Breaking

Showing posts with label Youth News. Show all posts
Showing posts with label Youth News. Show all posts

Friday, September 18, 2020

September 18, 2020

कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी ने आंसर शीट अपलोड करने के लिए विद्यार्थियों को दिए तकनीकी विकल्प

कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी ने आंसर शीट अपलोड करने के लिए विद्यार्थियों को दिए तकनीकी विकल्प

कुरुक्षेत्र : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय  द्वारा नियमित, दूरवर्ती पाठ्यक्रमों तथा प्राइवेट विद्यार्थियों  की स्नातक/ स्नातकोत्तर/इंजीनियरिंग/बी.एड. की सेमेस्टर व वार्षिक परीक्षाएं 10 सितम्बर से शांतिपूर्ण व सुचारु रूप से चल रही हैं। विद्यार्थियों को परीक्षा  में कोई भी परेशानी ना हो इस बात के लिए कुलपति डॉक्टर नीता खन्ना तत्परता से परीक्षा संबंधी फैसले ले रही है।
इस बारे जानकारी देते हुए परीक्षा नियंत्रक डॉ. हुकम सिंह ने बताया कि कुलपति के निर्देशानुसार विश्वविद्यालय द्वारा सभी कक्षाओं की डेटशीट व विद्यार्थियों के अनुक्रमांक विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि हरियाणा में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय एक ऐसा विश्वविद्यालय है जोकि इंटर-मीडिएट सेमेस्टर, प्राइवेट व दूरवर्ती शिक्षा निदेशालय की वार्षिक परीक्षाएं सुचारु व शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न करवा रहा है। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों के हितों और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के निर्देशों को ध्यान में रखते हुए ही उक्त परीक्षाएं आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।
September 18, 2020

स्कूल खोलने की अधूरी तैयारी:जिले में 3 दिन में करवाने होंगे 3 हजार शिक्षकों और कर्मियों के कोरोना टेस्ट, शिक्षा विभाग की प्लानिंग नहीं, डीसी आज लेंगे बैठक

स्कूल खोलने की अधूरी तैयारी:जिले में 3 दिन में करवाने होंगे 3 हजार शिक्षकों और कर्मियों के कोरोना टेस्ट, शिक्षा विभाग की प्लानिंग नहीं, डीसी आज लेंगे बैठक

जींद : शिक्षा विभाग 21 सितंबर से नौवीं से बारहवीं तक के विद्यार्थियों को परामर्श देने के लिए स्कूल खोल रहा है। स्कूल खोलने से पहले सरकारी व प्राइवेट स्कूलों के शिक्षकों व स्टाफ के कोरोना टेस्ट अनिवार्य किए गए हैं। अब तक कोरोना टेस्ट को लेकर न तो शिक्षा विभाग ने स्वास्थ्य विभाग से संपर्क किया है और न ही स्कूलों को कोई गाइडलाइन जारी की गई है। विभागीय अधिकारियों ने कोरोना टेस्ट कराने का जिम्मा अपने स्तर पर स्कूलों पर छोड़ दिया है।
जींद जिले में सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में (9वीं से 12वीं) लगभग 3 हजार से ज्यादा शिक्षक व 700 से ज्यादा गैर शैक्षणिक स्टाफ है। स्कूल खुलने में 3 दिन का समय है, लेकिन अब तक अधिकतर स्कूलों के शिक्षकों के कोरोना टेस्ट नहीं हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिलेभर में प्रतिदिन 800 से 900 टेस्ट किए जा रहे हैं, ऐसे में 3 दिन में सभी 3700 शिक्षक और गैर शैक्षणिक स्टाफ के कोरोना टेस्ट होना मुमकिन नहीं है। टेस्ट कराने को लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारी भी गंभीर नहीं हैं।
टेस्ट कराने के लिए अब तक सरकारी व प्राइवेट किसी स्कूल को जिला स्तर पर गाइडलाइन जारी नहीं हुई है। शिक्षक अपने स्तर पर भी कोरोना टेस्ट अभी नहीं करवा रहे हैं। वह भी जिलास्तर पर विभागीय आदेशों का इंतजार कर रहे हैं। 14 सितंबर तक सरकारी व निजी स्कूलों के दसवीं व बारहवीं कक्षा में पढ़ने वाले 18 हजार 65 छात्रों में से मात्र 2859 ने ही गूगल फार्म भरकर सहमति या असहमति प्रदान की है। अब तक 15206 अभिभावकों ने अपनी सहमति या असहमति नहीं दी है।

