Breaking

Showing posts with label Kaithal News. Show all posts
Showing posts with label Kaithal News. Show all posts

Monday, February 22, 2021

February 22, 2021

साली से करना चाहता था शादी, पत्नी ने रोका तो बाजू तोड़ी, पत्नी ने पुलिस में दी शिकायत

कैथल का मामला:बच्चे न हुए तो साली से करना चाहता था शादी, पत्नी ने रोका तो बाजू तोड़ी, पत्नी ने पुलिस में दी शिकायत

कैथल : गुहला थाने में एक महिला ने अपने ही पति के खिलाफ केस दर्ज कराया है। अपनी शिकायत में महिला ने बताया कि 12 साल पहले उसकी शादी हुई थी। उसे अब तक कोई संतान नहीं हुई। पति अक्सर दबाव डालता कि मेरी दूसरी शादी करवा दे, नहीं तो तेरी खैर नहीं है।
महिला का आरोप है कि 19 फरवरी को सुबह 9:30 बजे वह काम कर रही थी। पति शराब पीकर आया और कहने लगा कि तूं अपनी छोटी बहन की शादी मेरी साथ करवा दे। क्योंकि, तेरे को कोई बच्चा नहीं हाे रहा। आरोप है कि उसने बहन की शादी पति से करवाने को मना कर दिया।
इस पर पति ने लकड़ी का बिंडा उठाकर उसकी दाईं बाजू व कंधे पर मार दिया। इससे उसकी बाजू टूट गई। शोर मचाने पड़ोसी इकट्ठा हो गए। गांव वाले ही उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर आए। जहां माता-पिता भी पहुंच गए और इलाज करवाया। थाना के हेड कांस्टेबल कुलदीप सिंह ने बताया कि केस दर्ज कर लिया है।

Sunday, February 21, 2021

February 21, 2021

अब हरियाणा रोडवेज के बस चालकों को ये गलती करना पड़ेगा भारी, विभाग ने उठाया सख्त कदम

अब हरियाणा रोडवेज के बस चालकों को ये गलती करना पड़ेगा भारी, विभाग ने उठाया सख्त कदम

कैथल : हादसों पर रोक लगाने के उद्दशेय से हरियाणा रोडवेज ने सख्त कदम उठाया है जिसके तहत अब चालक बस चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। रोडवेज विभाग के राज्य कार्यालय की तरफ से एक पत्र जारी करते हुए सभी रोडवेज जीएम को भेजा गया है और कहा गया है कि अगर चालक मोबाइल फोन बस चलाते वक्त इस्तेमाल करता है या फिर परिचालक मोबाइल फोन पर बात करवाता है तो उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। विभाग की ओर से ये आदेश 18 फरवरी को जारी किए गए । इस संबंध में चेकिंग स्टाफ को भी निर्देश दिए गए हैं और कहा गया है कि बसों की चेकिंग के दौरान वो इस बात पर भी ध्यान दें कि चालक फोन का इस्तेमाल तो नहीं कर रहा।
अक्सर देखा जाता है कि हरियाणा रोडवेज के चालक बस चलाते वक्त फोन का इस्तेमाल करते हैं जो कि कभी-कभी हादसों का कारण भी बनता है। इसलिए ही विभाग ने ये सख्त कदम उठाया है। वहीं लोगों ने मांग की है कि ड्यूटी के दौरान चालक और परिचालक वर्दी भी पहनें।
मोबाइल फोन के इस्तेमाल ना करने को लेकर जीएम अजय गर्ग ने बताया कि विभाग की तरफ से पत्र जारी कर ऐसे आदेश जारी किए गए हैं । उन्होंने सभी चालकों और परिचालकों को ड्यूटी के समय मोबाइल का प्रयोग न करने के आदेश दिये हैं।

हाल ही में एक वीडियो भी सामने आया था जब चालक बस चलाते वक्त मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रहा था । ऐसे मामले फिर से सामने ना आएं इसके लिए अधिकारी निगरानी रखेंगे।

Wednesday, December 2, 2020

December 02, 2020

रिश्वतखोर पटवारी गिरफ्तार, किसान को कर रहा था परेशान

रिश्वतखोर पटवारी गिरफ्तार, किसान को कर रहा था परेशान

कैथल : कैथल में विजिलेंस की टीम ने एक पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। हलका पटवारी पर आरोप है कि उसने इंतकाल के नाम पर गांव प्यौदा के एक व्यक्ति से ढाई हजार रुपये रिश्वत मांगी थी। इसमें एक हजार रुपये वह पहले ले चुका था और बाकि 1500 रुपये लेते हुए वह धरा गया। पटवारी का नाम मनजीत है।

शिकायतकर्ता का आरोप है कि हलका पटवारी मनजीत उसे कई महीने से तंग कर रहा था। बार-बार चक्कर कटवा रहा था। वह जायज काम के लिए भी रिश्वत मांग रहा था। इंतकाल में कई तरह की कमियां बताकर उससे प्रताड़ित कर रहा था। इसके चलते उसने विजिलेंस का सहारा लिया।

विजिलेंस की टीम के इंचार्ज इंस्पेक्टर सुरेश कुमार ने कहा कि हमें प्यौदा गांव के एक व्यक्ति ने शिकायत दी थी कि पटवारी मनजीत वसीयत के इंतकाल का इंतकाल जारी करने के नाम पर उससे ढाई हजार रुपये मांग रहा है। 1000 रुपये पहले ही उन्होंने पटवारी को दे दिए थे और शेष 1500 रुपये देने बकाया थे।

इसलिए उसने विजिलेंस की टीम से संपर्क किया और उनसे पाउडर लगाकर रखे गए नोट लेकर पटवारी को दिए। जैसे ही उसको नोट दिए तो विजिलेंस की टीम ने रेड की और देखा तो रंगे हुए पैसे उस पर मिले। हाथ धुलवाए थे तो पानी लाल हो गया।

विजिलेंस इंस्पेक्टर ने कहा कि हमने पटवारी को गिरफ्तार कर लिया है। इसका मेडिकल करवाकर न्यायालय में पेश किया जाएगा और नियम के अनुसार जो भी कार्रवाई होगी, वह की जाएगी। सुरेश कुमार ने कहा कि शिकायतकर्ता की पहचान गुप्त रखी जाएगी।

