Breaking

Monday, August 24, 2020

August 24, 2020

जाट आरक्षण आंदोलन:साढ़े चार साल में चार करोड़ से ज्यादा खर्च, एक मामला हाईकोर्ट में होने से रिपोर्ट नहीं हो रही फाइनल

जाट आरक्षण आंदोलन:साढ़े चार साल में चार करोड़ से ज्यादा खर्च, एक मामला हाईकोर्ट में होने से रिपोर्ट नहीं हो रही फाइनल

झा कमीशन के एक्सटेंशन पर गृह विभाग की आपत्ति गृह मंत्री ने तलब किया अब तक हुए खर्च का ब्योरा 7 जुलाई को हो चुका कमीशन का समय पूरा


चंडीगढ़ : हरियाणा में साढ़े चार साल हुए जाट आरक्षण आंदोलन की जांच कर रहे झा कमीशन की जांच अभी तक पूरी नहीं हई। एक बार फिर तीन माह का एक्सटेंशन मांगे जाने की फाइल पर इस बार गृह मंत्री अनिल विज ने ऑब्जेक्शन लगा दिया है। उन्होंने पहले इसके अब तक के खर्च का ब्यौरा मांगा था। लेकिन फिर इस पर एक और ऑब्जेक्शन लगाया गया है।
सूत्रों का कहना है कि कमीशन की जांच लगभग पूरी हो चुकी है लेकिन प्रो वीरेंद्र सिंह का मामला अभी हाई कोर्ट में होने की वजह से यह रिपोर्ट सरकारी को नहीं सौंपी जा रही है। क्योंकि वीरेंद्र सिंह पर इस मामले में आरोप लगे थे और जब तक हाई कोर्ट में मामला है, उनके नाम का कहीं भी रिपोर्ट में जिक्र नहीं हो सकता। आयोग पर हर माह करीब सात-आठ लाख रुपए का खर्च हो रहा है। जो अब तक 4 करोड़ के करीब पहुंच चुका है। बता दें कि कमीशन का 7 जुलाई को समय पूरा हो चुका है।
इसका और समय बढ़ाने के लिए सरकार के पास फाइल भेजी गई थी। गृह मंत्री अनिल विज ने बताया कि झा कमीशन का समय बढ़ाने की फाइल आई थी। उसमें कुछ क्योरी है, उसके लिए लिखा गया है। इस पर अब तक हुए खर्च की जानकारी भी मांगी गई है। आंदोलन के मामले में आयोग में 97 गवाह पेश हुए हैं। जबकि आरोपियों की ओर से भी 14 गवाह पेश किए गए हैं। इनकी गवाही को बाकायदा पूरी तरह रिकॉर्डिंग की गई है। झा कमीशन को 2016 में 18 से 23 फरवरी तक हुए नुकसान की रिपोर्ट सौंपने की जिम्मेदारी दी गई थी। साथ इसमें इसी तरह से 18 से 23 फरवरी के बीच रोहतक, झज्जर, सोनीपत, हिसार, जींद, भिवानी और कैथल में हुई दंगों की सियासी साजिश की जांच के लिए भी कहा गया था।

प्रकाश कमेटी की रिपोर्ट के बाद हुआ था कमीशन का गठन

हरियाणा में फरवरी, 2016 में जाट आरक्षण आंदोलन हुआ था। जिसमें राज्यभर में न केवल तोड़फोड़ हुई बल्कि 32 लोगों की जान भी चली गई थी। इस मामले की जांच के लिए पहले प्रकाश कमेटी का गठन किया था। जिसकी रिपोर्ट पर कुछ अधिकारियों पर कार्यवाही हुई थी। लेकिन बाद में अप्रैल, 2016 में रिटायर्ड जस्टिस एसएन झा की अध्यक्षता में आयोग का गठन हुआ। पहले छह माह के लिए आयोग बना, लेकिन बाद में इसका समय बढ़ता गया।
August 24, 2020

हरियाणा में उद्योगपतियों को उनके उनके उत्पादों की बेहतर कीमत मिलेगी, सरकार ने बनाई ये योजना

