडीपी के महाप्रबंधक के पद पर कार्यरत थी। उसे सरकारी खाते से करोड़ों रुपयों के सरकारी धन के गबन के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। इस मामले की जांच के दौरान 88 लाख रुपए की हेराफेरी का खुलासा हुआ।

हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो सभी रूपों में भ्रष्टाचार का मुकाबला करने और सरकारी अधिकारियों के बीच जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। एसीबी जनता से सतर्क रहने और भ्रष्टाचार का संकेत देने वाली किसी भी संदिग्ध गतिविधियों की रिपोर्ट करने का आग्रह करता है, जिससे लोक प्रशासन में पारदर्शिता और अखंडता बनाए रखने के सामूहिक प्रयास में योगदान मिलता है।
May 29, 2023

प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत पुन: विश्व गुरु बनने की राह पर अग्रसर - डा. बनवारी लाल

प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत पुन: विश्व गुरु बनने की राह पर अग्रसर - डा. बनवारी लाल
चण्डीगढ़, 27 मई - हरियाणा के सहकारिता एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने आज बावल विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गाँवों में आयोजित जनसभाओं को संबोधित किया जिनमें पचगांव, जड़थल गांव व ग्राम पांचौर शामिल हैं।
डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पूरे विश्व में भारत का डंका बज रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की कुशल नीतियों के बलबूते देश पुन: विश्व गुरु बनने की राह पर अग्रसर है।
 
उन्होंने कहा कि हरियाणा में पिछले साढ़े 8 साल में विकासोन्मुख परिवर्तन आया है और हरियाणा लगातार विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश सरकार का उद्देश्य है कि अंत्योदय की भावना से कार्य करते हुए पूर्ण रूप से सामाजिक उत्थान हो। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार जनसेवा को समर्पित होकर कार्य कर रही है। इसी के विदित प्रदेश के ग्रामीण अंचल के सुचारू विकास हेतु हरियाणा सरकार ने सरकारी कार्यप्रणाली में व्यवस्था परिवर्तन की है जिससे कार्यक्षमता में वृद्धि के साथ भ्रष्टाचार में भी कमी आयी है।
 उन्होंने बताया कि गाँव के तालाबों के सौंदर्यीकरण के लिए अमृत सरोवर योजना , शिवधाम योजना आदि इसी व्यवस्था परिवर्तन के ही उदाहरण है।

सहकारिता मंत्री ने कहा कि सरकार की सर्ववर्ग कल्याण नीतियों से प्रदेश के सभी वर्गों को लाभ हुआ है। उन्होंने कहा कि सरकार ने जो कल्याणकारी फैसले लिए हैं उनकी चर्चा देशभर में हो रही है चाहे वो लाल डोरा खत्म करने का निर्णय हो या फिर सरकारी सुविधाओं को ऑनलाइन माध्यम से जन जन तक पहुंचाना हो या फिर पशुपालन ऋण व स्वयं सहायता समूह के माध्यम से आमजन को आत्मनिर्भर बनाने का फैसला सभी योजनाएं जनहितकारी साबित हुई है।
May 29, 2023

अंतर्राज्यीय अवैध असला तस्कर को 14 अवैध पिस्टल व 14 मैगजीन सहित मध्यप्रदेश से किया गिरफ्तार

अंतर्राज्यीय अवैध असला तस्कर को 14 अवैध पिस्टल व 14 मैगजीन सहित मध्यप्रदेश से किया गिरफ्तार    
चंडीगढ़ 27 मई - हरियाणा पुलिस ने जिला नूंह में अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने में लगातार कार्रवाई करते हुए एक अंतर्राज्यीय अवैध असला तस्कर को 14 अवैध पिस्टल व 14 मैगजीन सहित मध्य प्रदेश से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

पुलिस विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि काबू किए आरोपी की पहचान गुरुदेव सिंह बरनाला निवासी गांव उमरती तहसील वरला बडवानी, मध्य प्रदेश हाल निवासी पचोरी थाना खकनार जिला बुरहानपुर मध्य प्रदेश के रुप में हुई है।
उन्होंने बताया कि 20 सितम्बर,2022 को होडल - पुन्हाना रोड पर गश्त पुलिस टीम को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि आशिफ निवासी बिछौर अपने पास अवैध पिस्टल रखता है और देशी पिस्टलों बेचने के लिये अपने घर से कहीं जायेगा। जिस सूचना पर दबिश देकर आसिफ उपरोक्त को काबू किया । जिसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 2 पिस्टल और 2 मैगजीन बरामद कर उसे पुलिस कब्जे में लिया गया । इस सम्बध में थाना बिछौर में सम्बधित धाराओं के तहत एक अभियोग अंकित करके आरोपी आशिफ को मुकदमा में गिरफ्तार करके गहनता से पूछताछ की गई ।
पूछताछ पर आरोपी के स्वीकृति कथनानुसार सह-आरोपी सहनवाज उर्फ सैनी निवासी सिरौली नगंला जिला मथुरा (यू0पी0) को दिनांक 19 मई,2023 को मुकदमा में गिरफ्तार किया गया । सहनवाज उर्फ सैनी उपरोक्त से पूछताछ पर उसके स्वीकृति कथन अनुसार दिनांक 23.05.2023 को आरोपी गुरुदेव सिंह बरनाला को दोई फोडिया जिला बुरहानपुर मध्य प्रदेश से काबू किया ।
आरोपी के पिठ्ठïू बैग की तलाशी लेने पर उससे 14 अवैध देशी पिस्टल व 14 मैगजीन बरामद हुई । आरोपी गुरुदेव सिंह बरनाला को मुकदमा में नियमानुसार गिरफ्तार करके उससे गहनता से पूछताछ की जा रही है जो आरोपी से पूछताछ कर पूरे नेटवर्क का खुलासा किया जायेगा। आरोपी से पूछताछ पर और भी वारदातों के खुलासा होने की सम्भावना है। आरोपी गुरुदेव सिंह बरनाला को आज नियमानुसार अदालत में पेश कर और अधिक गहनता से पूछताछ व बरामदगी के लिए पुलिस रिमांड पर लिया जायेगा ।  अब तक मुकदमे में 3 आरोपियों को 16 पिस्टल व 16 मैगजीन सहित गिरफ्तार किया जा चुका है।