Monday, November 9, 2020

November 09, 2020

वापस मांगने पर मारने की धमकी दी:धोखाधड़ी कर रिटायर्ड डीडीए से 3 बार में हड़पे 15 लाख रुपए, केेस दर्ज

वापस मांगने पर मारने की धमकी दी:धोखाधड़ी कर रिटायर्ड डीडीए से 3 बार में हड़पे 15 लाख रुपए, केेस दर्ज

कैथल : धोखाधड़ी कर 15 लाख रुपए हड़पने के आरोप में थाना सिविल लाइन पुलिस ने केस दर्ज किया है। हुडा सेक्टर-19 निवासी जगदीश पंवार ने बताया कि वह डीडीए के पद से रिटायर्ड हैं। सेक्टर-19 निवासी देवेंद्र मित्तल, राजिंद्र मित्तल उर्फ रिंकू, महिमा व हरिचरण की करनाल रोड पर तेल मिल है। उनके साथ उसके पारिवारिक संबंध थे। अगस्त 2019 में राजिंद्र मित्तल व हरिचरण ने कहा कि उन्हें मिल चलाने के लिए रुपयों की जरूरत है।
9 अगस्त को आरोपी घर आए और 3 लाख रुपए ले गए, उसके बाद 18 नवंबर 2019 को 4 लाख रुपए ले गए। 9 दिसंबर को फिर व्यापार व राजिंद्र मित्तल को दिल का मरीज होने का हवाला देते हुए 8 लाख रुपए मांगे। आरोपियों ने जल्द रुपए वापस देने की बात कही, लेकिन 4-5 महीने तक भी रुपए नहीं लौटाए।
अब 25 अगस्त को देवेंद्र मित्तल ने 15 लाख रुपए का चेक जारी किया, लेकिन खाता बंद मिला। रुपए वापस मांगे तो आरोपियों ने हाथापाई करते हुए उसे जातिसूचक गालियां दी, साथ ही जान से मारने की धमकी देने लगे। थाना सिविल लाइन से एसआई महाबीर ने बताया कि केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Sunday, November 8, 2020

November 08, 2020

किसान से दिनदहाड़े लूट:कैथल में आंखों में स्प्रे मारकर व्यक्ति से 7 तोले सोना लूटा, मास्क पहनकर तीन बदमाशों ने की वारदात

किसान से दिनदहाड़े लूट:कैथल में आंखों में स्प्रे मारकर व्यक्ति से 7 तोले सोना लूटा, मास्क पहनकर तीन बदमाशों ने की वारदात

कैथल : गांव महमूदपुर के पास बाइक सवार 3 बदमाश किसान से सोना के 7 तोले सोने के जेवरात लूटकर फरार हो गए। किसान गोल्ड लोन चुकाकर पत्नी के जेवरात घर ले जा रहा था। महमूदपुर निवासी भूपिंद्र सिंह ने पुलिस शिकायत में बताया कि वह खेती करता है। एक साल पहले पत्नी के 7 तोले सोने के जेवरात गिरवी रखकर फाइनेंस कंपनी से 213973 रुपए का गोल्ड लोन लिया था।
शुक्रवार सुबह साढ़े 10 बजे वह लोन के रुपए चुकाकर जेवरात लेकर बाइक पर घर जा रहा था। 15 मिनट बाद अजीमगढ़ से करीब 700 मीटर आगे लिंक रोड पर महमूदपुर की तरफ पहुंचा तो पीछे से बिना नंबर की एक बाइक पर तीन युवक आए। उन्होंने मुंह पर काले रंग के मास्क लगाए हुए थे। युवकों ने उसे रुकने का इशारा किया तो उसने बाइक रोक ली।
उसी समय एक लड़के ने हाथ में पकड़ी बोतल से उसकी आंखों में स्प्रे मारा और युवक जेवरात लूटकर फरार हो गए। एक-दो मिनट बाद उसे दिखाई दिया लेकिन तब तक युवक फरार हो चुके थे। बदमाश एक सोने का कड़ा, चेन, गले का हार, एक अंगूठी व कानों के दो झुमके लूटकर फरार हो गए। गुहला थाना से एएसआई राजबीर सिंह ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ लूट का केस दर्ज कर लिया है। जांच की जा रही है।

Saturday, November 7, 2020

November 07, 2020

पुलिस की गुंडागर्दी:चेकिंग के दौरान पुलिसकर्मी ने युवक को पीट, विरोध में दुकानदारों ने जमकर हंगामा किया

पुलिस की गुंडागर्दी:चेकिंग के दौरान पुलिसकर्मी ने युवक को पीट, विरोध में दुकानदारों ने जमकर हंगामा किया

कैथल : चेकिंग करते हुए युवक को थप्पड़ जड़ना पीसीआर पर तैनात पुलिस कर्मचारी को महंगा पड़ गया। इस घटना ने जमकर बवाल भी कराया। मामला हरियाणा में कैथल जिले का है। कबूतर चौक पर चेकिंग के दौरान पीसीआर पुलिस कर्मचारियों ने एक युवक को मास्क व हेलमेट न लगाने पर थप्पड़ जड़ दिए।
यह घटना चौक पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें पुलिस कर्मचारी युवक को थप्पड़ मारते हुए साफ दिख रहे हैं। वहीं इस घटना के विरोध में चौक पर बनी दुकानों के मालिकों ने जमकर बवाल काटा। हंगामा बढ़ता देखकर थाना सिटी एसएचओ मौके पर पहुंचे और उन्होंने थप्पड़ मारने की घटना को सिरे से नकारा।
एसएचओ ने कहा कि आपसी कहासुनी हो गई थी, जिसको अब सुलझा लिया गया है। जबकि युवक को थप्पड़ मारने की पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें साफ तौर पर दिख रहा है कि दो पुलिस कर्मी एक स्कूटी सवार युवक को रोकते हैं और फिर दोनों कर्मचारी उसे थप्पड़ मारते हैं।
बता दें कि सेवा सुरक्षा सहयोग का नारा देने वाली हरियाणा पुलिस के कर्मचारियों का यह रवैया पहली बार दिखाई नहीं दिया है। इससे पहले भी हरियाणा पुलिस द्वारा लोगों के साथ दुर्व्यवहार किए जाने के मामले सामने आते रहे हैं।

