Breaking

Saturday, September 9, 2023

September 09, 2023

पहलवान बजरंग पूनिया-विशाल विवाद में खाप पंचायत में हंगामा:जींद में पहले लगे नारे, फिर हाथापाई; खापों ने फैसले से किया अलग

पहलवान बजरंग पूनिया-विशाल विवाद में खाप पंचायत में हंगामा:जींद में पहले लगे नारे, फिर हाथापाई; खापों ने फैसले से किया अलग

जींद की जाट धर्मशाला में महापंचायत में बोलते हुए वक्ता।

चीन में होने वाले एशियाई खेलों को लेकर बिना ट्रायल के हरियाणा के पहलवान बजरंग पूनिया और ​विशाल कालीरमण के चयन को लेकर चल रहे विवाद के समाधान के लिए शनिवार को जींद की जाट धर्मशाला में महापंचायत का आयोजन किया गया। इसमें प्रदेश भर की कई खापों ने हिस्सा लिया।

खापों की इस महापंचायत में काफी हंगामा हुआ और नौबत हाथापाई तक आ पहुंची थी। आखिर तक बैठक में कोई समाधान नहीं निकल पाया। खापों ने अब मामले से अपने को अलग कर लिया है। बजरंग के खिलाफ विशाल के भाई ने नारे भी लगाए। युवाओं के बीच हाथापाई भी हुई।


महापंचायत में बोलते हुए वक्ता।

विवाद पहलवान बजरंग पूनिया व सिसाय गांव निवासी पहलवान विशाल के बीच है। बजरंग पूनिया को एशियाई खेलों में बिना ट्रायल के भेजने को लेकर है। जींद में 16 दिन पहले 24 अगस्त को भी खापों की महापंचायत हुई थी। उस दिन सहमति नहीं बनने पर आज शनिवार को दोबारा पंचायत बुलाई गई। रोधी खाप के प्रधान रामनिवास शर्मा ने कहा कि वह इस मामले में बजरंग पूनिया से मिले थे और बजरंग ने ही खाप पंचायत बुलाने के लिए कहा था।


पहलवान बजरंग पूनिया।

शनिवार को हुई महापंचायत में सर्व खाप, नौगामा खाप, कंडेला खाप, माजरा खाप, रोधी खाप, पूनिया खाप समेत प्रदेश भर की काफी खापों ने भाग लिया। महापंचायत के दौरान एक-एक कर सभी खापों प्रतिनिधयों ने कहा कि यह फैसला खाप के स्तर का नहीं है। कुश्ती संघ द्वारा फैसला लिया गया है। ऐसे में खापों को इसमें दखल नहीं देना चाहिए। यह व्यक्तिगत मामला है। इस पर सर्वखाप प्रवक्ता सूबे सिंह समैण की भी कुछ लोगों के साथ कहासुनी हो गई।


खाप प्रतिनिधि चर्चा करते हुए।

इसके बाद रोधी खाप के साथ आए पहलवान विशाल के बड़े भाई कृष्ण ने पहलवान बजरंग पूनिया के खिलाफ नारे लगाने शुरू कर दिए। खापों के लोगों के बीच कहासुनी चलती रही और युवाओं के बीच हाथापाई की स्थिति आ गई।
रोधी खाप के लोगों का कहना है कि पहलवान बजरंग पूनिया व विशाल 65 किलोग्राम भार वर्ग में मुकाबला कर रहे हैं। ट्रायल में विशाल ने पांचों मुकाबले जीते हैं, जबकि बजरंग पूनिया को बिना ट्रायल ही प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए भेजा जा रहा है।


पंचायत की अध्यक्षता कर रहे कंडेल खाप के प्रधान ओमप्रकाश कंडेला के अनुसार खापें इस मामले से दूर हट गई हैं। पहलवान विनेश फोगाट के पति सोमबीर राठी ने कहा कि बजरंग पूनिया ने खापों पर मामला छोड़ा नहीं। नहीं तो वे शुरू में ही विशाल के परिवार वालों को मना कर देते।
महापंचायत के बाद कंडेला खाप के प्रधान ओमप्रकाश कंडेला ने कहा कि दोनों खिलाड़ियों के बीच विवाद से खाप पंचायतों ने किनारा कर लिया है। इसका फैसला कुश्ती संघ द्वारा ही किया जाएगा। जो फैसला कुश्ती संघ करेगा, वह उसी का सम्मान करेंगे।
September 09, 2023

History of 9 September: आज का इतिहास, जानिए 9 सितम्बर की महत्वपूर्ण घटनाएँ

आज का इतिहास, जानिए 9 सितम्बर की महत्वपूर्ण घटनाएँ
History of 9 September: आज का इतिहास, जानिए 9 सितम्बर की महत्वपूर्ण घटनाएँ

घटना वर्ष    
1141  यारु दाशी, लियाओ राजवंश के जनरल, जिन्होंने क़ारा-ख़िताई की स्थापना की, समरकंद के पास, वर्तमान उज़बेकिस्तान के क़तवान के युद्ध में सेलजूक और कारा-ख़ानिद सेना को हराया।
1488  ऐनी डचेस ऑफ ब्रिटनी बन गई, जो प्रभाव के लिए थ्रस्टग्ल में एक केंद्रीय आकृति थी, जिसके कारण ब्रिटनी और फ्रांस का मिलन हुआ।

1493  ओटोमन साम्राज्य की सेनाओं ने बैटलऑफ कार्बावा फील्ड में क्रोएशियाई सेना को हराया।

1513  स्कॉटलैंड के कंबराई-जेम्स चतुर्थ के लीग का युद्ध, नॉर्थम्बरलैंड में फ्लोड्डन की लड़ाई को मार डाला गया था, जबकि ऑगलैंड के आक्रमण का नेतृत्व किया था।