इसके अतिरिक्त, एक अन्य मामले में पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर आज नई गांव से थाना कामा जिला भरतपुर (राज0) में दर्ज धोखाधड़ी के एक मामले में 3,000 रुपये के 01 ईनामी बदमाश को नई गांव से काबू किया । काबू करने उपरांत नाम पता पूछने पर बदमाश ने अपना नाम रज्जाक निवासी गांव नई जिला नूंह बतलाया। बदमाश रज्जाक को नियमानुसार आगामी कार्यवाही हेतु थाना कामा, जिला भरतपुर (राज0) पुलिस के हवाले किया गया ।
May 29, 2023

हरियाणा विज्ञान रत्न व हरियाणा युवा विज्ञान रत्न पुरस्कार के लिए 31 जुलाई तक करें आवेदन

हरियाणा विज्ञान रत्न व हरियाणा युवा विज्ञान रत्न पुरस्कार के लिए 31 जुलाई तक करें आवेदन
चण्डीगढ़, 27 मई - हरियाणा राज्य उच्चतर शिक्षा विभाग के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी निदेशालय द्वारा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अपना उत्कृष्ट योगदान देने वाले वैज्ञानिकों से वर्ष 2023 के लिए हरियाणा विज्ञान रत्न पुरस्कार तथा हरियाणा युवा विज्ञान रत्न पुरस्कारों के लिए 31 जुलाई तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।एक सरकारी प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा विज्ञान रत्न पुरस्कार के तहत पांच लाख रुपये का नकद पुरस्कार, प्रशस्ति पत्र और ट्रॉफी जबकि हरियाणा युवा विज्ञान रत्न पुरस्कार के तहत एक लाख रुपये का नकद पुरस्कार, प्रशस्ति पत्र और ट्रॉफी दी जाएगी। हरियाणा विज्ञान रत्न पुरस्कार 40 वर्ष से अधिक की आयु वाले प्रख्यात वैज्ञानिकों को, जबकि हरियाणा युवा विज्ञान रत्न पुरस्कार 40 वर्ष से कम की आयु वाले वैज्ञानिकों को दिए जाएंगे।
 
उन्होंने बताया कि पुरस्कार से जुड़े दिशा-निर्देशों की विस्तृत जानकारी dst.highereduhry.ac.in  पर देखी जा सकती है।
May 29, 2023

राज्य के सरकारी स्कूलों में बुनियादी सुविधाओं की कमी से संबंधित सोशल मीडिया पोस्ट पूरी तरह निराधार व तथ्यहीन

राज्य के सरकारी स्कूलों में बुनियादी सुविधाओं की कमी से संबंधित सोशल मीडिया पोस्ट पूरी तरह निराधार व तथ्यहीन
चंडीगढ़, 27 मई – हरियाणा सरकार ने सोशल मीडिया पर कुछ लोगों द्वारा प्रदेश के सरकारी स्कूलों में छात्रों के लिए बुनियादी सुविधाओं की कमी होने से संबंधित एक पोस्ट को निराधार व तथ्यहीन बताते हुए कड़ी निंदा की है।

स्कूल शिक्षा विभाग के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल यह पोस्ट पूरी तरह से गलत है और इसके माध्यम से राज्य सरकार की छावि को खराब करने की कोशिश की जा रही है।
प्रवक्ता ने स्पष्ट किया कि हरियाणा में 14281 सरकारी स्कूलों हैं। इनमें से केवल 131 में पेयजल की सुविधा नहीं है और 236 स्कूलों में बिजली कनेक्शन नहीं है। इसके अलावा, वर्तमान में लड़कियों के लिए 535 शौचालयों सहित केवल 1585 शौचालयों का निर्माण करने की आवश्यकता है। इन कार्यों को पूरा करने के लिए स्कूल प्रबंधन समितियों (एसएमसी) को 46 करोड़ रुपये की राशि जारी की जा रही है और इन कार्यों को तीन महीने में पूरा कर लिया जाएगा।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इन स्कूलों में 95363 क्लासरूम हैं और प्रयोगशाला, पुस्तकालय, प्रशासनिक, प्रधानाध्यापक, शिक्षक, एक्टिविटी एवं कम्प्यूटर कक्ष सहित अन्य 43000 कमरे हैं। अतिरिक्त कमरों के निर्माण सहित अन्य प्रमुख कार्यों को तीन वर्षों में पूरा करने की योजना है।
प्रवक्ता ने बताया कि निदेशक, माध्यमिक शिक्षा और स्कूल शिक्षा विभाग के विशेष सचिव डॉ अंशज सिंह द्वारा उच्च न्यायालय में एफिडेविट दाखिल कर राज्य सरकार की ओर से आश्वासन दिया था कि स्कूल प्रबंधन समितियों के माध्यम से इन सभी छोटे-मोटे कार्यों को चालू वित्तीय वर्ष में प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा। हालांकि, किसी ने जानबूझकर एफिडेविट में दर्ज जानकारी को तोड़-मरोड़ कर पेश किया है।
May 29, 2023

