Breaking

Showing posts with label Karnal News. Show all posts
Showing posts with label Karnal News. Show all posts

Monday, November 9, 2020

November 09, 2020

मर्डर:पूंडरी तीर्थ से किडनैप कर हत्या, प्योंत ड्रेन में फेंका शव, परिजनों ने नहीं किया अंतिम संस्कार

मर्डर:पूंडरी तीर्थ से किडनैप कर हत्या, प्योंत ड्रेन में फेंका शव, परिजनों ने नहीं किया अंतिम संस्कार

करनाल / निसिंग : गांव प्योंत से गुजरने वाली ड्रेन में शनिवार दोपहर को संदिग्ध हालात में मिले युवक की पहचान पूंडरी के रहने वाले 24 वर्षीय बलराज के रूप में हुई है। युवक की हत्या से पहले अपहरण करने का सीसीटीवी फुटेज पुलिस के सामने आया है। फुटेज पूंडरी के पुंडरीक तीर्थ के पास की है, जिसमें बलराज स्कूटी पर आता दिखाई पड़ता है और स्विफ्ट कार में 3 से 4 लोग उसको जबरन कार में बैठाते नजर आ रहे हैं।
इस मामले में पुंडरी थाना में लापता का केस दर्ज किया गया था, लेकिन मृतक के शव की शिनाख्त होने पर कैथल पुलिस ने अपहरण व हत्या का केस दर्ज किया है। शनिवार दोपहर को जिले के गांव प्योंत के पास ड्रेन में शव पड़ा मिला था। पुलिस ने मौके पर पहुंच एफएसएल टीम को बुलाकर नमूने जुटाए गए और शव की शिनाख्त कराई गई।
परिजनों के अुनसार बलराज पुंडरी में ही एक कंप्यूटर की दुकान पर नौकरी करता था। परिजनों ने घटना को साजिशन हत्या बताया है। इसी बात को लेकर पुंडरी के रविदास मंदिर में देर शाम तक समुदाय के लोगों में आपस में बातचीत चलती रही। परिजन पुलिस से लगातार आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे है। परिजन पुंडरी के रविदास मंदिर में हत्यारोपियों की जल्द गिरफ्तारी को लेकर शव फ्रीज में रखकर डटे हैं। पुलिस ने परिजनों से आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 2 दिन का समय मांगा है।
युवक की डेडबॉडी मिलते ही शव को पोस्टमार्टम व शिनाख्त के लिए करनाल भेजा गया था। रविवार सुबह शव की शिनाख्त हुई। जिसके बाद थाना पुलिस ने धारा 174 के तहत कार्रवाई कर शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया है। मामले में अगली कार्रवाई कैथल पुलिस करेगी।
-रामफल, एसएचओ, थाना निसिंग

Saturday, September 12, 2020

September 12, 2020

कोरोना काल में खुलेंगे स्कूल:20-20 के बैच में स्कूलों में आएंगे विद्यार्थी, कंधे पर रिबन और हाथ में उसी रंग का होगा बैंड, ऑक्सीजन लेवल जांचा जाएगा, फोन में आरोग्य सेतु एप भी जरूरी

कोरोना काल में खुलेंगे स्कूल:20-20 के बैच में स्कूलों में आएंगे विद्यार्थी, कंधे पर रिबन और हाथ में उसी रंग का होगा बैंड, ऑक्सीजन लेवल जांचा जाएगा, फोन में आरोग्य सेतु एप भी जरूरी

शुक्रवार को निगदू के राजकीय स्कूल में स्टेट मुख्यालय व जिले से विभिन्न टीमों को भेजा गया, जिन्होंने तैयारी का जायजा लिया।

आज से शुरू होगी दो स्कूलों में शूटिंग, केंद्र को भेजी जाएगी वीडियो,विद्यार्थियों के बबल बनाने होंगे। एक बबल में 20 विद्यार्थी होंगे