1553  ब्रिटेन के लिचफिल्ड शहर की स्थापना की गई।

1739  स्टोनो विद्रोह, उस समय ब्रिटिश अमेरिका का सबसे बड़ा गुलाम विद्रोह तेरह कालोनियों में, चार्ल्सटन, दक्षिण कैरोलिना के पास फटा।

1753  पहला स्टीम इंजन उत्तरी अमेरिकी की कालोनियों में लाया गया।

1776  फिलाडेल्फिया में दूसरे महाद्वीपीय बैठक में संयुक्त उपनिवेश (युनाइटेड कॉलोनी) का नाम संयुक्त राज्य (युनाइटेड स्टेट) रखा गया।

1776  अमेरिकी संसद कांग्रेस ने आधिकारिक तौर पर देश का नाम यूनाइटेट कालोनीज से बदलकर संयुक्त राज्य अमेरिका किया।

1783   डिकिंसन कॉलेज की स्थापना कार्लसेल, पेनसिल्वेनिया में की गई थी।

1850  कैलीफोर्निया अमेरिका का 31वां राज्य बना।
1850  कैलिफोर्निया को संघ के तीस-प्रथम राज्य के रूप में स्वीकार किया गया।

1867  यूरोपीयीय देश लक्जमबर्ग ने स्वतंत्रता प्राप्त की।

1886  साहित्य के संरक्षण और कलात्मक कार्यों के लिए बर्न कन्वेंशन पर हस्ताक्षर किया गया।

1911  इटली की एक झील ट्रेसीमिने पर एक मोटरबोट दुर्घटना में 14 लोगों की मौत हुई।

1920  एंग्लो-ओरियंटल कॉलेज आॅफ अलीगढ़ का नाम बदलकर 'अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय' किया गया।

1924  बेल्जियम में 8 घंटे के काम का दिन पेश किया गया।

1939  दूसरे विश्वयुद्ध के दौरान नाजी सेना वसार्य पहुंची।
1943  रोड्स की लड़ाई जर्मन और इतालवी सेना के बीच शुरू हुई।

1945  चीन में 1,000,000 जापानी सैनिकों के आत्मसमर्पण ने दूसरे चीन-जापानी युद्ध का अंत कर दिया।

1954  अफ्रीकी देश अल्जीरिया के आरलिंसविले क्षेत्र में भूकंप से 1400 लोगों की मौत हुई।
1960  उत्तरी कैरोलिना के ग्रीनविले शहर में पहली हार्डी रेस्तरां को खोला गया।

1965  तूफान बेट्सी ने न्यू ऑरलियन्स, लुइसियाना, अमेरिका के पास अपना दूसरा भूस्खलन किया, जिसमें 76 लोग मारे गए और क्षति के रूप में $ 1 बिलियन (अनुचित) अर्जित करने वाला पहला तूफान बन गया।

1967  युगांडा ने ब्रिटेन से स्वतंत्रता प्राप्त की।

1968  अमेरिका के प्रसिद्ध टेनिस खिलाड़ी आर्थर ऐश यूएस ओपन जीतने वाले पहले अश्वेत खिलाड़ी बने।

1969  कनाडा की आधिकारिक भाषा अधिनियम लागू हुआ, जिससे कनाडाई राष्ट्रीय सरकार में फ्रांसीसी और अंग्रेजी को समान दर्जा मिला।

1971  अमेरिकी के प्रथम राष्ट्रपति जॉर्ज वॉशिंगटन के नाम पर अमेरिका की राजधानी का नाम वॉशिंगटन डीसी रखा गया।

1990  श्रीलंकाई गृह युद्ध-श्रीलंकाई सेना ने बटालियोआ जिले में कम से कम 184 तमिल शरणार्थियों का नरसंहार किया।

1991 ताजिकिस्तान ने सोवियत संघ से स्वतंत्रता प्राप्त की।
2001 उत्तरी गठबंधन के नेता अहमद शाह मसूद की अफगानिस्तान में हत्या कर दी गयी।

2004  जकार्ता में ऑस्ट्रेलियाई दूतावास के बाहर एक बम फटने से 10 लोगों की मौत हो गयी।

2006  श्रीलंकाई सेना की रिपोर्ट है कि जाफना में तमिल टाइगर विद्रोहियों के साथ संघर्ष में 28 सैनिक मारे गए और 119 घायल हुए। लगभग 150 तमिल बाघ भी मृत बताए गए।

2007  वेनिस फ़िल्म फ़ेस्टिवल में हॉलीवुड एक्टर ब्रैड पिट को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का तथा केट ब्लैंशट को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार प्रदान किया गया।
2008  पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के इस्तीफे के बाद आज आसिफ अली जरदारी पाकिस्तान के राष्ट्रपति बने।

2009  इस्तांबुल में बाढ़, जो पिछले 80 वर्षों में सबसे खराब और सबसे विनाशकारी है, इसमें लगभग 20 लोग मारे गए और 20 घायल हुए।

2009  दुबई मेट्रो (ट्रेन चित्र), अरब प्रायद्वीप के पहले शहरी ट्रेन नेटवर्क और दुनिया के सबसे लंबे समय तक पूरी तरह से स्वचालित मेट्रो नेटवर्क, औपचारिक रूप से 9 09 09 बजे उद्घाटन किया गया था।

2010  भ्रष्टाचार विरोधी मुख्य अधिकारी वांग हुआयुआन को चीन के शानदोंग प्रांत में 1 मिलियन डॉलर की रिश्वत लेने के आरोप में मौत की सजा सुनाई गई है।