पहली बार मुख्यमंत्री को इतने नजदीक से देख देशवाली बेल्ट व हीरवाटी के लोग हुए भावुक

पहली बार मुख्यमंत्री को इतने नजदीक से देख देशवाली बेल्ट व हीरवाटी के लोग हुए भावुक
चंडीगढ़, 27 मई- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा लोगों की समस्याओं को धरातल पर जानने व महात्मा गाँधी की ग्राम्य विकास के बिना स्वराज की कल्पना नहीं की जा सकती से प्रेरित होकर शुरू किया गया  मुख्यमंत्री जनसंवाद कार्यक्रम लोगों में काफी लोकप्रिय हो रहा है। इससे एक ओर मुख्यमंत्री के पंच परमेश्वर की तरह लोगों के बीच बैठने से समस्याओं का समाधान तो हो ही रहा है वहीं दूसरी ओर खाट व मुड्ढों की शान बना जनसंवाद ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी कहीं ना कहीं सुढृढ़ कर रहा है।भिवानी, पलवल व कुरुक्षेत्र जिलों के बाद मुख्यमंत्री का जनसंवाद कार्यक्रम राजस्थान सीमा से सटे सिरसा व महेंद्रगढ़ जिलों में 6 दिन चला जहां 43 डिग्री की तपती गर्मी में देशवाली बेल्ट व हीरवाटी के लोगों में मुख्यमंत्री को नजदीक से देखने की होड़ देखने को मिली। युवाओं में तो  कार्यक्रम के प्रति उत्साह तो था ही, महिलाओं ने भी पारंपरिक बागड़ी व अहीरी वेशभूषा में जगह- जगह मुख्यमंत्री का स्वागत किया। बलिदान व शहीदी के नाम से जाना जाने वाला कूक्का आंदोलन से जुड़े सिरसा जिले के संत नगर में नामधारी सिखों ने मुख्यमंत्री का अनोखे अंदाज़ में स्वागत किया। सदाचारी व सात्विक जीवन से जीने वाले नामधारी भी मुख्यमंत्री की कार्यशैली से प्रभावित हुए बिना नहीं रह सके। पंजाब व राजस्थान सीमा से सटा प्रदेश की देशवाली बेल्ट का सबसे बड़ा जिला सिरसा में मुख्यमंत्री ने मौके पर ही जनता की मांग को पूरा किया।
उल्लेखनीय है कि सिरसा जिला प्रदेश का एक ऐसा जिला है जहां के बच्चे से लेकर बूढ़े तक बागड़ी व पंजाबी भाषा बोलते हैं। डबवाली गांव जिले का एक ऐसा गांव जो देश की आजादी से पहले का है परंतु आज तक कोई राजनेता लोगों की सुध लेने नहीं आया। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ऐसे पहले मुख्यमंत्री बने जिन्होंने डबवाली गांव में जन संवाद किया है। हाँ, इतना जरूर है कि मंडी डबवाली में हरियाणा, पंजाब व राजस्थान के नेताओं ने बड़ी-बड़ी राजनैतिक रैलियां की हैं।

सिरसा में मुख्यमंत्री ने पंजाबी व बागड़ी भाषा में संवाद कर लोगों का मन मोहा।  मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल सिरसा जिला का जनसंवाद पूर्व उप प्रधानमंत्री व हरियाणा के मुख्यमंत्री स्वर्गीय चौधरी देवीलाल की झलक दिखला गया। चौधरी देवीलाल भी लोगों में बैठकर जनसंवाद करते थे और  उन द्वारा चलाया गया कार्यक्रम 'सरकार आपके द्वार' लोगों को खूब रास आया था क्योंकि मौके पर ही अधिकारी लोगों की फरियादें सुनते थे। जनसंवाद कार्यक्रम में चौधरी देवीलाल के पोते श्री आदित्य देवीलाल चौटाला ने भी मुख्यमंत्री की तुलना अपने दादा से की।

जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान जनता की मांग पर हरियाणा परिवहन की बसें हुई आरंभ

पलवल जिले में बागपुर से पलवल तथा पलवल से बल्लभगढ़ वाया बागपुर, कुरुक्षेत्र जिले में पेहवा से करनाल वाया अभिमन्युपुर व कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, सिरसा जिले में कालांवाली से बणी, सिरसा से संगरिया व सिरसा से हनुमानगढ़ वाया बणी, महेंद्रगढ़ जिले में निजामपुर से जयपुर रोडवेज की बस सेवा आरंभ होने पर लोगों ने मुख्यमंत्री का आभार जताया।

