Breaking

Saturday, August 29, 2020

August 29, 2020

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने जारी की यूजी री-अपीयर Second And Fourth सेमेस्टर की डेटशीट

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने जारी की यूजी री-अपीयर Second And Fourth सेमेस्टर की डेटशीट

कुरुक्षेत्र। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय  ने यूजी पाठ्यक्रम के द्वितीय सेमेस्टर व चतुर्थ सेमेस्टर के री-अपीयर परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी है। परीक्षा नियंत्रक डॉ. हुकम सिंह ने बताया कि यूजी री-अपीयर की परीक्षाएं 12 सितम्बर से होंगी। उन्होंने बताया कि यूजी कक्षाओं की डेटशीट यूनिवर्सिटी की वेबसाइट केयूकेडाटएसीडाटइन पर अपलोड कर दी गई हैं और डेटशीट जारी करने की जानकारी संबद्ध कॉलेजों के सभी प्रिंसिपलों को उपलब्ध करा दी गई है, ताकि छात्रों को इसकी जानकारी दी जा सके। स्नातकोत्तर कक्षाओं व इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों की डेटशीट तैयार की जा रही है जो शीघ्र ही विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी।
August 29, 2020

खेेलकूद:खेल नर्सरियों में अब सीनियर खिलाड़ी भी हो सकेंगे कोच नियुक्त

खेेलकूद:खेल नर्सरियों में अब सीनियर खिलाड़ी भी हो सकेंगे कोच नियुक्त

जीन्द :  विभाग ने अब कोच नियुक्ति को लेकर नियमों में बदलाव कर नई गाइडलाइन जारी की है। अब खेल विभाग डिग्रीधारक के साथ-साथ सीनियर खिलाड़ियाें को भी खेल नर्सरियों में कोच नियुक्त कर सकेगा। पहले एनआईएस क्वालीफाई व एमपीएड खिलाड़ियाें को ही नर्सरियों में कोच नियुक्त किया जाता था। खेलों को बढ़ावा देने के लिए जिलेभर में 30 नर्सरियां खोली हुई है। परंतु कोच के अभाव में यहां प्रेक्टिस करने के लिए आने वाले खिलाड़ी सही से प्रशिक्षण नहीं ले पाते थे।

पहले नियम था कि एनआईएस पटियाला से डिप्लोमा धारक व एमपीएड किए गए आवेदकों को ही कोच नियुक्त किया जाता था। वहीं अब खेल विभाग ने ऐसे खिलाड़ियाें को भी कोच नियुक्ति करने की अनुमति प्रदान कर दी है कि जिन्होंने इंटरनेशनल व नेशनल खेलों में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। इन खिलाड़ियाें को एक निर्धारित मानदेय दिया जाएगा। सीनियर इंटरनेशनल खिलाड़ी को 25 हजार और जूनियर इंटरनेशनल व नेशनल खिलाड़ी को 20 हजार रुपए प्रतिमाह दिए जाएंगे।

कोच के तौर पर सीनियर इंटरनेशनल खिलाड़ी को दिए जाएंगे 25 हजार

ऐसे होगी अब नए कोच की भर्ती प्रक्रिया : जिन खिलाड़ियाें ने नेशनल, किसी रजिस्टर्ड संस्थान से, जूनियर नेशनल खिलाड़ी, सीनियर इंटरनेशनल खिलाड़ी हो तो खेल नर्सरी शुरू होने के बाद जिला स्तर पर अनुभवी खिलाड़ियाें का इंटरव्यू लिया जाएगा। इसके बाद शारीरिक टेस्ट के बाद जिस नर्सरी के लिए संबंधित कोच ने आवेदन किया था। उस नर्सरी में नियुक्त कर दिया जाएगा।

