Breaking

Monday, October 16, 2023

October 16, 2023

मुख्यमंत्री मनोहरलाल की सोच अनुरूप करवा रहे विकास कार्य : डा. कृष्ण मिड्ढा

मुख्यमंत्री मनोहरलाल की सोच अनुरूप करवा रहे विकास कार्य : डा. कृष्ण मिड्ढा
जींद : नवरात्र के दूसरे दिन सोमवार को भाजपा विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा ने जींद शहर को दो सड़कों की सौगात दी। इसमें दीवान खाना मार्केट रोड सड़क तथा अनाज मंडी चक्कर रोड सड़कें शामिल हैं। विधायक ने नारियल फोड़ कर दोनों सड़कों के निर्माण कार्य की शुरूआत की। दीवान खाना मार्केट रोड और पार्किंग जिस पर 86 लाख 73 हजार रुपये की राशि खर्च की जाएगी। इसी तरह पुरानी अनाज मंडी चक्कर रोड पर 73.79 लाख रुपये की राशि खर्च की जाएगी। सड़कों के निर्माण की विधिवत शुरूआत होने से आमजन तथा स्थानीय दुकानदारों ने भी राहत की सांस ली है। विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा ने बताया कि दोनों सड़कों की हालत दयनीय हालात में पहुंच चुकी थी और पिछले दिनों उन्होंने स्वयं इन सड़कों का दौरा किया था। स्थानीय लोगों ने उनसे मांग भी कि थी इन सड़कों का पुर्ननिर्माण करवाया जाए। मौके पर मौजूद रहे अधिकारियों से सड़क निर्माण के निर्देश दिए थे। इसी कड़ी में उन्होंने इन कार्यों की प्रशासनिक मंजूरी दिलाने के लिए शहरी स्थानीय निकाय विभाग के महानिदेशक आईएएस डीके बहरा से मुलाकात की थी। महानिदेशक द्वारा उन्हें आश्वस्त किया गया था कि सभी कार्यों की प्रशासनिक मंजूरी महानिदेशक कार्यालय से दे दी जाएगी तथा इन सभी सड़कों पर निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। जिस पर नवरात्र शुरू होने के साथ ही गांव के साथ-साथ शहर की सड़कों के सुधारीकरण, नवीनीकरण का कार्य शुरू हो गया है। अब दीवान खाना मार्केट रोड और पार्किंग जिस पर 86 लाख 73 हजार रुपये की राशि खर्च की जाएगी। इसी तरह पुरानी अनाज मंडी चक्कर रोड पर 73.79 लाख रुपये की राशि खर्च की जाएगी।
*मुख्यमंत्री की सोच अनुरूप करवा रहे विकास कार्य : डा. कृष्ण मिड्ढा*

विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि वो लगातार कालोनियों, शहर, मार्केट, वार्ड का दौरा कर रहे हैं। यहां जो भी समस्याएं सामने आ रही हैं, उन्हें दूर करवाया जा रहा है। सरकार के पास विकास कार्यों के लिए धन की कोई कमी नहीं है और मुख्यमंत्री मनोहरलाल हरियाणा एक हरियाणवी एक की नीति पर सभी जिलों का एक समान विकास करवा रहे हैं। जैसे ही इन कार्यों की प्रशासनिक अनुमति मिल जाएगी तो शीघ्र ही इन सड़कों का निर्माण कार्य शुरू करवा दिया जाएगा। इस मौके पर नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि डा. राज सैनी, वरिष्ठ भाजपा नेता बबलू गोयल, सिया राम गोयल, सतीश हरियाणवी, भानीराम मंगला, सुरेंद्र, हरीश कौशिक, राजराम सैनी, महावीर रेढू सहित नगर परिषद के अधिकारी मौजूद रहे।
October 16, 2023

दिल्ली में मैच देखते कैप्चर हुए विराट-सुनील नरेन के हमशक्ल, आंखों पर नहीं होगा यकीन

दिल्ली में मैच देखते कैप्चर हुए विराट-सुनील नरेन के हमशक्ल, आंखों पर नहीं होगा यकीन
नई दिल्ली:दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में अफगानिस्तान ने इंग्लैंड पर ऐतिहासिक जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही अफगानिस्तान के खेमे में खुशी की लहर दौड़ गई। मगर, इन सबके बीच कैमरा मैन ने कुछ ऐसा कैप्चर किया, जिसने सभी को हैरान कर दिया। असल में, स्टेडियम में मैच देखने पहुंचे विराट कोहली और सुनील नरेन के हमशक्ल ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा। इसके बाद से ही उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
वर्ल्ड कप 2023 का 13वां मुकाबला अफगानिस्तान और इंग्लैंड के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया। जहां, अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को हराकर इतिहास रचा। इधर अफगानिस्तान जीत के जश्न में डूबा हुआ है। वहीं इंग्लैंड के लिए इस हार को पचा पाना मुश्किल हो रहा है... लेकिन, इस बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दर्शकों के बीच विराट कोहली और सुनील नरेन जैसे दिखने वाले शख्स दिखाई दिए। जी हां, इनकी फोटो देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे... क्योंकि इनका चेहरा काफी हद तक विराट और नरेन से मैच हो रहा है। इसके बाद से ही ये तस्वीर सोशल मीडिया पर छाई हुई है...
*अफगानिस्तान ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत*

अफगानिस्तान ने 69 रनों से इंग्लैंड को हराकर इतिहास रचा। अफगानिस्तान क्रिकेट टीम की इंग्लैंड के खिलाफ 50 ओवर फॉर्मेट में ये पहली जीत है। इससे पहले दोनों टीमों के बीच वनडे वर्ल्ड कप में भी 2 मुकाबले खेले गए थे और दोनों में इंग्लिश टीम ने जीत का स्वाद चखा था। 2015 में इंग्लैंड ने अफगानिस्तान को 9 विकेट से हराया था,कि 2019 में 150 रनों के बड़े अंतर से मात दी थी। हालांकि इस बार बाजी अफगान टीम के हाथ ही लगी।
अफगानिस्तान की वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में ये केवल दूसरी जीत है। इससे पहले अफगान टीम ने साल 2015 के टूर्नामेंट में स्कॉटलैंड को 1 विकेट से हराया था।  साथ ही अफगानिस्तान ने लगातार 14 मैच हारने के बाद वनडे वर्ल्ड कप में कोई मुकाबला जीता है।
October 16, 2023

