Breaking

Thursday, July 30, 2020

July 30, 2020

शिक्षकों के तबादले अगले माह व पदोन्नतियां भी जल्द, हटाए गए पीटीआइ पर संशय

शिक्षकों के तबादले अगले माह व पदोन्नतियां भी जल्द, हटाए गए पीटीआइ पर संशय


चंडीगढ़। हरियाणा में 13 अगस्त के बाद जेबीटी (जूनियर बेसिक ट्रेंड) शिक्षकों के अंतर जिला स्थानांतरण शुरू कर दिए जाएंगे। इसके अलावा वर्ष 2017 में भर्ती पीआरटी (प्राथमिक शिक्षक) को स्थायी जिले अलॉट करने सहित सभी वर्गों की स्थानांतरण प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। अगस्त में ही सामान्य तबादले कर दिए जाएंगे।

बस्तियों में सरकारी स्कूल खोलने के लिए होगा सर्वे

शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ और स्कूल टीचर फेडरेशन ऑफ इंडिया के प्रतिनिधिमंडल को यह भरोसा दिलाया। संघ के राज्य प्रधान सीएन भारती, राज्य महासचिव जगरोशन ने सबसे पहले 1983 पीटीआइ को बहाल करने का मुद्दा उठाया। इस पर शिक्षा मंत्री ने कोई ठोस जवाब नहीं दिया।
शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि शहरों की बाहरी बस्तियों में विद्यालय खोलने के लिए सर्वे कराया जाएगा। एसीपी और मेडिकल प्रति पूर्ति मामलों की स्वीकृति अतिरिक्त मुख्य सचिव से निदेशक स्तर पर हस्तांतरित कर दी गई हैं। शिक्षकों के प्रत‍िनिधि व शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर की वार्ता में एसीपी के 7,500 मामलों को ऑनलाइन स्वीकृत कर दिया जाएगा। इसके अलावा वार्ता के दौरान कई अन्‍य मांगों पर सहमति बनी। शिक्षा मंत्री ने इन मांगों को पूरा करने पर सहमति जताई।

कंप्यूटर शिक्षकों और लैब सहायकों को एक्सटेंशन


शिक्षा विभाग में लगे चार हजार से अधिक कंप्यूटर शिक्षक और लैब सहायक अब अगले साल 31 मई तक काम कर सकेंगे। वित्त विभाग ने कंप्यूटर शिक्षकों का कार्यकाल पहली जुलाई से अगली मई तक बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। सरकारी स्कूलों में 2112 कंप्यूटर शिक्षक और 2237 लैब सहायक अनुबंध पर सेवाएं दे रहे हैं। पहली बार 31 अगस्त 2013 में अनुबंध आधार पर कंप्यूटर अध्यापकों व लैब सहायकों की नियुक्ति की गई थी। तभी से इन्हें एक्सटेंशन मिलती आ रही है।
July 30, 2020

गायब हुए घी व्यापारी का शव जमीन में दबा मिला,भतीजे ने प्रॉपर्टी विवाद में मार डाला

गायब हुए घी व्यापारी का शव जमीन में दबा मिला,भतीजे ने प्रॉपर्टी विवाद में मार डाला

रोहतक। रोहतक जिले के महम कस्बे से 27 जुलाई को गायब हुए घी व्यापारी रामपाल सैनी का शव बुधवार को पुलिस ने बरामद कर लिया। शव नेशनल हाइवे-9 के पास खेतों में दबा मिला। रामपाल सैनी अचानक से गायब हो गया था। जब उसके परिजन ने सीसीटीवी फुटेज खंगाली तो उसका भतीजा अमन अपनी बाइक पर बैठाकर ले जाता नजर आ रहा था। पुलिस ने उससे पूछताछ के बाद इस हत्या केस में खुलासा किया है।
पुलिस का कहना है कि अमन को गिरफ्तार करके उससे पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसने अपने दो दोस्त राहुल और पंकज के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया। अमन अपने चाचा को बाइक पर बैठाकर घटनास्थल पर ले गया और उसके दोस्तों ने पहले से वहां गड्ढा खोद रखा था।
पुलिस का कहना है कि आरोपी ने रामपाल सैनी के सिर में रॉड मारकर हत्या की और शव को गड्ढे में दबा दिया। अमन ने हत्या की वजह प्रॉपर्टी विवाद बताया। उसके पिता की मौत के बाद वह अपने चाचा से प्रॉपर्टी का हिस्सा मांग रहा था, जिस पर विवाद था। इसके चलते उसने हत्या करना कबूला है। डीएसपी शमशेर सिंह के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर करीब पांच घंटे बाद शव को बाहर निकाला। रामपाल की हत्या प्रोपर्टी विवाद मे उसके भतीजे ने दो दोस्तों के साथ की है। सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
July 30, 2020

