Breaking

Saturday, October 21, 2023

October 21, 2023

जींद में सेंटर न होने की वजह से ग्रुप डी की भर्ती के परीक्षार्थियों को हुई खूब परेशानी

जींद विकास संगठन के अध्यक्ष राजकुमार गोयल ने लगाया आरोप

जींद में सेंटर न होने की वजह से ग्रुप डी की भर्ती के परीक्षार्थियों को हुई खूब परेशानी

लड़कियों को तो और भी ज्यादा हुई परेशानी
जींद ( संजय कुमार ) जींद विकास संगठन के अध्यक्ष एवं प्रमुख समाज सेवी राजकुमार गोयल ने आरोप लगाया है की जींद में सेंटर न होने की वजह से ग्रुप डी की भर्ती के परीक्षार्थियों को खूब परेशानी हुई। लड़कियों को तो और भी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ा। गोयल का कहना है की सभी 22 जिलों की बजाए 17 जिलों में ही परीक्षा केंद्र बनाए गए। प्रदेश के 5 जिलों जींद, नूंह, चरखी दादरी, झज्जर व रोहतक में एक भी भर्ती परीक्षा केंद्र नहीं बनाया गया। इसके साथ साथ परीक्षा केंद्र 50 किलोमीटर से दूर नजर आये। 
गोयल ने कहा कि ग्रुप डी की भर्ती के लिए शनिवार को ली गई कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) की परीक्षा के दौरान जींद में एक भी परीक्षा केंद्र नहीं बनाया गया। परीक्षा केंद्र न होने की वजह से परीक्षार्थी काफी परेशान रहे। उन्हें दूसरे जिलों में जाने के लिए 50 किलोमीटर से लम्बा रास्ता तय करना पड़ा। लड़कियों को तो और भी ज्यादा दिक्क़ते आयी। लड़कियों को दूसरे जिलों तक जाने के लिए सीधा बसे नहीं मिली। उन्हें बसे बदल बदल कर अपने परीक्षा केंद्रों पर जाना पड़ा। उदाहरण के तौर पर जिन लड़कियों को चीका का परीक्षा केंद्र मिला। पहले उन्हें बस से कैथल जाना पड़ा फिर कैथल से चीका के लिए दोबारा बस बदलनी पड़ी। परीक्षार्थी खचाखच भरी बसों में यात्रा करने को मजबूर दिखे।

Thursday, October 19, 2023

October 19, 2023

जमीन पर उतर आई योजना, पिता का सपना होगा सच : डा. मिड्ढा

जमीन पर उतर आई योजना, पिता का सपना होगा सच : डा. मिड्ढाजींद : जींद के भाजपा विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा के पिता स्व. हरिचंद मिड्ढा का सपना था कि जींद के लोगों को नहरी पानी पीने को मिले। इसे लेकर स्व. हरिचंद मिड्ढा के बेेटे और जींद के भाजपा विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा लगातार प्रयासरत रहे लेकिन नरवाना-भाखड़ा ब्रांच नहर पर रॉ वाटर लिफ्टिंग मशीन को स्थापित करने के लिए पीडब्ल्यूडी विभाग की एक एकड़ जमीन थी जो पब्लिक हैल्थ को ट्रांसफर की जानी थी। विधायक के प्रयासों और जींद के लोगों का प्रतिनिधित्व करते हुए सीएम मनोहरलाल के समक्ष विधायक द्वारा पुरजोर पैरवी की गई। जिस पर सीएम के आदेशों पर जमीन को पीडब्ल्यूडी विभाग ने जनस्वास्थ्य विभाग को ट्रांसफर कर दिया है। जिसके चलते इस प्रोजेक्ट को शुरू करने का अंतिम कार्य भी पूरा हो गया है। अब शीघ्र ही टेंडर प्रक्रिया शुरू होगी।
नहरी पानी परियोजना की घोषणा की थी मुख्यमंत्री ने
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जींद शहर के लिए करीब 400 करोड़ रुपये की नहरी पानी परियोजना की घोषणा की थी। योजना जमीन पर उतरी और इस नहरी पानी प्रोजक्ट की डीपीआर को अंतिम रूप दिया गया। योजना के लिए 388 करोड़ की डेंटिसिटी तैयार की गई लेकिन सबसे बड़ी परेशानी यह आई कि रॉ वाटर लिफ्टिंग मशीन के लिए एक एकड़ जमीन जोकि पीडब्ल्यूडी विभाग की थी वो पब्लिक हैल्थ को ट्रांसफर नहीं हो रही थी। जींद के लोगों को नहरी पानी मिलने में देरी न हो, इसके लिए विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा के द्वारा मामला मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाया गया। मुख्यमंत्री के निर्देशों पर नरवाना-भाखड़ा ब्रांच नहर पर रॉ वाटर लिफ्टिंग मशीन को स्थापित करने के लिए पीडब्ल्यूडी विभाग की एक एकड़ जमीन पब्लिक हैल्थ को ट्रांसफर हो गई है। जिसके चलते इस प्रोजेक्ट को शुरू करने का अंतिम कार्य भी पूरा हो गया है। अब शीघ्र ही टेंडर प्रक्रिया शुरू होगी।
जमीन पर उतर आई योजना, पिता का सपना होगा सच : डा. मिड्ढा

विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि उनके स्व. पिता डाण् हरिचंद मिड्ढा ने जींद के लोगों को नहरी पेयजल आधारित पेयजल सप्लाई का जो सपना देखा था वो अब पूरा हो रहा है। यह योजना अब जमीन पर उतर आई है और आने वाले समय में जींद के लोगों को नहरी पेयजल आधारित स्वच्छ पेयजल उपलब्ध होगा। जोकि जींद के लोगों की वर्षों पुरानी मांग थी। जींद शहर के लिए नहरी पानी पर आधारित स्वच्छ पेयजल प्रोजक्ट की डीपीआर (डिटेल प्रोजक्ट रिपोर्ट) को अंतिम रूप दिया जा चुका है। योजना के तहत नरवाना के पास से गुजर रही भाखड़ा ब्रांच नहर से गांव बड़ौदी तक मेन राइजिंग के जरिए पानी लाया जाएगा। यहां 36 एकड़ जमीन में पेयजल को संग्रहित किया जाएगा। साथ ही यहां दो बड़े वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लगेंगे। यहां से दो मेन राइजिंग के जरिए शहर में 19 बूस्टरों पर पेयजल भेजा जाएगा और इन 19 बूस्टर से ही शहर की विभिन्न कॉलोनियों में पेयजल की सप्लाई की जाएगी। जहां बूस्टर लगने हैं, उन जगहों को चिन्हित कर लिया गया है। भाखड़ा ब्रांच नहर का मीठा पानी दो लाख की आबादी वाले जींद शहर की प्यास बुझाएगा।
October 19, 2023

विधायक के प्रयासों से सीएम ने सीवरेज व्यवस्था के लिए 8.21 करोड़ रुपये की दी स्वीकृति

विधायक के प्रयासों से सीएम ने सीवरेज व्यवस्था के लिए 8.21 करोड़ रुपये की दी स्वीकृति