स्कूलों को सेनिटाइज करने का काम शुरू

21 सितंबर से स्कूल खोलने के निर्देश मिलने के बाद जिले के हाई व सीसे. स्कूलों को सेनिटाइज करने का काम शुरू कर दिया गया है। कमरों, लैब, शौचालयों, मुख्य गेट को सेनिटाइज किया जा रहा है। विभाग द्वारा सेनिटाइजर, मास्क आदि के लिए बजट जारी किया गया है। कई जगह बजट की कमी के कारण गांवों में सेनिटाइज करने के लिए मशीन उधार लेकर काम चलाया जा रहा है।

सीधी बात (मदन चोपड़ा, जिला शिक्षा अधिकारी)

Q. विभाग 21 सितंबर से 9वीं से 12वीं के स्कूल खोलने की तैयारी कर रहा है। उसके लिए जिलास्तर पर क्या प्रबंध किए गए हैं? A. स्कूलों को सेनिटाइज करने के निर्देश दिए गए हैं। कोविड-19 के नियमों का पूरी तरह से पालन कराया जाएगा। Q. कोरोना टेस्ट के लिए क्या व्यवस्था की गई है। अब तक स्वास्थ्य विभाग से संपर्क किया गया है? A. कोरोना टेस्ट के लिए स्वास्थ्य विभाग व स्कूल अपने स्तर पर समन्वय करेंगे। हमारी तरफ से कोई संपर्क स्वास्थ्य विभाग से नहीं किया गया है। Q. स्कूल खुलने में 4 दिन शेष है? क्या सरकारी व प्राइवेट के लगभग 4 हजार शिक्षकों व गैर शैक्षणिक स्टाफ के टेस्ट हो पाएंगे? A. यह व्यवस्था स्वास्थ्य विभाग को करनी है। उन द्वारा मुख्यालय व सीएससी स्तर पर टेस्ट किए जा रहे हैं। वह स्कूल मुखियाओं से संपर्क कर टेस्ट करें। Q. स्कूल खोलने पर सहमति अब तक कितने अभिभावकों ने दी है? A. इसकी जानकारी नहीं है। यह स्कूल स्तर का काम है।
ऐहतियातन यह उठाने होंगे कदम

*स्टूडेंट्स में कम से कम 6 फीट की दूरी होगी।*

*फेस कवर व मास्क अनिवार्य होगा।*

*कम से कम 20 सेकंड के लिए हाथ सैनिटाइज करना अनिवार्य।*

*छींकते व खांसते वक्त टिशु व रूमाल का प्रयोग करना होगा।*

Thursday, September 17, 2020

September 17, 2020

एग्जाम:एमए व बीए मॉस कम्युनिकेशन के चौथे व छठे सेमेस्टर की हुईं परीक्षाएं

एग्जाम:एमए व बीए मॉस कम्युनिकेशन के चौथे व छठे सेमेस्टर की हुईं परीक्षाएं

बिना थर्मल स्कैनिंक और मास्क के परीक्षा केंद्रों में नहीं मिला प्रवेश

चौधरी देवीलाल यूनिवर्सिटी में एग्जाम शांतिपूर्वक तरीके से चल रहे हैं। कोरोना संक्रमण को देखते हुए एहतियात के तौर पर परीक्षा केंद्रों के साथ-साथ स्टूडेंट्स का भी प्रतिदिन परीक्षा से पहले थर्मल स्कैनर से तापमान चेक किया जा रहा है। सीडीएलयू में एमए मॉस कम्युनिकेशन के चौथे सेमेस्टर का ट्रेडिशनल मीडिया, क्रिएटिव राइटिंग एंड कम्युनिकेशन स्किल व बीए माॅस कम्युनिकेशन के छठे सेमेस्टर का स्पोर्ट्स जर्नालिज्म व टीवी प्रोडक्शन का पेपर हुआ। सीडीएलयू कैंपस से संबंधित कॉलेजों में कोई भी एग्जाम नहीं हुआ।

सीडीएलयू में परीक्षाओं को लेकर पुख्ता इंतजाम किए हुए हैं। परीक्षार्थियों को बिना मास्क के एंट्री नहीं दी जा रही। परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले ही स्टूडेंट्स की थर्मल स्क्रीनिंग करने के बाद हाथों को सेनिटाइज किया जा रहा है। हालांकि कॉलेजों में संक्रमण को लेकर आइसोलेशन रूम भी बनाया गया है।