केंद्र सरकार को अपनी घोषणा के अनुसार अग्रोहा टीलें की खुदाई का काम तुरंत शुरू करना चाहिए- बजरंग गर्ग

केंद्र सरकार को अपनी घोषणा के अनुसार अग्रोहा टीलें की खुदाई का काम तुरंत शुरू करना चाहिए- बजरंग गर्ग
जींद- महाराजा अग्रसेन जी की जयंती पर अग्रवाल समाज द्वारा भव्य शोभायात्रा पूरे शहर में निकाली गई। शोभायात्रा में मुख्य रूप से अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने भाग लिया। इस समारोह में भारी संख्या में समाज के लोगों ने भाग लिया‌। इस अवसर पर अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि अग्रोहा धाम की मांग पर केंद्र सरकार ने अग्रोहा में जो महाराजा अग्रसेन जी का 125 एकड़ में महल जो टीलें के रूप में बदल चुका है इसकी खुदाई का काम करने की मंजूरी दी है और अग्रोहा को विकसित करने की बात कही है वह एक सराहनीय क़दम है। सरकार को तुरंत प्रभाव से टीलें की खुदाई का काम शुरू करना चाहिए। जबकि अग्रोहा धाम जो कि 30 एकड़ में भव्य रूप से बना हुआ है उसके साथ लगता महाराजा अग्रसेन जी का महल है। बजरंग गर्ग ने कहा कि सरकार को अग्रोहा को विकसित करने के लिए अग्रोहा में शॉपिंग कांपलेक्स, रिहायशी सेक्टर के साथ-साथ इंडस्ट्रियल जोन, टेक्सटाइल हब व ट्रांसपोर्ट नगर बनाना चाहिए ताकि अग्रोहा को महानगर के रूप में विकसित किया जा सके। अग्रोहा में इंडस्ट्रियल जोन व टैक्सटाइल हब बनने से हजारों उद्योग अग्रोहा में स्थापित होंगे, इससे लाखों बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा जबकि देश के वैश्य समाज की आस्था अग्रोहा धाम के साथ जुड़ी हुई है। देश व प्रदेश का वैश्य समाज, व्यापारी व आम जनता अग्रोहा को विकसित देखना चाहती है। अग्रोहा की तरक्की के लिए हजारों उद्योगपति करोड़ों-अरबों रुपए का पूंजी निवेश करने के लिए तैयार हैं। अग्रोहा में व्यापार व उद्योग बढ़ने से सरकार को पहले से ज्यादा राजस्व की प्राप्ति होगी। अग्रोहा जो धर्म नगरी है और महाराजा अग्रसेन जी की राजधानी होती थी जहां पर महाराजा अग्रसेन जी ने अपनी भाईचारे का संदेश देते हुए गरीबों को ऊंचा उठाने का काम किया और हर घर से एक ईंट एक मुद्रा देने का नियम लागू किया जिसे पूरा देश आज भी याद करता है और महान पुरुष महाराजा अग्रसेन की जयंती मनाते हुए पूरे देश को गर्व हो रहा है। इस अवसर पर अग्रोहा धाम वैश्य समाज प्रदेश सचिव राजेंद्र गुप्ता, अग्रोहा धाम वैश्य समाज नरवाना इकाई के प्रधान रोहतास सिंगला, नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष कैलाश सिंगला, मोहित बंसल, उपेंद्र गर्ग, आदि लोग भारी संख्या में परिवार सहित मौजूद थे।
October 16, 2023

हर नवरात्र पर जींद के लिए एक विकास परियोजना की होगी शुरूआत : डा. कृष्ण मिड्ढा

हर नवरात्र पर जींद के लिए एक विकास परियोजना की होगी शुरूआत : डा. कृष्ण मिड्ढा
जींद : जींद-जाजवान वाया दरियावाला, ढांडाखेड़ी सड़क का सुधारीकरण कार्य का शिलान्यास रविवार को प्रथम नवरात्र के अवसर पर जींद के भाजपा विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा ने किया। विधायक द्वारा सड़क सुधारीकरण कार्य की शुरूआत गांव ढांडाखेड़ी की बेटी राजो देवी के हाथों नारियल फोड़ कर करवाई गई। इस सड़क के निर्माण पर दो करोड़ 17 लाख, 18 हजार रुपये की राशि खर्च की जाएगी। लगभग 11 किलोमीटर लंबी इस सड़क की मजबूती के लिए विधायक द्वारा नाबार्ड से प्रोजेक्ट की मंजूरी दिलवाई गई है। सड़क का सुधारीकरण होने से जींद-जाजवान वाया जुलाना, दरियावाला, ढांडाखेड़ी सड़क से गुजरने वाले ग्रामीणों, वाहन चालकों को फायदा होगा।
गौरतलब है कि पिछले दिनों गांव दरियावाला, जाजवान के मौजिज लोग विधायक से मिले थे और सड़क के सुधारीकरण करवाए जाने की बात कही थी। सड़क पर जगह-जगह गड्ढे बने हुए थे। जिस से सड़क से गुजरने वाले वाहन चालकों, राहगीरों को परेशानी होती थी। विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा ने तुरंत प्रभाव से इस समस्या पर संज्ञान लिया और 11 किलोमीटर लंबीर इस सड़क के सुधारीकरण का कार्य किया। श्राद्ध पक्ष होने के चलते सुधारीकरण कार्य का शिलान्यास नहीं हुआ था। रविवार को प्रथम नवरात्र की शुरूआत पर विधायक ने गांव ढांडाखेड़ी की बेटी राजो देवी के हाथों नारियल फोड़ कर सुधारीकरण कार्य की शुरूआत करवाई गई।
25 करोड़ की लागत से शहर की सड़कों का होगा सुधारीकरण
जींद के भाजपा विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि शहर की सड़कों का सुधारीकरण 25 करोड़ की लागत से किया जाना है। उनका प्रयास है कि वर्ष 2023 के अंत तक शहर की सभी सड़कों का सुधारीकरण कार्य पूरा हो जाए। श्राद्ध पक्ष के चलते नए कार्यों की शुरूआत नहीं हो रही थी। अब नवरात्र पर्व पर नए कार्यों की शुरूआत रविवार से कर दी गई है। अब हर नवरात्र पर जींद की विकास परियोजनाओं की शुरूआत की जाएगी ताकि जींद के लोगों को किसी तरह की कोई परेशानी का सामना न करना पड़े। विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि शहर के लोगों द्वारा सड़कों को लेकर कई बार शिकायत की गई हैं। जिस पर उन्होंने संज्ञान लिया हुआ है। इसे लेकर वो चंडीगढ़ में अधिकारियों से भी मिल चुके हैं। उनका प्रयास है कि इस वर्ष के अंत तक जींद शहर की सड़कों का सुधारीकरण, निर्माण कार्य पूरा हो और आमजन को आवागमन में किसी तरह की कोई परेशानी न हो। इस अवसर पर पीडब्यूडी के एक्सईएन राजकुमार नैन, एसडीओ विनोद कुमार, दरिवायाला से राजेंद्र सिंह फौजी, बलेशा सिंह चहल, जाजवान के कुलदीप, ईश्वर, ढांडाखेड़ी से संदीप शर्मा, राधेश्याम शर्मा, बरकत अली, जुलानी से देवसुमन सहारण सहित अनेक गण्मान्य लोग मौजूद रहे।