शहर के लोगों को सीवरेज समस्या से मिलेगी निजात : डा. मिड्ढा
जींद : जींद के भाजपा विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा के प्रयासों से शहर की कालोनियों में सीवरेज व्यवस्था से परेशान रहने वाले लोगों को निजात मिलने जा रही है। शहर के लोगों को सीवरेज समस्या से निजात दिलाने के लिए विधायक ने मासिक बैठक में अधिकारियों को प्रपोजल तैयार करने के निर्देश दिए थे। प्रपोजल तैयार होने के बाद विधायक स्वयं इस समस्या की पैरवी सीएम मनोहरलाल के समक्ष की थी। विधायक के प्रयास रंग लाए और अब जींद शहर की सीवरेज व्यवस्था के लिए 8.21 करोड़ रुपये की स्वीकृति सीएम द्वारा प्रदान की गई है। 8.21 करोड़ रुपये से जींद शहर की विभिन्न कॉलोनियों में पुरानी व क्षतिग्रस्त सीवरेज लाइनों को ठीक करने के साथ-साथ नई सीवरेज लाइनें भी बिछाई जाएंगी।
जींद के भाजपा विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा ने बताया कि शहर के लोगों की मुख्य समस्या सीवरेज की समस्या थी। जब भी वो वार्डों का दौरा करते थे तो लोग उन्हें सीवरेज समस्या से अवगत करवाते थे। समस्या के निदान के लिए वो लगातार प्रयासरत थे। हालांकि जींद शहर के 90 प्रतिशत हिस्से में सीवरेज प्रणाली उपलब्ध कराई गई है। जिसमें सीवर लाइनों की कुल लंबाई 465 किलोमीटर है। सीवेज उपचार संयंत्रों तक सीवर पंपिंग के लिए 16 सीवर पंपिंग स्टेशन स्थापित किए गए हैं। हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा निर्धारित मानदंडों के अनुरूप सीवेज उपचार के लिए 27 एमएलडी क्षमता वाले तीन सीवेज उपचार संयंत्र भी स्थापित किए गए हैं। बावजूद इसके लिए विभिन्न कॉलोनियों में कई स्थानों पर सीवर लाइनें बहुत पुरानी और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हैं। जिनकी मरम्मत नहीं की जा सकती है या मरम्मत की लागत नई लाइनों के बराबर हंै। इसलिए 8.21 करोड़ रुपये की लागत से नई सीवर लाइनों के प्रावधान को मंजूरी दी गई है।
*इन कालोनियों की सीवरेज लाइन का होगा बदलाव*

विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा ने बताया कि श्यामनगर की सीवरेज लाइन को बदला जाएगा। इसके साथ ही संत नगर, ईश्वर नगर, नेता जी कालोनी, जोगेंद्र नगर, दया बस्ती, अमरेहड़ी रोड राज नगर, रामबीर सिंह कालोनी, आनंद पर्वत कालोनी, चंद्रलोक कालोनी, जाट कॉलेज के निकट नहर कालोनी, अजमेर बस्ती, आश्रम बस्ती, भूपेंद्र नगर, सुभाष नगर, नई काठ मंडी, दुर्गा कालोनी, राम नगर, गोपाल नगर, रोहतक रोड खेम नगर, भगत सिंह कालोनी, रघु नगर, रूप नगर, कृष्णा कालोनी, ओम नगर, सैनपुरा, हनुमान नगर, सैनी मोहल्ला, कौशिक नगर, गांधी नगर, सैनी मोहल्ला, डेढ़ राज मोहल्ला, वाल्मीकि बस्ती शामिल है।
*मुख्यमंत्री ने  8.21 करोड़ रुपये की दी स्वीकृति : डा. मिड्ढा*

विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि शहर में सीवरेज समस्या काफी गंभीर थी। समस्या को दूर करने के लिए वो लगातार अधिकारियों के टच में थे। इसके अलावा मुख्यमंत्री मनोहरलाल के समक्ष भी उन्होंने समस्या रखी थी। मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया था कि हर हाल में जींद के लोगों को सीवरेज समस्या से निजात मिलेगी। अब मुख्यमंत्री ने  8.21 करोड़ रुपये से जींद शहर की विभिन्न कॉलोनियों में सीवर लाइनें बिछाने और सभी क्षतिग्रस्त मौजूदा सीवर लाइनों को बदलने की स्वीकृति दी है। जल्द विभाग द्वारा नई सीवरेज लाइन डालने को लेकर आगामी प्रक्रिया शुरू करेगा।

Wednesday, October 18, 2023

October 18, 2023

पानी की उपलब्धता व मांग को पूरा करने के लिए मनोहर सरकार उठा रही अनेक कदम

पानी की उपलब्धता व मांग को पूरा करने के लिए मनोहर सरकार उठा रही अनेक कदम
चंडीगढ़, 18 अक्टूबर – हरियाणा में वर्तमान और भविष्य की पानी की जरूरतों की पूर्ति हेतु जल की उपलब्धता व मांग को पूरा करने के लिए मनोहर सरकार बेहद गंभीर है। इस दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में राज्य सरकार ने तेजी से घटते जल संसाधनों को ध्यान में रखते हुए उपचारित अपशिष्ट जल का पुनः उपयोग नीति को अधिसूचित किया। इसके तहत सीवरेज के पानी को शुद्ध करके इसकी एक-एक बूंद का उपयोग थर्मल प्लांट, उद्योग, निर्माण, बागवानी और सिंचाई उद्देश्यों आदि में विभिन्न उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।

मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार सिंचाई एवं जल संरक्षण विभाग ने 500 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत की परियोजना तैयार की है। पहले चरण में 339.50 एमएलडी की क्षमता वाले 27 एसटीपी को कवर करने का प्रस्ताव है। इसके अलावा, तीन एसटीपी प्लांट जिसमें लाडवा में 7 एमएलडी, पिहोवा में 8 एमएलडी, और शाहबाद में 11.50 एमलडी के लिए सीवर के शोधित पानी का सिंचाई व कृषि उद्देश्य के लिए उपयोग किया जा रहा है।

मार्च 2025 तक 975.12 एमएलडी उपचारित अपशिष्ट जल का उपयोग करने के लिए की गई कार्य योजना तैयार

        ट्रीटेड वेस्ट वाटर के प्रभावी उपयोग के लिए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण,शहरी स्थानीय निकाय, सिंचाई एवं जल संसाधन और एचएसआईआईडीसी द्वारा बनाई गई संपत्तियों को पूल करने के लिए एक संयुक्त रणनीति विकसित की गई है। वर्तमान में इन विभागों द्वारा 176 एसटीपी / सीईटीपी बनाए गए हैं, जो 2104.30 एमएलडी गंदे पानी का उपचार करने में सक्षम हैं, जिसमें से 1429.38 एमएलडी उत्पन्न हो रहा है। वर्तमान में 199.24 एमएलडी शोधित पानी का उपयोग अन्य कार्यों के लिए किया जा रहा है। इसके अलावा, मार्च 2025 तक 975.12 (उत्पन्न ट्रीटेड वेस्ट वाटर का 56.69 प्रतिशत) एमएलडी उपचारित अपशिष्ट जल और दिसंबर 2028 तक 1100.84 एमएलडी का उपयोग करने के लिए एक कार्य योजना तैयार की गई है। हालांकि, दिसंबर, 2028 तक शोधित जल का शत-प्रतिशत उपयोग सिंचाई व अन्य कार्यों के लिए करने का लक्ष्य है।
30 बड़े गांवों में 135 लीटर प्रति व्यक्ति प्रतिदिन पेयजल आपूर्ति करवाई जा रही उपलब्ध
        महाग्राम योजना के अन्तर्गत 30 बड़े गांवों में 135 लीटर प्रति व्यक्ति प्रतिदिन तक पेयजल आपूर्ति के लिए पेयजल स्त्रोतों में बढ़ौतरी तथा इतने ही गांवों में मल निकासी सीवरेज सुविधाएं भी प्रदान करने के लिए कार्य प्रारम्भ किए गए हैं। गांव सौतई (जिला फरीदाबाद) नहारपुर (जिला गुरूग्राम), सरस्वती नगर (जिला यमुनानगर), क्योड़क, पाई (कैथल), सिवाह (पानीपत), काछवा (करनाल) व खानपुर कलां (सोनीपत) में महाग्राम योजना की परियोजना चालू कर दी गई है।

