Breaking

Showing posts with label Agri News. Show all posts
Showing posts with label Agri News. Show all posts

Thursday, September 24, 2020

September 24, 2020

नए कृषि विधेयकों का विरोध तेज:पानीपत से 250 ट्रैक्टरों पर निकला काफिला पुलिस ने पानी की बौछार कर समालखा में रोका, जीटी रोड 3 घंटे रहा जाम

नए कृषि विधेयकों का विरोध तेज:पानीपत से 250 ट्रैक्टरों पर निकला काफिला पुलिस ने पानी की बौछार कर समालखा में रोका, जीटी रोड 3 घंटे रहा जाम

पानीपत : नए कृषि विधेयकों के विरोध में बुधवार को पानीपत अनाज मंडी से दिल्ली में संसद कूच के लिए निकली यूथ कांग्रेस की ट्रैक्टर यात्रा समालखा में ही रोक ली गई। 250  ट्रैक्टरों-टालियों में 1000 से ज्यादा कांग्रेसी, किसान सवार थे। पानीपत से दोपहर 12:20 बजे चला काफिला करीब 1:30 बजे समालखा ओवरब्रिज के पास पहुंचा। वहां सात डीएसपी 1000 पुलिस जवानों के साथ बेरिकेट लगाए खड़े थे।
नेताओं व किसानों ने बेरिकेट लांघने की कोशिश की तो पुलिस ने वाटर कैनन से पानी की बौछार कर दी। 3 घंटे से ज्यादा समय तक जीटी रोड जाम रहा। पुलिस ने कांग्रेस नेताओं को हिरासत में लिया, तब जाम खुला। बाद में इन्हें छोड़ दिया गया। उधर, पंजाब के विधायक सिमरजीत बैंस अपनी लोक इंसाफ पार्टी के समर्थकों के साथ दिल्ली कूच के लिए निकले।
अम्बाला बॉर्डर पर हरियाणा पुलिस ने काफिले को रोक दिया। बॉर्डर पार करने की कोशिश पर पुलिस पानी की बौछारों से उन्हें धकेलती रही। दोपहर 12 बजे से लेकर शाम 6.30 बजे तक अम्बाला-अमृतसर रोड जाम रहा। बॉर्डर सील होने से आम लोगों को घग्गर नदी के पानी में से गुजरना पड़ा।

राष्ट्रपति से गुहार- बिल मंजूर न करें

राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिले। आजाद ने बताया, 'राष्ट्रपति से अनुरोध किया है कि कृषि विधेयकों को मंजूरी नही दें और इन्हें लौटा दिया जाए। रविवार को राज्यसभा में हंगामे के लिए सरकार जिम्मेदार है।'

किसानों का 25 को भारत बंद

भाकियू के प्रवक्ता व यूपी के किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि कृषि विधेयकों के विरोध में पूरे देश में 25 सितंबर को चक्का जाम रहेगा। इसमें पंजाब, हरियाणा, यूपी, एमपी छत्तीसगढ़ समेत देशभर के किसान संगठन भाग लेंगे।

किसानों की आत्महत्या का ग्राफ बढ़ा:श्रीनिवास

यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास ने कहा कि किसान सड़कों पर हैं। भाजपा की प्रदेश व केंद्र सरकार को किसान, आढ़ती व मजदूर की दहलीज पर घुटने टिकवाकर ही दम लेंगे। नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के साथ ही देश में किसानों की आत्महत्याओं का ग्राफ दोगुना हो गया है।

किसानों को गिरवी रख रही है भाजपा : कृष्णा

अखिल भारतीय युवा कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अलावरू ने कहा कि भाजपा सरकार किसानों को पूंजीपतियों पास गिरवी रखने का काम कर रही है। किसान प्रदर्शन करते हैं तो उनका सामना देश की सुरक्षा में लगे जवानों से कराया जा रहा है। किसानों पर लाठियां भांजी जाती हैं।

प्रदेश का युवा, किसान वर्ग परेशान है : कुंडू

हरियाणा प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रधान सचिन कुंडू ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी व भाजपा सरकार ने संसद में तीनों अध्यादेश लोकतंत्र के खिलाफ पास कराए हैं। तीनों ही अध्यादेश किसान व देश के विरोध में हैं। प्रदेश का युवा व किसान वर्ग निराश है।