Sunday, October 15, 2023

October 15, 2023

जीन्द विधानसभा सीट पर कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता रणदीप सुरजेवाला का दावा भी कम नहीं

जीन्द विधानसभा सीट पर कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता रणदीप सुरजेवाला का दावा भी कम नहीं

राजकुमार गोयल हो सकते है रणदीप सुरजेवाला की तरफ से सशक्त उम्मीदवार

जहां हुड्डा ग्रुप से दर्जनों उम्मीदवार, वही रणदीप ग्रुप से गिने चुने ही उम्मीदवार
जीन्द : (संजय कुमार ) जैसे-जैसे चुनाव का समय नजदीक आता जा रहा है वैसे-वैसे राजनीतिक सरगर्मियां अपने चरम पर पहुंचने लगी हैं। हरियाणा विधानसभा के चुनाव में अब 1 साल से भी कम का समय बचा है। अगर चुनाव अपने तय समय पर होते हैं तब भी अक्टूबर में चुनाव हो चुके होंगे और अगस्त के आखिर तक चुनाव आचार संहिता भी शुरू हो गई होगी। निश्चित तौर पर अब हरियाणा विधानसभा के चुनाव के लिए 10 महीने से ज्यादा का समय नहीं है और अगर यह लोकसभा के साथ होते हैं तो ऐसे में 5 महीने का समय ही चुनाव में बचा है।
हालांकि पिछली तीन योजनाओं से जींद में कांग्रेस अपने उम्मीदवार को जिताने में असफल रही है लेकिन आज स्थिति यह है कि जींद विधानसभा सीट पर कांग्रेस के भूपेंद्र सिंह हुड्डा और रणदीप सुरजेवाला के धडे मजबूती के साथ टिकट के दौड़ में डटे हैं। एक खास बात यह भी है कि जितने उम्मीदवार कांग्रेस से टिकट मांगने वाले हैं उतने उम्मीदवार किसी अन्य पार्टी में टिकट की चाह में नहीं हैं। अगर भूपेंद्र सिंह हुड्डा के ग्रुप की बात करें तो यहां जाट, बनिया, ब्राह्मण, पंजाबी और एससीबीसी कुल मिलाकर 15 से ज्यादा नेता टिकट अपनी जेब में मानकर चल रहे हैं। एक खास बात यह भी है कि इस जीन्द सीट पर रणदीप सुरजेवाला को कम आंकना आसान नहीं होगा। 
रणदीप सुरजेवाला कांग्रेस हाईकमान में अपनी पैरवी मजबूती के साथ करने की स्थिति में हैं। वह कांग्रेस के महासचिव हैं। पहले कर्नाटक में प्रभारी थे जहां वह पार्टी को सत्ता में लेकर आए। अब उन्हें मध्य प्रदेश का प्रभारी बनाया गया है जहां चुनाव का बिगुल बज चुका है। रणदीप सुरजेवाला यह कहते रहे हैं कि अगर जींद, कैथल और कुरुक्षेत्र के लोग एकजुट होकर उनके हाथ मजबूत करें तो वह इस क्षेत्र में मुख्यमंत्री की कुर्सी लेकर आ सकते हैं। रणदीप सुरजेवाला जींद सीट पर इसलिए भी अपना दावा मजबूत के साथ ठोक रहे हैं क्योंकि जींद से वह चुनाव लड़ चुके हैं। जींद जिला शुरू से उनकी कर्मभूमि रहा है। हालांकि पिछले तीन चुनाव से वह कैथल में डटे हुए हैं लेकिन जींद से उनका लगाव काफी गहरा है।
जानकारी के अनुसार रणदीप सुरजेवाला ने जींद में तीन अलग-अलग कम्युनिटी में अलग-अलग नेताओं को टिकट के लिए अपने ग्रुप में मजबूती प्रदान की है। इनमें अग्रवाल समुदाय से राजकुमार गोयल, ब्राह्मण समुदाय से रघुवीर भारद्वाज और जाट समुदाय से वीरेंद्र रायचंदवाला है। इसमें भी खास बात यह है कि जींद विधानसभा सीट पर बनियों और पंजाबियों का कब्जा रहा है। 1966 से लेकर आज तक पहले बनिए चुनाव जीतते रहे और उसके बाद पिछले तीन योजनाओं से पंजाबी समुदाय से आने वाले डॉक्टर हरिचंद मिढ़ा और उनके बेटे कृष्ण मिढ़ा चुनाव जीतते रहे हैं। ऐसे में बहुत हद तक उम्मीद है कि जींद सीट पर एक बार फिर बनिया समाज अपनी ताकत बटोर कर इस सीट को अपनी झोली में लाने का प्रयास करेगा ऐसे में रणदीप सुरजेवाला अपने सबसे विश्वास पात्र राजकुमार गोयल को टिकट देकर कांग्रेस को यहां पर न केवल नया चेहरा देने का काम सकते है बल्कि जींद पर बनिया समुदाय का दोबारा कब्जा करवाने का भी प्रयास होगा। जहा राजकुमार गोयल नए चेहरे होगे वही उनके नाम पर आज तक न तो कोई दाग है और अग्रवाल समाज में उन्होंने एक अपनी गहरी पैठ भी बना रखी है। व्यापारी समुदाय में उनकी अच्छी खासी पकड़ है जिससे कि वह बनियों के अलावा व्यापारी समाज के दूसरे वर्ग के वोट भी ले सकते हैं। जीन्द के विकास के मुददे पर लगातार लडाई की वजह से और हमेशा आमजन की आवाज उठाने की वजह से उनकी अन्य बिरादरियों व गरीब तबके में भी अच्छी खासी पेठ है। रणदीप सुरजेवाला जाट समुदाय से आते हैं और उनका अपना भी जाट समुदाय में खास प्रभाव है उनके नाम पर जाट समुदाय के वोट भी राजकुमार गोयल बटोर सकते हैं जिससे कांग्रेस को काफी मजबूती मिलने की उम्मीद की जा सकती है।
इधर रघुवीर भारद्वाज पूर्व नगर पार्षद है और कंडेला गांव से संबंध रखते हैं। पिछले दिनों जींद में कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला के कार्यक्रम में भी वह खासी भीड़ जुटाने में सफल रहे थे। जहां तक सवाल वीरेंद्र रायचंद वाला का है तो वीरेंद्र रायचंद वाला जाट कम्युनिटी से आते हैं और जाट कम्युनिटी का अब तक यहां कोई विधायक बना नहीं है तो वह जाट समुदाय के वोटो को एकजुट कर कांग्रेस के बैनर पर विधानसभा पहुंचने की तैयारी कर रहे हैं।

