Breaking

Sunday, December 31, 2023

December 31, 2023

हरियाणा के बुजुर्गों को 22 जनवरी 2024 के बाद करवाएंगे अयोध्या में राम लला के दर्शन

हरियाणा के बुजुर्गों को 22 जनवरी 2024 के बाद करवाएंगे अयोध्या में राम लला के दर्शन
चंडीगढ़ - हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने प्रदेश की राजनीति में आज उस वक्त एक नया अध्याय जोड़ दिया जब उन्होंने देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के " मन की बात " कार्यक्रम की तर्ज पर लोगों से विशेष चर्चा की "गोल्डन जुबली" बना डाली। राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के लोगों के लिए किए जा रहे कल्याण के कार्यों की फीडबैक लेने के लिए मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने एक साल पहले शनिवार को विशेष चर्चा का कार्यक्रम शुरू किया था , उसका आज 50 वां एपिसोड था। जैसे एक किसान गर्मी -सर्दी की परवाह किए बिना अपनी फ़सल की हिफ़ाजत करता है ठीक उसी प्रकार मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने भी हर हाल में ( चाहे चंडीगढ़ हों या दिल्ली, या फिर किसी ग्रामीण या शहरी दौरे पर हों ) हर शनिवार को अपनी विशेष चर्चा के माध्यम से प्रदेशवासियों का हाल -चाल जाने बिना नहीं सोए।
सीएम ने वर्ष 2024 की पूर्व संध्या पर आज प्रदेशवासियों को नववर्ष की अग्रिम बधाई  देते हुए घोषणा की कि  22 जनवरी 2024 को अयोध्या में श्री राम मंदिर का उद्घाटन होने के बाद हरियाणा के बुजुर्गों को "मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना" के तहत अयोध्या में राम लला के दर्शन करवाएंगे।
उन्होंने यह भी कहा कि आगामी 25 जनवरी के बाद नए कलेवर और नए फ्लेवर में जनसंवाद कार्यक्रम को फिर से शुरू किया जाएगा। आज विशेष चर्चा की "गोल्डन जुबली" पर मुख्यमंत्री से प्रदेश के लगभग हर गांव व मोहल्ले से लोग जुड़े हुए थे।
आज अपनी "स्वर्ण जयंतीय" विशेष चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने हरियाणा के लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार की योजनाओं व सेवाओं के लाभार्थियों के साथ मोबाइल फोन के माध्यम से साप्ताहिक विशेष चर्चा का आज एक साल पूरा हो रहा है। विशेष चर्चा का आज यह 50वां संस्करण है। इस एक साल के दौरान मुझे विभिन्न वर्गों से सीधे बात करने का अवसर मिला है, जिससे आपकी समस्याओं ,शिकायतों व सुझावों का सीधे ही पता चला है। साथ ही मुझे विभिन्न वर्गों के कल्याण व उत्थान के लिए चलाई जा रही योजनाओं और सेवाओं के कार्यान्वयन के बारे में सीधे ही फीडबैक भी मिला है। इस दृष्टि से यह कार्यक्रम मेरे लिए बहुत उपयोगी रहा है। इसके माध्यम से फीडबैक प्राप्त करके मैने कई योजनाओं का कार्यान्वयन सही ढंग से करवाने के लिए सिस्टम में सुधार किया। मुझे यह भी पता चला कि योजनाओं को लागू करने में कोई ढील तो नहीं बरती जा रही। जब भी मैने ऐसा महसूस किया तो उस योजना को लागू करने वाले अधिकारियों को काम में तेजी लाने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने बताया कि उन्हें लोगों से  मोबाइल फोन पर सीधे ही बात करने का विचार तब आया जब वे 9 दिसम्बर, 2022 को सोनीपत में जन संवाद कार्यक्रम के दौरान आमजन से मिल रहे थे। उन्होंने कहा कि "मैंने महसूस किया कि कुछ लोग सार्वजनिक रूप से अपनी बात कहने में संकोच का अनुभव कर रहे थे अथवा अधिकारियों के सामने रहते अपनी बात करने में कुछ झिझक रहे थे।"               
मुख्यमंत्री ने बताया कि हमने तय किया  कि लोग अपनी समस्याओं के लिए ,कठिनाइयों के लिए छोटे-मोटे कामों के लिए सरकार के द्वार पर न आएं, बल्कि सरकार उनके पास स्वयं जाकर उनकी समस्याओं को जाने, उनकी विकास की जरूरतों को समझे।  उन्होंने कहा कि वे पिछली सरकारों की तरह वातानुकूलित कमरों में बैठने की बजाए लोगों की जरूरतों, आशाओं और आकांक्षाओं को ध्यान में रखकर समाज के हर वर्ग के हित में योजनाएं बनाते हैं। साथ ही यह भी सुनिश्चित करते हैं कि इन योजनाओं का लाभ घरातल पर पहुंचे, पात्र व्यक्ति तक पहुंचे और अपात्र इनका लाभ न उठा सकें। हम योजनाओं के सही निष्पादन व फलदायी परिणामों के लिए केवल सरकारी अधिकारियों से फीडबैक नहीं लेते, हम उन लोगों से भी फीडबैक लेते हैं, जिनके लिए ये योजनाएं बनाई गई हैं।
उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि इस साप्ताहिक कार्यक्रम के माध्यम से एक साल में 49 समूहों के लगभग 6 लाख 13 हजार लोगों से जुड़ने का अवसर मिला। यही नहीं विभिन्न योजनाओं के लगभग 750 लाभार्थियों से मोबाइल पर बात हुई, जो आज भी हमारे साथ जुड़े हुए हैं। इन लाभार्थियों ने अपनी बात रखते हुए 650 समस्याएं व सुझाव रखे। इनमें 330 समस्याएं शामिल हैं। हमने आपके व्यावहारिक सुझावों पर अमल किया. आपकी मांगों को पूरा किया और आपसे मिली फीडबैक के आधार पर कई नये नीतिगत फैसले भी लिए ।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मैंने आपसे बात करने के बाद आपकी समस्याओं व सुझावों पर किए जाने वाले कार्य पर भी नजर रखी है। मुझे खुशी है कि आपके द्वारा रखी गई 330 समस्याओं में से 188 समस्याओं का समाधान हो चुका है और इस पर समस्या रखने वाले व्यक्ति ने संतोष भी प्रकट किया है। शेष समस्याओं के समाधान की प्रक्रिया चल रही है, जो जल्द ही पूरी हो जाएगी।