करनाल: छह माह से बंद पड़े स्कूलों को खोलने से पहले व्यापक तैयारियां करनी होंगी। कक्षाओं में आने वाले विद्यार्थियों के बबल बनाने होंगे। एक बबल में 20 विद्यार्थी होंगे। हर विद्यार्थी को कंधे पर अपने बबल के कलर का रिबन लगाना होगा। इनमें रेड, ब्ल्यू, ग्रीन, येल्लो, पिंक आदि शामिल होंगे। विद्यार्थी को अपने बबल के कलर का बैंड भी कलई में पहनना होगा। एक बबल के विद्यार्थी दूसरे बबल के विद्यार्थियों से नहीं मिल पाएंगे।
तीन गेट से एंट्री होगी और इन्हीं से लौटकर घर चले जाएंगे। करनाल के निगदू में 12वीं कक्षा के और सोनीपत के बाजीदपुर में 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए 4 दिनों तक वीडियो शूट किए जाएंगे। हरियाणा शैक्षणिक सत्र चालू करने के लिए समूचे देश का मार्गदर्शन करेगा, क्योंकि यह वीडियो केंद्र सरकार को भेजे जाएंगे। हर विद्यार्थी के मोबाइल में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड कर दी है, जबकि स्कूल में विद्यार्थियों के ऑक्सीजन स्तर को नापने के लिए आक्सीमीटर होंगे।
हर बच्चे का पूरा रिकार्ड रखा जाएगा, फिर उसे शिक्षा निदेशालय को भेज दिया जाएगा। अभिभावकों से सहमति पत्र पर हस्ताक्षर कराए गए हैं। यह वीडियो सभी विद्यार्थियों व अभिभावकों को भेजे जाएंगे। इसमें केंद्र द्वारा जारी एसओपी का पालन किया जाएगा। संबंधित विभागों की टीमों ने शुक्रवार को निगदू के राजकीय स्कूल का निरीक्षण किया और हर व्यवस्था का जायजा लिया। शिक्षा विभाग के सहायक निदेशक नंद किशोर वर्मा ने निगदू स्कूल में हर व्यक्ति को जिम्मेदारी सौंप दी है। टीमें चारों दिन स्कूल में मौजूद रहेंगी।

सबके जूते होंगे सेनिटाइज, थर्मल स्कैनिंग भी जरूरी

आज से निगदू के राजकीय स्कूल में 12वीं कक्षा के लिए 120 विद्यार्थियों को शूटिंग के लिए बुलाया जाएगा। इनमें छह बबल बनाए गए हैं। प्रति बबल 20 विद्यार्थियों को शामिल किया गया है। हर बबल के विद्यार्थियों के जूते स्कूल में एंट्री से पूर्व ही सेनेटाइज होंगे। यही नहीं हाथों को भी सेनेटाइज करना होगा। थर्मल स्कैनिंग के बाद ही एंट्री मिलेगी। 40-40 मिनट के पीरियड होंगे, जबकि कुल तीन घंटे पढ़ाई कराई जाएगी।

हेल्थ व स्वच्छता विशेषज्ञों की टीम ने लिया जायजा

शुक्रवार को निगदू में स्टेट मुख्यालय व जिले से टीमों को भेजा गया, ताकि कोई कमी न रहे। इस टीम में हेल्थ विशेषज्ञ, स्वच्छता विशेषज्ञों सहित शिक्षा विभाग के आला अधिकारी भी मौजूद रहे। सभी विषयों के टीचर्स को अपनी तैयारी करके आने को कहा गया है। साथ ही हर टीचर को बताया गया है कि उनको किस तरह के शिक्षा देनी है। हर बबल के विद्यार्थी आएंगे, पढ़ेंगे और जाएंगे। उनके वीडियो शूट होंगे।

एक-दूसरे से मिल नहीं पाएंगे बबल के विद्यार्थी

सबसे खास बात यह है कि स्कूल के टीचर्स और प्रोटोकॉल अधिकारी यह ध्यान रखेंगे कि एक बबल के विद्यार्थी दूसरे बबल के विद्यार्थियों के संपर्क में नहीं आएंगे। यानी एक कलर के विद्यार्थी ही एक जोन में रहेंगे। दूसरे जोन में जाने की किसी को जाने की इजाजत नहीं होगी। इस अवधि में जहां विद्यार्थियों के हाथ धुलवाए जाएंगे, वहीं उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की हिदायत दी जाएंगी।

सरकार लेगी निर्णय, किन कक्षाओं की होगी पढ़ाई

फिलहाल यह तय नहीं किया गया है कि 9वीं से 12वीं कक्षा तक स्कूल खाेले जाएंगे या नहीं। ऐसी संभावना है कि पहले 10वीं व 12वीं कक्षा की पढ़ाई शुरू हो सकती है। यह अक्टूबर में ही होने की संभावना है। वहीं, इसके बाद 9वीं व 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों को स्कूल बुलाया जा सकता है। सरकार को निर्णय करना है कि किन कक्षाओं के विद्यार्थियों को स्कूल में बुलाया जाए।

Tuesday, September 1, 2020

September 01, 2020

करनाल का हाईप्रोफाइल गैंगरेप मामला:समझौते के पैसे बरामद करने के लिए पुलिस ने पति-पत्नी को लिया एक दिन के रिमांड पर

करनाल का हाईप्रोफाइल गैंगरेप मामला:समझौते के पैसे बरामद करने के लिए पुलिस ने पति-पत्नी को लिया एक दिन के रिमांड पर

