(मनवीर)नई दिल्ली, 1 मई। मजदुर दिवस पर अच्छी पहल व बड़ी खुशखबरी चली तेलंगाना से झारखंड स्पेशल ट्रेन रवाना हुई | देश मे 22 मार्च को जनता कर्फु के बाद से प्रदेश व देश मे लगातार लॉकडाउन जारी है, जिससे देश के अलग अलग हिस्सों मे प्रवासी मजदुर, छात्र व व्यापारी फंसे हुए थे | हलाकि पुरे देश के अलग अलग हिस्सों मे अफवाहों के चलते देश के कई हिस्सों मे भीड़ जमा हो गई थी तो कई जगह लोग सैकड़ो किलोमीटर पैदल अपने प्रदेश व घर पहुचे | प्रदेश के कई हिस्सों से प्रवासी मजदूरो द्वारा भार वाहक वाहनों से गैर कानूनी तरीके से अपने प्रदेश को जाते हुए मिले | पिछले दिनों केंद्र सरकार ने प्रदेशो को निर्देश दिए | जिसके बाद आज कोरोना वायरस में लॉकडाउन की वजह से देश के अलग अलग हिस्सों मे फंसे प्रवासी मजदूर और छात्रों के खुशखबरी आई और रेलवे ने पहली स्पेशल ट्रेन खोल दी है।
जिसमे लॉकडाउन में फंसे 1200 लोगों को लेकर तेलंगाना से झारखंड के लिए पहली स्पेशल ट्रेन आज यानी शुक्रवार को रवाना हो गई। बता दें कि लॉकडाउन में फंसे मजदूरों के लिए यह किसी बड़े राहत से कम नहीं है। हालांकि, आगे और कितनी ऐसी ट्रेनें चलेंगी, अभी इस पर कोई फैसला नहीं लिया गया है।
लॉकडाउन मे देश के अलग अलग हिस्सों मे फंसे लोगो से हरियाणा बुलेटिन न्यूज़ की अपील' "आप जहा भी है अपने जिला प्रसाशन से सम्पर्क मे रहे व अपने प्रदेश जाने के लिए लिखित आवेदन करे ताकि आपके अनुसार जिला प्रसाशन प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार के साथ समन्वय स्थापित कर उचित व्यवस्था कर सके "
No comments:
Post a Comment