अगर कोई स्टूडेंट्स में कोरोना के लक्ष्ण दिखाई देते हैं तो उसका आइसोलेशन रूम में एग्जाम लिया जाएगा। फिलहाल एग्जाम दौरान ऐसा कोई केस सामने नहीं आया है। बुधवार को हुई सीडीएलयू की परीक्षा दौरान उड़नदस्तों की टीमों ने निरीक्षण किया। परीक्षाओं के मद्देनजर यूनिवर्सिटी के गेटों पर सुरक्षा कर्मी तैनात हैं। जो भी परीक्षा दौरान यूनिवर्सिटी में प्रवेश करता है तो उसकी पूरी डिटेल रजिस्टर में नोट की गई।

September 17, 2020

मिशन एडमिशन:कला संकाय में सबसे ज्यादा आवेदन, इवनिंग शिफ्ट में 250 सीटों पर 20 ही आवेदन

मिशन एडमिशन:कला संकाय में सबसे ज्यादा आवेदन, इवनिंग शिफ्ट में 250 सीटों पर 20 ही आवेदन

कॉलेजों में ऑनलाइन दाखिलों की आवेदन प्रक्रिया जारी है। ऑनलाइन दाखिला प्रक्रिया 7 सितंबर से शुरू होकर 21 सितंबर तक चलेगी। स्टूडेंट्स साइट पर डॉक्यूमेंट अपलोड करने में गलतियां कर रहे है। जहां उनके ऑब्जेक्शन प्रतिदिन लग रहे हैं। बीच-बीच में साइट न चलने से शिक्षकों को भी सर्वर पर लोड ज्यादा होने पर आवेदन करने में समस्या आ रही है।

बुधवार तक राजकीय कॉलेजों में 3400 से ज्यादा आवेदन पहुंचे। जबकि 661 डॉक्यूमेंट्स की वेरिफिकेशन भी पूरी हो चुकी है। विद्यार्थियों द्वारा साइट पर डॉक्यूमेंट गलत अपलोड पर 40 ऑब्जेक्शन लगे हैं। स्टूडेंट्स को ठीक करने के लिए 48 घंटे का टाइम दिया गया है। राजकीय नेशनल कॉलेज में इवनिंग शिफ्ट में 250 सीटों पर मात्र 25 ही आवेदन आए हैं। वहीं इस बार स्टूडेंट्स मेडिकल, नॉन मेडिकल व काॅमर्स में रुचि न दिखाकर ज्यादातर आर्ट्स में आवेदन कर रहे हैं। विद्यार्थियों के डाक्यूमेंट्स की वेरिफिकेशन के बाद 26 सितंबर को पहली मेरिट लिस्ट लगाई जाएगी। मेरिट लिस्ट लगने के बाद विद्यार्थी अपनी फीस जमा करवा सकेंगे।

शिक्षक वर्क फ्रॉम होम से निपटा रहे सभी काम, ऑब्जेक्शन को करवा रहे ठीक


उच्चतर शिक्षा विभाग के पोर्टल पर आवेदन करने पर सर्वर पर लोड ज्यादा होने के चलते दाखिला प्रक्रिया धीमी गति से चल रही है। ऐसे में शिक्षक वर्कफ्रॉम होम भी अपना काम बखूबी कर रहे हैं। लगातार स्टूडेंट्स के टच में रहकर उनके आवेदनों पर लगे ऑब्जेक्शनों को ठीक करवाने में लगे हुए हैं। ताकि दोबारा डॉक्यूमेंट्स अपलोड करते समय विद्यार्थियों को परेशानी न हो। सर्वर पर लोड ज्यादा होने के चलते विद्यार्थियों को आवेदन करने में कई समस्याओं का सामना करना पड़ा। विद्यार्थी कैफे व फोटोस्टेट दुकानों पर जाकर फार्म अपलोड करवाने में लगे हुए हैं। कैफे संचालक भी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने में गलतियां कर रहे हैं। विद्यार्थी भी अपना खुद का मोबाइल नंबर न देकर अन्य लोगों का नंबर दे रहे हैं।

3400 हुए आवेदन, 661 की हुई डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन


विद्यार्थियों के डॉक्यूमेंट्स की वेरिफिकेशन ऑनलाइन ही कॉलेजों पर शिक्षकों के पास पहुंच रहे हैं। शिक्षक भी तुरंत प्रभाव से वेरिफिकेशन करने में लगे हुए हैं। राजकीय नेशनल कॉलेज में 2335 विभिन्न विषयों के आवेदन आए। जबकि राजकीय महिला कॉलेज में 1035 आवेदन छात्राओं ने किया है। डिंग मंडी कॉलेज में 110 दाखिले हुए। कॉलेजों में लगभग 40 आवेदनों पर ऑब्जेक्शन लगा है। दोनों कॉलेजों में 661 से ज्यादा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन हो चुके हैं। जबकि राजकीय नेशनल कॉलेज में इवनिंग सत्र में 250 सीटों पर मात्र 25 ही आवेदन आए हैं। जिससे शिक्षक भी चिंता में हैं।