करनाल : करनाल में प्रताप स्कूल के मालिक और तहसीलदार पर लगे गैंगरेप के मामले में समझौते की एवज में सात लाख रुपये लेती पकड़ी गई महिला और उसके पति को एक दिन के रिमांड पर ले लिया। सोमवार को कोर्ट में तीन घंटे वकीलों में बहस हुई। पुलिस की तरफ से एडवोकेट ने जहां रिमांड लेने के लिए अपना पक्ष रखा, वहीं आरोपी महिला की तरफ से एडवोकेट ने जमानत पर बहस की गई।
आरोपी महिला के एडवोकेट भूपेंद्र सिंह राठौर ने कहा कि पुलिस दबाव में काम कर रही है इसलिए पुलिस जांच में एडवोकेट को शामिल किया जाए। इससे निष्पक्ष पूछताछ सामने आ सकती है। कोर्ट ने आरोपी महिला और इसके पति का एक दिन का रिमांड देते हुए आरोपी पक्ष की तरफ से एक एडवोकेट को शामिल करने के आदेश दिए हैं। पुलिस जब भी इनसे पूछताछ करेगी, एडवोकेट का साथ होना जरूरी है।
ये था पूरा मामला
प्रताप पब्लिक स्कूल के मालिक अजय भाटिया और तहसीलदार राजबक्श पर एक महिला ने गैंगरेप का मामला दर्ज करवाया था। पुलिस ने बीते दिनों इस महिला और उसके पति को गैंगरेप केस में समझौते की एवज में सवा 7 लाख रुपये लेने के आरोप में पकड़ा था। हालांकि पुलिस नोटों पर पाउडर कोटिंग लगाना भूल गई थी। पुलिस ने उन्हें कोर्ट में पेश कर रिमांड मांगा तो कोर्ट ने उन्हें रिमांड नहीं दिया और दोनों पति-पत्नी को जेल भेज दिया था।
अब इस मामले में पुलिस ने पति-पत्नी का एक दिन का रिमांड लिया है। पुलिस का कहना है कि महिला समझौते के लिए पहले भी पैसे ले चुकी है। उन पैसों को बरामद करना है।

Sunday, August 30, 2020

August 30, 2020

नई टोल दरें फुलाएगी वाहन चालकों की सांसे, एक सितंबर से टोल दरों में होगा इजाफा

करनाल : नई टोल दरें फुलाएगी वाहन चालकों की सांसे, एक सितंबर से टोल दरों में होगा इजाफा 

नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने नेशनल हाईवे 44 बसताड़ा टोल प्लाजा  की टोल दरों में वृद्धि कर दी है। नई दरों के अनुसार टोल टैक्स में पांच से दस रुपए तक की बढ़ौतरी की गई है। 

करनाल : घरौंडा नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने नेशनल हाईवे 44 बसताड़ा टोल प्लाजा की टोल दरों में वृद्धि कर दी है। नई दरों के अनुसार टोल टैक्स में पांच से दस रुपए तक की बढ़ौतरी की गई है। बढ़ी हुई दरें आगामी एक सितंबर से लागू हो जाएगी। ऐसे में वाहन चालकों को हाईवे के सफर के लिए अपनी जेबें ओर भी ढीली करनी पड़ेगी। कोरोना संकटकाल के बीच एनएचएआई ने वाहन चालकों को तगड़ा झटका दिया है। एक सितंबर को लागू होने वाले नई दरों के कारण बड़े वाहन चालकों पर टोल की मार पड़ेगी, जबकि कार, जीप जैसे वाहनों को टोल में कुछ रियायत दी गई है। कार, जीप व वैन को सिंगल यात्रा के लिए 125 रुपए ही देने होंगें, यदि वाहन 24 घंटे के अंदर टोल  से वापसी करता है तो उसे 185 रुपए की जगह 190 रुपए देने होगें। 

नई टोल दरों के मुताबिक, हल्के वाणिज्य वाहनों (एलसीवी) सिंगल यात्रा पर 220 रुपए और 24 घंटे में वापिस टोल क्रॉस करने (अपडाउन) पर 330 रुपए देने होगें। ट्रक और बस जैसे वाहनों की सिंगल यात्रा 440 रुपए तथा अपडाउन के लिए 660 रुपए तथा बहुध्रुवीय वाहन (एमएवी) वाहनों को सिंगल क्रॉसिंग पर 705 रुपए व अपडाउन पर 1060 रुपए अदा करने होगें। वहीं पुरानी दरों की बात की जाए तो पहले एलसीवी को 215 रुपए सिंगल और अपडाउन पर 325 रुपए देने पड़ते थे, ट्रक और बस जैसे वाहनों को 430 रुपए सिंगल यात्रा तथा 645 अपडाउन के लिए देना होता था। एमएवी वाहनों को 695 सिंगल यात्रा और 1040 रुपए अपडाउन के लिए देना पड़ता था। नई दरें एक सितंबर से लागू हो जाएगी। वर्जन बसताड़ा टोल प्लाजा पर एक सितंबर को सालाना टोल वृद्धि होती है। एनएचएआई के मुताबिक, आगामी एक सितंबर को नई टोल दरें प्रभावी हो जाएगी। सिंगल यात्रा पर पांच से दस रुपए तक की वृद्धि हुई है। कार व जीप जैसे वाहनों की टोल दरें पुराने रेट पर ही रहेगी, लेकिन अपडाउन पर पांच रुपए बढ़ाए गए है। - मनीष कुमार, टोल मैनेजर
August 30, 2020