2010  अमेरिका के कैलिफोर्निया के सैन ब्रूनो में एक प्राकृतिक गैस पाइपलाइन में विस्फोट हो गया, जिससे '1,000 फीट (300 मीटर) ऊंची' आग की दीवार बन गई।
2011 दक्षिण अफ्रीका में मानव जाति के स्थल क्रैडल में ऑस्ट्रेलोपिथेकस सेडीबा के कंकालों की खोज की गई है। माना जाता है कि वे लगभग 2 मिलियन वर्ष पुराने हैं, यह दर्शाता है कि होमिनिड प्रजाति संभवतः वानरों और मनुष्यों के बीच एक संक्रमणकालीन जीवाश्म हो सकती है।

2012    एक सरकारी हवाई हमले ने सेंट्रल अलेप्पो में सेवारत एक मुख्य जल आपूर्ति पाइप को क्षतिग्रस्त कर दिया, जिससे हजारों निवासी बिना किसी पेयजल के चले गए। अलेप्पो के गवर्नर का दावा है कि मरम्मत का काम चल रहा है।
2012  इराक में आत्मघाती बम विस्फोट में 100 से अधिक लोगों की मौत तथा 350 घायल हुए।

2013 ओफेल खजाना 'जो कि लगभग 1400 साल पुराना है, को टेंपल माउंट के पैर के पास पाया गया है जो कि जेरूसलम शहर में स्थित है।

2014    ताइवान में मिलावटी लार्ड उत्पादों के व्यापार के लिए छह लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिनमें रेस्तरां, निर्माताओं और खाद्य आपूर्तिकर्ताओं के लिए रसोई के तेल और चमड़े के विनिर्माण तेल शामिल हैं।
09 सितम्बर की महत्वपूर्ण घटनाएँ भारत में 🇮🇳
घटना वर्ष  

1949 भारत में हिन्दी को राष्ट्रीय भाषा के रूप में अपनाया गया।

2005  12 सितंबर को वाघा सीमा पर भारत और पाकिस्तान के बीच सजा पूरी करने वाले नागरिक दोषियों का आदान-प्रदान किया जाएगा।

Friday, September 8, 2023

September 08, 2023

हरियाणा CMO की बढ़ी जिम्मेदारी:फीडबैक-आउटरीच कोऑर्डिनेटर बनाए; फील्ड में जाकर योजनाओं की जानकारी लेंगे

हरियाणा CMO की बढ़ी जिम्मेदारी:फीडबैक-आउटरीच कोऑर्डिनेटर बनाए; फील्ड में जाकर योजनाओं की जानकारी लेंगे

हरियाणा सीएम मनोहर लाल खट्‌टर।

हरियाणा में मुख्यमंत्री ऑफिस (CMO) के अधिकारियों की जिम्मेदारी CM मनोहर लाल ने बढ़ा दी है। उन्हें फीडबैक एवं आउटरीच कोऑर्डिनेटर बनाया गया है। अब वह ऑफिस में बैठकर नहीं फील्ड में जाकर सरकारी योजनाओं की फीडबैक लेंगे। इसके लिए सरकार की ओर से जिलों के सभी DC को लेटर जारी कर दिया गया है।
सीएम की टीम में ये लोग
मुख्यमंत्री की टीम में जिनको शामिल किया गया है, उनमें सीएम के पॉलिटिकल एडवाइजर बीबी भारती हिसार व सिरसा, OSD भूपेश्वर दयाल कुरुक्षेत्र व अंबाला, सीएम के निजी सचिव अभिमन्यु करनाल, ओएसडी वीरेंद्र सिंह को रोहतक व सीनीपत की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा जवाहर यादव को फरीदाबाद, फॉरेन कॉर्पोरेशन डिपार्टमेंट के एडवाइजर पवन चौधरी को गुरुग्राम व भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट का फीडबैक लाने की जिम्मेदारी दी गई है।


दो दिन का मिला टाइम
सूबे की सभी 10 लोकसभा सीटों से फीडबैक लेने के लिए सीएम ने अपनी टीम को 3 दिन का टाइम दिया है। इसके बाद मुख्यमंत्री खट्‌टर रविवार को इनके साथ मीटिंग करेंगे। सीएमओ के सूत्रों के अनुसार यह टीम लोकसभा वाइज BJP और सांसदों का भी रिपोर्ट कार्ड तैयार कर सकती है। जिससे हकीकत का पता लगाया जा सके। फीडबैक के लिए टीम के सदस्य आम लोगों के साथ ही कार्यकर्ताओं से मिलेंगे।
200 योजनाओं की समीक्षा
हरियाणा सीएमओ की टीम राज्य सरकार की 200 योजनाओं की समीक्षा करेगी। सीएम को जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान ऐसा इनपुट मिला है कि कुछ योजनाएं ऐसी हैं जिनकी समय सीमा पूरी हो चुकी है। इसके बाद भी इसका लाभ लोगों तक नहीं पहुंच पा रहा है।
परिवार पहचान पत्र (PPP), मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना, मेरा पानी मेरी विरासत, मेरी फसल मेरा ब्योरा योजनाओं को भी समीक्षा में शामिल किया गया है।
September 08, 2023

झज्जर में दीपेंद्र हुड्‌डा का JJP पर कटाक्ष:राज्यसभा सांसद बोले- इनके पास हरियाणा में कानपुर के ठग्गू के लड्डू की फ्रेंचाइजी

झज्जर में दीपेंद्र हुड्‌डा का JJP पर कटाक्ष:राज्यसभा सांसद बोले- इनके पास हरियाणा में कानपुर के ठग्गू के लड्डू की फ्रेंचाइजी

झज्जर में सांसद दीपेंद्र हुड्‌डा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए।

