Breaking

Tuesday, August 29, 2023

August 29, 2023

वेस्ट मटेरियल से बच्चों ने बनाई सुंदर राखियां : सुमन शर्मा

वेस्ट मटेरियल से बच्चों ने बनाई सुंदर राखियां : सुमन शर्मा 
जींद : ढाटरथ में अत्रि चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा संचालित बालिका विद्यापीठ व जीनियस प्ले स्कूल में मंगलवार को राखी उत्सव मनाया गया। जिसमें बच्चों ने अपने हाथों से राखियां बनाकर अध्यापिकाओं के कलाई पर बांधी। प्रिंसिपल सुमन शर्मा ने कहा कि हम हर साल बच्चों से खुद वेस्ट मटेरियल से राखी बनवाते हैं और उन्हें चीजों का महत्व समझाते हैं ताकि बच्चे खराब चीज का भी उपयोग करना सीख जाए। सुमन शर्मा ने कहा राखी भाई और बहन के प्रेम के प्रतीक के साथ-साथ गुरु और शिष्य की प्रेम का प्रतीक भी है। बच्चों ने अध्यापकों की कलाई पर राखी बांधकर अपने भविष्य का निर्माता उन्हें चुना। साथ ही अध्यापिकाओं ने बच्चों को आशीर्वाद देकर अपने प्रेम का प्रमाण दिया। निदेशक शरद कुमार अत्रि ने कहा की राखी का त्यौहार प्रेम का त्यौहार है। यह सिर्फ भाई बहन का ही नहीं अपितु गुरु- शिष्य के प्रेम का प्रतीक भी है। शरद कुमार अत्रि ने राखी के त्योहार पर सभी बच्चों और अध्यापिकाओं को शुभकामनाएं दी और सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की।

Monday, August 28, 2023

August 28, 2023

हरियाणा सरकार ने जींद में पैरामेडिकल महाविद्यालय खोलने का निर्णय लिया - चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान मंत्री अनिल विज

हरियाणा सरकार ने जींद में पैरामेडिकल महाविद्यालय खोलने का निर्णय लिया - चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान मंत्री अनिल विज
चंडीगढ़, 28 अगस्त - हरियाणा के चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि राज्य सरकार ने निर्माणाधीन संत शिरोमणि धन्ना भगत जी राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय जींद के परिसर में पैरामेडिकल महाविद्यालय खोलने का निर्णय लिया है।

श्री विज ने यह जानकारी आज यहाँ हरियाणा विधानसभा सत्र के दौरान एक प्रश्न के उत्तर में दी।
उन्होंने कहा कि हालांकि, चिकित्सा महाविद्यालय, जींद के परिसर में भूमि की कमी के कारण एचएसवीपी से भूमि की पहचान करने का अनुरोध किया गया है।

उन्होंने कहा कि एचएसवीपी ने पैरामेडिकल महाविद्यालय जीन्द के निर्माण के लिए सैक्टर-9, जीन्द में 7.42 एकड़ भूमि की पेशकश की है, जो विभाग के विचाराधीन है। उन्होंने कहा कि भूमि के चयन उपरांत निर्माण कार्य के लिए कार्यकारी एजेंसी नियुक्त की जाऐगी ।
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने नर्सिंग और पैरामेडिकल कॉलेज खोलने के लिए नई नीति बनाई है जिसके तहत कॉलेज में प्रशिक्षण लेने वाले छात्रों को कॉलेज के 10 किलोमीटर के दायरे में 100 बिस्तर के एनएबीएच प्रमाणित अस्पताल में ट्रेनिंग लेनी होगी और इस ट्रेनिंग तथा प्रशिक्षण में बायोमेट्रिक हाजिरी लगाई जायेगी।
August 28, 2023

808 चिकित्सा अधिकारियों द्वारा स्वास्थ्य विभाग में कार्यग्रहण कर लिया गया - स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज

808 चिकित्सा अधिकारियों द्वारा स्वास्थ्य विभाग में कार्यग्रहण कर लिया गया - स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज
चंडीगढ़, 28 अगस्त - हरियाणा के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा चिकित्सा अधिकारियों की भर्ती प्रक्रिया जनवरी - 2022 में शुरू की गई थी तथा अगस्त 2022 में सभी औपचारिकताओं व प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद चिकित्सा अधिकारियों को नियक्ति पत्र जारी कर दिये गए थे।श्री विज ने यह जानकारी आज यहाँ हरियाणा विधानसभा सत्र के दौरान एक प्रश्न के उत्तर में दी।

उन्होंने कहा कि 941 उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र जारी किए गये थे, जिनमें से 808 चिकित्सा अधिकारियों द्वारा कार्यग्रहण कर लिया गया था।
श्री विज ने कहा कि हरियाणा में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में डॉक्टरो को नियुक्त किया गया है। इसके अलावा, 10 दिन पहले ही 25 डॉक्टरों को नियुक्ति पत्र दे दिए गए जो भी जल्द विभाग को मिलेंगे। उन्होंने बताया कि वर्तमान में राज्य के स्वास्थ्य विभाग में 3073 मेडिकल ऑफिसर कार्यरत है जबकि 3903 स्वीकृत पद है। इसके अतिरिक्त 167 डॉक्टर नेशनल हेल्थ मिशन द्वारा लिए गए है।उन्होंने कहा कि पहले एमबीबीएस डॉक्टर लिए जाते थे, लेकिन अब हमारी सरकार ने स्पेशल कैडर बनाने का निर्णय लिया है जिसके तहत इनके अलग सर्विस रूल बनाए जा रहे है। उन्होंने बताया कि चिकित्सा सेवा को उपलब्ध करवाने के लिए डिमांड आधारित नहीं बल्कि जरूरत अनुसार मैपिंग का कार्य किया जा रहा है और हरियाणा देशभर में पहला राज्य है जहां स्वास्थ्य से संबंधित मैपिंग की जा रही है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में की जा रही इस स्वास्थ्य मैपिंग का अवलोकन केंद्र ने भी किया है। श्री विज ने कहा कि मैपिंग से संबंधित एजेंसी की रिपोर्ट जल्द ही आने वाली है।
August 28, 2023

कांग्रेस का यूं मौन रहना कहीं न कहीं दाल में कुछ काला नजर आता है : मनोहर लाल खट्टर