7 डीएसपी की निगरानी में तैनात किए 1000 से ज्यादा पुलिस कर्मचरी

समालखा में 7 डीएसपी की निगरानी में 1000 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किए गए। डीएसपी हैड क्वार्टर सतीश वत्स ने बताया कि उनके अलावा डीएसपी पूजा डावर, डीएसपी संदीप कुमार, डीएसपी नरेश अहलावत समेत अन्य तैनात रहे। एएसपी समालखा पूजा वशिष्ठ, एसडीएम समालखा विजेंद्र हुड्‌डा की निगरानी में पूरी कार्रवाई चली। प्रदर्शनकारियों पर किसी भी सूरत में लाठीचार्ज नहीं करना था। इसके निर्देश पहले ही सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मियाें को दिए जा चुके थे। मंगलवार को एसपी मनीषा चौधरी ने सुबह समालखा का दौरा करने के दौरान इन आदेशों से अवगत करवा दिया था। समालखा में जीटी रोड ओवर ब्रिज शुरू होने से पहले ही यूथ कांग्रेस का काफिला रोकना था। इसलिए एसपी मनीषा चौधरी ने मौके पर पहुंच सारी व्यवस्थाएं देखीं।

Wednesday, September 23, 2020

September 23, 2020

सीएम का आढ़तियों को विश्वास:फसलों की सरकारी खरीद नहीं होगी बंद, आढ़ती भी व्यवस्था का अंग : मुख्यमंत्री मनोहर लाल

सीएम का आढ़तियों को विश्वास:फसलों की सरकारी खरीद नहीं होगी बंद, आढ़ती भी व्यवस्था का अंग : मुख्यमंत्री मनोहर लाल

चंडीगढ़ : मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आढ़तियों को विश्वास दिलाया कि फसलों की सरकारी खरीद किसान हित के लिए है। इसे बंद नहीं किया जाएगा। किसान को बाजार में कहीं भी अधिक कीमत मिल सकती है तो उसके लिए मंडी से बाहर फसल बेचने की सरकार ने अब विधेयकों के जरिए अनुमति दी है। आढ़ती इस व्यवस्था का अभिन्न अंग है।
जिसको सरकार द्वारा ही मंडी में लाइसेंस देकर नियुक्त किया है। सरकार दोनों वर्गों के हित ध्यान में रखकर काम करती है। मंगलवार को हरियाणा आढ़ती एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल शिवकुमार जैन की अगुवाई में मिलने पहुंचा था।

भाजपा करेगी संगठन का विस्तार, प्रदेशाध्यक्ष ने सीएम के साथ की मंत्रणा

प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ और संगठन मंत्री सुरेश भट्‌ट ने मंगलवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल से खाली पदों को भरने के लिए बातचीत की। पार्टी के दोनों पदाधिकारियों ने गृह मंत्री अनिल विज के साथ भी संगठन को लेकर चर्चा की। अभी प्रदेश स्तर पर कई पद खाली है, जिन्हें भरा जाना है। मुख्यमंत्री ने विधायकों से भी फीडबैक लिया। साथ ही उन्हें जनता के बीच जाने के लिए कहा। क्योंकि इस वक्त किसानों के मुद्दे को लेकर विपक्ष सरकार को घेर रहा है।
September 23, 2020

सरकार ने कमेटी गठित की, जोकि आढ़तियों से बातचीत कर सौंपेगी 15 दिन में रिपोर्ट, आगे पढ़े और किन पर हुई चर्चा

सरकार ने कमेटी गठित की, जोकि आढ़तियों से बातचीत कर सौंपेगी 15 दिन में रिपोर्ट, आगे पढ़े और किन पर हुई चर्चा

चंडीगढ़ : सोमवार को चंडीगढ़ स्थित मुख्यमंत्री आवास पर हरियाणा की आढ़ती एसोसिएशन और राइस मिलर्स की प्रदेश सरकार के साथ अलग-अलग बैठकें हुई। मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में हुई इस बैठक के बाद प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला  पत्रकारों से रूबरू हुए और बैठक के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि संसद में कृषि संबंधित पास किए गए बिलों के बाद राज्य में मंडी व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए सभी विषयों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई है।
दुष्यंत चौटाला ने बताया कि बैठक में हरियाणा सरकार ने मार्केट फीस और रूरल डेवलपमेंट फीस में 2-2 फीसद की कमी करने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि आढ़ती एसोसिएशन ने प्रदेश की मंडियों में सरकारी खरीद के अलावा वैकल्पिक बाजार शुरू करने मांग की है जिसपर सरकार ने एक कमेटी गठित कर दी गई है जो कि आढ़तियों के साथ बातचीत कर अगले 15 दिन में अपनी रिपोर्ट सरकार को पेश करेगी। उन्होंने कहा कि कमेटी में वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव, अतिरिक्त मुख्य सचिव खाद्य आपूर्ति विभाग और अतिरिक्त मुख्य सचिव कृषि शामिल होंगे।