अजीब फरमान पर अधिकारियों का यू-टर्न:शिक्षा विभाग ने टीचरों को दिए थे नशेड़ी ढूंढने के निर्देश, वापस लिए

अजीब फरमान पर अधिकारियों का यू-टर्न:शिक्षा विभाग ने टीचरों को दिए थे नशेड़ी ढूंढने के निर्देश, वापस लिए

नशा मुक्त भारत अभियान के तहत एक दिन पहले दिए थे आदेश

करनाल : समाज कल्याण विभाग की ओर से आयोजित नशा मुक्त भारत अभियान को लेकर शुक्रवार को लघु सचिवालय बैठक हुई थी, जहां विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने हिस्सा लिया। नशा मुक्त भारत अभियान में करनाल जिला भी शामिल है। ये अभियान मार्च तक चलेगा। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी के प्रतिनिधि व महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला परियोजना अधिकारी को निर्देश दिए।
वे नशा करने वाले बच्चों और उनके क्षेत्र से संबंधित लोगों की सूचना जिला टास्क फोर्स कमेटी को दें, ताकि उन्हें खोजकर नशे से बचाया जा सके। इसके लिए जिला शिक्षा विभाग के कार्यालय से शुक्रवार को पत्र जारी कर सभी स्कूलों के अध्यापकों की ड्यूटी लगाई कि एक सप्ताह के अंदर 40 नशा करने वाले व्यक्तियों की पहचान कर सूची बनाकर जानकारी दें।
इसके लिए प्रॉफोर्मा भी भेजा गया था। यह लेटर जारी होने के बाद सोशल मीडिया पर अध्यापकों के कार्य का खूब मजाक बनाया गया। शिक्षा विभाग ने मामले को संज्ञान में लिया, जिसके बाद जिला शिक्षा विभाग के कार्यालय से शनिवार को अध्यापकों की ड्यूटी गांवों में नशा करने वाले व्यक्तियों की पहचान करने से पत्र के आदेश को वापस ले लिया गया है।
August 30, 2020

नई गाइडलाइन जारी:खेल नर्सरियों में अब सीनियर खिलाड़ी भी बन सकेंगे कोच, डिग्री के साथ अनुभव को मिलेगी प्राथमिकता

नई गाइडलाइन जारी:खेल नर्सरियों में अब सीनियर खिलाड़ी भी बन सकेंगे कोच, डिग्री के साथ अनुभव को मिलेगी प्राथमिकता

खेल विभाग ने अब कोच नियुक्ति को लेकर नियमों में किया बदलाव, एनआईएस क्वालीफाई या एमपीएड व बीपीएड के साथ जूनियर अंतर राष्ट्रीय खिलाड़ी बनेंगे कोच

करनाल : खेल विभाग सरकारी व गैर सरकारी खेल नर्सरियों में अब डिग्रीधारकों के साथ सीनियर खिलाड़ी कोच बन सकेंगे। इसके लिए विभाग ने अब कोच नियुक्ति को लेकर नियमों में बदलाव कर नई गाइडलाइन जारी की है। अब एनआईएस क्वालीफाई या एमपीएड व बीपीएड के साथ जूनियर अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी, अपने खेल में नेशनल प्लेयर खिलाड़ी, जूनियर नेशनल खिलाड़ी, ग्रामीण नेशनल खिलाड़ी, ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी खिलाड़ी, नेशनल वूमेन स्पोर्ट्स खिलाड़ी को खेल नर्सरी में कोच बनने का मौका मिलेगा। इन खिलाड़ियों को एक निर्धारित मानदेय दिया जाएगा। सीनियर इंटरनेशनल खिलाड़ी को 25 हजार और जूनियर इंटरनेशनल व नेशनल खिलाड़ी को 20 हजार रुपए प्रतिमाह दिए जाएंगे।

अपने ही क्षेत्र के सीनियर खिलाड़ियों को कोच बनने का मिलेगा मौका

पहले नियम था कि एनआईएस पटियाला से डिप्लोमा धारक व बीपीएड, एमपीएड किए आवेदकों को ही कोच नियुक्त किया जाता था। खेल नर्सरियों में एनआईएस पटियाला से डिप्लोमा करने वाले कोच बिहार, यूपी व देश के अन्य हिस्सों से आते थे। इससे अपने ही क्षेत्र के सीनियर खिलाड़ियों को कोच बनने का मौका नहीं मिलता था। अब सीनियर खिलाड़ी अपने ही क्षेत्र की खेल नर्सरियों में युवाओं को तैयार कर सकेंगे।

नए सत्र में नई खेल नर्सरियां शुरू होने का इंतजार कर रहे खिलाड़ी

जिले में पिछले साल 51 खेल नर्सरियों में से 35 खेल नर्सरियां चल रही थी। खेल विभाग के नियमानुसार कोच प्रशिक्षण संस्थाओं में न पाना व खिलाड़ियों का मौजूद न हाेने के कारण 16 खेल नर्सरियां बंद हो चुकी हैं। कोरोना महामारी के कारण स्कूलों में चल रही खेल नर्सरियां बंद पड़ी हैं। जिले के खिलाड़ी नए सत्र में नई खेल नर्सरियां शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं।

