Breaking

Showing posts with label Agri News. Show all posts
Showing posts with label Agri News. Show all posts

Sunday, May 16, 2021

May 16, 2021

खट्टर का आरोप- किसानों ने फैलाया कोरोना, टिकैत बोले- अपनी नाकामी का ठीकरा किसानों पर मत फोड़ो

खट्टर का आरोप- किसानों ने फैलाया कोरोना, टिकैत बोले- अपनी नाकामी का ठीकरा किसानों पर मत फोड़ो

नई दिल्ली : कोरोना महामारी में भी केंद्र सरकार के खिलाफ किसान संगठनों का आंदोलन दिल्ली में चल रहा है। जिसे खत्म करने के लिए भाजपा की सरकार तमाम कोशिशें कर चुकी है।
अब भाजपा द्वारा आंदोलन कर रहे किसानों पर कोरोना संक्रमण फैलाए जाने के आरोप लगाए जा रहे हैं।
इस आरोप पर किसान नेता राकेश टिकैत ने भाजपा सरकार की चुटकी ली है। उन्होंने कहा है कि पूरे देश में कोरोना यही से फ़ैल रहा है। यह तो उन्होंने काफी दिनों बाद बताया है।
मोदी सरकार कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने में फेल हो चुकी है। तो इसका ठीकरा भी हम पर फोड़ा जा रहा है। खट्टर सरकार का कहना है कि जहां पर किसान आंदोलन कर रहे हैं। उस जगह से गांव गांव कोरोना फैलाया जा रहा है।
अगर इनको यह दिक्कत है तो इसका इलाज होना चाहिए। इसका इलाज सिर्फ अस्पतालों में ही हो सकता है।
इस समय देश में अस्पताल है ही नहीं। सरकार बुरी तरह से फेल हो गई है। इसलिए अब कोरोना फैलाने का जिम्मेदार किसानों को ठहराया जा रहा है।
यह तो सिर्फ किसान आंदोलन को बदनाम करने के लिए कहा जा रहा है देश के सभी राज्यों में कोरोना से हालात बेकाबू हो रहे हैं। तो क्या वे सब लोग दिल्ली के बॉर्डर से ही कोरोना की चपेट में आए हैं।
किसान नेता राकेश टिकैत ने एक बार फिर कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग करते हुए कहा कि अगर कोरोना महामारी में इस तरह के बिल लाए जा सकते हैं। तो ऐसे हालात में इन्हें वापस क्यों नहीं लिया जा सकता है।
देश के कई राज्यों में चुनाव हुए। इसके लिए भाजपा ने जब इतने बड़े स्तर पर प्रचार किया तो क्या वहां भीड़ नहीं थी क्या वहां पर कोरोना नहीं आया ?
किसान नेता राकेश टिकैत ने इसके साथ ही वैक्सीन लगवाने से इंकार करने की बात को खरिज किया है। उनका कहना है कि आंदोलन कर रहे किसानों ने वैक्सीन लगाने के लिए कभी भी इनकार नहीं किया है।
लेकिन सरकार के पास इन्हें लगाने के लिए वैक्सीन ही नहीं है। यह सरकार तो लोगों को ऑक्सीजन भी नहीं दे पा रही हैं।
May 16, 2021

अब योगी सरकार के पीछे पड़े किसान! टिकैत बोले- जैसे बंगाल में हराया है वैसे ही यूपी में हराएंगे

अब योगी सरकार के पीछे पड़े किसान! टिकैत बोले- जैसे बंगाल में हराया है वैसे ही यूपी में हराएंगे