डिप्टी सीएम ने कहा कि किसानों की फसल के भुगतान करने बारे भी चर्चा हुई है। उन्होंने कहा कि यदि कोई किसान "मेरी फसल मेरा ब्योरा" पोर्टल पर अपने भुगतान के बारे में सहमति देता है तो उसी के अनुसार भुगतान किया जाएगा। वहीं किसान आढ़ती के जरिये भुगतान चाहता है तो वह भी विकल्प भी उनके पास मौजूद होगा। इसके अलावा यदि किसान सीधे ही अपनी उपज का भाव खाते में चाहता है तो सरकार सीधा भुगातान किसानों के खाते में कर देगी।
खरीफ सीजन की खरीद के बारे में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बताया कि हरियाणा सरकार एक तारीख से खरीद को लेकर पूरी तरह से तैयार है और धान, बाजरा, मक्का और कपास की खरीद होगी। उन्होंने ये भी बताया कि हरियाणा ने केंद्र से 25 सितम्बर से खरीद की अनुमति मांगी थी जो अभी तक नहीं मिली हम एक अक्टूबर से खरीद के लिए तैयार है।
राइस मील में खरीद केंद्र बनाने के संबंध में उन्होंने कहा कि जहां क्षमता होगी और सेलर चाहेगा तो सरकार खरीद केंद्र बनाने को तैयार है। उन्होंने केंद्र सरकार की तरफ से आगामी रबी फसल सीजन की फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में की गई बढ़त को भी सराहनीय बताया। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जब फसल खरीद शुरू होगी तो विपक्ष और जनता के सारे भ्रम खत्म हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि साथ ही उन लोगों की भी पोल पट्टी खुल जाएगी जिन्होंने अपनी सरकार में इसकी सिफारिश की थी लेकिन आज सरकार के प्रयासों का विरोध कर रही है।

Tuesday, September 22, 2020

September 22, 2020

सरकार ने कमेटी गठित की, जोकि आढ़तियों से बातचीत कर सौंपेगी 15 दिन में रिपोर्ट, आगे पढ़े और किन पर हुई चर्चा

सरकार ने कमेटी गठित की, जोकि आढ़तियों से बातचीत कर सौंपेगी 15 दिन में रिपोर्ट, आगे पढ़े और किन पर हुई चर्चा

चंडीगढ़ : सोमवार को चंडीगढ़ स्थित मुख्यमंत्री आवास पर हरियाणा की आढ़ती एसोसिएशन और राइस मिलर्स की प्रदेश सरकार के साथ अलग-अलग बैठकें हुई। मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में हुई इस बैठक के बाद प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला  पत्रकारों से रूबरू हुए और बैठक के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि संसद में कृषि संबंधित पास किए गए बिलों के बाद राज्य में मंडी व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए सभी विषयों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई है।
दुष्यंत चौटाला ने बताया कि बैठक में हरियाणा सरकार ने मार्केट फीस और रूरल डेवलपमेंट फीस में 2-2 फीसद की कमी करने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि आढ़ती एसोसिएशन ने प्रदेश की मंडियों में सरकारी खरीद के अलावा वैकल्पिक बाजार शुरू करने मांग की है जिसपर सरकार ने एक कमेटी गठित कर दी गई है जो कि आढ़तियों के साथ बातचीत कर अगले 15 दिन में अपनी रिपोर्ट सरकार को पेश करेगी। उन्होंने कहा कि कमेटी में वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव, अतिरिक्त मुख्य सचिव खाद्य आपूर्ति विभाग और अतिरिक्त मुख्य सचिव कृषि शामिल होंगे।

