Breaking

Wednesday, July 22, 2020

July 22, 2020

सरकारी आवास खाली करने के बाद कुछ दिनों तक गुड़गांव में रहेंगी प्रियंका गांधी

*गुरुग्राम में अस्थाई तौर पर रहेंगी, दिल्ली में उनके एक मकान में मरम्मत का काम चल रहा है, मरम्मत पूरी होने तक प्रियंका गांधी गुरुग्राम के डीएलएफ में स्थित अरालिया सोसाइटी में रहेंगी*

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी दिल्ली में अपना सरकारी बंगला खाली करने के बाद गुरुग्राम के सेक्टर-42 में स्थित डीएलएफ के अरालिया सोसाइटी में रहेंगी। दरअसल प्रियंका के लिए दिल्ली में ही एक किराये का मकान देखा गया है, लेकिन उसमें फिलहाल मरम्मत का काम चल रहा है। उसकी मरम्मत पूरी होने तक वे गुड़गांव में रहेंगी। 

सूत्रों का कहना है कि दिल्ली के सुजान सिंह पार्क के पास प्रियंका गांधी के लिए एक घर देखा गया है। उसमें फिलहाल उन्होंने शिफ्ट नहीं किया है। वहां करीब दो महीने मरम्मत में लग सकते हैं। सुरक्षा के लिहाज से बेहद संवेदनशील मानी जाने वाली अरलिया में वे रहने के लिए आएंगी। इस सोसाइटी में कुछ दिन आकर रहेंगी प्रियंका गांधी।

अरलिया में सीआरपीएफ की गतिविधियां बढ़ी

अरलिया में प्रियंका गांधी के आने से पहले ही सीआरपीएफ के जवानों की गतिविधियां यहां बढ़ गई हैं। सीआरपीएफ के जवान लगातार वहां निरीक्षण के लिए आ रहे हैं। प्रियंका के पास जेड प्लस सिक्योरिटी है। 1 जुलाई को केंद्र सरकार के आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय ने उन्हें 31 जुलाई तक सरकारी आवास खाली करने का नोटिस जारी किया था। 

सबसे महंगी और पॉर्श सोसाइटी है अरालिया

प्रियंका गांधी जिस सोसाइटी में रहने आ रही हैं। वह गुरुग्राम की सबसे महंगी और पॉर्श सोसाइटी है। यह सोसाइटी कई लेयर सिक्योरिटी को फॉलो करती है। किसी व्यक्ति को अंदर मिलने के लिए नहीं जाना है तो सबसे पहले रेजिडेंट द्वारा एक मैसेज विजिटर के पास भेजा जाएगा। इसके बाद उस मैसेज से पासकोड जैनरेट होगा। उससे ओटीपी मिलेगा, उस ओटीपी को एंट्र करने के बाद अंदर जाने दिया जाता है। 
July 22, 2020

डीआईजी अश्विन शैणवी के कुशल नेतृत्व में सीआईए जींद को मिली बड़ी कामयाबी

डीआईजी अश्विन शैणवी के कुशल नेतृत्व में सीआईए जींद को मिली बड़ी कामयाबी

सीआईए टीम की हिरासत में आरोपी मोहमद साफी
सीआईए टीम की हिरासत में आरोपी मोहमद साफी

1 किलो 875 ग्राम स्मैक सहित महमूदाबाद उत्तरप्रदेश निवासी मोहमद साफी पिंडारा ओवर ब्रिज के पास गिरफ्तार, स्मैक की मार्किट कीमत 1 करोड़ 75 लाख रुपये, आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस ने की आगामी कार्रवाई,आरोपी को अदालत से लिया 4 दिन के रिमांड पर,