Thursday, October 12, 2023

October 12, 2023

यमुनानगर में चौकाने वाला मामला आया सामने, डायल 112 की गाड़ी हुई चोरी; जानें पूरा मामला

यमुनानगर में चौकाने वाला मामला आया सामने, डायल 112 की गाड़ी हुई चोरी; जानें पूरा मामला 
यमुनानगर : हरियाणा के जिला यमुनानगर में पुलिस की एक लापरवाही सामने आई है। लापरवाही ऐसी है कि अब इसका खामियाजा प्रशासन को ही भुगतना पड़ रहा है। हिरासत में लिया गया एक शख्स पुलिस से बचने के लिए डायल- 112 की गाड़ी लेकर भाग गया। पुलिस टीम घरेलू विवाद सुलझाने पहुंची थी।
*Dial 112 Police
इस तरह कार लेकर भागा*

मिली जानकारी के मुताबिक, घरेलू विवाद की सूचना मिलने के बाद पुलिस की एक टीम खुर्दी गांव की ओर जा रही थी लेकिन कुछ लोगों को आपस में बहस करते देख उन्होंने बीच रास्ते में ही गाड़ी रोक दी। उनकी टीम ने हस्तक्षेप किया और एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया। इसके बाद, पुलिस दोबारा खुर्दी गांव के लिए रवाना हो गई। वहां पहुंचने के बाद पुलिस अधिकारी घर के अंदर गए लेकिन वे अपने साथ कार की चाबी ले जाना भूल गए।
*उच्च अधिकारियों ने की रिपोर्ट तलब*

जब टीम विवाद सुलझाने की कोशिश कर रही थी, कार में इंतजार कर रहा संदिग्ध वाहन लेकर भाग गया। पुलिस ने मोटरसाइकिल पर संदिग्ध का पीछा किया। बाद में पुलिस वैन को घटना स्थल से 10 किमी दूर एक सुनसान इलाके में बरामद किया गया। एक वीडियो में पुलिस अधिकारियों को जंगल में कार की चाबी खोजते हुए दिखाया गया है। मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। उच्च अधिकारियों ने इस पर रिपोर्ट तलब की है।

Wednesday, October 11, 2023

October 11, 2023

भारतीय अल्ट्रा रनर सोफिया सूफिया खान 13 को आएंगी करनाल,कर्ण स्टेडियम में किया जाएगा भव्य स्वागत

भारतीय अल्ट्रा रनर सोफिया सूफिया खान 13 को आएंगी करनाल,कर्ण स्टेडियम में किया जाएगा भव्य स्वागत
करनाल : दौड़ में कई विश्व रिकार्ड अपने नाम कर चुकी भारतीय अल्ट्रा रनर सोफिया सूफिया खान विर्क अस्पताल, करनाल रनर्स ग्रुप व जेसीआई करनाल एजाइल के आमंत्रण पर करनाल आ रही हैं। 13 अक्तूबर को कर्ण स्टेडियम में उनका जोरदार स्वागत किया जाएगा। सोफिया सूफिया खान स्टेडियम में दो किलोमीटर की दौड़ लगाकर यहां मौजूद खिलाडिय़ों को प्रेरित करेंगी। यह जानकारी प्रवेश गाबा ने दी। उन्होंने कहा, ‘कहते हैं ना अगर इरादे नेक हो तो कोई भी मंजिल दूर नहीं होती’, यह कहावत भारतीय अल्ट्रा रनर सोफिया सूफिया खान पर एकदम सटीक बैठती है, जो एक दो बार नहीं बल्कि पांच बार गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा चुकी हैं। हाल ही में सूफिया ने ‘मनाली से लेह वाया रोहतांग दर्रा’ में दौड़ कर नया विश्व रिकॉर्ड हासिल किया है। सूफिया अक्सर लोगों को दौड़ के लिए प्रेरित करती हैं।
*ये रिकार्ड दर्ज हैं सोफिया सूफिया खान के नाम*