मुख्यमंत्री ने विशेष चर्चा के दौरान लोगों से मिली शिकायतों और सुझावों का उदाहरण देते हुए कहा कि अधिकतर पर काम पूरा हो चुका है।


मुख्यमंत्री ने बताया कि विशेष चर्चा के दौरान अनेक ऐसी समस्याओं का पता चला है, जो देखने में छोटी होती हैं , लेकिन आम लोगों के लिए वे बहुत बड़ी होती हैं। इनके समाधान भी हमने किए हैं। उन्होंने लोगों को विश्वास दिलाया कि हम इस तरह के कार्यक्रम नए कलेवर और नए फ्लेवर में आगे भी जारी रखेंगे।


मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने आज फिर बड़ा एक्शन लेते हुए आम जनता के साथ ग़लत व्यवहार करने पर भिवानी जिले के सिंचाई विभाग के एक्सईएन जितेंद्र मान 15 दिन की कंपल्सरी लीव पर भेजने के आदेश दिए।

Friday, December 29, 2023

December 29, 2023

राहुल गांधी जी ने भारत जोड़ो यात्रा निकालकर देश मे एकता व प्यार का संदेश दिया : प्रदीप गिल

राहुल गांधी जी ने भारत जोड़ो यात्रा निकालकर देश मे एकता व प्यार का संदेश दिया : प्रदीप गिल 
जींद :आज जहाँ देशभर में कांग्रेस पार्टी का 139वां स्थापना दिवस मनाया गया आज वही हरियाणा के जींद शहर में भी कांग्रेस पार्टी के नेता व कार्यकर्ताओं ने जींद रानी तालाब पर स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर फूल अर्पित करके कांग्रेस पार्टी का 139वां स्थापना दिवस मनाया गया। वही कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रदीप गिल अपने साथियों सहित जींद रानी तालाब पर पहुँचे ओर डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर फूल अर्पित करके कांग्रेस पार्टी का 139वां स्थापना दिवस  मनाया। वहीं पर सभी नेताओं ने कांग्रेस पार्टी के इतिहास के बारे में विचार रखे। कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रदीप गिल ने अपने विचार रखते हुए कहा आज जहाँ हम कांग्रेस के इतिहास के बारे में बात करे तो कांग्रेस पार्टी ने हमेशा गरीब-मजदूर किसान की बात की हैं, कांग्रेस पार्टी ने सभी का समान विकास किया हैं। आज जहाँ हम सड़क, पानी, बिजली, स्वास्थ्य की बात करे तो यह सभी कांग्रेस पार्टी की देन हैं। जहाँ आज देश का युवा घर बैठे बड़ी-बड़ी कंपनियों में काम कर रहा हैं वो कंप्यूटर की वजह से कर रहा हैं ओर देश मे कंप्यूटर की क्रांति स्वर्गीय राजीव गांधी जी लेकर आये थे।7कांग्रेस पार्टी व गांधी परिवार में हमेशा त्याग की भावना रही हैं हम 2009 की बात करे या उससे पहले की तो  कांग्रेस पार्टी ने व गांधी परिवार ने हमेशा त्याग किया हैं। साल 2009 की बात करे तो सोनिया गांधी ने खुद प्रधानमंत्री न बनकर सरदार डॉ मनमोहन सिंह को देश का प्रधानमंत्री बनाया। आज वर्तमान हालात की बात करे तो आज जहाँ बीजेपी पार्टी व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी जात व धर्म के नाम पर लोगों को लाडवा रहे हैं वही कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी जी ने भारत जोड़ो यात्रा निकालकर देश मे एकता व प्यार का संदेश दिया ओर अब 14 जनवरी को मणिपुर से मुंबई तक 6200 किलोमीटर की भारत न्याय यात्रा निकालने जा रहे हैं।कांग्रेस पार्टी हमेशा देश की एकता की बात करती हैं। इस मौके पर पार्टी के अन्य नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे  महावीर कंप्यूटर, रघवीर भारद्वाज, दिनेश डाहौला(युवा जिला अद्यक्ष), कमल चौहान, पवन गर्ग,दलबीर रेढू, मोनू कंडेला , धर्मपाल शर्मा, मंजीत सैनी,धर्मेंद्र ढिलोड,सुखीराम, अंकुश परोचा, धर्मबीर राठी, करमचंद दुग्गल,पवन दुहन,इशाक भट्टी साहिल बीड़ू, अभिजोत सरदार आदि मौजूद थे।