कांग्रेस का यूं मौन रहना कहीं न कहीं दाल में कुछ काला नजर आता है : मनोहर लाल खट्टर 
चंडीगढ़, 29 अगस्त - हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने गत दिनों हुई नूंह हिंसा पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस पर सवाल उठाते हुए कहा कि हैरानी की बात है कि उनके एक विधायक को पुलिस ने नोटिस दिया है और कुछ और विधायकों पर भी उंगलियां उठ रही हैं, लेकिन कांग्रेस न तो उनकी निंदा कर रही है न ही कोई टिप्पणी। कांग्रेस का यूं मौन रहना कहीं न कहीं दाल में कुछ काला नजर आता है।

मुख्यमंत्री आज यहां हरियाणा विधानसभा के मॉनसून सत्र के दूसरे दिन सदन की कार्यवाही पूरी होने के बाद बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि नूंह हिंसा मामले में 300 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 160 से ज्यादा एफआईआर दर्ज की गई हैं।

श्री मनोहर लाल ने नूंह के नागरिकों व अन्य संगठनों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमने शांति बनाए रखने की अपील की थी, जिस पर नागरिकों व संगठनों का पूरा सहयोग मिला। उन्होंने कहा कि सरकार ने लोगों से अपील की थी कि मंदिरों में ही जलाभिषेक का कार्यक्रम किया जाए। हम विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता, बजरंग दल और अन्य संस्थाओं के लोगों व संत महात्माओं के आभारी हैं, जिन्होंने मंदिरों में जलाभिषेक के कार्यक्रम को शांतिपूर्वक पूर्ण किया।

राज्य मंत्री संदीप सिंह मामले में विपक्ष द्वारा हाईकोर्ट के सिटिंग जज द्वारा न्यायिक जांच करवाने की मांग के बारे पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह मामला अभी न्यायालय में विचाराधीन है। हालांकि, किसी भी स्थिति में जांच आयोग तब गठित किया जाता है, जब किसी जांच एजेंसी द्वारा जांच पूरी कर ली गई हो और उसमें कोई कमी रह गई हो। इस मामले में पुलिस द्वारा जांच अभी की जा रही है, पुलिस पूरी तरह से सशक्त है और हमें पुलिस पर भरोसा है।

श्री मनोहर लाल ने कहा कि आज सदन में सोनीपत मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी का विधेयक भी पेश किया गया, जिसे पर कल चर्चा के बाद पारित किया जाएगा उन्होंने कहा कि गुरुग्राम, पंचकूला, फरीदाबाद की तरह सोनीपत में भी मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी बनाई जाएगी। इसके अलावा हिसार में भी हिसार मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी बनाई जाने की घोषणा की गई है।
August 28, 2023

नीरज चोपड़ा की ऐतिहासिक उपलब्धि पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दी बधाई

नीरज चोपड़ा की ऐतिहासिक उपलब्धि पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दी बधाई
चंडीगढ़, 28 अगस्त - हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने अंतरराष्ट्रीय एथलीट नीरज चोपड़ा द्वारा विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में भाला फेंक प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी।

आज यहां हरियाणा विधानसभा के चल रहे मानसून सत्र के दौरान सदन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि नीरज चोपड़ा ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर राज्य और देश दोनों को फिर से गौरवान्वित करने के सुनहरा अवसर दिया है।
उन्होंने कहा कि नीरज चोपड़ा विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक हासिल करने वाले भारत के पहले एथलीट बने हैं। श्री मनोहर लाल ने नीरज चोपड़ा के परिवार, कोचों और सभी खेल प्रेमियों को भी बधाई और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने उम्मीद जताई कि नीरज चोपड़ा के निरंतर प्रयासों से वैश्विक मंच पर हरियाणा और देश को और अधिक जीत मिलेगी।
मुख्यमंत्री ने राज्य में खेलों को बढ़ावा देने और खेल प्रतिभाओं को पोषित करने के लिए हरियाणा सरकार की अटूट प्रतिबद्धता को दोहराया और आश्वस्त किया कि राज्य खेलों को बढ़ावा देने के अपने प्रयासों को जारी रखेगा, जिससे एथलीटों को अपने हुनर का प्रदर्शन करने और सफल होने के लिए एक मंच सुनिश्चित होगा।
August 28, 2023

हरियाणा में 5 नवंबर को सरपंचों की महारैली:सरपंच एसोसिएशन ने जींद बैठक में लिया फैसला; BJP-JJP नेताओं को करेंगे गांवों से बाहर

हरियाणा में 5 नवंबर को सरपंचों की महारैली:सरपंच एसोसिएशन ने जींद बैठक में लिया फैसला; BJP-JJP नेताओं को करेंगे गांवों से बाहर
जींद में नारेबाजी करते हुए सरपंच।

हरियाणा के जींद की जाट धर्मशाला में सोमवार को हरियाणा सरपंच एसोसिएशन के बैनर तले प्रदेश भर के सरपंचों ने मीटिंग की। इसकी अध्यक्षता एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष रणबीर समैन ने की। मीटिंग में फैसला लिया गया कि 5 नवंबर को टोहाना में प्रदेश स्तरीय महारैली का आयोजन किया जाएगा। साथ ही सरपंचों ने सरकार को चेतावनी दी कि आगामी लोकसभा चुनावों में वोट मांगने के लिए आने वाले भाजपा-जजपा प्रतिनिधियों का हाथ पकड़कर गांव से बाहर निकालने का काम करेंगे।


प्रदेश अध्यक्ष रणबीर समैण, जींद जिला प्रधान सुधीर बुआना ने कहा कि सरपंच और ग्राम पंचायत के फंड पर विधायक, मंत्री को अधिकार देने का सरकार का सरासर गलत फैसला है। सरकार ग्राम पंचायतों को खत्म करना चाहती है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के सरपंच जनवरी माह से आंदोलन कर रहे है लेकिन सरकार ग्राम पंचायतों की अनदेखी कर रही है। नवंबर में होने वाली महारैली में भाजपा-जजपा के खिलाफ बड़े निर्णय लिए जाएंगे।


सरपंच एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष रणबीर समैण व अन्य।

गांवों में अभी से शुरुआत
भाजपा के रथ को रोकने का काम सरपंच करेंगे। इसके लिए सरपंच अभी से गांव-गांव अभियान की शुरुआत करेंगे। सरपंचों ने फैसला लिया है कि बीजेपी जेजेपी के उम्मीदवारों का लोक सभा चुनावों में बहिष्कार होगा। टोहाना में होने वाली महारैली में ब्लॉक समिति और जिला परिषद के सदस्य भी साथ लिए जायेंगे।
सरकार ने लिए जनविरोधी फैसले
उन्होंने कहा कि सरकार एक के बाद एक जन विरोधी फैसले के रही है। पहले ई टेंडरिंग प्रणाली लागू करके गांवों को कमजोर किया, अब गांवों की ग्रांट पर विधायकों को अधिकार देकर देहात पर एक चोट मारने का काम किया है। लेकिन सभी ग्रामीण और सरपंच बीजेपी जेजेपी को वोट की चोट से सबक सिखाएंगे और महारैली में आगामी रणनीति का ऐलान किया जाएगा।