 'सच कहना, सुखी रहना' मुख्यमंत्री का जनसंवाद मंत्र

जनसंवाद कार्यक्रम के द्वारा मुख्यमंत्री स्वयं लोगों से कहते हैं कि 'सच कहना, सुखी रहना' ही उनके  कार्य करने का मूलमंत्र है। स्वयं मुख्यमंत्री लोगों से पूछते हैं कि साढ़े आठ साल में सरकार का कोई भी एक ऐसा कार्य बताओ जो आपको पसंद आया हो। कोई कहता है कि भृष्टाचार खत्म हुआ है,  नौकरी मेरिट आधार पर मिल रही है, तो कोई कहता है कि प्रदेश का मुखिया पहली बार उनके गांव आया है यही उनके लिए ख़ुशी की बात है।

जनसंवाद कार्यक्रम में उसी गांव के बच्चों को दे रहे हैं मुख्यमंत्री तोहफा

 परिवार पहचान पत्र के सत्यापित डाटा के माध्यम से मुख्यमंत्री अपने कार्यक्रम में उस गांव के कितने बच्चों का आज जन्मदिन है, ये बता कर सबको चौंका देते हैं।  इतना ही नहीं, मंच पर बुलाकर बच्चों को जन्मदिन की बधाई व तोहफा भी देते हैं।  मुख्यमंत्री कहते हैं कि आज आईटी का जमाना है, अब उन्होंने ऐसा डेटाबेस तैयार किया है कि जिस दिन जिसका जन्मदिन होगा उसके मोबाइल पर मुख्यमंत्री के ओर से एसएमएस के माध्यम से बधाई संदेश प्राप्त होगा।

 स्कूल अपग्रेड करने का भी माध्यम बना जनसंवाद कार्यक्रम

लोगों की मांग पर मुख्यमंत्री ने स्कूल शिक्षा  विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि 10वीं से 12वीं तक अपग्रेड करने की स्कूलों की मैपिंग की जाए और स्कूल में अगर 100 बच्चे हैं तो उनसे अपग्रेड किया जाये भले ही इसके लिए नियमों में बदलाव करना पड़े। अब हर तीन किलोमीटर की दूरी पर एक सीनियर सेकेंडरी स्कूल होगा। इससे पहले भी मुख्यमंत्री ने हर 20 किलोमीटर की परिधि में एक सरकारी कॉलेज खोलने की शुरुआत की है।
May 29, 2023

सीआईएसएफ यूनिट पंजाब एंड हरियाणा सिविल सेक्रेटेरिएट द्वारा मिशन लाइफस्टाइल फॉर एनवायरनमेंट के तहत साइकिल रैली का आयोजन

सीआईएसएफ यूनिट पंजाब एंड हरियाणा सिविल सेक्रेटेरिएट द्वारा मिशन लाइफस्टाइल फॉर एनवायरनमेंट के तहत साइकिल रैली का आयोजन
चण्डीगढ़, 27 मई - प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए मिशन लाइफ स्टाइल फॉर एनवायरमेंट को बढ़ावा देने के लिए पंजाब एवं हरियाणा सिविल सचिवालय,चण्डीगढ़ स्थित सीआईएसफ यूनिट द्वारा आज साइकिल रैली का आयोजन किया गया जिसमें सीआईएसएफ इकाई प्रमुख सीनियर कमांडेंट वाई पी सिंह की अगुवाई में 100 साइकिलिस्ट ने भाग लिया।

हरियाणा सिविल सचिवालय में सचिवालय स्थापना के विशेष सचिव श्री सवर्तक सिंह मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे।
 
श्री  सवर्तक  ने आयोजन में भाग लिया और प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाया। साथ ही इसकी महत्ता के बारे में विस्तार से बताया। सीआईएसएफ यूनिट पी एंड एच सी एच,चंडीगढ़  के इकाई प्रमुख ने आए सभी अतिथियों को एक-एक पौधा देकर सम्मानित किया।े
साइकिल रैली सुखना लेक चंडीगढ़ से शुरू होकर चंडीगढ़ के प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए लगभग 10 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए शहीद स्मारक, बोगनविला गार्डन, चंडीगढ़ पहुंची। इस रैली का आयोजन पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए किया गया।
 
सीआईएसएफ यूनिट के इकाई प्रमुख ने सभी प्रतिभागियों को साइकिल रैली के उपरांत सर्टिफिकेट एवं एक-एक पौधा देकर सभी की हौसला अफजाई की।
May 29, 2023

वैश्य भारती भारत के वैश्य समाज को एक सूत्र में पिरोने के लिए कर रही है सराहनीय कार्य-राज्यपाल

वैश्य भारती भारत के वैश्य समाज को एक सूत्र में पिरोने के लिए कर रही है सराहनीय कार्य-राज्यपाल
चण्डीगढ़, 27 मई - हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि कोरोना जैसी विभीषिका में जहां एक ओर पत्र-पत्रिकाएं ज्यादा नहीं चल पा रही थी वहीं दूसरी ओर वैश्य भारती ने अपने मानव धर्म के निर्वहन के साथ-साथ पत्रकारिता को भी बनाए रखा और 2020 में देश की 75 महिलाओं को सम्मान देते हुए नारी शक्ति विशेषांक प्रकाशित किया।
 