Thursday, December 28, 2023

December 28, 2023

नरवाना के गांवों में हुई 'कुड़ी हरियाणे वाल दी' की शूटिंग

नरवाना के गांवों में हुई 'कुड़ी हरियाणे वल दी' की शूटिंग
जींद : नरवाना के गांव सच्चा खेड़ा व भीखेवाला में पंजाबी फिल्म (कुड़ी हरियाणे वल दी) की शूटिंग के कुछ दृश्य फिल्माए गए। फिल्म अभिनेता व गायक एमी विर्क व अभिनेत्री सोनम बाजवा के साथ फिल्म की पूरी यूनिट यहां सच्चा खेड़ा बाईपास के पास मौजूद रही। भीखेवाला रोड पर एक खेत में बने पुराने कोठे के बाहर खाट पर बैठे हुए सोनू बाजवा व एमी विर्क के कुछ दृश्य फिल्माए गए। जैसे लोगों को पता चला कि क्षेत्र में पंजाबी फिल्म की शूटिंग हो रही है तो वहां लोगों का तांता लगने लगा।अभिनेत्री संगीता देवी ने बताया कि यह फिल्म जल्दी ही रिलीज होगी। फिल्म की काफी शूटिंग पूरी हो चुकी है। उन्होंने बताया कि आगामी दिनों तक नरवाना के आसपास ही शूटिंग करेंगे।इन दिनों नरवाना उपमंडल के गांव दनोदा में दादा खेड़ा में भी कुछ दृश्य फिल्माए गए। उन्होंने कहा कि सभी लोगों को पंजाब व हरियाणा को एक सुबे के हिसाब की बात करनी चाहिए। सभी लोगों को मिलकर रहना चाहिए और नशे से दूर रहना चाहिए। इस फिल्म में जाने-माने कलाकार यशपाल शर्मा भी काम कर रहे हैं। अभिनेत्री संगीता देवी ने हरियाणा बुलेटीन न्यूज को फोन पर बताया कि इस फिल्म में यशपाल शर्मा सोनम बाजवा के पिता का रोल कर रहे हैं और इस फिल्म में यशपाल की भाभी का रोल कर रही हैं। उन्होंने बताया की फिल्म पहलवानी अखाड़े पर आधारित है तथा इस फिल्म यशपाल शर्मा खुद भी पहलवानों को ट्रेंड करते हैं। उन्होंने बताया कि इस फिल्म में अजय हुड्डा, विश्वाश चौहान , सरोज जांगड़ा और अन्य हरियाणा के दिग्गज कलाकार भी काम कर रहे हैं।

Monday, December 25, 2023

December 25, 2023

महिलाओं से भरी बस को राजकुमार गोयल व मीना शर्मा ने दिखाई हरी झंडी

महिलाओं से भरी बस को राजकुमार गोयल व मीना शर्मा ने दिखाई हरी झंडी
जींद: अखिल भारतीय अग्रवाल समाज महिला इकाई जींद का एक शिष्टमंडल कुरुक्षेत्र में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव एवं महाभारत कालीन दर्शनीय स्थलों के भ्रमण हेतु रानी तालाब नेहरू पार्क से रवाना हुआ। महिलाओं से भरी इस बस को अखिल भारतीय अग्रवाल समाज हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजकुमार गोयल व प्रमुख चिकित्सक डॉ मीना शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया l यह शिष्टमंडल प्रधान डेजी जैन के नेतृत्व में रवाना हुआ। शिष्टमंडल गीता जयंती महोत्सव के साथ साथ महाभारत कालीन ब्रह्म सरोवर, ज्योतिसर, स्नेहित सरोवर जैसे अनेकों स्थलों का भ्रमण करेंगे l
इस अवसर पर डेजी जैन ने कहा की ऐतिहासिक स्थलों की यात्रा करने से जहां वहां की सांस्कृतिक व ऐतिहासिक विरासत को समझने का मौका मिलता है वही तनाव भरे माहौल से निकल कर हम शांति का अनुभव भी कर पाते हैं। इस अवसर पर पुष्पा अग्रवाल ने कहा कि आज कल के भाग दौड़ भरे माहौल में हम हंसी खुशी की जिंदगी से दूर होते जा रहे हैं ऐसे में इस प्रकार के भ्रमण कार्यक्रम सार्थक साबित हो रहे हैं उन्होंने कहा की इस तरह के सांझा कार्यक्रमों से हम आपस के रिश्तों में मजबूती ला सकते हैं। 

Sunday, December 24, 2023

December 24, 2023

लाइव पेंटिंग के माध्यम से महाभारत के युद्ध को कैनवास पर उकेरा जींद के चित्रकारों ने