जींद में मीटिंग करते हुए सरपंच।

हाथ पकड़ करेंगे गांवों से बाहर
जींद जिला प्रधान सुधीर बुवाना ने कहा की लोक सभा चुनावों के प्रचार में जब बीजेपी और जेजेपी के उम्मीदवार वोट मांगने आयेंगे तो उनको सरपंच और ग्रामीण मिलकर हाथ पकड़कर गांव से बाहर निकालने का काम करेंगे।। बीजेपी जेजेपी उम्मीदवारों को गांवों में नही घुसने दिया जाएगा।
इन जिलों से यह सरपंच रहे मीटिंग में शामिल
इस मौके पर झज्जर जिला प्रधान सोनू ढाकला,सोनीपत सुमेर दहिया सिंह ,करनाल से इशम सिंह जांबा, हिसार से सुशीला कापड़ो, जिला सचिव मंजीत सुलचानी,भिवानी से आशीष कालवास, रोहत्तक से प्रमोद, रविंद्र पंचकुला से, पलवल से मनोज, रेखा फरीदाबाद, अंबाला से मंजीत, रेवाड़ी से प्रवीण, महेंद्रगढ़ से प्रवीण, कैथल से सुखविंद्र, कुरुक्षेत्र से सुभाष, पानीपत से राजेश जागलान, यमुनानगर से रिंकी सैनी आदि मौजूद रहे।
August 28, 2023

हरियाणा विधानसभा कूच कर रहीं आशा वर्कर गिरफ्तार:नारायणगढ़ में पुलिस से धक्का-मुक्की, जबरन पकड़कर थाने ले गई; आंदोलन जारी रखने का ऐलान

हरियाणा विधानसभा कूच कर रहीं आशा वर्कर गिरफ्तार:नारायणगढ़ में पुलिस से धक्का-मुक्की, जबरन पकड़कर थाने ले गई; आंदोलन जारी रखने का ऐलान
नारायणगढ़ में पुलिस और आशा वर्करों के बीच धक्का-मुक्की हुई। जिसके बाद पुलिस जबरन उन्हें पकड़कर थाने ले गई।

हरियाणा विधानसभा कूच के लिए चंडीगढ़ जा रही हजारों आशा वर्करों को पुलिस ने रास्तों में रोक लिया। विरोध में उन्होंने वहीं सरकार, विभाग और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के पूर्व महासचिव सतीश सेठी सहित 200 से ज्यादा आशा वर्करों को नारायणगढ़ में धक्का-मुक्की के बाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
वहीं आशा वर्कर यूनियन की राज्य प्रधान सुरेखा, महासचिव सुनीता, उप प्रधान सुधा , हेमलता और सीटू के महासचिव जय भगवान आशा वर्करों के साथ यवनीका पार्क पंचकूला पहुंचे, जहां से पुलिस ने उन्हें जबरन गिरफ्तार कर लिया।



पुलिस कार्रवाई की निंदा की
आशा वर्कर यूनियन हरियाणा की महासचिव सुनीता व प्रधान सुरेखा ने सरकार के इशारे पर पुलिस द्वारा की गई दमनात्मक कार्रवाई की घोर निंदा की। उन्होंने कहा कि आज सरकार के इशारे पर पुलिस ने मदर आफ डेमोक्रेसी का नमूना पेश किया है। आशा वर्कर इस दमन एवं उत्पीड़न को याद रखेंगी और इसका माकूल जवाब देगी। जब तक मांगों का समाधान नहीं होगा तब तक 8 अगस्त से चल रही आशा वर्कर की हड़ताल जारी रहेगी।
जिला प्रशासन ने आशा वर्करों के कूच को लेकर शहर में धारा 144 लगा दी है।
सरकार पर अनदेखी का आरोप
पंचकूला पुलिस इन आंदोलनकारी महिलाओं को चंडीगढ़ कूच नहीं करने देगी और उन्हें रोकने की हर संभव कोशिश करेगी, लेकिन आशा वर्कर्स ने किसी भी सूरत में विधानसभा की तरफ बढ़ने का ऐलान किया है। यूनियन की नेताओं ने कहा कि सरकार लगातार वर्कर्स की मांगों व समस्याओं को अनदेखा कर रही है।


स्वास्थ्य सेवाओं पर बुरा असर
आशा वर्करों की हड़ताल से राज्य की स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह से प्रभावित हैं। विशेषकर महिलाओं व बच्चों व टीकाकरण अभियान सही नहीं चल रहा है। आंदोलनरत आशाओं ने कहा कि साल 2022 की तरह पुलिस व प्रशासन इस मार्च को विफल करने के लिए वाहनों की बुकिंग नहीं होने देने और नेताओं और आशाओं को राउंडअप करने की फिराक में हैं। ऐसी सूचनाएं कई जिलों से आ रही हैं।
यूनियन नेता हुए अंडरग्राउंड
सरकार के निर्देश पर विधानसभा कूच को विफल बनाने के लिए पुलिस ने हरियाणा आशा वर्कर यूनियन और सीटू के नेताओं को गिरफ्तार करने के लिए घरों पर छापेमारी शुरू कर दी है। जिसके कारण कई नेता अंडरग्राउंड हो गए हैं। सरकार ने जिला प्रशासन को आशा वर्करों को चंडीगढ़ आने को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। निर्देश मिलते ही पुलिस और गुप्तचर एजेंसियां सक्रिय हो गई हैं।
बस मालिकों को धमका रही पुलिस
आशा वर्कर यूनियन हरियाणा की अध्यक्ष सुरेखा व महासचिव सुनीता ने विधानसभा कूच को विफल बनाने के लिए सरकार व पुलिस प्रशासन द्वारा प्रदेशभर में की जा रही छापेमारी, प्राइवेट ट्रांसपोर्टरों को धमकियां देकर वाहन रद्द कराने की निंदा की है।
उन्होंने कहा कि हर हाल में विधानसभा कूच किया जाएगा। पुलिस ने अगर रास्ते में रोकने का प्रयास किया तो वहीं रास्ते में आशा वर्कर प्रदर्शन करेंगी। उन्होंने कहा कि सरकार के दमनकारी हथकंडे के खिलाफ विधानसभा कूच के साथ ही सभी जिलों में भी प्रदर्शन किए जाएंगे।
धारा 144 को लेकर जारी आदेश...



