स्पेशल स्टोरी (नेहा)- प्रदेश में सोशल मीडिया पर फैल रहीं तरह तरह की अफवाहें भी नया सिरदर्द पैदा कर रही हैं, क्योकि कईं मामलों में खुद सीएम ने खंडन किया है। लेकिन फील्ड में सोशल मीडिया पर कई तरह के लेटर घूम रहे हैं जो वित्त विभाग ने जारी ही नहीं किए हैं। ऐसे मे जरुरी है आप जागरूक बने व अफवाहों से खुद भी बचे और अपने मित्र- प्यारे, रिश्तेदारों को भी बचाए |
सीएम के टिवीटर अकाउंट पर सैलरी समय पर देने का वायदा
हरियाणा प्रदेश के सीएम मनोहरलाल के टिवीटर एकाउंट (सीएमओ) पर साफ साफ लिखा गया है कि कर्मचारियों व अधिकारियों का वेतन तय समय पर जारी कर दिया जाएगा। मार्च का वेतन भी हमारी ओऱ से समय पर दिया गया है, इसी तरह से अप्रैल का भुगतान भी समय पर करेंगे।
कब मिलेगी कर्मचारियो की सैलरी-
सोशल मीडिया पर वोरल हो रहे अधिकांश पत्र सरकारी कर्मचारियो से सम्बन्धित है जिनमे कर्मचारियो के वेतन देने की दिनांक का दावा किया जा रहा है या वेतन बिलो से सम्बन्धित तरह तरह के लेटर जा हो रहे है, जिनमे से अधिकतर अधिकारिक वेबसाइट पर तो उपलब्ध नही है लेकिन दावा किया जा रहा कि ये असल ख़ुफ़िया जानकारी है जो गलती से लिक हो गये है |
विभागीय स्थिति स्पष्ट होनी चाहिए-
लेकिन आज तक हरियाणा राज्य वित्त विभाग की ओऱ से सोशल मीडिया में वायरल होने वाले इस तरह के पत्रों के बारे में स्थिति साफ नहीं की गयी है। इस संबंध में वित्त विभाग को भी अपना स्टैंड जारी कर अधिकारिक वेबसाइट पर डालना चाहिए। जैसे पिछले दिनों अग्रिम मोर्चे के योद्धाओं में शामिल हरियाणा पुलिस को लेकर भी कईं तरह की सूचनाएं सोशल मीडिया में वायरल हो गई थी और अफवाहों को पंख लग गए थे। जिसमें सीएम व पीएम रिलीफ फंड के नाम पर उनका वेतन काट दिए जाने जैसी सूचनाएं भी शामिल थी। जिनके बारे डीजीपी हरियाणा व सीएम ने खुद साफ कर दिया था कि स्वेच्छा से ही कर्मियों द्वारा दी जाने वाली राशि ली जाएगी, जबरन कटौती किसी के साथ में नहीं होगी।
जागरूक बने, अफवाहों से बचेहरियाणा बुलेटिन न्यूज़ अपील करता है कि यदि आपके पास किसी भी तरह का पत्र किसी भी सोशल मीडिया के माद्यम से आता है तो उसको आगे भेजने से पहले अधिकारिक वेबसाइट के माद्यम से वेरीफाई कर ले, क्योकि अगर ये अफवाह होती है आप के खिलाफ क़ानूनी कार्यवाही भी हो सकती है | इस लिए जागरूक बने अफवाहों से बचे और अपनों को बचाए|
No comments:
Post a Comment