Breaking

Saturday, February 25, 2023

February 25, 2023

हरियाणा में स्कूल ड्रेस में देनी होंगी परीक्षाएं:न पहनने पर एग्जाम सेंटर में नहीं मिलेगी एंट्री, 27 फरवरी से शुरू हो रहे पेपर

हरियाणा में स्कूल ड्रेस में देनी होंगी परीक्षाएं:न पहनने पर एग्जाम सेंटर में नहीं मिलेगी एंट्री, 27 फरवरी से शुरू हो रहे पेपर
हिसार : हरियाणा में 27 फरवरी से 10वीं, 12 वीं और जेबीटी की परीक्षाएं शुरू हो रही है। इस बार पहली बार स्टूडेंट्स को स्कूल ड्रेस में परीक्षा देनी होगी। यदि वे स्कूल ड्रेस पहनकर नहीं आएंगे तो उन्हें अंदर प्रवेश करने नहीं दिया जाएगा।
सरकारी स्कूल के स्टूडेंट्स को सरकारी और प्राइवेट स्कूल के बच्चों को उनके स्कूल ड्रेस पहननी होगी। इससे पहले सीबीएसई की परीक्षा में विद्यार्थियों को ड्रेस में ही परीक्षा देने का नियम था, लेकिन अब हरियाणा स्कूल बोर्ड ने भी इसे लागू किया है।
*पहली बार प्राइवेट परीक्षा केंद्र*

हरियाणा में पहले हमेशा सरकारी स्कूलों में बनाए गए परीक्षा केंद्रों में ही परीक्षा होती थी, लेकिन अबकी बार बोर्ड ने प्राइवेट स्कूलों में भी परीक्षा केंद्र बनाए हैं। प्रदेश भर में 1476 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा होगी।
हिसार के जिला शिक्षा अधिकारी कुलदीप सिहाग ने बताया कि 95 सरकारी व 24 प्राइवेट सेंटर पर परीक्षा होगी, जिसमें प्राइवेट परीक्षा केंद्र पर सुपरिटेंडेंट और सुपरवाइजर भी उसी स्कूल का होगा। उनमें सीसीटीवी कैमरे भी होंगे। इन परीक्षा केंद्रों में से 6 केंद्रों को संवेदनशील तथा 5 केंद्रों को अति संवेदनशील चिह्नित किया गया है।
*302 फ्लाइंग टीमें तैयार*

परीक्षाओं के सफल संचालन व नकल रहित बनाने के लिए प्रदेश भर में 302 फ्लाइंग स्क्वायड टीमें गठित की गई हैं। हिसार में 9 फ्लांइग टीमें बनाई गई है। इन टीमों में डीसी की टीम के अलावा एसीयूटी, उपमंडलों के एसडीएम, बोर्ड चेयरमैन, बोर्ड सचिव तथा जिला शिक्षा अधिकारी की फ्लाइंग टीमें शामिल हैं। उन्होंने हिदायत दी कि सभी परीक्षार्थी वर्दी व पहचान पत्र के साथ निर्धारित समय से पहले परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे।