August 28, 2023

अनिल विज बोले- नूंह का मामला CM देख रहे:कहा- ब्रजमंडल यात्रा के बारे में वही बताएंगे; शांति बनाए रखने की अपील की

अनिल विज बोले- नूंह का मामला CM देख रहे:कहा- ब्रजमंडल यात्रा के बारे में वही बताएंगे; शांति बनाए रखने की अपील की
अनिल विज ने कहा कि नूंह का मामला मुख्यमंत्री मनोहर लाल देख रहे हैं।

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और गृहमंत्री अनिल विज के बीच का मतभेद किसी से छिपा नहीं है। अनिल विज ने सोमवार को नूंह में ब्रजमंडल यात्रा निकालने को लेकर पत्रकारों द्वारा पूछे सवाल पर कहा कि यह बड़ा मामला है, सब मुख्यमंत्री की देखरेख में चल रहा है। इसके बारे में विस्तार से मुख्यमंत्री जी ही बताएंगे। उन्होंने शांति बनाए रखने की अपील की।
नूंह हिंसा मामले में पुलिस द्वारा कांग्रेस विधायक मामन खान को पूछताछ के लिए बुलाने पर विज ने साफ कहा कि उनकी कहीं न कहीं इन्वॉल्वमेंट होगी, तभी पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। पुलिस को लगता होगा कि कांग्रेस विधायक की इसमें इन्वॉल्वमेंट है।
मामन खान से पूछताछ करेगी पुलिस
बता दें कि नूंह हिंसा मामले में फिरोजपुर झिरका विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक मामन खान से नूंह पुलिस पूछताछ करेगी। पुलिस की ओर से विधायक मामन खान को नोटिस जारी किया है। पुलिस ने मामन खान को 30 अगस्त को पेश होने के निर्देश दिए गए हैं। नूंह पुलिस का कहना है कि हिंसा में विधायक की क्या संलिप्ता रही है इसको लेकर गंभीरता से पूछताछ की जाएगी।

नूंह हिंसा भड़काने में आ रहा नाम
31 जुलाई को ब्रज मंडल यात्रा के दौरान हुई धार्मिक हिंसा से विधायक मामन खान का नाम भी जोड़ा जा रहा है। बीजेपी नेता रमणीक सिंह मान सहित अन्य नेता सोशल मीडिया पर मामन खान को हिंसा के लिए उकसाने का आरोप लगा रहे हैं। कांग्रेस MLA मामन खान का यह वायरल वीडियो इसी साल फरवरी महीने का है। उस वक्त हरियाणा विधानसभा में बजट सत्र चल रहा था। सत्र के दौरान मामन खान ने राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए थे।
नूंह दंगों पर हरियाणा के गृहमंत्री का दोटूक जवाब:विज बोले- जो भी पूछना है, CM बताएंगे; सारी सूचनाएं उन्हीं के पास


हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के बीच फिर तकरार खुलकर सामने आ गई है। नूंह दंगों को लेकर सवाल पूछने पर विज ने दोटूक कह दिया है कि इस बारे में जो भी पूछना हो, वह मुख्यमंत्री ही बताएंगे। उन्हीं के पास सारी सूचनाएं हैं। मैंने जो कुछ कहना था, कह चुका हूं। 

Sunday, August 27, 2023

August 27, 2023

कलायत विधानसभा क्षेत्र की किठाना-राजौन्द सड़क निर्माण से हजारों नागरिकों को होगा लाभ- राज्यमंत्री कमलेश ढांडा

कलायत विधानसभा क्षेत्र की किठाना-राजौन्द सड़क निर्माण से हजारों नागरिकों को होगा लाभ- राज्यमंत्री कमलेश ढांडा
चण्डीगढ़, 27 अगस्त -  हरियाणा की महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती कमलेश ढांडा ने कहा कि किठाना-राजौन्द सड़क के निर्माण से आसपास के आधा दर्जन गांवों के हजारों नागरिकों को लाभ होगा। कलायत हलके में आमजन का आवागमन बेहतर हो, इसके लिए निरंतर सड़कों के सुधार पर ध्यान दिया जा रहा है। वर्तमान में निर्माणाधीन 10 सड़कों को अगले एक महीने व तीन सड़कों को अगले दो महीने में पूरा कर लिया जाएगा।

महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती कमलेश ढांडा ने कलायत हल्के के गांव प्यौदा में हरसोला तक 1 करोड़ 39 लाख 75 हजार रुपये की लागत से बनने वाली 4 किलोमीटर सडक, गांव किठाना में राजौन्द तक 8 करोड़ 93 लाख रुपये की लागत से बनने वाली 9.80 किलोमीटर सड़क व गांव फरियाबाद से संतोख माजरा तक 1 करोड़ 13 लाख रुपये की लागत से बनने वाली 2.10 किलोमीटर सड़क के निर्माण कार्य का नारियल तोड़कर शिलान्यास किया।

राज्यमंत्री श्रीमती कमलेश ढांडा ने कहा कि कलायत हलके में सड़कों में सुधार को लेकर मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा मंजूर किए गए 25 करोड़ रुपये की राशि से 16 सड़कों का निर्माण करवाया जा रहा है, ताकि आमजन को आवागमन में सुविधा हो। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं कि निर्माणाधीन 10 सड़कों का निर्माण अगले एक महीने की अवधि में तथा शेष तीन सड़कों का निर्माण अगले दो महीने में पूरा किया जाए, ताकि आमजन को शीघ्र इनका लाभ दिलाया जा सके। उन्होंने कहा कि किठाना से राजौंद के बीच सड़क की स्थिति बहुत जर्जर थी, लेकिन अब इस सड़क का निर्माण होने से हजारों लोगों को आवागमन में सहूलियत होगी।

राज्य मंत्री श्रीमती कमलेश ढांडा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के कुशल मार्गदर्शन में प्रदेश सरकार द्वारा सड़कों के सुधार को लेकर तेजी से काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग 152 डी से आमजन को बड़ा फायदा हुआ है, वहीं कलायत हलके में दिल्ली-जम्मू-कटरा एक्सप्रेसवे का निर्माण युद्धस्तर पर जारी है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि शिलान्यास हुई सड़कों का निर्माण बेहतर गुणवत्ता व निर्धारित अवधि में पूरा करवाएं। उन्होंने ठेकेदार एजेंसी को स्पष्ट तौर पर सन्देश दिया कि सड़क निर्माण में किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
August 27, 2023