जींद, 22 जुलाई ( संजय तिरँगाधारी )
सीआईए टीम जींद ने पिंडारा ओवर ब्रिज के पास गुप्त सूचना के आधार पर महमूदाबाद जिला सीतापुर उत्तर प्रदेश निवासी मोम्मद साफी को 1 किलो 875 ग्राम स्मैक सहित काबू किया है। स्मैक की मार्किट कीमत 1 करोड़ 75 लाख रुपये बताई जा रही है। इतनी बड़ी मात्रा में स्मैक पकड़ने की सफलता सीआईए टीम को डीआईजी अश्विन शैणवी के कुशल नेतृत्व से मिली । पुलिस ने आरोपी साफी को बुधवार अदालत में पेश कर 4 दिन के रिमांड पर लिया है। सीआईए जींद इंचार्ज वीरेंद्र खर्ब ने बताया कि डीआईजी के दिशा निर्देशन व कुशल नेतृत्व में टीम ने बड़ी मात्रा में स्मैक के आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल हुई हैं। उन्होंने बताया कि जैसे ही सूचना मिली तो एएसआई प्रवीन कुमार अपनी टीम के साथ पिंडारा ओवर ब्रिज के पास पहुंचे तो पहले से ही वहां एक व्यक्ति बैग लिए खड़ा था और कहीं पर फोन मिला रहा था। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की तो वह पुलिस को देख कर भागने लगा। पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया और उसकी तलाशी ली तो उसके पास स्मैक से भरा बैग मिला। पुलिस ने आरोपी को स्मैक सहित काबू कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिला के महमूदाबाद का रहने वाला है और वहां से स्मैक लेकर आया था तथा जींद के आसपास में इसे सप्लाई करना था कि इससे पहले ही वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया। वहीं पुलिस ने आरोपी को बुधवार अदालत में पेश कर 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है ताकि नशीले का काम करने वाले लोगों के गिरेबान तक पहुंचा जा सके।
July 22, 2020

हरियाणा सरकार का बड़ा कदम, 242 गांव और तीन शहर होंगे लाल डोरा मुक्त


हरियाणा सरकार का बड़ा कदम, 242 गांव और तीन शहर होंगे लाल डोरा मुक्त


चंडीगढ़। राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस और महात्मा गांधी की जयंती पर 2 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वामित्व योजना लांच होगी। इसके तहत देश के हर जिले के 11-11 गांवों को लाल डोरा मुक्त घोषित किया जाएगा। हरियाणा इस योजना की शुरुआत पहले ही कर चुका है। इस दिन हरियाणा के 22 जिलों के 242 गांवों तथा तीन शहरों करनाल,जींद व सोहना को लाल डोरा मुक्त घोषित किया जाएगा।

2 अक्टूबर तक लक्ष्य को हासिल कर लेने की कार्य योजना तैयार

डिजिटलाइजेशन मैंपिग व स्वामित्व योजना की समीक्षा के दौरान यह जानकारी दी। पंचायत एवं विकास मंत्री के नाते डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला भी इस बैठक में शामिल हुए। करनाल जिले के सिरसी प्रदेश का पहला लाल डोरा मुक्त गांव है।
मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने कहा कि ग्राम पंचायतों व नगर निगमों की संपत्तियों तथा राजस्व रिकॉर्ड की जानकारी एक ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होनी चाहिए। करनाल,जींद व सोहना शहरों तथा 140 गांवों में ड्रोन फ्लाइंग का कार्य पूरा हो चुका है। नगर निगमों की संपत्तियों का रिकॉर्ड डिजिटल करने का कार्य अगले चरण में किया जाएगा। विकास एवं पंचायत विभाग के प्रधान सचिव सुधीर राजपाल ने अवगत कराया कि 27 जुलाई तक सर्वे ऑफ इंडिया के पास गांव के लाल डोरे का कार्यक्रम भेज दिया जाएगा। करनाल जिले के लाल डोरा मुक्त सिरसी गांव के बाद अब पंचकूला के आठ गांवों को लाल डोरा मुक्त करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में हैैं।
लेफ्टिनेंट जनरल गिरीश कुमार ने मुख्यमंत्री को बताया कि 30 ड्रोन को अलग-अलग स्थानों पर फ्लाइंग के लिए लगाया जाएगा। किलाबंदी के मुरब्बा पत्थरों का कार्य भी नए सिरे से पूरे देश में किया जा रहा है। बैठक में मुख्य सचिव केशनी आनंद अरोड़ा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजेश खुल्लर और गृह सचिव विजय वर्धन समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहे।
July 22, 2020