हरियाणा के झज्जर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का एक साल पूरा होने पर यात्रा की वर्षगांठ मनाई गई। शहर के भगत सिंह चौक से लेकर राव तुलाराम चौक तक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पदयात्रा निकाली। कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्‌डा के साथ झज्जर विधायक गीता भुक्कल, बादली विधायक कुलदीप वत्स और बेरी विधायक डॉ रघुबीर कादयान भी मौजूद रहे।
दीपेंद्र हुड्‌डा ने इस दौरान सीएम मनोहर लाल और जजपा पर निशाना साधा। जन नायक जनता पार्टी (JJP) के राजस्थान में चुनाव लड़ने के सवाल पर दीपेंद्र ने कहा कि कानपुर के ठग्गू के लड्डू की फ्रेंचाइजी हरियाणा में जेजेपी के पास है। हरियाणा में मतदाताओं के साथ विश्वासघात करने का काम जेजेपी पार्टी ने किया है। अब जेजेपी का कोई वजूद नहीं बचा। राजस्थान नहीं बल्कि जेजेपी तो तमिलनाडु से भी चुनाव लड़ सकती है।


झज्जर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की पदयात्रा में शामिल दीपेंद्र हुड्‌डा व अन्य विधायक।

सीएम के जन संवाद कार्यक्रम में एक महिला द्वारा क्षेत्र में फैक्ट्री लगाने की मांग पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के जवाब पर भी दीपेंद्र हुड्‌डा ने आलोचना की। सीएम द्वारा महिला को चंद्रयान 4 यात्रा कराने के बयान पर दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर घमंड के घोड़े पर सवार हैं और आने वाले चुनाव में जनता उन्हें वोट की चोट से जवाब देगी।
पदयात्रा में शामिल होने आए कांग्रेस नेताओं का पार्टी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का एक साल पूरा होने पर आज झज्जर में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा पदयात्रा निकाली गई है। देश और प्रदेश में युवाओं का कांग्रेस के प्रति रुझान बढ़ रहा है। यह बदलाव की ओर इशारा है।
September 08, 2023

CM मनोहर लाल का जनसंवाद में एक्शन:नौकरी और PPP बनाने पर पैसे लेने की झूठी शिकायत करने पर शिकायकर्ता के खिलाफ कार्रवाई के आदेश

CM मनोहर लाल का जनसंवाद में एक्शन:नौकरी और PPP बनाने पर पैसे लेने की झूठी शिकायत करने पर शिकायकर्ता के खिलाफ कार्रवाई के आदेश

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल आज हिसार के नारनौंद एरिया के तीन गांवों में जनसंवाद कर रहे हैं। सबसे पहले गुराना गांव में सीएम ने जनसंवाद किया। सीएम ने गुराणा गांव में एक शिकायकर्ता के झूठी शिकायत देने पर कारवाई करने के आदेश दिए। एक शिकायकर्ता ने नौकरियों में पैसे लने और फैमिली आईडी में पैसे लेने के आरोप लगाए थे। साथ ही सीएम के नारनौंद कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी के नेता राजीव पाली व उनके समर्थकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
कोई सबूत नहीं
सीएम ने गुराना में नौकरी में पैसे लेने की एप्लीकेशन पढ़ने के बाद कहा कि इसमें कोई प्रूफ नहीं है। केवल वाट्सअप किए हुए है। फैमिली आईडी के नाम पर रिश्वत लेने का सबूत है तो दे दो। केवल शिकायतें बनाकर डाल दी। इन्हें उठाकर ले जाओ और इसके खिलाफ कारवाई करो। राजनीतिक तौर पर कुछ लोगों ने सरकार को बदनाम करने का बीड़ा उठाया हुआ है। एक भी व्यक्ति ने पैसा लिया हुआ है तो बताए। जिसमें योग्यता होगी, वहीं लगेगा। जिसमें योग्यता नहीं है।


गुराना में सीएम मनोहर लाल जनसंवाद कार्यक्रम में साथ बैठे पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु, जजपा विधायक रामकुमार गौतम और सांसद बृजेंद्र सिंह

दलालों को पैसा न दें
सीएम ने कहा कि कुछ लोग दलाल के किस्म आएंगे। किसी ने आपसे पैसे ले लिए और आपकी नौकरी नहीं लगी तो हमारी बात सही हो गई। इसलिए किसी को पैस देने की जरूरत नहीं है। गुराणा में 55 लोगों की नौकरियां लगी है। दस केंद्र सरकार की और 45 लोगों राज्य सरकार की है। इस मौके पर कैप्टन अभिमन्यु, जजपा विधायक रामकुमार गौतम भी मौजूद है।
गुराना को बरवाला में जोड़ने की घोषणा
सीएम ने गांव खानपुर में औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने की घोषणा की। साथ ही गांव गुराना की तहसील हांसी से बदलकर बरवाला करने की घोषणा की। गांव गुराना के प्राथमिक और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में भूमि लेवल सुधार और स्कूलों में नये कमरे और हॉल का निर्माण करने के निर्देश दिए। गांव डाटा में सामुदायिक केंद्र, मसूदपुर में परचेज़ सेंटर बनाने के निर्देश दिए। सिसाय गांव की पेयजल आपूर्ति को भाखड़ा से जोड़ने की घोषणा की।
दो दिनों से कर रहे हैं जनसंवाद
इससे पहले दो दिन सीएम हिसार विधानसभा और हांसी विधानसभा के कुल 6 गांवों में जनसंवाद कर चुके हैं। पहले दो दिनों में सीएम मनोहर लाल ने जिला खेल अधिकारी को कार्यक्रम में न आने पर सस्पेंड कर दिया था। हांसी के एसपी को लताड़ लगाई थी।
सीएम आज नारनौंद के अंसतुष्ट जजपा विधायक रामकुमार गौतम के निवास पर जलपान भी करेंगे। रामकुमार गौतम सीएम मनोहर लाल की कई मौकों पर खुलकर तारीफ कर चुके हैं। जबकि जजपा विधायक जोगीराम सिहाग भी सीएम के कार्यक्रमों में साथ- साथ चल रहे हैं और उनकी तारीफ कर रहे हैं।
अब तक 19 हजार समस्याएं आई
जनसंवाद कार्यक्रम में अब तक 19 हजार समस्याएं आई हैं, उन्हें पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है। इनमें से 2500 पूरी की जा चुकी हैं और 13 हजार की डीपीआर तैयार की जा चुकी है। जनसंवाद में आने वाली सभी समस्याओं का रिकॉर्ड रख उन्हें प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जा रहा है।