लाइव पेंटिंग के माध्यम से महाभारत के युद्ध को कैनवास पर उकेरा जींद के चित्रकारों ने
जींद : अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव पर जींद के चित्रकारों द्वारा लाइव पेंटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें महाभारत के युद्ध को दर्शाया गया यह बड़ा कैनवस 12 फीट लंबा और 6 फीट ऊंचा था।  जिसमें जींद के प्रसिद्ध चित्रकारों मे आधारशिला पब्लिक स्कूल के कला शिक्षक कपिल शर्मा, संस्कार भारती के प्रांत चित्रकला प्रमुख दीपक कौशिक व डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल के कला शिक्षक चित्रकार सुमित ने अपने हुनर के जादू से सुंदर कलाकृति को दो दिवसीय चित्रकला कार्यशाला में उसको मूर्त रूप दिया। यह आयोजन जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव पर किया गया जिला उपायुक्त एवं अतिरिक्त उपायुक्त महोदय ने इस पैनल पर रंग भरे और चित्रकारों के इस प्रयास की खुले मन से प्रशंसा की उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि हमारे जीन्द में राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त चित्रकार अपनी स्वेच्छा से इस गीता जयंती महोत्सव पर बढ़ चढ़कर भाग लेते हैं । यह पैनल गीता जयंती में विशेष रूप से आकर्षण का केंद्र रहा चित्रकार दीपक कौशिक ने बताया कि आम जन् मानस के लिए लाइव चित्रकारी देखना कला के प्रति प्रेम और उत्साह को बढ़ावा देने वाला प्रयास है । इससे पूर्व भी दीपक कौशिक गीता जयंती पर अपनी पूरी टीम के साथ बढ़-चढ़कर भाग लेते रहे हैं । उन्होंने गीता जयंती पर पहले 51 फुट की पूतना का निर्माण युवा मूर्तिकार के साथ मिलकर किया था जो उस साल पूरी गीता जयंती में विशेषकर कृष्ण का केंद्र रहा था। गीता जयंती समारोह में लोगों ने लाइव पेंटिंग का खूब आनंद लिया।

Friday, December 22, 2023

December 22, 2023

नशा होता अच्छा तो माँ कहती खा ले मेरे बच्चा- डॉ. अशोक कुमार

नशा होता अच्छा तो माँ कहती खा ले मेरे बच्चा- डॉ. अशोक कुमार

नशे के कारण, निवारण और समाधान पर चर्चा- दो अलग अलग स्थानों पर नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम  
जींद : हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के अतिरक्त पुलिस महानिदेशक श्री ओपी सिंह साहब के दिशानिर्देशों एवं पुलिस अधीक्षक श्री शशांक कुमार सावन भापुसे साहब और श्री अनिल कुमार साहब के मार्गदर्शन में नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी/ उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा उच्चाधिकारियों के दिशानिर्देशों से प्रतिदिन हरियाणा के विभिन्न संस्थानों में जाकर नशे के विरुद्ध प्रचार प्रसार में जुटे हुए हैं। उन्होंने महाराजा जस्सा सिंह अहलूवालिया राजकीय औद्योगिक संस्थान खेड़ा खेमावती में 23 वां और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में एक दिवसीय 24 वां नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। दो अलग अलग स्थानों पर नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम में 550 से अधिक विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने भाग लिया। ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी/ उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने उपस्थित विद्यार्थियों के साथ वार्तालाप के माध्यम से नशा करता है जीवन की दुर्दशा विषय पर खुलकर चर्चा की और यह सिद्ध किया कि एक जागरूक नागरिक के जीवन में नशा विष के समान है। उन्होंने राष्ट्रीय अपराध अभिलेख ब्यूरो के आंकड़ों पर चर्चा करते हुए बताया कि अधिकतर 90 प्रतिशत अपराधों की जड़ केवल और केवल नशा है। उन्होंने विश्व स्वास्थ्य संगठन के आंकड़ों पर चर्चा करते हुए बताया कि विश्व में प्रति वर्ष नशीले पदार्थों एवं तम्बाकू उत्पाद से मरने वाले लोगों की संख्या 70 लाख है जबकि भारत में यह संख्या 17 लाख है। उन्होंने बताया कि किस प्रकार केवल धूम्रपान और तम्बाकू मनुष्य के लिए पीड़ादायक है और प्रत्येक 4 सेकेंड में एक व्यक्ति की मृत्यु हो रही है। गंभीर विषय पर उन्होंने खुले मंच पर विद्यार्थियों को आमंत्रित कर उनके विचार जानकार उनसे ही समाधान ढूंढ़ने को कहा और वार्तालाप के माध्यम से उन्हें नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया। नशे के कारण, निवारण और समाधान पर चर्चा करते हुए डॉ. वर्मा ने कहा कि विधि अनुसार प्रतिबंधित नशा रखना, सेवन करना, क्रय विक्रय करना, उत्पादन करना और ऐसे कार्य में किसी की सहायता करना पूर्ण रूप से प्रतिबंधित एवं दंडनीय है। कार्यशाला में इस महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा परिचर्चा में विद्यार्थियों को जोड़कर इसे और अधिक रोचक बनाया गया। डॉ. वर्मा ने बताया कि नशा मुक्त समाज के लिए हरियाणा सरकार बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य भी कर रही है। यदि कोई व्यक्ति नशे का शिकार हो चूका है और नशा छोड़ना चाहता है तो वह नागरिक अस्पताल के नशा मुक्ति केंद्र में निशुल्क उपचार करा सकता है। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने हृदय पर हाथ रखकर शपथ ली कि वे जीवन में किसी भी प्रकार का नशा नहीं करेंगे और अन्य लोगों को भी नशा न करने के लिए प्रेरित करेंगे। यदि कोई नशे का कारोबार करता है तो इसकी सूचना 9050891508 पर देंगे। इस अवसर पर सुदेश कुमारी, जसबीर सिंह सहित अनेक शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Thursday, December 21, 2023