नूंह यात्रा विवाद में कूदे भाकियू नेता राकेश टिकैत:बोले- गलत उद्देश्य से धार्मिक यात्रा निकाली तो नूंह में किसानों की ट्रैक्टर यात्रा भी निकलेगी

नूंह यात्रा विवाद में कूदे भाकियू नेता राकेश टिकैत:बोले- गलत उद्देश्य से धार्मिक यात्रा निकाली तो नूंह में किसानों की ट्रैक्टर यात्रा भी निकलेगी


हरियाणा के फतेहाबाद पहुंचे भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि जहां-जहां भाजपा सत्ता में नहीं है, वहां-वहां वह राज्यपालों के माध्यम से मौजूदा सरकारों पर दवाब बनाने का काम कर रही है। आपस में धर्म व जाति के नाम पर लड़वाने का काम कर रही है। ऐसे में विपक्ष को इसके प्रति एकजुट होने की आवश्यकता है। बोले कि धार्मिक यात्राएं निकलती हैं तो ट्रैक्टर यात्रा भी निकाल सकते हैं।

राकेश टिकैत रविवार को पंजाब जाते समय कुछ देर के लिए फतेहाबाद के टोहाना में किसानों के पक्के मोर्चे पर रुके थे। यहां पहुंचने पर किसानों द्वारा उनका स्वागत किया गया। टिकैत ने यहां फसलों के MSP पर फिर से बड़े आंदोलन की बात कही।
राकेश टिकैत ने कहा कि धार्मिक यात्राएं यदि परम्परागत तरीके से निकलती हैं तो किसी को कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिये। लेकिन जब यह यात्राएं किसी उदेश्य को लेकर निकलती हैं तो सरकार को अवश्य ही संज्ञान लेना चाहिये।
उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल का इस बात के लिए आभार जताया कि नूंह में 28 अगस्त को कुछ हिंदू संगठनों की ओर से दोबारा ब्रजमंडल यात्रा निकालने के ऐलान के बाद उन्होंने तुरंत प्रशासनिक तंत्र को एक्टिव किया। उन्होंने कहा कि लोग शांति चाहते है, लेकिन पार्टियों का मकसद है कि झगड़े करवाए जाएं ताकि वोट बैंक में इजाफा हो।
उन्होंने कहा कि संविधान में सभी को अधिकार मिले हैं कि वह कहीं भी पूजा करें। जबकि कई लोग गलत तरीके से झगड़ा-फसाद आदि करवाकर धर्म व जाति के नाम आपस में लडवाने का काम करते हैं, हमें ऐसे लोगों से बचना चाहिये। उन्होंने बताया कि कल मेवात में एक बड़ी पंचायत थी, जिसका विषय था कि नूंह में गलत तरीके से यात्रा निकाली जानी है। उन्होंने कहा कि यदि गलत उदेश्य को लेकर देश में यात्राएं निकाली जाती है, तो उनके द्वारा भी ट्रैक्टर यात्राएं निकाली जाएगी।
August 27, 2023

2024 लोकसभा चुनाव में 150 नए प्रत्याशी उतारेगी भाजपा:दो से ज्यादा बार जीत चुके सांसद संगठन में भेजे जाएंगे; राज्यसभा में 80% एक्सपर्ट्स को मौका

2024 लोकसभा चुनाव में 150 नए प्रत्याशी उतारेगी भाजपा:दो से ज्यादा बार जीत चुके सांसद संगठन में भेजे जाएंगे; राज्यसभा में 80% एक्सपर्ट्स को मौका
8 अगस्त को भाजपा की संसदीय समिति की बैठक हुई थी। तस्वीर उसी दौरान की है।

लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी में जुटी भाजपा एक साथ कई फॉर्मूलों पर काम कर रही है। पार्टी में मौजूदा सांसदों के टिकट काटने से लेकर नए चेहरों को मौका देने तक पर मंथन जारी है।
सूत्रों के मुताबिक, पार्टी आजादी के 100वें साल तक संसद में युवा प्रतिनिधित्व बढ़ाने के लिए काम कर रही है। चुनाव में भाजपा 150 नए प्रत्याशी उतार सकती है। इनमें 41 से 55 साल की उम्र के प्रत्याशियों की संख्या ज्यादा होगी।
भाजपा के एक महासचिव ने कहा कि पहली लोकसभा में 26% सदस्यों की उम्र 40 से कम थी। बाद में संसद में युवा प्रतिनिधित्व कम होता गया। लोकसभा में तीन से 11 बार तक चुनाव जीतने वाले सांसदों की संख्या बढ़ती गई। इसे देखते हुए पार्टी दो या इससे अधिक बार लोकसभा चुनाव जीत चुके नेताओं में से ज्यादातर को संगठन की जिम्मेदारी देने जा रही है।
इसके अलावा अपवाद को छोड़कर किसी को राज्यसभा दो बार से ज्यादा नहीं भेजा जाएगा। 80% ऐसे लोगों को मौका मिलेगा जो कानून, चिकित्सा, विज्ञान, कला, आर्थिक मामले, तकनीक, पर्यावरण और भाषा के जानकार हों। दस सीट पर चुनाव हुए तो 2 ही ऐसे प्रत्याशी होंगे जो जातीय समीकरण या संगठन में योगदान के लिहाज से महत्वपूर्ण होंगे।

युवा आबादी का प्रतिनिधित्व बढ़ाना चाहते हैं पीएम मोदी
देश में 65% से ज्यादा युवा हैं, ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनका प्रतिनिधित्व बढ़ाना चाहते हैं। अगर एक शख्स को लगातार लोकसभा का टिकट मिलता है तो उसके साथी कार्यकर्ता चुनावी राजनीति से बाहर हो जाते हैं। इसलिए कुछ खास मौकों को छोड़कर किसी एक कार्यकर्ता को 2-3 बार से ज्यादा लोकसभा का प्रतिनिधित्व करने का मौका नहीं दिया जाए। इससे नए लोगों को मौका मिलेगा।


भाजपा के 68 सांसद तीन बार से ज्यादा जीते हैं
लोकसभा में भाजपा के 135 सदस्य पहली बार और 97 दूसरी बार चुनाव जीते हैं। दूसरी ओर, मेनका गांधी और संतोष गंगवार लगातार 8वीं बार और डॉ. वीरेंद्र कुमार 7वीं बार लोकसभा में हैं। इसके अलावा आठ सांसद छठी बार, 11 सांसद 5वीं बार, 19 सांसद चौथी बार और 28 सांसद तीसरी बार जीते हैं।