Saturday, October 17, 2020

October 17, 2020

विधायक VS सिविल सर्जन:भ्रष्टाचार की जांच के लिए गुहला और कैथल पहुंची 3 डायरेक्टर्स की टीम, साढ़े तीन घंटे चली पूछताछ

विधायक VS सिविल सर्जन:भ्रष्टाचार की जांच के लिए गुहला और कैथल पहुंची 3 डायरेक्टर्स की टीम, साढ़े तीन घंटे चली पूछताछ

कैथल : विधायक लीलाराम की सिफारिश पर आउटसोर्सिंग में भ्रष्टाचार व नशे में रहने के आरोपों के बाद बिना जांच के ही सिविल सर्जन डाॅ. जयभगवान जाटान को सस्पेंड करने के मामले में शुक्रवार को नया मोड़ आ गया। भ्रष्टाचार व नशे में रहने के आरोपों की जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग के तीन डायरेक्टर्स डाॅ. वंदना गुप्ता, डाॅ. बीके राजौरा व डाॅ. अश्रुदीन की टीम कैथल पहुंची।
विधायक ने जो चिट्ठी लिखी थी, उसमें गुहला पीएचसी में समाना पंजाब के तीन कर्मचारियों को रुपए लेकर आउटसोर्सिंग पर भर्ती करने के आरोप थे। टीम पहले सुबह 10 बजे गुहला पहुंची। इसके बाद टीम कैथल सिविल सर्जन कार्यालय पहुंची। टीम ने दोनों जगह करीब साढ़े तीन घंटे तक आउटसोर्सिंग पर भर्ती किए गए व अस्पताल के स्टाफ सदस्यों से पूछताछ कर सबूत जुटाए। टीम ने सवाल-जवाब व रिपोर्ट का खुलासा करने से मना कर दिया।
गौरतलब है कि हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन के सिविल सर्जन के पक्ष में उतरने व पीएनडीटी रेड के दौरान विधायक द्वारा आरोपी डाॅक्टर को बचाने के लिए किए फोन की ऑडियो वायरल हो गई थी। इससे विधायक बैकफुट पर आ गए थे।
एसोसिएशन के बढ़ते दबाव के चलते सिविल सर्जन के बहाली के आदेश का इंतजार था, लेकिन विभाग की टीम ने जांच के लिए पहुंचकर चौंका दिया है। एचसीएमएसए के राज्य प्रधान डाॅ. जसबीर परमार ने कहा कि सिविल सर्जन पर लगाए सभी आरोप झूठे व बेबुनियाद हैं। 15 अक्टूबर तक बहाल न करने पर प्रदेश में हड़ताल की चेतावनी दी थी। स्वास्थ्य मंत्री ने मंगलवार तक बहाली का आश्वासन दिया है।
October 17, 2020

धोखाधड़ी:एजेंटों ने दो बच्चों का नासा का टूर-पासपोर्ट पांच लाख रुपए में पंजाब में बेचा, महिला समेत 5 गिरफ्तार

धोखाधड़ी:एजेंटों ने दो बच्चों का नासा का टूर-पासपोर्ट पांच लाख रुपए में पंजाब में बेचा, महिला समेत 5 गिरफ्तार

कैथल : पूंडरी ध्रुव स्कूल के दो विद्यार्थियों को अमेरिका नासा भेजने के नाम पर धोखे देने और बच्चों के पासपोर्ट व वीजा को आगे 2.50-2.50 लाख रुपए में बेचने के महिला समेत पांच आरोपी को पूंडरी चौकी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने विद्यार्थियों को भेजने की बजाय उनके पासपोर्ट व वीजा पर अन्य लोगों को विदेश भेजा गया।
पुलिस ने मामले में आरोपी क्लिक एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड चंडीगढ़ के मालिक मृदुल कापड़ी को गिरफ्तार कर दो दिन का रिमांड हासिल किया था। पूछताछ के बाद गिरोह में शामिल महिला बलबीर कौर उग्गी निवासी पंजाब समेत चेतन सभ्रवाल निवासी चंडीगढ़, तिलकराम निवासी चौहल पंजाब व बलराज निवासी तलवंडी भारो पंजाब को गिरफ्तार कर लिया है।
मृदुल कापड़ी ने खुलासा किया कि उन्होंने व चेतन सभ्रवाल ने पासपोर्ट आरोपी तिलक राम व बलराज को बेच दिए थे। महिला को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। रविकांत निवासी जडौला व राजेश कुमार निवासी पूंडरी ने दो अलग अलग मामलों में शिकायतें दी थी कि उनके बच्चे ध्रुव पब्लिक स्कूल पूंडरी में पढ़ते थे।
स्कूल प्रिंसिपल ने कहा था कि वह स्कूल के बच्चों को एजुकेशन टूर पर नासा ले जाना चाहती है। बच्चे को नासा भेजने में 2.50 लाख रुपए खर्च होने की बात कही गई। जिसमें 30 हजार रुपए पासपोर्ट बनवाने व वीजा लगवाने के लिए पहले ले लिए। बकाया 2.20 लाख रुपए बच्चे के टूर पर जाते समय देने की बात हुई। लेकिन आरोपियों ने पासपोर्ट गुम होने की बात कही है।

Saturday, September 12, 2020

September 12, 2020

ऑनर किलिंग:सगे भाई अपहरण कर पंजाब ले गए थे अमनदीप कौर को, परिवार ने मिल रची थी हत्या की साजिश, दांतर से गला काट शव फेंक दिया था खेत में

ऑनर किलिंग:सगे भाई अपहरण कर पंजाब ले गए थे अमनदीप कौर को, परिवार ने मिल रची थी हत्या की साजिश, दांतर से गला काट शव फेंक दिया था खेत में

करीब 6 साल पहले गांव दड़बी से पड़ोसी युवक के साथ घर से भागकर हाईकोर्ट में लव मैरिज करने वाली लड़की का गला काटकर हत्या करने वाले दो सगे भाइयों सहित अन्य 11 पारिवारिक सदस्यों को कोर्ट ने सजा सुनाई है। हत्या और अपहरण करने में शामिल 11 दोषियों में से लड़की के बड़े भाई सहित 7 को उम्रकैद की सजा दी गई है। जबकि चार रिश्तेदारों को अंडरगोन कर एक-एक हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है। यानि जितने दिन वे जेल में रहे हैं। उसे ही सजा मान लिया गया है। ये चारों अपहरण सहित अन्य धाराओं के दोषी माने गए हैं।

