Breaking

Showing posts with label Social News. Show all posts
Showing posts with label Social News. Show all posts

Thursday, May 13, 2021

May 13, 2021

लॉकडाउन के कारण 31 मई तक भर सकते हैं आयकर रिटर्न

लॉकडाउन के कारण 31 मई तक भर सकते हैं आयकर रिटर्न

बहादुरगढ़ : गत वर्ष लॉकडाउन के कारण मिली समय की छूट के कारण अनेक आयकरदाताओं ने दो साल का रिटर्न एक साथ भरने की तैयारी शुरू कर दी है। रिटर्न भरने के लिए फोन पर कर अधिवक्ता व चार्टर्ड अकाउंटेंट से संपर्क स्थापित किया जा रहा है। आयकरदाता को मैनुअल के बजाय ई-रिटर्न दाखिल करना पड़ेगा।

जी हां, इस बार 31 मई तक एक साथ दो साल का आयकर रिटर्न भर सकते हैं। विदित है कि आयकर विभाग ने वर्ष 2019 से प्रत्येक साल रिटर्न भरने का नियम बना दिया है। अगर कोई आयकरदाता किसी वित्तीय वर्ष का रिटर्न दाखिल करने से चूक जाता है, तो वह दूसरे वित्तीय वर्ष में पुराना रिटर्न दाखिल नहीं कर सकता है।

वरिष्ठ कर अधिवक्ता आरबी यादव ने बताया कि 31 मई तक आयकरदाता दो वित्तीय वर्ष का रिटर्न दाखिल कर पाएंगे। चूंकि वित्तीय वर्ष 2019-20 का रिटर्न भरने की अंतिम तारीख 31 जुलाई 2020 थी। कोरोना के कारण रिटर्न भरने की तारीख बढ़ाकर 31 मार्च 2021 कर दी गई थी। इसी बीच कोरोना संक्रमण तेजी से फैलने लगा। उसके बाद लॉकडाउन लगा दिया गया। ऐसे में केंद्र सरकार ने एक बार फिर वित्तीय वर्ष 2019-20 का रिटर्न भरने की तारीख बढ़ाकर 31 मई 2021 कर दी है। दूसरी ओर वित्तीय वर्ष 2020-21 खत्म हो गया है। इस वित्तीय वर्ष का रिटर्न भरने की अंतिम तारीख 31 जुलाई है। जिस आयकरदाता ने वित्तीय वर्ष 2019-20 का रिटर्न दाखिल नहीं किया है, वह आयकरदाता 31 मई तक वित्तीय वर्ष 2019-20 और वित्तीय वर्ष 2020-21 का रिटर्न एक साथ भर सकते हैैं। कुछ आयकरदाता आयकर रिटर्न दाखिल करने में जुट गए हैं।
May 13, 2021

सावधान! फोन में फेक ऑक्सीमीटर एप डाउनलोड न करें

सावधान! फोन में फेक ऑक्सीमीटर एप डाउनलोड न करें

कुरुक्षेत्र : कोविड-19 के बढ़ते हुए प्रकोप का लाभ उठाते हुए साइबर अपराधियों ने अपराध करने का तरीका बदल दिया है। हरियाणा में देखने में आया है कि इस प्रकार से साइबर अपराधी सीधे साधे लोगों को अपना शिकार बना कर उनकी जानकारी हासिल करके उनको ठगी का शिकार बना रहे हैं। पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग ने बताया कि मोबाइल फोन पर फेक ऑक्सीमीटर एप डाउनलोड करवाने के नाम पर साइबर अपराधियों द्वारा सीधे साधे लोगों को अपना शिकार बनाया जा रहा है। इस प्रकार के अपराधी लोगों के मोबाइल फोन पर फेक ऑक्सीमीटर एप डाउनलोड करने के लिए लिंक भेजते हैं। जिस लिंक को ओपन करने पर आपके मोबाइल फोन की सारी जानकारी तथा बैंक अकाउंट तक को हैक कर लेते हैं। जैसे ही आप उस पर अपना फिंगर प्रिंट या पासवर्ड प्रयोग करते हैं। उसी समय आपकी निजी जानकारी आरोपियों के पास पंहुच जाती है। जिसका फायदा उठाकर आरोपी आपका अकाउंट साफ कर देते हैं।
May 13, 2021