Friday, February 24, 2023

February 24, 2023

गौ सेवा आयोग का बजट दस गुणा होने पर गौभक्तों में खुशी की लहर : श्रवण कुमार गर्ग

गौ सेवा आयोग के मनोहर बजट के लिए गौभक्त मुख्यमंत्री का आभार -  श्रवण कुमार गर्ग

गौ सेवा आयोग का बजट दस गुणा होने पर गौभक्तों में खुशी की लहर।
चण्डीगढ़: हरियाणा के गौभक्त मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश में गौकल्याण, गौ संवर्धन, गाय माता की रक्षा के लिए बजट में बढ़ोत्तरी करने के लिए हरियाणा गौ सेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग ने मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया। गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष श्रवण कुमार गर्ग ने गौ सेवा आयोग का बजट दस गुणा करने पर प्रदेश के लाखों गौभक्तों की और से धन्यवाद प्रकट करते हुए कहा कि  मुख्यमंत्री मनोहर लाल स्वयं एक गौभक्त हैं। प्रदेश के गौभक्तों में खुशी की लहर है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार एक सच्ची गौभक्त सरकार है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल  ने इस बजट के द्वारा प्रदेश के सभी वर्गों को साथ जोड़ने का प्रयास किया है। यह बजट आमजन कल्याण के साथ साथ गौवंश कल्याण का बजट है। गौवर्धन योजना से गौ सेवा कर के  नौजवानों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे यानी गोवर्धन योजना यूवाओ के लिए मिल का पत्थर साबित होगी। श्रवण कुमार गर्ग ने कहा कि इस योजना से युवाओं में गौभक्ति भावना ओतप्रोत होगी। इसके साथ साथ  युवाओं को कौशल रोजगार के लाभ मिलेंगे। अमृतकाल के इस वर्ष में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प आत्मनिर्भर भारत का स्वप्न पूरा होगा। यह कहा जा सकता है कि यह बजट गौरवशाली, वैभवशाली,समृद्ध और शक्तिशाली भारत का निर्माण करने वाला बजट है। इसमें समाज के हर वर्ग का कल्याण  निहित है।
श्रवण गर्ग ने कहा कि गौवरधन योजना के तहत बजट के माध्यम से  किसानों की आय बढ़ने के साथ साथ प्रदेश की अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा मिलेगा। यानी यह  कहे की गौवर्धन योजना का सीधा संबंध किसान कल्याण से है तो इसमें कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी। गौवर्धन योजना से ग्रामीणों के लिए आजीविका के नए नए अवसर पैदा होंगे। जिससे उनकी आमदनी में बढ़ोतरी होगी। उन्होंने कहा कि किसान इससे जैविक खाद का प्रयोग कर प्राकृतिक खेती कर सकते है। साथ ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा दिए गए बजट से प्रदेश के अंदर नई गौशालाओ और प्राकृतिक गौवनो की स्थापना की जा सकेगी। इस से  गौचारंद भूमि/पंचायत की भूमि नई गौशालाओं के निर्माण एवम गौवन की स्थापना हेतु  आवंटित की जा सकेगी ताकि प्रदेश में बेसहारा गौवंश की समस्या से छुटकारा पाया जा सके।
February 24, 2023

प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यकारिणी सदस्य बने प्रमोद सहवाग

प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यकारिणी सदस्य बने प्रमोद सहवाग
जींद : ( संजय कुमार ) कांग्रेस पार्टी द्वारा संगठन को नए सिरे से तैयार किया जा रहा है। इसी कड़ी में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य नियुक्त किए गए हैं। इसमें कई नेताओं को जगह मिली है। राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में शामिल रहे वरिष्ठ नेता प्रमोद सहवाग को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है। उन्होंने कहा कि वह सौंपी गई जिम्मेवारी को पूरी ईमानदारी के साथ करेंगे। सहवाग ने कहा कि अब वे छत्तीसगढ़ में होने वाली राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भाग लेंगे । उन्होंने कहा कि जिस प्रकार भारत जोड़ो यात्रा में लोगों का समर्थन मिला है , इससे साफ जाहिर होता है कि हर व्यक्ति कांग्रेस से जुड़ रहा है।
February 24, 2023

प्राथमिक उपचार से हम किसी की जान बचा सकते हैं : डॉ. भोला

प्राथमिक उपचार से हम किसी की जान बचा सकते हैं : डॉ. भोला
जींद : चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय जींद में यूथ रेडक्रॉस की तरफ से चल रहे पांच दिवसीय शिविर में वीरवार को मुख्यातिथि के रूप में जिला राजस्व अधिकारी राजेश ख्यालिया और उप सिविल सर्जन डॉ. राजेश भोला ने शिरकत की। इस दौरान जिला रेडक्रॉस के सचिव रवि हुड्डा, जिला प्रशिक्षण अधिकारी सुनील दत्त भी शामिल हुए। उन्होंने युवाओं को सामाजिक कुरीतियों से बचने बारे अपने विचार प्रकट किए। उन्होंने बताया कि यूथ रेडक्रॉस शिविर में युवाओं का सर्वांगीण विकास होता है। इसलिए युवाओं को चाहिए कि ऐसे शिविरों में हिस्सा लें, ताकि वह समाज में सामाजिक जागरूक पैदा कर सके। इस दौरान उप सिविल सर्जन डॉ. राजेश भोला ने युवाओं को प्राथमिक उपचार के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि प्राथमिक उपचार से हम किसी की जान बचा सकते हैं। दुर्घटना के समय तुरंत इलाज संभव नहीं हो सकता। ऐसे में प्राथमिक उपचार देकर हम किसी घायल की जान बचा सकते हैं उन्होंने बताया कि 102 पर कॉल कर हम तुरंत एंबुलेंस को कहीं भी बुला सकते हैं, क्योंकि 102 नंबर पूरे भारत में लागू हैं, जिससे कहीं भी एंबुलेंस बुलाई जा सकती है। उन्होंने फसलों में बढ़ते कीटनाशकों के छिडक़ाव पर भी सवाल उठाए। उनका कहना था कि कीटनाशकों के लगातार छिडक़ाव से हमारा स्वास्थ्य बिगड़ रहा है। इससे बीमारियां भी बढ़ रही है, जिससे जीन की उम्र भी 100 की बजाय 70-80 पर आ गई है। शिविर में विश्वविद्यालय और दूसरे शिक्षण संस्थानों के 20 कॉलेज से 80 स्वयंसेवकों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर डा. रोहित राठी, डॉ मंजू सुहाग, सुनील दत्त, सरोज बाला, वीरेंद्र मौजूद रहे।