जिले में 300 से अधिक हैं नेशनल खिलाड़ी

अब अनुभव के आधार पर कोच नियुक्ति की सूचना मिलते ही खिलाड़ियाें में अब उम्मीद की किरण नजर आने लगी है। जिलेभर में 300 से अधिक नेशनल व जूनियर नेशनल खिलाड़ी ऐसे हैं जो एकेडमी या फिर निजी स्तर पर कोचिंग दे रहे हैं। अब इन कोच के लिए सरकारी विभाग में नए खिलाड़ियाें को निखारने की जिम्मेवारी होगी। इसके लिए अब खेलों को बढ़ावा मिलेगा।

नर्सरियां शुरू होने के बाद किए जाएंगे इंटरव्यू

अभी विभाग की तरफ से जो गाइडलाइन आई है। अभी इस पर काम नहीं किया जा सकता है। इसके लिए नर्सरियां खुलेगी तो सबसे पहले इंटरव्यू प्रक्रिया शुरू की जाएगी। जिसके बाद ही उन्हें कोच नियुक्त किया जा सकेगा। कुलदीप, कार्यकारी खेल अधिकारी जींद।
August 29, 2020

जागरूकता:जिले को ड्रग्स फ्री करने को फील्ड में उतरे 80 कर्मचारी अधिकारी, गांवों को गोद ले करेंगे नशे के प्रति जागरूक

जागरूकता:जिले को ड्रग्स फ्री करने को फील्ड में उतरे 80 कर्मचारी अधिकारी, गांवों को गोद ले करेंगे नशे के प्रति जागरूक

सिरसा:  जिला में नशा का प्रकोप बढ़ने के बाद अब डीसी ने सिरसा को ड्रग्स फ्री करने के लिए कमान अपने हाथ में ले ली है। पूरी प्लानिंग के साथ शैड्यूल तैयार किया गया है। इसके लिए डीसी आरसी बिढ़ान ने 80 कर्मचारी और अधिकारी फील्ड में उतारे हैं। अभियान के पहले दिन शुक्रवार को हरियाणा रोडवेज की बसों में यात्रियों को शिक्षा विभाग, स्काउट, एनसीसी व रैडक्रॉस की टीमों ने संदेश दिया। इन टीमों में लगभग 80 अधिकारियों व कर्मचारियों की टीमें शामिल रही।

नशा मुक्त अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को स्काउट इंचार्ज सुखदेव सिंह व उनकी टीम ने रोडवेज की बसों में जिला के सिरसा, ओढां, डबवाली, रानियां, नाथूसरी चौपटा, बड़ागुढा, कालांवाली, जीवन नगर व डिंग बस स्टेंड पर यात्रियों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में बताया व दूसरों को भी नशा न करने को प्रेरित करने का आह्वान किया।

नशा तस्करों की सूचना के लिए डायल करें ये नंबर


आस पड़ोस में कोई भी व्यक्ति नशे की बिक्री करता है तो उसकी सूचना पुलिस के हेल्पलाइन नंबर 88140-11620, 88140-11626 व 88140-11675 प्रशासन के नंबर 01666-248890 पर दें। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।

युवा क्लबों की भी टीमें की जाएंगी गठित

डीसी ने कहा कि सिरसा जिला पंजाब सीमा के साथ लगता है, जिसके कारण यहां पर नशे की तस्करी होती है। तस्करों व इसकी सप्लाई करने वालों लगाम लगाना जरूरी है। इसके लिए युवा क्लबों को नशा मुक्ति अभियान के साथ जोड़ा जाएगा। युवा क्लबों की टीमें बनाई जाएंगी। वहीं दूसरी और प्रशासन के अधिकारी एक-एक गांव गोद लेंगे और ग्रामीणों को नशे के प्रति जागरूक करेंगे। इसके लिए सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे जिला का कोई भी एक गांव गोद लें और समय-समय पर वहां पर जाकर नशा प्रवृति के नुकसान व इसकी दलदल से निकलने बारे जागरूक करें।