हरियाणा में स्कूल खोलने को लेकर प्लान तैयार 15 अगस्त के बाद प्रदेश मे शुरू हो सकती है, 10वीं,11वीं और 12वीं की पढ़ाई

हरियाणा में स्कूल खोलने को लेकर प्लान तैयार 15 अगस्त के बाद प्रदेश मे शुरू हो सकती है, 10वीं,11वीं और 12वीं की पढ़ाई


हरियाणा। कोरोना काल के दौरान ही शिक्षा विभाग हरियाणा 10वीं से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए स्कूल खोलने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए एसओपी (स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर) तैयार की है। शिक्षा विभाग एसओपी को सरकार के पास भेजेगा। सरकार से अनुमति मिलते ही 15 अगस्त के बाद स्कूल खोले जा सकते हैं। इन तीनों कक्षाओं में प्रदेश में करीब 4.60 लाख विद्यार्थी हैं। स्कूलों में पढ़ाई के लिए मात्र 3 घंटे का समय निर्धारित होगा।
तीनों कक्षाओं के विद्यार्थी स्कूल में 30-30 मिनट के गैप में आएंगे, यही नहीं, इतने ही गैप में छुट्‌टी भी होगी। जैसे- जिस क्लास के बच्चे 8:30 बजे आएंगे, उनकी छुट्‌टी 11:30 बजे होगी। 9 बजे आने वाले बच्चों की छुट्‌टी 12 बजे होगी। शिक्षा विभाग ने स्कूल खोलने के लिए बाकायदा सर्वे भी कराया है। इसके तहत 1.53 लाख लोगों की राय जानी गई है।
कोरोना की वजह से प्रदेश में करीब 51 लाख विद्यार्थियों के स्कूल नहीं खुल पाए हैं, इनमें से 21.50 लाख विद्यार्थी सरकारी स्कूलों में शिक्षा ग्रहण करते हैं। शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने बुधवार को शिक्षा विभाग के एसीएस महावीर सिंह सहित अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें स्कूल खोलने के प्लान पर विचार किया गया। मंत्री ने आदेश दिए कि स्कूल खोलने की तैयारी जारी रखी जाए।

3 कक्षाएं ही बुलाई जाएंगी


10वीं,11वीं, 12वीं के विद्यार्थी बुलाए जाएंगे। एक कमरे में 15 से अधिक विद्यार्थी नहीं होंगे। हर कक्षा के विद्यार्थियों के आने-जाने का समय अलग-अलग होगा।

एक डेस्क पर विद्यार्थी होगा, दूसरा डेस्क खाली होगा। कमरे के सारे खिड़की-दरवाजे खुले रहेंगे।
भोजन नहीं कर सकेंगे, पानी घर से लाएंगे। किसी से शेयर नहीं करेंगे।

सभी विद्यार्थियों की थर्मल स्कैनिंग होगी

बाहर से काेई व्यक्ति बिना तापमान चेक किए एंट्री नहीं कर पाएगा।
बिना मास्क बच्चे की एंट्री नहीं होगी।
जो भी व्यक्ति या विद्यार्थी स्कूल आएगा, उनका रिकाॅर्ड मेनटेन होगा।
स्कूलों को दिन में दो बार सैनिटाइज कराया जाएगा।
बच्चे पेन-काॅपी शेयर नहीं करेंगे।
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करेंगे।
प्रार्थना सभा और अन्य गतिविधियाां नहीं होंगी।

हर रोज पढ़ाए जाएंगे तीन सब्जेक्ट

स्कूल टाइम 3 घंटे का होगा। प्रैक्टिकल कक्षाएं लगेंगी। विद्यार्थी मुश्किल कंटेंट पूछ सकेंगे और टेस्ट भी लिए जाएंगे।
जो अभिभावक बच्चों को नहीं भेजना चाहते, वे घरों पर ऑनलाइन पढ़ाई करा सकेंगे।
न तो किसी बच्चे का नाम कटेगा और न ही गैर हाजिरी लगेगी। जो बच्चे बीमार होंगे,वे फोन पर छुट्‌टी ले सकेंगे।