कोरोना मरीजों लिए रोडवेज की बसों को बनाया एंबुलेंस

कोरोना मरीजों लिए रोडवेज की बसों को बनाया एंबुलेंस

कुरुक्षेत्र : कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच हरियाणा रोडवेज की बसों को एंबुलेंस का रूप दिया गया है। ये एंबुलेंस बकायदा ऑक्सीजन सहित स्वास्थ्य सुविधाओं से लैस हैं। कुरुक्षेत्र की पांच बसों को एंबुलेंस बनाया गया है। ऑक्सीजन सिलेंडर से लैस बसें स्वास्थ्य विभाग को बुधवार को सौंप दी जाएंगी। प्रत्येक बस के अंदर 4 मरीजों व 4 अटेंडेड के साथ-साथ ऑक्सीजन की भी होगी सुविधा। बता दें कि कुरुक्षेत्र जिला में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढने के साथ साथ कोरोना संक्रमितों की होने वाली मृत्यु दर भी काफी बढी है। ऐसे में कुरुक्षेत्र डिपू ने 5 बसों को एंबुलेंस में बदल दिया है। बुधवार तक ये बसें स्वास्थ्य विभाग को सौंप दी जाएंगी। कुरुक्षेत्र रोडवेज का इस महामारी में यह सराहनीय कदम है क्योंकि कोरोना वेव टू के चलते लोगों को एंबुलेंस व ऑक्सीजन जैसी सुविधाओं के न होने से जूझना पड़ रहा है और बहुत से लोग इन सुविधाओं के अभाव से अपनी जान भी गंवा चुके हैं। कुरुक्षेत्र रोडवेज डिपो वर्क्स मैनेजर समिंदर सिंह ने कहा कि पूरी तैयारी कर ली है और बुधवार तक यह 5 बसें स्वास्थ्य विभाग को सौंप दी जाएंगी। हर बस में 4 मरीजों को अस्पताल ले जाने की सुविधा होगी साथ में ऑक्सीजन की भी सुविधा बस में की जाएगी। हरियाणा रोडवेज का उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा लोगों की जान बचाना है।
May 13, 2021

सुनारिया जेल से राम रहीम को लाया गया पीजीआई, जानिये क्या है वजह ?

सुनारिया जेल से राम रहीम को लाया गया पीजीआई, जानिये क्या है वजह ?

रोहतक : डेरा प्रमुख राम रहीम को रोहतक की सुनारिया जेल से रोहतक पीजीआई लाया गया है। बताया जा रहा है कि अचानक राम रहीम की तबीयत खराब हो गई थी जिसके बाद रोहतक पीजीआई लेकर पहुंचे थे। सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक अभी राम रहीम को मेडिकल सर्जन के रुम में ही रखा गया है।
गौरतलब है कि साध्वी यौन शोषण मामले में गुरमीत राम रहीम सिंह रोहतक की जेल में बंद हैं और उन्हें आज पीजीआई अस्पताल ले जाया गया। पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था के बीच एक एंबुलेंस पीजीआई पहुंची है।
इस दौरान रास्ते में भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात है। फिलहाल अभी पता नहीं लग पाया है कि वह किस बीमारी के चलते अस्पताल में लाए गए हैं, बताया जा रहा है कि जब अस्पताल के बाहर एंबुलेंस आई तो पुलिस ने उसके सामने दूसरी गाड़ी गाड़ी खड़ी कर दी ताकि पता ना चल पाए की गाड़ी में कौन बैठा है।
May 13, 2021

अंबाला में रिहायशी भवन से मिला ऑक्सीजन सिलेंडरों का जखीरा

अंबाला में रिहायशी भवन से मिला ऑक्सीजन सिलेंडरों का जखीरा 

अंबाला : अंबाला एक रिहायशी भवन से 33 ऑक्सीजन सिलेंडर  जब्त किए गए हैं। यह खुलासा तब हुआ जब डीसी अशोक शर्मा एक माइक्रो कंटेनमेंट का मुआयना करने जा रहे थे। तभी उनकी नजर एक घर में रखे ऑक्सीजन सिलेंडरों पर पड़ गई। तत्काल उन्होंने अपनी गाड़ी रुकवा कर सभी सिलेंडर जब्त करने के आदेश दिए। साथ ही भवन मालिक से खाली पड़े सिलेंडरों के बारे में पूरी जानकारी जुटाने की बात कही। साफ कहा कि अगर मालिक संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए। ऑक्सीजन सिलेंडरों के जखीरे पर प्रशासनिक अधिकारियों की नजर तब पड़ी जब वे महेशनगर में पहुंचे थे। तभी उनकी नजर सिलेंडरों पर पड़ गई। डीसी समेत सभी अधिकारी रिहायशी भवन में पहुंच गए। मौके पर मिले प्रतिनिधियों ने खाली सिलेंडरों को लेकर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। उन्होंने कहा कि लोग ऑक्सीजन के बिना जान गंवा रहे हैं लेकिन लापरवाही से इतने सिलेंडरों का होना बड़ी हैरानी की बात है।
उन्होंने तुरंत नोडल अधिकारी और एसएचओ अजैब सिंह को नर्दिेश देते हुए कहा कि तुरंत प्रभाव से सिलेंडरों को जब्त करने की बात कही। ये सिलेंडर अब सामान्य अस्पताल में ऑक्सीजन प्रयोग में लाए जाएंगे। इनके जरिए नागरिक अस्पतालों में की जा रही ऑक्सीजन की सप्लाई की जाएगी। नोडल अधिकारी बीडीपीओ दलजीत सिंह और एसएचओ अजैब सिंह को स्पष्ट नर्दिेश दिए गए कि सिलेंडर मालिक से पूछा जाए कि यहां ये क्यों रखे हैं? जो भी उनके खिलाफ कार्रवाई बनती है उसके आधार पर की जाए। डीसी ने लोगों से अपील की कि यदि किसी फैक्ट्री में या फिर अन्य के पास इस प्रकार के सिलेंडर हैं तो वो तुरंत प्रभाव से प्रशासन को उपलब्ध करवाएं ताकि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए इनका प्रयोग किया जा सके । पुलिस ने सभी सिलेंडर अपने कब्जे में ले लिए थे।
May 13, 2021

