Breaking

Showing posts with label Social News. Show all posts
Showing posts with label Social News. Show all posts

Thursday, February 25, 2021

February 25, 2021

ऑन थिएटर ग्रुप द्वारा पिल्लूखेड़ा खंड के गांवों में नाटकों का मंचन किया गया

ऑन थिएटर ग्रुप द्वारा पिल्लूखेड़ा खंड के गांवों में नाटकों का मंचन किया गया

जींद : महिला एवं बाल विकास विभाग के तत्वावधान में शैडो चिल्ड्रन रिसर्च सेंटर फॉर थिएटर एंड टीवी के द्वारा किए जा रहे नुक्कड़ नाटकों पोषण अभियान का समापन सफीदों के साहनपुर व धर्मगढ़ में किया गया। गांवो में महिलाओं, बच्चों, बुजुर्गों का भरपूर समर्थन मिला। सफीदों खंड की सीडीपीओ सुमित्रा लाठर ने नौ टीमों का चयन किया और नाटक के द्वारा अभियान के संदेश पोषण अभियान एक जनआंदोलन को जन-जन तक पहुंचाया। ऑन थिएटर ग्रुप द्वारा पिल्लूखेड़ा खंड के गांवों में नाटकों का मंचन किया गया। जिला  कार्यक्रम अधिकारी रामरती चहल ने कहा कि सभी टीमों ने गुणवत्तापूर्ण कार्य किया। कार्यक्रम अधिकारी प्रीति कुंडू ने कहा कि इन नाटकों के माध्यम से पोषण अभियान का जो संदेश देने का प्रयास किया गया है वो सफल होगा। सीडीपीओ सुमित्रा लाठर ने कहा कि नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से पोषण अभियान के प्रचार, प्रसार और महिलाओं में खून की कमी, स्वच्छता, कुपोषण, मां का दूध, पौष्टिक भोजन का प्रभावशाली ढंग से प्रचार प्रसार किया गया है। नाटकों का निर्देशन सुनीता भाटी ने किया। कलाकारों में कपिल, गौतम, सत्यराज, महाबीर, लोक कलाकार व एकतारा वादक बलवान, ढोलक पर मासूम, हारमोनियम पर प्रवीन, रिषी, धुलाराम, दीपक आदि कलाकार अपनी कला का जादू बिखेरा। 
February 25, 2021

किशोरावस्था में अधिकतर छात्र-छात्राएं किसी भी विषय में सही निर्णय लेने में असफल हो जाते हैं जो उनके जीवन के लिए घातक सिद्ध होता : पुष्पा खत्री

किशोरावस्था में अधिकतर छात्र-छात्राएं किसी भी विषय में सही निर्णय लेने में असफल हो जाते हैं जो उनके जीवन के लिए घातक सिद्ध होता : पुष्पा खत्री

जींद : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान ईक्कस के तत्वावधान में चल रहे हैल्थ एवं वैलनेस प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत बुधवार को स्वास्थ्य विभाग के जिला किशोरावस्था स्वास्थ्य अधिकारी डा. पुष्पा ने रीप्रोडक्टिव हैल्थ एंड एचआईवी एड्स पर अपना वक्तव्य प्रस्तुत किया। इसमें 50 अध्यापक- अध्यापिकाओं ने अपनी प्रतिभागीता की। यह कार्यक्रम स्वास्थ्य मंत्रालय तथा शिक्षा मंत्रालय का सांझा कार्यक्रम है जिसमें ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जाना निश्चित है। जिला जींद के विद्यालयों के 2-2 अध्यापकों को प्रशिक्षित किया जाना है जिसमें एक महिला अध्यापक का होना आवश्यक है इस प्रशिक्षण का उद्देश्य किशोर, किशोरियों को पढ़ाई के साथ-साथ स्वास्थ्य की पूर्ण जानकारी देना है। किशोरावस्था में अधिकतर छात्र-छात्राएं किसी भी विषय में सही निर्णय लेने में असफल हो जाते हैं जो उनके जीवन के लिए घातक सिद्ध होता है। इस प्रशिक्षण का टारगेट यही है कि किशोर छात्र-छात्राएं अपने उद्देश्य से भटकें ना तथा अपनी रोजमर्रा की समस्याओं को स्वयं निपटाने में कुशल साबित हों। इस प्रशिक्षण में 11 माड्यूल पर चर्चा की गई है जो छात्र-छात्राओं में पढ़ाई के साथ-साथ स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता, समाज के प्रति दायित्व, माता-पिता के प्रति कर्तव्य तथा देश के प्रति सेवा भावना को जागृत करना है। प्रथम सत्र में डा. पुष्पा ने सभी अध्यापकों को रीप्रोडक्टिव हैल्थ तथा एचआईवी एवं एड्स से किशोर-किशोरियों को कैसे जागरूक करना है, यह सिखाया तथा पूर्ण जानकारी दी। दूसरे सत्र के प्रारंभ में पूनम यादव विषय विशेषज्ञ एससीईआरटी गुरुग्राम ने हिंसा और चोट के खिलाफ  सुरक्षा विषय पर छात्रों के लिए क्या-क्या आवश्यक है,  कैसे हिंसा से बचें ,चाहे वह मानसिक पीड़ा हो या शारीरिक या सामाजिक उसे कैसे सुरक्षा करें इस पर चर्चा की। संस्थान के प्राचार्य नवीन नारा ने कहा कि यह कार्यक्रम निश्चित रूप से हमारे किशोर एवं किशोरियों के लिए लाभदायक होगा। जिला कार्यक्रम समन्वयक डा. सुरेंद्र गौड ने बताया कि यह प्रशिक्षण समूचे जिले के 650 अध्यापक-अध्यापिका को दिया जाना है जो अपने-अपने विद्यालय के हैल्थ अंबेसडर बनेंगें। 
February 25, 2021