Wednesday, February 22, 2023

February 22, 2023

कांग्रेस की सरकार में दिए घाव कुरेद रही है बीजेपी सरकार : अनुराग ढांडा

*कांग्रेस की सरकार में दिए घाव कुरेद रही है बीजेपी सरकार : अनुराग ढांडा*
चंडीगढ़ : आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता अनुराग ढांडा ने ओल्ड पेंशन स्कीम पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को घेरा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा को पुरानी पेंशन योजना का मुद्दा हंसी मजाक लग रहा है। विधानसभा सदन में गर्व से बता रहे हैं कि हरियाणा के कर्मचारियों की पुरानी पेंशन इन्होंने बंद की थी, सच ये है कि कांग्रेस ने कर्मचारियों की पीठ में छुरा घोंपा और बीजेपी उस घाव को कुरेद रही है। 
वरिष्ठ नेता अनुराग ढांडा ने कहा कि भूपेंद्र हुड्डा सदन में माफी मांग रहे हैं कि उनसे गलती हो गई थी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार में ही उन्होंने 2006 में पूरे प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के साथ धोखा करने का काम किया था। सदन में माफी मांगने से काम नहीं चलेगा, उन्होंने पूरे प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने पंजाब में भी ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने का काम किया है। 2024 में हरियाणा में भी आम आदमी पार्टी की सरकार आने पर ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करेंगे।

Tuesday, February 21, 2023

February 21, 2023

लाठीचार्ज अमानवीय बर्ताव : डॉ.रजनीश जैन

लाठीचार्ज अमानवीय बर्ताव : डॉ.रजनीश जैन
जींद : ( संजय कुमार ) पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर चंडीगढ़ में प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों पर सरकार द्धारा वाटर कैनन ,आंसू गैस के गोले छोड़ने व लाठीचार्ज करने का 'आप' हरियाणा की वरिष्ठ नेत्री और पूर्व प्रदेश सलाहकार डॉ. रजनीश जैन ने कड़ी निंदा की है।
जींद में सोमवार को सरपंचों पर लाठीचार्ज की भी कड़ी शब्दों में निंदा की है रजनीश ने कहा कि ओल्ड पेंशन स्कीम बहाली कर्मचारियों का हक है और साकार उनका यह हक मार रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों पर लाठीचार्ज व वाटर कैनन का प्रयोग कर अमान्यविय व्यवहार किया है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में कर्मचारियों के प्रति यह व्यवहार उचित नहीं है। डॉक्टर रजनीश ने कहा कि पूर्व में 2004 में भाजपा द्वारा एनपीसी लाई गई । 2006 में कांग्रेस के पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने उसे हरियाणा में लागू कर सरकारी कर्मचारियों का उनसे हक छीन लिया और फिर हुड्डा पुरानी पेंशन स्कीम पर राजनीति रोटी सेक रहे हैं, जनता अब जाग चुकी है ।
पूर्व जिला प्रवक्ता डा. गणेश कौशिक ने कहा कि सरकारी कर्मचारी 30 साल तक सरकार के लिए काम करने के लिए व्यतीत कर देते हैं। पेंशन आगे का सहारा होता है ,लेकिन सरकार इस पर कुंडली मारे बैठी है । आम आदमी पार्टी के संयोजक दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट करके सरकार के इस अमानवीय कृत्य की निन्दा की है और कहा है कि हरियाणा में आम आदमी पार्टी की सरकार आने पर ओल्ड पेंशन स्कीम को पंजाब की तर्ज पर बहाल कर दिया जाएगा।
February 21, 2023

भरतपुर केस के आरोपी की गर्भवती पत्नी के साथ राजस्थान पुलिस की बर्बरता पर हरियाणा पुलिस का बड़ा एक्शन, श्मशान से निकलवाया नवजात का शव। पोस्टमार्टम से तय होगा कि हुआ क्या?

भरतपुर केस के आरोपी की गर्भवती पत्नी के साथ राजस्थान पुलिस की बर्बरता पर हरियाणा पुलिस का बड़ा एक्शन, श्मशान से निकलवाया नवजात का शव। पोस्टमार्टम से तय होगा कि हुआ क्या?
नूह/ भरतपुर: भरतपुर केस के आरोपी की गर्भवती पत्नी के साथ राजस्थान पुलिस की बर्बरता पर हरियाणा पुलिस ने रविवार को बड़ा एक्शन लिया और श्मशान में दफनाए गए नवजात के शव को बाहर निकलवाया। हरियाणा पुलिस अब इस नवजात के शव का पोस्टमार्टम करवाएगी और यह पता करेगी कि हुआ क्या?

