Breaking

Showing posts with label Kaithal Bulletin News. Show all posts
Showing posts with label Kaithal Bulletin News. Show all posts

Monday, November 9, 2020

November 09, 2020

वापस मांगने पर मारने की धमकी दी:धोखाधड़ी कर रिटायर्ड डीडीए से 3 बार में हड़पे 15 लाख रुपए, केेस दर्ज

वापस मांगने पर मारने की धमकी दी:धोखाधड़ी कर रिटायर्ड डीडीए से 3 बार में हड़पे 15 लाख रुपए, केेस दर्ज

कैथल : धोखाधड़ी कर 15 लाख रुपए हड़पने के आरोप में थाना सिविल लाइन पुलिस ने केस दर्ज किया है। हुडा सेक्टर-19 निवासी जगदीश पंवार ने बताया कि वह डीडीए के पद से रिटायर्ड हैं। सेक्टर-19 निवासी देवेंद्र मित्तल, राजिंद्र मित्तल उर्फ रिंकू, महिमा व हरिचरण की करनाल रोड पर तेल मिल है। उनके साथ उसके पारिवारिक संबंध थे। अगस्त 2019 में राजिंद्र मित्तल व हरिचरण ने कहा कि उन्हें मिल चलाने के लिए रुपयों की जरूरत है।
9 अगस्त को आरोपी घर आए और 3 लाख रुपए ले गए, उसके बाद 18 नवंबर 2019 को 4 लाख रुपए ले गए। 9 दिसंबर को फिर व्यापार व राजिंद्र मित्तल को दिल का मरीज होने का हवाला देते हुए 8 लाख रुपए मांगे। आरोपियों ने जल्द रुपए वापस देने की बात कही, लेकिन 4-5 महीने तक भी रुपए नहीं लौटाए।
अब 25 अगस्त को देवेंद्र मित्तल ने 15 लाख रुपए का चेक जारी किया, लेकिन खाता बंद मिला। रुपए वापस मांगे तो आरोपियों ने हाथापाई करते हुए उसे जातिसूचक गालियां दी, साथ ही जान से मारने की धमकी देने लगे। थाना सिविल लाइन से एसआई महाबीर ने बताया कि केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Saturday, September 12, 2020

September 12, 2020

ऑनर किलिंग:सगे भाई अपहरण कर पंजाब ले गए थे अमनदीप कौर को, परिवार ने मिल रची थी हत्या की साजिश, दांतर से गला काट शव फेंक दिया था खेत में

ऑनर किलिंग:सगे भाई अपहरण कर पंजाब ले गए थे अमनदीप कौर को, परिवार ने मिल रची थी हत्या की साजिश, दांतर से गला काट शव फेंक दिया था खेत में

करीब 6 साल पहले गांव दड़बी से पड़ोसी युवक के साथ घर से भागकर हाईकोर्ट में लव मैरिज करने वाली लड़की का गला काटकर हत्या करने वाले दो सगे भाइयों सहित अन्य 11 पारिवारिक सदस्यों को कोर्ट ने सजा सुनाई है। हत्या और अपहरण करने में शामिल 11 दोषियों में से लड़की के बड़े भाई सहित 7 को उम्रकैद की सजा दी गई है। जबकि चार रिश्तेदारों को अंडरगोन कर एक-एक हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है। यानि जितने दिन वे जेल में रहे हैं। उसे ही सजा मान लिया गया है। ये चारों अपहरण सहित अन्य धाराओं के दोषी माने गए हैं।

परिवार वालों ने योजनाबद्ध तरीके से प्रेम विवाह करने वाली अपनी ही बेटी अमनदीप कौर का अपहरण किया था। परिजन उसे पंजाब में मानसा फिर फिरोजपुर ले गए। वहां रिश्तेदार के घर एक पारिवारिक मीटिंग हुई। उसमें सभी ने माना की लड़की ने समाज में नाक कटवा दी है। अब इससे कोई शादी भी नहीं करेगा। इज्जत अब बची नहीं है। इसलिए सभी ने मिलकर हत्या करने की बात पर सहमति जता दी थी। उसके बाद उसे सिरसा लाकर मौत की नींद सुला दिया।