कभी भी गलत दिशा में अपने वाहन को नहीं चलाना चाहिए : राजेश कुमार

कभी भी गलत दिशा में अपने वाहन को नहीं चलाना चाहिए : राजेश कुमार

जींद : ( संजय तिरँगाधारी ) चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय जींद में एनएसएस टीम द्वारा सड़क सुरक्षा को लेकर प्रोग्राम का आयोजन किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जींद ट्रैफिक पुलिस के एस एच ओ राजेश कुमार पहुंचे और कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉक्टर जितेन्द्र कुमार NSS कोऑर्डिनेटर ने की । उन्होंने प्रोग्राम में उपस्थित स्वयंसेवकों को सुरक्षा के नियमों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि यह हमें हमेशा सुरक्षा के नियमों का पालन करना चाहिए हमें हमेशा ध्यान पूर्वक चलना चाहिए।
कभी भी गलत दिशा में अपने वाहन को नहीं चलाना चाहिए दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करना चाहिए और नियंत्रण के साथ चलाना चाहिए ।चौराहों पर लगे सुरक्षा के संकेतों को ध्यान में रखना चाहिए और हमेशा रेड लाइट पर रुकना चाहिए। पुलिस को देखकर कभी भी उलटी दिशा में वाहन नहीं चलाना चाहिए। इससे सड़क दुर्घटना होने का खतरा बढ़ जाता है गाड़ी चलाते समय हमेश सीट बेल्ट का प्रयोग करना चाहिए और अपने कागजात पूरे रखने चाहिए सुरक्षा के नियमों का पालन करने के साथ-साथ हमें दूसरों को भी के बारे में जानकारी देनी चाहिए। गाड़ी चलाते समय हमेशा संयम और समझदारी का प्रयोग करना चाहिए और सुरक्षा के नियमों का कभी भी उल्लंघन नहीं करना चाहिए क्योंकि सरकार यह नियम जनता की सुरक्षा के लिए ही बनाती है दो पिया वाहन और और गाड़ी चलाते समय जो नियम सरकार ने बनाए हैं उनका हमेशा पालन करना चाहिए और उनके बारे में सतर्क रहना चाहिए हमें अपने वाहनों के कागज हमेशा पूरे रखने चाहिए जैसे कि दुवा प्रति हेलमेट इंश्योरेंस आरसी पैरों में जूते पहनने चाहिए इस प्रोग्राम का संचालन डॉक्टर संदीप कर रहे  थे विश्वविद्यालय के एनएसएस अधिकारी डॉक्टर जितेंद्र कुमार ने बताया कि रोड सुरक्षा के जो नियम है वह सरकार आम आदमी की सुरक्षा के लिए ही बनाती है हमें उन नियमों का हमेशा अच्छे से पालन करना चाहिए और लोगों को सुरक्षा के नियमों के बारे में जागरूक भी करना चाहिए क्योंकि जान है तो जहान है ऐसा करके हम अपनी ही नहीं बल्कि दूसरों की जिंदगी भी बचाते हैं ।
वाहन चलाते समय कभी भी गलत दिशा गलत मुड़ना ऐसा नहीं करना चाहिए किसी भी दिशा में मोड़ने के लिए हमें हमेशा संकेतों का ध्यान रखना चाहिए और पीछे आ रहे वाहन को सही संकेत देना चाहिए अपने कागजात हमेशा पूरे रखने चाहिए कभी भी दूसरे वाहन को गलत तरीके से ओवरटेक नहीं करना चाहिए वाहन चलाते समय गति का हमेशा ध्यान रखना चाहिए और भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में आराम से अपने वाहन को चलाना चाहिए व  एसoएचoओo राजेश को स्मृति चिन्ह भेंट कर आभार व्यक्त किया इस अवसर पर विश्वविध्यालय के तीनो यूनिटों के पी ओ डॉ संदीप पुरवा डॉक्टर नवीन लडवाल और डॉ सुनीति मौजूद रहे।
February 25, 2021