हरियाणा में राजस्थान पुलिस का बर्बर चेहरा, दो युवकों को जिन्दा जलाने के आरोपी को पकड़ने घर में घुसी और जो दिखा बेरहमी से मारा, पिटाई से गर्भवती के पेट में बच्चे की मौत
दरअसल भरतपुर जिले के दो युवकों को गाड़ी सहित जलाकर मार डालने के ममले में एक आरोपी हरियाणा का श्रीकांत है और राजस्थान पुलिस ने उसकी तलाश में हरियाणा स्थित उसके घर में छापा मारा था, लेकिन श्रीकांत नहीं मिला तो राजस्थान पुलिस उसके दोनों छोटे भाइयों को उठा लाई। इस बीच पुलिस की पिटाई से आरोपी श्रीकांत की गर्भवती पत्नी का बच्चा मर गया। श्रीकांत की मां ने नूहं जिले के नगीना थाने को दी रिपोर्ट में राजस्थान पुलिस पर इसका आरोप लगाया और कहा कि उसके जवानों ने घर में जो भी मिला उनके साथ बेरहमी से पिटाई की और गर्भवती को भी नहीं बख्शा। उसकी पिटाई से गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत हो गई।
हालांकि राजस्थान पुलिस ने श्रीकांत के परिजनों के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि वह आरोपी के घर में घुसी जरूर थी लेकिन गर्भवती के बच्चे की मौत उसकी पिटाई से नहीं हुई। आरोपी के दोनों भाइयों को भी पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया था।

राजस्थान पुलिस का यह बयान सामने आने के बाद हरियाणा  पुलिस ने रविवार को बड़ा एक्शन लेते हुए शाम करीब 6 बजे श्मशान से नवजात के शव को बाहर निकलवाया। अब उसके  पोस्टमॉर्टम  करवाया जा रहा है। इसकी रिपोर्ट आने के बाद ही अब यह पता लगेगा कि असल में बच्चे की मौत कैसे हुई? गर्भ में पल रहे बच्चे की जान मारपीट से गई है तो इस मामले में राजस्थान पुलिस की दिक्कतें बढ़ सकती हैं।
फिरोजपुर झिरका के डीएसपी सतीश कुमार की मौजूदगी में पुलिस टीम मरोड़ा गांव में परिजनों के साथ श्मशान पहुंची। वहां मिट्‌टी में दफनाए बच्चे का शव बाहर निकाला गया। जिसे मेडिकल कॉलेज नलहड़ शवगृह में रखवा दिया गया है। अब सोमवार को नवजात शव का पोस्टमार्टम बोर्ड द्वारा किया जाएगा। इस बीच नूंह एसपी वरुण सिंगला ने कहा कि पुलिस सभी साक्ष्य, सबूत व गवाहों के आधार पुलिस अपनी निष्पक्ष जांच में जुटी हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल इस संदर्भ में केस दर्ज नहीं किया गया है।

Monday, February 20, 2023

February 20, 2023

राष्ट्रीय एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में पुलिस के जवान ने जीता कांस्य पदक, एसपी ने दी बधाई

राष्ट्रीय एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में पुलिस के जवान ने जीता कांस्य पदक, एसपी ने दी बधाई
जींद (संजय कुमार ) : कुरुक्षेत्र के द्रोणाचार्य स्टेडियम में 16 से 19 फरवरी के बीच हुई चौथी नेशनल मास्टर्स एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में जींद पुलिस के जवान सुखबीर सिहं ने 400 मीटर हर्डल रेस व ट्रिपल जम्प में तीसरा स्थान हासिल किया है। सुखबीर सिहं की उपलब्धि पर पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र बिजारनिया ने उन्हे बधाई दी और कहा कि इस मेडल से जींद पुलिस का गौरव बढ़ा है। जवान सुखबीर को हम आगे बढ़ते देखना चाहते हैं। हम चाहते हैं कि वह अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर मेडल लाए जिससे जींद पुलिस के साथ-साथ सुखबीर के माता-पिता का नाम रौशन हो। पुलिस अधीक्षक ने उन्हें इस उपलब्धि पर प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया और सिपाही सुखबीर सिंह की पीठ थपथपाई। साथ ही उन्हें आगे भी इसी तरह मेहनत जारी रखने की प्रेरणा दी।
मूल रुप से नारनौंद जिला हिसार के रहने वाले सिपाही सुखबीर सिहं ने बताया कि वह पुलिस विभाग में 2012 में भर्ती हुआ था। पिता खेती-बाड़ी का काम करते हैं। पुलिस विभाग में उसकी 10 साल की नौकरी पूरी हो चुकी है। लेकिन उसकी अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर मेडल लाने की इच्छा अभी बाकी है। जिसे पूरा करने के लिए वह दिन-रात मेहनत कर रहा है। उसने साल 2019 में ऑल इन्डिया मास्टर्स एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में रजत पदक हासिल किया था। फरवरी 2020 में 30वीं हरियाणा मास्टर्स एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में जवान सुखबीर ने ट्रिपल जंप प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया था। 2021 में भी वाराणसी में उन्होंने 400 मीटर हर्डल रेस में दूसरा स्थान हासिल किया था। अब उसका लक्ष्य अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने का है। जिसके लिए उसने अपनी तैयारी अभी से शुरू कर दी है।
February 20, 2023