हरियाणा में उद्योगपतियों को उनके उनके उत्पादों की बेहतर कीमत मिलेगी, सरकार ने बनाई ये योजना

चंडीगढ़। हरियाणा सरकार  ने अपने छोटे से छोटे उद्योग को आधुनिक तकनीक से लबरेज करके उसके उत्पादों को गुणवत्तापरक बनाने का निर्णय लिया है। इससे उद्योगपतियों को उनके उत्पादों की बेहतर कीमत मिलेगी। हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला  ने कहा कि राज्य सरकार अपने प्रदेश के सूक्ष्म,लघु व मध्यम स्तर के उद्योगों को कोविड-19 (COVID-19) महामारी के दौरान भी पूरा सहयोग कर रही है। सरकार ने इस दिशा में फोकस करते हुए दो ग्रामीण एमएसएमई कलस्टरों में अत्याधुनिक 'कॉमन फैसिलिटी सेंटर'(सीएफसी) स्थापित करने की मंजूरी दी है। इससे बड़ी संख्या में औद्योगिक इकाइयां आधुनिक तकनीकों से लाभान्वित होंगी।

डिप्टी सीएम, जिनके पास उद्योग एवं वाणिज्य विभाग का प्रभार भी है, ने 10 वीं राज्य स्तरीय संचालन समिति की बैठक में बताया कि नए सीएफसी से जिला सिरसा में फर्नीचर कलस्टर और जिला पानीपत में हैंडलूम एवं टेक्सटाइल कलस्टर को लाभ होगा। उन्होंने एमएसएमई निदेशालय द्वारा मंजूर की गई इन परियोजनाओं के बारे में राज्य सरकार के दृष्टिकोण को रेखांकित किया और बताया कि एमएसएमई राज्य के आर्थिक परिदृश्य का एक अभिन्न हिस्सा हैं और राज्य सरकार इन एमएसएमई पर फोकस करके इनको पूरा सहयोग करेगी। उन्होंने कहा कि इन सीएफसी की मंजूरी से न केवल एमएसएमई इकोसिस्टम मजबूत होगा बल्कि तीसरे पक्ष के सेवा प्रदाताओं पर सूक्ष्म उद्योगों की निर्भरता कम करने में भी मदद मिलेगी।

 सीएफसी परियोजनाओं को मंजूरी दी 

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि 'राज्य मिनी कलस्टर विकास योजना' के तहत गठित 10 वीं राज्य स्तरीय संचालन समिति की बैठक के दौरान इन सीएफसी परियोजनाओं को मंजूरी दी गई। इस योजना के तहत इन सीएफसी में सामान्य सुविधाएं स्थापित करने के किए राज्य सरकार 90 प्रतिशत अनुदान देगी। चौटाला ने कहा कि कुल 4.50 करोड़ रुपये से अधिक के कुल निवेश वाली इन दोनों परियोजनाओं के डिजाइन व फिनिशिंग से सम्बंधित सामान्य सुविधाओं को स्थापित करने के लिए राज्य सरकार 3.50 करोड़ रुपये का अनुदान प्रदान करेगी। उन्होंने बताया कि ये सीएफसी अगले छह महीने के भीतर स्थापित कर दिए जाएंगे और इससे सम्बंधित जिलों में रोजगार के कई अवसर पैदा होंगे, जबकि साथ ही साथ इनसे हजारों सूक्ष्म इकाइयों को अपनी उत्पादन लागत कम करने और उत्पाद की गुणवत्ता में सुधार करने में फायदा मिलेगा।
August 24, 2020

महेंद्रगढ़ के गांव झगडौली राजपूत की घटना:पांच बच्चे चूर्ण समझ खा गए सल्फास, सभी पीजीआई रेफर

महेंद्रगढ़ के गांव झगडौली राजपूत की घटना:पांच बच्चे चूर्ण समझ खा गए सल्फास, सभी पीजीआई रेफर