परिवार वालों ने योजनाबद्ध तरीके से प्रेम विवाह करने वाली अपनी ही बेटी अमनदीप कौर का अपहरण किया था। परिजन उसे पंजाब में मानसा फिर फिरोजपुर ले गए। वहां रिश्तेदार के घर एक पारिवारिक मीटिंग हुई। उसमें सभी ने माना की लड़की ने समाज में नाक कटवा दी है। अब इससे कोई शादी भी नहीं करेगा। इज्जत अब बची नहीं है। इसलिए सभी ने मिलकर हत्या करने की बात पर सहमति जता दी थी। उसके बाद उसे सिरसा लाकर मौत की नींद सुला दिया।

2014 में हाईकोर्ट में अमनदीप कौर और मनमीत ने की थी लव मैरिज

पुलिस मुताबिक गांव दड़बी निवासी मनमीत सिंह और अपनी पड़ोसी अमनदीप कौर ने 10 अगस्त 2014 को घर से भागकर पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में अगले दिन प्रेम विवाह कर लिया। 30 सितंबर को मनमीत सिंह को रास्ते में रोक अमनदीप कौर के परिजनों ने उन पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। वे अमनदीप कौर को उठाकर ले गए। मनमीत सिंह ने सिविल अस्पताल में प्राथमिक उपचार करवाने के बाद पुलिस थाने में आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा दी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मारपीट व अपहरण का केस दर्ज कर लिया था।

भरोखां के खेत में वारदात को दिया गया था अंजाम

सिरसा के गांव भरोखा के खेत में ग्रामीणों ने 2 अक्टूबर 2014 को खून से लथपथ एक युवती का शव पड़ा देखा। ग्रामीणों ने इसकी सूचना सदर पुलिस को दी। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी प्रदीप कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। वहां जाकर पता चला कि यह खेत डिंग थाना की जद में आता है। इसके बाद डिंग थाना प्रभारी विकास कुमार वहां पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया। इसके बाद शव की पहचान अपहृत अमनदीप कौर के रूप में हुई। अगवा करने के बाद भाई कर्ण सहित अन्य परिवार के लोग अमनदीप कौर को गांव भरोखां के खेत में ले गए। वहां भाई कर्ण और अन्य ने दातर से गला काट दिया और शव फेंककर आए आ गए थे।

मनमीत ने 25 लोगों को आरोपी बताया था

डिंग थाना पुलिस ने दड़बी निवासी मनमीत सिंह की शिकायत आरोपी पिता राम सिंह, भाई कर्ण, हरदीप व अन्य रिश्तेदार सोनू, विक्की, गुडो देवी, टीपू, पूजा रानी, रानी देवी व मुख्तयार सिंह सहित 17 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया था। हालांकि मनमीत ने 25 लोगों को आरोपी बताया था। मगर पुलिस जांच में 17 आरोपी माने गए। अब कोर्ट ने इनमें से 6 को बरी कर दिया। जबकि 11 को दोषी माना है।

हत्यारों के सिर जुनून सवार था, नहीं था किसी का डर

अपनी ही बेटी के साथ कोई ऐसा कर सकता है, यह किसी ने सोचा न था। खेत में जिस तरह अमनदीप को मारकर फेंका गया था, उससे यही माना जा रहा था कि हत्यारों को न किसी का डर था और न ही किसी की परवाह।

इन्हें उम्रकैद

कर्ण सिंह (लड़की का बड़ा भाई), विकास उर्फ विक्की, मुख्तयार सिंह उर्फ काका, जगतार सिंह उर्फ बाबा, बूटा सिंह, बलबीर कौर, रानी पत्नी बूटा सिंह।

ये रिहा

बिमला, रानी, बलजिंद्र कौर व हरदीप (युवती का भाई) द्वारा ट्रायल के दौरान काटी गई जेल को पूरी सजा मानते हुए रिहा कर दिया।

September 12, 2020

सीएम फ्लाइंग की रेड:कैथल में 3 गोदामों से 52 हजार लीटर ज्वलनशील पदार्थ बरामद, 156 ड्रम में काला तेल और 100 में हाईड्रोकार्बन मिला

सीएम फ्लाइंग की रेड:कैथल में 3 गोदामों से 52 हजार लीटर ज्वलनशील पदार्थ बरामद, 156 ड्रम में काला तेल और 100 में हाईड्रोकार्बन मिला

कैथल|गोदाम मालिक पर कार्रवाई करते सीएम फ्लाइंग के साथ स्थानीय अधिकारी, एक्सपर्ट बोले -विस्फोट होने पर आग पर काबू पाना मुश्किल होता,धुएं से आंखों, स्किन के साथ-साथ सांस और टीबी जैसी बीमारियां हो सकती थी

सीएम फ्लाइंग ने शुक्रवार को चंदाना गेट पर तीन गोदामों में छापेमारी की। छापेमारी में 300 ड्रामों में 52 हजार लीटर ज्वलनशील पदार्थ मिला। इनमें से करीब 156 ड्राम में काला तेल और 100 ड्राम में हाईड्रोकार्बन मिला है। हैरानी की बात ये है कि गोदामों के मालिक के पास ज्वलनशील पदार्थ को लेकर न तो किसी तरह का लाइसेंस था और न ही खरीद संबंधी कोई कागजात।

सीएम फ्लाइंग के इंस्पेक्टर कंवर सिंह की शिकायत पर सिटी थाना पुलिस ने आरोपी राजू सैनी के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम, धोखाधड़ी और ज्वलनशील पदार्थ रखकर मानव जीवन संकट में डालने जैसी धाराओं के तहत केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। सीएम फ्लाइंग के डीएसपी रविंद्र कुमार ने बताया कि गुप्ता सूचना के बाद यह कार्रवाई की गई है।