हरियाणा के चौटाला परिवार की सियासत : अगले हफ्ते से प्रदेश को नापेंगे अजय- अभय ; इनेलो की पदयात्रा के चलते JJP ने बनाई रूपरेखा

हिसार- हरियाणा के चौटाला परिवार की सियासत : अगले हफ्ते से प्रदेश को नापेंगे अजय- अभय ; इनेलो की पदयात्रा के चलते JJP ने बनाई रूपरेखा
February 20, 2023

हर दसवां सैनिक हरियाणा से होता था भाजपा ने अग्निपथ योजना लाकर उसे भी खत्म कर दिया – दीपेन्द्र हुड्डा

हर दसवां सैनिक हरियाणा से होता था भाजपा ने अग्निपथ योजना लाकर उसे भी खत्म कर दिया – दीपेन्द्र हुड्डा 
हांसी : सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने आज ‘हाथ से हाथ जोड़ो अभियान’ के तहत हांसी में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा-जजपा सरकार ने अपने चुनावी वायदे पूरा करना तो दूर किसानों, मजदूरों, महिलाओं, नौजवानों, खिलाड़ी कर्मचारियों और जवानों समेत हर वर्ग को अपमानित किया है। सभी वर्ग अपमान का घूंट पीकर बैठे हैं और चुनाव का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आगामी चुनाव में झूठे वायदे करने वाले और अपमान करने वाले भाजपा और जजपा के उम्मीदवारों को जनता ऐसा सबक सिखायेगी कि वो जिंदगी भर याद रखेंगे। उन्होंने कहा कि जो हरियाणा प्रति व्यक्ति आय, प्रति व्यक्ति निवेश निवेश, खेल-खिलाड़ी के मान-सम्मान, कृषि उत्पादकता, रोजगार दर, विकास में नंबर 1 पर था, उस हरियाणा को भाजपा-जजपा ने बेरोजगारी, महंगाई, अपराध में नंबर 1 बना दिया है। इस सरकार ने हरियाणा को विकास की पटरी से उतार दिया। न कोई नया निवेश हुआ, न रोजगार आया। इस सरकार ने हरियाणा को आगे की बजाय पीछे ले जाने का काम किया है। ऐसी सरकार हरियाणा के लोगों ने पहली बार देखी जिसने हर वर्ग को सड़क पर लाकर खड़ा कर दिया। 
उन्होंने कहा कि इस सरकार ने किसी का भला करना तो दूर लोगों का मान-सम्मान भी खत्म कर दिया। पहले हर दसवां सैनिक हरियाणा से होता था भाजपा ने अग्निपथ योजना लाकर उसे भी खत्म कर दिया पूरे प्रदेश में करीब 5 लाख बुजुर्गों की पेंशन काट दी गई। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बेतहाशा और चौतरफा हो रहे भ्रष्टाचार से लूट मची हुई है। प्रदेश के युवाओं के हिस्से की नौकरियां खुलेआम बेची जा रही हैं। हर दिन नये-नये घोटाले सामने आ रहे हैं। वहीं सत्ता में जिम्मेदार पदों पर बैठे लोग भ्रष्टाचारियों को संरक्षण देने में जुटे हुए हैं। भर्तियों के नाम पर पेपर लीक, परीक्षा रद्द, फर्जीवाड़ा और घूसखोरी चल रही है। 
दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में बेरोजगारी और महंगाई चरम पर है और देश में सबसे ज्यादा है। हरियाणा के युवा जहां केंद्र व प्रदेश की बीजेपी सरकार की नीतियों के खिलाफ आक्रोशित हैं, वहीं आम जन आसमान छूती महंगाई से त्रस्त हो चुका है। जो प्रदेश 2014 से पहले तक रोजगार देने में सबसे आगे था वो आज बेरोजगारी दर में सबसे आगे है। भाजपा ने युवाओं को हर वर्ष 2 करोड़ रोजगार देने का वादा किया था। 9 वर्ष हो रहे हैं इस हिसाब से 18 करोड़ रोजगार मिलने चाहिए थे। लेकिन नया रोजगार मिलना तो दूर की बात है, जो लोग पहले से काम कर रहे हैं उनका रोजगार भी छीना जा रहा है। इस अवसर पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री जय प्रकाश, पूर्व मंत्री प्रो. संपत सिंह, पूर्व CPS राम किशन फौजी, पूर्व मंत्री सुभाष गोयल, पूर्व विधायक राम निवास घोडेला, पूर्व विधायक नरेश सेलवाल, पूर्व विधायक राम भगत शर्मा, गौरव सम्पत सिंह, धरमबीर गोयत, हर्षमोहन भारद्वाज, प्रेम सिंह मलिक, सुमन शर्मा, छात्रपाल सोनी, जस्सी पेटवाड, योगेंदर योगी, तेलु राम जांगड़ा, तेजबीर पुनिया, जयसिंह पाली, विजेंदर हुड्डा, राजेश कासनिया समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता, कार्यकर्ता व स्थानीय लोग मौजूद रहे।