भाजपा ने बनाई बरोदा को फतेह के लिए जींद जैसी ही रणनीति

भाजपा ने बनाई बरोदा को फतेह के लिए जींद जैसी ही रणनीति


चंडीगढ़। हरियाणा भाजपा बरोदा के साथ-साथ उसके बाद होने वाले पंचायत एवं शहरी निकाय चुनाव भी पूरे दमदार तरीके से लड़ेगी। भाजपा विधायक दल की करीब दो घंटे चली बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में तय हुआ कि बरोदा उपचुनाव में भाजपा जींद सीट के उपचुनाव की रणनीति काे ही अपनाएगी। यह उपचुनाव विकास के एजेंडे पर लड़ा जाएगा। साथ ही कांग्रेस के राज में हुए घोटाले और भ्रष्टाचार के मुद्दों को सार्वजनिक करते हुए बरोदा की जनता को भाजपा-जजपा गठबंधन की सरकार में साझीदार होने के लिए प्रेरित करने की रणनीति भी बनी है।
चंडीगढ़ स्थित हरियाणा निवास में हुई भाजपा विधायक दल की बैठक में नए प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ नई भूमिका के तौर पर शामिल हुए। मुख्यमंत्री मनोहर लाल की मौजूदगी में निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने धनखड़ और विधायकों के बीच परिचय की रस्म अदायगी की। धनखड़ संगठन और सरकार के पुराने कार्यकर्ता हैं और सभी विधायकों तथा मंत्रियों से अच्छी तरह वाकिफ हैैं।

सीएम और धनखड़ की जोड़ी उतरेगी फील्ड में


बैठक में चोटिल होने के बावजूद गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज शामिल हुए। केंद्रीय राज्य मंत्री रतनलाल कटारिया, विधानसभा स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता, कृषि मंत्री जेपी दलाल, परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा और डा. बनवारी लाल समेत अधिकतर मंत्रियों-विधायकों ने अपने सुझाव रखे। धनखड़ 23 जुलाई को रोहतक में विधिवत प्रदेश अध्यक्ष का कार्यभार संभालेंगे। मंगलवार को विधायक दल ने धनखड़ का अभिनंदन किया। धनखड़ हरियाणा भाजपा के 12वें  अध्यक्ष हैैं। बैठक के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि बरोदा उपचुनाव जीतने से लेकर पंचायत एवं शहरी निकाय चुनाव जीतने पर चर्चा हुई। भाजपा संगठन और सरकार में तालमेल जैसा पहले चल रहा है, उसे और अच्छा बनाकर चलने पर सहमति बनी है। उन्होंने जींद उपचुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि पिछली सरकार में जितने भी चुनाव हुए,वह सभी भाजपा ने जीते हैैं। भाजपा ने अपने कार्यकर्ताओं तथा सरकार की कल्याणकारी नीतियों के बूते हमेशा अपना अच्छा दिया है। बरोदा में भी यह जारी रहेगा। किसानों के मुद्दे पर मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र की ओर से जो अध्यादेश लाए गए हैैं, वह किसान हित में हैैं। किसान को अब अपनी फसल बेचने की स्वतंत्रता मिल गई है। भाजपा के नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने हुड्डा पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि  क्या हुड्डा यह चाहते हैैं कि किसान अपने फल और सब्जियां सड़क किनारे न बेचें। जब बड़ी कंपनियां किसानों की सारी फसल खरीद लेंगी तो क्या यह एक किसान विरोधी फैसला है। हम किसानों को सीधे मार्केटिंग का अवसर दे रहे हैैं। उन्होंने कहा कि बरोदा उपचुनाव कांग्रेस के लिए चुनौती है और भाजपा के लिए अवसर है। धनखड़ ने कहा कि सरकार और संगठन का बेहतर तालमेल होगा। हमें साथ काम करने का अवसर मिला है। हम सभी ने अपना-अपना सर्वश्रेष्ठ देने का संकल्प लिया है।
July 22, 2020

अब नड्डा की टीम पर हरियाणा भाजपा की नजर, अभिमन्‍यु व भाटिया को मिल सकती जिम्‍मेदारी

अब नड्डा की टीम पर हरियाणा भाजपा की नजर अभिमन्‍यु व भाटिया को मिल सकती जिम्‍मेदारी