लोकसभा में औसत उम्र 54 साल, 25-40 वालों को दोबारा टिकट

मौजूदा लोकसभा में सांसदों की औसत आयु 54 साल है। भाजपा के 25 से 55 साल के सांसदों का प्रतिनिधित्व 53% है। भाजपा 56 से 70 वर्ष के ज्यादातर सांसदों की जगह 41-55 आयु वर्ग वालों को लड़ाने की तैयारी कर रही है। 25-40 आयु वर्ग वालों को दोबारा से टिकट दिया जाएगा। ऐसे में 150 नए चेहरों को चुनाव में उतारना 
विपक्षी गठबंधन का नाम INDIA रखा गया, RJD बोली- भाजपा को अब INDIA कहने में भी पीड़ा होगी


विपक्षी एकता की दूसरे दिन की बैठक मंगलवार को बेंगलुरु में हुई। 2024 के आम चुनाव में भाजपा को हराने के लिए विपक्ष के 26 दल एक साथ आए हैं। बैठक में विपक्षी दलों के गठबंधन का नाम INDIA तय किया गया है। INDIA यानी इंडियन नेशनल डेमोक्रेटिक इन्क्लूसिव अलायंस। ​​​​​​​
BJP को बिना सांसदों वाली पार्टियों की जरूरत क्यों पड़ी, विपक्ष की एकजुटता या कुछ और

18 जुलाई को दिल्ली के अशोका होटल में NDA की बैठक में छोटी-बड़ी 38 पार्टियां शामिल हुईं। इनमें से 25 पार्टियां ऐसी हैं, जिनके पास लोकसभा में कोई सीट नहीं है। 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में BJP ने कांग्रेस को बुरी तरह हराकर बहुमत हासिल किया। BJP का अगला शिकार क्षेत्रीय पार्टियां बनने लगीं। लेकिन अब 2024 के चुनाव से पहले बीजेपी को बिना सांसदों वाली पार्टियों की जरूरत क्यों पड़ गई। 
August 27, 2023

गृहमंत्री बोले-यात्रा के लिए इंतजाम पूरे:अनिल विज ने कहा- नूंह में पुलिस प्रशासन अलर्ट; 57 स्पेशल डयूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त

गृहमंत्री बोले-यात्रा के लिए इंतजाम पूरे:अनिल विज ने कहा- नूंह में पुलिस प्रशासन अलर्ट; 57 स्पेशल डयूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज जानकारी देते हुए।

हरियाणा के नूंह में हिंदू संगठनों ने सोमवार को यात्रा निकालने का ऐलान किया है, जिसके बाद से सरकार ने इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी है। प्रशासन ने नूंह की सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए 57 स्पेशल डयूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं।

वहीं, हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने यात्रा निकालने के ऐलान पर कहा कि फिलहाल ऐसा कुछ नहीं है। अगर यात्रा निकलेगी तो हमारे इंतजाम पूरे हैं। वैसे तो हर वक्त वहां पुलिस तैनात है और सुरक्षा को देखते हुए इंटरनेट सेवा भी बंद की गई हैं।


कांग्रेस पर साधा निशाना
उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा है। अनिल विज ने कहा कि हिंदुस्तान में 90 फीसदी प्रोजेक्ट का नाम गांधी और नेहरू परिवार के नाम पर रखा गया है, क्या वह उनके बाप की मलकियत हैं ?
कांग्रेस ने किस आधार पर रखा है ? कांग्रेस यह भी बताएं कि उन्हें शिव से एतराज है या फिर शक्ति से दोनों में से क्या गलत है।
26 गठबंधन वाली पार्टी टी-पार्टी
कांग्रेस अध्यक्ष मिल्लकार्जुन खड़गे ने कहा था कि हम 26 पार्टियां केंद्र में पीएम मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार को हटाने के लिए तैयार है। जिस पर पलटवार करते हुए गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि ये 26 गठबंधन वाली पार्टी वास्तव में टी पार्टी हैं, ये रात में बैठ कर चाय पानी पी लेते हैं और दिन में जाकर प्रदेश में लड़ते हैं। यह दिल्ली में लड़ रहे हैं। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पंजाब में लड़ रही है। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने पश्चिम बंगाल में कभी भी ममता बनर्जी को स्वीकार नहीं किया।
August 27, 2023

जींद में मखंड के सरपंच पर फायरिंग:भाई की बाजू में लगी गोली; बाइक पर पानी लेने जा रहे थे दोनों, FIR

जींद में मखंड के सरपंच पर फायरिंग:भाई की बाजू में लगी गोली; बाइक पर पानी लेने जा रहे थे दोनों, FIR
हरियाणा में जींद के उचाना क्षेत्र के गांव मखंड में सरपंच जगबीर और उसके भाई कर्मबीर पर अज्ञात व्यक्ति ने फायरिंग कर दी। इसमें एक गोली सरपंच के भाई की बाजू में लगी। उसे इलाज के लिए हिसार के निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। उचाना थाना पुलिस ने सरपंच जगबीर की शिकायत पर गांव के ही एक युवक के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को दी शिकायत में मखंड गांव के सरपंच जगबीर ने बताया कि शाम को घर में पीने का पानी खत्म हो गया था, इसलिए वह अपने चचेरे भाई कर्मबीर के साथ बाइक पर कैंपर लेकर पानी लेने के लिए जा रहा था। वह बाइक चला रहा था और कर्मबीर उसके पीछे बैठा हुआ था। जलघर पहुंचने से पहले पीछे से बाइक सवार युवक ने गोली चला दी। फायरिंग की आवाज सुन उसने बाइक रोकी और पता चला कि कर्मबीर की बा
जू में गोली लगी है।
उसने शोर मचाया तो बाइक सवार वहां से भाग गया। अंधेरा होने के कारण वह सही से हमलावर को नहीं देख पाया। आसपास के लोगों की मदद से कर्मबीर को हिसार के निजी अस्पताल में ले गए। जगबीर ने कहा कि उन्हें शक है कि गांव के ही जयभगवान ने उन पर फायरिंग की है।
जयभगवान परिवार द्वारा पंचायत चुनावों के दौरान हुए झगड़े की रंजिश रखी जा रही है। पेयजल के मामले को लेकर भी जयभगवान परिवार के साथ उनकी कहासुनी हो चुकी है। ऐसे में उन्हें शक है कि गोली चलाने वाला जयभगवान ही था। उचाना थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
August 27, 2023