1482.70 करोड़ रुपये की लागत से 4841 नलकूप तथा 1293 बूस्टिंग स्टेशन किये गये शुरू
        वर्तमान राज्य सरकार ने ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में जलापूर्ति सुनिश्चित करने पर विशेष बल दिया है। ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में  1482.70 करोड़ रुपये की लागत से 4841 नलकूप तथा 1293 बूस्टिंग स्टेशन शुरू किये गये हैं। इसके अलावा, ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में 525.25 करोड़ रुपये की लागत से 294 नहर आधारित तथा 247 नलकूप स्थापित किये गये है। वहीं, 26 अक्तूबर, 2014 से 10 अगस्त, 2023 के दौरान 433.60 करोड़ रुपये की लागत से 72 मल शोधन संयंत्र चालू किये गये हैं तथा 19.60 करोड रुपये की लागत से 6 मल शोधन संयंत्र सढोरा, नांगल चौधरी, टोहाना, हिसार, मंडी आदमपुर एवं सीवन के निर्माण कार्य प्रगति पर है।
October 18, 2023

हरियाणा सरकार ग्रामीण संवर्धन कार्यक्रम के तहत 3 जिलों में 51 करोड़ रुपये से अधिक की 13 नई परियोजनाएं करेगी शुरू

हरियाणा सरकार ग्रामीण संवर्धन कार्यक्रम के तहत 3 जिलों में 51 करोड़ रुपये से अधिक की 13 नई परियोजनाएं करेगी शुरू

 जिला नूंह के 23 गांवों में 46 ट्यूबवेलों को गहरा करने के साथ-साथ किया जाएगा कायाकल्प
चंडीगढ़, 18 अक्तूबर - हरियाणा सरकार ग्रामीण संवर्धन कार्यक्रम के तहत 3 जिलों नामत: भिवानी, चरखी दादरी और नूंह में 51 करोड़ रुपये से अधिक की 13 नई परियोजनाएं क्रियान्वित करेगी। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा क्रियान्वित की जाने वाली इन परियोजनाओं को आज प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की।

इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि नए कार्यों में 9.98 करोड़ रुपये की लागत से जिला भिवानी के गांव ढिगावा जाटान में वॉटर वर्क्स, 8.42 करोड़ रुपये की लागत से गांव पहाड़ी, भिवानी में जल आपूर्ति प्रणाली का सुदृढ़ीकरण और वॉटर वर्क्स का निर्माण, 8.31 करोड़ रुपये की लागत से गांव कुराल, भिवानी में जल आपूर्ति प्रणाली का सुदृढ़ीकरण और दूसरे वॉटर वर्क्स का निर्माण, 7.98 करोड़ रुपये की लागत से जिला भिवानी के गांव खरकड़ी में वॉटर वर्क्स का निर्माण, जिला भिवानी के गांव रूपगढ़ में 4.30 करोड़ रुपये की लागत से नहर आधारित जलापूर्ति योजना, चरखी दादरी जिले के गांव बरसाना में 2.48 करोड़ रुपये से नहर आधारित वॉटर वर्क्स और शेष पाइप लाइनें बिछाने का कार्य शामिल है।

इसके अलावा, जिला चरखी दादरी के गांव कलाली में 1.25 करोड़ रुपये की लागत से पाइप लाइन बिछाना और अतिरिक्त टैंक का निर्माण व मौजूदा संरचनाओं की मरम्मत, 1.12 करोड़ रुपये की लागत से गांव बधवाना, चरखी दादरी में मौजूदा संरचनाओं का नवीनीकरण और शेष पाइप लाइनें बिछाना, 1.36 करोड़ रुपये की लागत से गांव गारनपुरा कलां, भिवानी में वितरण पाइप लाइन प्रदान करना और जल आपूर्ति योजना का विस्तार करना, गांव पहलादगढ़, भिवानी में 73.64 लाख रुपये की लागत से वाटर वर्क्स में अतिरिक्त टैंक, फिल्टर बेड का निर्माण और मौजूदा संरचनाओं की मरम्मत, 45.91 लाख रुपये की लागत से गांव दुल्हेड़ी, भिवानी में वाटर वर्क्स में एक अतिरिक्त टैंक का निर्माण तथा 37.14 लाख रुपये की लागत से गांव नंदगांव, जिला भिवानी में एक अतिरिक्त टैंक का निर्माण कार्य को भी मंजूरी दी गई है।

जिला नूंह के 23 गांवों में 46 ट्यूबवेलों को गहरा करने के साथ-साथ किया जाएगा जीर्णोद्धार

        प्रवक्ता ने बताया कि जिला नूंह के फिरोजपुर झिरका विधानसभा क्षेत्र में स्थापित विभिन्न ट्यूबवेलों द्वारा कम पानी उपलब्ध करवाए जाने के मद्देनजर 23 गांवों में लगे 46 ट्यूबवेलों को गहरा करने के साथ-साथ इनके जीर्णोद्धार की योजना बनाई गई है। इसके लिए 4.96 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। इन गांवों में पाटन उदयपुरी, रावली, कुबड़ावास, पाठखोरी, हसनपुर बिलौंदा, फिरोजपुर झिरका, ठेकरी, ग्यासनियाबास, रंगाला, धमाला, नसीरबास, नोटकी, सिलकोह देवला नगली, सदीं, कंसाली, घागस, कोटला, बड़ेड, धोंदल, नावली, चितौड़ा, चंद्रका, बिवान और बसैमियो शामिल हैं।

        प्रवक्ता ने बताया कि हरियाणा ग्रामीण क्षेत्रों में पाइप जलापूर्ति सुविधा उपलब्ध कराने में अग्रणी है। पेयजल आपूर्ति योजनाएं मुख्य रूप से ट्यूबवेल/सतही स्रोतों और रैनीवेल्स पर आधारित हैं। निजी जल कनेक्शन की सुविधा के लिए गांवों में वितरण प्रणाली भी सुनिश्चित की गई है। हरियाणा देश का तीसरा राज्य है जहां ग्रामीण क्षेत्र के हर परिवार को अपने घर में नल से साफ पानी मिलना शुरू हो गया है।
October 18, 2023

लगातार 40 सप्ताह से 40 संवाद सत्रों के माध्यम से मुख्यमंत्री अब तक लाखों लाभार्थियों से कर चुके हैं संवाद

सीएम की विशेष चर्चा कार्यक्रम: एक अनोखी पहल

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बदली शासन व्यवस्था, सरकार और जनता के बीच की दूरी को किया खत्म 

लगातार 40 सप्ताह से 40 संवाद सत्रों के माध्यम से मुख्यमंत्री अब तक लाखों लाभार्थियों से कर चुके हैं संवाद 
चंडीगढ़, 18 अक्टूबर- विगत 9 वर्षों में हरियाणा की राजनीति की दिशा व दशा में बदलाव का पर्याय बन चुके मुख्यमंत्री श्री मनोहर पिछले लगभग एक वर्ष से शासन व्यवस्था में नया बदलाव लेकर आए हैं। हर शनिवार को ऑडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सीएम की विशेष चर्चा कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री ने शासन की एक ऐसी लय तैयार की है जो पहले कभी नहीं देखी गई। हर सप्ताह प्रदेश में किसी न किसी एक वर्ग के साथ संवाद करने की मुख्यमंत्री की अनोखी पहल आज एक गेम-चेंजर बन गई है। अब तक लगातार 40 हफ्तों में 40 संवाद सत्रों के माध्यम से मुख्यमंत्री विभिन्न योजनाओं के लाखों लाभार्थियों से संवाद कर चुके हैं और उन्होंने सरकार व जनता के बीच की दूरी को लगभग समाप्त कर दिया है।