नई दिल्ली : अभी पूरे देश भर की मीडिया का ध्यान कोरोना महामारी की ओर है लेकिन यह जानना आपके लिए जरुरी है कि दिल्ली बाॅर्डर पर किसानों का आंदोलन अब भी जारी है। तीनों विवादित कृषि कानूनों को वापस लिए जाने की मांगों के साथ किसान अब भी सड़कों पर ही हैं। भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत का कहना है कि अभी हमने भाजपा को पश्चिम बंगाल में हुए विधानसभा चुनावों में हराया है। इसके बाद यूपी में विधानसभा चुनाव होने हैं। वहां भी हम भाजपा को हराएंगे।
टिकैत ने कहा कि यूपी में अभी 3000 से ज्यादा जिला पंचायत सदस्यों की सीटों पर चुनाव हुए हैं और भाजपा को 600 के आसपास सीटें आई हैं। इसमें से भी 200 सीटें भाजपा ने बेईमानी से जीती है। अभी भाजपा की हार की शुरुआत हुई है। अगर हमारी बात नहीं सुनी गई तो हमारा अगला मिशन यूपी और उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में भाजपा को हराना है। एक न्यूज चैनल को इंटरव्यू देते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि आने वाले 26 मई को केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ देश भर के किसान काला दिवस बनाएंगे।
हम ने 26 मई को ब्लैक डे घोषित कर दिया है। इस दिन हम अपने घरों और गाड़ियों पर काले झंडे लगाएंगे। 26 मई को किसान आंदोलन के छह महीने पूरे हो रहे हैं। हम इस दिन केंद्र सरकार का पुतला दहन करेंगे।
कोरोना संकट को लेकर एंकर ने राकेश टिकैत से पूछा कि कोरोना संकट चल रहा है। आपको डर नहीं लगता..
इस पर टिकैत ने कहा कि देखो, मौत तो होगी ही! आंदोलन लड़ लेंगे तो कोरोना से लड़ाई चलती रहेगी। कोरोना से सरकार भी लड़ रही है और हम भी लड़ रहे हैं। अगर हम यह आंदोलन छोड़ कर यहां से चले गए तो हमें सरकार भी मारेगी और कोरोना भी मारेगा।
राकेश टिकैत ने दो टूक लहजे में कहा कि जब तक सरकार बातचीत नहीं करेगी, ये आंदोलन खत्म नहीं होगा। उन्होंने कहा कि किसान बिना मांग पूरी हुए अपने घर ऐसे ही नहीं चला जाएगा। जब तक हमारे मसलों का समाधान नहीं होगा, किसान अपने घर नहीं जाएगा। राकेश टिकैत ने दावा किया अब भी सभी बाॅर्डरों पर किसान डटे हुए हैं । खेतों में हैं ,पार्कों में हैं, टेंट बनाकर रह रहे हैं। ये मोर्चा अब भी चल रहा है।

Saturday, May 15, 2021

May 15, 2021

लुटेरों का नया स्टाइल, पुलिस की वर्दी पहनकर किसान से साढ़े 7 लाख लुटे

लुटेरों का नया स्टाइल, पुलिस की वर्दी पहनकर किसान से साढ़े 7 लाख लुटे

फतेहाबाद :  में ज्यादातर लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं, जिससे बाजारों सहित मुख्य सड़कों पर भी सन्नाटा पसरा रहता है। इसी का फायदा अपराधी भी उठाने लगे है। शुक्रवार शाम पुलिस की वर्दी में आए दो अज्ञात लुटेरों द्वारा रतिया ब्रांच नहर की पटरी पर गांव àगुल्लरवाला के समीप एक किसान को धमकाते देते हुए जबरन उससे साढ़े 7 लाख रुपये की नकदी लूटकर फरार होने का समाचार है। घटना के बाद पीड़ित किसान ने इस बारे में अपने परिजनों को सूचना दी। इसके बाद पीड़ित के भाई ने इसकी शिकायत पुलिस को दी। गांव धारसूल खुर्द निवासी सुभाष चंद ने बताया कि उसका भाई अजमेर सिंह शुक्रवार को टोहाना से अपने आढ़ती से गेहूं की पेमेंट लेने गया था। शाम करीब चार बजे वे टोहाना से पैसे लेकर अपनी बाइक पर टोहाना कुलां मार्ग से घर की ओर वापस लौट रहा था। अजमेर जब कुलां-टोहाना मार्ग पर ग्रीन वैली स्कूल के समीप पहुंचा तो उसे बाइक पर पुलिस की वर्दी में दो लोग मिले, जिन्होंने अजमेर सिंह से कहा कि लॉकडाउन के चलते आगे पुलिस चालान काट रही है। उनकी बातों में आकर अजमेर वहां से वापस होकर रतिया ब्रांच नहर की पटरी से अपने गांव की ओर चल पड़ा। नहर पटरी पर जाते-जाते जब वह गुल्लरवाला गांव के निकट पहुंचा तो उक्त अज्ञात लुटेरे उसे दोबारा वहां मिले और उससे हाथापाई कर जमीन पर गिरा दिया और जान से मारने की धमकी देते हुए अजमेर सिंह से साढ़े 7 लाख रुपये नकदी छीनकर फरार हो गए

घटना के बाद अजमेर सिंह ने तत्काल अपनी माता को फोन कर इसकी सूचना दी, जिसके बाद उसकी माता ने इस बारे में अजमेर के भाई व मोहल्लावासियों को सूचित किया। इसे लेकर अजमेर के भाई ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छानबीन करते हुए घटना स्थल का जायजा लिया। इसके साथ ही अज्ञात लुटेरों के विरूद्ध मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस प्रशासन में हड़कंप किसान से लूटपाट की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। घटना के बाद स्वयं पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने संज्ञान लेते हुए आरोपियों की धरपकड़ को लेकर नाकाबंदी कराई गई। इसके अलावा पुलिस के उच्चाधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर भी घटना संबंधी जानकारी हासिल करने के बाद जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी भी खंगाल रहीं है लेकिन अभी तक कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा है। थाना सदर टोहाना के प्रभारी विनोद कुमार का कहना है कि सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची है। मामले की गहनता से तफ्तीश की जा रही है। पीडि़त से भी पूछताछ जारी है। जांच पूरी होने पश्चात ही आगे के बारे में कुछ कहा जा सकता है।
May 15, 2021