December 21, 2023

साइबर ठगी से बचने के लिए ध्यान से करें मोबाइल का प्रयोग : डीएसपी गीतिका जाखड़

*साइबर ठगी से बचने के लिए ध्यान से करें मोबाइल का प्रयोग : डीएसपी गीतिका जाखड़*
जींद : जाइट कान्वेंट स्कूल में वीरवार को साइबर क्राइम पर पुलिस की पाठशाला का आयोजन किया गया। इसमें अर्जुन अवार्डी एवं डीएसपी गीतिका जाखड़ ने कहा कि साइबर ठगी से बचने के लिए लोगों को अपने मोबाइल का प्रयोग बड़ी सावधानी से करना चाहिए। कार्यक्रम में नौंवी से लेकर 12वीं कक्षा तक के 300 बच्चों ने भाग लिया। स्कूल के डायरेक्टर एनएन शर्मा, वाइस चेयरमैन श्रुति जिंदल, प्राचार्य आशुतोष शर्मा समेत पूरा स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।डीएसपी गीतिका जाखड़ ने कहा कि आजकल साइबर अपराध बहुत अधिक बढ़ रहा है। इसका मुख्य कारण है कि हम बिना सोचे-समझे मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं। कोई भी व्यक्ति अपने आपको हमारा परिचित बताकर हमें मीठी-मीठी बात करता है और हमारे बारे में पूरी जानकारी हासिल करके हमें अपना शिकार बना लेता है। बहुत से मोबाइल ऐप हम बिना कारण के अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर लेते हैं, जोकि बहुत खतरनाक साबित होते हैं। डीएसपी ने कहा कि हमें अपनी फेसबुक आईडी पर अपरिचित लोगों को अपना फ्रेंड नहीं बनाना चाहिए। यदि हम किसी ठगी का शिकार हो जाते हैं तो तुरंत पुलिस से संपर्क करना चाहिए। एएसआई प्रवीण कुमार ने कहा कि बच्चों को इसके बारे में खुद भी तथा अपने माता-पिता को भी जागरूक करना चाहिए। कोई भी व्यक्ति मोबाइल पर आपसे खाता संख्या, ओटीपी या अपने क्रेडिट या डेबिट कार्ड का नंबर पूछे तो बिल्कुल भी नहीं बताना चाहिए। बहुत से लोग लॉटरी का लालच देकर भी ठगी का शिकार बना लेते हैं। यदि युवा इस बारे में जागरूक होंगे तो वह अन्य लोगों को भी इसके बारे में जागरूक कर सकेंगे। एसआई नरेश कुमार ने सभी बच्चों को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई। उन्हाेंने कहा कि यदि अपने आसपास कोई व्यक्ति नशा करता है तो उसको जागरूक करके नशे से दूर किया जा सकता है। इसके अलावा अपने माता-पिता से अपनी हर बात शेयर करनी चाहिए। पुलिस पीआरओ अमित खर्ब ने देशभक्ति पर एक कविता सुनाई। स्कूल प्राचार्य आशुतोष शर्मा ने कहा कि इस प्रकार की कार्यशाला बच्चों के लिए बहुत उपयोगी होती है। बच्चों को काफी कुछ सीखने को मिलता है।
बॉक्स
*पुलिस का करेंगे सहयोग*

स्कूली बच्चों ने कहा कि वह पुलिस का पूरा सहयोग करेंगे। अपराधियों को पकड़ने के लिए जितना दायित्व पुलिस का बनता है, उतना ही दायित्व अपराध को रोकने के लिए नागरिकों का भी बनता है। बच्चों ने कहा कि वह पहले अपने परिवार के लोगों को इस बारे में जागरूक करें, उसके बाद अपने आसपास के लोगों को। बच्चों ने यातायात के नियमों के बारे में भी उनका पालन करने की शपथ ली।