डिप्टी सीएम ने कहा कि किसानों की फसल के भुगतान करने बारे भी चर्चा हुई है। उन्होंने कहा कि यदि कोई किसान "मेरी फसल मेरा ब्योरा" पोर्टल पर अपने भुगतान के बारे में सहमति देता है तो उसी के अनुसार भुगतान किया जाएगा। वहीं किसान आढ़ती के जरिये भुगतान चाहता है तो वह भी विकल्प भी उनके पास मौजूद होगा। इसके अलावा यदि किसान सीधे ही अपनी उपज का भाव खाते में चाहता है तो सरकार सीधा भुगातान किसानों के खाते में कर देगी।
खरीफ सीजन की खरीद के बारे में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बताया कि हरियाणा सरकार एक तारीख से खरीद को लेकर पूरी तरह से तैयार है और धान, बाजरा, मक्का और कपास की खरीद होगी। उन्होंने ये भी बताया कि हरियाणा ने केंद्र से 25 सितम्बर से खरीद की अनुमति मांगी थी जो अभी तक नहीं मिली हम एक अक्टूबर से खरीद के लिए तैयार है।
राइस मील में खरीद केंद्र बनाने के संबंध में उन्होंने कहा कि जहां क्षमता होगी और सेलर चाहेगा तो सरकार खरीद केंद्र बनाने को तैयार है। उन्होंने केंद्र सरकार की तरफ से आगामी रबी फसल सीजन की फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में की गई बढ़त को भी सराहनीय बताया। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जब फसल खरीद शुरू होगी तो विपक्ष और जनता के सारे भ्रम खत्म हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि साथ ही उन लोगों की भी पोल पट्टी खुल जाएगी जिन्होंने अपनी सरकार में इसकी सिफारिश की थी लेकिन आज सरकार के प्रयासों का विरोध कर रही है।
September 22, 2020

ज्ञापन:कृषि बिलाें के खिलाफ इनेलो 24 को सौंपेगी ज्ञापन

ज्ञापन:कृषि बिलाें के खिलाफ इनेलो 24 को सौंपेगी ज्ञापन

इनेलो जिला पदाधिकारियों की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष शीशपाल जंधेड़ी ने की। उन्होंने बताया कि 24 सितंबर सुबह 10 बजे एेलनाबाद से विधायक अभय सिंह चौटाला इनेलो जिला कार्यालय अम्बाला नजदीक नाहन फाउंड्री कचहरी चौक पहुंचेंगे। अभय चौटाला की मौजूदगी में डीसी के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा।

इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जगमाल सिंह रौलों, लाली भानोखेड़ी, कृष्ण राणा, हलका अध्यक्ष जसविंद्र सकराहों, अवतार शेरगिल, भूप सिंह गुर्जर, युवा जिलाध्यक्ष लक्की नगोली, आईएसओ जिलाध्यक्ष संदीप मुकुंदपुर, प्रदेश प्रवक्ता अमन केसरी, ओंकार सिंह, व्यापार प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष दीपका आर्य, किसान जिलाध्यक्ष जंगबीर राणा, तेजपाल शर्मा, मुकेश अंबली, ब्रिज भूषण, निर्मल लोटों, हरभजन मोहड़ी, गुरपाल सौंडा, सुभाष राणा, सुखदेव रोलाें, गुरजेंट सपहेड़ा सहित अन्य पदाधिकारी माैजूद रहे।

Monday, September 21, 2020

September 21, 2020

कृषि विधेयक पर दुष्यंत चौटाला की सफाई:डिप्टी सीएम बोले- एमएसपी किसानों का अधिकार है, इस पर कोई आंच आई तो पद छोड़ दूंगा

कृषि विधेयक पर दुष्यंत चौटाला की सफाई:डिप्टी सीएम बोले- एमएसपी किसानों का अधिकार है, इस पर कोई आंच आई तो पद छोड़ दूंगा

चंडीगढ़ :उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि केंद्र सरकार के कृषि संबंधित नए अध्यादेश में कहीं भी फसलों के एमएसपी को समाप्त करने की बात नहीं कही गई है। किसानों की फसल अनाज मंडियों में बिना किसी रुकावट के निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर ही खरीदी जाएंगी और ज्यादा कीमत का अवसर मिलने पर किसान चाहेंगे तो ओपन मार्केट में भी बेच सकेंगे। जिस दिन अन्नदाताओं को उनकी फसल का एमएसपी देने की व्यवस्था पर कोई आंच आएगी, उसी दिन मैं अपना पद छोड़ दूंगा। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने रविवार को चंडीगढ़ स्थित अपने आवास पर पत्रकारों के सवालों के जवाब में ये बातें कही। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि किसानों के लिए एमएसपी का अधिकार बरकरार रहेगा और इस विषय पर आम लोग किसी के बहकावे में ना आएं।