श्री बंडारू दत्तात्रेय गत सायं पंचकूला के सेक्टर-1 स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में वैश्य भारती राष्ट्रीय पत्रिका के वैश्य संवाद और सम्मान समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
इस अवसर पर श्री बंडारू दत्तात्रेय और श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने यूपीएससी की परीक्षा में हरियाणा में टॉप और देश में 9वां रैंक हासिल करने वाली हरियाणा की बेटी कनिका गोयल सहित विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले मेधावी छात्रों, समाजसेवियों, उद्योगपतियों, महिलाओं और मीडिया बंधुओं को अवार्ड देकर सम्मानित किया। वैश्य भारती राष्ट्रीय पत्रिका के राष्ट्रीय संयोजक श्री अंकित दुदानी गोयल को मीडिया रतन अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस मौके पर श्री दत्तात्रेय और श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने वैश्य भारती पत्रिका के हरियाणा संस्करण का विमोचन भी किया।  श्री दत्तात्रेय ने पंचकूला में आयोजित वैश्य संवाद और सम्मान समारोह के लिए वैश्य भारती की सराहना करते हुए कहा कि वैश्य भारती भारत के वैश्य समाज को एक सूत्र में पिरोने के लिए सराहनीय कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि वैश्य भारती द्वारा समय-समय पर समाज को जोड़ने के लिए कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। उन्होंने कहा कि वैश्य भारती सामाजिक गतिविधियों में लगातार अग्रसर रहती है। स्वास्थ्य शिविर, रक्तदान शिविर, पर्यावरण संबंधी गतिविधियों के संबंध में कार्यक्रमों का आयोजन करना वैश्य भारती का अथक प्रयास रहता है।
राज्यपाल ने कहा कि महाराजा अग्रसेन के एक रूपया-एक ईंट के सिद्धांत से प्रेरणा लेते हुए वैश्य समाज के लोग समाज सेवा के कार्यों में बढ़-चढ़ कर भाग लेते हैं।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने सम्मानित होने वाले सभी लोगों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हरियाणा की बेटी कनिका गोयल ने यूपीएससी में हरियाणा में टॉप और देश में 9वां रैंक हासिल कर हरियाणा में ही नहीं बल्कि देश में समाज का नाम रोशन किया है। श्री गुप्ता ने कहा कि वे आशा करते हैं कि बाकि बेटे और बेटियां भी कनिका की इस उपलब्धि से प्रेरणा लेंगे। उन्होंने कहा कि बेटियां आज शिक्षा, स्वास्थ्य, सेना, पुलिस, खेल सहित सभी क्षेत्रों में अपना परचम लहरा रही हैं। श्री गुप्ता ने इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए वैश्य भारती के राष्ट्रीय संयोजक अंकित दुदानी और मुख्य संपादक हितेश जिंदल को बधाई दी और अपने स्वैच्छिक कोष से वैश्य भारती को 2 लाख रुपए देने की घोषणा की।
 
इससे पूर्व सुप्रसिद्ध भजन गायक कन्हैया मित्तल ने ‘‘जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे’’ भजन गाकर सबको राममयी कर दिया।

इस अवसर पर नगर निगम के महापौर श्री कुलभूषण गोयल, कैनविन आरोग्य फाउंडेशन के संस्थापक नवीन गोयल, वैश्य भारती के मुख्य संपादक हितेश जिंदल, राष्ट्रीय संयोजक अंकित दुदानी गोयल, आईपीएस कमलदीप गोयल सहित वैश्य समाज के उद्योगपति, सामाजिक कार्यकर्ता, प्रशासनिक अधिकारी एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Sunday, May 28, 2023

May 28, 2023

*भर्ती में एक से अधिक फॉर्म भरने वालों को झटका:HSSC डिलीट करेगा आवेदन; लेटेस्ट फॉर्म ही होगा मान्य, 60 हजार पद भरे जाएंगे*

*भर्ती में एक से अधिक फॉर्म भरने वालों को झटका:HSSC डिलीट करेगा आवेदन; लेटेस्ट फॉर्म ही होगा मान्य, 60 हजार पद भरे जाएंगे*
हरियाणा में ग्रुप-C और D के लिए 60 हजार पदों पर भर्तियां हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) को करनी हैं। इसके लिए 10 लाख से अधिक युवाओं ने आवेदन किया है। कुछ युवा आवेदकों ने भर्ती के लिए एक से अधिक फॉर्म भर दिए हैं। ये फॉर्म कमीशन के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं। अब एचएसएसी ऐसे फॉर्मों को डिलीट करेगा। आवेदक ने जो लेटेस्ट फॉर्म भरा है उसी को ही स्वीकार किया जाएगा।

कमीशन ने ग्रुप-सी के लिए होने वाले स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए 20 जून से 31 जुलाई के बीच की डेट तय की है। वहीं ग्रुप डी की परीक्षा के लिए सितंबर माह तय किया है।

ग्रुप-D में होंगी 12 हजार भर्तियां
एचएसएससी के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि ग्रुप-C में 32000 भर्तियां, डी ग्रुप में 12000 भर्तियां, 6000 महिला एवं पुरुष कॉन्स्टेबल, 7500 टीजीटी व अन्य भर्तियां की जाएंगी। इन भर्तियों के लिए करीब 10 लाख उम्मीदवारों ने अप्लाई कर दिया है। हम फिर से पोर्टल को खोलने जा रहे हैं ताकि जिन युवाओं ने अप्लाई नहीं किया है वह भी इसमें अप्लाई कर सकें।