Saturday, December 16, 2023

December 16, 2023

शिक्षा, विद्या, ज्ञान सबसे बड़ी ताकत : कैप्टन अभिमन्यु

शिक्षा, विद्या, ज्ञान सबसे बड़ी ताकत : कैप्टन अभिमन्यु
जीद : स्व. चौधरी मित्रसेन आर्य जी की 93वीं जयंती को जींद के जिमखाना क्लब में शुक्रवार को मित्र स्मृति दिवस समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें स्व. चौधरी मित्रसेन के  जीवन दर्शन से प्ररेणा पर व्यक्ताओं ने चर्चा की। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के तौर पर भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. डा. सुदेश, कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डा. अविनाश चावला ने शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता ढांडा खाप एवं जाट धर्मार्थ सभा के प्रधान देवव्रत ढांडा ने की। पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने अतिथियों का स्वागत किया और स्व. चौधरी मित्रसेन के जीवन के विभिन्न पहलुओ पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर स्व. मित्रसेन जी के जीवन पर डाक्यूमेंटरी दिखाई गई। वहीं आर्य समाज के भजन उपेदश भी गाए गए। स्व. चौधरी मित्रसेन जी आर्य सच्चे वैदिक पथ प्रदर्शक : डा. चावला
मुख्य वक्ता कुरूक्षेत्र विश्वविधालय के पूर्व वीसी डा. अविनाश चावला ने कहा कि स्व. चौधरी मित्रसेन जी आर्य सच्चे वैदिक पथ प्रर्दशक थे। बहुत कम पढ़े, फिर भी उर्दू के साथ हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत के साथ वेदों के ज्ञात होने के साथ एक महान विचारक थे। आर्य समाज के सिद्धांतों पर चलते हुए समाज सुधार के साथ व्यापार को आगे बढाया। प्रबंधन का हर पहलू उनसे सीखें। बचपन दिक्कतमें बीता, फिर दृढ़ संकल्प और ईमानदारी से आगे बढ़ते हुए आज हमारे लिए प्ररेणा स्त्रोत बने हैं। पूरी जिंदगी किसी का बुरा नहीं किया। हमेशा अपने सिद्धांतों पर अडिग रहे। पूरी जिंदगी समाज उत्थान, महिला शिक्षा ओर शिक्षा प्रचार करने के साथ समाज मेें आर्दश स्थापित किए। सही मायनों में संस्कारों की पाठशाला स्व. चौधरी मित्रसेन  आर्य जी थे। उनके आचरण को जीवन में ढाल कर हर बुलंदी को छुआ जा सकता है। 
स्व. चौधरी मित्रसेन जी आर्य एक दार्शनिक थे : वीसी प्रो. डा. सुदेश
भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय की की वीसी  प्रो. डा. सुदेश ने कहा कि स्व. चौधरी मित्रसेन जी आर्य एक दार्शनिक थे। हर छोटी से छोटी बाते परिवार की भांति शेयर करते थे। वे अपने अंदाज से सहज और सरल भाव से वेदों तथा अपना ज्ञान देते थे।आचरण के बारे मे जो महसूस करते थे,  उसी के अनुरूप जीते थे। उनका जीवन बहुत अनुशासित था। जिस नई शिक्षा की बात आज कर रहे हंै, उन्होंने 50 साल पहले इजाद कर दिया था। व्यक्ति के हुनर को बखूबी पहचाना और उन्हें मौका दिया। अपने साथ-साथ दूसरों को आगे बढ़ाने का मौका दिया। इतने बड़े दानी होने के बाद भी कभी श्रेय नहीं लिया। हमेशा निस्वार्थ हर कार्य को किया। उनका विश्वास ईश्वर शक्ति में था। नारी शक्ति को लेकर हमेशा संवेदनशील रहे। ्रग्रामीण आंचल से निकल कर ऐसा मॉडल प्रस्तुत किया जो आज बड़ा विजन है। 
स्व. चौधरी मित्रसेन का जीवन संस्कारपूर्ण एवं अहंकार रहित : ढांडा
ढांडा खाप के प्रधान एवं जाट धर्मार्थ सभा के प्रधान देववर्त ढांडा ने कहा कि  स्व. चौधरी मित्रसेन के बारे जितनी बातें की जाएं, वह उनके चरित्र के सामने बहुत छोटी हैं। उनका जीवन संस्कारपूर्ण तथा अहंकाररहित था। हमेशा द्वेष से दूर रहे। उन्होंने पूरा जीवन आर्य समाज पथ पर चलते हुए समाज सुधारक के रू में बिताया। जात-पात को उन्होंने उत्तम तथा बुरा आचरण के रूप में माना। पूरे परिवार को संस्कार भी अच्छे दिए। किसी को घर से खाली हाथ नहीं जाने दिया। हर किसी का मान-सम्मान किया। गर्व है कि हम उस महान विभुति का जन्मदिन मना रहे हैं। 
शिक्षा, विद्या, ज्ञान सबसे बड़ी ताकत : कैप्टन अभिमन्यु
कैप्टन अभिमन्यू ने कहा कि स्व. मित्रसेन जी आर्य कहते थे कि शिक्षा, विद्या, ज्ञान सबसे बड़ी ताकत धन और सौंदर्य है। सभी को साथ लेकर चलते थे। उनके जीवन को अपने जीवन मे उतार लाभ लेना उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि इंडस गु्रप जींद में बडा कोचिंग इस्टीटयूट खोलने जा रहा है। यहां के बच्चों को कोचिंग के लिए कोटा या दिल्ली नहीं जाना पडेगा। अव्वल रहने वाले 30 छात्रों को निशुल्क कोचिंग दी जाएगी। कार्यक्रम में शामिल अतिथियों को कैप्टन अभिमन्यु, मेजर सत्यपाल, डा. एकता, अर्चना श्योराण ने भारत मित्र स्तम्भ तथा शॉल देकर सम्मानित किया। 
*यह रहे मौजूद*
इस अवसर पर पूर्व विधायक रामकुमार कटवाल, बान सिंह आर्य, कलीराम पटवारी, सीआरएसयू के वीसी. डा रणपाल, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कर्मबीर सैनी, डा. राज सैनी, रमेश सैनी, मेजर सत्यपाल, डा. एकता सिंधु, विभिन्न खापों के चौधरी, 40 से ज्यादा सामाजिक, धार्मिक आर्य समाज से जुड़े सस्थाओं के पदाधिकारी व शिक्षण सस्थानों से जुड़े लोग मौजूद रहे के रूप में मनाया गया।

