Breaking

Friday, September 10, 2021

September 10, 2021

भाजपा के एक नहीं, दर्जनों नेता पार्टी में शामिल होने की तैयारी कर रहे हैं : सुशील गुप्ता

भाजपा के एक नहीं, दर्जनों नेता पार्टी में शामिल होने की तैयारी कर रहे हैं : सुशील गुप्ता
जींद : राज्यसभा सांसद एवं हरियाणा में आम आदमी पार्टी के प्रभारी डॉ. सुशील गुप्ता ने कहा कि भाजपा के एक नहीं, दर्जनों नेता पार्टी में शामिल होने की तैयारी कर रहे हैं। किंतु पार्टी ने उन भाजपाईयों को दो टूक शब्दों में कहा है कि अगर किसानों के संघर्ष में साथ देना है तो अभी मोर्चा संभालना होगा। आम आदमी पार्टी के प्रभारी डॉ. सुशील गुप्ता गुरूवार को जींद में किसान-मजदूर खेत बचाओ महायात्रा के स्वागत के दौरान रानी तालाब चौक पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। जींद में पहुंचने पर हरियाणा के पंचायती एवं निकाय चुनाव संयोजक राजेंद्र गुप्ता और पार्टी के कार्यकत्र्ताओं ने गद्दा देकर सम्मानित किया, वहीं पिंडारा से पहुंचे चंद्रानंद स्वामी ने भगवान परशुराम की प्रतिमा भेंट की। महायात्रा का रानी तालाब चौक पर पहुंचने का समय सुबह 11 बजे तय किया हुआ था, किंतु यह यात्रा साढ़े 4 घंटे देरी से पहुंची। राजेंद्र गुप्ता ने कहा कि आप पार्टी के कार्यकत्र्ताओं में इस कद्र जोश भरा पड़ा है कि चार तो क्या 40 घंटे सड़कों पर खड़े होकर अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में किसानों के हित में आवाज बुलंद कर सकते हैं।
सांसद सुशील गुप्ता ने कहा कि यह महायात्रा किसानों और मजदूरों की आवाज बुलंद करने के लिए पूरे प्रदेश में निकाली जा रही हैं। किसान 9 महीने से ज्यादा समय से बॉर्डर और सड़कों पर धरना दे रहे हैं। इस संघर्ष के दौरान 600 किसान शहीद हो चुके हैं। आम आदमी पार्टी इस महायात्रा के मार्फत आवाज बुलंद कर रही है कि आंदोलन में मरे किसानों को शहीद का दर्जा, आश्रित परिवार में से एक को स्थाई नौकरी और किसानों पर दर्ज मुकद्दमों की वापिसी की जाएं। किंतु सरकार के रूख के लिहाज से यह दिखाई दे रहा है कि उनको अन्नदाताओं की कोई फिक्र नहीं है। इसलिए किसानों के सिर फुड़वाने वाले एसडीएम पर कार्रवाई की बजाय उसे चंडीगढ़ बुलाकर तरक्की दी गई हंै। मुख्यमंत्री मनोहरलाल को किसान पिटवाने में आनन्द आता हैं। इससे बड़ी विडम्बना क्या होगी कि मुख्यमंत्री अपने हल्के तक में नहीं आ सकता। पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा नेता बीरेंद्र सिंह की आम आदमी पार्टी में शामिल होने की चर्चाओं को लेकर पूछे गये सवाल पर गुप्ता ने कहा कि भाजपा के अनेकों नेता पार्टी में शामिल होना चाहते हैं। फिलहाल ये भाजपाई मलाई खाने के चक्कर में नहीं आ रहे हैं। इसलिए उनको साफ कह दिया है कि अभी नहीं तो कभी नहीं। उन्होंने कहा कि महायात्रा को प्रदेश में भारी रिस्पॉन्स मिल रहा हैं। इस मौके पर जिला प्रधान लाभ सिंह, वीरेंद्र आर्य, डॉ. रजनीश जैन आदि आप नेता मौजूद थे।

Thursday, September 9, 2021

September 09, 2021

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा:नाममात्र बढ़ोतरी किसानों से मजाक