CET में अपडेट करने की जरूरत नहीं योग्यता
सीटीईटी के फार्म में क्वालिफिकेशन को अपडेट न कर पाने के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि हमने सीईटी में ग्रुप सी के लिए 12वीं और ग्रुप डी के लिए 10वीं की न्यूनतम योग्यता मांगी है। अगर कोई छात्र इसके बाद अगली पढ़ाई भी करता है तो उसे सीईटी में वह अपडेट करने की जरूरत नहीं है। क्योंकि जब वह अपनी नौकरी के लिए फॉर्म भरेगा वह उस हिसाब से अपनी अधिकतम योग्यता वहां भर सकता है।

कॉन्स्टेबल भर्ती में नहीं थी गाइडलाइन
कॉन्स्टेबल भर्ती में ऑर्फन कैटेगरी में उठे विवाद को लेकर कमीशन के चेयरमैन ने कहा कि जब हमारे द्वारा परिणाम तैयार किया गया। तब हमारे पास इस कैटेगरी को लेकर स्पष्ट गाइडलाइन नहीं थी। जिस वजह से यह गलती हुई। हमने इस गलती को कोर्ट में स्वीकार भी किया है अब हम उम्मीदवारों का फिर से परिणाम तैयार कर रहे हैं। ताकि योग्य उम्मीदवारों को नौकरी दी जा सके।

हर मामले में गलत नहीं है HSSC
हाईकोर्ट में अकसर आने वाले मामलों को लेकर उन्होंने कहा कि हर मामले में हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन की गलती नहीं होती। जिन मामलों में गलती होती है उसे हम स्वीकार करते हैं। जैसे टीजीटी की परीक्षा में हमने सीटेट उम्मीदवारों को स्वीकार नहीं किया था लेकिन बाद में वे लोग हाईकोर्ट में चले गए और कुछ उम्मीदवारों को हाईकोर्ट से सीटेट की परीक्षा के लिए आज्ञा मिल गई थी।
May 28, 2023

*एचएसएससी ने सरकार को लिखा:लो विजन के फर्जी सर्टिफिकेट बनवाकर पहुंचे अभ्यर्थी, राइटर खुद गोले भरने लगे तो फड़े गए*

*एचएसएससी ने सरकार को लिखा:लो विजन के फर्जी सर्टिफिकेट बनवाकर पहुंचे अभ्यर्थी, राइटर खुद गोले भरने लगे तो फड़े गए*
लो विजन के फर्जी सर्टिफिकेट बनवाकर पहुंचे अभ्यर्थी, राइटर खुद गोले भरने लगे तो फड़े गए|
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग
सरकारी नौकरी के लिए कुछ युवा नई-नई जुगत भिड़ा रहे हैं। कुछ युवा जिले के चीफ मेडिकल ऑफिसर (सीएमओ) से लो विजन या एक्सीडेंट में फ्रैक्चर का सर्टिफिकेट बनवा भर्ती परीक्षाओं में राइटर लेते हैं। राइटर खुद ही परीक्षा के दौरान गोले भरते हैं। ऐसे 3 केस सामने आए हैं, जिनमें परीक्षार्थी के कहे बिना राइटर ने गोले भरने शुरू कर दिए।

जब परीक्षा शुरू हुई तो हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) के कंट्रोल रूम में बैठी टीम ने सीसीटीवी फुटेज के जरिए देखा तो एक्शन लिया गया। एक युवा ने तो बाजू पर नकली प्लास्टर लगाया था। जब जांच हुई तो मामला पकड़ में आया। अब आयोग ने सरकार को पत्र लिखकर मांग की है कि सर्टिफिकेट बनाने से पहले चिकित्सक पूरी जांच करें, ताकि परीक्षा में पारदर्शिता बनी रहे।

एचएसएससी ने निर्णय लिया है कि जो भी अभ्यर्थी अपने साथ राइटर लेकर आएगा, उसके सर्टिफिकेट की गहनता से जांच होगी। एचएसएससी के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी ने कहा किसरकार को पत्र लिखा जाएगा कि जो युवा सीएमओ से लो विजन का सर्टिफिकेट बनवाते हैं, उनकी नजर को चेक कर ही सर्टिफिकेट बनाएं। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग को इस बारे में निर्देश दिए जाएं।

*1 राइटर खुद लिखने लगा तो बदला गया1 राइटर खुद लिखने लगा तो बदला गया*

टीजीटी की परीक्षा में एक युवा अपने साथ राइटर लेकर आया। उसके पास सीएमओ से जारी लो विजन का सर्टिफिकेट था। परीक्षा शुरू होते ही राइटर खुद गोले भरने लगा। कंट्रोल रूम में बैठी एचएसएससी की टीम की नजर राइटर पर पड़ी तो तुरंत मौके पर पहुंची। पंचकूला के जिस स्कूल में परीक्षा हो रही थी, वहां के प्रिंसिपल से संपर्क कर स्कूल के 12वीं पास कर्मचारी को राइटर के रूप में साथ बैठाया गया। उसने अभ्यर्थी से पूछकर ही गोले भरे।

