Breaking

Thursday, March 30, 2023

March 30, 2023

जींद में गर्भवती पत्नी को कार में जलाया था जिंदा : वारदात के 13 दिन बाद पति गिरफ्तार, दोनों चरित्र पर करते थे शक

जींद में गर्भवती पत्नी को कार में जलाया था जिंदा : वारदात के 13 दिन बाद पति गिरफ्तार, दोनों चरित्र पर करते थे शक
हरियाणा के जींद में एक व्यक्ति ने चरित्र शक के चलते पत्नी को कार में जिंदा जला दिया यह वारदात नेशनल हाईवे 152 D पर 17 मार्च को हुई थी लेकिन इसका खुलासा अब हुआ है पुलिस ने मृतका के पति को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है

पता चला है कि गांव सिवाह निवासी पति जितेंद्र और सीमा पत्नी दोनों ही दूसरे के चरित्र पर शक करते थे इसी को लेकर घर मे कलह रहती थी इसी साजिश के तहत पति ने पत्नी को कार में जिंदा जला दिया था इसे हादसे का रूप दिया गया था दोनों सालासर दर्शन करने गए थे
क्या था पूरा मामला 

17 मार्च को नेशनल हाईवे 152d पर शिवा गांव निवासी जितेंद्र की गर्भवती पत्नी सीमा की कार में जिंदा जलकर मौत हो गई थी जितेंद्र का कहना था कि वह सालासर से पत्नी के साथ दर्शन कर वापस घर लौट रहा था उसकी गाड़ी आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई और शार्ट सर्किट के कारण आग लगने से उसकी पत्नी की मौत हो गई जबकि वह बच निकलने में कामयाब हो गया
मृतका के पिता गांव हिसार के वडाला गांव निवासी सज्जन ने आरोप लगाया था कि उसके दामाद जितेंद्र ने योजनाबद्ध तरीके से उसकी बेटी की हत्या की है सदर थाना पुलिस ने सज्जन की शिकायत पर जितेंद्र को नामजद कर कुछ अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था अब सदर थाना पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है सदर थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि दोनों पति-पत्नी एक-दूसरे के चरित्र पर गलत शक करते थे। 
March 30, 2023

फरीदाबाद में 336 परिवारों को नए घर का इंतजार, पैसे देकर भी नहीं मिला फ्लैट

फरीदाबाद में 336 परिवारों को नए घर का इंतजार, पैसे देकर भी नहीं मिला फ्लैट
फरीदाबाद : फरीदाबाद में इस समय 336 परिवारों के सिर पर आफत आई हुई है। बताया जा रहा है कि 336 परिवारों को उनके नए घर के मिलने का इंतजार है लेकिन पैसा जमा होने के बावजूद भी उन्हें कई सालों से उनका घर नहीं दिया जा रहा है जिसके कारण अब आमजन को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

आमजन द्वारा दावा किया जा रहा है कि उन्हें 2018 में ही फ्लैट मिलने थे लेकिन 2023 आने के बावजूद भी उन्हें अपने घर का इंतजार है। ऐसे में तीन बिल्डर्स के खिलाफ भी कंप्लेंट दर्ज कराई गई है। आमजन को डर है कि कहीं बिल्डर्स उनके पैसे लेकर विदेश ना भाग जाए इसलिए पीड़ित परिवारों द्वारा आरोपियों के पासपोर्ट जमा करने की अपील की जा रही है। आइए जानते हैं
*फरीदाबाद में 336 परिवारों को नए घर का इंतजार*

ग्रेटर फरीदाबाद में सेक्टर 84 के 336 परिवार इस समय काफी परेशानी में चल रहे हैं। दरअसल सेक्टर 84 में त्रिशूल ड्रीम होम लिमिटेड द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना का पहला प्रोजेक्ट शुरू किया गया था जिसके तहत 336 परिवारों को उनका घर मिलना था। इसके लिए इन 336 परिवारों ने पैसे भी जमा करा दिए हैं।
2018 में ही इन परिवारों को उनका नया फ्लाइट मिलना था लेकिन अब तक यह काम पूरा नहीं हो पाया है। कुछ टावर में तो अब तक काम शुरू नहीं हुआ है। ऐसे में इन 336 परिवार के लोगों को रेंट पर रहना पड़ रहा है और किस्त भी चुकानी पड़ रही हैं। तीनों आरोपी त्रिशूल ड्रीम होम लिमिटेड के डायरेक्टर बताए जा रहे हैं जिनके लिए अब शिकायत दर्ज करवाई गई है।
*आरोपियों के पासपोर्ट जमा करने की हो रही है मांग*

जानकारी के मुताबिक एक फ्लैट की कीमत 19 लाख रुपए बताई जा रही है। साथ ही बिल्डरों ने सभी लोगों से नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट पर भी साइन करा लिया है। लेकिन इसके बाद भी उन्हें फ्लैट नहीं दिए गए हैं जिसके बाद पीड़ित परिवारों को डर है कि कहीं आरोपी विदेश ना भाग जाए इसलिए अब आरोपियों के पासपोर्ट जमा कराने की मांग की जा रही है।

Wednesday, March 22, 2023

March 22, 2023

दिल्ली में PM मोदी के आपत्तिजनक पोस्टर लगे; पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन- 100 FIR दर्ज कीं, 6 लोग गिरफ्तार, AAP बोली- इतना डर क्यों?