2014 में हाईकोर्ट में अमनदीप कौर और मनमीत ने की थी लव मैरिज

पुलिस मुताबिक गांव दड़बी निवासी मनमीत सिंह और अपनी पड़ोसी अमनदीप कौर ने 10 अगस्त 2014 को घर से भागकर पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में अगले दिन प्रेम विवाह कर लिया। 30 सितंबर को मनमीत सिंह को रास्ते में रोक अमनदीप कौर के परिजनों ने उन पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। वे अमनदीप कौर को उठाकर ले गए। मनमीत सिंह ने सिविल अस्पताल में प्राथमिक उपचार करवाने के बाद पुलिस थाने में आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा दी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मारपीट व अपहरण का केस दर्ज कर लिया था।

भरोखां के खेत में वारदात को दिया गया था अंजाम

सिरसा के गांव भरोखा के खेत में ग्रामीणों ने 2 अक्टूबर 2014 को खून से लथपथ एक युवती का शव पड़ा देखा। ग्रामीणों ने इसकी सूचना सदर पुलिस को दी। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी प्रदीप कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। वहां जाकर पता चला कि यह खेत डिंग थाना की जद में आता है। इसके बाद डिंग थाना प्रभारी विकास कुमार वहां पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया। इसके बाद शव की पहचान अपहृत अमनदीप कौर के रूप में हुई। अगवा करने के बाद भाई कर्ण सहित अन्य परिवार के लोग अमनदीप कौर को गांव भरोखां के खेत में ले गए। वहां भाई कर्ण और अन्य ने दातर से गला काट दिया और शव फेंककर आए आ गए थे।

मनमीत ने 25 लोगों को आरोपी बताया था

डिंग थाना पुलिस ने दड़बी निवासी मनमीत सिंह की शिकायत आरोपी पिता राम सिंह, भाई कर्ण, हरदीप व अन्य रिश्तेदार सोनू, विक्की, गुडो देवी, टीपू, पूजा रानी, रानी देवी व मुख्तयार सिंह सहित 17 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया था। हालांकि मनमीत ने 25 लोगों को आरोपी बताया था। मगर पुलिस जांच में 17 आरोपी माने गए। अब कोर्ट ने इनमें से 6 को बरी कर दिया। जबकि 11 को दोषी माना है।

हत्यारों के सिर जुनून सवार था, नहीं था किसी का डर

अपनी ही बेटी के साथ कोई ऐसा कर सकता है, यह किसी ने सोचा न था। खेत में जिस तरह अमनदीप को मारकर फेंका गया था, उससे यही माना जा रहा था कि हत्यारों को न किसी का डर था और न ही किसी की परवाह।

इन्हें उम्रकैद

कर्ण सिंह (लड़की का बड़ा भाई), विकास उर्फ विक्की, मुख्तयार सिंह उर्फ काका, जगतार सिंह उर्फ बाबा, बूटा सिंह, बलबीर कौर, रानी पत्नी बूटा सिंह।

ये रिहा

बिमला, रानी, बलजिंद्र कौर व हरदीप (युवती का भाई) द्वारा ट्रायल के दौरान काटी गई जेल को पूरी सजा मानते हुए रिहा कर दिया।

Sunday, August 30, 2020

August 30, 2020

कार ने दो महिलाओं को कुचला, मौत

कार ने दो महिलाओं को कुचला, मौत

 कैथल : पाडला गांव में कार की चपेट में आने से दो महिलाओं की मौत  हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया। पाडला गांव के जयनारायण ने सदर पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया है कि जब उसकी मां बाला देवी एक महिला के साथ गांव से गुजर रही थी तो एक अज्ञात कार चालक  ने अपनी गाड़ी को तेज गति व लापरवाही से चलाते हुए उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में दोनों महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद आरोपी कार चालक मौके से फरार हो गया। हेड कांस्टेबल जयपाल ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Thursday, August 27, 2020

August 27, 2020

ऑनलाइन बैठक:एफपीओ को कार्य विस्तार के लिए दी जाएगी 15 लाख तक की इक्विटी ग्रांट, एफपीओ के माध्यम से किसानों के बढ़ेंगे आय के साधन: डीसी

ऑनलाइन बैठक:एफपीओ को कार्य विस्तार के लिए दी जाएगी 15 लाख तक की इक्विटी ग्रांट, एफपीओ के माध्यम से किसानों के बढ़ेंगे आय के साधन: डीसी