चंडीगढ़। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष पद पर पूर्व कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ की नियुक्ति के बाद अब पार्टी के प्रदेश नेताओं की नजर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की टीम पर है। खासतौर पर उन नेताओं को तो नड्डा की टीम में ही शामिल होने की आस बंधी है जो प्रदेशाध्यक्ष पद की दौड़ में शुरू से आखिर तक रहे। हिमाचल प्रदेश को छोड़कर लगभग सभी प्रदेशों में नए अध्यक्षों की नियुक्ति के बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को राष्ट्रीय टीम का गठन करना है। इस टीम में हरियाणा से आमतौर पर दो नेताओं को पदाधिकारी बनाया जाता है। कयास लगाए जा रहेे हैं कि प्रदेश भाजपा अध्‍यक्ष दौड़ में चूक गए क‍ैप्‍टन अभिमन्‍यु को नड्डा की टीम में बड़ी जिम्‍मेदारी मिल सकती है।

प्रदेश भाजपा प्रभारी और संगठन मंत्री के पदों पर तय माना जा रहा है बदलाव

पूर्व में अमित शाह की टीम में सुधा यादव राष्ट्रीय सचिव और कैप्टन अभिमन्यु पंजाब प्रांत के सहप्रभारी के रूप में काम देख रहे थे। अब सुधा यादव क्योंकि पिछड़ा वर्ग आयोग की सदस्य बन गई हैं इसलिए यह भी देखना होगा कि पार्टी उन्हेंं राष्ट्रीय टीम में जिम्मेदारी देती है या नहीं। यह तय माना जा रहा है कि कैप्टन अभिमन्यु को नड्डा की टीम में बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। इसके अलावा मुख्यमंत्री मनोहर लाल की कोर टीम के महत्वपूर्ण सदस्य करनाल लोकसभा के सांसद संजय भाटिया को प्रदेश से केंद्र में भेजा जा सकता है।

कैप्टन का कद बढ़ेगा

इसका कारण यह भी बताया जा रहा है कि यदि हरियाणा के नेताओं का विरोध नहीं होता तो दिल्ली में पार्टी नेता तो कैप्टन अभिमन्यु को ही प्रदेशाध्यक्ष बनाना चाहते थे। इसलिए अब कैप्टन अभिमन्यु को राष्ट्रीय महासचिव सहित पंजाब,राजस्थान या उत्तर प्रदेश में किसी एक प्रदेश के प्रभारी की जिम्मेदारी मिल सकती है। 

सरकार के अनुकूल चाहिए प्रभारी व संगठन मंत्री


निवर्तमान प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला, प्रदेश संगठन मंत्री सुरेश भट्ट और मुख्यमंत्री मनोहर लाल में आपसी तालमेल काफी अधिक रहा। मौजूदा प्रदेश प्रभारी डॉ. अनिल जैन इस तालमेल के बीच ही अपना राजनीतिक कौशल दिखाते रहे थे। अब नए प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ चूंकि पार्टी कॉडर के मजबूत नेता हैं इसलिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल की तो यही इच्छा रहेगी कि नए प्रभारी व संगठन मंत्री भी उनके अनुकूल आएं।
July 22, 2020

सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल ने पाल्हावास में गोदाम व दुकानों का किया उद्घाटन


सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल ने पाल्हावास में गोदाम व दुकानों का किया उद्घाटन