दिल्ली में PM मोदी के आपत्तिजनक पोस्टर लगे; पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन- 100 FIR दर्ज कीं, 6 लोग गिरफ्तार, AAP बोली- इतना डर क्यों?
दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आपत्तिजनक पोस्टर लगाए गए हैं। जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने ताबड़तोड़ एक्शन लिया है। पुलिस ने इस मामले में अब तक 100 FIR दर्ज कीं है। इसके अलावा 6 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। साथ ही दिल्ली पुलिस ने एक वैन भी जब्त की है। इस वैन से बड़ी संख्या में पीएम मोदी के आपत्तिजनक पोस्टर बरामद किए गए हैं। पुलिस ने बताया कि, पीएम मोदी के आपत्तिजनक पोस्टरों पर प्रिंटिग प्रेस की डिटेल भी नहीं है। इसलिए पुलिस ने प्रिंटिंग प्रेस ऐक्ट के तहत भी कार्रवाई की है।
*आम आदमी पार्टी का नाम आया*

इधर इस पूरे मामले के पीछे आम आदमी पार्टी का नाम सामने आ रहा है। कहा जा रहा है कि, जो वैन पुलिस ने पकड़ी है वो आम आदमी पार्टी के दफ्तर से निकली थी। वहीं इस पूरे मामले पर आम आदमी पार्टी ने अपना बयान जारी किया है। आम आदमी पार्टी मोदी सरकार पर भड़कती हुई नजर आई है।

आप के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर कहा गया- ''मोदी सरकार की तानाशाही चरम पर है‼️ इस Poster में ऐसा क्या आपत्तिजनक है जो इसे लगाने पर मोदी जी ने 100 F.I.R. कर दी? PM Modi, आपको शायद पता नहीं पर भारत एक लोकतांत्रिक देश है। एक पोस्टर से इतना डर! क्यों?''
*PM मोदी के आपत्तिजनक पोस्टरों में ऐसा क्या है?*

दरअसल, दिल्ली में जगह-जगह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जो पोस्टर चिपकाये गए हैं या जो भी पोस्टर वैन से बरामद हुए हैं। उनमें पीएम मोदी को हटाने की बात लिखी गई है। पोस्टर्स में लिखा है- मोदी हटाओ, देश बचाओ...। ऐसे पोस्टर देश के एक प्रधानमंत्री के लिए अपमानजनक माने जा रहे हैं। इसलिए दिल्ली पुलिस ने मामले में तत्काल एक्शन लिया और कार्रवाई कर डाली। दिल्ली पुलिस मामले में जांच कर रही है।

Tuesday, March 21, 2023

March 21, 2023

अपने बड़े-बुजुर्गों की याद में इस तरह के पुण्य के कार्य एक सराहनीय कदम है : डॉ राजेश भोला

अपने बड़े-बुजुर्गों की याद में इस तरह के पुण्य के कार्य एक सराहनीय कदम है : डॉ राजेश भोला
जींद : भूखे को अन्न और प्यासे को पानी, सबसे बड़ा परमार्थ कहा गया है। ऐसे लोक कल्याणकारी पुनीत कार्य किया है गांव अनूपगढ निवासी मास्टर  इंद्र  सिंह चहल ने। जिन्होंने अपने दादा व पिता की याद में नागरिक अस्पताल परिसर में मरीजों और उनके रिश्तेदारों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए वाटर कूलर दान किया है।  गांव अनूपगढ़ निवासी इंद्र सिंह चहल (सेवानिवृत्त अध्यापक) ने अपने स्व. पिता शेर सिंह व दादा स्व. श्योराण सिंह चहल की स्मृति में नागरिक अस्पताल जींद में एक वाटर कूलर दान किया है। इस अवसर पर नागरिक अस्पताल से उप चिकित्सा अधीक्षक डा. राजेश भोला उपस्थित रहे। इस अवसर पर उप चिकित्सा अधीक्षक डा. राजेश भोला ने बताया कि दान किए गए वाटर कूलर को नागरिक अस्पताल जींद के पुराने भवन के प्रथम तल पर लगाया गया है। जिससे कि मेडिकल वार्ड व पीडियाट्रिक बच्चों के वार्ड में दाखिल मरीजों को गर्मी के मौसम में पीने के ठंडे पानी की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। उन्होंने बताया कि अपने बड़े, बुजुर्गों की याद में इस तरह के पुण्य के कार्य एक सराहनीय कदम है। आरओ के स्वच्छ पानी से मरीजों को स्वास्थ्य लाभ मिलता है। क्योंकि नागरिक अस्पताल जींद में गरीब व आमजन इलाज के लिए आते हैं। अन्य लोगों को भी इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए और भविष्य में इस तरह के कार्यों में बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए। इस दौरान डा. राजेश भोला ने दानकर्ताओं का धन्यवाद व्यक्त किया। इस अवसर पर सुरेंद्र, सुनीता व नागरिक हस्पताल से कंवल चुघ, दीनानाथ, अमित व मनजीत उपस्थित रहे।
March 21, 2023