कैथल: डीसी सुजान सिंह ने बुधवार को उद्यान विभाग की जिला स्तरीय निगरानी कमेटी की ऑनलाइन बैठक लेकर उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कहा कि अधिक से अधिक किसानों को जागरूक किया जाए कि वे अपनी परंपरागत फसल को छोड़कर एफपीओ के माध्यम से फूलों, शहद व मशरूम आदि की खेती करके ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं। सरकार की ओर से इस योजना से जुड़ने वाले किसानों को आर्थिक मदद दी जाएगी ताकि सभी किसान उन्नत हो और उनकी आय के साधन और अधिक बढ़ें।

डीसी ने कहा कि एफपीओ यानी किसान उत्पादक संघ से जुड़कर किसान आय के ज्यादा साधन अर्जित कर सकते हैं। सरकार की नई गाइडलाइन अनुसार एफपीओ को 15 लाख तक की इक्विटी ग्रांट देने का प्रावधान किया गया है। यानी कि एफपीओ के माध्यम से जुड़े किसान कार्य को बढ़ाने के लिए जितनी धनराशि लगाएंगे, उतनी धनराशि इक्विटी ग्रांट के रूप में किसानों को दी जाएगी, जिसे उन्हें रिफंड नहीं करना होगा। इस व्यवस्था से किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और एफपीओ के माध्यम से विभिन्न किसान जुड़कर सीधा लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

डीसी ने बताया कि जिले में पहले से ही 17 एफपीओ पंजीकृत हैं, उन सभी को नई गाइडलाइन अनुसार दोबारा पंजीकृत किया जाएगा। एक एफपीओ में कम से कम 300 किसान जुड़ें होंगे, जिनसे उद्यान, कृषि, मत्स्य तथा पशुपालन विभाग आपसी तालमेल से एफपीओ को जागरूक करते हुए ज्यादा से ज्यादा जोड़ने का कार्य करें ताकि जिला के अधिक से अधिक किसान एफपीओ के माध्यम से जुड़कर अपना कार्य और बढ़ा सकें। इस कार्य के सुचारू रूप से संचालन के लिए जिला स्तरीय कमेटी गठित की गई है।

इसके साथ-साथ जिला परियोजना संयोजक की भी नियुक्ति की गई है, जोकि किसानों की हर तरह से मदद करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी किसानों का पंजीकरण जल्द करें और कंपनी एक्ट के तहत एफपीओ को शामिल करें, जिससे अधिक से अधिक धनराशि उन्हें कार्य करने के लिए मुहैया हो पाएगी। उन्होंने कहा कि इक्विटी ग्रांट के तहत पहले 10 लाख रुपए प्रत्येक एफपीओ को मिलते थे, जिसे बढ़ाकर 15 लाख रुपए किया गया है। समय-समय पर इस योजना से संबंधित समीक्षा बैठकों का आयोजन किया जाएगा। सभी संबंधित विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें ताकि किसानों को सीधा लाभ मिल सके। इस मौके पर जिला उद्यान अधिकारी रमेश कुमार, जिला परियोजना संयोजक रविंद्र मौजूद रहे।

ये हैं जिला स्तरीय निगरानी समिति के सदस्य| उपायुक्त सुजान सिंह की अध्यक्षता में एफपीओ यानी किसान उत्पादक संघ के सुचारू रूप से कार्यों के लिए कमेटी गठित की गई है, जिसमें जिला उद्यान अधिकारी सदस्य सचिव हैं तथा सीईओ जिला परिषद, डीडीएम नाबार्ड, एलडीएम, कृषि विज्ञान केंद्र के जिला समन्वयक, आतमा स्कीम के प्रोजेक्ट डायरेक्टर तथा कृषि पशुपालन, मत्स्य, हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के जिला अधिकारी सदस्य हैं।

Sunday, August 23, 2020

August 23, 2020

हरियाणा:विरोध के बीच बर्खास्त पीटीआई शिक्षकों की लिखित परीक्षा, सेंटरों पर चंद कैंडिडेट ही पहुंचे

हरियाणा:विरोध के बीच बर्खास्त पीटीआई शिक्षकों की लिखित परीक्षा, सेंटरों पर चंद कैंडिडेट ही पहुंचे

पीटीआई ने दावा किया प्रदेश के करीब 1750 पीटीआई ने इस परीक्षा का बहिष्कार किया

सुप्रीम कोर्ट द्वारा बर्खास्त कर दिए जाने के बाद से बहाली के लिए विरोध प्रदर्शन कर रहे पीटीआई