गांव झगडौली राजपूत में शनिवार सुबह खेल रहे बच्चों ने रास्ते में पड़ी मिली डिब्बी से चूर्ण समझकर सल्फास खा लिया। जब दम घुटने लगा तो परिजन उन्हें महेंद्रगढ़ के सरकारी अस्पताल में लेकर पहुंचे, जहां से डॉक्टरों ने पीजीआई रेफर कर दिया। शनिवार सुबह पहली कक्षा के 5 वर्षीय छात्र पूर्व, 4 वर्षीय छात्रा रुबी, 4 वर्षीय अक्षरा, कक्षा छठीं की छात्रा 12 वर्षीय प्रतिका व कक्षा तीसरी की 8 वर्षीय छात्रा नेहा घर से बाहर खेल रहे थे।

इन बच्चों को कूड़े के पास से एक डिब्बी मिली। बच्चों ने सल्फास को चूर्ण समझकर खा लिया। का दम घुटने लगा तो घर की तरफ दौड़े। परिजनों को डिब्बी दिखाई तो पता चला कि उसमें जहर था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
August 24, 2020

मौसम:2010 के बाद अगस्त में सामान्य से अधिक बरसात, मॉनसून वापसी के संकेत नहीं

मौसम:2010 के बाद अगस्त में सामान्य से अधिक बरसात, मॉनसून वापसी के संकेत नहीं

चार एंटी साइक्लोन के बावजूद मेहरबान, 28 से फिर बरसातों का अच्छा दौर, 25 से बढ़ेगी जाएगी सक्रियता, सितंबर से भी उम्मीद


चंडीगढ़ : माॅनसून की सक्रियता भले ही अगले 48 घंटे कमजोर रहने वाली है, लेकिन अगस्त में सामान्य से 7 फीसदी अधिक बरसात हो चुकी है। वर्ष 2010 के बाद यह पहली बार हुआ है। जब अगस्त में सामान्य से ज्यादा बरसात दर्ज की गई है। एक से 22 अगस्त तक हरियाणा में 127.2 एमएम बरसात हो चुकी है, जबकि सामान्य 118.5 एमएम होती है।
वर्ष 2010 में प्रदेश में अगस्त में 180.6 एमएम बरसात हुई थी, यह सामान्य से 10.3 फीसदी अधिक थी। इसके बाद अब 2020 में बरसात सामान्य से अधिक हुई है। इधर, मौसम वैज्ञानिकों ने 28 अगस्त से माॅनसून की बरसातों के अच्छे दौर की संभावना जताई है। इस स्पैल में भी खूब बरसात हो सकती हैं। हालांकि माॅनसून की सक्रियता फिलहाल कमजोर है और यह 25 अगस्त से फिर सक्रियता पकड़ने लगेगी।

10 साल बाद माॅनसून सामान्य से ज्यादा

मानसून सीजन में भी सामान्य से 6 फीसदी ज्यादा बारिश

प्रदेश में मॉनसून ने भले ही 24 जून को दस्तक दी थी, लेकिन मौसम विभाग एक जून से 30 सितंबर तक की अवधिक को माॅनसून की अवधि मानता है। एक जून से 22 अगस्त तक हरियाणा में 341.0 एमएम बरसात हो चुकी है, जबकि इस अवधि में सामान्य तौर पर 321.3 एमएम बरसात होती है। यानी अब तक हरियाणा में सामान्य से 6 फीसदी अधिक बरसात हुई है।

प्रदेश में अब तक 28.76 लाख हेक्टेयर में खरीफ फसल बिजाई

प्रदेश में अब तक 28.76 लाख हेक्टेयर में खरीफ की फसलों की बिजाई हो चुकी है। यह लक्ष्य का 94.11 फीसदी है। यानी अभी करीब छह फीसदी बिजाई बाकी है। पिछले साल इस अवधि में 28.73 लाख हेक्टेयर में खरीफ फसलों की बिजाई हुई थी। अबकी बार सबसे अधिक 13.23 लाख हेक्टेयर में धान, 4.37 लाख हेक्टेयर में बाजरा, 7.38 लाख हेक्टेयर में कपास, 1.13 लाख हेक्टेयर में गन्ना और 1.43 लाख हेक्टेयर में ग्वार की बिजाई हुई है।