चैटबोट पर जानकारी प्राप्त कर रहे स्टूडेंट्स


उच्चतर शिक्षा विभाग की ओर से स्टूडेंट्स की हेल्प के लिए 7419444449 नंबर जारी किया गया है। इस पर एडमिशन व कॉलेज से संबंधित जानकारी के लिए प्राप्त होगी। स्टूडेंट्स 10 विषयों के बारे में जानकारी ली जा सकती है। डीएचई की ओर से वाट्सएप चैटबोट जारी किया है। राजकीय महिला कॉलेज में एडमिशन प्रक्रिया की नोडल अधिकारी शिवानी छाबड़ा ने बताया कि चैटबोट पर स्टूडेंट्स एडमिशन प्रक्रिया से संबंधित जानकारियां हासिल कर रहे हैं।

सर्वर पर लोड ज्यादा होने से प्रक्रिया धीमी


राजकीय नेशनल कॉलेज में स्टूडेंट्स ऑनलाइन आवेदन कर रहे हैं। इस बार स्टूडेंट्स इवनिंग सत्र की सीटों में ज्यादा रूचि नहीं दिखा रहे। इवनिंग में 250 बीए आर्ट्स की सीटें हैं, लेकिन मात्र 25 ही आवेदन अभी तक आए हैं। कॉलेज में 250 से ज्यादा वेरिफिकेशन प्राप्त हुए थे। जिन्हें वेरिफिकेशन कर दिया गया है। सर्वर पर लोड होने पर भी आवेदन प्रक्रिया धीमी चल रही है। -विवेक गोयल, नोडल अधिकारी, एडमिशन प्रक्रिया, राजकीय नेशनल कॉलेज सिरसा।

September 17, 2020

मिशन एडमिशन : गुरुग्राम विश्वविद्यालय की तीसरी मेरिट लिस्ट जारी

मिशन एडमिशन : गुरुग्राम विश्वविद्यालय की तीसरी मेरिट लिस्ट जारी

गुरुग्राम: गुरुग्राम विश्वविद्यालय  में यूजी पाठ्यक्रमों के लिए तीसरी कट ऑफ  जारी कर दी गई है। यूजी पाठ्यक्रमों में बीटेक, बीपीटी, एमबीए-5 वर्ष व एमकॉम -5 वर्ष में दाखिले के लिए दूसरी मेरिट लिस्ट में आए छात्रों द्वारा फीस  भरने के बाद तीसरी लिस्ट जारी कर दी गई है।
एमबीए 5 वर्ष के लिए ऑल इंडिया कैटगरी में 86.40 प्रतिशत पर कट ऑफ रही, हरियाणा जनरल कैटगरी में 80 प्रतिशत, एससी कैटगरी के लिए 73.60 कट ऑफ रही। एमकॉम 5 वर्ष के लिए ऑल इंडिया कैटगरी में 86.2 कट ऑफ रही, हरियाणा जनरल कैटगरी में 85.2, एससी कैटगरी के लिए 80.2 प्रतिशत पर कट ऑफ रही।
बीटेक के लिए ऑल इंडिया कैटगरी में 91.2 प्रतिशत पर कट ऑफ रही, हरियाणा जनरल कैटगरी में 87, एससी कैटगरी के लिए 80 प्रतिशत पर कट ऑफ रही। बीपीटी के लिए ऑल इंडिया कैटगरी में 80.4 प्रतिशत पर कट ऑफ रही, हरियाणा जनरल कैटगरी में 75.8 प्रतिशत पर, एससी कैटगरी के लिए 60 प्रतिशत पर कट ऑफ रही।
दूसरी लिस्ट के बाद बीपीटी की 60 सीटों में से 12 सीट के लिए तीसरी लिस्ट जारी की गई है वहीं एमबीए-5 वर्ष की 40 सीटों में से 10 सीटों पर तीसरी कट ऑफ जारी की गई है। वहीं एमकॉम-5 वर्ष की 40 सीटों में से 8 सीटों पर तीसरी लिस्ट जारी की गई है। मेरिट लिस्ट गुरुग्राम विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर डाल दी गई है। चयनित छात्र 18 सितंबर तक ऑनलाइन फीस जमा करवा सकते हैं। तीसरी लिस्ट के बाद भी अगर कोई सीट खाली रह जाती है तो ऑपन एडमिशन के आधार पर इच्छुक विद्यार्थियों के पास एडमिशन लेने का आखिरी मौका होगा। वहीं पीजी कोर्सेस के लिए एडमिशन फार्म भरने की प्रक्रिया जारी है।
September 17, 2020