पंजाब पुलिस का शक,अमृतपाल सिंह ने बदला अपना हुलिया; जारी की गईं अलग-अलग तस्वीरें

पंजाब पुलिस का शक,अमृतपाल सिंह ने बदला अपना हुलिया; जारी की गईं अलग-अलग तस्वीरें
चंडीगढ़ : वारिस पंजाब दे का प्रमुख व खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह जालंधर के गांव नंगल अंबिया के गुरुद्वारा से भेष बदल कर अपने साथियों के साथ फरार हुआ। गुरुद्वारे में अमृतपाल ने कपड़े बदल कर शर्ट पैंट पहनी और अपने तीन साथियों के साथ दो अलग अलग बाइक पर फरार हाे गया।

*18 मार्च को लगा दिया गया था एनएसए*

अमृतपाल पर बीती 18 मार्च को एनएसए लगा दिया गया था। पुलिस ने इस मामले में अमृतपाल को गुरुद्वारे तक पहुंचाने और भागने में मदद करने वाले चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आई मुख्यालय सुखचैन सिंह गिल ने अमृतपाल सिंह की अलग अलग हुलिए की नई व पुरानी तस्वीरें जारी की गई।
*315 बोर की राइफल और वॉकीटॉकी भी हुआ बरामद*

आईजी ने बताया पकड़े गए आरोपितों की पहचान नवा किला शाहकोट के मनप्रीत सिंह उर्फ मन्ना, बल नकोदर निवासी गुरदीप सिंह उर्फ दीपा, जिला होशियारपुर के गांव कोटला हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी और जिला फरीदकोट के गांव गुनदारा गुरभेज सिंह उर्फ भेज्जा के तौर पर हुई। आरोपितों से एक 315 बोर की राइफल, तलवारें और वाकी टाकी बरामद की गई है। आरोपितों के खिलाफ आर्म्स एक्ट व आरोपित अमृतपाल को भागने का मामला दर्ज किया गया है।

*पहले मर्सिडीज फिर ब्रेजा लेकर भागा था अमृतपाल*

आईजी ने बताया कि पकड़े गए आरोपितों ने पुलिस पूछताछ में बताया है कि अमृतपाल मर्सिडीज से निकलकर पहले ब्रेजा कार में बैठा और गांव नंगल अंबिया के गुरुद्वारा तक पहुंचा। वहां अमृतपाल सिंह ने अपना हुलिया बदला। उसने पेंट शर्ट पहनी और अपनी किरपाण वहीं छोड़ गया। आईजी ने बताया कि ब्रेजा पकड़े गए आरोपितों के घर से ही बरामद की गई है।

*154 लोग अब तक हुए गिरफ्तार*

उन्होंने बताया कि इस मामले में अब तक 154 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। उन्होंने लोगों से अपील की शांति बनाए रखे। आईजी ने बताया कि मोहाली में जो लोग सड़क पर बैठे थे उन से सड़क खाली करवा ली गई है। आईजी ने कहा कि अमृतपाल को लेकर जो भी अपडेट होगा शेयर किया जाएगा।

*सरपंच को बंदूक की नोक पर बनाया बंधक दो पर मामला दर्ज किया*

गांव उधोवाल के सरपंच मनप्रीत सिंह ने अमृतपाल के चाचा हरजीत सिंह और हरप्रीत सिंह के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। आईजी मुख्यालय ने बताया कि आरोपितों की ओर से परिवार को बंदूक की नोक पर बंधक बनाया गया। मामले की जांच पुलिस ओर से की जा रही है।
*पंजाब में इंटरनेट सेवा बहाल*

पंजाब में इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गई। लेकिन पांच जिलों में अभी इंटरनेट सेवा प्रभावित रहेगी। तरनतारन, फिरोजपुर, मोगा, संगरूर, सब डिवीजन अजनाला, मोहाली में वाइपीएस चौंक के साथ साथ एयरपोर्ट रोड़ के क्षेत्र में इंटरनेट सेवा आगामी 23 मार्च तक इंटरनेट सेवा बंद रहेगी।

Saturday, March 18, 2023

March 18, 2023

यूट्यूबर मनीष कश्यप ने किया सरेंडर, कुर्की में घर का सारा सामान जब्त ; घर के दरवाजे- खिड़की उखाड़ ले गई पुलिस