सेंटर के लिए भेजा प्रस्ताव

डीसी ने बताया कि नशा छुड़वाने के उद्देश्य से दो सेंटर शुरु किए गए हैं। इनमें एक सेंटर में नशा के बारे में जागरूक किया जाता है। एक सेंटर में नशा ग्रस्त लोगों को नशा छुड़वाने के साथ उन्हें नशा के प्रति जागरूक किया जा रहा है। जिले में एक 50 बिस्तर का सैंटर बनाने को सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है।

31 मार्च 2021 तक चलेगा नशा के खिलाफ अभियान

नशे के खिलाफ यह स्पेशल अभियान 31 मार्च 2021 तक चलेगा। अभियान के तहत देश में नशे से प्रभावित 272 जिले चुने गए हैं, इनमें हरियाणा के 10 जिलों को शामिल किया गया है, जिसमें जिला सिरसा भी शामिल है। जागरूक करने वाली टीमों ने यात्रियों से कहा कि समाज में नशे की बढ़ती प्रवृति आज बेहद चिंता का विषय है। नशे का जड़ मूल से समाप्त करने के लिए हमें अपनी मानसिकता के साथ-साथ सकारात्मक दृष्टिï को अपनाते हुए समाज हित में जिला प्रशासन का सहयोग करना होगा।

उन्होंने कहा कि समाज को नशा मुक्त बनाने के लिए लोगों को आगे आना होगा। स्थानीय बस स्टैंड सिरसा पर डीओसी गाइड ऊषा गुप्ता, बीओसी पवन कुमार, सुशील पूरी, जीसी सर्वजीत कौर, निधी, ज्वाइंट सेक्रेटरी अजय सिंह भाटी, अनिल सिंगला, बिजेंद्र सिंह ने लोगों को नशा मुक्ति का संदेश दिया।
August 29, 2020

अपहरण:सुभाष बस्ती और गांव कर्मगढ़ से नाबालिगों का अपहरण

अपहरण:सुभाष बस्ती और गांव कर्मगढ़ से नाबालिगों का अपहरण

सिरसा:शहर के सुभाष बस्ती क्षेत्र व गांव कर्मगढ़ से दो नाबालिगों के अपहरण का मामला सामने आया है। सिविल लाइन थाना पुलिस ने परिजनों के बयानों के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी शिकायत में परिजनों ने बताया कि 25 अगस्त की दोपहर को सुरेंद्र उर्फ छिंदा, साफी निवासी सुभाष बस्ती व कुलदीप जांदू, राजेश चौधरी, नवनीत कौर, अमन, प्रवीन अत्री, लवप्रीत, कुलदीप उनकी नाबालिगा बेटी का अपहरण कर किसी अज्ञात स्थान पर ले गए।

उन्होंने अपने स्तर पर काफी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। दूसरे मामले में गांव कर्मगढ़ निवासी नाबालिगा के परिजनों ने बताया कि 27 अगस्त की सुबह साहुवाला निवासी रोहताश उनकी बेटी को अगवा कर कहीं अज्ञात स्थान पर ले गया है। काफी तलाश की पर पता नहीं चला।
August 29, 2020

विरोध:जेईई और नीट की परीक्षा के विरोध में फूंका केंद्रीय मंत्री निशंक का पुतला

विरोध:जेईई और नीट की परीक्षा के विरोध में फूंका केंद्रीय मंत्री निशंक का पुतला

भिवानी: परीक्षा को स्थगित करने की मांग को लेकर युवा कांग्रेस ने रोहतक गेट पर नारेबाजी कर जताया विरोध ,जेईई और नीट की परीक्षा को स्थगित करने की मांग को लेकर युवा कांग्रेस ने शुक्रवार को जिलाध्यक्ष अभिजीत लाल सिंह के नेतृत्व में रोहतक गेट पर नारेबाजी कर विरोध जताया व केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक का पुतला फूंका।युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अभिजीत सिंह लाल ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा एक से 6 सितंबर तक जेईई व 13 सितंबर को नीट का पेपर करवाने का निर्णय लिया है, जोकि छात्रों के जीवन के साथ खिलवाड़ है। इन दोनों परीक्षाओं में पूरे देश से लगभग 28 लाख छात्र भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के चलते वर्तमान में परिस्थितियां ऐसी नहीं हैं कि इस परीक्षा का आयोजन किया जा सके।