किसानों को किया जा रहा गुमराह

डिप्टी सीएम ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा अपने राजनीतिक स्वार्थ की खातिर भोले-भाले किसानों को गुमराह करने में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि नए अध्यादेशों का विरोध करने वाले भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मुख्यमंत्री रहते हुए ना केवल ओपन मार्किट की वकालत की थी बल्कि केंद्र की तात्कालिक मनमोहन सिंह सरकार द्वारा गठित समिति के चेयरमैन के तौर पर इन सिफारिशों पर दस्तख़त भी किए थे।
उन्होंने हुड्डा से सवाल किया कि वे किसानों को बताएं कि उनके इस दोगली नीति को अपनाने के पीछे क्या मजबूरी है और कांग्रेस प्रदेश के किसानों को क्यों गुमराह कर रही है। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि यूपीए सरकार के पहले कार्यकाल में भी कांग्रेस पार्टी के विजन डॉक्यूमेंट में कॉन्ट्रेक्ट फार्मिंग की वकालत की गई थी, लेकिन राजनीति से विवश कांग्रेसी आज व्यवस्था का विरोध कर रहे हैं जबकि यह किसानों के लिए खुशहाली के नए रास्ते खोलने वाला कदम है।

Sunday, September 20, 2020

September 20, 2020

कृषि विधेयक पर प्रदर्शन:सड़कों पर नजर आने लगे हरियाणा के किसान, रोड जाम किए, दिल्ली-चंडीगढ़ को छोड़कर सभी हाईवे हुए जाम

कृषि विधेयक पर प्रदर्शन:सड़कों पर नजर आने लगे हरियाणा के किसान, रोड जाम किए, दिल्ली-चंडीगढ़ को छोड़कर सभी हाईवे हुए जाम

हरियाणा में किसानों के रोष प्रदर्शन के चलते तैनात पुलिस बल। प्रदेशभर में कई जगह किसानों ने जाम लगा रखे गए हैं।

किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने रविवार को भी फेसबुक पर लाइव आकर किसानों से की रोड जाम की अपील

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर की किसानों से अपील, प्रदर्शन में हिस्सा लेकर विपक्ष के मंसूबों को सफल न करें

चंडीगढ़ : केंद्र सरकार द्वारा कृषि से जुड़े तीन विधेयक लोकसभा में पास कर देने के बाद हरियाणा के किसानों ने रविवार को हाईवे जाम करने का ऐलान किया है। 12 बजे से पहले ही किसान सड़कों पर दिखने शुरू हो गए। 12 बजते ही रोड जाम करने शुरू कर दिए। यह प्रदर्शन 3 बजे तक चलेगा। प्रदेशभर में स्टेट हाईवे जाम रखे जाएंगे। सिर्फ दिल्ली से चंडीगढ़ जाने वाले जीटी रोड को जाम नहीं किया जाएगा।

 *जानें कहां कैसे हैं हालात...*

सिरसा जिले के गांव पंजुआना में नेशनल हाइवे पर प्रदर्शन करते किसान।


सिरसा: सिरसा जिले के गांव पंजुआना में नेशनल हाइवे पर किसानों का प्रदर्शन शुरू हो गया है। किसानों सैकड़ों की संख्या में हाइवे पर जमा होकर प्रदर्शन कर रहे हैं। पुलिस हालांकि मौजूद है लेकिन वह किसी किसान को प्रदर्शन करने से नहीं रोक रही है।

हिसार: हिसार में हाईवे पर प्रदर्शन शुरू हो गया है। किसान टोल प्लाजा पर इकट्ठा हो गए हैं। बड़ी संख्या में पुलिस टीम भी मौजूद है। किसान जगह-जगह केंद्र सरकार और राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।
जींद: जींद जिले के गांव अलेवा में किसानों व आढ़तियों ने मिलकर जींद-असंध मार्ग को जाम कर दिया। प्रशासन ने किसानों से जाम नहीं लगाने का आह्वान किया, लेकिन किसानों ने अधिकारियों की बात को नहीं सुना और मार्ग के बीच में बैठ गए।

फतेहाबाद: फतेहाबाद में टोहाना खंड के गांव कन्हेड़ी व समैन में बस स्टैंड पर किसानों ने जाम लगाया। टोहाना बस डिपो ने हिसार जाने वाली सभी बस सेवाओं को रोक दिया गया है। सुबह रोहतक के लिए निकली बस जींद से वापस आई। वहीं, भिवानी में कृषि विधेयकों के खिलाफ किसान मुंढाल पार्क में एकत्र हो रहे हैं।