Breaking

Saturday, August 22, 2020

August 22, 2020

जमीन हड़पने का मामला:देवर ने जमीन हड़पी, पति को भड़का 3 तलाक कहलवाया, यमुनानगर में पति, देवरों समेत देवरानी पर केस

जमीन हड़पने का मामला:देवर ने जमीन हड़पी, पति को भड़का 3 तलाक कहलवाया, यमुनानगर में पति, देवरों समेत देवरानी पर केस

यमुनानगर : गांव सलेमपुर में देवर-देवरानी और पति की जमीन हड़पने का विरोध करने पर उन दोनों ने पहले तो विवाहिता के साथ मारपीट की। उसके बाद जब इस मसले को लेकर दोनों पक्षों में बातचीत चल रही थी तो देवर-देवरानी के भड़काने पर पति ने पंचायत में ही उसे तीन बार तलाक कह दिया। पुलिस ने पति नेक मोहम्मद, देवरों हनीफ व रहीश तथा देवरानी मीना के विरुद्ध मारपीट करने व तीन तलाक कहने का केस दर्ज किया है।
गांव तेवर की लड़की का 2014 में सलेमपुर के नेक मोहम्मद के साथ निकाह हुआ था। महिला का आरोप है कि इस विवाह के कुछ समय बाद उसकी देवरानी मीना ने उसके पति नेक मोहम्मद का वशीकरण करके उसकी 24 कनाल जमीन का कुछ हिस्सा अपने नाम करवा लिया। 2019 में उसके देवर रहीश ने बाकी जमीन अपने नाम करवा ली। महिला ने इसका विरोध किया ताे उसके साथ मारपीट की गई।
माता-पिता का देहांत होने के बाद महिला ने अपने भार्ई तासिम को इसकी जानकारी दी। उसके समझाने के बावजूद मारपीट जारी रही। 18 अगस्त को देवरानी मीना व देवर हनीफ ने उसके पति नेक मोहम्मद के साथ मिलकर फिर से मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। महिला ने अपने भाई को सूचित किया ताे उसका भाई अपने रिश्तेदारों के साथ आ गया। जब दोनों पक्षों की बात चल रही थी तो नेक मोहम्मद ने महिला को रखने से इंकार करते हुए तैश में आकर महिला को 3 तलाक कह दिया गया।
August 22, 2020

हरियाणा विधानसभा मॉनसून सत्र:सदन में स्पीकर के सामने पहली पंक्ति में बैठेंगे अभय और नैना चौटाला

हरियाणा विधानसभा मॉनसून सत्र:सदन में स्पीकर के सामने पहली पंक्ति में बैठेंगे अभय और नैना चौटाला

कोरोना की वजह से बदला सदन का सीटिंग प्लान, सोशल डिस्टेंसिंग से चलेगी कार्यवाही सीएम और डिप्टी सीएम की लाइन के आखिर में बैठेंगे राज्य मंत्री संदीप सिंह और अनूप धानक


चंडीगढ़ : कोरोना संक्रमण के बीच हरियाणा विधानसभा के 26 अगस्त से शुरू होने वाले मॉनसून सत्र में विधायकों की संभावित सीटिंग व्यवस्था कर दी गई है। इनेलो के एक मात्र विधायक अभय चौटाला की सीनियरिटी को देखते हुए अब उनकी सीटिंग आखिरी लाइन की बजाए स्पीकर के सामने पहली लाइन में कर दी गई है। वे पहली लाइन में आखिरी कुर्सी पर कांग्रेसी विधायक कुलदीप बिश्नोई के पास बैठेंगे। उन्होंने कुछ दिन पहले ही विधानसभा स्पीकर को पत्र लिखकर उचित स्थान देने मांग की थी। इसी लाइन में रघुबीर सिंह कादयान और इसके बाद नैना चौटाला की सीट तय की है। इसी पहली लाइन में हरविंद्र कल्याण, कमल गुप्ता, घनश्याम सर्राफ और जगदीश नैयर बैठेंगे।
स्पीकर के कुर्सी के दाईं तरफ सत्ता पक्ष की तरफ डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के पास बैठने वाले गृह मंत्री अनिल विज इस बार उनके पीछे वाली सीट पर दिखेंगे। जबकि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के पीछे वाली सीट शिक्षा एवं पार्लियामेंट्री मीनिस्टर कंवरपाल गुर्जर के लिए तय की गई है। इस लाइन में एक के पीछे एक मंत्री बैठेंगे। गुर्जर के पीछे बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला, उनके पीछे सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी और इसके बाद राज्य मंत्री कमलेश ढांडा और आखिर संदीप सिंह बैठेंगे।
जबकि दूसरी डिप्टी सीएम वाली लाइन में अनिल विज के पीछे परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा, उनके पीछे कृषि मंत्री जेपी दलाल बैठेंगे। उनके बाद राज्य मंत्री ओपी यादव और आखिर में अनूप धानक के लिए सीट निर्धारित हुई है। डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने बताया कि विधानसभा में मुख्य सचिव से लेकर सीएम के प्रधान सचिव और विभिन्न विभागों के प्रशासनिक सचिवों को भी सोशल डिस्टेसिंग से बैठाया जाएगा।अफसरों की गैलरी में जिस तरफ तीन कुर्सियां हैं, उनमें बीच की कुर्सी पर क्रॉस का निशान बना दिया है।