मौसम वैज्ञानिक बोले- सितंबर में भी बारिश

फिलहाल दो दिन माॅनसून कमजोर रहेगा, 25 से फिर सक्रियता पकड़ेगा। 28 अगस्त से अच्छी बरसातों का दौर शुरू होगा। अबकी बार माॅनसून सीजन के करीब दो माह में चार एंटी साइक्लोन आ चुके हैं। इससे माॅनसून की सक्रियता बीच-बीच में कमजोर होती रही है। सितंबर में भी काफी बरसात होने की उम्मीद है। -डॉ. सुरेंद्र पाल, निदेशक, आईएमडी, चंडीगढ़।

Sunday, August 23, 2020

August 23, 2020

हालात सामान्य होने तक नहीं होनी चाहिए परीक्षाएं - दिग्विजय चौटाला

 इनसो ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री को पत्र लिखकर की जेईई व नीट की परीक्षा स्थगित करने की मांग

*- हालात सामान्य होने तक नहीं होनी चाहिए परीक्षाएं - दिग्विजय चौटाला*
*- कोरोना काल में जेईई और नीट परीक्षा के लिए 15 लाख युवाओं को खतरे में डालना ठीक नहीं - दिग्विजय*

*नई दिल्ली, 23 अगस्त।* छात्र संगठन इंडियन नेशनल स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन (INSO) ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को पत्र लिखकर सितंबर में प्रस्तावित जेईई और नीट की परीक्षा को स्थगित करने की मांग की है। इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री को पत्र लिखते हुए कहा कि देशभर में कोरोना संक्रमण का प्रकोप दिनों-दिन फैलता जा रहा है और हर रोज 70 हजार के करीब कोरोना के नए मामले सामने आ रहे है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी ने न सिर्फ छात्रों की शारीरिक सेहत बल्कि उनकी मानसिक सेहत पर भी बड़ा प्रभाव डाला है इसलिए कोरोना महामारी से हालात सामान्य होने तक नीट व जेईई की परीक्षाएं न करवाई जाए। 

दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा कि जेईई व नीट की परीक्षा के लिए देशभर से लगभग 15 लाख छात्र परीक्षा देने वाले हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के चलते देशभर में यातायात की सेवाएं पूर्ण रूप से शुरू नहीं हो पाई है और रेलवे ने भी सितंबर अंत तक अपनी सेवाएं बंद रखने का फैसला लिया है। इनसो अध्यक्ष ने कहा कि ऐसे में जहां परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा केंद्र तक पहुंचना बहुत मुश्किल होगा तो वहीं इतनी भारी संख्या में जब परीक्षार्थी अपने घर से बाहर निकलेंगे तो उन्हें कोरोना संक्रमण के खतरे का सीधा सामना करना पड़ेगा। दिग्विजय ने ये भी बताया कि जहां भी अभी तक परीक्षाएं हुई है, वहां सरकार द्वारा जारी एसओपी लागू न हो पाने की वजह से बड़ी संख्या में छात्र कोरोना महामारी से संक्रमित हुए हैं। उन्होंने कहा कि साल के इस समय में सामयिक व रोगजन्य बीमारियों के फैलने का खतरा वैसे भी काफी ज्यादा रहता है। 
                   
दिग्विजय सिंह चौटाला ने बताया कि जब से सुप्रीम कोर्ट ने नीट व जेईई परीक्षा करवाने की हरी झंडी दी है, तब से देश के अलग-अलग हिस्सों में कई परीक्षार्थियों के आत्महत्या करने के मामले भी सामने आये  है। उन्होंने कहा कि इन सभी परिस्थितियों में परीक्षार्थियों में डर का माहौल है और उनकी मानसिक सेहत पर बुरा असर पड़ रहा है। दिग्विजय ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री से आग्रह करते हुए कहा कि इन सभी परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए नीट व जेईई की परीक्षाओं को कोरोना महामारी से हालात सामान्य व सुरक्षित होने तक स्थगित की जाए ताकि छात्रों को किसी परेशानी का सामना न करना पड़े।
August 23, 2020

फतेहाबाद:दो सड़क हादसे, पत्रकार की पत्नी और 9 महीने की गर्भवती महिला की मौत, 10 घायल