Saturday, February 18, 2023

February 18, 2023

अब्दुल करीम टुंडा बरी, रोहतक बम ब्लास्ट के केस में कोर्ट का फैसला

अब्दुल करीम टुंडा बरी, रोहतक बम ब्लास्ट के केस में कोर्ट का फैसला
रोहतक: हरियाणा के रोहतक में करीब 26 साल पहले हुए सिलसिलेवार 2 बम धमाकों में कोर्ट शुक्रवार को अपना फैसला सुना दिया। बम ब्लास्ट के आरोपी अब्दुल करीम उर्फ टुंडा (Abdul Karim Tunda) को कोर्ट ने बरी कर दिया गया है। टुंडा को मोस्ट वांटेड आतंकी दाऊद इब्राहिम का करीबी माना जाता है। न्यायालय द्वारा सोमवार को ही इस मामले में अपना फैसला सुरक्षित कर लिया गया था। इससे पहले दोनों पक्षों के वकीलों की बहस हो चुकी है।।
रोहतक में अब्दुल करीम उर्फ टुंडा पर लगातार 2 बम धमाके करने का आरोप था, जिससे न्यायालय ने शुक्रवार को बरी कर दिया। इससे पहले अब्दुल करीम उर्फ टुंडा के खिलाफ गवाही बंद हो चुकी है। वहीं, आरोपी अब्दुल करीम उर्फ टुंडा की भी वीसी के जरिए पेशी हुई। हालांकि इस दौरान उसने इन बम धमाकों में शामिल न होने की बात कही। बचाव पक्ष के वकील विनीत वर्मा ने बताया कि केस लंबा चलने के कारण न्यायाधीश द्वारा जल्दी-जल्दी तारीख दी जा रही हैं।
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार वर्ष 1997 में रोहतक शहर में सिलसिलेवार 2 बम धमाके हुए थे। एक पुरानी सब्जी मंडी में एक रेहड़ी में हुआ। वहीं इसके करीब आधा-एक घंटा बाद किला रोड पर भी बम धमाका हो गया। इन बम धमाकों में किसी की मौत तो नहीं हुई, लेकिन कई लोग घायल हो गए थे।

अब्दुल करीम उर्फ टुंडा के खिलाफ रोहतक में 2 केस हैं। इसके अलावा 5 केस अन्य जगहों पर हैं। वहीं इस मामले में दो आरोपी पहले ही बरी हो चुके हैं और अब्दुल करीम उर्फ टुंडा शुक्रवार को बरी हो गया। आरोपी अब्दुल करीम उर्फ टुंडा राजस्थान की अजमेर जेल में बंद है।

Friday, February 17, 2023

February 17, 2023

रानी तालाब जींद पर युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या के आरोप में एक काबू