रेवाड़ी,  ( पंकज कुमार )  प्रदेश के सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल ने सोमवार को 70 लाख रूपए की लागत से नवनिर्मित एनसीडीसी द्वारा प्रायोजित व आईसीडीपी रेवाड़ी द्वारा दी पाल्हावास प्राथमिक कृषि सहकारी समिति लि. पाल्हावास, समिति कार्यालय भवन, 500एमटी व 100 एमटी के गोदाम व पांच दुकानों का उद्घाटन किया। 
    सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल ने कहा कि यह गोदाम अब पैक्स द्वारा खाद आदि रखने के काम आएंगे। जब खाद की जरूरत नहीं होगी तब कर्मशियल तौर भी यह गोदाम उपयोग में लाए जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि पांच दुकानों के निर्माण होने से पैक्स पाल्हवास ग्रामीण युवकों को किराये पर भी दे सकती है, इससे पैक्स को किराया मिलेगा और गांव के युवाओं को भी स्वरोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि इन गोदामों से किसानों, पैक्स और आस-पास के उद्यमियों को लाभ मिलेगा। 
       सहकारिता मंत्री ने कहा कि सरकार समाज के सभी वर्गों के समान सामाजिक व आर्थिक समृद्घि के संकल्प और सहकारिता है विकल्प को मूलमंत्र मानकर आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि सरकार सहकारिता के माध्यम से समाज के सभी वर्गों को जोडऩे के लिए निंरतर प्रयारसरत है। आज दो गोदामों और पांच दुकानों की उद्घाटन भी इसी सोच के साथ किया गया है। सहकारिता मंत्री ने ग्रामीणों को इन विकास कार्यों के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी। इस दौरान विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि 70 लाख की लागत से बनी आईसीडीपी से पलावास गांव के साथ आसपास के 28 गांवों के लोगों को लाभ मिलेग| विधायक ने कहा आईसीडीपी क्षेत्र के लोगों की  बहुत पुरानी  मांग थी
  इस अवसर पर विधायक कोसली लक्ष्मन सिंह यादव, सहकारी समिति गुरूग्राम के उप-रजिस्ट्रार सतीश रोहिल्ला, आईसीडीपी रेवाड़ी के महाप्रबंधक अन्नु कोशिक, आईसीडीपी के विकास अधिकारी नगेन्द्र कमार व पैक्स के प्रबंंधक संजय शर्मा भी मौजूद रहे। 
July 22, 2020

मेरा पानी मेरी विरासत योजना के अंतर्गत कृषि विभाग द्वारा मल्टी क्रॉप प्लांटर से करवाई गई बिजाई

मेरा पानी मेरी विरासत योजना के अंतर्गत कृषि विभाग द्वारा मल्टी क्रॉप प्लांटर से करवाई गई बिजाई 



रेवाड़ी, 21 जुलाई ( पंकज कुमार )   कृषि एवं किसान कल्याण विभाग रेवाड़ी द्वारा मेरा पानी मेरी विरासत योजना के अंतर्गत धान की फसल की जगह अन्य फसलें जैसे मक्का, कपास, सब्जी व बागवानी इत्यादि फसलों की बिजाई हेतू किसानों को जागरूक किया जा रहा है, जिससे पानी की बचत हो सके तथा गिरते भू-जल स्तर को सुधारा जा सके।
कृषि एवं किसान विभाग के संयुक्त निदेशक इंजी. जगमिन्दर सिंह नैन ने बताया कि कृषि एवं किसान कल्याण विभाग हरियाणा द्वारा जिले में मल्टी क्रॉप  प्लांटर मशीन बिजाई हेतु भेजी गई है। जिससे मक्का, कपास व सब्जी की फसलें इत्यादि अनेक फसलों की बिजाई की जा सकती है। उन्होंने बताया कि यह मशीन किसानों को बिजाई के लिए सहायक कृषि अभियंता कार्यालय रेवाड़ी से पहले आओ पहले पाओ के आधार पर नि:शुल्क उपलब्ध करवाई जा रही है।
कृषि एवं किसान विभाग के संयुक्त निदेशक इंजीनियर जगमिन्दर सिंह नैन द्वारा आज गांव राजावास में किसान जीएल शर्मा के खेत में मल्टी क्रॉप प्लांटर मशीन द्वारा एक एकड़ में मक्का की बिजाई करवाई गई। इस दौरान मशीन की कार्यप्रणाली भी चैक की गई। इस मौके पर सहायक कृषि अभियंता इंजीनियर दिनेश शर्मा, कृषि विकास अधिकारी सुनिल कुमार व कनिष्ठï अभियंता जोगेन्द्र पाल सहित अन्य किसान भी मौजूद रहें।
किसान जीएल शर्मा ने बताया कि मेरा पानी मेरी विरासत योजना के तहत कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा मक्का बिजाई की जो मशीन भेजी गई है यह मशीन किसानों के लिए बहुत लाभकारी है। यह मशीन मेंढ़ बनाकर मक्के की बिजाई करती है जिससे किसान कम पानी में ज्यादा पैदावार प्राप्त कर सकते है।

फोटो कैप्शन:- गांव राजावास में किसान जीएल शर्मा के खेत में मल्टी क्रॉप प्लांटर मशीन द्वारा मक्का की बिजाई करवाते हुए संयुक्त निदेशक इंजी. जगमिन्दर सिंह नैन।
....................