ऐसे होगी अब नए कोच की भर्ती प्रक्रिया

जो खिलाड़ी किसी रजिस्टर्ड संस्थान से जूनियर नेशनल खिलाड़ी, सीनियर इंटरनेशनल खिलाड़ी हो तो खेल नर्सरी शुरू होने के बाद जिला स्तर पर ऐसे अनुभवी खिलाड़ियों का इंटरव्यू लिया जाएगा। इसके बाद शारीरिक टेस्ट के बाद जिस नर्सरी के लिए संबंधित कोच ने आवेदन किया था उस नर्सरी में नियुक्त कर दिया जाएगा। इससे नए खिलाड़ियों को प्रेक्टिस कने में आसानी होगी।

पहले इंटरव्यू प्रक्रिया शुरू की जाएगी

अभी विभाग की तरफ से केवल गाइडलाइन आई है। अभी जिले में खेल नर्सरियां बंद पड़ी हैं, जब नर्सरियां खुलेंगी तब पहले इंटरव्यू प्रक्रिया शुरू की जाएगी। जिसके बाद ही उन्हें कोच नियुक्त किया जा सकेगा।
दिलबाग सिंह, जिला खेल अधिकारी।

Tuesday, August 18, 2020

August 18, 2020

सीएम ने कहा -106 करोड़ की लागत से 15 माह में बनेगा एनएच 709 ए का 14 किमी हिस्सा

विकास:सीएम ने कहा -106 करोड़ की लागत से 15 माह में बनेगा एनएच 709 ए का 14 किमी हिस्सा

देवीलाल चौक से शुगर मिल तक 6 और इसके आगे होगा फोरलेन, 106 करोड़ की लागत आएगी, फरवरी 2022 में होगा तैयार

15 माह में मेरठ रोड होगा फोर व सिक्स लेन, घोषणा के ढाई साल बाद सीएम ने किया निर्माण कार्य का शुभारंभ

इस रोड से रोज तकरीबन 40 हजार वाहनों का आवागमन होता है। संकरा होने के कारण जाम लगता और दुर्घटनाएं होती हैं। रोड चौड़ा होने से लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगी। इसके साथ ही असंध, कैथल, पेहवा व पंजाब से यूपी में शामली व मेरठ जाने वालों को सुविधा होगी।
निर्माण से पहले डीसी जानेंगे लोगों की राय : सीएम ने डीसी को निर्देश दिए कि पहले रास्ते व पुलियों को लेकर ग्रामीणों से चर्चा कर लें, ताकि बाद में रुकावट न आए। क्योंकि बनने के बाद लोगों की शिकायतें आती हैं तब हल नहीं किया जा सकता। घरौंडा के विधायक हरविंद्र कल्याण ने सीएम का अाभार जताया। कार्यक्रम में सांसद संजय भाटिया, मेयर रेणु बाला गुप्ता, प्रदेश महामंत्री एडवोकेट वेदपाल, भाजपा जिलाध्यक्ष जगमोहन आनंद, मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि संजय बठला, पुलिस अधीक्षक एसएस भौरिया, भाजपा नेता शमशेर नैन, अशोक भंडारी, अशोक सुखीजा, सतीश राणा, कविन्द्र राणा, ईलम सिंह उपस्थित थे।

शहीद मदन लाल ढींगरा के नाम से जाना जाएगा नया बस स्टैंड

शहर में बने नए बस अड्‌डा का नाम शहीद मदन लाल ढींगरा बस स्टैंड होगा। सीएम ने इसकी घोषणा करते हुए यहां स्थापित शहीद मदनलाल ढींगरा की प्रतिमा का अनावरण किया। सीएम ने कहा कि शहीद की प्रतिमा यहां से गुजरने वाले हर व्यक्ति व नई पीढ़ी को देशभक्ति, त्याग और कुर्बानी के लिए प्रेरित करेगी। अगले साल यहां बड़ी प्रतिमा स्थापित की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में शहीद सैनिकों की याद मेें अंबाला में 22 एकड़ में अंतरराष्ट्रीय स्तर का शहीदी स्मारक बनाया जा रहा है।
सीएम ने सड़क पर गिरे ई रिक्शा चालक को उठाया : सीएम ने नेवल हवाई पट्टी से पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस आते समय महात्मा गांधी चौक पर सड़क पर पड़े घायल ई-रिक्शा चालक को देख गाड़ी रुकवा दी। उन्होंने उतरकर घायल को उठाया। सीएम ने डीसी को उसका बेहतर इलाज कराने का निर्देश दिया।
सीएम ने कहा- हादसे से मिलेगी निजात
खुद सीएम ने भी बोला कि यह रास्ता सबसे ज्यादा ट्रैफिक लोड वाला है। यहां हफ्ते में एक-दो एक्सीडेंट होते हैं। इसके निर्माण में वन विभाग की जमीन आड़े आ रही थी, जिसके चलते मामला अटका था। उसके बदले में वन विभाग को यमुना नगर में जमीन दी गई।
1 बड़ा व 7 छोटे ब्रिज तथा 19 पुलिया भी बनेंगी : 6 लेन की चौड़ाई 27.5 मीटर तथा फोरलेन की चौड़ाई 20.5 मीटर रहेगी। इसपर एक बड़ा ब्रिज, 7 छोटे ब्रिज तथा 19 पुलिया बनेगी।