रानी तालाब जींद पर युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या के आरोप में एक काबू
जींद : ( संजय कुमार ) रानी तालाब जींद पर 28 जनवरी को चाकू से गोदकर युवक की हत्या के मामले में घटना को अंजाम देने वाले युवकों में शामिल हमलावर एक युवक को थाना शहर जींद,डिटेक्टिव स्टाफ, सीआईए जींद व साइबर सेल जींद की सयुक्त टीम द्वारा काबू करने में सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक जींद आईपीएस  नरेंद्र बिजारणिया द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस की टीमें गठित की हुई थी। पुलिस ने आरोपी को गुप्त सूचना के आधार पर नया बस स्टैंड जींद से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवक की पहचान संदीप वासी अपराही मोहल्ला जींद के रूप में की गई है।
थाना शहर जींद में 28 जनवरी 2023 को मृतक रोहित के पिता अजमेर वासी लुदाना ने शिकायत दी थी कि रोहित गांव के ही दोस्त नितिन व मोहित के साथ रानी तालाब के निकट कैफे में आया हुआ था। यहां अज्ञात लड़कों के साथ उनकी कहासुनी हो गई। इस पर रोहित अपने दोस्तों के साथ कैफे से जान बचाने के लिए रानी तालाब की सीढि़यों पर चला गया। हमलावर कुछ लड़का ने उनका पीछा किया और फिर चाकू से रोहित पर वार कर दिए। हमले में रोहित गंभीर रूप से घायल हो गया अस्पताल में डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिस शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 व अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर पुलिस द्वारा जांच शुरू की गई।*डिटेक्टिव स्टाफ इंचार्ज पीएसआई आशीष कुमार* ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया गया सीसीटीवी फुटेज से साक्ष्यों को जुटाया गया इसमें दो मोटरसाइकिल पर कुछ युवक दिखाई दिए व पुलिस की छह टीमें हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए उनके संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही थी। जो एक आरोपी संदीप वासी अपराधी मोहल्ला जींद को गिरफ्तार कर लिया गया है। प्राथमिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि घटना के दिन वह अपने दोस्त शुभम उर्फ अंडा, सौरभ उर्फ नारीका वासी अपराही मोहल्ला जींद के साथ मौजूद था उन्हें पता चला कि उसके दोस्त सागर के साथ सीआरएस मॉल में लड़ाई झगड़ा हुआ है। जिस पर वह मोटरसाइकिल पर सवार होकर वहां पहुंचे वहां मौजूद सागर उर्फ छोटू ने उन्हें बताया कि जिसके साथ उसका झगड़ा हुआ है वह लड़के सीआरएस मॉल के नीचे खड़े हैं तभी उन्होंने योजना बनाकर उनका पीछा शुरू किया तभी वे लड़के रानी तालाब के अंदर चले गए जिसका पीछा करते हुए उन्होंने रोहित और उसके दोस्त पर चाकू से वार किया व लात घुस्से, ईंट भी मारी थी। हमले में रोहित गंभीर रूप से घायल हो गया। जिनके बाद वे मौके से भाग आए।
उन्होंने बताया कि आरोपी संदीप वासी अपराही मोहल्ला जींद को अदालत में पेश कर अदालत के आदेश पर 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है जिस दौरान जानकारी जुटाई जाएगी पुलिस हत्या में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश में है जिन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।।
February 17, 2023

निरोगी हरियाणा योजना के तहत अंतोदय परिवार के सभी सदस्य निशुल्क उपचार करवा सकते हैं : डॉ. राजेश भोला

निरोगी हरियाणा योजना के तहत अंतोदय परिवार के सभी सदस्य निशुल्क उपचार करवा सकते हैं : डॉ. राजेश भोला