        करीब एक घंटे तक चलने वाले इस संवाद कार्यक्रम में हर ब्लॉक, तहसील और जिले के हर कोने से लाभार्थियों को प्रदेश के मुख्यमंत्री के साथ सीधे बातचीत करने का सुनहरा अवसर प्रदान होता है। पहली बार जब इस कार्यक्रम की शुरुआत हुई थी, तो अधिकतर लोगों के लिए यह व्यवस्था अविश्वसनीय थी, क्योंकि उन्हें विश्वास ही नहीं हुआ कि प्रदेश के मुख्यमंत्री सीधे उनसे फोन पर बात करेंगे और उनका हाल-चाल जानेंगे। आज यह कार्यक्रम सुलभ, पारदर्शी और उत्तरदायी शासन का प्रमाण बन गए हैं और ये संवाद आशा व परिवर्तन का प्रतीक बने हैं।

लोगों के लिए बना बेमिसाल मंच

        सीएम की विशेष चर्चा कार्यक्रम में ऑडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री अब तक कई योजनाओं के लाभार्थियों से सीधा संवाद कर चुके हैं। इनमें रोजगार मेलों, एमएसएमई विभाग के साथ पंजीकृत खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों को चलाने वाले उद्यमियों, नव स्थापित प्लेवे स्कूलों के छात्रों के अभिभावकों, डॉ भीमराव अंबेडकर आवास नवीनीकरण योजना के लाभार्थियों, स्कूल प्रबंधन समितियों के सदस्यों सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा शामिल है।
        यह कार्यक्रम केवल संवाद तक सीमित नहीं रह गया बल्कि लोगों के लिए बेमिसाल मंच बना गया है। इसकी सबसे खास बात यह है कि मुख्यमंत्री बड़े ही सहज तरीके से जनता से बात करते हैं और केवल विषय से संबंधित ही नहीं बल्कि वे नागरिकों से उनके रोजगार, पारिवारिक आय, स्वास्थ्य लाभ इत्यादि की जानकारी भी प्राप्त करते हैं। नागरिक भी बड़े ही संवेदनशीलता के साथ अपनी समस्या को मुख्यमंत्री को बताते हैं और मुख्यमंत्री तुरंत प्रभाव से तत्काल मदद पहुंचाते है।

शासन की प्रतिबद्धता को सुदृढ़ करना

        ऑनलाइन संवाद का यह अनूठा कार्यक्रम न केवल प्रशासन और आम लोगों को करीब लाया है, बल्कि पारदर्शी शासन की मुख्यमंत्री की अटूट प्रतिबद्धता को भी रेखांकित किया है। संवाद के दौरान नागरिकों द्वारा बताई गई भ्रष्टाचार की शिकायतें, अधिकारियों द्वारा असभ्य तरीके से बातचीत करना या कई अन्य शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई करते हुए मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों के निलंबन और स्पष्टीकरण जैसे कड़े कदम उठाए हैं। इन सब से नागरिकों में एक विश्वास पैदा हुआ है कि अब उन्हें किसी भी कार्य के लिए दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा।

यादगार पल: व्यक्तिगत जुड़ाव का एहसास

        सीएम की विशेष चर्चा कार्यक्रम ने लाभार्थियों को कई ऐसे यादगार पल प्रदान किए हैं, जिन्हें वे कभी नहीं भूल पाएंगे। कुछ ने तो मुख्यमंत्री को अपने घर पर भी आमंत्रित किया है। जब उनके पास फोन जाता है और मुख्यमंत्री बात करते हैं तो कई बार तो लोगों को एक पल के लिए विश्वास ही नहीं होता कि वे स्वयं मुख्यमंत्री से बात कर रहे हैं। यह संवाद कार्यक्रम कई निवासियों के लिए गेम-चेंजर रहा है। हाल ही में हुए संवाद कार्यक्रम में फरीदाबाद निवासी रंजीत कुमार, जिन्होंने मुख्यमंत्री से आर्थिक मदद की गुहार लगाई थी, उन्हें तुरंत 1 लाख रुपये की सहायता मिली। इस प्रकार के अनेकों उदाहरण पिछले 40 सप्ताहों में देखने को मिले हैं।
October 18, 2023

‘पूर्ण उपभोक्ता संतुष्टि’ के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए बिजली निगम द्वारा अनेक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम प्रारंभ

‘पूर्ण उपभोक्ता संतुष्टि’ के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए बिजली निगम द्वारा अनेक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम प्रारंभ
चण्डीगढ़, 18 अक्टूबर - दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (डीएचबीवीएन) उपभोक्ताओं को विश्वसनीय, अच्छी वोल्टेज और निर्बाध बिजली की आपूर्ति के लिए प्रतिबद्ध है। ‘पूर्ण उपभोक्ता संतुष्टि’ के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए बिजली निगम द्वारा अनेक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम प्रारंभ किये गए हैं ताकि उपभोक्ताओं की समस्याओं को त्वरित रूप में सुलझाया जा सके।  डीएचबीवीएन के प्रवक्ता ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा हिसार जोन के तहत आने वाले जिलों नामत: हिसार, भिवानी, सिरसा, जींद, चरखी दादरी और फतेहाबाद के बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों की सुनवाई 20 अक्टूबर,2023 को मुख्य अभियंता/परिचालन, डीएचबीवीएन, हिसार के कार्यालय में की जाएगी।
प्रवक्ता ने बताया कि मुख्य अभियंता की अध्यक्षता में कमेटी उपभोक्ताओं की शिकायतों की सुनवाई करेगी। एक लाख से तीन लाख तक की राशि के मामलों की सुनवाई हिसार जोन स्तर पर क्षेत्रीय उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम के अध्यक्ष के रूप में श्री रजनीश गर्ग करेंगे। इसमें मुख्यत: गलत बिलिंग, वोल्टेज सम्बन्धित, बिजली आपूर्ति में बाधाएं, खराब मीटर को बदलने में देरी इत्यादि शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इस दौरान कमेटी द्वारा बिजली अधिनियम की धारा 126,127 तथा धारा 135 से 140,142,143,146,152 के अन्तर्गत बिजली चोरी और बिजली के अनाधिकृत उपयोग के मामलों में दंड तथा जुर्माना और धारा 161 के अन्तर्गत जांच एवं दुर्घटनाओं से सम्बन्धित मामलों की सुनवाई नहीं की जाएगी। कोई भी बिजली उपभोक्ता अपनी शिकायत के लिए मुख्य अभियंता के कार्यालय में 01662-223302 पर संपर्क कर सकता है या ईमेल zonalcgrfhisar@dhbvn.org.in   के माध्यम से भी अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता है।
October 18, 2023

मुख्यमंत्री ने ग्रामीण संवर्धन कार्यक्रम के तहत 113 करोड़ से अधिक के 10 नए कार्यों को दी मंजूरी

मुख्यमंत्री ने ग्रामीण संवर्धन कार्यक्रम के तहत 113 करोड़ से अधिक के 10 नए कार्यों को दी मंजूरी
चंडीगढ़, 18 अक्टूबर – राज्य में जल आपूर्ति में सुधार के प्रयासों के तहत हरियाणा सरकार ने 4 जिलों नामतः कैथल, सिरसा, रोहतक और जींद में ग्रामीण संवर्धन कार्यक्रम के तहत 113 करोड़ से अधिक के 10 नए कार्यों को मंजूरी दी है। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने आज यहां इस संबंध में प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की है।

        इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि स्वीकृत कार्यों में तीन गांवों (ठोबरियां, मिर्जापुर और तलवाड़ा खुर्द) तथा 4 ढाणियों (मोजू की ढाणी, टिब्बा की ढाणी, दया सिंह थेड़, बाजीगर ढाणी) के लिए नहर आधारित जलापूर्ति योजना, 32.34 करोड़ रुपये की लागत से सिरसा के विभिन्न गांवों में मोजू की ढाणी में वॉटर वर्क्स का निर्माण, 30.65 करोड़ रुपये की लागत से जिला सिरसा के गांव खारी सुरेरां में मौजूदा जल आपूर्ति योजना का विस्तार और सामान्य पंपिंग स्टेशन बनाकर 9 मौजूदा वॉटर वर्क्स (भुरटवाला, पोहरकन, मीठी सुरेरा, खारी सुरेरा, ढाणी लाख जी, किशनपुरा, मिठनपुरा, ढाणी शेरांवली और करमसाना) को शेरांवाली डिस्ट्रीब्यूटरी से ताजा पानी उपलब्ध करवाने के कार्य शामिल हैं।

        इनके अलावा, 12.71 करोड़ रुपये की लागत से जिला सिरसा में गांव संत नगर और दलीप नगर में नहर आधारित वॉटर वर्क्स, 9.29 करोड़ रुपये की लागत से कैथल जिले के गांव ढांड ब्लॉक में जल आपूर्ति योजना का विस्तार और वितरण प्रणाली का उन्नयन, 3.17 करोड़ रुपये की लागत से गांव टिगरी, जिला सिरसा में नहर आधारित वॉटर वर्क्स तथा 4.97 करोड़ रुपये की लागत से गांव सहरानी, जिला सिरसा में नहर आधारित वॉटर वर्क्स कार्य को भी मंजूरी दी गई है।

        प्रवक्ता ने बताया कि 4.32 करोड़ रुपये की लागत से गांव मौजदीन, सिरसा में नहर आधारित वॉटर वर्क्स, जिला सिरसा के गांव ओट्टू में 5.17 करोड़ रुपये की लागत से नहर आधारित वाटर वर्क्स, गांव बालंद, जिला रोहतक में 2.61 करोड़ रुपये की लागत से बूस्टिंग स्टेशन के निर्माण के साथ-साथ रोहतक पंप हाउस से दूसरे वाटर वर्क्स और पहले वाटर वर्क्स तक डीआई पाइप बिछाने के साथ जेएलएन नहर से ताजे पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने के कार्य को भी मंजूरी दी गई।

जींद शहर की विभिन्न कॉलोनियों में बदली जाएगी सभी क्षतिग्रस्त मौजूदा सीवर लाइनें

मुख्यमंत्री ने जींद शहर की विभिन्न कॉलोनियों में सीवर लाइनें बिछाने और सभी क्षतिग्रस्त मौजूदा सीवर लाइनों को बदलने की भी मंजूरी प्रदान की।

       प्रवक्ता ने बताया कि जींद शहर के 90 प्रतिशत हिस्से में सीवरेज प्रणाली उपलब्ध कराई गई है, जिसमें सीवर लाइनों की कुल लंबाई 465 किलोमीटर है। सीवेज उपचार संयंत्रों तक सीवर पंपिंग के लिए 16 सीवर पंपिंग स्टेशन स्थापित किए गए हैं। हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा निर्धारित मानदंडों के अनुरूप सीवेज उपचार के लिए 27 एमएलडी क्षमता वाले 3 सीवेज उपचार संयंत्र भी स्थापित किए गए हैं। हालांकि, विभिन्न कॉलोनियों में कई स्थानों पर सीवर लाइनें बहुत पुरानी हो चुकी है और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हैं, जिनकी मरम्मत नहीं की जा सकती है या मरम्मत की लागत नई लाइनों के बराबर है। इसलिए 8.21 करोड़ रुपये की लागत से नई सीवर लाइनों के प्रावधान को मंजूरी दी गई है।

Monday, October 16, 2023

October 16, 2023

महामहिम राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने श्रीजी राइस मिल का किया उद्घाटन

महामहिम राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने श्रीजी राइस मिल का किया उद्घाटन
जींद /नरवाना 16 अक्टूबर : हरियाणा के महामहिम राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि किसान कम खर्च वाली प्राकृतिक खेती को अपनाकर अपनी आय को दोगुणी करने का लक्ष्य स्थापित करें। जहर मुक्त खेती पर्यावरण के लिए बड़ी लाभकारी है प्रकृति के सभी जीवों पर आज की अंधाधुंध पैस्टेसाईज युक्त खेती जमीन की उर्वरा शक्ति को कमजोर कर रही है और मनुष्य के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर हो रहा है। प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देकर किसान स्वयं के साथ समाज में अन्नदाता की वास्तविक भूमिका निभा पाएगा। देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वर्ष 2014 का संकल्प था कि वह किसानों की आय दोगुनी करेंगे, यह संकल्प भी तभी पूरा होगा जब किसान प्राकृतिक/ऑर्गेनिक खेती को अपनाएगा।यह बात महामहिम राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने नरवाना उपमंडल के धरौदी रोड़ पर श्रीजी राईस मिल का किया उद्घाटन करने उपरान्त किसानों के सम्मुख कहीं। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा जो भी किसानों के लिए स्कीमें संचालित की जाती है उन्हें प्रत्येक पात्र किसान तक पहुंचाना सुनिश्चित करें। उन्होंने किसानों से संवाद स्थापित किया और किसानों द्वारा रखी समस्याओं का मौके पर निदान किया गया। उन्होंने किसानों से कहा कि पराली को जलाना एक गंभीर समस्या है जिससे खुद का जीवन तो नष्ट होता ही है बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए भी नुकसानदायक होगा। उन्होंने किसानों से आह्वान करते हुए कहा कि वे पराली का समुचित प्रबंधन करें । उन्होंने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा किसानों को पराली प्रबंधन को लेकर प्रोत्साहन राशि पर अनेक कृषि यंत्र मुहैया करवाए जा रहे है और सरकार द्वारा प्रयास किया जा रहा है कि पराली के प्रबंधन में किसी भी प्रकार की कमी न रहे। उन्होंने किसानों से कहा कि जिसमें पानी की लागत कम हो वही खेती करे। सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली से खेती करने वाले किसानों को राज्य सरकार द्वारा प्रोत्साहन राशि भी दी जाती है इसलिए किसान सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली को अपनाकर आने वाली पीढियां के लिए जल को बचाना सुनिश्चित करें।  महामहिम राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने किसानों एवं व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस श्रीजी राईस मिल से 200 से अधिक युवाओं को रोजगार प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि उद्यमी सुभाष बंसल द्वारा देश के प्रसिद्व शहर हैदराबाद से पैसे कमाकर के अपने गांवों में उद्योग लगाना एक सराहनीय कार्य है, इससे अन्य उद्यमियों को भी प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस राईस मिल में प्रतिदिन की क्षमता 8 टन की क्षमता है, इस मिल पर लगभग 8 करोड़ रूपए खर्च किए गए है। इस राईस मिल से आसपास के धान की खेती करने वाले किसानों को फायदा होगा।जींद के विधायक डॉ. कृष्ण लाल मिढ़ा ने महामहिम राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय का जिला जींद में पहुंचने पर स्वागत किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा जनहितैषी योजनाओं को जन- जन तक पहुंचा पहुंचाया जा रहा है। जिसका लाभ लोगों को घर बैठे मिल रहा है । इस अवसर पर डीसी मोहम्मद इमरान रजा, पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार, नरवाना के एसडीएम अनिल कुमार दून, डीएसपी अमित भाटिया व एडवोकेट राजेश शर्मा, कन्हैया मित्तल, अरूण वर्मा, रोशन लाल, किसान ज्ञानी राम, सुदेश चौपड़ा, जयभगवान दास व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
October 16, 2023