Thursday, September 7, 2023

September 07, 2023

हरियाणा मंत्री पर आरोप लगाने वाली कोच का दावा:बोली- व्यक्ति ने पीछा किया, ये CID; पिस्टल दिखा धमकाया, पूछने पर कहा- ये मेरी ड्यूटी

हरियाणा मंत्री पर आरोप लगाने वाली कोच का दावा:बोली- व्यक्ति ने पीछा किया, ये CID; पिस्टल दिखा धमकाया, पूछने पर कहा- ये मेरी ड्यूटी
यह वही व्यक्ति है जिस पर पीछा करने और सीआईडी पर्सन होने का जूनियर महिला कोच ने आरोप लगाया है। यह व्यक्ति अपनी शर्ट उठाकर पिस्टल नहीं होने का दावा कर रहा है।

हरियाणा के पूर्व खेल मंत्री संदीप सिंह पर सेक्सुअल हैरेसमेंट के आरोप लगाने वाली जूनियर महिला कोच पंचकूला में एक व्यक्ति पर भड़क गई। कोच ने आरोप लगाया कि यह हरियाणा सरकार की CID है। सुबह से एक गाड़ी में ये और इनके 3 साथी मेरा पीछा कर रहे हैं। इसके पास पिस्टल भी है, जो दिखाकर मुझे धमकाने की कोशिश कर रहे हैं।

महिला कोच के इस रुख को देखकर व्यक्ति वहां से भागने लगा। इस दौरान उसने अपने शर्ट ऊपर उठाकर पिस्टल नहीं होने की बात भी कही। कोच ने इसके बाद 112 पर कॉल की, लेकिन डेढ़ घंटे बाद पुलिस पहुंची और दूसरे क्षेत्र का मामला बताकर अपना पल्ला झाड़ लिया।

ये है पूरा मामला

संदीप सिंह पर आरोप लगाने वाली जूनियर महिला कोच पंचकूला के ताऊ देवीलाल स्टेडियम गई थी। इस दौरान उसने देखा कि कुछ लोग एक गाड़ी में बैठकर उसका पीछा कर रहे हैं। स्टेडियम के पास गाड़ी से एक व्यक्ति उतरकर उसके पास पहुंचकर चलने लगा।

इस पर कोच ने उससे पूछा कि वह हरियाणा सरकार की सीआईडी है। इस दौरान पूरी घटना का एक VIDEO भी कोच के द्वारा बना लिया गया।

कोच ने व्यक्ति से मांगा ऑर्डर

पीछा कर रहे व्यक्ति से जूनियर महिला कोच ने ऑर्डर भी मांगा, लेकिन उसने इनकार कर दिया। व्यक्ति ने कहा कि वह तो मैडम अपनी ड्यूटी कर रहा है। इसके बाद कोच लगातार व्यक्ति पर आरोप लगाती रही कि वह हरियाणा सरकार की सीआईडी है, और उसे मुझे धमकाने के लिए भेजा गया है। इससे पहले भी कोच पर पंचकूला में एक दो हमले हो चुके हैं। कोच ने सार्वजनिक रूप से कहा है कि संदीप सिंह को बचाने के लिए अब उसे धमकाने का काम शुरू हो गया है।

चार्जशीट में हो चुके कई खुलासे

हरियाणा के राज्य मंत्री संदीप सिंह के मामले में चंडीगढ़ पुलिस द्वारा दायर चार्जशीट में लगातार खुलासे हो रहे हैं। अब चार्जशीट में मंत्री संदीप सिंह के एक क्लोजफ्रेंड गुरजिंदर सिंह का नाम भी सामने आया है। इसके द्वारा महिला कोच से चैटिंग करने पर मंत्री नाराज हो गए थे। यह मंत्री के कोच के साथ क्लोज रिलेशनशिप को इंगित करता है।
इसके अलावा चार्जशीट में और भी गवाह हैं, जिन्होंने मंत्री और कोच के रिलेशनशिप की पुष्टि की है। हालांकि जांच के दौरान मंत्री संदीप सिंह ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। जबकि कोच और मंत्री के मोबाइल फोन की सीएफएसएल रिपोर्ट यह पुष्टि करती है कि दोनों एक दूसरे के साथ लगातार टच में थे। हरियाणा के तत्कालीन खेल निदेशक पंकज नैन के मुताबिक संदीप ​​सिंह पीड़िता में असामान्य दिलचस्पी ले रहे थे। कोच ने तीन बार संदीप ​​सिंह को लेकर उनको 3 बार ​शिकायत की थी।


उबर के रिकॉर्ड का भी चार्जशीट में जिक्र
चार्जशीट में हरियाणा के पूर्व खेल मंत्री संदीप सिंह के बयानों के मुताबिक कोच सीन ऑफ क्राइम (मंत्री की कोठी) पर सिर्फ 15 मिनट ही रुकी थी, जबकि उबर (कैब प्रदाता कंपनी) से प्राप्त जानकारी में पीड़िता की मंत्री की कोठी में ठहरने की अव​धि स्पष्ट हो गई थी। इसके मुताबिक वह क्राइम सीन पर एक घंटे से ज्यादा समय तक मौजूद रही थी। पुलिस द्वारा क्राइम सीन का विजिट करने के दौरान पीड़िता ने संदीप सिंह के ऑफिस, उसके साथ जुड़े कमरे, बैडरुम और इससे जुड़े रास्ते की भी पहचान की थी।