ऐसे होगा डिप्टी स्पीकर, नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के सीनियर विधायकों का सीटिंग प्लान

स्पीकर के बाईं तरफ डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा होंगे तो उनके बराबर वाली सीट पर नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा बैठेंगे। डिप्टी स्पीकर के पीछे एक-एक कुर्सी पर किरण चौधरी, राव दान सिंह, जयवीर सिंह और आखिर में धर्मसिंह छोकर बैठेंगे। जबकि हुड्‌डा के पीछे जयबीर सिंह मलिक, गीता भुक्कल, बिशनलाल सैनी और आखिर में आफताब अहमद के बैठने की व्यवस्था की गई है।

स्थाई सीटिंग व्यवस्था में 50 और दर्शक व वीआईपी गैलरी में 39 विधायक बैठेंगे

स्थाई सीटिंग प्लान में अब 89 की बजाए 50 विधायक बैठेंगे। इनमें एक तरफ 14 और दूसरी तरफ 13 विधायक बैठेंगे। जबकि वीआईपी गैलरी में 11 विधायकों का सीटिंग प्लान किया गया है।
32 विधायकों के 280 सवाल आए, दो सीटिंग के लिए ड्रा से 40 का चयन
सरकार से जवाब मांगने के लिए 32 विधायकों ने 280 सवाल लगाए हैं। इनमें 180 तारांकित और 100 अतरांकित हैं। विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने विधायकों की मौजूदगी में गुरुवार को ड्रा सिस्टम के जरिए दो सीटिंग प्लान के लिए 40 सवालों का चयन किया है।
August 22, 2020

धोखाधड़ी:विदेश भेजने के चार मामलों में 89 लाख 35 हजार रुपए की ठगी, एजेंटों पर केस दर्ज

धोखाधड़ी:विदेश भेजने के चार मामलों में 89 लाख 35 हजार रुपए की ठगी, एजेंटों पर केस दर्ज


पीड़ित बोले- एजेंट ने जो चेक दिए वह भी बाउंस हो गए

करनाल : जिले में विदेश भेजने के चार मामलों में 89 लाख 35 हजार रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पुरानी मस्जिद इंद्री की प्रियंका ने आरोप लगाया कि उसके दो भाई गौरव बेदी व मोहित बेदी विदेश जाना चाहते थे। एजेंट ने बताया कि दोनों के 12 लाख 35 हजार रुपए लगेंगे। कनाडा का वीजा लग जाएगा। 12 जनवरी 2018 को आरोपी के कहे अनुसार एक लाख रुपए खाता से ट्रांसफर किए व उसके बाद 22 जनवरी 2018 को 3 लाख 60 हजार रुपए डाले।
इसके बाद अलग-अलग टाइम में 7 लाख 75 हजार रुपए दिए। एक साल तक काम नहीं बनने पर उन्होंने पैसे वापस मांगे। जून 2019 में एजेंट ने जो चेक दिए वह भी बाउंस हो गए। इसी तरह गांव कौल के जोगिंद्र सिंह ने शिकायत दी है कि वर्ष 2018 में कनाडा भेजने पर एजेंट ने 20 लाख रुपए खर्चा बताया। 3 लाख रुपए लेकर उसे वियतनाम भेज दिया। वियतनाम में घर वालों को फोन कर 7.50 लाख रुपए देने के लिए दबाव बनाया। पैसे लेकर भी उसकाे काम नहीं दिलाया और उसको वापस इंडिया भेज दिया।