कैथल : प्रदेश सरकार ने भले ही शनिवार और रविवार को वीकएंड लॉकडाउन घोषित कर दिया हो लेकिन हरियाणा में रविवार को पीटीआई शिक्षकों की लिखित परीक्षा आयोजित की जा रही है। लिखित परीक्षा देने के लिए चंद कैंडिडेट ही सेंटरों पर पहुंचे हैं। कुरुक्षेत्र, कैथल में सेंटरों के बाहर न के बराबर ही कैंडिडेट नजर आए। वहीं दूसरी तरफ पीटीआई शिक्षकों का विरोध प्रदर्शन भी लगातार जारी है। रोहतक में आंदोलन कर रहे पीटीआई ने दावा किया प्रदेश के करीब 1750 पीटीआई ने इस परीक्षा का बहिष्कार किया है।

सुबह 11 बजे शुरू हुई एंट्री

परीक्षा केंद्रों में सुबह 11 बजे एंट्री शुरू हो गई, जो 12.30 बजे तक हो सकेगी। 12.30 बजे के बाद सेंटर पर एंट्री नहीं होगी। परीक्षा 1 बजे शुरू होकर 2.15 पर खत्म होगी।

ये है पीटीआई शिक्षकों का मामला

वर्ष 2010 में भूपेंद्र सिंह हुड्डा की सरकार में 1983 पीटीआई शिक्षक भर्ती किए गए थे। भर्ती के बाद कुछ लोगों ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में इसे चुनौती दी थी। हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान कहा गया था कि सैकड़ों चयनित उम्मीदवारों का शैक्षिक रिकॉर्ड बेहद खराब है। ऐसे में महज मौखिक परीक्षा के आधार पर नियुक्ति कर ली गई। आरोप लगा था कि 90 फीसदी मेधावी उम्मीदवार मौखिक परीक्षा में बुरी तरह असफल रहे। उन्हें 30 में से 10 नंबर भी नहीं आए। इसी के साथ यह भी आरोप लगा था कि इंटरव्यू के लिए तय 25 अंक को बदलकर 30 कर दिया गया।

परीक्षा केंद्रों पर सैनिटाइजेशन की पूरी व्यवस्था की गई है।

इन सबके मद्देनजर हाईकोर्ट ने पीटीआई भर्ती को रद्द कर दिया था। इसके बाद पीटीआई सुप्रीम कोर्ट चले गए थे। इसके बाद अब पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए हाईकोर्ट के फैसले को सही बताया था। अर्थात भर्ती को रद्द कर दिया था। अब मनोहर सरकार ने उन्हीं पीटीआई को मौका दिया है कि वे लिखित परीक्षा पास करके दोबारा नौकरी में आ सकते हैं। पीटीआई इस लिखित परीक्षा का विरोध कर रहे हैं, इस संबंध में उनका प्रदर्शन जिलास्तर पर जारी है।

Saturday, August 22, 2020

August 22, 2020

गलियां बदहाल:सीएम के गोद लिए गांव क्योड़क की गलियां बदहाल, सीवरेज दबाने को लेकर उखाड़ी गई गलियों की प्रशासन ने नहीं ली सुध

गलियां बदहाल:सीएम के गोद लिए गांव क्योड़क की गलियां बदहाल, सीवरेज दबाने को लेकर उखाड़ी गई गलियों की प्रशासन ने नहीं ली सुध

कैथल : क्योड़क से बरोट मोड़ वाली बदहाल गली, पब्लिक हेल्थ एक्सईएन बोले - सीवरेज के दौरान उखाड़ी गलियों की रिपेयर के लिए 98 लाख का भेजा था एस्टीमेट, मंजूरी मिलते ही किए जाएंगे टेंडर