आरोपी मालिक के गोदामों में भारी मात्रा में ज्वलनशील पदार्थ मिला है। इस तरह से तेल जमा करना कानूनी रूप से अवैध है और अब तक किसी तरह का लाइसेंस या दस्तावेज तेल की खरीद और सप्लाई संबंधी आरोपी नहीं दिखा पाया है। अब तेल कहां से खरीदा जाता था और कहां बेचा जाता था, यह  के बाद ही हो पाएगा।

काला तेल व ज्वलनशील पदार्थ जमा करने की स्थानीय प्रशासन को नहीं थी जानकारी

भारी मात्रा में काला तेल और ज्वलनशील पदार्थ जमा करने की सूचनाएं स्थानीय प्रशासन के पास नहीं थी। हालांकि नकली तेल और अवैध रूप से तेल की सप्लाई की सूचनाएं कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर भी देखने को मिली थी और पुलिस पर कार्रवाई न करने के आरोप भी लगाए थे। पेट्रोल पंप मालिक पूर्ण चंद ने कहा कि नकली तेल का खेल लंबे समय से चल रहा है और काफी पंपों पर यह मिक्स कर बेचा भी जाता है।

मानव जीवन संकट में डाल सकता था ज्वलनशील से होने वाला विस्फोट : एक्सपर्ट रामकरण शर्मा

अग्निशमन विभाग के असिस्टेंट फायर ऑफिसर व एक्सपर्ट रामकरण शर्मा ने बताया कि काला तेल ज्यादा खतरनाक नहीं है, लेकिन उसके साथ 100 ड्रामों में हाईड्रोकार्बन (सी-9) भी मिला है। ये बहुत ज्यादा खतरनाक है। विस्फोट होने पर आसपास के क्षेत्र में भारी नुकसान होने की संभावना तो थी ही, साथ ही इस पर काबू पाना भी अग्निशमन विभाग के लिए आसान नहीं होता। पानी डालने पर ये और फैलता है, इससे निकलने वाले धुआं आखों के लिए खतरनाक है, इससे सांस, टीबी और स्किन संबंधी समस्याएं हो सकती थी।

सीएम फ्लाइंग के इंस्पेक्टर कंवर सिंह की शिकायत पर आरोपी राजू के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम एक्ट, धोखाधड़ी और ज्वलनशील पदार्थ रखने की धाराओं के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। भारी मात्रा में ज्वलनशील पदार्थ कहां से लाया गया था और कहां सप्लाई किया जाना था और कौन-कौन लोग इसमें शामिल हैं, यह तो पूछताछ के बाद ही सामने आ पाएगा।अमित कुमार, एसएचओ, थाना सिटी, कैथल।

Sunday, August 30, 2020

August 30, 2020

कार ने दो महिलाओं को कुचला, मौत

कार ने दो महिलाओं को कुचला, मौत

 कैथल : पाडला गांव में कार की चपेट में आने से दो महिलाओं की मौत  हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया। पाडला गांव के जयनारायण ने सदर पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया है कि जब उसकी मां बाला देवी एक महिला के साथ गांव से गुजर रही थी तो एक अज्ञात कार चालक  ने अपनी गाड़ी को तेज गति व लापरवाही से चलाते हुए उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में दोनों महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद आरोपी कार चालक मौके से फरार हो गया। हेड कांस्टेबल जयपाल ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Thursday, August 27, 2020

August 27, 2020

ऑनलाइन बैठक:एफपीओ को कार्य विस्तार के लिए दी जाएगी 15 लाख तक की इक्विटी ग्रांट, एफपीओ के माध्यम से किसानों के बढ़ेंगे आय के साधन: डीसी

ऑनलाइन बैठक:एफपीओ को कार्य विस्तार के लिए दी जाएगी 15 लाख तक की इक्विटी ग्रांट, एफपीओ के माध्यम से किसानों के बढ़ेंगे आय के साधन: डीसी

कैथल: डीसी सुजान सिंह ने बुधवार को उद्यान विभाग की जिला स्तरीय निगरानी कमेटी की ऑनलाइन बैठक लेकर उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कहा कि अधिक से अधिक किसानों को जागरूक किया जाए कि वे अपनी परंपरागत फसल को छोड़कर एफपीओ के माध्यम से फूलों, शहद व मशरूम आदि की खेती करके ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं। सरकार की ओर से इस योजना से जुड़ने वाले किसानों को आर्थिक मदद दी जाएगी ताकि सभी किसान उन्नत हो और उनकी आय के साधन और अधिक बढ़ें।

डीसी ने कहा कि एफपीओ यानी किसान उत्पादक संघ से जुड़कर किसान आय के ज्यादा साधन अर्जित कर सकते हैं। सरकार की नई गाइडलाइन अनुसार एफपीओ को 15 लाख तक की इक्विटी ग्रांट देने का प्रावधान किया गया है। यानी कि एफपीओ के माध्यम से जुड़े किसान कार्य को बढ़ाने के लिए जितनी धनराशि लगाएंगे, उतनी धनराशि इक्विटी ग्रांट के रूप में किसानों को दी जाएगी, जिसे उन्हें रिफंड नहीं करना होगा। इस व्यवस्था से किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और एफपीओ के माध्यम से विभिन्न किसान जुड़कर सीधा लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

डीसी ने बताया कि जिले में पहले से ही 17 एफपीओ पंजीकृत हैं, उन सभी को नई गाइडलाइन अनुसार दोबारा पंजीकृत किया जाएगा। एक एफपीओ में कम से कम 300 किसान जुड़ें होंगे, जिनसे उद्यान, कृषि, मत्स्य तथा पशुपालन विभाग आपसी तालमेल से एफपीओ को जागरूक करते हुए ज्यादा से ज्यादा जोड़ने का कार्य करें ताकि जिला के अधिक से अधिक किसान एफपीओ के माध्यम से जुड़कर अपना कार्य और बढ़ा सकें। इस कार्य के सुचारू रूप से संचालन के लिए जिला स्तरीय कमेटी गठित की गई है।