बेटे को अमेरिका भेजने के लिए डेढ़ एकड़ जमीन बेची

गांव तलहेड़ी पेहवा के हरदीप सिंह ने शिकायत दी है कि उसके लड़के सहज दीप सिंह को अमेरिका भेजने के 30 लाख का खर्चा बताया। करीब 15 दिन दिल्ली होटल में रहा। मैक्सिको में पुलिस ने उसे पकड़ लिया और करीब 20 दिन जेल में रहा। आरोपियों ने जेल से निकलवाने के भी 5 लाख रुपए और लिए। रकम उतारने के लिए उसे डेढ़ एकड़ जमीन बेचनी पड़ी। अभी भी बेटा जेल में है।

17 लाख रु. लेकर भी झूठ बोलकर टालता रहा एजेंट

पानीपत की न्यू मुखीजा कॉलोनी के राजेश ने शिकायत दी कि आस्ट्रेलिया का वर्क परमिट के 17 लाख की डिमांड की गई। 15 दिसंबर से 17 दिसंबर 2019 तक आरोपी के खाता में 2 लाख 20 हजार रुपए ट्रांसफर किए। बकाया राशि उसने किस्तों में नकद अदा की। एजेंट कहने लगा कि कुछ समय बाद आपको वर्क परमिट दिलवाकर भेज देंगे। बार-बार झूठे आश्वासन देकर टाल मटोल करते रहे। पुलिस ने शिकायत के आधार पर कार्रवाई कर दी है।
August 22, 2020

अपराध:बिजनेस के बहाने बुला 40 हजार छीने, फिर रेप केस की धमकी दे मांगे 5 लाख रुपए

अपराध:बिजनेस के बहाने बुला 40 हजार छीने, फिर रेप केस की धमकी दे मांगे 5 लाख रुपए, हिसार में 2 युवतियों समेत तीन के खिलाफ मामला दर्ज

हिसार : मॉडल टाउन में रहने वाले अनिल कुमार ने 2 युवतियों व एक युवक पर बिजनेस के बहाने होटल में बुलाकर मोबाइल और 40 हजार रुपये छीनने और फिर रेप केस में फंसाने की धमकी देकर 5 लाख रुपये मांगने का आरोप लगाया है। इस संबंध में अर्बन एस्टेट थाना पुलिस को शिकायत देकर तीनों के खिलाफ केस दर्ज करवाया है।
पुलिस को अनिल कुमार ने बताया कि पेशे से कबाड़ का काम करता हूं। मेरी बरवाला की एक युवती से पुरानी जान पहचान थी। उसने 15 अगस्त को मुझसे संपर्क साधा था। बोली कि मार्केट में मिलकर पैसा लगाकर कोई काम करते हैं। बिजनेस की बात करने के लिए 17 अगस्त को होटल मून में बुलाया था। वहां पर दादरी की रहने वाली युवती मौजूद थी। मैंने उससे अपनी महिला परिचित के बारे में पूछा था। बोली कि वह अभी आएगी। आरोप है कि उसने मेरा मोबाइल व पर्स छीन लिया था। उसमें 40 हजार रुपये थे। इसके बाद उसने मुझे वहां से धमकाकर भगा दिया था।
इसके बाद मेरे घर पर फोन करने लगे। मेरे फोन को लेकर कहा कि यह सड़क पर मिला है। इसे लेने आ जाओ। ऐसे में मेरी पत्नी व परिवार वालों को फोन देने के बहाने इधर-उधर घुमाया। काफी देर बाद डाटा डिलीट करके मेरा फोन पकड़ा दिया था। आरोप है कि युवक सौरभ व दाे युवतियां मेरे घर आए थे। बोले कि आपने लड़की के साथ रेप किया है। पांच लाख रुपये देकर मामला रफा-दफा कर लो। इसके बाद बोले कि ऐसा नहीं किया तो रेप केस में फंसा देंगे।
हमारे पास रिकॉर्डिंग भी है। आरोप है कि लगातार फाेन करके रुपये मांग रहे हैं। नहीं देने पर झूठे केस में फंसाकर बदनाम करने की कह रहे हैं। अनिल कुमार ने रुपये देने की बजाय पुलिस को शिकायत देकर तीनों के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। इनमें से 2 दादरी व एक युवती बरवाला की रहने वाली है। अर्बन एस्टेट थाना एसएचओ प्रह्लाद राय ने बताया कि युवक-युवतियों की धरपकड़ के प्रयास जारी हैं। इनकी गिरफ्तारी के बाद पता चलेगा कि कितने रुपये वसूले हैं और कितने लोगों को शिकार बना चुके हैं।
August 22, 2020