सीएम के गोद लिए गांव क्योड़क की गलियां या तो उबड़ खाबड़ है या फिर कीचड़ भरा हुआ है। पब्लिक हेल्थ विभाग की ओर से गांवों की गलियों में सीवरेज लाइन बिछाई जा रही हैं लेकिन उखाड़ी गलियों की अभी तक कोई सुध नहीं ली है। इससे ग्रामीणों को परेशानी हो रही है। सीएम के संज्ञान में जब ये मामला आया तो उन्होंने स्थानीय विधायक लीलाराम को निर्देश दिए कि वे क्योड़क गांव में जाकर विकास कार्यों का जायजा लें और अधिकारियों से जल्द से जल्द अधूरे पड़े कार्य कराए जाएं। सीएम के निर्देश पर विधायक लीलाराम संबंधित अधिकारियों के साथ गांव में पहुंचे और अवलोकन कर जल्द से जल्द विकास कार्य पूरा करने को कहा। सीएम ने पहली बार मुख्यमंत्री बनने के एक साल बाद ही आदर्श ग्राम योजना के तहत गांव क्योड़क को गोद लिया था और वर्ष 2015, 2016 में गांव के विकास के लिए कई घोषणाएं की हुई हैं। लेकिन उनमें से अभी भी आधी पेंडिंग हैं।
करीब 25 हजार की आबादी वाले गांव में सीएम घोषणा के मुताबिक सभी गलियों में सीवरेज पाइप लाइन बिछाई जा रही है। पब्लिक हेल्थ अधिकारियों के मुताबिक गांव की 10 फीट से चौड़ाई वाली सभी गलियों में पाइप लाइन बिछाई गई है। करीब 10 करोड़ की राशि से गांव में करीब 42 किलोमीटर सीवरेज लाइन बिछाई जा रही है। इसका अधिकतर कार्य पूरा हो चुका है, लेकिन करीब एक से डेढ़ साल पहले उखाड़ी गई गलियों में पैचवर्क तक नहीं किया जा सका है। विभाग ने उखाड़ी गलियों को पैचवर्क के लिए करीब 98 लाख रुपए का प्रपोजल सरकार को भेजा हुआ है। अधिकारियों का दावा है कि इसकी मंजूरी मिल चुकी है जल्द ही लिखित स्वीकृति लैटर भी आ जा एगा। वहीं ग्रामीण सेठपाल, सत्यवान, रमेश आदि का कहना है कि गांव में गलियों में निकलने का रास्ता ही नहीं है।
गांव में हैं करीब 350 गलियां : क्योड़क गांव में छोटी मोटी करीब 350 गलियां हैं। गांव की सभी गलियों में सीवरेज लाइन बिछाकर ग्रामीणों को शहर की तर्ज पर सुविधाएं देने की योजना है। करीब डेढ़ साल से गांव में सीवरेज लाइन बिछाई जा रही हैं, लेकिन अभी तक एसटीपी का निर्माण नहीं क राया गया है। इसके अलावा कोटिकूट तीर्थ का जीर्णोद्धार, लाला लाजपत राय पशु विज्ञान अनुसंधान केंद्र का कार्य भी अभी पूरा नहीं हो पाया है।
गलियों के लिए नए सिरे से प्रस्ताव बनाने पर सहमति : विधायक लीलाराम की मौजूदगी में अधिकारियों ने सुझाव दिया कि पब्लिक हैल्थ विभाग द्वारा उखाड़ी गई गलियों का पैचवर्क किया जाना है। जबकि ग्रामीणों के मुताबिक गलियों में ब्लॉक्स धंस गए हैं और जगह जगह गड्ढे बने हैं। ऐसे में गलियों को दोबारा से समतल कर नए सिरे से निर्माण किया जाना चाहिए। अधिकारियों ने भी ग्रामीणों की इस बात पर सहमति जताई और नया प्रस्ताव लाने पर सहमति बनी है।
क्योड़क गांव की गलियों में करीब 42 किलोमीटर की सीवरेज लाइन बिछाई गई है। इसका ज्यादातर कार्य पूरा हो चुका है। सीवरेज दबाने के लिए उखाड़ी गलियों के पैचवर्क के लिए विभाग ने सरकार को करीब 98 लाख का एस्टीमेट भेजा हुआ है, जिसकी स्वीकृति जल्द ही मिलेगी और उसके बाद टेंडर देकर गलियों को सुधारा जाएगा। इससे पहले कुछ रास्तों के लिए विभाग द्वारा मार्केटिंग बोर्ड व पीडब्ल्यूडी को तीन करोड़ की राशि दी जा चुकी है।
-करणवीर सिंह, एक्सईएन, पब्लिक हैल्थ, कैथल।
^सीएम के गोद लिए गांवों में ग्रामीणों को शहरों जैसी सुविधाएं मिलेंगी। गांवों में विकास कार्य प्रगति पर हैं और उन्होंने सीएम साहब के आदेश पर मौके पर जाकर जायजा लेकर अधिकारियों को जल्द पूरा करने के दिशा निर्देश दिए हैं। गांव की गलियों को सही तरीके से बनवाने के लिए अधिकारियों को कहा गया है। इसके लिए नया प्रस्ताव तैयार किया जा सकता है। सीएम मनोहरलाल प्रदेश के विकास को लेकर प्रयासरत हैं।
-लीलाराम गुर्जर, विधायक, कैथल।