2019 में, सूफिया ट्रांस इंडिया रनिंग चैलेंज चार हजार किलोमीटर को केवल 87 दिनों में पूरा करने वाली सबसे तेज महिला धावक बनीं। उनके नाम गोल्डन क्वाड्रिलैटरल रोड रन 6000 किमी, मनाली-लेह हिमालयन अल्ट्रा रन चैलेंज और सियाचिन-कारगिल अल्ट्रा रन को सबसे तेज धावक के रूप में पूरा करने का विश्व रिकॉर्ड है। इन्होंने एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाकर दुनिया में अपने नाम का परचम लहरा दिया है। सूफिया ने 4 घंटे से ज्यादा समय से पिछला रिकॉर्ड तोड़ा। वहीं सूफिया ने 113 घंटे 55 मिनट में मनाली से लेह वाया रोहतांग दर्रा में दौड़ कर नया मुकाम हासिल कर लिया है।
October 11, 2023

डीसी कार्यालय से सीएम हाउस कार्यालय तक करेंगे पैदल यात्रा : गौतम

डीसी कार्यालय से सीएम हाउस कार्यालय तक करेंगे पैदल यात्रा : गौतम
जींद : हरियाणा कंप्यूटर प्रोफेशनल संघ के प्रदेश महामत्री सुशील कुमार ने प्रैस विज्ञपति जारी करते हुए कहा कि डीआईटीएस के सेवा नियम को लेकर वर्ष 2019 में मुख्यमंत्री द्वारा स्वयं घोषणा की गई थी तथा सरकारी तंत्र के माध्यम से इसका बड़ा प्रसार प्रचार किया था। उन्होंने कहा कि कि इस सेवा नियम का फायदा सीधे तौर पर 1900 लोगों को पहुंचेंगा, लेकिन अब मुख्यमंत्री की घोषणा को दरकिनार करते हुए सरकार के आला अधिकारी ओ ने 2% कर्मचारी को ही इसका फायदा हुआ जबकि यह सोसाइटी वर्ष 2006 से संचालित है। उन्होंने बताया कि इस सोसायटी में जो आईटी के लोग है, उन्होंने अपने जीवन के 15 से 20 वर्ष का कीमती समय हरियाणा के आईटी क्षेत्र की तरक्की में लगाया है, 
चार साल बित जाने के बाद भी आज तक डीआईटीएस के सेवा नियम, पद सर्जित़, क्रेन्दियकरण के कई बार मुख्यमत्री जी की बेठको मे सवैधानिक मजूरी दे चुके है लेकिन आज तक कोई मांग पूरी नही हुई है। इसी कड़ी में प्रेस प्रवक्ता विजय सिंह ने बताया माननीय मुख्यमत्री महोदय को उनका वायदा याद दिलाने के लिए 12 अक्टूबर से हरियाणा के सभी तहसीलदार व उपतहसीलदारो के माध्यम से तथा 17-10-2023 को उप मम्डल अधिकारी ना0 के माध्यम से तथा 20-10-2023 को हरियाणा के सभी उपायुक्तो के माध्यम से मुख्यमन्त्री हरियाणा सरकार को ज्ञापन भेजे जायगे। इसी कडी को आगे बढाते हुए पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष सुखविंदर टॉक 14-10-2023 को भारतीय जनता पार्टी के सभी 22 जिलो के जिला अध्यक्षो को ज्ञापन दिया जायेगा। तथा 21 व 22 अक्टूबर 2023 को हरियाणा के सभी विधायको के माध्यम से मुख्यमन्त्री हरियाणा सरकार को ज्ञापन सोपा जायेगा। अगर फिर फी सरकार सुनवाई नही करती तो वायदा खिलाफी के विरोध मे 28 अक्टूबर से पैदल यात्रा आरम्भ की जायेगी जो की जिला मुख्यालय अम्बाला से आरम्भ हो कर मुख्यमन्त्री आवास चण्डिगढ पर ज्ञापान दे कर समाप्त होगी। जिसमे हरियाणा भर से सभी जिलो से हजारो कि सख्या मे कम्पयुटर प्रोफेनल इस यात्रा मे भाग लेगे।
प्रदेश संगठन मंत्री हवासिंह तंवर, राज्य संयोजक राजेश गौतम हरियाणा कंप्यूटर प्रोफेशन संघ के अध्यक्ष सागर सेठी, वरिष्ठ उपप्रधान दिनेश कुमार, राजीव सहारण, हरपाल, विजय सिह़ जितेन्द्र कादयान राजीव सहारण सुखविंदर फतेहाबाद जिला से अध्यक्ष सुनील मेहरा एवं महामंत्री नितिन हरियाणा कंप्यूटर प्रोफेशनल संघ के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

Monday, October 9, 2023

October 09, 2023

मुख्यमंत्री ने की एचपीपीसी और एचपीडब्ल्यूपीसी की बैठक की अध्यक्षता

मुख्यमंत्री ने की एचपीपीसी और एचपीडब्ल्यूपीसी की बैठक की अध्यक्षता
चंडीगढ़, 9 अक्टूबर - हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में आज यहां हुई उच्चाधिकार प्राप्त क्रय समिति (एचपीपीसी), हाई पावर वर्क्स परचेज कमेटी (एचपीडब्ल्यूपीसी) और विभागीय उच्चाधिकार प्राप्त क्रय समिति (डीएचपीपीसी) की बैठक में 1645 करोड़ रुपये से अधिक के कॉन्ट्रेक्ट तथा विभिन्न वस्तुओं की खरीद को मंजूरी दी गई। बैठक में विभिन्न बोलीदाताओं से नेगोसिएशन के बाद दरें तय करके लगभग 29 करोड़ रुपये की बचत की गई है।

        बैठक में परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा, ऊर्जा मंत्री श्री रणजीत सिंह, सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल, विकास एवं पंचायत मंत्री श्री देवेंद्र सिंह बबली और श्रम राज्य मंत्री श्री अनूप धानक भी उपस्थित थे।