विधायक रामकरण का ग्रामीणों व किसानों ने किया विरोध

विधायक रामकरण का ग्रामीणों व किसानों ने किया विरोध 

 कुरुक्षेत्र:  शाहाबाद के जजपा विधायक को अपने ही हल्के के गांव यारी में किसानों के भारी विरोध का सामना करना पडा। जानकारी के अनुसार गांव यारी में एक बैटरी सिक्का फैक्ट्री है। ग्रामीणों का आरोप था कि फैक्ट्री मालिक द्वारा फैक्ट्री परिसर में ही कई टयूबवैल लगाकर बैटरी सिक्का को साफ करने के कैमिकल को टयूबवैल के जरिए जमीन में उतारा जा रहा है। ऐसे में आस पास के क्षेत्र में धरती का पानी दूषित हो गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि इस कैमिकल के कारण क्षेत्र में धरती का पानी इतना दूषित हो गया है कि पीने के लायक भी नही रहा। शुक्रवार को शुगर फैड के चेयरमैन व शाहाबाद के जजपा विधायक रामकरण काला दोनो पक्षों के बीच की बात करने के लिए गांव में आए थे। जैसे ही रामकरण काला गांव में पहुंचे तो ग्रामीण व किसानों ने विधायक का विरोध कर दिया। विरोध इतना बढ गया कि ग्रामीणों ने विधायक को धक्के भी मारे। ऐसे में मौके पर मौजूद शाहाबाद पुलिस ने मशक्कत के बाद विधायक को ग्रामीणों के बीच से निकालकर गाडी में बिठाया।

Tuesday, May 11, 2021

May 11, 2021

लॉकडाउन के दौरान न तो गेहूं की खरीद होगी और न ही कोई गेट

लॉकडाउन के दौरान न तो गेहूं की खरीद होगी और न ही कोई गेट-पास जारी किया जाएगा, घर पर ही रहें किसान


 चंडीगढ : हरियाणा सरकार ने राज्य में कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप की रोकथाम के लिए 'महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा' के अंतर्गत 17 मई तक पूर्ण लॉकडाउन लगा दिया है। ऐसे में किसानों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार ने किसानों से भी अनुरोध किया है कि वे इस महामारी से बचाव के लिए घर पर ही रहें, बिना जरूरी कार्य के घर से बाहर न निकलें। लॉकडाउन के दौरान प्रदेश की सभी मंडियों में न तो गेहूं खरीद का कार्य किया जाएगा और न ही कोई गेट-पास जारी किया जाएगा। एक सरकारी प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि राज्य में गेहूं की खरीद एक अप्रैल, 2021 से 396 मंडी/खरीद केन्द्रों पर शुरू की गई। उन्होंने बताया की राज्य की खरीद एजेंसियों द्वारा 10 मई को 1,218 टन गेहूं की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य पर की गई और आज तक कुल 80.88 लाख टन गेहूं की खरीद हो चुकी है। आज तक 4,99,058 किसानों के 9,28707 जे.फार्म बनाए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि 10 मई, 2021 तक करीब 13,120 करोड़ रुपए की अदायगी सीधे किसानों के खाते में की जा चुकी है। उन्होंने आगे बताया कि सरकार की ओर से हिदायत जारी की गई हैं कि मंडियों में खरीदी गई गेहूं का उठान दैनिक आधार पर सुनिश्चित किया जाए।
May 11, 2021

किसान आंदोलन में युवती के साथ दुष्कर्म मामले में आया नया मोड़, पिता ने दिया ये स्टेटमेंट

किसान आंदोलन में युवती के साथ दुष्कर्म मामले में आया नया मोड़, पिता ने दिया ये स्टेटमेंट