अनिल विज के नाम से डर गए थे संदीप

चार्जशीट में यह भी बात सामने आई है कि कोच 28 दिसंबर 2022 को मंत्री के सरकारी आवास गई थी, ताकि उसका ट्रांसफर पंचकूला वापस हो जाए, लेकिन मंत्री ने इससे साफ इंकार कर दिया। इसके बाद कोच द्वारा हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज से संपर्क किया तो मंत्री डर गया। मंत्री ने कोच को फोन कर कहा कि उसकी पोस्टिंग पंचकूला हो जाएगी, लेकिन इस मामले में ज्यादा पैनिक होने की जरूरत नहीं है।

IPS पंकज नैन के साथ 49 गवाह

हरियाणा के तत्कालीन खेल निदेशक IPS पंकज नैन के साथ चार्जशीट में चंडीगढ़ पुलिस ने 49 गवाहों का जिक्र किया है। नैन के मुताबिक संदीप ​​सिंह पीड़िता में असामान्य दिलचस्पी ले रहे थे। पी​ड़िता ने तीन बार संदीप ​​सिंह की उन्हें ​शिकायत की थी। वहीं संदीप सिंह यह नहीं बता पाए थे कि उन्होंने पीड़िता को मिलने के आधिकारिक समय के बाद खासकर देर शाम मिलने के लिए मंजूरी दी थी। वहीं मामले में कई गवाहों ने पी​ड़िता के उन बयानों का समर्थन किया है जिन्हें घटना के बाद पीड़िता ने संदीप सिंह द्वारा यौन शोषण करने की घटना के बारे बताया था।
नियु​क्ति में अनुचित देरी की बात आई सामने
चैट में यह आया है कि संदीप सिंह ने पीड़िता को सरकार की OSP पॉलिसी के तहत नियु​क्ति में सहायता करने का ऑफर दिया था। वहीं जांच में सामने आया है कि पीड़िता की जूनियर कोच की नियु​क्ति में अनुचित देरी की गई। सीएफएसएल रिपोर्ट में कोच के मोबाइल फोन की जांच से इंगित होता है कि मंत्री और पीड़िता दोनों आपस में नियमित रूप से संपर्क में थे और उनका रिश्ता प्रोफेशनल बातचीत से आगे था। हालांकि संदीप सिंह ने इससे इंकार किया था।

Wednesday, September 6, 2023

September 06, 2023

हरियाणा कौशल रोजगार निगम कर्मियों को तोहफा:सरकार ने सैलरी में 10 से 20% बढ़ोतरी की, 20,700 रुपए तक हुआ बेस रेट

हरियाणा कौशल रोजगार निगम कर्मियों को तोहफा:सरकार ने सैलरी में 10 से 20% बढ़ोतरी की, 20,700 रुपए तक हुआ बेस रेट
चंडीगढ़ : हरियाणा सरकार ने हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) के तहत लगे कर्मचारियों को बड़ी राहत दी है। सरकार की ओर से इन कर्मचारियों की सैलरी में बड़ा बदलाव करते हुए 10 से 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। अब थर्ड लेवल में 10 साल के अनुभव वाले व्यक्ति को मिलने वाली सैलरी का बेस रेट 20,700 रुपए तक कर दिया गया है।

इसके अलावा 10 साल का अनुभव रखने वाले व्यक्ति की सेकेंड लेवल की नौकरी की सेलरी का बेस रेट 22,000 और फर्स्ट लेवल 18,100 रुपए हो गया है।


September 06, 2023

जींद में कपड़े की दुकान में चोरी:शीशा तोड़ते हुए घायल हुआ चोर; दुकानदार पहुंचा तो खून ही खून बिखरा मिला

जींद में कपड़े की दुकान में चोरी:शीशा तोड़ते हुए घायल हुआ चोर; दुकानदार पहुंचा तो खून ही खून बिखरा मिला
जींद में बैंक रोड स्थित सुनील कलेक्शन की दुकान में सोमवार-मंगलवार रात चोरी हो गई। चोर दुकान का शीशी तोड़कर अंदर घुसा। वह कपड़े, कैश, मोबाइल और अन्य सामान ले गया। दुकान का शीशा तोड़ते हुए वह घायल हो गया। जब सुबह दुकानदार पहुंचा तो चारों तरफ खून ही खून बिखरा मिला।

दुकान मालिक का कहना है कि मंगलवार सुबह वह दुकान पर पहुंचा तो दुकान के शीशे टूटे हुए थे। अंदर सारा सामान बिखरा था। इतना ही नही, चारों तरफ काफी खून ही खून नजर आ रहा था। देखते में ऐसा लग रहा था कि चोर शीशा तोड़ने के दौरान घायल हो गया। दुकान से कितना सामान गायब हुआ है अभी इसका आकलन नहीं किया जा सका है। मामले की शिकायत पुलिस को दी गई है।
व्यापार मंडल के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. राजकुमार गोयल व साडी एसोसिएशन के प्रधान सावर गर्ग ने मांग की है कि शहर में बढ़ती जा रही चोरी की घटनाओं के चलते पुलिस को अलर्ट रहने की जरूरत है। साथ ही रात को पुलिस गश्त बढ़ाई जाने की भी जरूरत है।
देखिए दुकान में बिख

रा पड़ा खून ही खून

Tuesday, September 5, 2023

September 05, 2023

हरियाणा में ग्रुप डी भर्ती एग्जाम की डेट फाइनल:21-22 अक्टूबर को परीक्षा; NTA के साथ बैठक में फैसला, एग्जाम सेंटर पर 10 को फैसला