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा:नाममात्र बढ़ोतरी किसानों से मजाक
चंडीगढ़ : पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने गेहूं, जौ, चने की एमएसपी में मात्र लगभग दो से ढाई प्रतिशत की बढ़ोत्तरी को नाकाफी बताते हुए, किसानों के साथ मजाक करार दिया है। उन्होंने कहा किसान की फसल की लागत बहुत बढ़ गई है, आज पेट्रोल-डीजल की कीमतें आसमान छू रही हैं। लेबर ,खाद, बीज, दवाई और बाकी रोजमर्रा की चीज़ों के दाम भी रिकॉर्ड ऊंचाई के स्तर पर हैं।
एक तरफ सरकार 2022 तक किसानों की आय डबल करने का वादा करती है और दूसरी तरफ उसे पिछले साल सिर्फ ढाई फीसदी और इस साल घटाकर नाममात्र सिर्फ 2 फीसदी की रेट बढ़ोत्तरी का झुनझुना थमा दिया। यूपीए सरकार के दौरान गेहूं के रेट में हर साल औसतन 9-10 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी होती थी।
September 09, 2021

हरियाणा बोर्ड के 53वें स्थापना दिवस पर लिया बड़ा फैसला

हरियाणा बोर्ड के 53वें स्थापना दिवस पर लिया बड़ा फैसला:

प्रदेश में 11 साल बाद इस सत्र से 8वीं के छात्रों की परीक्षाएं बोर्ड लेगा, तैयारी पूरी
भिवानी : 10वीं और 12वीं की तरह अब 8वीं कक्षा के विद्यार्थियों को भी इस सत्र में बोर्ड की परीक्षाएं देनी होगी। बुधवार काे हरियाणा विद्यालय शिक्षा बाेर्ड के 53वें स्थापना दिवस पर बोर्ड चेयरमैन जगबीर सिंह ने यह जानकारी दी। उन्हाेंने कहा, ‘शिक्षा विभाग से प्राप्त पत्र के अनुसार, आरटीई के नियमों में संशोधन कर बोर्ड की ओर से 8वीं की भी परीक्षाएं ली जाएंगी।’
गौरतलब है कि 10वीं का परिणाम अपेक्षाकृत काफी कम बना हुआ है। शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए सरकार 8वीं की बोर्ड परीक्षा शुरू कर रही है। बोर्ड के वाइस चेयरमैन वेदप्रकाश यादव ने कहा, ‘प्राथमिक शिक्षा विभाग ने 2020 में ही पत्र भेज 8वीं की परीक्षा कराने के निर्देश दे दिए थे।
*2009-10 में ली गई थी अंतिम बार बोर्ड परीक्षा*
हरियाणा बोर्ड की अभी 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा होती है। राइट टू एजुकेशन एक्ट लागू होने के बाद 11 साल पहले 8वीं कक्षा का बोर्ड हटा दिया गया था। 2009-10 में आखिरी बार 8वीं की बोर्ड परीक्षाएं हुई थीं। 8वीं कक्षा तक कोई बच्चा फेल नहीं करने की नीति से विद्यार्थियों की पढ़ाई का स्तर कम हो गया।
September 09, 2021

नगर निगम की हाउस मीटिंग की अवमानना करने पर गृह मंत्री ने एसई को किया सस्पेंड

नगर निगम की हाउस मीटिंग की अवमानना करने पर गृह मंत्री ने एसई को किया सस्पेंड
चंडीगढ़ : हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने गुड़गांव नगर निगम में मेयर व अधीक्षण अभियंता के बीच चल रहे विवाद पर संबधित अधीक्षण अभियंता रमेश शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलबिंत करने के आदेश दे दिए हैं। विज ने कहा कि भारत लोकतांत्रिक देश हैए किसानों के साथ वार्ता चल रही है।
बैठक के बाद पत्रकारों द्वारा गुड़गांव नगर निगम में मेयर व अधीक्षण अभियंता के बीच चल रहे विवाद पर पूछे गए सवाल पर कहा कि गुड़गांव नगर निगम की मेयर ने उन्हें बताया है कि संबंधित अधीक्षण अभियंता से उनके कुछ सवाल थे, लेकिन सवालों का जवाब देने की बजाय वे मीटिंग से उठकर चले गए। उन्होंने संबधित एसई रमेश शर्मा को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करने के आदेश दे दिए हैं।
September 09, 2021

गोली मारकर हत्या करने के मामले में 50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