*विभाग के सर्वे में 39.3% बोले अगस्त में खोलें स्कूल


प्रदेश में स्कूल खोले जाने को लेकर शिक्षा विभाग ने सर्वे भी कराया है। सर्वे में 1,53,970 अभिभावक को शामिल किया गया। इनमें से 39.3 फीसदी ने कहा है कि स्कूल अगस्त में ही खोल देने चाहिए। जबकि 15 फीसदी ने सितंबर में स्कूल खोले जाने की बात कही है। 14.7 फीसदी ने अक्टूबर में स्कूल खालने पर सहमति दी है, 31.1 फीसदी ऐसे हैं जो फिलहाल स्कूल खोले जाने के पक्ष में नहीं हैं।

हरियाणा के शिक्षा मंत्री,कंवर पाल ने कहा कि 10वीं से 12वीं कक्षा तक स्कूल खोले जाने की तैयारी की जा रही है। शिक्षा विभाग के अधिकारियों को प्रपोजल तैयार करने को कहा है। कोरोना के बीच पढ़ाई बाधित न हो, इसके तेजी से प्रयास चल रहे हैं।
July 30, 2020

चावल घोटाला: 8.13 करोड़ का चावल श्रीराम एग्रो फूड्स ने एफसीआई को नहीं दिया, गबन का केस दर्ज

चावल घोटाला: 8.13 करोड़ का चावल श्रीराम एग्रो फूड्स ने एफसीआई को नहीं दिया,गबन का केस दर्ज

यमुनानगर : एफसीआई को सप्लाई पहुंचाने का हैफेड से करार कर छछरौली के फतेहगढ़ की श्रीराम एग्रो फूड्स मिल द्वारा 8.13 करोड़ के चावल में हेराफेरी करने का मामला सामने आया है। तय समय 15 जुलाई तक मिल से एफसीआई को 28468.38 क्विंटल में सिर्फ 5796.68 क्विंटल चावल की ही आपूर्ति की गई। 22671.70 क्विंटल चावल नहीं दिया।
हैफेड के खरीदे चावल की बड़ी मात्रा में गबन के संदेह में कमेटी गठित कर मिल में फिजिकल वेरीफिकेशन की, जिसमें मिल में 30217.81 क्विंटल जीरी कम पाई गई। इस पर हैफेड के डीएम अनिल अहलावत ने बहादुरगढ़, जिला पटियाला निवासी मिल मालिक दिनेश कुमार पर गबन व धोखाधड़ी के आरोप में छछरौली थाने में केस दर्ज कराया है।

इस तरह से हैफेड के सामने आया मामला


हैफेड के डीएम अनिल अहलावत ने बताया कि 2019-20 के खरीफ सीजन में पहले 30 अप्रैल और फिर अवधि बढ़ने पर 15 जुलाई तक एफसीआई को मिलर से धान की सप्लाई होनी थी। इस दौरान 31 अक्टूबर 2019 को श्रीराम एग्रो फूड्स फतेहगढ़ ने पॉलिसी के तहत हैफेड से करार किया, जिसके तहत हैफेड से ली गई 42490.12 क्विंटल जीरी का चावल तय सीमा में एफसीआई को दिया जाना था, लेकिन 28468.38 क्विंटल में से मिल से सिर्फ 5796.68 क्विंटल चावल दिए जाने पर विभाग ने कमेटी बनाई और मिल में 25 जून को फिजिकल वेरिफिकेशन कराई। इसमें 30217.81 क्विंटल जीरी कम मिली।
जांच रिपोर्ट में कहा गया कि यह सब मिलर द्वारा जानबूझकर हैफेड के स्टॉक में गड़बड़ी कर गबन किया गया है। यही नहीं, चावल गबन के साथ हैफेड के 29449 जूट बैग, 662 लकड़ी के क्रेट व 74 तिरपाल भी मिल ने वापस नहीं दिए। अहलावत ने बताया कि इस तरह मिलर ने सरकार के आठ करोड़ 13 लाख 95 हजार 797 रुपए के चावल का गबन किया। हैफेड के डीएम अनिल अहलावत की शिकायत पर थाना छछरौली पुलिस ने बहादुरगढ़, पटियाला निवासी मिल मालिक दिनेश कुमार पर गबन व धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज किया है। अभी उसकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।