मुख्यमंत्री मनोहरलाल की सोच अनुरूप करवा रहे विकास कार्य : डा. कृष्ण मिड्ढा

मुख्यमंत्री मनोहरलाल की सोच अनुरूप करवा रहे विकास कार्य : डा. कृष्ण मिड्ढा
जींद : नवरात्र के दूसरे दिन सोमवार को भाजपा विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा ने जींद शहर को दो सड़कों की सौगात दी। इसमें दीवान खाना मार्केट रोड सड़क तथा अनाज मंडी चक्कर रोड सड़कें शामिल हैं। विधायक ने नारियल फोड़ कर दोनों सड़कों के निर्माण कार्य की शुरूआत की। दीवान खाना मार्केट रोड और पार्किंग जिस पर 86 लाख 73 हजार रुपये की राशि खर्च की जाएगी। इसी तरह पुरानी अनाज मंडी चक्कर रोड पर 73.79 लाख रुपये की राशि खर्च की जाएगी। सड़कों के निर्माण की विधिवत शुरूआत होने से आमजन तथा स्थानीय दुकानदारों ने भी राहत की सांस ली है। विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा ने बताया कि दोनों सड़कों की हालत दयनीय हालात में पहुंच चुकी थी और पिछले दिनों उन्होंने स्वयं इन सड़कों का दौरा किया था। स्थानीय लोगों ने उनसे मांग भी कि थी इन सड़कों का पुर्ननिर्माण करवाया जाए। मौके पर मौजूद रहे अधिकारियों से सड़क निर्माण के निर्देश दिए थे। इसी कड़ी में उन्होंने इन कार्यों की प्रशासनिक मंजूरी दिलाने के लिए शहरी स्थानीय निकाय विभाग के महानिदेशक आईएएस डीके बहरा से मुलाकात की थी। महानिदेशक द्वारा उन्हें आश्वस्त किया गया था कि सभी कार्यों की प्रशासनिक मंजूरी महानिदेशक कार्यालय से दे दी जाएगी तथा इन सभी सड़कों पर निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। जिस पर नवरात्र शुरू होने के साथ ही गांव के साथ-साथ शहर की सड़कों के सुधारीकरण, नवीनीकरण का कार्य शुरू हो गया है। अब दीवान खाना मार्केट रोड और पार्किंग जिस पर 86 लाख 73 हजार रुपये की राशि खर्च की जाएगी। इसी तरह पुरानी अनाज मंडी चक्कर रोड पर 73.79 लाख रुपये की राशि खर्च की जाएगी।
*मुख्यमंत्री की सोच अनुरूप करवा रहे विकास कार्य : डा. कृष्ण मिड्ढा*

विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि वो लगातार कालोनियों, शहर, मार्केट, वार्ड का दौरा कर रहे हैं। यहां जो भी समस्याएं सामने आ रही हैं, उन्हें दूर करवाया जा रहा है। सरकार के पास विकास कार्यों के लिए धन की कोई कमी नहीं है और मुख्यमंत्री मनोहरलाल हरियाणा एक हरियाणवी एक की नीति पर सभी जिलों का एक समान विकास करवा रहे हैं। जैसे ही इन कार्यों की प्रशासनिक अनुमति मिल जाएगी तो शीघ्र ही इन सड़कों का निर्माण कार्य शुरू करवा दिया जाएगा। इस मौके पर नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि डा. राज सैनी, वरिष्ठ भाजपा नेता बबलू गोयल, सिया राम गोयल, सतीश हरियाणवी, भानीराम मंगला, सुरेंद्र, हरीश कौशिक, राजराम सैनी, महावीर रेढू सहित नगर परिषद के अधिकारी मौजूद रहे।
October 16, 2023

दिल्ली में मैच देखते कैप्चर हुए विराट-सुनील नरेन के हमशक्ल, आंखों पर नहीं होगा यकीन

दिल्ली में मैच देखते कैप्चर हुए विराट-सुनील नरेन के हमशक्ल, आंखों पर नहीं होगा यकीन
नई दिल्ली:दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में अफगानिस्तान ने इंग्लैंड पर ऐतिहासिक जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही अफगानिस्तान के खेमे में खुशी की लहर दौड़ गई। मगर, इन सबके बीच कैमरा मैन ने कुछ ऐसा कैप्चर किया, जिसने सभी को हैरान कर दिया। असल में, स्टेडियम में मैच देखने पहुंचे विराट कोहली और सुनील नरेन के हमशक्ल ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा। इसके बाद से ही उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
वर्ल्ड कप 2023 का 13वां मुकाबला अफगानिस्तान और इंग्लैंड के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया। जहां, अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को हराकर इतिहास रचा। इधर अफगानिस्तान जीत के जश्न में डूबा हुआ है। वहीं इंग्लैंड के लिए इस हार को पचा पाना मुश्किल हो रहा है... लेकिन, इस बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दर्शकों के बीच विराट कोहली और सुनील नरेन जैसे दिखने वाले शख्स दिखाई दिए। जी हां, इनकी फोटो देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे... क्योंकि इनका चेहरा काफी हद तक विराट और नरेन से मैच हो रहा है। इसके बाद से ही ये तस्वीर सोशल मीडिया पर छाई हुई है...
*अफगानिस्तान ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत*

अफगानिस्तान ने 69 रनों से इंग्लैंड को हराकर इतिहास रचा। अफगानिस्तान क्रिकेट टीम की इंग्लैंड के खिलाफ 50 ओवर फॉर्मेट में ये पहली जीत है। इससे पहले दोनों टीमों के बीच वनडे वर्ल्ड कप में भी 2 मुकाबले खेले गए थे और दोनों में इंग्लिश टीम ने जीत का स्वाद चखा था। 2015 में इंग्लैंड ने अफगानिस्तान को 9 विकेट से हराया था,कि 2019 में 150 रनों के बड़े अंतर से मात दी थी। हालांकि इस बार बाजी अफगान टीम के हाथ ही लगी।
अफगानिस्तान की वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में ये केवल दूसरी जीत है। इससे पहले अफगान टीम ने साल 2015 के टूर्नामेंट में स्कॉटलैंड को 1 विकेट से हराया था।  साथ ही अफगानिस्तान ने लगातार 14 मैच हारने के बाद वनडे वर्ल्ड कप में कोई मुकाबला जीता है।
October 16, 2023

केंद्र सरकार को अपनी घोषणा के अनुसार अग्रोहा टीलें की खुदाई का काम तुरंत शुरू करना चाहिए- बजरंग गर्ग