गोली मारकर हत्या करने के मामले में 50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार
-हत्या के मामले में गवाह गांव अलीपुरा के मास्टर की गोलियां मारकर की थी हत्या
-आरोपी पर रोहतक, झज्जर जिलों में पहले सर दर्ज है हत्या व हत्या के प्रयास के मामले
जींद ÷ ( संजय कुमार ) सीआईए जींद ने जींद व अन्य जिलों में हत्या व हत्या के प्रयास   में 50 हजार रुपए के इनामी बदमाश को काबू किया है।
थाना उचाना के अंतर्गत अलीपुरा गांव में मास्टर सुरेश शर्मा की गोलियां मारकर हत्या कर दी थी। 
सीआईए इंचार्ज अनूप सिंह ने बताया कि आरोपी नवीन उर्फ भोलू वासी रिठाल जिला रोहतक ने अपने साथियों हर्ष वासी डिघल, संजीत उर्फ सनी वासी सुनारिया, लोकेश उर्फ़ गोगी वासी शीतल नगर कॉलोनी रोहतक के साथ मिलकर विगत 14 जून 2021 को अलीपुरा गांव के रहने वाले सुरेश की गोली मारकर हत्या कर दी थी। मृतक सुरेश हत्या के मामले में पीजीआई थाना रोहतक में गवाह था। जिसकी रोहतक अदालत में गवाही नहीं हुई थी। उपरोक्त आरोपियों को पकड़ने की जिम्मेवारी सीआईए इंचार्ज निरीक्षक अनूप सिंह के नेतृत्व में सीआईए स्टाफ जींद को सौंपी गई। सीआईए स्टाफ जींद में कार्रवाई करते हुए आरोपी हर्ष वासी डीघल को दिनांक 5 जुलाई 2021को गिरफ्तार किया था व दिनांक 22 जुलाई 2021 को 50 हजार रूपए का इनामी बदमाश संजीत उर्फ सन्नी को पहले ही सीआईए स्टाफ जींद गिरफ्तार कर चुका है। अब गुप्त सूचना के आधार पर 50 हजार के इनामी बदमाश गांव रिठाल निवासी नवीन उर्फ भोलू को गांव पोली, जुलाना से काबू कर लिया गया है। आरोपी नवीन पर रोहतक व झज्जर जिले में हत्या व हत्या के प्रयास के मामले दर्ज है।
आरोपी को बुधवार को अदालत में पेश करके 8 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है जिस दौरान आरोपी से गहनता से पूछताछ की जाएगी वह वारदात में प्रयोग गाड़ी वह दो पिस्तौल भी बरामद किए जाएंगे।

Monday, September 6, 2021

September 06, 2021

5 जिलों में मोबाइल इंटरनेट और SMS सेवाएँ बंद करने के आदेश


करनाल: सरकार ने कुरुक्षेत्र, कैथल, जींद और पानीपत में मोबाइल इंटरनेट और SMS सेवाएँ बंद करने के आदेश दिए, आज रात बारह बजे से सात सितंबर की रात बारह बजे तक बंद रहेंगी ये सेवाएँ.
September 06, 2021

सीआरएसयू गेट पर छात्रों ने जड़ा ताला

सीआरएसयू गेट पर छात्रों ने जड़ा ताला
-ऑनलाइन परीक्षाओं में शीशा लगाने का कर रहे विरोध
-परीक्षाओं में गलत ढंग से यूएमसी बनाने का भी है आरोप
जींद ÷ ( ब्यूरो , संजय कुमार ) चौ. रणबीर सिंह विश्वविद्यालय द्वारा आनलाइन परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए परीक्षार्थी के पीछे मिरर लगाने के फैसले और यूएमसी (अनफेयर मीन्स केस) के मामले में छात्र संगठन एबीवीपी, इनसो, एसएफआइ, एवीएस, यूएनएसआइ ने सोमवार को गेट पर ताला जड़ कर प्रदर्शन किया। छात्र संगठनों ने विश्वविद्यालय प्रबंधन पर आनलाइन परीक्षाओं में गलत तरीके से यूएमसी बनाने के आरोप लगाए। छात्र संगठनों के प्रदर्शन के चलते डीएसपी पुष्पा खत्री और सदर थाना प्रभारी मनीष कुमार पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। गौरतलब है कि इस साल करीब 2300 विद्यार्थियों की यूएमसी बन चुकी हैं। अानलाइन परीक्षाओं में हो रही नकल को रोकने के लिए विश्वविद्यालय ने परीक्षार्थियों को अपने पीछे चार बाय तीन फीट का शीशा लगाने के निर्देश दिए हैं। जिसका छात्र संगठन विरोध कर रहे हैं। हालांकि प्रदर्शन के दौरान छात्र संगठनों में मतभेद दिखे। शीशे वाले विषय पर विद्यार्थियों में आपस में विवाद हो गया। कुछ विद्यार्थी शीशे की मांग का विरोध करते हुए धरने पर बैठे और कुछ ने शीशे की मांग के विरोध में विश्वविद्यालय के दोनों गेट बंद कर दिए। छात्र संगठनों ने एबीवीपी पर प्रदर्शन का विरोध करने और छात्रों को गेट पर ही रोक के रखने तथा धक्का-मुक्की करने के आरोप लगाए। जब विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से कोई भी बाहर नहीं आया, तब शिव छात्र मोर्चा ने विरोध करते हुए अंदर जाने का प्रयास किया, तो पुलिस ने उनको बाहर निकाला। 
*-प्रैक्टिकल लेने आए प्रोफेसर गेट पर फंसे-*