हरियाणा में फिर सामने आया शर्मनाक मामला, बहू और पोते ने 92 साल की बुजुर्ग को घर से निकाला

हरियाणा में फिर सामने आया शर्मनाक मामला, बहू और पोते ने  92 साल की बुजुर्ग को घर से निकाला

हिसार :  हरियाणा के हिसार जिले के भाटला गांव में 92 वर्षीय बुजुर्ग महिला को बहू व पोते ने पीटकर घर से निकाल दिया। बुजुर्ग महिला रोती बिलखती हुई कई घंटों तक गली में पड़ी रही। इस दौरान ग्रामीणों ने उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पुलिस ने बहू व पोते के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार गांव भाटला निवासी 92  वर्षीय रजनी देवी के दो बेटे थे। एक बेटे का देहांत हो चुका है जबकि दूसरा रेलवे से रिटायर होने के बाद दिल्ली में रहता है। रजनी गांव में ही बहू के पास रहती है। आरोप है कि मंगलवार को रजनी को उसकी बहू व पोते ने पीटकर चारपाई व कपड़ों से भरे बैग के साथ घर से निकाल दिया। बुजुर्ग महिला घंटों तक रोते बिलखते हुए गली में पड़ी रही। गांव के कुछ युवकों ने बुजुर्ग महिला की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। 
दरअसल इस शर्मनाक घटना का कारण 90 गज का प्लॉट है, जो वृद्धा को सरकार से मिला है। वृद्धा यह प्लॉट किसी एक बेटे को देने के पक्ष में थी। गली में बैठी बुजुर्ग महिला से जब एक युवक ने हाल पूछा तो वृद्धा की आंखें छलक पड़ीं। युवक ने वृद्धा का वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर डाल दिया। 
मामला पुलिस के संज्ञान में पहुंचते ही एसपी ने मामले में कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिसके बाद भाटला चौकी से पुलिस मौके पर पहुंची और बुजुर्ग महिला के बड़े बेटे को तलब किया। भाटला चौकी इंचार्ज रामनिवास ने बताया कि फिलहाल बुजुर्ग महिला बड़े बेटे के पास है। आरोपी महिला संतरा व उसके बेटे रिंकू के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 506, 34 के तहत एफआइआर दर्ज कर ली गई है।

Wednesday, May 12, 2021

May 12, 2021

तारक मेहता की बबीता जी की बढ़ सकती है मुश्किलें, हरियाणा पुलिस के पास पहुंची शिकायत, जानिये क्या है मामला ?

तारक मेहता की बबीता जी की बढ़ सकती है मुश्किलें, हरियाणा पुलिस के पास पहुंची शिकायत, जानिये क्या है मामला ?

हांसी : टीवी के चर्चित शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में बबीता जी का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री मुनमुन दत्ता की मुश्किलें बढ़ सकती है। मुनमुन दत्ता के खिलाफ हरियाणा के हांसी में शिकायत दर्ज की गई है।
सोशल मीडिया पर उनका जातिसूचक टिप्‍पणी करता वीडियो सामने आने के बाद अब मुनमुन दत्‍ता के खिलाफ हरियाणा में शिकायत दायर हुई है और उनके खिलाफ जल्‍द एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार किए जाने की मांग की गई है।
यह शिकायत वकील एवं दलित अधिकार कार्यकर्ता रजत कलसन की ओर से हांसी पुलिस अधीक्षक के समक्ष दायर की गई है। शिकायत में कहा गया है कि मुनमुन दत्‍ता ने इंस्‍टाग्राम पर एक वीडियो जारी किया है, जिसमें उन्‍होंने अनुसूचित जाति को अपमानित करने के लिए भंगी शब्‍द का प्रयोग किया है।

शिकायतकर्ता ने एसपी को दी अपनी शिकायत में कहा है कि मुनमुन दत्‍ता ने अनुसूचित जाति के लोगों का अपमान करने की नीयत से भंगी शब्‍द का इस्‍तेमाल पूरे दलित समाज को अपमानित करने के लिए किया है।