फतेहाबाद:दो सड़क हादसे, पत्रकार की पत्नी और 9 महीने की गर्भवती महिला की मौत, 10 घायल:-

फतेहाबाद में रविवार दोपहर को दो सड़क हादसे हो गए। इसमें दो की मौत हो गई जबकि 10 घायल हैं। एक हादसे में पत्रकार का पूरा परिवार घायल हो गया। इस हादसे में दो कारों की टक्कर हो गई। इसमें दोनों कारों में सवार 10 लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया। वहीं उपचार के दौरान पत्रकार की पत्नी की मौत हो गई। वही सभी घायल 9 लोगों को हिसार के लिए रेफर कर दिया है। वही दूसरे सड़क हादसे में 9 माह की गर्भवती महिला की मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है पहला हादसा
फतेहाबाद शहर में रह रहे पत्रकार रामकुमार भारती, 54 वर्षीय पत्नी कमलेश, बेटी राजबाला व बेटा मोनू रविवार को फतेहाबाद से अपने गांव ईशर जाने के लिए रिड्ज कार में निकले थे। दोपहर 12 बजे जैसे ही हांसपुर रोड से फोरलेन को पार कर रहे थे तो इसी दौरान हिसार से तेज गति से आ रही डिजायर गाड़ी से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों कार में सवार 10 लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। शहर के डीसी कालोनी निवासी रामकुमार भारती, उसकी पत्नी कमलेश, बेटा मोनू व बेटी राजबाला गंभीर रूप से घायल हो गए। वही दूसरी कार में सवार जींद निवासी कुलदीप उसकी पत्नी मंजू, बेटी अलका, साली अंजू, बेटा हिंमाशु व अमन घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही एंबुलेंस मौके पर पहुंची। अस्पताल में भर्ती करवाया। उपचार के दौरान पत्रकार रामकुमार की पत्नी कमलेश की मौत हो गई। वही सभी 9 लोगों को हिसार रेफर कर दिया।
August 23, 2020

हनीट्रैप मामले में कांग्रेस नेता सुनील बिंझौल गिरफ्तार

पानीपत: हनीट्रैप मामले में कांग्रेस नेता सुनील बिंझौल गिरफ्तार

कांग्रेसी नेता पर हनीट्रैप  में एक पुलिसकर्मी और दो दुकानदारों को फंसाकर ब्लैकमेल करने का आरोप है। अब इसी केस में 30 लाख रुपये की वसूली के आरोप में सुनील को गिरफ्तार किया गया है।

पानीपत । महिला के साथ मिलकर पुलिसकर्मी व व्यापारियों को हनी ट्रैप  में फंसा कर ब्लैकमेल करने के आरोप में कांग्रेसी नेता सुनील बिन्झौल को पुलिस ने गिरफ्तार  किया है। वहीं साथी महिला पुलिस गिरफ्त से बाहर है। वहीं कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया है पुलिस सुनील बिंझौल को फंसा रही है।
बिंझौल पर आरोप है कि उसने अपनी किराएदार के जरिए पुलिसकर्मी और दो दुकानदारों को हनीट्रैप में फंसाया और फिर ब्लैकमेल कर रहा था। तीनों का रेप केस में करीब 38 लाख में समझौता कराकर 30 लाख लेने का आरोप है। महिला ने 29 जुलाई को सेक्टर-13/17 महिला थाना में सनौली पुलिस चौकी के सिपाही सुरेंद्र दहिया, उद्यमी घनश्याम गुप्ता और सनौली के संजय रोहिल्ला पर सामूहिक दुष्कर्म का केस दर्ज कराया था। इसी केस में वसूली के आरोप में अब सुनील को गिरफ्तार किया गया है। वहीं रेप का मुकदमा दर्ज करवाने वाली महिला तक पुलिस अभी नहीं पहुंचा पाई है। 
 डीएसपी वीरेंद्र ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि कांग्रेस के जिला कोआर्डिनेटर सुनील बिंझौल को गिरफ्तार कर लिया गया है। आईपीसी की धारा 383 यानि डरा-धमकाकर पैसे एंठने, 120 बी यानि षड्यंत्र रचने और धारा 506 धमकी देने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की गई है।