यूट्यूबर मनीष कश्यप ने किया सरेंडर, कुर्की में घर का सारा सामान जब्त ; घर के दरवाजे- खिड़की उखाड़ ले गई पुलिस
तमिलनाडु हिंसा को लेकर भ्रामक पोस्ट शेयर करने वाले यूट्यूब पर नरेश कश्यप ने ओ यू के दबाव में सरेंडर कर दिया। ईओयू ने मनीष कश्यप के बैंक खाते सील कर दिए। पुलिस उसके घर कुर्की - जब्ती करने पहुंच गई थी।
तमिलनाडु में बिहारी श्रमिकों पर हमले का झूठा और भ्रामक वीडियो प्रसारित करने के आरोपी मनीष कश्यप ने शनिवार को सरेंडर कर दिया। पुलिस टीम शनिवार सुबह यूट्यूबर मनीष कश्यप के घर कुर्की करने पहुंची, इसके बाद आरोपी ने सरेंडर किया।
पुलिस के दर्जनभर पदाधिकारी शनिवार सुबह करीब 5:00 बजे मनीष कश्यप के मझौलिया थाना क्षेत्र के महानवा गांव में पहुंचे और कुर्की की कार्रवाई शुरू कर दी। चंपारण रेंज के डीआईजी जयकांत, एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा की मौजूदगी ने पुलिस ने मनीष कश्यप के घर के एक-एक सामान को जप्त कर लिया।

पुलिस ने घर के दरवाजे और खिड़कियां भी उखाड़ ली। इस दौरान लोगों की भारी भीड़ लगी रही। ट्रैक्टर पर लोड कर सामान को मझौलिया थाने में लाया गया। इधर कुर्की की जानकारी होने पर मनीष कश्यप ने जगदीशपुर ओपी  थाने में सरेंडर कर दिया है।
डीआईजी और एसपी के जगदीशपुर ओपी में पहुंचने वाले हैं। मनीष कश्यप के घर की कुर्की किस मामले में की गई अभी इसकी जानकारी नहीं हो सकी है।
तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों पर हमला के फेक वीडियो वायरल करने के मामले में पटना में उसके खिलाफ मामला दर्ज है। जबकि बेतिया में भी उसके खिलाफ पहले से मामला दर्ज है।  इसके अलावा मनीष के खिलाफ ट्विटर पर खुद की गिरफ्तारी का झूठा पोस्ट डालने का भी आरोप है इसको लेकर भी उस पर प्राथमिकी दर्ज की गई। 
पुलिस ने मनीष कश्यप के घर कुर्की -जब्ती करने के लिए कोर्ट में अर्जी दी थी। मंजूरी मिलने के बाद शनिवार को पुलिस उसके घर कुर्की की कार्रवाई करने पहुंची है।
बता दें कि बिहारी श्रमिकों के साथ कथित हिंसा की पुलिस जांच कर रही थी।
पुलिस को गुमराह करने के लिए पटना के जक्कनपुर थाना अंतर्गत बंगाली कॉलोनी के किराए के मकान में फर्जी वीडियो शूट किया गया था। इस वीडियो में अनिल कुमार और आदित्य कुमार मरहम -पट्टी लगाकर नकली मजदूर बने थे। वीडियो को राकेश रंजन ने 6 मार्च को यूट्यूब पर अपलोड किया था। जिसे 8 मार्च को यूट्यूबर मनीष कश्यप ने ट्वीट कर प्रसारित किया था।  इस मामले में दो को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।  वहीं ईओयू ने कार्रवाई करते हुए मनीष कश्यप और उसके यूट्यूब चैनल के बैंक खातों को फ्रीज कर दिया है। अलग-अलग खातों में कुल 42 लाख 11 हजार 937 रूपये जमा मिले।
March 18, 2023

गठबंधन सरकार से तंग आ गई जनता को चुनाव का बेसब्री से इंतजार : सहवाग

गठबंधन सरकार से तंग आ गई जनता को चुनाव का बेसब्री से इंतजार : सहवाग
जींद ( संजय कुमार ) : कांग्रेस पार्टी हमेशा से ही भारत की प्रगति को समर्पित रही है। पार्टी ने हर मुश्किल समय में भारत को जोड़ने का काम किया है। आज फिर भारत एक मुश्किल दौर से गुजर रहा है जिससे देश को बचाने के लिए कांग्रेस ने हाथ से हाथ जोड़ो अभियान शुरू किया है । यह बात हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य प्रमोद सहवाग ने शुक्रवार को शहर में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान चलाकर आमजन को कांग्रेस पार्टी की विचारधारा की जानकारी देते हुए कही।
उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के राज में समाज के सभी वर्गों का विकास हुआ था। सांसद दीपेंद्र हुड्डा निरंतर संसद में हरियाणा की आवाज उठा रहे हैं। सहवाग ने कहा कि आमजन को चाहिए कि जन विरोधी भाजपा शासनकाल के सुशासन से बाहर निकलने के लिए कांग्रेस के हाथ से हाथ जोड़ो अभियान का हिस्सा बनकर स्वर्णिम भारत के निर्माण में सहयोग करें।
उन्होंने कहा कि वह राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में भारतीय आते रहे हैं यात्रा में उन्होंने देखा कि भारत जोड़ो पदयात्रा जहां जहां से गुजरी वहां भारी संख्या में आमजन ने यात्रा का जोरदार स्वागत करने के साथ-साथ पदयात्रा में शामिल होकर कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी के हाथ मजबूत करने का काम किया।
सहवाग ने कहा कि प्रदेश की भाजपा बसपा गठबंधन सरकार ठग बंधन की सरकार बनी हुई है। जिस ने सिर्फ जनता के सपनों में हकों को ठगने का काम किया है। गठबंधन सरकार से तंग आई जनता चुनाव का बेसब्री से इंतजार कर रही है। हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा में महावीर कंप्यूटर, धर्मपाल प्रधान, मंजीत सैनी, कमल चौहान , दलवीर रेढू, सतीश गोयल ,सरपंच नरेश सैनी, योगेंद्र सैनी ,प्रवीण बामियान, विक्की आदि सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।
प्रमोद सहवाग ने हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत आम जनता से संवाद करते हुए कहा कि हरियाणा में अगली सरकार कांग्रेस की बनने पर हिमाचल प्रदेश राजस्थान ,छत्तीसगढ़ की तर्ज पर पुरानी पेंशन योजना लागू की जाएगी।
बुढ़ापा पेंशन 6000 की जाएगी और जिन लोगों की पेंसिल सरकार ने जबरदस्ती काटी है उसे दोबारा चालू किया जाएगा। गैस सिलेंडर 500 रुपए में मिले उस पर काम किया जाएगा।
March 18, 2023