हरियाणा में एक साल में बढ़ गए 5 लाख मतदाता, देखे सभी जिलों की डिटेल

हरियाणा में एक साल में बढ़ गए 5 लाख मतदाता, देखे सभी जिलों की डिटेल

चंडीगढ़ : भारतीय चुनाव आयोग के निर्देशानुसार हरियाणा के मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ ) द्वारा प्रदेश के सभी 22 ज़िलों में कुल रजिस्टर्ड मतदाताओं की ताजा संख्या को इस वर्ष 1 जनवरी 2021 की योग्यता तिथि के आधार पर संशोधित (अपडेट) किया गया जिसे बीती 15 जनवरी 2021 को प्रकाशित कर सार्वजनिक किया गया। फाइनल मतदाता सूचियों के अनुसार हरियाणा में अब कुल 1 करोड़ 89 लाख 17 हजार 901 मतदाता है जिनमें से 1 लाख 9 हजार 579 सर्विस ( फौज/सेना आदि में कार्यरत) मतदाता हैं।
बहरहाल, इसी बीच पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के एडवोकेट हेमंत कुमार ने चुनाव आयोग के आंकड़ों का अध्ययन कर बताया कि हरियाणा के कुल 90 विधानसभा हलकों में से गुडगाव जिले का बादशाहपुर विधानसभा सभा हलका मतदाताओं की संख्या की दृष्टि से प्रदेश में सबसे बड़ा हलका है जिसमे वर्तमान में मतदाताओं की संख्या 4 लाख 3 हजार 399 है जबकि इस आधार पर महेंद्रगढ़ जिले का नारनौल विधानसभा हल्का प्रदेश में सबसे छोटा है जहां बादशाहपुर के आधे से भी कम अर्थात 1 लाख 46 हजार 452 मतदाता हैं।
हेमंत ने प्रदेश के जिलेवार एवं हलकेवार मतदाताओं की संख्या का गहन अध्ययन करने के बाद बताया कि प्रदेश में कुल मतदाताओं की संख्या जो अप्रैल-मई,2019 में हुए अर्थात पिछले 17 वीं लोक सभा आम चुनावो में 1 करोड़ 80 लाख 56 हजार 896 थी और जो अक्टूबर, 2019 में अर्थात पिछले हरियाणा विधानसभा आम चुनावो में 1 करोड़ 83 लाख 90 हजार 525 हो गई थी, अब गत सवा वर्ष में यह संख्या पांच लाख बढ़ गई है।
प्रदेश के 22 जिलो में सबसे अधिक मतदाता फरीदाबाद में 15 लाख 65 हज़ार 561 जबकि सबसे कम चरखी दादरी जिले में 3 लाख 85 हज़ार 888 हैं। पंचकूला जिले में यह संख्या 4 लाख 762, अम्बाला जिले में 8 लाख 76 हज़ार 799, यमुनानगर जिले में 8 लाख 53 हज़ार 754 हैं, कुरुक्षेत्र में 7 लाख 29 हजार 523 ,कैथल में 7 लाख 86 हज़ार 149 है, करनाल में 11 लाख 25 हज़ार 759 , पानीपत में 8 लाख 56 हजार 608 हैं, सोनीपत में 11 लाख 17 हजार 745 हैं, जींद में 9 लाख 66 हजार 94, फतेहाबाद में 6 लाख 86 हजार 149, सिरसा हलके में यह 9 लाख 60 हजार 800, हिसार में 12 लाख 72 हज़ार 441, भिवानी में 8 लाख 30 हज़ार 570 , रोहतक में 8 लाख 2 हज़ार 636 , झज्जर में 7 लाख 58 हजार 891, महेंद्रगढ़ में 6 लाख 94 लाख 667, रेवाड़ी में 6 लाख 88 हजार ५२४, गुरुग्राम में 12 लाख 32 हजार 58, मेवात में 5 लाख 63 हजार 570 और पलवल में 6 लाख 53 हजार 374 है।
हेमंत ने यह भी बताया कि वर्तमान 22 जिलों में सबसे अधिक विधानसभा क्षेत्र हिसार जिले में सात है जबकि फरीदाबाद और सोनीपत में यह छः-छः हैं, करनाल, जींद और सिरसा में पांच पांच, अम्बाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र,कैथल, पानीपत, भिवानी, रोहतक, झज्जर, महेंद्रगढ़, गुरुग्राम में चार -चार, फतेहाबाद, मेवात, रेवाड़ी और पलवल में तीन- तीन एवं पंचकूला और चरखी दादरी में दो-दो विधानसभा हलके हैं।

