haryana news
January 16, 2021
हरियाणा में वकील की पत्नी का घर में घुसकर किया मर्डर, गोलियां दागी
हरियाणा में वकील की पत्नी का घर में घुसकर किया मर्डर, गोलियां दागी
फ़तेहाबाद : प्रदेश में लगातार बढ़ता क्राइम अब पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा करने लगा है | ताजा मामला फतेहाबाद के टोहाना का है जहां अज्ञात बदमाश ने एडवोकेट चिमनलाल गोयल की धर्मपत्नी की आज गोली मारकर हत्या कर दी| बताया जा रहा है कि मृतका कुसुमलता रेलवे रोड स्थित पुरानी अनाजमंडी के बाहर अपने मकान में अकेली थी। तभी अज्ञात व्यक्ति घर में घुस आया और मृतका पर हमला कर दिया।
इस दौरान कुसुमलता ने अपने आपको बचाने का काफी प्रयास किया। वह घर के स्टोर रूप में भी छिपी, लेकिन कातिल ने यहां पहुंचकर उन्हें गोली मार दी| जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई।
सूचना मिलने पर शहर थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए और अब जांच के बाद ही साफ हो पाएगा की आखिर बदमाश ने इस खुनी वारदात को अंजाम क्यों दिया।