इधर, पानीपत में धान के बदले 1475 मीट्रिक टन चावल नहीं लाैटाने पर वर्धमान राइस मिल के मालिक रामभज जैन पर केस दर्ज

पानीपत | धान के बदले 1475 मीट्रिक टन चावल नहीं लौटाने पर श्री वर्धमान राइसमिल के मालिक रामभज जैन कानून के शिकंजे में फंस गए। हैफेड के डिस्ट्रिक मैनेजर किरपाल ने उनके खिलाफ मॉडल टाउन थाना में धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया है। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है।
29 सितंबर 2019 को हैफेड के साथ श्री वर्धमान राइस मिल के मालिक का एग्रीमेंट हुआ था कि धान के बदले 67 प्रतिशत चावल देना होगा। तब 15 अक्टूबर 2019 को डिस्ट्रिक मिलिंग कमेटी के चेयरमैन कम डीसी ने श्री वर्धमान राइसमिल को 5700 मीट्रिक टन धान अलॉट किया। तक राइसमिल ने विभिन्न मंडियों से 5066 मीट्रिक टन धान उठाया। इसके बदले 20 अप्रैल 2020 तक 3394 मीट्रिक टन चावल देना था। लेकिन राइस मिल ने ऐसा नहीं किया।
अब तक 1919 मीट्रिक टन ही चावल दिया, जबकि 1475 मीट्रिक टन चावल एफसीआई को नहीं दिया। इस बारे में मालिक को रिमाइंडर भेजे गए। इसके बाद मामला चेयरमैन के संज्ञान में लाया गया। तब उन्होंने 6 जुलाई को राइस मिल के मालिक के खिलाफ केस दर्ज कराने की अनुमति दे दी। इसके बाद मैनेजर किरपाल ने एसपी को शिकायत भेजी। इस पर राइस मिल के मालिक रामभज जैन के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया।
July 30, 2020

हरियाणा:सीनियर आईपीएस आलोक मित्तल को बनाया क्रिमिनल इनवेस्टिगेशन डिपार्टमेंट का एडीजीपी

हरियाणा:सीनियर आईपीएस आलोक मित्तल को बनाया क्रिमिनल इनवेस्टिगेशन डिपार्टमेंट का एडीजीपी

हरियाणा:सीनियर आईपीएस आलोक मित्तल को बनाया क्रिमिनल इनवेस्टिगेशन डिपार्टमेंट का एडीजीपी जुलाई महीने में एनआईए से डेपुटेशन खत्म करके लौटे थे हरियाणा आते ही सीआईडी का ओएसडी किया गया था नियुक्त

चंडीगढ़ : जुलाई महीने में नेशनल इनवेस्टीगेशन एजेंसी (एनआईए) में डेपुटेशन पूरा करके लौटे हरियाणा कैडर के सीनियर आईपीएस आलोक मित्तल को क्रिमिनल इनवेस्टीगेशन डिपार्टमेंट (सीआईडी) का एडीजीपी बनाया गया है। हालांकि जब वे लौटे थे तो उन्हें सीआईडी का ओएसडी नियुक्त किया गया था। इस संबंध में नए आदेश गुरुवार को गृह विभाग के एसीएस विजय वर्धन ने जारी किए हैं।
कौन है आईपीएस आलोक मित्तल
इलाहाबाद में 1969 में पैदा हुए आलोक मित्तल ने आईआईटी रुड़की से मैकेनिकल इंजीनियरिंग, उस्मानिया यूनिवर्सिटी से पुलिस मैनेजमेंट में मास्टर डिग्री, नालसर यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ से सायबर लॉ में पीजी डिप्लोमा भी किया है। वे 1993 में यूपीएससी की परीक्षा उतीर्ण करके आईपीएस बने थे। पुलिस में आने से पहले उन्होंने करीब साल भर तक जमशेदपुर में टाटा मोटर्स में नौकरी की थी।
उन्होंने हरियाणा कैडर ज्वाइन किया था। आईपीएस आलोक ने ही देश में सबसे पहले 2007 में फरीदाबाद में बतौर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महिला पीसीआर शुरू की थी। जब तेलगी स्टाम्प मामला हुआ था, तब आलोक सीबीआई में एसपी थे। उन्होंने ही इस मामले में बाद में आयकर विभाग को शामिल किया, ताकि तेलगी की संपत्ति और आय का आकलन विधिवत हो सके।
इसके अलावा सायबर सिक्योरिटी विशेषज्ञ रक्षित टंडन के साथ उन्होंने ही गुड़गांव में साइबर सेफ कैंपेन शुरू किया था। इसमें छात्रों, टीचर और माता-पिता को साइबर सुरक्षा से संबंधित मामलों के बारे में शिक्षित किया गया था। उन्हें राष्ट्रपति पुलिस पदक से भी नवाजा गया है।
July 30, 2020