गुरुग्राम में तीन दोस्तों की हत्या:हरिओम गैंग के गुर्गों पर घूम रही तिहरे हत्याकांड के शक की सुई

गुरुग्राम में तीन दोस्तों की हत्या:हरिओम गैंग के गुर्गों पर घूम रही तिहरे हत्याकांड के शक की सुई

गुरुग्राम : गुरुवार शाम को गोलियों से भूनकर तीन युवकों की हत्या किए जाने के पीछे गैंगवार सबसे बड़ा कारण बताया जा रहा है। मारने वाले बदमाश व जिनकी हत्या हुई, दोनों ही अलग-अलग गैंग से संबंध रखते हैं। दोनों गैंग के पीछे पिछले कई साल से रंजिश चल रही है। इस मामले का खुलासा पुलिस के सामने इस हमले से बचकर भागे अंग्रेज नामक युवक ने किया है। इस मामले में सीसीटीवी फुटेज में देखकर यह हमला किसी फिल्म के सीन से कम नहीं लग रहा है।
हाथों में हथियार लेकर मारने के लिए दौड़ते बदमाश साफ नजर आ रहे हैं। वहीं इस तिहरे हत्याकांड से आसपास के लोगों में भी दहशत का माहौल बन गया है। कोई भी चश्मदीद पुलिस के सामने नहीं आ रहा है। ऐसे में पुलिस को जो कुछ जानकारी मिली है, वह अंग्रेज ने ही दिया है।
गुरुवार शाम को आठ से 10 बदमाशों ने अनमोल, सन्नी एवं समीर की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई। ये तीनों युवक कुख्यात गैंगस्टर जॉनी के नजदीकी बताए जाते हैं। जिन बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया वे हरिओम नामक गैंगस्टर के गुर्गे बताए जा रहे हैं। वहीं अभी गैंगवार आगे बढ़ने की आशंका से इनकार नहीं किया जा रहा है। वहीं पुलिस भी हत्यारों को पकड़ने के लिए धरपकड़ तेज कर दी है।
आसपास के लोगों ने बताया कि जॉनी व हरिओम दोनों ही अपराधिक प्रवृति के हैं और दोनों ही फिलहाल जेल में बंद हैं। दोनों ही बदमाशों पर एक-दूसरे के भाईयों की हत्या का आरोप हैं। बताया जा रहा है कि जॉनी व उसके भाई पर गौशाला वाला संदीप शूटर की हत्या का आरोप है। जॉनी के भाई को हरिओम ने रेवाड़ी में हत्या कर दी थी। इसके बाद हरिओम को पुलिस ने बहादुरगढ़ से गिरफ्तार किया गया था।
August 22, 2020

कोरोना के खिलाफ जंग:पंजाब के बाद हरियाणा में भी वीकेंड लॉकडाउन के बाद चंडीगढ़ में शनिवार और रविवार को सिर्फ जरूरी सामान की दुकानें ही खुलेगीं

कोरोना के खिलाफ जंग:पंजाब के बाद हरियाणा में भी वीकेंड लॉकडाउन के बाद चंडीगढ़ में शनिवार और रविवार को सिर्फ जरूरी सामान की दुकानें ही खुलेगीं


पीजीआई डायरेक्टर ने शुक्रवार को हुई मीटिंग में बताया कि इस वक्त पीजीआई के इस कोविड वार्ड में कुल 148 मरीज हैं जिनमें से सिर्फ 46 मरीज चंडीगढ़ हैं जबकि  पंजाब से 60 और बाकी मरीज दूसरे राज्यों के हैं।

प्रशासक ने जारी किए निर्देश, नाइट कर्फ्यू रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू रहेग, कोरोना को हराने के लिए चंडीगढ़ में शुरू होगी स्पेशल कैंपेन