बेटियों की पढ़ाई के बीच दूरी नहीं आएगी आड़े : बलजीत सिंह रेढू

बेटियों की पढ़ाई के बीच दूरी नहीं आएगी आड़े : बलजीत सिंह रेढू
नेक  मुहिम का शुभारंभ करने के लिए पहुंचेंगे सांसद दीपेंद्र हुड्डा
जींद ( संजय कुमार ) : जींद क्षेत्र की बेटियों को शिक्षण संस्थानों में जाने के लिए ना जेब ढीली करनी पड़ेगी और ना ही किसी परेशानी का सामना करना  पड़ेगा। ग्रामीण क्षेत्र के बेटियों का शहर के शिक्षण संस्थानों की ओर आने का सफर आसान हो सके इसके लिए लक्ष्य ग्रामीण विकास ट्रस्ट पूरे जींद विधानसभा क्षेत्र में बड़ी और नेक मुहिम चलाने जा रहा है। ग्रामीण अंचल में रहने वाली बच्चों की पढ़ाई के बीच दूरी आड़े न आए इसके लिए ट्रस्ट छात्राओं को नि:शुल्क 7 बसों की सेवा देगी। नि:शुल्क बसों का लाभ क्षेत्र हर गांव की लड़कियों को मिल सके इसके लिए रूट मैप तैयार कर लिया गया है।दूसरे क्षेत्रों के लिए प्रेरक बनने वाली ट्रस्ट की इस खास मुहिम का शुभारंभ राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा 22 मार्च को करेंगे। ट्रस्ट के चेयरमैन एवं कांग्रेस नेता बलजीत सिंह रेढू ने बताया कि राज्यसभा सांसद 22 को जींद के हुड्डा ग्राउंड में ट्रस्ट के कार्यालय का उद्घाटन करने के दौरान छात्राओं के लिए चलाई जा रही विशेष बसों का शुभारंभ भी करेंगे।
इस खास मुहिम के शुभारंभ का जन-जन साक्षी बने इसके लिए लोगों को न्योता भी दिया गया है।
रेढू ने कहा कि उच्च शिक्षण संस्थानों की दूरी कहीं बेटियों की शिक्षा में रोड़ा ना बने इसके लिए यह मुहिम कई साल पहले चलाई थी।अब इस मुहिम को विस्तार दिया गया है।  ट्रस्ट के इस कार्यालय में सीएससी सेंटर द्वारा आमजन को ऑनलाइन सुविधा नि:शुल्क दी जाएगी। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र में समय-समय पर मेडिकल कैंप , नि:शुल्क दवाइयों की व्यवस्था के साथ-साथ बेहतर पर्यावरण के लिए पेड़ पौधे लगवाए जाएंगे। यही नहीं गरीब छात्र-छात्राओं के लिए विशेष छात्रवृत्ति योजना, शहरवासियों के लिए पीने के ठंडे पानी की व्यवस्था, किसानों के पशुधन के लिए बेस्ट ब्रीड मुर्रा नस्ल के कृत्रिम गर्भाधान की व्यवस्था और विदेश जाने के इच्छुक युवाओं के लिए एक परामर्श देने की व्यवस्था का काम किया गया है।