एचएयू:422 ने दी स्नातकोत्तर और पीएचडी के लिए प्रवेश परीक्षा, एक हफ्ते में आएगा रिजल्ट

एचएयू:422 ने दी स्नातकोत्तर और पीएचडी के लिए प्रवेश परीक्षा, एक हफ्ते में आएगा रिजल्ट

चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय प्रशासन ने बुधवार को स्नातकोत्तर व पीएचडी में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा का चौथा व अंतिम चरण आयोजित किया। इसमें 422 परीक्षार्थी शामिल हुए और 242 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। विश्वविद्यालय प्रशासन ने परीक्षाओं को चार चरणों में आयोजित किया था, जिसका अंतिम चरण 16 सितंबर को संपन्न हुआ। विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. बी.आर. कंबोज ने बताया कि प्रवेश परीक्षा का आयोजन कोरोना महामारी के चलते केंद्र व राज्य सरकार द्वारा जारी हिदायतों का पालन करते हुए किया गया।

कोरोना का असर नजर आया

परीक्षा नियंत्रक डॉ. एसके पाहुजा ने बताया कि कोरोना के चलते इसका सीधा असर परीक्षार्थियों की संख्या पर पड़ा है। इन परीक्षाओं के लिए कुल 3468 विद्यार्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया था, लेकिन कोरोना के चलते केवल 2133 विद्यार्थी ही परीक्षा में शामिल हुए जबकि 1335 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे।

परीक्षा के चौथे चरण में पीएचडी के कृषि एवं व्यवसाय प्रबंधन, कृषि अभियांत्रिकी एवं मत्स्य व गृह विज्ञान कार्यक्रमों और स्नातकोत्तर के मत्स्य विज्ञान एवं समाजशास्त्र के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा में 664 उम्मीदवारों को शामिल होना था, जबकि 422 उम्मीदवार ही शामिल हो पाए।

September 17, 2020

शिक्षा:केयू में अब ऑनलाइन भरे जाएंगे यूजी व पीजी के प्राइवेट फॉर्म

शिक्षा:केयू में अब ऑनलाइन भरे जाएंगे यूजी व पीजी के प्राइवेट फॉर्म

यूनिवर्सिटी में नवंबर व दिसंबर 2020 सत्र के फ्रेश प्राइवेट छात्रों के सभी यूजी एवं पीजी कोर्स के परीक्षा फार्म केवल ऑनलाइन भरे जाएंगे। परीक्षा नियंत्रक डॉ. अंकेश्वर प्रकाश ने बताया कि विश्वविद्यालय में फ्रेश प्राइवेट छात्रों के ऑफलाइन फार्म अब स्वीकार नहीं किए जाएंगे। प्राइवेट छात्रों के ऑनलाइन फार्म भरने के लिए पोर्टल खुलने की सूचना जल्द ही विश्वविद्यालय द्वारा जारी की जाएगी।

बता दें कि कि यूजी एवं पीजी ओड सेमेस्टर की रेगुलर और रिअपीयर परीक्षा फार्म भरने की तिथि भी केयू प्रशासन ने बढ़ा दी है। केयू के लोकसंपर्क विभाग के उपनिदेशक डॉ. दीपक राय ने बताया कि दिसंबर 2020 में आयोजित यूजी एवं पीजी की ओड सेमेस्टर में परीक्षा फार्म भरने की तिथि बढ़ाकर 15 अक्टूबर कर दी गई है।

उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों के हित को ध्यान में रखकर विश्वविद्यालय की कार्यवाहक कुलपति डॉ. नीता खन्ना के निर्देशानुसार यूजी एवं पीजी ओड सेमेस्टर में परीक्षा फार्म भरने की तिथि 15 अक्टूबर की गई है । इसके साथ ही प्राइवेट विद्यार्थियों के परीक्षा फार्म ऑनलाइन भरे जाने से अब विद्यार्थियों को दूर-दराज के क्षेत्रों से यूनिवर्सिटी में आने की कोई जरूरत नहीं रहेगी।