हरियाणा में ग्रुप डी भर्ती एग्जाम की डेट फाइनल:21-22 अक्टूबर को परीक्षा; NTA के साथ बैठक में फैसला, एग्जाम सेंटर पर 10 को फैसला
हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) ने ग्रुप डी भर्ती एग्जाम की डेट फाइनल कर दी है। 21 और 22 अक्टूबर को आयोग परीक्षा आयोजित कराएगा। परीक्षा एजेंसी NTA और आयोग के सचिव महेंद्रपाल के साथ हुई मीटिंग में इस पर फैसला किया गया है। अभी एग्जाम किन किन जिलों में होगा इस पर फैसला नहीं हो पाया है।

आयोग के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि आयोग सितंबर में परीक्षा आयोजित करने के पक्ष में था, लेकिन एनटीए ने उड़ीसा में होने वाली परीक्षाओं के कारण असमर्थता जाहिर की, इसलिए एग्जाम अक्टूबर में कराए जा रहे हैं।

HSSC ने जिलों से मंगवाई रिपोर्ट
HSSC के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि 5 से 7 सितंबर तक आयोग के कर्मचारी हरियाणा के सभी जिलों में परीक्षा केंद्रों की रिपोर्ट लेंगे। 10 सितंबर तक आयोग में रिपोर्ट जमा कराएंगे। इसके बाद आयोग यह फैसला करेगा कि कितने जिलों में परीक्षा आयोजित की जाएगी।
आयोग के चेयरमैन ने दावा किया कि इस बार की परीक्षा में भी पूर्व की भांति की परीक्षा की तरह पूरी पारदर्शिता बरती जाएगी।
आयोग ने मानी अपनी गलती
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने ग्रुप C के एग्जाम में हुई दिक्कतों को लेकर अपनी गलती स्वीकार की है। आयोग के चेयरमैन ने कहा कि इस बार आयोग एग्जाम में महिलाओं और दिव्यांगजों को उनके घर के पास के जिलों में एग्जाम सेंटर आवंटित करेगा। उन्होंने कहा कि ग्रुप सी की परीक्षा में कुछ कमियां रह गई थीं, लेकिन इस बार आयोग ने पूरी तैयारी कर ली है।
आयोग के चेयरमैन ने बताया कि आयोग ने लगभग 11 लाख युवाओं का डाटा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को भेज दिया है। एग्जाम को लेकर एनटीए के साथ भी चर्चा पूरी हो चुकी है।
September 05, 2023

ग्रामीण क्षेत्र के पिछड़ेपन का कारण सरकार की कुनीतियाँ : रघबीर भारद्वाज

ग्रामीण क्षेत्र के पिछड़ेपन का कारण सरकार की कुनीतियाँ : रघबीर भारद्वाज
जींद : ( संजय कुमार ) हल्के के गांव खुगां में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान में गांव की रविदास चौपाल में ग्रामवासियों ने किया। फूलमालाओं से जोरदार स्वागत,जिसमे बुजुर्ग युवा, ओर मातृशक्ति ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया,ग्रामीणों ने अनेको समस्याओं से रूबरू भी करवाया।
भारद्वाज ने कहा आज जिस तरह से सरकार की नीतियां चल रही। असल मे ग्रामीण क्षेत्र के पिछड़ेपन की वजह बन रही है।
जिसकी वजह से किसान,मजदूर,ओर युवा लगातर इन नीतियों का शिकार हो रहा है।
जिस तरह से महंगाई बढ़ रही है उसी तेजी से ग्रामीण क्षेत्र पिछड़ रहा है। बिजली की समस्या लोगों के बड़ी परेशानी का कारण बन रही है। इसके अलावा बुढापा पेन्शन,विधवा पेंशन,राशन कार्ड, फ़ेमिली आईडी में पोर्टलों की वजह से लोगो को बहुत परेशानी हो रही है। इसके अलावा बढ़ती महंगाई की वजह से महिलाओं को रसोई चलना भी परेशानी का कारण बन रही है। आज युवा शिक्षा,रोजगार,में लगातार पिछड़ रहा है। बुजुर्ग पेंशन,व राशन कार्ड बनवाने के लिए धक्के खा रहे हैं, पीने की पानी की समस्या,ओर जिस तरह से गलियों का अधूरा पड़ा निर्माण,गन्दे पानी की निकासी न होना,जिसके कारण ग्रामीण क्षेत्रों में मच्छरों का प्रभाव लगातार बढ़ रहा है। जिसकी वजह से डेंगू जैसी बीमारियां बढ़ने के आसार बने हुए हैं।
इस मौके पर सरपंच बलजीत रेढू,भोमा सिंह पूर्व सरपंच, विकास पंच,जगदीश चोपड़ा,किताब सिंह चोपड़ा,राजपाल दुग्गल,मनजीत सिंह,अनूप सिंह आदि मौजूद रहे।