Wednesday, February 24, 2021

February 24, 2021

योजना:स्टेडियम या कोचिंग से संबंधित परेशानी को लेकर ऐप पर शिकायत या सुझाव दे सकेंगे खिलाड़ी

योजना:स्टेडियम या कोचिंग से संबंधित परेशानी को लेकर ऐप पर शिकायत या सुझाव दे सकेंगे खिलाड़ी

चंडीगढ़ : अब प्रदेश के खिलाड़ियों को खेल से संबंधित हर इवेंट की जानकारी समय पूर्व मिलने लगेगी। खेल विभाग एक ऐप बना रहा है, इसमें खेल से संबंधित ताजातरीन जानकारी खिलाड़ियों तक हर समय उपलब्ध होती रहेगी। खेल नीति की पूरी डिटेल भी इसी ऐप में डाली जाएगी। ताकि किसी खिलाड़ी को पहले से पता हो कि वह जिस खेल में भविष्य तलाश रहा है, उसमें किस तरह की सुविधाएं उसे मिल सकती हैं।
यही नहीं हर प्रकार के खेलों के सभी इवेंट की जानकारी खिलाड़ियों को पहले से मिलने लगेगी। जिन खिलाड़ियों को स्टेडियम या कोचिंग से संबंधित किसी तरह की दिक्कत है तो वे इसी ऐप पर अपनी शिकायत या सुझाव भी दे सकेंगे। बाद में इसी ऐप के साथ खिलाड़ियों को दिए जाने वाले अवार्ड्स को भी जोड़ने की योजना पर तेजी से काम चल रहा है।
अब तक दूर दराज में रहने वाले खिलाड़ियों को मालूम नहीं हो पता कि कब किस जिले में किस आयु वर्ग की कौन सी खेल प्रतियोगिता होने जा रही है। अब ऐप पर भविष्य में होने वाले सभी इवेंट के बारे में अपडेट किया जाएगा। यही नहीं जो इवेंट हो चुके होंगे, उनकी पूरी जानकारी भी ऐप पर उपलब्ध रहेगी। इनमें न केवल राष्ट्रीय बल्कि राज्य स्तर, जिला स्तर और ब्लॉक स्तर के खेलों का पूरा विवरण उपलब्ध कराया जाएगा। ताकि खिलाड़ियों को उसी अनुसार तैयारी करने का मौका मिल सके।
ऐप से बड़े खेलों के ताजा अपडेट भी मिलते रहेंगे, ऑलिंपिक, कॉमनवेल्थ और अंतरराष्ट्रीय पदक पदक विजेता खिलाड़ियों का ब्यौरा भी मिलेगा। कहां पर कौनसी प्रतियोगिता हो रही है और उसके नतीजे क्या हैं। इसकी जानकारी भी मिलेगी। विभाग की योजना है कि इस तरह की पूरी जानकारी ऐप पर 31 मार्च से पहले होगी।
-संदीप सिंह, खेल मंत्री, हरियाणा।
February 24, 2021