Wednesday, December 13, 2023

December 13, 2023

....लोकसभा में सुरक्षा चूक मामला

....लोकसभा में सुरक्षा चूक मामला
उचाना के गांव घासो खुर्द की रहने वाली है नीलम
किसान आंदोलन से लेकर दूसरे धरने और प्रदर्शनों में एक्टिव रहती थी नीलम
बीए, एमए एम फिल, नेट क्वालीफाइड, सीटेट, एचटेट क्वालीफाई है नीलम
हिसार पीजी में रह कर हरियाणा सिविल सविर्सेज की तैयारी कर रही है नीलम
जींद: लोकसभा में सुरक्षा चूक मामले में पकड़ी गई नीलम नीलम जींद जिले के उचाना के गांव घासो खुर्द की रहने वाली है। नीलम इस समय हरियाणा सिविल सविर्सेज की तैयारी के लिए हिसार के पीजी में रह रही थी। गत 25 नवंबर को घर से पीजी के लिए निकली थी। नीलम के पिता कोहर सिंह उचाना मंडी में हलवाई का काम करते हैं। नीलम के परिवार में तीन बहनें,  दो भाई व माता-पिता हैं। उनके चाचा गांव में करियाणा की दुकान चलाते हैं। पिछले दिनों नीलम गांव में लाइब्रेरी चला रही थी और बच्चों को पढ़ाती थी लेकिन गांव के कुछ लोगों ने इस पर एतराज जताया था। जिसके बाद नीलम ने बच्चों को पढ़ाना बंद कर दिया था। नीलम किसान आंदोलन से लेकर दूसरे धरने और प्रदर्शनों में भी काफी एक्टिव रहती है। 
नीलम की मां सरस्वती ने बताया कि उसकी बेटी के साथ सुबह बात हुई थी। नीलम कह रही थी कि ध्यान से दवा लेकर आ जाना। उन्हें नहीं पता था कि वह दिल्ली गई हुई है। उन्हें नहीं पता किस तरह से उसने यह कदम उठाया। नौकरी के लिए बेशक ऐसा किया हो। नीलम के परिवार के लोगों का कहना है कि वह बीए, एमए एम फिल, नेट क्वालीफाइड, सीटेट, एचटेट क्वालीफाई है। फिलहाल हिसार के पीजी में रह कर तैयारी कर रही थी। किसान आंदोलन में भी वह काफी सक्रिय रही। नीलम बेरोजगारी, छात्राओं के साथ नाइंसाफी के खिलाफ रही है।
December 13, 2023

स्वर्गीय हरिचन्द मिढ़ा की स्मृति में दी जाएगी चित्रकला छात्रवृत्ति

*स्वर्गीय हरिचन्द मिढ़ा की स्मृति में दी जाएगी चित्रकला छात्रवृत्ति*

*उत्तर भारत के कला महाविद्यालय के लिए सोसायटी देती है हर वर्ष छात्रवृत्ति*
जींद: कला को समर्पित अखिल भारतीय संस्था सोल एंड स्पीरिट आर्ट सोसाइटी कला के क्षेत्र में कार्य करने वाले मेधावी व होनहार चित्रकार, मूर्तिकार, फोटोग्राफर,प्रींटमेकर, अप्लाइड आर्टिस्ट के लिए वार्षिक छात्रवृत्ति उत्तर भारत के कला महाविद्यालय के लिए देती आ रही है। इसी कड़ी में जींद के विधायक श्री कृष्ण मिढ़ा ने अपने पिता स्वर्गीय श्री हरिचन्द मिढ़ा की स्मृति में ₹11000 की वार्षिक छात्रवृत्ति देने की घोषणा की है। आज विधायक प्रतिनिधि राजन चिल्लाना से उनके निवास पर समिति के अखिल भारतीय अध्यक्ष दीपक कौशिक ने कला के क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए विस्तार से चर्चा की और उन्हें समिति किस तरह से कला व कलाकारों का संरक्षण, संवर्धन एवं विकास के लिए कटिबंध है इसके बारे में जानकारी दी। राजन चिल्लाना ने अपनी ओर से समिति को हर संभव मदद देने का भरोसा दिलाया और कहा की जिस देश की कला और संस्कृति सुरक्षित रहती है वह देश युगो युगो तक अपनी पहचान नहीं खोता। भारत की कला अपने आप में अद्भुत व प्रेरित करने वाली है और यह सौभाग्य जींद का है कि हमारे यहां के कलाकार दूसरे कलाकारों की चिंता में लगे रहते हैं ताकि भारत में स्वच्छ एवं स्वस्थ कला सृजनात्मक दृष्टिकोण के चित्रकार देश का गौरव और यश बढ़ाएं।

Tuesday, December 5, 2023

December 05, 2023

चुनाव के तुरंत बाद करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या

चुनाव के तुरंत बाद करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या
Big Breaking: श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की जयपुर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। मंगलवार दिनदहाड़े बदमाशों ने गोगामेड़ी पर गोलियां चलाईं, फिर भाग निकले। गोगामेड़ी को मेट्रो मास हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। गोगामेड़ी के साथ घटना के दौरान मौजूद रहे अजीत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
पुलिस के अनुसार, श्याम नगर जनपथ पर सुखदेव सिंह गोगामेड़ी का घर है। मंगलवार दोपहर करीब 1:30 बजे उनके घर दो बदमाश पहुंचे। गोगामेड़ी के सामने आते ही बदमाशों ने फायरिंग करना शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि गोगामेड़ी के चार गोली लगी थी।
फायरिंग के बाद बदमाश भागकर गली से निकले। एक कार को रोककर लूटने का प्रयास किया। ड्राइवर को पिस्तौल दिखाई तो ड्राइवर कार को भगा ले गया। इस दौरान पीछे से आ रहे हैं स्कूटी सवार अमित को उन्होंने निशाना बनाया। स्कूटी सवार को गोली मारकर घायल कर दिया और स्कूटी लेकर फरार हो गए। सूचना पर श्याम नगर पुलिस मौके पर पहुंची।सुखदेव सिंह गोगामेड़ी लंबे समय से राष्ट्रीय करणी सेना से जुड़े रहे थे। उन्होंने करणी सेना संगठन में विवाद के बाद राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के नाम से अलग संगठन बना लिया था। गोगामेड़ी उसके अध्यक्ष थे। साल 2017 में फिल्म पद्मावत की जयगढ़ में शूटिंग के दौरान राजपूत करणी सेना के लोगों ने तोड़फोड़ की थी। फिल्म डायरेक्टर संजय लीला भंसाली को थप्पड़ भी मार दिया था। गोगामेड़ी फिल्म पद्मावत और गैंगस्टर आनंदपाल एनकाउंटर केस के बाद राजस्थान में हुए प्रदर्शन से वे चर्चा में आए थे।