उन्होंने कहा कि आज पूरे विश्व में कोविड-19 के केस संख्या में भारत का स्थान तीसरा है। ऐसे में इस संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता कि जो छात्र परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देने पहुंचेंगे वे कोविड-19 के संक्रमण से अछूते रहे। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि परीक्षा करवाने की यह हठधर्मिता छोड़कर छात्रों व उनके अभिभावकों के हित में फैसला लेते हुए तुरंत परीक्षा रद्द करनी चाहिए
August 29, 2020

कोरोना काल में केयू का कुटा चुनाव:केयू शिक्षक संघ की कार्यकारिणी परिषद में कुटा चुनाव 19 को कराने का लिया फैसला

कोरोना काल में केयू का कुटा चुनाव:केयू शिक्षक संघ की कार्यकारिणी परिषद में कुटा चुनाव 19 को कराने का लिया फैसला

कोरोना महामारी दिनोंदिन बढ़ती जा रही है। ऐसे में कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी में केयू शिक्षक संघ कुटा के चुनाव की डुगडुगी बज गई है। केयू शिक्षक संघ कुटा की कार्यकारिणी परिषद में कई सदस्यों ने सितंबर में चुनाव करवाने को लेकर बात रखी। इस पर कार्यकारिणी की ओर से प्रशासन को कुटा का चुनाव करवाने को लेकर पत्र लिखा गया है। जिसमें सितंबर में चुनाव करवाने की अनुमति मांगी गई है। वहीं केयू शिक्षक संघ कुटा के प्रधान डॉ. संजीव शर्मा ने केयू की कार्यवाहक कुलपति डॉ. नीता खन्ना को पत्र लिखकर प्रशासन पर चुनाव करवाने या न करवाने का निर्णय छोड़ दिया है। अब केयू प्रशासन को तय करना है कि कोरोना महामारी के बढ़ते दायरे के बीच कुटा के चुनाव सितंबर में कैसे करवाए जाएंगे।

जिले में रोजाना आ रहे 50 से अधिक केस| अगस्त का महीना शुरू होने के बाद से जिलेभर में कोरोना के रोजाना औसतन 50 केस आ रहे हैं। ऐसे में कोरोना का पीक जिले में अब शुरू हुआ है। वहीं कोरोना 30 लोगों की जिंदगी भी निगल चुका है। कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी में 360 शिक्षक हैं। ऐसे में चुनाव के दौरान चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों को सभी शिक्षकों से मिलना भी होगा। कोरोना के दौर में चुनाव के चलते नजदीकी खतरनाक साबित हो सकती है।
मार्च में होना था कुटा चुनाव| केयू शिक्षक संघ कुटा की वर्तमान कार्यकारिणी का कार्यकाल मार्च तक था। मार्च के महीने में कोरोना के कारण लॉकडाउन लग गया। जिसके चलते कुटा के चुनाव टल गए थे।
अंतिम फैसला प्रशासन पर है - शर्मा | केयू शिक्षक संघ के प्रधान डॉ. संजीव शर्मा ने कहा कि कुटा ईसी की बैठक में सदस्यों की ओर से चुनाव करवाने की बात रखी गई थी। प्रशासन पर चुनाव करवाने का जिम्मा छोड़ा गया है। उन्होंने माना कि कोरोना महामारी लगातार बढ़ रही है। इसके चलते कई शिक्षक कोरोना की स्थिति ठीक होने के बाद चुनाव करवाने के पक्ष में हैं। इसलिए चुनाव कैसे करवाए जाएं इसे लेकर अंतिम फैसला प्रशासन पर छोड़ा गया है।
August 29, 2020