Monday, September 4, 2023

September 04, 2023

अध्यापक का उद्देश्य बच्चों का सर्वांगीण विकास- गुलशन कुमार

अध्यापक का उद्देश्य बच्चों का सर्वांगीण विकास- गुलशन कुमार
जींद: समाज के विकास में एक शिक्षक की अहम भूमिका होती है। शिक्षक का उद्देश्य होता है बच्चों का सर्वांगीण विकास करवाना एक सच्चा शिक्षक बच्चों के मन शरीर तथा आत्मा के सर्वोत्तम गुना को निखारने में हमेशा तत्पर रहता है। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय से सेवानिवृत कला अध्यापक गुलशन कुमार ने बताया कि उन्हें वो रोमांचक पल याद है जब महिमहिम पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल द्वारा उन्हें राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। हर शिक्षक की तरह उन्हें भी यह पल हमेशा याद रहेगा। आपको बता दे की शिक्षा के क्षेत्र में प्राप्त उपलब्धियां एवं उत्कृष्ट सेवाओं के लिए गुलशन कुमार को तत्कालीन राज्यपाल बाबू परमानंद जी द्वारा राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। उन्होंने जिला स्काउट संगठन आयुक्त के रूप में भी कई वर्षों तक कार्य किया। उनके नेतृत्व में बच्चों ने जिला, राज्य, एवं राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेकर उपलब्धियां हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है। समाज सेवा रक्तदान शिविर मृदा रोपण जल सेवा व सामाजिक रुटियों को दूर में रैलियां का आयोजन कर समाज को जागृत किया।गुलशन कुमार आज भी स्काउटिंग गतिविधियों से जुड़े हुए हैं।जिला प्रशासन द्वारा भी गुलशन कुमार को समय-समय पर सम्मानित किया जा चुका है।
September 04, 2023

जींद में नोट दोगुना करने वाला ठगी का गैंग पकड़ा:नकली इंस्पेक्टर समेत 6 गिरफ्तार; पहले ग्राहक फंसाते, फिर फर्जी रेड डाल रुपए हड़प लेते

जींद में नोट दोगुना करने वाला ठगी का गैंग पकड़ा:नकली इंस्पेक्टर समेत 6 गिरफ्तार; पहले ग्राहक फंसाते, फिर फर्जी रेड डाल रुपए हड़प लेते

पुलिस की रेड के वक्त यह गैंग जींद के सफीदों रोड पर फ्लाईओवर के पास ठगी करने में जुटा था। इनमें 3 आरोपी पुलिस वर्दी में थे।

हरियाणा के जींद में पुलिस ने नोट दोगुना करने के नाम पर ठगी करने वाले गैंग को पकड़ा है। गैंग में शामिल नकली इंस्पेक्टर समेत 6 आरोपी शामिल हैं। इनमें 3 आरोपी लोगों को नोट दोगुने करने का झांसा देकर अपने पास लाते। फिर नकली इंस्पेक्टर व उसके दो फर्जी पुलिस वाले साथी रेड कर देते। जिसके बाद लोगों का पैसा हड़प लिया जाता।

पुलिस ने इनसे 100-100 के नोटों की 25 गड्डी और दो फर्जी नंबर प्लेट बरामद की हैं। पकड़े गए चार आरोपी कैथल जिले के और दो आरोपी जींद जिले के हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
पकड़े गए आरोपियों की पहचान कैथल जिले के तितरम निवासी बलविंद्र उर्फ बिंदर, राजीव उर्फ बंटी, दीपक, निर्जन गांव निवासी हरिदास, जींद के जोगेंद्र नगर निवासी रमन और कैथल के धनौरी रोड निवासी अनिल के रूप में हुई है।


पुलिस पहुंची तो आईडी नहीं दिखा सके
पुलिस को सूचना मिली थी कि सफीदों रोड पर फ्लाईओवर के पास पांच-छह व्यक्ति खड़े हैं, जिनमें तीन लोग पुलिस की वर्दी पहने हुए हैं। बाकी एक ऑल्टो गाड़ी में बैठे हैं। ये लोग आने-जाने वाले लोगों को रुपए दोगुना करने का झांसा देकर ठगने की फिराक में है।
इस पर पुलिस ने टीम गठित कर मौका-ए-वारदात पर पहुंचे और उनसे पूछताछ की। इनमें इंस्पेक्टर की वर्दी में बैठे व्यक्ति ने अपना नाम बलविंद्र उर्फ बिंदर पुत्र ओमप्रकाश निवासी तितरम जिला कैथल बताया। दूसरे व्यक्ति ने हरिदास पुत्र रामकिशन वासी निर्जन और तीसरे ने राजीव उर्फ बंटी पुत्र जगदीश निवासी तितरम बताया। तीनों पुलिस की वर्दी में थे तो उनसे उनकी आईडी मांगी गई तो वह दिखाने में नाकाम रहे।
ऊपर-नीचे असली नोट, बीच में कागज
इसके बाद ऑल्टो में सवार लोगों से पूछताछ की तो उनकी पहचान अनिल पुत्र पृथ्वी निवासी राजौंद हाला आबाद कैथल, दीपक पुत्र रमेश निवासी तितरम और रमन पुत्र बलबीर सिंह निवासी जोगेंद्र नगर जींद के रूप में हुई।
गाड़ी की तलाशी ली गई तो इसमें 100-100 के नोटों की 25 गड्डी बरामद हुई। इनमें चेक किया गया तो गड्डी में ऊपर तथा नीचे असली 100 का नोट लगा हुआ था बीच में नोट के साइड के कार्डनुमा कागज फंसाए हुए थे। गाड़ी में दो नकली नंबर प्लेट भी बरामद हुई। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि वह राहगीरों को नोट दोगुना करने का झांसा देकर ठगने का प्लान बना रहे थे।
इस तरह से था ठगी करने का प्लान
बाईपास पर पुलिस की वर्दी में तीन आरोपी एक साइड में गाड़ी में बैठे होते हैं जबकि तीन आरोपी आने-जाने वाले लोगों को नोट दोगुना करने का झांसा देने के लिए नोटों की गड्डी दिखाकर ललचाते हैं। जैसे ही कोई ग्राहक नोट दोगुना करवाने के लिए आता है तो तभी पुलिस की वर्दी पहने आरोपी बलविंद्र, राजीव और हरिदास मौके पर आ जाते हैं और पैसे लेकर आने वाले लोग पुलिस के डर से पैसे छोड़ भाग जाते हैं। इसके बाद योजना के अनुसार वह पैसों को आपस में बांट लेते हैं।