इसके साथ-साथ जिला परियोजना संयोजक की भी नियुक्ति की गई है, जोकि किसानों की हर तरह से मदद करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी किसानों का पंजीकरण जल्द करें और कंपनी एक्ट के तहत एफपीओ को शामिल करें, जिससे अधिक से अधिक धनराशि उन्हें कार्य करने के लिए मुहैया हो पाएगी। उन्होंने कहा कि इक्विटी ग्रांट के तहत पहले 10 लाख रुपए प्रत्येक एफपीओ को मिलते थे, जिसे बढ़ाकर 15 लाख रुपए किया गया है। समय-समय पर इस योजना से संबंधित समीक्षा बैठकों का आयोजन किया जाएगा। सभी संबंधित विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें ताकि किसानों को सीधा लाभ मिल सके। इस मौके पर जिला उद्यान अधिकारी रमेश कुमार, जिला परियोजना संयोजक रविंद्र मौजूद रहे।

ये हैं जिला स्तरीय निगरानी समिति के सदस्य| उपायुक्त सुजान सिंह की अध्यक्षता में एफपीओ यानी किसान उत्पादक संघ के सुचारू रूप से कार्यों के लिए कमेटी गठित की गई है, जिसमें जिला उद्यान अधिकारी सदस्य सचिव हैं तथा सीईओ जिला परिषद, डीडीएम नाबार्ड, एलडीएम, कृषि विज्ञान केंद्र के जिला समन्वयक, आतमा स्कीम के प्रोजेक्ट डायरेक्टर तथा कृषि पशुपालन, मत्स्य, हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के जिला अधिकारी सदस्य हैं।

Sunday, August 23, 2020

August 23, 2020

हरियाणा:विरोध के बीच बर्खास्त पीटीआई शिक्षकों की लिखित परीक्षा, सेंटरों पर चंद कैंडिडेट ही पहुंचे

हरियाणा:विरोध के बीच बर्खास्त पीटीआई शिक्षकों की लिखित परीक्षा, सेंटरों पर चंद कैंडिडेट ही पहुंचे

पीटीआई ने दावा किया प्रदेश के करीब 1750 पीटीआई ने इस परीक्षा का बहिष्कार किया

सुप्रीम कोर्ट द्वारा बर्खास्त कर दिए जाने के बाद से बहाली के लिए विरोध प्रदर्शन कर रहे पीटीआई

कैथल : प्रदेश सरकार ने भले ही शनिवार और रविवार को वीकएंड लॉकडाउन घोषित कर दिया हो लेकिन हरियाणा में रविवार को पीटीआई शिक्षकों की लिखित परीक्षा आयोजित की जा रही है। लिखित परीक्षा देने के लिए चंद कैंडिडेट ही सेंटरों पर पहुंचे हैं। कुरुक्षेत्र, कैथल में सेंटरों के बाहर न के बराबर ही कैंडिडेट नजर आए। वहीं दूसरी तरफ पीटीआई शिक्षकों का विरोध प्रदर्शन भी लगातार जारी है। रोहतक में आंदोलन कर रहे पीटीआई ने दावा किया प्रदेश के करीब 1750 पीटीआई ने इस परीक्षा का बहिष्कार किया है।

सुबह 11 बजे शुरू हुई एंट्री

परीक्षा केंद्रों में सुबह 11 बजे एंट्री शुरू हो गई, जो 12.30 बजे तक हो सकेगी। 12.30 बजे के बाद सेंटर पर एंट्री नहीं होगी। परीक्षा 1 बजे शुरू होकर 2.15 पर खत्म होगी।

ये है पीटीआई शिक्षकों का मामला

वर्ष 2010 में भूपेंद्र सिंह हुड्डा की सरकार में 1983 पीटीआई शिक्षक भर्ती किए गए थे। भर्ती के बाद कुछ लोगों ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में इसे चुनौती दी थी। हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान कहा गया था कि सैकड़ों चयनित उम्मीदवारों का शैक्षिक रिकॉर्ड बेहद खराब है। ऐसे में महज मौखिक परीक्षा के आधार पर नियुक्ति कर ली गई। आरोप लगा था कि 90 फीसदी मेधावी उम्मीदवार मौखिक परीक्षा में बुरी तरह असफल रहे। उन्हें 30 में से 10 नंबर भी नहीं आए। इसी के साथ यह भी आरोप लगा था कि इंटरव्यू के लिए तय 25 अंक को बदलकर 30 कर दिया गया।

परीक्षा केंद्रों पर सैनिटाइजेशन की पूरी व्यवस्था की गई है।

इन सबके मद्देनजर हाईकोर्ट ने पीटीआई भर्ती को रद्द कर दिया था। इसके बाद पीटीआई सुप्रीम कोर्ट चले गए थे। इसके बाद अब पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए हाईकोर्ट के फैसले को सही बताया था। अर्थात भर्ती को रद्द कर दिया था। अब मनोहर सरकार ने उन्हीं पीटीआई को मौका दिया है कि वे लिखित परीक्षा पास करके दोबारा नौकरी में आ सकते हैं। पीटीआई इस लिखित परीक्षा का विरोध कर रहे हैं, इस संबंध में उनका प्रदर्शन जिलास्तर पर जारी है।

Saturday, August 22, 2020

August 22, 2020

गलियां बदहाल:सीएम के गोद लिए गांव क्योड़क की गलियां बदहाल, सीवरेज दबाने को लेकर उखाड़ी गई गलियों की प्रशासन ने नहीं ली सुध

गलियां बदहाल:सीएम के गोद लिए गांव क्योड़क की गलियां बदहाल, सीवरेज दबाने को लेकर उखाड़ी गई गलियों की प्रशासन ने नहीं ली सुध

कैथल : क्योड़क से बरोट मोड़ वाली बदहाल गली, पब्लिक हेल्थ एक्सईएन बोले - सीवरेज के दौरान उखाड़ी गलियों की रिपेयर के लिए 98 लाख का भेजा था एस्टीमेट, मंजूरी मिलते ही किए जाएंगे टेंडर