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कांग्रेस शासन के दौरान बीपीएल कार्डों के गलत आवंटन का किया खुलासा

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कांग्रेस शासन के दौरान बीपीएल कार्डों के गलत आवंटन का किया खुलासा
चंडीगढ़, 25 अगस्त - हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने 2011 में कांग्रेस शासन के दौरान गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) कार्ड जारी करने में अनियमितताओं को उजागर करते हुए खुलासा किया कि कांग्रेस शासन के दौरान महंगे आवासों में रहने वाले व्यक्तियों को गलत तरीके से बीपीएल कार्ड आवंटित किए गए थे। ऐसे लगभग 50 लोगों के नाम उस समय अखबारों में छपे थे।

मुख्यमंत्री आज हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन विपक्ष के कुछ सदस्यों द्वारा उठाए गए परिवार पहचान पत्र से संबंधित मुद्दे का जवाब दे रहे थे।

मुख्यमंत्री ने जन हित व पात्र लाभार्थियों को लाभ देने के लिए वर्तमान राज्य सरकार द्वारा उठाए गए सुधारात्मक उपायों की भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वर्तमान राज्य सरकार के कार्यकाल में परिवार पहचान पत्र के डेटा के माध्यम से जनवरी 2023 माह के दौरान साढ़े 12 लाख नये राशन कार्ड बनाये गए हैं। यदि कोई व्यक्ति गलत तरीके से लाभ ले रहा है, तो उनका नाम काटने का भी प्रावधान सरकार ने किया है।

परिवार पहचान पत्र से संबंधित किसी भी विसंगति के संबंध में मुख्यमंत्री ने सदन को आश्वासन दिया कि संबंधित विभाग सक्रिय रूप से सुधार प्रक्रियाओं में लगा हुआ है। यदि किसी नागरिक के डेटा में कोई त्रुटि है तो वे आवेदन करके उसे ठीक करवा सकते हैं।

पारदर्शिता और जवाबदेही के प्रति एक बार पुन: अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए श्री मनोहर लाल ने आश्वासन दिया कि यदि परिवार पहचान अथॉरिटी से संबंधित नियमों को पहले सदन में पेश नहीं किया गया है तो इसी सत्र के आगामी दो दिनों के भीतर नियमों को सदन में पेश किया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसी भी अधिनियम के बाद नियम बनाना प्रशासकीय व विधान कार्य है।
August 27, 2023

चंद्रयान-3 की चंद्रमा पर सफल लैंडिंग से हर भारतीय गौरवान्वित- मुख्यमंत्री

चंद्रयान-3 की चंद्रमा पर सफल लैंडिंग से हर भारतीय गौरवान्वित- मुख्यमंत्री
चंडीगढ़, 25 अगस्त - हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि चंद्रयान-3 के चंद्रमा पर सफल लैंडिंग होने से चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर पहुंचने वाला भारत दुनिया का पहला देश बन गया है। इसके लिए भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के वैज्ञानिक बधाई के पात्र हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने एक नया कीर्तिमान स्थापित कर इतिहास रचा है। इस ऐतिहासिक मिशन में हरियाणा का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
 
मुख्यमंत्री आज हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग होने पर सदन में विशेष प्रस्ताव पेश करते हुए बोल रहे थे। प्रस्ताव का विपक्ष ने भी समर्थन किया और मिशन की सफलता के लिए बधाई दी।
 
श्री मनोहर लाल ने कहा कि इस ऐतिहासिक मिशन के सफल होने से देश में हर्ष और उल्लास का वातावरण है। हमारे वैज्ञानिकों के कौशल, साहस और बुद्धिमता के बल पर ही हम इस उपलब्धि को प्राप्त करने में सफल हुए हैं। यह सफलता इस बात का प्रमाण है कि भारत का ज्ञान-विज्ञान फिर से दुनिया पर अपना परचम फहरा रहा है। आज प्राचीन काल के हमारे वैज्ञानिकों बौधायन, भास्कराचार्य, वराह मिहिर, आर्यभट्ट, कणाद, चरक आदि की आत्माएं प्रफुल्लित हो रही होंगी।

 मुख्यमंत्री ने कहा कि मिशन चंद्रयान-3 की सफलता में हरियाणा का भी योगदान रहा है। इस मिशन में रोहतक में बने हुए नट-बोल्ट और रेवाड़ी में बनी स्पेशल केबल का प्रयोग किया गया है। इस मिशन के वैज्ञानिक दल में शामिल अंबाला की आरुशि सेठ, भिवानी के देवेश ओला और हिसार के यज्ञ मलिक ने सराहनीय योगदान किया है।

उन्होंने कहा कि देश को इस तरह की ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए गौरवान्वित होने का अवसर देने के लिए हम विजनरी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का हार्दिक अभिनंदन करते हैं। उन्होंने हर पल वैज्ञानिकों का मनोबल बढ़ाया है और उन्हें प्रोत्साहित व प्रेरित किया है। उनके कुशल नेतृत्व में भारत अंतरिक्ष अनुसंधान के क्षेत्र में अपनी अलग ही पहचान बना रहा है। यह आत्मनिर्भर भारत के निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।

Saturday, August 26, 2023

August 26, 2023

अभय चौटाला के निशाने पर बिग बॉस विनर एल्विश:बोले- सट्‌टा कंपनी के लिए करता है काम; CM ने यूट्यूबर को आइकन बनाया

अभय चौटाला के निशाने पर बिग बॉस विनर एल्विश:बोले- सट्‌टा कंपनी के लिए करता है काम; CM ने यूट्यूबर को आइकन बनाया

हरियाणा में परिवर्तन यात्रा निकाल रहे इनेलो के विधायक अभय सिंह चौटाला ने बिग बॉस OTT-2 विनर एल्विश यादव पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि जब किसी राज्य का CM कहीं भी जाता है तो बारीकियां देखी जाती हैं, एल्विश सादव टाइगर नाम की कंपनी के लिए काम करता है, जो सबसे बडी सट्टे की कंपनी हैं।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल उसे प्रमोट करने गए, जहां टाइगर कंपनी के बैनर लगे हुए थे। उन्होंने कहा कि सीएम अगर ये काम करेंगे तो युवा बर्बाद हो जाएगा।
बेरोजगारी बन रहा बड़ा मुद्दा
चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अभय चौटाला ने कहा कि इन दिनों हरियाणा में बेरोजगारी बड़ा मुद्दा बन रहा है। राज्य के गांव के गांव खाली होते जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि कल यह मुद्दा मैंने विधानसभा में भी उठाया था कि रोजगार न होने कि वजह से यह हो रहा है। पढ़ा लिखा युवा परेशान है। युवा रोजगार के लिए विदेश का रुख कर रहा है। डोंकी के जरिए विदेशों में जा रहा है।