सीएम ने किया प्रदेश के चौथे प्लाज्मा बैंक का शुभारंभ

सीएम ने कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज में स्थापित प्लाज्मा बैंक का भी शुभारंभ किया। प्लाज्मा दान करने वाले 10 व्यक्तियों को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिह्न भेंट किए। इसमें छह ने 4 दिनों में प्लाज्मा दान किया था। जबकि संजीव कुमार मनोज कठपाल, सुमित अरोड़ा और अमरनाथ ने सोमवार को दान किया। सीएम ने उनकी कुशल-क्षेम पूछने के साथ बधाई दी।

Sunday, July 12, 2020

July 12, 2020

चावल घोटाले में बड़े खुलासे,एक ही जगह दो-दो राइस मिल दिखाकर कर रहे गोलमाल

चावल घोटाले में बड़े खुलासे,एक ही जगह दो-दो राइस मिल दिखाकर कर रहे गोलमाल

करनाल। सरकार को चपत लगाने वाले राइस मिल कई रास्तों से काम करते हैं। पहले धान खरीद के समय निर्धारित मापदंड से ज्यादा धान अलॉट करवा ली जाती है। हैरत की बात यह है कि कुछ राइस मिल संचालक ऐसे भी हैं,जिन्होंने एक ही स्थान पर दो-दो राइस मिल चलाने का भी लाइसेंस लिया हुआ है। यानि एक ही स्थान पर दो मिल चालू हालत में दिखा देते हैं। यह सभी विभाग के अधिकारी की मिलीभगत के बिना संभव नहीं हो सकता। यही वजह है कि डीएफएसससी निशांत राठी ने भी अपनी सातों टीम को सख्त निर्देश दिए हैं कि जांच के दौरान इस तरह की मिलों पर सख्ताई से नजर रखें।

*इस तरह की मिलों को किया जाए चिन्हित*

धान खरीद के समय भी यह आरोप सामने आए थे कि विभाग की ओर से निर्धारित संख्या से ज्यादा जीरी कई राइस मिल संचालकों को अलॉट की गई है। लेकिन उस समय यह मामला दबा दिया गया था। लेकिन अब फिर चावल घोटाले का खुलासा किया तो यह पहलू फिर उभरकर सामने आ रहा है।

सबसे हैरानी की बात यह है कि करीब आठ राइस मिल ऐसी हैं,जो कई जगह पर संचालित की जा रही है। बड़ी मात्रा में धान अलॉटमेंट करवाने के चलते कागजों में ही यह मिल दिखा दी जाती है। उसमें यह भी यदि जांच टीम फिजिकल वेरिफिकेशन के लिए जाती है तो उसे वहां पड़े स्टॉक को पहली फर्म में दिखा दिया जाता है और दूसरी टीम को उसी स्टॉक को दूसरी फर्म में दर्शा दिया जाता है। विभाग की ओर से करनाल मंडी में धान खरीद की जिम्मेदारी देखने वाले इंस्पेक्टर समीर वशिष्ट ने कहा कि उन्होंने किसी मिल का रजिस्ट्रेशन नहीं किया। इस मामले में विभाग के आला अधिकारी ही बात कर सकते हैं। डीएफएससी निशांत राठी ने कहा कि यदि इस तरह की मिल हैं तो वह भी जांच के दायरे में आएंगी। इस संबंध में उनकी ओर से गठित सातों टीम को निर्देश दिए गए हैं।

पांच मिलों की प्रॉपर्टी होगी अटैच

डीएफएससी निशांत राठी ने कहा कि करीब पांच और राइस मिलों की प्रापर्टी अटैच करने की कार्रवाई भी अमल में लाई जा सकती है। जहां से यह लगेगा कि सरकार को चावल की रिकवरी नहीं हो रही है तो उसकी वसूली के लिए राइस मिल की प्रापर्टी अटैच की जाएगी। अभी 16 राइस मिलों की प्रॉपर्टी अटैच करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। उन्होंने कहा कि विभाग की ओर से गठित सात जांच टीमें भी फिजिकल वेरिफिकेशन के कार्य में लगी हैं। टीमों को जांच पूरी गहनता से करने के सख्त निर्देश दिए हुए हैं। ताकि कहीं कोई चूक नहीं रह जाए। 