*2 राइटर हटाया तो खुद दे दी परीक्षा*

पंचकूला के ही सेंटर में टीजीटी परीक्षा में एक अभ्यर्थी लो विजन सर्टिफिकेट लेकर आया था। साथ में जो राइटर था, वह खुद पेपर हल करने लगा। आयोग की टीम ने सीसीटीवी से यह देखा तो तुरंत मौके पर पहुंची। टीम ने राइटर से कहा कि अभ्यर्थी जो कहेगा, वही जवाब लिखने हैं। राइटर बीएससी फाइनल का स्टूडेंट निकला। जबकि यह नीचे की कक्षा का होना चाहिए था। इसके बाद अभ्यर्थी ने खुद पेपर हल कर लिया।

3 नकली प्लास्टर बांध आया, पकड़ा गया
फतेहाबाद के सेंटर में क्लर्क भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थी ने बाजू पर प्लास्टर बांध रखा था। उसके साथ राइटर था। राइटर खुद परीक्षा देने लगा। आयोग की टीम ने सख्ती से पूछा तो अभ्यर्थी मान गया कि उसका कोई एक्सीडेंट नहीं हुआ है। उसने डॉक्टर से फर्जी सर्टिफिकेट बनवा लिया। उसे माफ कर दिया जाए, वह खुद ही परीक्षा देगा और उसे राइटर की जरूरत नहीं है। माफी मांगने के बाद अभ्यर्थी को परीक्षा देने का मौका दिया गया।

ऐसे केसों पर आयोग की पैनी नजर
भर्ती परीक्षाओं में सीसीटीवी कैमरे लगने से नकल के चांस कम हुए हैं। एचएसएससी ने निर्णय लिया है कि जो अभ्यर्थी अपने साथ राइटर लेकर आएगा, उसके सर्टिफिकेट की गहनता से जांच होगी। राइटर को कैमरे से देखा जाएगा कि वह अभ्यर्थी के कहने से पेपर हल कर रहा है या खुद ही उत्तर लिख रहा है।
May 28, 2023

*71 साल पुराने जिंदल ग्रुप की कहानी:बाल्टी बनाने से हुई शुरुआत, ग्रुप के फाउंडर की पत्नी देश की सबसे अमीर महिलाओं में से एक*

*एम्पायर71 साल पुराने जिंदल ग्रुप की कहानी:बाल्टी बनाने से हुई शुरुआत, ग्रुप के फाउंडर की पत्नी देश की सबसे अमीर महिलाओं में से एक*
जिंदल ग्रुप…एक कंपनी जिसकी शुरुआत लोहे की बाल्टी बनाने से हुई। आज वह कंपनी भारत में स्टील मैन्युफैक्चरिंग, माइनिंग, पावर, इंडस्ट्रियल गैस और पोर्ट सर्विसेज के सेक्टर में टॉप कंपनियों में से एक है। भारत के साथ ही अमेरिका, इंग्लैंड, मिडिल ईस्ट और इंडोनेशिया में उसकी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स हैं। जब कंपनी शुरू हुई तब यह भारत में स्टील पाइप और ट्यूब बनाने वाली पहली कंपनी थी। ओ पी जिंदल पूरी तरह स्वदेशी डिजाइन वाला पाइप और ट्यूब बनाने वाले भारत के पहले व्यक्ति थे। आज मेगा एम्पायर में जानिए जिंदल ग्रुप के एम्पायर बनने की कहानी…

शुरुआत: वॉर वेस्ट को बेचकर भारत की तीसरी लोहा उत्पादन की फैक्ट्री लगाई

दूसरे विश्व युद्ध के समय ब्रिटिश सेना ने असम में एयरफोर्स बेस बना रखा था। जापान की सेना को बर्मा में रोकने के लिए वह इस्तेमाल कर रही थी, लेकिन 1945 में दूसरा विश्व युद्ध खत्म होने पर ये एयरबेस बिना काम के हो गए। ऐसे में, इन्हें बनाने में जो लोहा इस्तेमाल हुआ था उसे स्थानीय लोग निकालकर बेचने लगे। इन्हीं बेकार और फेंके गए लोहे को खरीदकर ओम प्रकाश जिंदल ने व्यापार शुरू किया।
जिंदल की पैदाइश हरियाणा में हिसार की थी। वो एक किसान परिवार से आते थे। 22 साल की उम्र में हिसार में ही उन्होंने बाल्टी बनाने की छोटी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाई, पर कुछ समय बाद वहां से कोलकाता आ गए। उन्हें यहां असम के बाजारों में सस्ते दाम पर नीलाम होने वाले लोहे के बारे में पता चला था। उन्हें खरीदकर वो कलकत्ता समेत पूर्वी भारत में बेचने लगे।

इसके बाद 1952 में कलकत्ता में ही एक पाइप बेंड और सॉकेट बनाने की फैक्ट्री लगा दी। इस काम में उनके भाई भी साथ थे। तब कंपनी का नाम रखा जिंदल इंडिया लिमिटेड। आज स्टील सेगमेंट में यह टाटा और कलिंग के बाद भारत की तीसरी सबसे बड़ी फैक्ट्री है।