बहादुरगढ़ : हरियाणा में टिकरी बॉर्डर पर युवती के साथ कथित तौर पर हुए दुष्कर्म को लेकर किसान संयुक्त मोर्चा और पीड़िता के पिता ने ऑनलाइन प्रेस कांफ्रेंस की। जिसमें पिता ने कहा कि अनूप और अनिल को छोड़कर बाकी चारों को पुलिस ने आरोपी बनाया है। मैंने किसी भी तरीके से उनके खिलाफ कोई शिकायत नहीं दी है। मैने पुलिस को जाकर आज दोबारा स्टेटमेंट दिया है कि मैने इन्हें आरोपी नहीं बनाया है।
ऑनलाइन प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पीड़िता के पिता ने किसान संयुक्त मोर्चा को क्लीन चिट देते हुए पुलिस पर गम्भीर आरोप लगाये हैं। पीड़िता के पिता ने कहा- उन्होंने सिर्फ किसान सोशल आर्मी से जुड़े अनिल मलिक और अनूप चणौत पर आरोप लगाये थे। लेकिन पुलिस ने पीड़िता के पिता की मदद करने वाले लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज कर दिया।
आपको बता दें कि किसान आंदोलन से जुड़ी दो महिला किसानों ने की मामले को उठाने में मदद। लेकिन पुलिस ने मददगारों के खिलाफ ही मामल दर्ज कर लिया साथ ही अनूप और अनिल पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे गलत लोकेशन पर बता कर हरियाणा के अलग हिस्से में बेटी को लेजा रहे थे। पीड़िता के पिता ने किसान संयुक्त मोर्चा और किसान नेता योगेंद्र यादव का मामले में मदद करने पर आभार जताया है।

पिता ने कहा- आरोपियों के खिलाफ हो सख्त कार्रवाई, लेकिन निर्दोष लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई न कि जाए। किसान संयुक्त मोर्चा ने पीड़िता की जान बचाने की कोशिश की थी और परिवार को न्याय दिलाने का भरोसा दिया था। पिता ने बताया- किसान संयुक्त मोर्चा ने कहा था कि पहले एफआईआर आप करवाएं नहीं तो संयुक्त मोर्चा आरोपियों के खिलाफ शिकायत देगा।

Monday, May 10, 2021

May 10, 2021

आज आएगी पीएम किसान योजना की 8वीं किस्त, ऐसे चैक करें लिस्ट में अपना नाम

 आज आएगी पीएम किसान योजना की 8वीं किस्त, ऐसे चैक करें लिस्ट में अपना नाम



नई दिल्ली : पीएम किसान निधि का इंतजार कर रहे हैं किसानों के लिए अच्छी खबर है। केंद्र सरकार आज यानी 10 मई को आपके खाते में 8वीं किस्त ट्रांसफर कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 8वीं किस्त किसानों के खाते में 10 मई तक भेजी जा सकती है।

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की पहली किस्त आमतौर पर 20 अप्रैल तक आ जाती है लेकिन इस बार थोड़ी देरी हो गई है। बता दें जल्द ही सरकार आपके खातों में 2000-2000 रुपये क्रेडिट करने वाली है। इस योजना के तहत हर साल 3 किस्तों में किसानों को सरकार 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता करती है।

पीएम किसान सम्मान निधि के तहत केवल उन्हीं किसानों को इसका फायदा मिलता है जिनके पास 2 हेक्टेयर यानी 5 एकड़ कृषि योग्य खेती हो। अब सरकार ने जोत की सीमा को खत्म कर दी है। खेती योग्य जमीन जिसके नाम से हैं, उन्हीं को पैसे मिलते हैं, लेकिन अगर कोई इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करता है तो उसे पीएम किसान सम्मान निधि से बाहर रखा गया है। इसमें वकील, डॉक्टर, सीए आदि भी इस योजना से बाहर हैं।

सबसे पहले आपको पीएम किसान सम्मान निधि का आधिकारिक वेबसाइट https://pmksan.gov.in/ पर विजिट करना होगा। इसके होम पेज में जाकर आपको Farmers Corner के ऑप्शन में क्लिक करना है। यहां आपको Beneficiaries List के ऑप्शन में क्लिक करना होगा। फिर आपके सामने एक लिस्ट आएगी। इसमें आपको राज्य, जिला, उपजिला, ब्लॉक और गांव सलेक्ट करना होगा। इसके बाद आपको Get Report पर क्लिक करना होगा। इसमें लाभार्थी की पूरी लिस्ट सामने आ जाएगी फिर आप अपना नाम चेक कर सकते हैं।

आपको बता दें इस स्कीम में आप घर बैठे रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इसके लिए आपके पास अपने खेत की खतौनी, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर और बैंक अकाउंट नंबर होना जरूरी है। आइए आपको बताते हैं कि आप *कैसे करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन-*

इस तरह करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन- आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाएं, अब Farmers Corner पर जाइए। यहां आपको ‘New Farmer Registration’ पर क्लिक करें। आधार नंबर डालना होगा। कैप्चा कोड डालकर राज्य को चुनना होगा और फिर प्रोसेस को आगे बढ़ाना होगा। अपनी पर्सनल जानकारी भरनी होगी। साथ ही बैंक अकाउंट का विवरण और खेत से जुड़ी जानकारी भरनी होगी। इसके बाद आप फॉर्म सबमिट कर सकते हैं।