Saturday, December 2, 2023

December 02, 2023

मुख्यमंत्री जी पैदल या बाईक पर जीन्द दर्शन के लिए निकालें समय : राजकुमार गोयल

मुख्यमंत्री जी पैदल या बाईक पर जीन्द दर्शन के लिए निकालें समय : राजकुमार गोयल
जीन्द की बदहाली का लें जायजा ताकि शहर का हो जाए कुछ भला
जीन्द : जींद विकास संगठन के अध्यक्ष एवं प्रमुख समाजसेवी डा. राजकुमार गोयल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मांग की है कि वे 4 दिसम्बर को अपने जींद दौरे के दौरान पैदल या बाईक से जींद दर्शन के लिए समय जरूर निकालें और जीन्द की बदहाली, टूटी-फूटी सड़कों, ठप्प सीवरेज व्यवस्था सहित विभिन्न समस्याओं की जानकारी लें ताकि शहर का कुछ भला हो सके।गोयल का कहना है कि शहर के अंदर की अधिकांश सड़कें जर्जर हालत में हैं। रानी तालाब से लेकर जींद सिटी रेलवे फाटक तक सड़क का बुरा हाल है। रोहतक रोड, भिवानी रोड की सड़के बुरी तरह से टूटी हुई है। मिनी बाईपास के हालात दयनीय हैं। मिनी बाईपास गोहाना रोड से लेकर रोहतक रोड और रोहतक रोड से लेकर भिवानी रोड रेलवे फाटक तक सड़क का बूरा हाल है। राजा जी कोठी वाली सड़क, अपोलो रोड, रेलवे रोड, सैक्टरों की कई सड़के  बदहाल हालात में है। इतना ही नही शहर को टाइलों का शहर बना कर रख दिया गया है। शहर में सीवरेज का बुरा हाल है। ज्यादातर सीवर जाम रहते हैं। अनेक ऐसी कालोनियां है जहां पर अभी तक सीवरेज व्यवस्था ही नहीं है जबकि उन कॉलोनियों को सरकार द्वारा वैध घोषित किए भी 5 साल से ज्यादा का समय हो गया है। जरा सी बारिश में शहर की पोश कॉलोनियों में पानी भर जाता है। कई कई दिनों तक पानी की निकासी नहीं होती जिससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।गोयल का कहना है कि इसके साथ साथ शहर में गंदगी का बूरा हाल है। दुकानों के आगे जो गंदगी इकट्ठी होती है उसको उठाने के लिए कोई उचित व्यवस्था नहीं की गई है। शहर में जो लाइटें लगाई गई है उनमें से भी अधिकतर खराब है। कई स्थानों पर तो लाइटें लगाए जाने के बाद दोबारा सुध ही नहीं ली गई। जो अमरूत योजना के तहत शहर में पाईप डाले गए थे उन तक बरसाती पानी जाने के लिए जो मैन हाल बनाए गए थे उनमे से अधिकतकर बंद पड़े हैं। इस योजना पर करोड़ो रूपये लगे थे। जब नियमित रूप से मैन हाल साफ ही नही होंगे तो बरसाती पानी कैसे अमरूत योजना के पाइपों तक पहुंचेगा। गोयल का कहना है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल 4 दिसम्बर को जीन्द आ रहे है। इस दिन वे एकलव्य स्टेडियम में एक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। मुख्यमंत्री के इस दौरे को देखते हुए प्रशासन ने एकलव्य स्टेडियम के पास की सडको को रातों रात ठीक कर दिया है ऐसे में अगर मुख्यमंत्री 4 दिसम्बर को पैदल या बाईक पर जीन्द शहर का दर्शन कर यहां की बदहाली का जायजा लें तो शायद रातो रात जीन्द शहर का भी कुछ भला हो जाएगा।
मूलभूत समस्याओं के साथ अन्य समस्याओं का भी है अंबार
जीन्द : इसके साथ साथ जीन्द की कुछ ऐसी समस्याएं है जिनका मुख्यमंत्री लेवल पर तुरंत समाधान हो सकता है। जीन्द में पासपोर्ट बनाए जाने की सुविधा नहीं है। यह सुविधा तुरंत शुरू हो सकती है। कई कालोनियों में कुते हिंसक बने हुए है। छोटे बच्चों व बेसहारा पशुओं को अपना शिकार बना रहे है। प्रशासन को बार बार कहने के बाद भी यहां तक की सीएम विंडो लगाने के बाद भी नगर परिषद कोई कार्रवाई नहीं कर रहा। मुख्यमंत्री लेवल पर इस समस्या का तुरंत समाधान हो सकता है। सिविल अस्पताल में रात को पोस्टमार्टम की सुविधा नहीं है। जिसके चलते लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। यह समस्या भी मुख्यमंत्री लेवल पर तुरंत दूर हो सकती है। पूरे शहर में सड़कों और चौको पर सीसीटीवी कैमरों की कमी है। यह समस्या भी मुख्यमंत्री स्तर पर दूर हो सकती है। गोहाना रोड पर मिनी बाईपास चौराहे व अन्य कई चौराहों पर रेड लाईट की अत्यंत आवश्यकता है। इसके साथ साथ शहर की सुन्दरता को चार चांद लगाने के लिए विशेष पैकेज भी आवश्यकता है। ऐतिहासिक रानी तालाब मंदिर का गोल्डन टेम्पल की तर्ज पर सौर्दय करण करने के लिए विशेष पैकेज की भी जरूरत है।