Friday, March 17, 2023

March 17, 2023

जागरण में श्रद्धालुओं को कन्या भ्रूण हत्या न करने की दिलाई जाएगी शपथ

पटियाला चौंक पर विशाल मां भगवती जागरण 18 मार्च को
जागरण में श्रद्धालुओं को कन्या भ्रूण हत्या न करने की दिलाई जाएगी शपथ
जींद : ( संजय कुमार ) पटियाला चौक स्थित शहीदे आजम युवा क्लब द्वारा शनिवार को 37वां मां भगवती विशाल जागरण आयोजित किया जाएगा। क्लब प्रधान प्रधान सुभाष चंद्र ने बताया किहर वर्ष की तरह इस वर्ष भी विशाल मां भगवती जागरण 18 मार्च रविवार को पटियाला चौंक स्थित जागरण ग्राउंड में आयोजित किया जा रहा है। जागरण में मुख्यअतिथि के तौर पर जींद के भाजपा विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा शिरकत करेंगे और मां की पवित्र ज्योति प्रज्जवलित करेंगें। क्लब प्रधान सुभाष कुमार अनेजा व कोषाध्यक्ष अमित कुमार सिंधवानी ने बताया कि
जागरण में पंकज राज दिल्ली वाले, हरियाणवी कलाकार अमित ढुल, नरेश भजनी मां का गुणगान करेंगे। इस बार जागरण की खास विशेषता यह रहेगी कि जागरण में मां भगवती का दरबार भव्य तरीके से सजाया जाएगा, जिसकी शोभा देखने लायक होगी। कलाकार कन्या भू्रण हत्या, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ सहित अन्य सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ भी जागरण मंच पर अपनी प्रस्तुति देंगे। प्रधान सुभाष चंद्र ने बताया कि जागरण के दौरान कन्या भ्रूण हत्या न करने को लेकर श्रद्धालुओं को शपथ दिलाई जाएगी साथ ही बेटियों को भी बेटों की तरह पढ़ाने का आह्वान किया जाएगा।
March 17, 2023

गांव श्रीराग खेड़ा में घर-घर जाकर प्रदीप गिल ने कांग्रेस पार्टी की नीतियों से अवगत करवाया

गांव श्रीराग खेड़ा में घर-घर जाकर प्रदीप गिल ने कांग्रेस पार्टी की नीतियों से अवगत करवाया 
जींद : ( संजय कुमार )आज गांव श्रीराग खेड़ा में प्रदीप गिल ने अपने साथियों के साथ हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत घर-घर जाकर लोगों को कांग्रेस पार्टी की नीतियों से अगवत करवाया और वहीं प्रदीप गिल ने घर-घर जाकर गांव की मुख्य समस्याओं के बारे में जाना और कहा कांग्रेस पार्टी की सरकार आने पर गांव के विकास कार्य करवाये जाएंगे और जनता को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी। गिल ने कहा आज इस सरकार में हर वर्ग दुःखी है और ऐसा कोई वर्ग नहीं बचा जिसपर इस सरकार ने लाठीचार्ज नहीं करवाया हो और वहीं युवाओं से बात करते हुए कहा आज हरियाणा देश मे पहले नंबर पर बैरोजगारी में है। आज युवा रोजगार न मिलने से नशे की तरफ जा रहा है और प्रदेश में दिन-प्रतिदिन अपराध बढ़ रहा है। गांव श्रीराग खेड़ा में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान में विजेंद्र सरपंच श्रीरागखेड़ा ,दिनेश ,अमृतलाल, प्रेम मिस्त्री,सोनू,जयभगवान, बलवान दांगी,अजित दांगी,राजेश परमार,निक्की सिहाग,मोनू कंडेला,सुरेश कंडेला,दिनेश कंडेला,परवेज़ चौहान,मनोज कंडेला,रमेश मालिक,राकेश रेढू,सुरेश रायचंदवाला,कैलाश बरसोला,जयभगवान यादव,होशियार सिंह चाहर,सागर टांक, सोभराज वाल्मीकि,राहुल अठवाल,विकास दालमवाला,राज रेढू,सुशील रेढू आदि साथी मौजूद रहे।
March 17, 2023

रेवाड़ी में सरसों की फसल में लगी आग: ढाई एकड़ फसल जलकर हुई खाक

रेवाड़ी में सरसों की फसल में लगी आग: ढाई एकड़ फसल जलकर हुई खाक
रेवाड़ी : हरियाणा में रेवाड़ी जिले के एक किसान के खेत में काट कर रखी गई सरसों की फसल में आग लग गई। जब तक किसान खेत में पहुंचा उसकी पूरी फसल जलकर राख हो चुकी थी। सूचना के बाद दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। वहीं रंजिश के चलते आगजनी की आशंका जताई जा रही है। धारूहेड़ा थाना पुलिस ने केस दर्ज जांच शुरू कर दी है।
*ढाई एकड़ सरसों की फसल बर्बाद*

मिली जानकारी के अनुसार, किसान किसान कुलदीप चौधरी ने गांव नंदरामपुर बास स्थित अपने खेत में ढाई एकड़ में सरसों की फसल बोई थी। पिछले दिनों उसने अपनी फसल कटाई कर खेत में एकत्रित कर रख दी थी। कुलदीप का कहना है कि गुरुवार की देर रात उसमे आग लग गई। किसान ने रंजिश के चलते उसकी फसल में आग लगाने की आशंका जताई है। क्योंकि खेत के आसपास कोई बिजली की तारे भी नहीं है।