यदि कोई भी बीमारी शुरूआती दौर में पता लग जाती है तो उसका उपचार समय रहते संभव है : डॉ. रमेश पांचाल 
जींद : ( संजय कुमार ) डीसी डा. मनोज कुमार के आदेशानुसार तथा सीएमओ डा. मंजू कादियान के निर्देशानुसार नागरिक अस्पताल के प्रथम तल पर ओपीडी हाल में स्वास्थ्य विभाग द्वारा निरोगी हरियाणा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य जींद शहर के सभी अंतोदय परिवार जिनकी वार्षिक आय एक लाख 80 हजार या इससे कम हैं के सदस्यों को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाना है। जिसकी अध्यक्षता सीएमओ डा. मंजू कादियान ने की। इस अवसर पर प्रधान चिकित्सा अधिकारी डा. जितेंद्र कादियान, उप चिकित्सा अधीक्षक डा. राजेश भोला,  वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डा. अरविंद, डा. बृजेंद्र घनघस, डा. विशाल पोरस उपस्थित रहे।इस मौके पर उप चिकित्सा अधीक्षक डा. राजेश भोला ने कार्यक्रम में पधारे मुख्यतिथि व अन्य अधिकारियों का स्वागत किया तथा निरोगी हरियाणा योजना के बारे में विस्तृत रूप से बताया कि अंत्योदय परिवार जिनकी वार्षिक आय 1 लाख 80 हजार या इससे कम है वह परिवार सरकार द्वारा चलाई जा रही निरोगी हरियाणा योजना का लाभ ले सकते हैं। इस अवसर पर उप सिविल सर्जन निरोगी हरियाणा डा. रमेश पांचाल ने उपस्थित सभी को विस्तारपूर्वक बताया कि निरोगी हरियाणा योजना का शुभारंभ 29 नवंबर 2022 को राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू व हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल द्वारा कुरूक्षेत्र से किया गया था। जींद जिले में 152439 अंत्योदय परिवार के 589854 सदस्य हैं। निरोगी हरियाणा योजना अभी जींद, सफीदों व नरवाना शहर में शुरू हो चुकी है। निरोगी हरियाणा योजना के तहत अंतोदय परिवार के सभी सदस्य निशुल्क उपचार करवा सकते हैं। इसमें कुल छह कैटेगरी हैं जिनमें 0 से 6 माह, 6 माह से 59 माह, 5 वर्ष से 18 वर्ष, 18 वर्ष से 40 वर्ष, 40 वर्ष से 60 वर्ष तथा 60 वर्ष से ऊपर के लोगों का सरकारी अस्पताल में पूरा उपचार निशुल्क होता है। जिसके तहत उनको साल में एक बार जांच जैसे कि खून की जांच, बीपी, शूगर, हार्ट, कैंसर जांच, चिकित्सक की सलाह व दवाइयां मुफत मिलेगी। जिसको ई-उपचार प्रणाली के साथ भी जोडा गया है। जिला नागरिक अस्पताल में निरोगी हरियाणा प्रोग्राम के लिए रजिस्ट्रेशन काउंटर, स्क्रीनिंग रूम अलग से स्थापित किया गया है जिसके तहत जींद जिले के अंत्योदय परिवार इस योजना का निरंतर लाभ ले रहे हैं। उप सिविल सर्जन (निरोगी हरियाणा) डा. रमेश पांचाल ने बताया कि यदि कोई भी बीमारी शुरूआती दौर में पता लग जाती है तो उसका उपचार समय रहते संभव है। स्वास्थ्य विभाग की आरबीएसके टीम भी इस कार्य में अपना सहयोग देती है। इस अवसर पर नागरिक अस्पताल में हरियाणा कौशल रोजगार योजना के तहत कार्यरत सभी कर्मचारी, सुपरवाईजर उपस्थित रहे।

Thursday, February 16, 2023

February 16, 2023

नशीला पदार्थ हेरोईन सप्लाई के आरोप में महिला काबू

*नशीला पदार्थ हेरोईन सप्लाई के आरोप में महिला काबू।*
जींद : ( संजय कुमार ) हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्युरो की जींद ईकाई द्वारा एक व्यक्ति को नशीला पदार्थ उपलब्ध कराने के आरोप में महिला को काबू किया गया है महिला की पहचान शकुंतला वासी रनकपुरा खोखराकोट मोहल्ला रोहतक के तौर पर की गई है। पुलिस ने जनवरी माह में 7.40 ग्राम हेरोईन सहित पिल्लुखेडा निवासी एक व्यक्ति को चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय के पास से काबू कर जेल भेज दिया था।
एचएसएनसीबी जींद ईंचार्ज उप निरीक्षक महावीर सिंह ने बताया कि 17 जनवरी 2023 को उनकी टीम के एएसआई राधेश्याम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर पवन वासी पिल्लुखेडा को नशीला पदार्थ बेचने के आरोप में युनिवर्सिटी के करीब से काबू किया था जिसके कब्जा से ड्युटी मजिस्ट्रेट राजकुमार नैन एक्सईएन पी.डब्ल्यु.डी. बी.आऱ की मौजूदगी में 7.40 ग्राम हेरोईन बरामद की गई थी। जिससे पुछताछ पर शंकुतला का नाम सामने आया आरोपी ने बताया कि उसने हेरोईन शकुंतला वासी रोहतक से प्राप्त की थी जिसके बाद अब उनकी टीम ने छापेमारी कर हेरोईन सप्लाई के आरोप में महिला को काबू कर लिया गया है जिसके खिलाफ थाना शहर जींद में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है महिला को अदालत में पेश कर अदालत के आदेश पर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

Tuesday, February 14, 2023

February 14, 2023

हेडकांस्टेबल आशीष (सिंघम) को सेशन कोर्ट से मिली जमानत, जेल के बाहर पहुंचे समर्थक, समर्थकों ने किया जबरदस्त स्वागत

पानीपत: हेडकांस्टेबल आशीष (सिंघम) को सेशन कोर्ट से मिली जमानत, जेल के बाहर पहुंचे समर्थक, समर्थकों ने किया जबरदस्त स्वागत