दुष्यंत के बाढ़ दौरे पर उठाए सवाल
अभय सिंह चौटाला ने डिप्टी CM और अपने भतीजे दुष्यंत चौटाला के बाढ़ ग्रस्त इलाकों के दौरे को लेकर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि दुष्यंत को बाढ़ का जायजा लेते वक्त गांव की एक सरपंच ने रोक लिया था। इस दौरान उसने कहा था कि तुम्हारा कौनसा गांव डूब गया है। उन्होंने कहा कि ये लोग सिर्फ केवल देखने गए थे कौन से गांव तालाब बन गए हैं। उस महिला सरपंच ने सीएम से भी बात की थी, लेकिन उसे बेइज्जत किया गया।
दुष्यंत को तो यह भी नहीं पता कि वह जिस जगह बाढ़ का जायजा लेने गया, वहां गांव कौन से हैं।
स्पीकर को किए मेल का किया जिक्र
अभय चौटाला ने स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता को भेजे मेल का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि मैने पिछले विधानसभा सत्र में कहा था कि स्पीकर साहब मुझे कुछ आपके बारे में जानकारी मिली है उसके बारे में बताएं। इसको लेकर मैंने स्पीकर को मेल भी किया है। कल भी मैंने हाउस में मेल का जवाब मांगा, लेकिन मुझे इसका कोई जवाब नहीं दिया गया।
इसके अलावा मैंने हाउस में दो सवाल के जवाब मांगे थे शराब घोटाले व किसानों के मुद्दे से जुडे़, लेकिन 6 महीने के बाद भी इसका कोई जवाब नहीं मिला है। उन्होंने नशे के मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि कई नशा तस्कर मंत्रियों कि गाड़ियों में घूमते हैं। नशे के अलावा युवा सट्टे के कारोबार में भी लिप्त हैं।


CM मनोहर लाल खट्‌टर ने हाल ही में एल्विश यादव के साथ एक कार्यक्रम में मंच साझा किया था। इस कार्यक्रम की फोटो अभय सिंह चौटाला ने पीसी में सार्वजनिक की। 

नूंह हिंसा पर भी बोले अभय
नूंह हिंसा पर बोलते हुए अभय सिंह चौटाला ने कहा कि नूंह में यात्रा हमेशा निकलती थी, वहां कभी यात्रा पर विवाद नहीं हुआ। अबकी बार का विवाद का कारण सरकारी गुंडे बने हैं, जो RSS के द्वारा ट्रेंड किए गए थे। उन गुंडो ने बजरंग दल व गौ रक्षक के नाम पर गुंडागर्दी की है, लेकिन सरकार ने उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि ऐसी भाषा का इस्तेमाल करने वालों पर अंकुश लगाएं।
कांग्रेस ने नूंह का मुद्दा विधानसभा के पहले दिन नहीं उठाया। कांग्रेस भी इसमें संलिप्त है। कांग्रेस चाहती है कि आपसी सौहार्द बिगाड़ा जाए।
August 26, 2023

जींद में जुटे प्रदेश के नंबरदार:नई नियुक्तियों की मांग; बोले- जल्द समाधान न होने पर वोट की चोट से देंगे जवाब

जींद में जुटे प्रदेश के नंबरदार:नई नियुक्तियों की मांग; बोले- जल्द समाधान न होने पर वोट की चोट से देंगे जवाब
 पांडू पिंडारा में हरियाणा नंबरदार एसोसिएशन की राज्य स्तरीय बैठक में मौजूद पदाधिकारी।

हरियाणा के जींद स्थित पांडू पिंडारा में हरियाणा नंबरदार एसोसिएशन की राज्य स्तरीय बैठक शनिवार को जिला प्रधान मनजीत बूरा की अध्यक्षता में हुई। इसमें नंबरदारों ने सरकार को कौरव और खुद को पांडव बताते हुए जींद के पिंडारा की धरती से सरकार का पुरजोर विरोध शुरू किया।



राज्य प्रधान जिले सिंह ने कहा कि नए नंबरदारों की नियुक्ति पर रोक व सरबरा नंबरदार नहीं बनाए जाने से प्रदेश के सभी लोग परेशान हैं। रोजमर्रा की जिंदगी में नंबरदार बड़ी भागीदारी रखता है, जोकी सरकार द्वारा घोषित योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने में सरकार का बड़ा सहयोग करता है।


बैठक के दौरान मौजूद नंबरदार।

दूसरी पत्ती के नंबरदार विरासत संबंधी कार्य करने में असमर्थ
मनजीत बूरा ने कहा कि गांव व शहरों में जितने भी नंबरदार सरकार द्वारा नियुक्त किए जाते हैं, वह अपने क्षेत्रों के अनुसार नियुक्त किए जाते हैं। कई गांव में नंबरदार जीवित नहीं बचे हैं। ऐसे में उन गांव के लोगों को तो भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि दूसरे गांव के नंबरदार या दूसरी पत्ती के नंबरदार शिनाख्त या विरासत संबंधित 
कार्य करने में असमर्थ रहता है।

नंबरदार गांव में होने वाली पंचायतों में बोलता व फैसले देता है। वह निष्पक्ष व उचित होते हैं। उसे वोट की आवश्यकता नहीं होती। वह वोट की राजनीति से दूर है। इसलिए नए नंबरदार की नियुक्ति अति आवश्यक है। ऐसे में हरियाणा नंबरदार एसोसिएशन मांग करती है कि नए नंबरदारों की नियुक्ति की जाए। 60 से 75 वर्ष के बीच के नंबरदारों की मेडिकल जांच बंद की जाए।
चुनाव में सरकार को भुगतना पड़ेगा परिणाम ​​​​​​​
75 वर्ष से अधिक आयु के हटाए गए नंबरदारों को बहाल किया जाए। उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही नंबरदारों की मांग पूरी नहीं की गई तो आने वाले चुनाव में सरकार को इसका परिणाम भुगतना पडे़गा। बैठक में भीम सिंह सैनी, धर्मवीर, रामफल, नफे सिंह, बलवीर, सुरेश कटारिया, अंजीर, राजेंद्र, राजेश, रामपाल, सोनू, विनोद, शमशेर, जय भगवान व विजेंद्र भी उपस्थित रहे।