शिविर में 38 ने किया रक्तदान-जिला रेडक्रॉस सोसायटी ने लगाया स्वैच्छिक रक्तदान शिविर

शिविर में 38 ने किया रक्तदान-जिला रेडक्रॉस सोसायटी ने लगाया स्वैच्छिक रक्तदान शिविर

जींद : ( संजय तिरँगाधारी )जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा मंगलवार को नागरिक हस्पताल की टीम के सहयोग से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें मुख्यमंत्री की सुशासन सहयोगी सुनीता दुग्गर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपनिदेशक एवं जिला सूचना व विज्ञान अधिकारी एमजेडआर बदर ने शिरकत की।
मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी सुनीता दुग्गर ने रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की सराहना की। रेडक्रॉस भवन में आयोजित रक्तदान शिविर में 38 युवाओं ने रक्तदान किया। जिसमें रैडक्रॉस सोसाईटी जींद के कार्यालय के अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान किया गया। जिला रैडक्रॉस सोसायटी के सचिव राजकपूर सूरा द्वारा अब तक 47 बार रक्तदान किया जा चुका है। सहायक सचिव सुरेन्द्र श्योराण द्वारा 17 बार, दिनेश कुमार फिजियोथेरेपिस्ट द्वारा 19 बार, एमएजे सिद्दकी ने 8 बार व प्रदीप कुमार द्वारा 19 बार रक्तदान किया जा चुका है। इसके अतिरिक्त वी प्लस यू के बीआईओ अतुल व जिला रैडक्रॉस सोसयटी द्वारा रैडक्रॉस भवन में दी जाने वाली प्राथमिकता सहायता प्रशिक्षण के प्रशिक्षणार्थियों का विशेष सहयोग रहा।
रक्तदान कैम्प में कोविड-19 के नियमों का विशेष तौर पर ध्यान रखा गया। जिला रैडक्रॉस सोसायटी द्वारा प्रतिदिन प्राथमिक सहायता का प्रशिक्षण लेने वाले प्रशिक्षणार्थियों को प्राथमिक सहायता के साथ- साथ स्वैच्छिक रक्तदान करने बारे जागरूक किया गया।
February 24, 2021

गांवों में जाकर सरकार की योजनाओं जानकारी देंगे अधिकारी

गांवों में जाकर सरकार की योजनाओं जानकारी देंगे अधिकारी

चंडीगढ़ : हरियाणा के सहकारिता और अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दूर-दराज गांव के लोगों तक पहुंचे ताकि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के अंत्योदय का सपना साकार हो सके। बनवारी लाल यहां प्रदेश में समाज कल्याण विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा के लिए जिला कल्याण अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे महीने में दो दिन किसी भी गांव में जाकर सरकार की योजनाओं की जानकारी दें। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं चला रही है । ऐसा न हो कि जानकारी के अभाव में लोग उनका लाभ उठा पाने से वंचित रह जाएं । डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि सही व्यक्ति को योजनाओं का हर हाल में लाभ मिलना चाहिए। इस दौरान लापरवाह अधिकारियों के प्रति सख्त रुख अपनाने की बात भी उन्होंने कही और लंबित मामलों का समय से निस्तारण करने के निर्देश भी दिए। 
उन्होंने कहा कि गांव में प्रवास के दौरान सरपंच, ब्लॉक समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्यों को साथ लेकर लोगों के बीच जाएं और उन्हें योजनाओं की जानकारी दें। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार का उद्देश्य समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति का उत्थान करना है। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए अधिकारी तत्परता से कार्य करें। बैठक के दौरान अधिकारियों को अपने कार्यालय में सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी को दर्शाने वाले बोर्ड लगाने और उनका फोटो मुख्यालय भेजने के लिए भी कहा गया। बैठक में मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना, डॉ. भीमराव अंबेडकर आवास नवीकरण योजना, डॉ. अम्बेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना, अनुसूचित जाति एवं पिछड़े वर्ग से सम्बंधित संस्थाओं एवं सोसायटियों को वित्तीय सहायता, मुख्यमंत्री सामाजिक समरसता अंतरजातीय विवाह शगुन योजना, अत्याचारों से पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता, कानूनी सहायता, पंचायतों को प्रोत्साहन आदि योजनाओं की समीक्षा की गई।