किसान ने बताया कि खेत में आग लगने की सूचना उसे मिली तो वह मौके पर पहुंचा और साथ ही दमकल विभाग को भी सूचना दी, लेकिन तब तक उसकी सारी फसल जलकर राख हो चुकी थी। धारूहेड़ा थाना पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
*पिछली बार इसी किसान की गेहूं की फसल में लगी थी आग*

कुलदीप सिंह ने बताया कि पिछली बार रंजिश के चलते उसकी कई एकड़ गेहूं की फसल में आ लगा दी गई थी। इस बार सरसों को जला दिया। कुलदीप ने कहा कि उससे रंजिश रखने वाले ने ये आगजनी की है। जिससे उसे लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। हालंकि किसान ने रिपोर्ट में किसी व्यक्ति का नाम नहीं दिया है।

Wednesday, March 15, 2023

March 15, 2023

हरियाणा में CM खट्टर का बड़ा ऐलान, बढ़ा दी गई सरपंच और पंचों की सैलरी , अब बिना ई- टेंडरिंग के इतने लाख का काम करा सकेंगे सरपंच

हरियाणा में CM  खट्टर का बड़ा ऐलान, बढ़ा दी गई सरपंच और पंचों की सैलरी , अब बिना ई- टेंडरिंग के इतने लाख का काम करा सकेंगे सरपंच
चंडीगढ़ : हरियाणा में सरपंचों और सरकार के बीच ई-टेंडरिंग का मामला बेहद गरमाया हुआ था। फिलहाल अब सरकार ने इस मामले पर बड़ा फैसला लिया है। हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने जानकारी दी है कि, अब सरपंच 5 लाख तक के काम बिना ई-टेंडरिंग के करा सकेंगे। वहीं अब 5 लाख के ऊपर के काम ई-टेंडरिंग के जरिए ही होंगे। बतादें कि, पहले यह लिमिट 2 लाख तक ही रखी गई थी। जिसके विरोध में हाल ही में प्रदश भर के सरपंचों ने पंचकूला में जोरदार प्रदर्शन किया था.
*सरपंचों और पंचों की सैलरी भी बढ़ाई गई*

बतादें कि, हरियाणा सरकार ने सरपंचों और पंचों की सैलरी भी बढ़ा दी है। सीएम खट्टर ने कहा कि, सरपंचों और पंचों की सैलरी बढ़ाने की मांग को देखते हुए यह फैसला लिया गया है कि, अब सरपंचों को 3000 की जगह 5000 रूपए सैलरी मिलेगी। जबकि पंचों को एक हजार से बढ़ाकर 1600 रुपए सैलरी दी जाएगी। सीएम खट्टर ने बताया कि, इनकी बढ़ी हुई सैलरी इन्हें 1 अप्रैल से मिलेगी। खट्टर ने यह भी बताया कि, सरपंचों और पंचों की सैलरी डीए रेट से जोड़ी जा रही है।
*जिला परिषद को सशक्त किया*

वहीं सीएम खट्टर ने कहा जिला परिषद को अब और सशक्त किया गया है। अब जिला परिषद के अपने कार्यालय होंगे। प्रत्येक जिला परिषद में सीईओ की भी तैनाती रहेगी। साथ ही जिला परिषद के कामों का समय-समय पर ऑडिट भी किया जाएगा। ताकि जिला परिषद के कामों की गुणवत्ता परखी जा सके। खट्टर ने कहा कि, प्रत्येक महीने जिला परिषद के चेयरमैन और सीईओ के साथ की मीटिंग की जाएगी। इसके साथ ही हर तीन महीने में जॉइंट मीटिंग होगी।
*जिला परिषद के पास रहेंगे ये काम*

CM खट्टर ने जिला परिषद के पास रहने वाले कामों की जिम्मेदारी की भी जानकारी दी है। खट्टर ने बताया कि, ई- लाइब्रेरी, शिव धाम योजना के तहत शमसान घाट और कब्रिस्तान जैसे काम, खेत-खलिहान योजना के तहत रास्तों को पक्का करने का काम, मार्केटिंग बोर्ड की सड़कों के मेंटिनेंस, किसी ब्लॉक में 5 बड़े गांव या 10 हजार आबादी से ज्यादा के जितने गांव हैं। वहाँ स्ट्रीट लाइट लगाने की जिम्मेदारी जिला परिसद के पास होगी। इसके साथ ही PHC, स्कूल मरम्मत और आंगनवाड़ी रखरखाव, मिडडेमील योजना की देखरेख और गांव की स्वछता व्यवस्था की भी जिम्मेदारी जिला परिषद के पास रहेगी।
*सरपंचों के काम के लिए टीम गठित की जाएगी*

वहीं सीएम खट्टर ने कहा कि, सरपंचों के काम के लिए टीमें गठित की जाएंगी। हर गांव में वहां के प्रमुख लोगों को टीम का हिस्सा बनाया जाएगा। टीम सरपंचों के काम की निगरानी करेगी। मनोहर लाल ने कहा कि इसके साथ ही सरकार टेक्नोलॉजी के माध्यम से भी कामों पर नजर रखेगी। कहां किस काम के लिए कितना पैसा निकाला जा रहा है और कितना लग रहा है। इस सब पर सरकार की नजर रहेगी। सरपंचों के काम में गुणवत्ता के साथ सरकार किसी प्रकार का कोई समझौता नहीं करेगी।
March 15, 2023