पहल:रामायण, महाभारत और भारत की सांस्कृतिक विरासत, पाैधाें काे बचाने के प्रति युवा वर्ग को जागरूक करेंगे डाक टिकट

पहल:रामायण, महाभारत और भारत की सांस्कृतिक विरासत, पाैधाें काे बचाने के प्रति युवा वर्ग को जागरूक करेंगे डाक टिकट

डाक विभाग द्वारा रामायण के जारी किए गए डाक टिकट डाक विभाग और सरकार की अनूठी पहल, 65 से लेकर 70 रुपये में मिलेगा 11 टिकटाें का सेट


हिसार : युवाओं काे भारतीय संस्कृति से जाेड़ने, पेड़-पाैधाें काे बचाने, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटराें के बारे में जानकारी देने के उद्देश्य से डाक विभाग ने विशेष टिकट जारी किए हैं। युवा पीढ़ी अपनी परंपरा, विरासत से जुड़ सकें इसलिए रामायण से लेकर महाभारत के पात्राें काे भी डाक टिकटाें पर साकार किया गया है। इन 11 टिकटाें का सेट 65 रुपये में मिलेगा। इनमें भगवान राम की राजगद्दी वाला टिकट 15 जबकि बाकि दस टिकट पांच पांच रुपये के मिलेंगे।
हिसार डाक विभाग के मंडल अधीक्षक संजय कुमार ने डाक टिकट मंगवाने के लिए दिल्ली के अधिकारियाें से संपर्क किया है। जल्द ही टिकट हिसार के साथ भवानी, फतेहाबाद, सिरसा आदि में भी मिल सकेंगे। ये डाक टिकट पत्राें पर देश से लेकर विदेशों में भी भेजे जा सकेंगे। इससे विदेशों में भी रामायण से लेकर महाभारत और पेड़-पाैधाें काे बचाने की भारतीय संस्कृति का भी प्रचार-प्रसार हाेगा।
हिसार डाक मंडल के अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि टिकटाें में सीता स्वयंवर, राम वनवास, भरत मिलाप, केवट प्रसंग, जटायू संवाद, सबरी संवाद, अशाेक वाटिका, राम सेतू निर्माण, राज तिलक का प्रसंग आदि है। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, एमएस धाेनी व अन्य के भी टिकट जारी किए गए हैं। साथ ही पेड़-पाैधाें काे बचाने, पानी देने, पाैधे लगाने के टिकट भी जारी किए गए हैं। बताया कि जल्द ही हिसार के लाेगाें के भी टिकट मिल सकेंगे। टिकटाें के प्रति जानकारी देने के लिए लाेगाें काे भी जागरूक किया जाएगा।
पिछले वर्ष इंडोनेशिया ने जारी किए थे डाक टिकट
90 फीसदी से अधिक मुस्लिम आबादी वाले इंडोनेशिया पर रामायण की गहरी छाप पिछले वर्ष दिखाई दी थी, जब वहां डाक टिकट भारत के साथ राजनयिक संबंधाें के 70 साल पूरे हाेने पर जारी किए गए थे। इंडोनेशिया ने रामायण की थीम पर विशेष स्मारक डाक टिकट जारी किए थे। डाक टिकट पर रामायण की घटना भी अंकित की गई थी।
July 30, 2020

ठगी की पांच वारदात:साइबर ठगों से रहें सावधान; मार्केट कमेटी के रिटायर्ड सचिव की पुत्रवधू समेत 4 लोगों के खाते से 93 हजार निकाले

ठगी की पांच वारदात:साइबर ठगों से रहें सावधान; मार्केट कमेटी के रिटायर्ड सचिव की पुत्रवधू समेत 4 लोगों के खाते से 93 हजार निकाले