सीएम के गोद लिए गांव क्योड़क की गलियां या तो उबड़ खाबड़ है या फिर कीचड़ भरा हुआ है। पब्लिक हेल्थ विभाग की ओर से गांवों की गलियों में सीवरेज लाइन बिछाई जा रही हैं लेकिन उखाड़ी गलियों की अभी तक कोई सुध नहीं ली है। इससे ग्रामीणों को परेशानी हो रही है। सीएम के संज्ञान में जब ये मामला आया तो उन्होंने स्थानीय विधायक लीलाराम को निर्देश दिए कि वे क्योड़क गांव में जाकर विकास कार्यों का जायजा लें और अधिकारियों से जल्द से जल्द अधूरे पड़े कार्य कराए जाएं। सीएम के निर्देश पर विधायक लीलाराम संबंधित अधिकारियों के साथ गांव में पहुंचे और अवलोकन कर जल्द से जल्द विकास कार्य पूरा करने को कहा। सीएम ने पहली बार मुख्यमंत्री बनने के एक साल बाद ही आदर्श ग्राम योजना के तहत गांव क्योड़क को गोद लिया था और वर्ष 2015, 2016 में गांव के विकास के लिए कई घोषणाएं की हुई हैं। लेकिन उनमें से अभी भी आधी पेंडिंग हैं।
करीब 25 हजार की आबादी वाले गांव में सीएम घोषणा के मुताबिक सभी गलियों में सीवरेज पाइप लाइन बिछाई जा रही है। पब्लिक हेल्थ अधिकारियों के मुताबिक गांव की 10 फीट से चौड़ाई वाली सभी गलियों में पाइप लाइन बिछाई गई है। करीब 10 करोड़ की राशि से गांव में करीब 42 किलोमीटर सीवरेज लाइन बिछाई जा रही है। इसका अधिकतर कार्य पूरा हो चुका है, लेकिन करीब एक से डेढ़ साल पहले उखाड़ी गई गलियों में पैचवर्क तक नहीं किया जा सका है। विभाग ने उखाड़ी गलियों को पैचवर्क के लिए करीब 98 लाख रुपए का प्रपोजल सरकार को भेजा हुआ है। अधिकारियों का दावा है कि इसकी मंजूरी मिल चुकी है जल्द ही लिखित स्वीकृति लैटर भी आ जा एगा। वहीं ग्रामीण सेठपाल, सत्यवान, रमेश आदि का कहना है कि गांव में गलियों में निकलने का रास्ता ही नहीं है।
गांव में हैं करीब 350 गलियां : क्योड़क गांव में छोटी मोटी करीब 350 गलियां हैं। गांव की सभी गलियों में सीवरेज लाइन बिछाकर ग्रामीणों को शहर की तर्ज पर सुविधाएं देने की योजना है। करीब डेढ़ साल से गांव में सीवरेज लाइन बिछाई जा रही हैं, लेकिन अभी तक एसटीपी का निर्माण नहीं क राया गया है। इसके अलावा कोटिकूट तीर्थ का जीर्णोद्धार, लाला लाजपत राय पशु विज्ञान अनुसंधान केंद्र का कार्य भी अभी पूरा नहीं हो पाया है।
गलियों के लिए नए सिरे से प्रस्ताव बनाने पर सहमति : विधायक लीलाराम की मौजूदगी में अधिकारियों ने सुझाव दिया कि पब्लिक हैल्थ विभाग द्वारा उखाड़ी गई गलियों का पैचवर्क किया जाना है। जबकि ग्रामीणों के मुताबिक गलियों में ब्लॉक्स धंस गए हैं और जगह जगह गड्ढे बने हैं। ऐसे में गलियों को दोबारा से समतल कर नए सिरे से निर्माण किया जाना चाहिए। अधिकारियों ने भी ग्रामीणों की इस बात पर सहमति जताई और नया प्रस्ताव लाने पर सहमति बनी है।
क्योड़क गांव की गलियों में करीब 42 किलोमीटर की सीवरेज लाइन बिछाई गई है। इसका ज्यादातर कार्य पूरा हो चुका है। सीवरेज दबाने के लिए उखाड़ी गलियों के पैचवर्क के लिए विभाग ने सरकार को करीब 98 लाख का एस्टीमेट भेजा हुआ है, जिसकी स्वीकृति जल्द ही मिलेगी और उसके बाद टेंडर देकर गलियों को सुधारा जाएगा। इससे पहले कुछ रास्तों के लिए विभाग द्वारा मार्केटिंग बोर्ड व पीडब्ल्यूडी को तीन करोड़ की राशि दी जा चुकी है।
-करणवीर सिंह, एक्सईएन, पब्लिक हैल्थ, कैथल।
^सीएम के गोद लिए गांवों में ग्रामीणों को शहरों जैसी सुविधाएं मिलेंगी। गांवों में विकास कार्य प्रगति पर हैं और उन्होंने सीएम साहब के आदेश पर मौके पर जाकर जायजा लेकर अधिकारियों को जल्द पूरा करने के दिशा निर्देश दिए हैं। गांव की गलियों को सही तरीके से बनवाने के लिए अधिकारियों को कहा गया है। इसके लिए नया प्रस्ताव तैयार किया जा सकता है। सीएम मनोहरलाल प्रदेश के विकास को लेकर प्रयासरत हैं।
-लीलाराम गुर्जर, विधायक, कैथल।

Monday, August 10, 2020

August 10, 2020

पति की मौजूदगी में ही पत्नी बनाती थी, प्रेमी से संबंध,ससुर ने विरोध किया तो पति व प्रेमी के साथ मिल मार डाला

पति की मौजूदगी में ही पत्नी बनाती थी,  प्रेमी से संबंध,ससुर ने विरोध किया तो  पति व प्रेमी के साथ मिल मार डाला