        हाई पावर परचेज कमेटी की बैठक में सिंचाई, क्रिड, पुलिस, हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड (एचवीपीएनएल), उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (यूएचबीवीएन), जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, शुगरफेड, विकास एवं पंचायत विभागों के 29 एजेंडे, डीएचपीपीसी में 7 एजेंडे तथा हाई पावर वर्क्स परचेज कमेटी में सिंचाई, लोक निर्माण (भवन और सड़कें) सहित कुल 20 एजेंडे रखे गए और सभी एजेंडों को मंजूरी प्रदान की गई।
        बैठक में हरियाणा पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन द्वारा ओल्ड पुलिस लाईन, हिसार में 48 टाईप-।। तथा 24 टाईप-।।। तीन मंजिला मकान बनाने को मंजूरी दी गई। इसके अलावा, गांवों में स्ट्रीट लाइट लगाने, 63 केवीए ट्रांसफार्मर की खरीद, शुगरफेड के लिए पीपी बैग, भारतनेट परियोजना के तहत गांवों में फायबर इंटरनेट सेवा प्रदान करने के लिए भी कॉन्ट्रेक्ट को मंजूरी दी गई। साथ ही, 2 हजार लीटर क्षमता की 36 सीवेज सफाई मशीनों की खरीद को मंजूरी दी गई। इससे छोटी गलियों में जाकर सीवरेज की सफाई सुनिश्चित की जा सकेगी।

        बैठक में मंजूर किए गए कॉन्ट्रेक्ट में मुख्यतः हिसार-बालसमंद सड़क को 4 लेन बनाने, उचाना से लितानी सड़क का सुदृढ़ीकरण कार्य, जिला रेवाड़ी में सैनिक स्कूल, गोठरा, टप्पाखोड़ी में आवासीय भवनों का निर्माण, जिला गुरुग्राम के जमालपुर गांव में सीवरेज सुविधाएं प्रदान करने, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट व जलापूर्ति में सुधार तथा इंडस्ट्रियल ग्रोथ सेंटर, साहा अंबाला के सेक्टर- 1, 2 व 3 में सड़कों का सुदृढ़ीकरण का कार्य शामिल है।
        बैठक में राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव तथा वित्त आयुक्त राजस्व और गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री टीवीएसएन प्रसाद, वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगी, उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री आनंद मोहन शरण, ऊर्जा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री एक सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री वी उमाशंकर, बिजली निगमों के चेयरमैन श्री पीके दास, मुख्यमंत्री के सलाहकार (सिंचाई) श्री देवेंद्र सिंह, आपूर्ति एवं निपटान विभाग के महानिदेशक श्री मोहम्मद शाइन, उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक श्री साकेत कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
October 09, 2023

सैकेण्डरी एवं सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) परीक्षा अक्टूबर- 2023 के तिथि-पत्र में हुआ संशोधन

सैकेण्डरी एवं सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) परीक्षा अक्टूबर- 2023 के तिथि-पत्र में हुआ संशोधन
चंडीगढ़ , 9 अक्तूबर - हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी की सैकेण्डरी व सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) अक्तूबर-2023 की 20 अक्तूबर को आयोजित होने वाली पूरक परीक्षा की तिथि में प्रशासनिक कारणों के चलते संशोधन किया गया है।

इस बारे में जानकारी देते हुए बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि हरियाणा में आयोजित होने वाली सीईटी ग्रुप डी की परीक्षा के मध्यनजर शिक्षा बोर्ड की 20 अक्टूबर, 2023 को आयोजित होने वाली सैकण्डरी की गणित एवं सीनियर सैकण्डरी की भूगोल विषय की परीक्षा अब 19 अक्टूबर, 2023 को संचालित करवाई जाएंगी। परीक्षा के तिथि-पत्र बारे सूचना बोर्ड की अधिकारिक वेबसाईट www.bseh.org.in पर अपलोड कर दी गई है।

 उन्होंने आगे बताया कि सैकेण्डरी/सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) विद्यालयी/स्वयंपाठी परीक्षार्थी संशोधित किए गए तिथि-पत्र बारे सूचना को डाउनलोड करने के लिए बोर्ड की वेबसाइट पर विजिट करें।
October 09, 2023

*कांग्रेस ने हमेशा जातिवाद की राजनीति कर देश को बांटने की कोशिश की है : गृह मंत्री अनिल विज*

*कांग्रेस ने हमेशा जातिवाद की राजनीति कर देश को बांटने की कोशिश की है : गृह मंत्री अनिल विज*
चंडीगढ़, 09 अक्टूबर - हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री और विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा दिए गए बयान पर तंज कसते हुए कहा कि "पहले हुडडा अपना तो तय कर लें उनके नाम पर तो कोई राजी नहीं हो रहा है कि इनको सीएम बनाकर चुनाव लड़ाया जाए"। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा आज तक जातिवाद की राजनीति की है। 
पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देश को बांटने और टुकड़े टुकड़े करने की हमेशा कोशिश की है। उन्होंने कहा कि किसी को भी (उप मुख्यमंत्री) बनाओं लेकिन इस तरह से कहना उचित नहीं है। गौरतलब है की हुडडा ने एक बयान में कहा था कि अगर हरियाणा में कांग्रेस की सरकार आती है तो उप-मुख्यमंत्री ब्राह्मण समाज का होगा। 
*एशियन गेम्स में मेडल जीतने पर खुशी जताई*

एशियन गेम्स में भारत ने 100 से ज्यादा मेडल हासिल किए जिस पर गृह मंत्री अनिल विज ने खुशी जाहिर की ओर सभी खिलाड़ियों को इसके लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह हमारे प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी का खिलाड़ियों के प्रति स्नेह है जो खिलाड़ियों को एनर्जी से भर देता है। खिलाड़ियों के बहुत मेडल आ रहे हैं और हरियाणा में भी काफी मेडल आए है क्योंकि हरियाणा खिलाड़ियों की धरती है और मुझे बहुत खुशी है कि अबकी बार अंबाला के खिलाड़ी ने भी स्वर्ण पदक जीता है। 
*अपराधियों, घोटाले, स्कैम करने वालों के लिए (भाजपा) तो बहुत बड़ा खतरा है*