*घर वापसी: हिसार आकर शहर को स्टील बनाने का कारखाना बना दिया*
1964 में ओ पी जिंदल वापस अपने शहर हिसार में आ गए। यहां खुद से एक फैक्ट्री डिजाइन कर 42 हजार इंवेस्टमेंट के साथ एक पाइप मैन्युफैक्चरिंग यूनिट शुरू की। फैक्ट्री में इस्तेमाल होने वाली सारी मशीनों को उन्होंने खुद ही बनाया। जबकि उन्होंने कभी इंजीनियरिंग की पढ़ाई नहीं की थी। 1969 में कलकत्ता में हिसार की फैक्ट्री से बड़ी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाई। इसमें बनी पाइप हरियाणा, पंजाब, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान में धड़ल्ले से बिकने लगी।

इसके बाद स्टील बाल्टी बनाने की फैक्ट्री भी शुरू कर दी। 1970 में हिसार में स्टील की बड़ी फैक्ट्री खोली। 1960 से 1990 के बीच हिसार शहर में जिंदल ग्रुप ने कई फैक्ट्रियां खोली। यहां के ज्यादातर लोगों के लिए यह रोजगार का जरिया भी बन गया।

*कामयाबी: भारत में 30 और अमेरिका में 3 मैन्युफैक्चरिंग यूनिट खोली*
1960 के दशक के बाद जब तक ओ पी जिंदल जीवित रहे, उन्होंने देश-विदेश में 34 मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाईं। इनमें से 30 भारत में, 3 अमेरिका में और एक इंडिनेशिया में हैें। जिंदल समूह ने समय के साथ पाइप्स में नई तकनीक को अपनाया और कार्बन स्टील से लेकर स्टेनलेस स्टील की पाइप्स बनाने लगे।

इन्हीं दशकों में जिंदल ग्रुप को उन्होंने अलग-अलग हिस्सों में भी बांटा। सबसे पहले ग्रुप के चार हिस्से किए। जिंदल सॉ पाइप्स, जिंदल साउथ वेस्ट, जिंदल स्टेनलेस और जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड। ये चारों समूह फिलहाल उनके चार बेटों के पास है। इसमें पृथ्वीराज जिंदल, सज्जन जिंदल, रतन जिंदल और नवीन जिंदल शामिल हैं।

2005 में जिंदल समूह के कर्ता-धर्ता ओम प्रकाश जिंदल की हेलिकॉप्टर क्रैश में मृत्यु हो गई। अपने पीछे वह पत्नी सावित्री देवी जिंदल और चार बेटे छोड़कर गए थे। कंपनी की बागडोर सावित्री देवी जिंदल के हाथ आई। उन्होंने कंपनी की नेट वर्थ को साल दर साल बढ़ाना जारी रखा। 2021 में फोर्ब्स सूची में भारत की सबसे अमीर महिलाओं में वे टॉप 10 में रहीं। यह मुकाम हासिल करने वाली भारत की पहली महिला भी हैं।

*शख्सियत: पहले इंडस्ट्रियलिस्ट, जो लोकसभा चुनाव जीतकर संसद पहुंचे*

आज भी हिसार शहर के विकास में ओ पी जिंदल के योगदान को याद किया जाता है। उनके बारे में एक किस्सा बताया जाता है कि उन्होंने एक बार स्टील की पाइप को देखा जिस पर ‘मेड इन इंग्लैंड’ लिखा हुआ था। यहां से उन्होंने ये ठाना कि एक दिन ये सभी प्रोडक्ट भारत में बनेंगे और उस पर ‘मेड इन इंडिया’ लिखा होगा। उनका मानना था कि गरीब और कमजोर वर्ग के लोगों को बेहतर जिंदगी दिए बिना हम एक सफल देश नहीं बन सकते हैं। अपने इसी जज्बे को लेकर उन्होंने राजनीति में जाने का मन बनाया।

1990 के दशक में ओ पी जिंदल को राजनीति में भी सफलता मिली। 1991 में हिसार विधानसभा क्षेत्र से वो पहली बार विधायक चुने गए। 1996 में कांग्रेस की टिकट पर उन्होंने कुरुक्षेत्र से लोकसभा चुनाव लड़ा और जीतकर आए। भारत में यह पहली बार था कि कोई इंडस्ट्रियलिस्ट संसद में चुनकर गया हो। इसके बाद हिसार से दोबारा उन्होंने विधानसभा चुनाव जीता।

विवाद: नवील जिंदल पर कोल ब्लॉक आवंटन व फॉरेन करेंसी एक्सचेंज कानून तोड़ने का आरोप

साल 2019 में ओ पी जिंदल के सबसे छोटे बेटे और जिंदल स्टील एंड पावर कंपनी के मालिक नवीन जिंदल पर मध्यप्रदेश में कोल ब्लॉक के आवंटन में गड़बड़ी को लेकर केस दर्ज हुआ। कोर्ट में उनके साथ 4 अफसरों पर चीटिंग और क्रिमिनल कॉन्सपिरेसी का आरोप लगा।

अप्रैल 2022 में इन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ईडी) ने नवीन जिंदल की कंपनी जिंदल स्टील एंड पावर कंपनी के कई जगहों पर छापा मारा। फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट यानी फेमा कानून के उल्लंघन में यह छापेमारी की गई थी। नवीन जिंदल और उनकी कंपनी पर आरोप है कि उन्होंने आरबीआई के नियमों के खिलाफ फॉरेन से करेंसी एक्सचेंज किया था।