कनाडा भेजने के नाम पर दस लाख ठगे दंपत्ति नामजद
जींद, 13 अक्टूबर
शहर से सटे अशरफगढ़ गावं के युवक से कनाडा भेजने के नाम पर 10 लाख रुपए ठग लिए गए। आरोप है कि उसको न तो कनाडा भेजा गया और न ही राशि वापस दी गई। अब इसकी शिकायत सदर थाना पुलिस को दी गई है। पुलिस ने इस मामले में एक दपंति को नामजद कर जांच शुरू की है।
अशरफगढ़ गांव की महिला मीनू ने सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वानी विहार, उत्तम नगर, दिल्ली में रहने वाले मंजू और उसके पति विजय भारद्वाज के साथ उनकी जान-पहचान थी। वर्ष 2015 में उन दोनों ने लोगों को विदेश भिजवाने के बारे में बताया। इस पर उन्होंने कहा कि उसके पति रविंद्र को भी विदेश भिजवा दें। इस पर दंपति ने रविंद्र को कनाडा भेजने को कहा। इसके बाद दोनों में सहमति हो गई और फिर उन्होंने दंपति को गांव में बुलाकर 10 लाख रुपए दे दिए। काफी समय गुजरने पर जब उन्होंने विदेश भेजने को लेकर पूछा तो उन्होंने दिलासा दिया कि वह जल्द ही रविंद्र को कनाडा भेज देंगे। इसके बाद भी काफी समय गुजर गया, लेकिन उन्होंने रविंद्र को कनाडा नहीं भेजा। इस पर उन्होंने दंपति से राशि वापस मांगी। दंपति ने अभी तक न तो राशि वापस की और न ही उसके पति को कनाडा भेजा। जांच अधिकारी एएसआई नरेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में मंजू और विजय को नामजद कर उनके खिलाफ विदेश भेजने के नाम पर 10 लाख रुपए हड़पने के आरोप में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
HOW IT CAN BE ? |
*
अपने स्मार्ट मोबाइल से
प्रति दिन हजारों रुपए कमाए जा सकते हैं*
*
कमानें के लिए Pikflick (Just like Facebook) play store से download किजीए और www.osmosetech.com की वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करें।
*
*
️इस प्लान की विशेषता यह है
की*
*
इसमें वर्किंग केवल 20 मिनीट का है. PIKFILCK App देखते देखते 20 से 25 मि..share karo comment karo यही टाईम बीताओ रोज का 20 ₹ मीलेगा।*
*Joining one time only = 1180/-*
*Get Shopping Wallet(e Vouchar) = 1200*
*Per Day Income = 20/- रू*
*Per Month Income = 600 /-रू*
(Life Time)
*Working Income*
हर व्यक्ती ने सिर्फ 10 लोगोंको System मे Join किया तो आपका 7 लेवल मे Daily का Income निचे दिखाया है.
1️⃣10× 1 रू = 10/Day
2️⃣100× 2 रू = 200/Day
3️⃣1000× 3 रू = 3000/Day
4️⃣10000× 4 रू = 40000/Day
5️⃣1 L × 5 रू = 5 लाख/Day
6️⃣10 L × 6 रू = 6 लाख /Day
7️⃣1 Cr × 7 रू = 7 Cr /Day
100% Working = 7 cr per day
50% Working = 3.5 cr per day
25% Working = 1.75 cr per day
10% Working = 70 लाख per day
1% Working = 7 लाख per day
यदि 1% भी वर्किंग हुआ तो 7लाख डेली मिलेगा
🇮🇳 आत्मनिरभर भारत 🇮🇳
*Pikflick (Indian Facebook)*
Get unlimited income opportunity, multiple services, shopping, deals..
all free by simply downloading OSMarket Shoppe App
Visit us at
*Sponser Code : OS65685365*
अधिक जानकारी के लिए आज ही संपर्क करें : *9996068145*
Joinig link 

No comments:
Post a Comment