*अभी तक हो चुकी 30 राइस मिल में चेकिंग*

एडीसी अशोक बंसल की ओर से गठित छह जांच टीमों ने तीन दिन में करीब 30 राइस मिलों की चेङ्क्षकग पूरी कर ली है। जांच टीम अपनी अपनी रिपोर्ट एडीसी को सौंप रही है। एडीसी इन रिपोर्ट को कंपाइल करके मुख्यालय भेजेंगे। प्राथमिक चरण में चिह्नित 41 राइस मिल की चेकिंग का काम सोमवार तक पूरा हो जाएगा।

Friday, July 10, 2020

July 10, 2020

करनाल में तैयार होंगे ओलिंपिक 2028 के लिए फेंसिंग के खिलाड़ी, करनाल के फेंसर्स ने हर जगह छोड़ी अपनी प्रतिभा की छाप

करनाल में तैयार होंगे ओलिंपिक 2028 के लिए फेंसिंग के खिलाड़ी, करनाल के फेंसर्स ने हर जगह छोड़ी अपनी प्रतिभा की छाप

खेल मंत्रालय द्वारा 14 खेलों के लिए देशभर में खेलो इंडिया सेंटर्स की स्थापना के लिए मांगे गए सुझाव

करनाल : फेंसिंग एक कॉम्बेट खेल है, जिसमें खिलाड़ी तीन अलग-अलग तलवारों के साथ हुनर का प्रदर्शन करते हुए मेडल के लिए अपनी दावेदारी पेश करते हैं। फेंसिंग में खिलाड़ी को जीतने के लिए अपने प्रतिद्वंद्वी को तलवार से छू कर पॉइंट लेना पड़ता हैं, जिसके लिए एक खिलाड़ी को अपनी गति व निपुणता को बनाए रखने के लिए वर्षों तक प्रशिक्षण लेना पड़ता है।

करनाल पिछले 20 वर्षों से हरियाणा में फेंसिंग का केंद्र रहा है। करनाल के फेंसर्स ने प्रत्येक स्तर पर पदक जीते हैं, चाहे वो राज्य स्तरीय चैंपियनशिप हो या फिर राष्ट्रीय, दक्षिण एशियाई, एशियाई और कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप, करनाल के फेंसर्स ने हर जगह अपनी प्रतिभा की छाप छोड़ी है।

भारत सरकार के खेल मंत्रालय द्वारा जारी की गई 2028 ओलिंपिक खेलों के लिए संभावित मेडल के लिए चयनित किए गए 14 खेलों की सूची में फेंसिंग भी शामिल हैं। खेल मंत्रालय द्वारा चयनित 14 खेलों के लिए देशभर में 1000 खेलो इंडिया सेंटर्स की स्थापना की जानी है, जिसके लिए सभी राज्य खेल विभागों से सुझाव मांगे गए हैं।

हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह व हरियाणा खेल विभाग द्वारा भी खिलाड़ियों को उच्चतम दर्जे की ट्रेनिंग देने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। कर्ण स्टेडियम में कार्यरत फेंसिंग कोच सत्यवीर सिंह ने बताया कि करनाल में फेंसिंग के खिलाड़ी निरंतर अभ्यास कर रहे हैं और उन्हें उम्मीद हैं कि निकट भविष्य में करनाल के खिलाड़ी ओलिंपिक खेलों में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे।

*चयन प्रक्रिया : टेलेंट हंट से चुने जाएंगे खिलाड़ी*

उन्होंने बताया कि फेंसिंग के लिए खिलाड़ियों को चुनने के लिए जल्द ही एक टेलेंट हंट का आयोजन किया जाएगा। इस टेलेंट हंट से होनहार व प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को उच्चतम ट्रेनिंग द्वारा इंटरनेशनल प्रतियोगिताओं के लिए तैयार किया जाएगा।

*जल्द की जाएगी खेलो इंडिया फेंसिंग सेंटर की स्थापना*

फेंसिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष व भारतीय जनता पार्टी में हरियाणा के महामंत्री एडवोकेट वेदपाल ने करनाल के खिलाड़ियों को आश्वस्त किया कि एसोसिएशन द्वारा खिलाड़ियों को सहयोग मिलता रहेगा और प्रत्येक फेंसिंग खिलाड़ी को भारत व राज्य सरकार की खेल नीति का पूर्ण लाभ मिलेगा। वेदपाल ने उम्मीद जताई कि करनाल में जल्द ही खेलो इंडिया फेंसिंग सेंटर की स्थापना भारत व हरियाणा सरकार द्वारा की जाए।

Tuesday, June 23, 2020

June 23, 2020

निर्णय / करनाल से कुरुक्षेत्र, पानीपत, चंडीगढ़, जींद और यमुनानगर की बस सर्विस बंद, अब सवारियां जिस रूट की होंगी वहां पर बसें चलेंगी

रोडवेज अधिकारी: जिस मार्ग पर 10 से 15 सवारी होंगी, उस मार्ग पर तुरंत बस चला दी जाएगी