पानीपत जिले में ठगी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। मार्केट कमेटी के रिटायर्ड सचिव की पुत्रवधू समेत 4 लोगों से साढ़े 93 हजार रुपए ठग लिए। ओएलएक्स से सोफा खरीदने का झांसा देकर मॉडल टाउन के व्यक्ति से 30 हजार, गृहिणी के एटीएम का क्लोन बनाकर 24 हजार रुपए ठग लिए। वहीं रिटायर्ड सचिव की पुत्रवधू के खाते से बिना जानकारी के 6 हजार निकल गए। दो पीड़ितों ने मॉडल टाउन और पुत्रवधू ने सिटी थाने में अज्ञात के खिलाफ ठगी का केस दर्ज किया है।
मॉडल टाउन के अंकित शर्मा ने पुलिस को शिकायत दी कि उसने पुराना सोफा बेचने के लिए फोटो ओएलएक्स पर डाला था। 28 जुलाई को फोन आया। फोन करने वाले ने कहा कि सोफा उसे पसंद आया है। उसने सोफे के लिए 10 हजार रुपए ऑनलाइन भेजने की बात कही। तब उसने अंकित से पेटीएम का नंबर पूछ लिया और एक कोड भेजा। अंकित ने कोड स्कैन किया तो उसके खाते से 3 बार में 30 हजार रुपए निकाल लिए।
असंध रोड पर कार्ड का क्लोन बनाकर खाते से निकाले 24 हजार
असंध रोड पर सौदापुर के सुनील सैनी की गांव में ही हार्डवेयर की दुकान है। उन्हाेंने बताया कि पत्नी रीता का पंजाब नेशनल बैंक में खाता है। 20 जुलाई को रामलाल चौक के पास एटीएम कार्ड से रीता ने 15 हजार रुपए रुपए निकाले थे। ठगों ने कार्ड का क्लोन बनाकर 21 जुलाई को 3 बार में 24 हजार रुपए निकाल लिए।
रीता का बैंक वाला नंबर बंद हो गया, इसलिए उसके पास रुपए निकलने के मैसेज नहीं आए। रीता 26 जुलाई को रुपए निकाले गई तो खाते में केवल 242 रुपए थेे। पति ने कहा कि 20 जुलाई को रुपए निकालने के लिए 3 एटीएम मशीन में कार्ड लगाया था। ठगों ने क्लोन बनाकर रामलाल चौक के एक एटीएम से रुपए निकाले हैं।
ठगों ने ड्राइवर की पत्नी के खाते से दो बार में 33500 रुपए निकाले
थर्मल के गांव अहर निवासी बिजेंद्र सिंह ने बताया कि वह देवगिरी एक्सपोर्ट में ड्राइवर है। गांव के स्टेट बैंक में पत्नी रीना का बचत खाता है। ठगों ने 24 व 26 जुलाई को खाते से दो बार में 33500 रुपए निकाल लिए। रुपए हिसार में किसी एटीएम से निकाले गए थे।
वह मामले की शिकायत के लिए उरलाना पुलिस चौकी गया तो वहां पर पुलिसकर्मियों ने मामला दर्ज करने की बजाय उससे कहा कि पैसे हिसार से निकले हैं, इसलिए वहीं मामला दर्ज होगा। उसने मामले की शिकायत एसपी मनीषा चौधरी को दी। जसमेर का आरोप है कि एक पुलिसकर्मी ने जबरदस्ती उससे यह लिखवा लिया कि वह कार्रवाई नहीं करवाना चाहता। उरलाना चौकी प्रभारी रामनिवास ने कहा कि मामला संज्ञान में नहीं है।
खाते से 6 हजार रु. निकले, बैंक ने नहीं दी जानकारी
असंल निवासी भारती पत्नी विकास मग्गु की इंसार बाजार में विज मार्केट में बेबी जोन के नाम से शॉप है। उनके ससुर मार्केट कमेटी के रिटायर्ड सचिव रवि कुमार ने बताया कि भारती का जीटी रोड पर यूनियन बैंक में खाता है। 24 जुलाई को पुत्रवधू घर पर थीं। तभी उसके खाते से 6 हजार रुपए निकलने का मैसेज आया। इसके तुरंत बाद भारती ने कार्ड और खाता ब्लॉक करा दिया। ये रुपए कैसे कटे, इसके बारे में बैंक वाले कोई जानकारी नहीं दे रहे हैं।