वही, केरल के मुख्यमंत्री ने बयान दिया जिसमे उन्होंने कहा था की अगर तीसरी बार भाजपा सरकार आती है तो देश लिए खतरा है। इस पर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अपराधियों के लिए, घोटाले बाजों के लिए, स्कैम करने वालों के लिए तो बहुत बड़ा खतरा है और आज भी है और तभी सारा विपक्ष त्राहिमाम त्राहिमाम कर रहा है।
October 09, 2023

मुख्यमंत्री ने की एचपीपीसी और एचपीडब्ल्यूपीसी की बैठक की अध्यक्षता

मुख्यमंत्री ने की एचपीपीसी और एचपीडब्ल्यूपीसी की बैठक की अध्यक्षता
चंडीगढ़, 9 अक्टूबर - हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में आज यहां हुई उच्चाधिकार प्राप्त क्रय समिति (एचपीपीसी), हाई पावर वर्क्स परचेज कमेटी (एचपीडब्ल्यूपीसी) और विभागीय उच्चाधिकार प्राप्त क्रय समिति (डीएचपीपीसी) की बैठक में 1645 करोड़ रुपये से अधिक के कॉन्ट्रेक्ट तथा विभिन्न वस्तुओं की खरीद को मंजूरी दी गई। बैठक में विभिन्न बोलीदाताओं से नेगोसिएशन के बाद दरें तय करके लगभग 29 करोड़ रुपये की बचत की गई है।
बैठक में परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा, ऊर्जा मंत्री श्री रणजीत सिंह, सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल, विकास एवं पंचायत मंत्री श्री देवेंद्र सिंह बबली और श्रम राज्य मंत्री श्री अनूप धानक भी उपस्थित थे।

हाई पावर परचेज कमेटी की बैठक में सिंचाई, क्रिड, पुलिस, हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड (एचवीपीएनएल), उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (यूएचबीवीएन), जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, शुगरफेड, विकास एवं पंचायत विभागों के 29 एजेंडे, डीएचपीपीसी में 7 एजेंडे तथा हाई पावर वर्क्स परचेज कमेटी में सिंचाई, लोक निर्माण (भवन और सड़कें) सहित कुल 20 एजेंडे रखे गए और सभी एजेंडों को मंजूरी प्रदान की गई।
बैठक में हरियाणा पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन द्वारा ओल्ड पुलिस लाईन, हिसार में 48 टाईप-।। तथा 24 टाईप-।।। तीन मंजिला मकान बनाने को मंजूरी दी गई। इसके अलावा, गांवों में स्ट्रीट लाइट लगाने, 63 केवीए ट्रांसफार्मर की खरीद, शुगरफेड के लिए पीपी बैग, भारतनेट परियोजना के तहत गांवों में फायबर इंटरनेट सेवा प्रदान करने के लिए भी कॉन्ट्रेक्ट को मंजूरी दी गई। साथ ही, 2 हजार लीटर क्षमता की 36 सीवेज सफाई मशीनों की खरीद को मंजूरी दी गई। इससे छोटी गलियों में जाकर सीवरेज की सफाई सुनिश्चित की जा सकेगी।
बैठक में मंजूर किए गए कॉन्ट्रेक्ट में मुख्यतः हिसार-बालसमंद सड़क को 4 लेन बनाने, उचाना से लितानी सड़क का सुदृढ़ीकरण कार्य, जिला रेवाड़ी में सैनिक स्कूल, गोठरा, टप्पाखोड़ी में आवासीय भवनों का निर्माण, जिला गुरुग्राम के जमालपुर गांव में सीवरेज सुविधाएं प्रदान करने, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट व जलापूर्ति में सुधार तथा इंडस्ट्रियल ग्रोथ सेंटर, साहा अंबाला के सेक्टर- 1, 2 व 3 में सड़कों का सुदृढ़ीकरण का कार्य शामिल है।बैठक में राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव तथा वित्त आयुक्त राजस्व और गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री टीवीएसएन प्रसाद, वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगी, उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री आनंद मोहन शरण, ऊर्जा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री एक सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री वी उमाशंकर, बिजली निगमों के चेयरमैन श्री पीके दास, मुख्यमंत्री के सलाहकार (सिंचाई) श्री देवेंद्र सिंह, आपूर्ति एवं निपटान विभाग के महानिदेशक श्री मोहम्मद शाइन, उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक श्री साकेत कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
October 09, 2023

*एफएमजीई की कट-ऑफ कम ना होना बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ - डॉ आशरी*

*एफएमजीई की कट-ऑफ कम ना होना बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ - डॉ आशरी* 
जींद : (संजय कुमार ) डॉक्टर बनने का सपना पूरा करने के लिये भारतीय छात्र NEET की परीक्षा पास करने के बावजूद भारतीय मेडिकल कालेज में दाख़िला नही ले पाते क्यूँकी भारत में फ़ीस ही 80-90 लाख है। यही बच्चे  विदेशी कालेजों में 25-30  लाख रुपए खर्च कर व साथ ही Neet UG Qualified करके वहाँ अपनी छः साल पढ़ाई पूरी करते हैं। 
जबकि भारत देश में नीट UG का Zero cut off  2017-2018 किया । ओर अभी 2023 में Neet  PG की परीक्षा का Zero cut off किया।
जिस के माध्यम से बच्चे कॉलेज में एमडी की पढ़ाई हेतु दाखिला लेकर आगे Specialist डॉक्टर की पढ़ाई पूरी करते हैं। वहीं जिन बच्चों का भारत में दाखिला नहीं हो पता वो आकर भारत में Practice के लिये एफएमजीई की परीक्षा देते हैं। जो की बहुत कम बच्चे कर पाते हैं । 300 में से 150 नम्बर लाना बहुत से बच्चे तो 4-5-10 नम्बर से रह जाते हैं। इनका  कट-ऑफ में किसी भी प्रकार की छूट नहीं दी जाती। वही नीट pg में पढ़ाई करने वाले बच्चों की कट-ऑफ जीरो रहने के बाद भी अच्छे कॉलेज में दाखिला हो जाता है। हालत यह है कि नीट की कट ऑफ-जीरो रहने वाले को भी डॉक्टर मान लिया जाता है।वहीं एफएमजीई के माध्यम से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे बच्चों को 100 अंक लेने के बाद भी डॉक्टर नहीं माना जाता। यानि जीरो नंबर वाले डॉक्टर बन रहे हैं और 100  नंबर वाले बच्चों को Registration नही मिल रहा वो एमडी के कोर्स हेतु कहीं सीट की तो बात ही नही  रही। इस प्रक्रिया के चलते बच्चों के भविष्य के साथ-साथ खिलवाड़ तो हो ही रहा है, इसके साथ-साथ देश के भविष्य को  भी अंधकार में धकेला जा रहा है। डॉक्टर कामिनी ने कहा कि हम इस प्रक्रिया का पुरजोर तरीके से विरोध करते हैं और सरकार से दरख्वास्त करते हैं कि जो बच्चे एफएमजीई से पढ़ाई कर रहे हैं उनकी भी कट-ऑफ कम करके उन्हें उनका हक दें।