किसान को एमएसपी, युवाओं को नौकरी और कर्मचारियों को पुरानी पेंशन देगी कांग्रेस- हुड्डा

किसान को एमएसपी, युवाओं को नौकरी और कर्मचारियों को पुरानी पेंशन देगी कांग्रेस- हुड्डा 
रोहतक : हरियाणा में कांग्रेस सरकार बनने पर किसानों को एमएसपी, युवाओं को नौकरी और कर्मचारियों को पुरानी पेंशन स्कीम का लाभ मिलेगा। ये कहना है पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा का। हुड्डा आज रोहतक में पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि ‘हाथ से हाथ जोड़ो’ अभियान के तहत कांग्रेस लगातार जनसंपर्क में जुटी हुई है। आम जनता खुलकर बोल रही है कि आने वाले चुनाव में बीजेपी-जेजेपी का हारना और कांग्रेस की सरकार बनना तय है। क्योंकि लोग मौजूदा सरकार से पूरी तरह त्रस्त हो चुके हैं। कांग्रेस कार्यकाल में 2014 तक जो हरियाणा प्रति व्यक्ति आय, निवेश और विकास में नंबर वन था, उसे मौजूदा सरकार ने बेरोजगारी, अपराध और घपले-घोटालों में नंबर वन बना दिया है। 
हुड्डा ने कहा कि सरकारी विभागों में लगभग 2 लाख पद खाली पड़े हुए हैं। उनको भरने की बजाए लगातार भर्तियों के नाम पर घोटाले हो रहे हैं। अब तक करीब 30 पेपर लीक हो चुके हैं। परचून की दुकान पर सामान की तरह नौकरियों को बेचा जा रहा है। प्रदेश में जो इक्का-दुक्का भर्तियां होती हैं, उसमें भी अन्य राज्य के लोगों को तरजीह देने के लिए सरकार लगातार नियमों में फेरबदल कर रही है। इसी कड़ी में अब सरकार ने सोशियो-इकोनामिक के 5 अंक अन्य राज्य के अभ्यर्थियों को देने का फैसला लिया। इससे मूल निवासियों को नौकरी मिलना और मुश्किल हो जाएगा।
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने किसानों का जिक्र करते हुए कहा कि आज किसानों की सरसों मंडी में एमएसपी से कम रेट पर पिट रही है। क्योंकि सरकार जानबूझकर खरीद में देरी कर रही है। सरकारी खरीद नहीं होने की वजह से किसानों को अपनी सरसों एमएसपी से 1000-1500 रुपए कम रेट पर बेचनी पड़ी। सरसों ही नहीं बाजरा और धान से लेकर लगभग तमाम फसलों पर सरकार एमएसपी देने से पल्ला झाड़ रही है। इसलिए रायपुर में हुए कांग्रेस के महाधिवेशन में कृषि कमेटी की रिपोर्ट में उन्होंने एमएसपी की गारंटी का कानून बनाने की सिफारिश की। 
कांग्रेस सरकार बनने पर एमएसपी की गारंटी का कानून लागू किया जाएगा। साथ ही पार्टी ने तय किया है कि सरकार बनने के बाद बुजुर्गों को 6000 रुपये महीना बुढ़ापा पेंशन और प्रति परिवार 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली दी जाएगी। गरीब परिवारों को 100-100 गज के प्लॉट वितरित करने की स्कीम फिर से शुरू होगी। मौजूदा सरकार ने पिछड़ा वर्ग में क्रीमी लेयर में आय सीमा को 8 से घटाकर 6 लाख कर दिया। इसको बढ़ाकर 10 लाख किया जाएगा ताकि पिछड़ा वर्ग को आरक्षण का पूर्ण लाभ मिल सके। 
हुड्डा ने एकबार फिर सरकार से सरपंचों की मांग मानते हुए ई-टेंडरिंग को वापिस लेने की मांग की। उन्होंने कहा कि सरकार ई-टेंडरिंग के जरिए पंचायतों को पंगू करना चाहती है। इसीलिए पंच-सरपंचों को मजबूरी में आंदोलन करना पड़ रहा है। खरखौदा में लगने वाले मारुति के प्लांट को लेकर पूछे गए सवाल पर हुड्डा ने बताया कि बतौर मुख्यमंत्री वो एकबार जापान गए थे। उसी वक्त मारुति सजुकी के मालिक के साथ खरखौदा प्रोजेक्ट पर सहमति बनी थी। उन्होंने मानेसर, रोहतक, खरखौदा में निवेश करने की हामी भरी थी। खरखौदा में कई साल पहले ही ये प्लांट स्थापित होना चाहिए था। अगर प्रदेश में कांग्रेस सरकार होती तो यह प्लांट 2015 में ही लग जाता। लेकिन मौजूदा सरकार ने इसे 8 साल लेट कर दिया।