गेट पर ताला लगा होने की वजह से विश्वविद्यालय में आने-जाने वालों को परेशानी हुई। दूसे विश्वविद्यालयों से प्रैक्टिकल लेने आए हुए प्रोफेसर की गाड़ियां विश्वविद्यालय के साथ चौकी में खड़ी करवाई गई और उन्हें पैदल ही विश्वविद्यालय के अंदर लाया गया। जिसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्र संगठनों से उनकी मांगों के बारे में जानकारी मांगी। छात्र संगठनों की मुख्य मांग विद्यार्थियों की यूएमसी हटाने, उत्तर पुस्तिका की लिखाई की जांच ना करने और शीशे के साइज को कम करने की थी। एबीवीपी, इनसो, एसएफआइ, एवीएस, यूएनएसआइ मांग रखी कि बीएड की परीक्षा में पीछे शीशा लगाने की शर्त को हटा दिया जाए। रजिस्ट्रार डा. राजेश बंसल ने छात्र संगठनों से ज्ञापन लेते हुए उनकी मांगें सुनी। 
*-विश्वविद्यालय रजिस्ट्रार ने बातचीत में दिए ये आश्वासन-*

--जिन विद्यार्थियों की एक मिनट से कम इंटरनेट नेटवर्क बाधित होने पर और अपलोडिंग के समय यूएमसी बनी है। विश्वविद्यालय प्रशासन यूएमसी कमेटी से अनुरोध करेगा कि विद्यार्थियों के हितों को ध्यान में रखते हुए उनके पक्ष में निर्णय ले। 
--ज्यादा समय तक इंटरनेट बाधित रहने से जिन विद्यार्थियों की यूएमसी बनी, उनके बारे में विचार नहीं किया जाएगा। 
--अगर एक उत्तर पुस्तिका में लिखाई में स्वभाविक अंतर नहीं पाया गया, तो उस पर कोई यूएमसी नहीं बनाई जाएगी। उत्तर पुस्तिका में पूरी लिखाई या कुछ पेज विद्यार्थी की लिखाई से मेल नहीं खाते हैं, तो उसकी यूएमसी बनाई जाएगी। इसलिए जिन विद्यार्थियों ने उत्तर पुस्तिका खुद लिखी है, उन्हें घबराने की आवश्यकता नहीं है। 
*-चार बाय तीन के शीशे से रुकेगी नकल-*

शीशे वाले मुद्दे पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने कहा की नकल माफिया द्वारा यूट्यूब पर जो वीडियो डाले गए थे, उसमें दो बाय तीन फीट के शीशे के साथ सफलतापूर्वक नकल करने के तरीके बताए गए हैं। जबकि चार बाय तीन फीट के शीशे के साथ नकल करने का कोई तरीका नकल माफिया खोज नहीं पाया है। इसलिए इस बात को मानना सीधे-सीधे नकल माफिया के साथ खड़ा होना है। विश्वविद्यालय का उद्देश्य नकल रहित परीक्षा करवाना है। उत्तर पुस्तिका में कंप्यूटर और मोबाइल को विद्यार्थी के सिर से ऊपर तथा दाएं बाएं को कैमरे में दिखाता हो, वो शीशा मान्य होगा। 
-डिप्टी सीएम से मिलेंगे छात्र-

इनसो के जिला चेयरमैन दीपक देशवाल ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन फर्जी यूएमसी बनाकर विद्यार्थियों के भविष्य को खराब करने की कोशिश कर रहा है। सीआरएसयू सबसे छोटा विश्वविद्यालय है और यूएमसी सबसे ज्यादा बनी हैं। उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला से मिलकर विद्यार्थियों को दी जा रही मानसिक प्रताड़ना से अवगत करवाया जाएगा और उचित कार्रवाई की मांग की जाएगी। उन्होंने कहा कि शीशे का साइज छोटा किया जाए या बड़ा शीशा विश्वविद्यालय खुद उपलब्ध करवाए। बेवजह विद्यार्थियों पर आर्थिक बोझ ना डाला जाए।