Sunday, October 8, 2023

October 08, 2023

अभय चौटाला का I.N.D.I.A गठबंधन को जवाब:बोले- जिसे जरूरत हमारे दरवाजे पर आए; भूपेंद्र हुड्‌डा के विरोध का सवाल हंसकर टालासोनीपतएक घंटा पहलेपत्रकारों से बातचीत करते इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला।विपक्षी दलों के I.N.D.I.A गठबंधन को लेकर हरियाणा की इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के प्रधान महासचिव अभय चौटाला ने दोटूक बात कही है। अभय चौटाला ने कहा कि किसी को जरूरत होगी तो हमारे दरवाजे पर आएगा। हम किसी के दरवाजे पर नहीं जाएंगे।ADVERTISEMENTमीडिया से बातचीत में अभय चौटाला ने कहा कि हमने हमेशा एक बात कही थी कि चौधरी देवीलाल का सम्मान दिवस मना रहे हैं। जिन नेताओं को निमंत्रण दिया है, वह आएंगे तो उनका सम्मान करेंगे। किसी के पास समय नहीं था तो नहीं आए।कोई रैली में नहीं आया, हमें फर्क नहीं पड़ताचंडीगढ़ में I.N.D.I.A गठबंधन के नेताओं ने कहा था कि इनेलो के बगैर I.N.D.I.A गठबंधन नहीं है। मैंने तब भी कहा था कि यह रैली सिर्फ चौधरी देवीलाल का सम्मान दिवस है। किसी के पास समय नहीं और वह नहीं आया तो इससे हमें कोई फर्क नहीं पड़ता।25 सितंबर को कैथल में इनेलो ने चौधरी देवीलाल का सम्मान दिवस मनाया था। जिसमें उन्होंने देशभर की पार्टी के नेताओं को निमंत्रण भेजा था।हुड्‌डा के विरोध का सवाल हंसकर टालाअभय चौटाला से पूछा गया कि इस तरह की चर्चा है कि पूर्व कांग्रेसी CM भूपेंद्र हुड्‌डा दिल्ली में जाकर अड़ गए, इसलिए अभय सिंह को गठबंधन में नहीं लिया गया। इस पर अभय ने जवाब देने के बजाय इसे हंसी में टाल दिया।रैली में नीतिश कुमार और खड़गे नहीं आएइनेलो ने 2 हफ्ते पहले कैथल में रैली की थी। जिसमें भाजपा को छोड़ सभी विपक्षी दलों के नेताओं को न्योता दिया गया था। इसके बावजूद बिहार के CM नीतिश कुमार, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे नहीं पहुंचे। नीतिश रैली के चीफ गेस्ट थे।

अभय चौटाला का I.N.D.I.A गठबंधन को जवाब:बोले- जिसे जरूरत हमारे दरवाजे पर आए; भूपेंद्र हुड्‌डा के विरोध का सवाल हंसकर टाला
पत्रकारों से बातचीत करते इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला।

विपक्षी दलों के I.N.D.I.A गठबंधन को लेकर हरियाणा की इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के प्रधान महासचिव अभय चौटाला ने दोटूक बात कही है। अभय चौटाला ने कहा कि किसी को जरूरत होगी तो हमारे दरवाजे पर आएगा। हम किसी के दरवाजे पर नहीं जाएंगे।


मीडिया से बातचीत में अभय चौटाला ने कहा कि हमने हमेशा एक बात कही थी कि चौधरी देवीलाल का सम्मान दिवस मना रहे हैं। जिन नेताओं को निमंत्रण दिया है, वह आएंगे तो उनका सम्मान करेंगे। किसी के पास समय नहीं था तो नहीं आए।
कोई रैली में नहीं आया, हमें फर्क नहीं पड़ता
चंडीगढ़ में I.N.D.I.A गठबंधन के नेताओं ने कहा था कि इनेलो के बगैर I.N.D.I.A गठबंधन नहीं है। मैंने तब भी कहा था कि यह रैली सिर्फ चौधरी देवीलाल का सम्मान दिवस है। किसी के पास समय नहीं और वह नहीं आया तो इससे हमें कोई फर्क नहीं पड़ता।


25 सितंबर को कैथल में इनेलो ने चौधरी देवीलाल का सम्मान दिवस मनाया था। जिसमें उन्होंने देशभर की पार्टी के नेताओं को निमंत्रण भेजा था।

हुड्‌डा के विरोध का सवाल हंसकर टाला
अभय चौटाला से पूछा गया कि इस तरह की चर्चा है कि पूर्व कांग्रेसी CM भूपेंद्र हुड्‌डा दिल्ली में जाकर अड़ गए, इसलिए अभय सिंह को गठबंधन में नहीं लिया गया। इस पर अभय ने जवाब देने के बजाय इसे हंसी में टाल दिया।
रैली में नीतिश कुमार और खड़गे नहीं आए
इनेलो ने 2 हफ्ते पहले कैथल में रैली की थी। जिसमें भाजपा को छोड़ सभी विपक्षी दलों के नेताओं को न्योता दिया गया था। इसके बावजूद बिहार के CM नीतिश कुमार, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे नहीं पहुंचे। नीतिश रैली के चीफ गेस्ट थे।