करनाल : सवारियों के अभाव में करनाल से कुरुक्षेत्र, पानीपत, यमुनानगर, जींद, चंडीगढ़ की बस सर्विस को बंद कर दिया है। लोकल मार्ग पर असंध के लिए एक बस को और बढ़ाया है। रोडवेज अधिकारियों का कहना है कि जिस मार्ग पर 10 से 15 सवारी होंगी, उस मार्ग पर तुरंत बस चला दी जाएगी। लोकल मार्गों पर टाइम फिक्स किए हुए हैं वह उन टाइम पर चल रही है, ताकि सवारियों में विश्वास बने कि बसें चल रही हैं।
सवारियों का कहना है कि जब तक रुटीन में बसों को नहीं चलाया जाता तब तक बसों में सवारियां नहीं बढ़ सकती। रोडवेज की 134 में से सिर्फ 10 बसें चल रही हैं। जबकि प्राइवेट सभी बसें बंद हैं। इससे नुकसान बढ़ रहा है और आमदनी का कोई स्रोत नहीं है।

प्राइवेट बस संचालकों के टैक्स समेत स्टाफ की सेलरी देने में परेशानी आने लगी है। रोडवेज की तरफ से बसों के नहीं चलाने से सवारियों को विश्वास नहीं बन रहा है। दिन में कोई बस नहीं है। सुबह-शाम के लिए कुछ मार्गों पर एक-एक बस चलाई है।

Saturday, June 20, 2020

June 20, 2020

जयसिंहपुरा के अड्डे पर दिनदहाड़े बदमाशों ने शराब ठेकेदार की गाड़ी पर ताबड़तोड़ फायर की

असंध. असंध-करनाल रोड स्थित गांव जयसिंहपुरा के अड्डे पर दिनदहाड़े बदमाशों ने शराब ठेकेदार की गाड़ी पर ताबड़तोड़ फायर की। करीब 12 बजे जींद के गांव मुआना निवासी संजय राणा उर्फ संजू अपने साथी ठेकेदार हीरा शर्मा व बबली के साथ असंध तहसील में काम निपटाकर असंध से करनाल की ओर निकला।
जैसे ही ठेकेदार और उनके साथियों की गाड़ी 2 किलोमीटर दूर गांव जय‌सिंहपुरा में पहुंची तो पीछे से बाइक सवार युवकों ने शीशे में गोली मार दी। गाड़ी चालक ने गोली की आवाज सुनकर तुंरत गाड़ी रोक ली। गाड़ी के रुकते ही बाइक पर सवार दो युवक ठेकेदार की क्रेटा गाड़ी से आगे निकल गए।
करीब 100 मीटर जाकर बाइक रुकी और बाइक से उतरकर आए नकाबपोश बदमाश ने करीब 10 सेकेंड के भीतर धड़ाधड़ करीब 8 से 10 फायर किए। जिस कारण कई गोलियां गाड़ी और दो से तीन गोलियां ठेकेदार संजय राणा उर्फ संजू के पेट में लग गई। गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के लोग इधर-उधर भागने लगे।

10 साल पहले युवक की हत्या के मामले हुई थी जमानत

दस साल पहले संजय सफीदों कॉलेज में पढ़ता था, उस दौरान भी उसकी वहां आपसी रंजिश को लेकर झगड़ा हो गया था। झगड़े में गांव बुढाखेड़ा के एक युवक की हत्या हो गई थी। उसके बाद संजय राणा के खिलाफ हत्या का केस दर्ज हुआ था जिसमें उसे सजा भी हुई ‌थी। जमानत के बाद से बुलेट प्रूफ स्कॉर्पियों में रहता है ठेकेदार संजय राणा। 7 साल पहले भी सफीदों में ऐसा ही हमला हुआ था। जिसमें संजय राणा को तीन गोलियां लगी थी।

गैंगस्टर सुरेंद्र के भाई जोगिंद्र ने ली हमले की जिम्मेदारी

शराब ठेकेदार संजय राणा हमले के 8 घंटे बाद कैथल के ग्योंग निवासी गैंगस्टर सुरेंदर के छोटे भाई जोगिंदर ने फेसबुक पर हमले की जिम्मेदारी ली है। जिसमें उसने लिखा कि असंध में संजू राणा पर जो हमला हुआ वो मैंने किया है। स्टेटस अपडेट होते ही करनाल पुलिस की साइबर शाखा ने जांच शुरू कर दी है। हरियाणा बुलेटिन न्यूज़ इसकी  पुष्टि नहीं करता है।

1 दिन पहले खरीदी थी क्रेटा

थाना प्रभारी जगबीर सिंह ने बताया कि संजय के पास अपनी बुलेट प्रूफ स्कोर्पियो है। संजय उसी गाड़ी में रहता था। एक दिन पहले नई क्रेटा गाड़ी ली थी। इस गाड़ी में संजय, हीरा शर्मा और बबली किसी काम से करनाल जा रहे थे। दो बाइक सवार युवकों ने रैकी कर वारदात को अंजाम दिया है।