केंद्र सरकार को अपनी घोषणा के अनुसार अग्रोहा टीलें की खुदाई का काम तुरंत शुरू करना चाहिए- बजरंग गर्ग
जींद- महाराजा अग्रसेन जी की जयंती पर अग्रवाल समाज द्वारा भव्य शोभायात्रा पूरे शहर में निकाली गई। शोभायात्रा में मुख्य रूप से अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने भाग लिया। इस समारोह में भारी संख्या में समाज के लोगों ने भाग लिया‌। इस अवसर पर अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि अग्रोहा धाम की मांग पर केंद्र सरकार ने अग्रोहा में जो महाराजा अग्रसेन जी का 125 एकड़ में महल जो टीलें के रूप में बदल चुका है इसकी खुदाई का काम करने की मंजूरी दी है और अग्रोहा को विकसित करने की बात कही है वह एक सराहनीय क़दम है। सरकार को तुरंत प्रभाव से टीलें की खुदाई का काम शुरू करना चाहिए। जबकि अग्रोहा धाम जो कि 30 एकड़ में भव्य रूप से बना हुआ है उसके साथ लगता महाराजा अग्रसेन जी का महल है। बजरंग गर्ग ने कहा कि सरकार को अग्रोहा को विकसित करने के लिए अग्रोहा में शॉपिंग कांपलेक्स, रिहायशी सेक्टर के साथ-साथ इंडस्ट्रियल जोन, टेक्सटाइल हब व ट्रांसपोर्ट नगर बनाना चाहिए ताकि अग्रोहा को महानगर के रूप में विकसित किया जा सके। अग्रोहा में इंडस्ट्रियल जोन व टैक्सटाइल हब बनने से हजारों उद्योग अग्रोहा में स्थापित होंगे, इससे लाखों बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा जबकि देश के वैश्य समाज की आस्था अग्रोहा धाम के साथ जुड़ी हुई है। देश व प्रदेश का वैश्य समाज, व्यापारी व आम जनता अग्रोहा को विकसित देखना चाहती है। अग्रोहा की तरक्की के लिए हजारों उद्योगपति करोड़ों-अरबों रुपए का पूंजी निवेश करने के लिए तैयार हैं। अग्रोहा में व्यापार व उद्योग बढ़ने से सरकार को पहले से ज्यादा राजस्व की प्राप्ति होगी। अग्रोहा जो धर्म नगरी है और महाराजा अग्रसेन जी की राजधानी होती थी जहां पर महाराजा अग्रसेन जी ने अपनी भाईचारे का संदेश देते हुए गरीबों को ऊंचा उठाने का काम किया और हर घर से एक ईंट एक मुद्रा देने का नियम लागू किया जिसे पूरा देश आज भी याद करता है और महान पुरुष महाराजा अग्रसेन की जयंती मनाते हुए पूरे देश को गर्व हो रहा है। इस अवसर पर अग्रोहा धाम वैश्य समाज प्रदेश सचिव राजेंद्र गुप्ता, अग्रोहा धाम वैश्य समाज नरवाना इकाई के प्रधान रोहतास सिंगला, नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष कैलाश सिंगला, मोहित बंसल, उपेंद्र गर्ग, आदि लोग भारी संख्या में परिवार सहित मौजूद थे।
October 16, 2023

हर नवरात्र पर जींद के लिए एक विकास परियोजना की होगी शुरूआत : डा. कृष्ण मिड्ढा

हर नवरात्र पर जींद के लिए एक विकास परियोजना की होगी शुरूआत : डा. कृष्ण मिड्ढा
जींद : जींद-जाजवान वाया दरियावाला, ढांडाखेड़ी सड़क का सुधारीकरण कार्य का शिलान्यास रविवार को प्रथम नवरात्र के अवसर पर जींद के भाजपा विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा ने किया। विधायक द्वारा सड़क सुधारीकरण कार्य की शुरूआत गांव ढांडाखेड़ी की बेटी राजो देवी के हाथों नारियल फोड़ कर करवाई गई। इस सड़क के निर्माण पर दो करोड़ 17 लाख, 18 हजार रुपये की राशि खर्च की जाएगी। लगभग 11 किलोमीटर लंबी इस सड़क की मजबूती के लिए विधायक द्वारा नाबार्ड से प्रोजेक्ट की मंजूरी दिलवाई गई है। सड़क का सुधारीकरण होने से जींद-जाजवान वाया जुलाना, दरियावाला, ढांडाखेड़ी सड़क से गुजरने वाले ग्रामीणों, वाहन चालकों को फायदा होगा।
गौरतलब है कि पिछले दिनों गांव दरियावाला, जाजवान के मौजिज लोग विधायक से मिले थे और सड़क के सुधारीकरण करवाए जाने की बात कही थी। सड़क पर जगह-जगह गड्ढे बने हुए थे। जिस से सड़क से गुजरने वाले वाहन चालकों, राहगीरों को परेशानी होती थी। विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा ने तुरंत प्रभाव से इस समस्या पर संज्ञान लिया और 11 किलोमीटर लंबीर इस सड़क के सुधारीकरण का कार्य किया। श्राद्ध पक्ष होने के चलते सुधारीकरण कार्य का शिलान्यास नहीं हुआ था। रविवार को प्रथम नवरात्र की शुरूआत पर विधायक ने गांव ढांडाखेड़ी की बेटी राजो देवी के हाथों नारियल फोड़ कर सुधारीकरण कार्य की शुरूआत करवाई गई।
25 करोड़ की लागत से शहर की सड़कों का होगा सुधारीकरण
जींद के भाजपा विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि शहर की सड़कों का सुधारीकरण 25 करोड़ की लागत से किया जाना है। उनका प्रयास है कि वर्ष 2023 के अंत तक शहर की सभी सड़कों का सुधारीकरण कार्य पूरा हो जाए। श्राद्ध पक्ष के चलते नए कार्यों की शुरूआत नहीं हो रही थी। अब नवरात्र पर्व पर नए कार्यों की शुरूआत रविवार से कर दी गई है। अब हर नवरात्र पर जींद की विकास परियोजनाओं की शुरूआत की जाएगी ताकि जींद के लोगों को किसी तरह की कोई परेशानी का सामना न करना पड़े। विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि शहर के लोगों द्वारा सड़कों को लेकर कई बार शिकायत की गई हैं। जिस पर उन्होंने संज्ञान लिया हुआ है। इसे लेकर वो चंडीगढ़ में अधिकारियों से भी मिल चुके हैं। उनका प्रयास है कि इस वर्ष के अंत तक जींद शहर की सड़कों का सुधारीकरण, निर्माण कार्य पूरा हो और आमजन को आवागमन में किसी तरह की कोई परेशानी न हो। इस अवसर पर पीडब्यूडी के एक्सईएन राजकुमार नैन, एसडीओ विनोद कुमार, दरिवायाला से राजेंद्र सिंह फौजी, बलेशा सिंह चहल, जाजवान के कुलदीप, ईश्वर, ढांडाखेड़ी से संदीप शर्मा, राधेश्याम शर्मा, बरकत अली, जुलानी से देवसुमन सहारण सहित अनेक गण्मान्य लोग मौजूद रहे।

Sunday, October 15, 2023

October 15, 2023

जीन्द विधानसभा सीट पर कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता रणदीप सुरजेवाला का दावा भी कम नहीं

जीन्द विधानसभा सीट पर कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता रणदीप सुरजेवाला का दावा भी कम नहीं