चंडीगढ़ : पंजाब के बाद हरियाणा की तरफ से वीक एंड लॉकडाउन के निर्देश जारी करने के बाद शुक्रवार देर शाम चंडीगढ़ प्रशासन ने भी हर शनिवार-रविवार सभी दुकानें बंद रखने के निर्देश जारी कर दिए। प्रशासक की तरफ से जारी निर्देशों में कहा गया है कि हर शनिवार और रविवार को सिर्फ जरूरी सामान जैसे कैमिस्ट शॉप, सब्जियों और करियाना वगैरह की दुकानें ही खुलेंगी। जबकि बाकी सभी तरह की दुकान है बंद रहेंगी। हालांकि लोगों के आने-जाने पर पाबंदी नहीं लगाई गई है और नाइट कर्फ्यू रात 10 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक ही रहेगा। चंडीगढ़ प्रशासन में हरियाणा राज्य के पैटर्न पर यह पाबंदियां लगाई हैं जो कि शनिवार ही लागू हो‌ जाएंगी।

क्या खुला रहेगा या बंद रहेगा

जरूरी सामान की दुकानें जैसे करियाना शॉप्स, सब्जी व फ्रूट बेचने वाली दुकानें, कैमिस्ट शॉप्स खुली रहेंगी। इंडस्ट्रीज और रेस्टोरेंट्स भी खुलेंगे।कपड़ों की दुकानें, मोबाइल मार्केट, बर्तन वगैरह की दुकानें व बाकी किसी तरह की सिगरेट पान बीड़ी की दुकानें बंद रहेंगी।
चंडीगढ़ के पीजीआई में इस वक्त करीब 140 से ज्यादा कोरोना मरीज कोविड वार्ड में हैं। लेकिन इनमें से ज्यादातर साथ लगते राज्यों के मरीज हैं। पीजीआई डायरेक्टर ने शुक्रवार को हुई मीटिंग में बताया कि इस वक्त पीजीआई के इस कोविड वार्ड में कुल 148 मरीज हैं। इनमें से सिर्फ 46 मरीज चंडीगढ़ हैं जबकि पंजाब से 60 और बाकी मरीज दूसरे राज्यों के हैं।

कोरोना को हराने के लिए चंडीगढ़ में शुरू होगी 3 डब्ल्यू स्पेशल कैंपेन

चंडीगढ़ में अब कोरोना को हराने के लिए 3 डब्ल्यू नाम से स्पेशल ड्राइव शुरू की जाएगी। नगर निगम के सभी काउंसलर और रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्यों को कहा गया है कि उनके एरिया में अगर किसी व्यक्ति को कोरोना से संबंधित लक्षण हैं तो तुरंत इसकी जानकारी प्रशासन को दें। ताकि टाइम पर उनका ट्रीटमेंट किया जा सके। वहीं प्रशासक ने ही 3 डब्लयू के नाम से कैंपेन शुरू करने के लिए कहा है। इसमें वॉश युअर हैंड, वियर युअर मास्क और वॉच डिस्टेंस को लेकर अवेयरनेस कैंपेन चलाई जाएगी। जिसमें सभी लोगों को साथ जोड़ने को लेकर काम होगा।
August 22, 2020

गलियां बदहाल:सीएम के गोद लिए गांव क्योड़क की गलियां बदहाल, सीवरेज दबाने को लेकर उखाड़ी गई गलियों की प्रशासन ने नहीं ली सुध

गलियां बदहाल:सीएम के गोद लिए गांव क्योड़क की गलियां बदहाल, सीवरेज दबाने को लेकर उखाड़ी गई गलियों की प्रशासन ने नहीं ली सुध

कैथल : क्योड़क से बरोट मोड़ वाली बदहाल गली, पब्लिक हेल्थ एक्सईएन बोले - सीवरेज के दौरान उखाड़ी गलियों की रिपेयर के लिए 98 लाख का भेजा था एस्टीमेट, मंजूरी मिलते ही किए जाएंगे टेंडर