कैथल। पति की उपस्थिति में ही पत्नी विवाहेत्तर संबंध बनाए हुए थी। प्रेमी अक्सर उसके घर पर आया जाया करता था। पति कुछ कहने के बजाय पत्नी की मदद ही करता था, लेकिन यह बात महिला के ससुर को नागवार गुजरी। ससुर ने महिला के प्रेेेेमी के घर आने पर आपत्ति जताई। बस, फिर महिला ने ससुर को रास्ते से हटाने की योजना बना दी। उसने पति व अपने प्रेमी के साथ मिलकर ससुर की हत्या कर दी।
घटना तीन अगस्त की रात की है। स्वजनों ने बिना पोस्टमार्टम करवाए शव का अंतिम संस्कार कर दिया। वारदात का तीन दिन बाद खुलासा होने पर मामले की शिकायत कलायत थाना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मृतक के भतीजे की शिकायत पर आरोपित बेटे, पुत्रवधू और प्रेमी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपित पति,पत्नी को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में कमालपुर गांव निवासी राजकुमार ने बताया कि उसका चाचा रामेश्वर तीन अगस्त को मकान के ऊपर वाले कमरे में शव मिला था। इसकी सूचना रामेश्वर के बेटे कंवरभान ने दी। बताया कि उसका पिता कमरे में मृत पड़ा है। जब वे चाचा के मकान में गया तो चाचा राममेश्वर मृत पड़ा हुआ था। चेहरा पूरा जला हुआ था। परिवार सदमे में होने के कारण ग्रामीणों ने रात का समय होने के चलते शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपित कंवरभान ने वारदात के तीन दिन बाद गांव निवासी ब्लॉक समिति राममेहर के सामने इस वारदात का खुलासा कर दिया। इसके बाद परिवार के सदस्यों को जानकारी मिली कि उसके चाचा राममेश्वर की अचानक मौत नहीं हुई बल्कि हत्या की गई है। इस हत्याकांड को किसी और ने नहीं बल्कि मृतक के बेटे कंवरभान,उसकी पत्नी मंजू और उसके प्रेमी ने मिलकर अंजाम दिया है। मंजू से मिलने के लिए उसका प्रेमी घर आता था,जो उसके चाचा रामेश्वर को पंसद नहीं था। बताया जा रहा है कि आरोपितों ने तेजाब डालकर इस वारदात को अंजाम दिया।

Wednesday, June 24, 2020

June 24, 2020

महिंद्रा एक्सयूवी गाडी के माध्यम से तस्करी कर लाया जा रहा 226 किलोग्राम 800 ग्राम डोडा कचरा पोस्त बरामद

चंडीगढ़, 24 जून- हरियाणा पुलिस ने एक बार फिर अंतरराज्यीय ड्रग पेडलर्स द्वारा प्रदेश में तस्करी कर नशे की एक बड़ी खेप लाने की कोशिश को नाकाम कर दिया है। पुलिस ने जिला कैथल में रात्रि गश्त के दौरान महिंद्रा एक्सयूवी गाडी के माध्यम से तस्करी कर लाया जा रहा 226 किलोग्राम 800 ग्राम डोडा कचरा पोस्त बरामद किया है।
           हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने आधी रात को नशे की खेप को कैथल जिले में पंजाब की सीमा के पास एरिया से बरामद किया गया जब तस्कर वाहन को खेतों में छोड़ कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। जांच के दौरान, वाहन पर जाली नंबर प्लेट भी लगी हुई मिली।
           ड्रग्स के खिलाफ अभियान के तहत जिले में पंजाब की सीमा के पास एक पुलिस दल रात्रि गश्त पर था। जब पुलिस ने पंजाब की तरफ से आने वाले वाहन को रुकने का इशारा किया, तो चालक ने उसे खेतों की तरफ भगा दिया। पीछा करने के दौरान चालक और उसके साथ बैठा व्यक्ति वाहन को छोडक़र आगे खेतों की तरफ भाग गए। महेंद्रा एक्सयूवी गाड़ी के अंदर से 9 कट्टे बरामद हुए, जिनके अंदर से प्रत्येक कट्टे में 25 किलो 200 ग्राम डोडापोस्त सहित लगभग 20 लाख रुपए मूल्य का कुल 226 किलो 800 ग्राम डोडा कचरा बरामद हुआ।
           पुलिस द्वारा रात्रि करीब 3 बजे तक 2 घंटे खेतो के आसपास क्षेत्र में तस्करों की तलाश की गई, परंतु आरोपी इस दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो चुके थे। इस संबंध में मामला दर्ज करके आरोपियों की तलाश हेतू पुलिस टीम पजांब के समाना क्षेत्र में रवाना हो चुकी है।         
           एक अलग घटना में, सीआईए की एक टीम ने नूंह जिले में ड्रग्स रखने के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे 6 किलो 500 ग्राम गांजा बरामद किया। उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच चल रही है।

Monday, June 8, 2020

June 08, 2020

वैश्विक महामारी कोरोना को हराने की लड़ाई लंबी है- कमलेश ढांडा

चण्डीगढ़, 8 जून- हरियाणा की महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती कमलेश ढांडा ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना को हराने की लड़ाई लंबी है। हम सभी को स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करना चाहिए। हम सभी के सांझे प्रयासों से निश्चित तौर पर कोरोना हारेगा भारत जितेगा।
        राज्य मंत्री कैथल के गांव सिंणद के आशियाना महिला ग्रामीण संगठन द्वारा हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत बनाए गए मास्क बिक्री केंद्र का शुभारंभ करने उपरांत बातचीत कर रही थी।
उन्होने कहा कि कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए सभी को अपने मूंह को कपड़े से ढक़कर रखना चाहिए। मास्क लगाकर हम संक्रमण के खतरे से बच सकते हैं। कपड़े का बना मास्क व्यक्ति धोकर दोबारा इस्तेमाल कर सकता है। यह मास्क रि-यूजेबल होता है।
        उन्होंने कहा कि हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत स्वयं सहायता समूह के सदस्य कपड़े का मास्क बनाकर रियायती दरों पर लोगों को मुहैया करवा रहे हैं, जिससे जहां आमजन को सूती का रि-यूजेबल मास्क मिल रहा है, वहीं स्वयं सहायता समूह की महिलाएं भी आत्मनिर्भर हो रही है। उन्होने कहा कि कलायत के 90 स्वयं सहायता समूह में 183 महिलाएं कार्य कर रही हैं। जिनके द्वारा अभी तक 27 हजार कपड़े के मास्क समूह द्वारा बनाए जा चुके हैं, जिसमें से 23 हजार 500 की बिक्री भी की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि घर से निकलते ही हमें मास्क का प्रयोग करना है तथा सोशल डिस्टैंस का भी ध्यान रखना है।
        उन्होने कहा कि कोरोना को हराने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल दिन रात एक करके प्रयासरत हैं। प्रदेश सरकार द्वारा प्रतिदिन उच्चाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जाते हैं, जिसके परिणाम स्वरूप दूसरे राज्यों की तुलना में हरियाणा प्रदेश की स्थिति ठीक है।