विरोध:री-चेकिंग की मांग पर स्टूडेंट्स ने किया प्रदर्शन वीसी ने समाधान को एक सप्ताह का मांगा समय

विरोध:री-चेकिंग की मांग पर स्टूडेंट्स ने किया प्रदर्शन वीसी ने समाधान को एक सप्ताह का मांगा समय

 हिसार : बीएससी नॉन मेडिकल, बीएससी बॉटनी, बीएससी कंप्यूटर साइंस व बीएससी मेडिकल थर्ड सेमेस्टर के गत दिसंबर माह में हुई परीक्षा में डीएन व जाट कॉलेज के ज्यादातर विद्यार्थी किसी न किसी एक विषय में फेल हैं। इस रिजल्ट का विरोध जताते हुए विद्यार्थियों ने बताया कि पिछले पांच दिन से वो लगातार अपनी समस्या लेकर वीसी ऑफिस पहुंच रहे हैं। मगर कोई सुनवाई नहीं हुई। ऐसे में शुक्रवार को इनसो के नेतृत्व में इन स्टूडेंट्स ने प्रदर्शन करते हुए वीसी से मुलाकात की। इनसो नेता व लॉ कॉलेज छात्र संघ अध्यक्ष विकास देशवाल ने बताया कि डीएन व जाट कॉलेज में उक्त विषयों के अधिकांश स्टूडेंट्स को एक विषय में फेल कर दिया गया है।

री वैल्यूएशन की अंतिम तिथि बढ़ाने का आश्वासन

वीसी प्रो. टंकेश्वर कुमार ने स्टूडेंट्स को एक सप्ताह में पेपर रीचेक करवाने और री-वैल्यूएशन की अंतिम तिथि बढ़ाने का आश्वासन दिया है। इसके साथ ही उन्होंने छात्रों से सात दिन का समय मांगते हुए पेपर की री चेकिंग कराकर दोबारा रिजल्ट जारी करवाने का आश्वासन दिया। उन्होंने री वैल्यूवेशन की अंतिम तिथि को 30 अगस्त से आगे बढ़ाने का भी आश्वासन दिया।

लॉ कॉलेज: कुरूक्षेत्र यूनिवर्सिटी के तर्ज पर एग्जाम करवाने की मांग

हिसार| शुक्रवार को लॉ फाइनल वर्ष के छात्रों ने बार काउंसिल ऑफ इंडिया की गाइडलाइन के अनुसार एग्जाम करवाने की मांग करते हुए जीजेयू के वीसी को ज्ञापन सौंपा। स्टूडेंट्स ने कहा कि लॉकडाउन की वजह से ऑनलाइन क्लासेस में पूरा सिलेबस कवर नहीं हो पाया है, ऐसे में यूनिवर्सिटी प्रशासन को स्टूडेंट्स की मजबूरी समझनी चाहिए। स्टूडेंट्स के अनुसार लॉ फाइनल वर्ष के छात्रों के पेपर बार काउंसिल की गाइडलाइन के अनुसार होने के साथ ही कुरूक्षेत्र यूनिवर्सिटी की तर्ज पर प्रोजेक्ट रिपोर्ट जमा करवा के एग्जाम लिए जाने चाहिए।

जिससे कोविड-19 के इस दौर में छात्राें के स्वास्थ्य पर किसी तरह का कोई बुरा प्रभाव न पड़े। ज्ञापन देने पहुंचे छात्रों ने बताया कि सीआरएम कॉलेज के छात्र जो कुरूक्षेत्र के अंतर्गत आते हैं उनको नोटिफिकेशन के तहत प्रोजेक्ट रिपोर्ट जमा करवाई गई है। वहीं जीजेयू के तहत आने वाले छात्रों की परीक्षाएं करवाना सरासर गलत है।