सीएम के गोद लिए गांव क्योड़क की गलियां या तो उबड़ खाबड़ है या फिर कीचड़ भरा हुआ है। पब्लिक हेल्थ विभाग की ओर से गांवों की गलियों में सीवरेज लाइन बिछाई जा रही हैं लेकिन उखाड़ी गलियों की अभी तक कोई सुध नहीं ली है। इससे ग्रामीणों को परेशानी हो रही है। सीएम के संज्ञान में जब ये मामला आया तो उन्होंने स्थानीय विधायक लीलाराम को निर्देश दिए कि वे क्योड़क गांव में जाकर विकास कार्यों का जायजा लें और अधिकारियों से जल्द से जल्द अधूरे पड़े कार्य कराए जाएं। सीएम के निर्देश पर विधायक लीलाराम संबंधित अधिकारियों के साथ गांव में पहुंचे और अवलोकन कर जल्द से जल्द विकास कार्य पूरा करने को कहा। सीएम ने पहली बार मुख्यमंत्री बनने के एक साल बाद ही आदर्श ग्राम योजना के तहत गांव क्योड़क को गोद लिया था और वर्ष 2015, 2016 में गांव के विकास के लिए कई घोषणाएं की हुई हैं। लेकिन उनमें से अभी भी आधी पेंडिंग हैं।
करीब 25 हजार की आबादी वाले गांव में सीएम घोषणा के मुताबिक सभी गलियों में सीवरेज पाइप लाइन बिछाई जा रही है। पब्लिक हेल्थ अधिकारियों के मुताबिक गांव की 10 फीट से चौड़ाई वाली सभी गलियों में पाइप लाइन बिछाई गई है। करीब 10 करोड़ की राशि से गांव में करीब 42 किलोमीटर सीवरेज लाइन बिछाई जा रही है। इसका अधिकतर कार्य पूरा हो चुका है, लेकिन करीब एक से डेढ़ साल पहले उखाड़ी गई गलियों में पैचवर्क तक नहीं किया जा सका है। विभाग ने उखाड़ी गलियों को पैचवर्क के लिए करीब 98 लाख रुपए का प्रपोजल सरकार को भेजा हुआ है। अधिकारियों का दावा है कि इसकी मंजूरी मिल चुकी है जल्द ही लिखित स्वीकृति लैटर भी आ जा एगा। वहीं ग्रामीण सेठपाल, सत्यवान, रमेश आदि का कहना है कि गांव में गलियों में निकलने का रास्ता ही नहीं है।
गांव में हैं करीब 350 गलियां : क्योड़क गांव में छोटी मोटी करीब 350 गलियां हैं। गांव की सभी गलियों में सीवरेज लाइन बिछाकर ग्रामीणों को शहर की तर्ज पर सुविधाएं देने की योजना है। करीब डेढ़ साल से गांव में सीवरेज लाइन बिछाई जा रही हैं, लेकिन अभी तक एसटीपी का निर्माण नहीं क राया गया है। इसके अलावा कोटिकूट तीर्थ का जीर्णोद्धार, लाला लाजपत राय पशु विज्ञान अनुसंधान केंद्र का कार्य भी अभी पूरा नहीं हो पाया है।
गलियों के लिए नए सिरे से प्रस्ताव बनाने पर सहमति : विधायक लीलाराम की मौजूदगी में अधिकारियों ने सुझाव दिया कि पब्लिक हैल्थ विभाग द्वारा उखाड़ी गई गलियों का पैचवर्क किया जाना है। जबकि ग्रामीणों के मुताबिक गलियों में ब्लॉक्स धंस गए हैं और जगह जगह गड्ढे बने हैं। ऐसे में गलियों को दोबारा से समतल कर नए सिरे से निर्माण किया जाना चाहिए। अधिकारियों ने भी ग्रामीणों की इस बात पर सहमति जताई और नया प्रस्ताव लाने पर सहमति बनी है।
क्योड़क गांव की गलियों में करीब 42 किलोमीटर की सीवरेज लाइन बिछाई गई है। इसका ज्यादातर कार्य पूरा हो चुका है। सीवरेज दबाने के लिए उखाड़ी गलियों के पैचवर्क के लिए विभाग ने सरकार को करीब 98 लाख का एस्टीमेट भेजा हुआ है, जिसकी स्वीकृति जल्द ही मिलेगी और उसके बाद टेंडर देकर गलियों को सुधारा जाएगा। इससे पहले कुछ रास्तों के लिए विभाग द्वारा मार्केटिंग बोर्ड व पीडब्ल्यूडी को तीन करोड़ की राशि दी जा चुकी है।
-करणवीर सिंह, एक्सईएन, पब्लिक हैल्थ, कैथल।
^सीएम के गोद लिए गांवों में ग्रामीणों को शहरों जैसी सुविधाएं मिलेंगी। गांवों में विकास कार्य प्रगति पर हैं और उन्होंने सीएम साहब के आदेश पर मौके पर जाकर जायजा लेकर अधिकारियों को जल्द पूरा करने के दिशा निर्देश दिए हैं। गांव की गलियों को सही तरीके से बनवाने के लिए अधिकारियों को कहा गया है। इसके लिए नया प्रस्ताव तैयार किया जा सकता है। सीएम मनोहरलाल प्रदेश के विकास को लेकर प्रयासरत हैं।
-लीलाराम गुर्जर, विधायक, कैथल।