राजकुमार गोयल हो सकते है रणदीप सुरजेवाला की तरफ से सशक्त उम्मीदवार

जहां हुड्डा ग्रुप से दर्जनों उम्मीदवार, वही रणदीप ग्रुप से गिने चुने ही उम्मीदवार
जीन्द : (संजय कुमार ) जैसे-जैसे चुनाव का समय नजदीक आता जा रहा है वैसे-वैसे राजनीतिक सरगर्मियां अपने चरम पर पहुंचने लगी हैं। हरियाणा विधानसभा के चुनाव में अब 1 साल से भी कम का समय बचा है। अगर चुनाव अपने तय समय पर होते हैं तब भी अक्टूबर में चुनाव हो चुके होंगे और अगस्त के आखिर तक चुनाव आचार संहिता भी शुरू हो गई होगी। निश्चित तौर पर अब हरियाणा विधानसभा के चुनाव के लिए 10 महीने से ज्यादा का समय नहीं है और अगर यह लोकसभा के साथ होते हैं तो ऐसे में 5 महीने का समय ही चुनाव में बचा है।
हालांकि पिछली तीन योजनाओं से जींद में कांग्रेस अपने उम्मीदवार को जिताने में असफल रही है लेकिन आज स्थिति यह है कि जींद विधानसभा सीट पर कांग्रेस के भूपेंद्र सिंह हुड्डा और रणदीप सुरजेवाला के धडे मजबूती के साथ टिकट के दौड़ में डटे हैं। एक खास बात यह भी है कि जितने उम्मीदवार कांग्रेस से टिकट मांगने वाले हैं उतने उम्मीदवार किसी अन्य पार्टी में टिकट की चाह में नहीं हैं। अगर भूपेंद्र सिंह हुड्डा के ग्रुप की बात करें तो यहां जाट, बनिया, ब्राह्मण, पंजाबी और एससीबीसी कुल मिलाकर 15 से ज्यादा नेता टिकट अपनी जेब में मानकर चल रहे हैं। एक खास बात यह भी है कि इस जीन्द सीट पर रणदीप सुरजेवाला को कम आंकना आसान नहीं होगा। 
रणदीप सुरजेवाला कांग्रेस हाईकमान में अपनी पैरवी मजबूती के साथ करने की स्थिति में हैं। वह कांग्रेस के महासचिव हैं। पहले कर्नाटक में प्रभारी थे जहां वह पार्टी को सत्ता में लेकर आए। अब उन्हें मध्य प्रदेश का प्रभारी बनाया गया है जहां चुनाव का बिगुल बज चुका है। रणदीप सुरजेवाला यह कहते रहे हैं कि अगर जींद, कैथल और कुरुक्षेत्र के लोग एकजुट होकर उनके हाथ मजबूत करें तो वह इस क्षेत्र में मुख्यमंत्री की कुर्सी लेकर आ सकते हैं। रणदीप सुरजेवाला जींद सीट पर इसलिए भी अपना दावा मजबूत के साथ ठोक रहे हैं क्योंकि जींद से वह चुनाव लड़ चुके हैं। जींद जिला शुरू से उनकी कर्मभूमि रहा है। हालांकि पिछले तीन चुनाव से वह कैथल में डटे हुए हैं लेकिन जींद से उनका लगाव काफी गहरा है।
जानकारी के अनुसार रणदीप सुरजेवाला ने जींद में तीन अलग-अलग कम्युनिटी में अलग-अलग नेताओं को टिकट के लिए अपने ग्रुप में मजबूती प्रदान की है। इनमें अग्रवाल समुदाय से राजकुमार गोयल, ब्राह्मण समुदाय से रघुवीर भारद्वाज और जाट समुदाय से वीरेंद्र रायचंदवाला है। इसमें भी खास बात यह है कि जींद विधानसभा सीट पर बनियों और पंजाबियों का कब्जा रहा है। 1966 से लेकर आज तक पहले बनिए चुनाव जीतते रहे और उसके बाद पिछले तीन योजनाओं से पंजाबी समुदाय से आने वाले डॉक्टर हरिचंद मिढ़ा और उनके बेटे कृष्ण मिढ़ा चुनाव जीतते रहे हैं। ऐसे में बहुत हद तक उम्मीद है कि जींद सीट पर एक बार फिर बनिया समाज अपनी ताकत बटोर कर इस सीट को अपनी झोली में लाने का प्रयास करेगा ऐसे में रणदीप सुरजेवाला अपने सबसे विश्वास पात्र राजकुमार गोयल को टिकट देकर कांग्रेस को यहां पर न केवल नया चेहरा देने का काम सकते है बल्कि जींद पर बनिया समुदाय का दोबारा कब्जा करवाने का भी प्रयास होगा। जहा राजकुमार गोयल नए चेहरे होगे वही उनके नाम पर आज तक न तो कोई दाग है और अग्रवाल समाज में उन्होंने एक अपनी गहरी पैठ भी बना रखी है। व्यापारी समुदाय में उनकी अच्छी खासी पकड़ है जिससे कि वह बनियों के अलावा व्यापारी समाज के दूसरे वर्ग के वोट भी ले सकते हैं। जीन्द के विकास के मुददे पर लगातार लडाई की वजह से और हमेशा आमजन की आवाज उठाने की वजह से उनकी अन्य बिरादरियों व गरीब तबके में भी अच्छी खासी पेठ है। रणदीप सुरजेवाला जाट समुदाय से आते हैं और उनका अपना भी जाट समुदाय में खास प्रभाव है उनके नाम पर जाट समुदाय के वोट भी राजकुमार गोयल बटोर सकते हैं जिससे कांग्रेस को काफी मजबूती मिलने की उम्मीद की जा सकती है।
इधर रघुवीर भारद्वाज पूर्व नगर पार्षद है और कंडेला गांव से संबंध रखते हैं। पिछले दिनों जींद में कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला के कार्यक्रम में भी वह खासी भीड़ जुटाने में सफल रहे थे। जहां तक सवाल वीरेंद्र रायचंद वाला का है तो वीरेंद्र रायचंद वाला जाट कम्युनिटी से आते हैं और जाट कम्युनिटी का अब तक यहां कोई विधायक बना नहीं है तो वह जाट समुदाय के वोटो को एकजुट कर कांग्रेस के बैनर पर विधानसभा पहुंचने की तैयारी कर रहे हैं।

Thursday, October 12, 2023

October 12, 2023

यमुनानगर में चौकाने वाला मामला आया सामने, डायल 112 की गाड़ी हुई चोरी; जानें पूरा मामला

यमुनानगर में चौकाने वाला मामला आया सामने, डायल 112 की गाड़ी हुई चोरी; जानें पूरा मामला 
यमुनानगर : हरियाणा के जिला यमुनानगर में पुलिस की एक लापरवाही सामने आई है। लापरवाही ऐसी है कि अब इसका खामियाजा प्रशासन को ही भुगतना पड़ रहा है। हिरासत में लिया गया एक शख्स पुलिस से बचने के लिए डायल- 112 की गाड़ी लेकर भाग गया। पुलिस टीम घरेलू विवाद सुलझाने पहुंची थी।
*Dial 112 Police
इस तरह कार लेकर भागा*

मिली जानकारी के मुताबिक, घरेलू विवाद की सूचना मिलने के बाद पुलिस की एक टीम खुर्दी गांव की ओर जा रही थी लेकिन कुछ लोगों को आपस में बहस करते देख उन्होंने बीच रास्ते में ही गाड़ी रोक दी। उनकी टीम ने हस्तक्षेप किया और एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया। इसके बाद, पुलिस दोबारा खुर्दी गांव के लिए रवाना हो गई। वहां पहुंचने के बाद पुलिस अधिकारी घर के अंदर गए लेकिन वे अपने साथ कार की चाबी ले जाना भूल गए।
*उच्च अधिकारियों ने की रिपोर्ट तलब*

जब टीम विवाद सुलझाने की कोशिश कर रही थी, कार में इंतजार कर रहा संदिग्ध वाहन लेकर भाग गया। पुलिस ने मोटरसाइकिल पर संदिग्ध का पीछा किया। बाद में पुलिस वैन को घटना स्थल से 10 किमी दूर एक सुनसान इलाके में बरामद किया गया। एक वीडियो में पुलिस अधिकारियों को जंगल में कार की चाबी खोजते हुए दिखाया गया है। मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। उच्च अधिकारियों ने इस पर रिपोर्ट तलब की है।