Breaking

Saturday, January 16, 2021

January 16, 2021

हरियाणा में वकील की पत्नी का घर में घुसकर किया मर्डर, गोलियां दागी

हरियाणा में वकील की पत्नी का घर में घुसकर किया मर्डर, गोलियां दागी

फ़तेहाबाद : प्रदेश में लगातार बढ़ता क्राइम अब पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा करने लगा है | ताजा मामला फतेहाबाद के टोहाना का है जहां अज्ञात बदमाश ने एडवोकेट चिमनलाल गोयल की धर्मपत्नी की आज गोली मारकर हत्या कर दी| बताया जा रहा है कि मृतका कुसुमलता रेलवे रोड स्थित पुरानी अनाजमंडी के बाहर अपने मकान में अकेली थी। तभी अज्ञात व्यक्ति घर में घुस आया और मृतका पर हमला कर दिया।

इस दौरान कुसुमलता ने अपने आपको बचाने का काफी प्रयास किया। वह घर के स्टोर रूप में भी छिपी, लेकिन कातिल ने यहां पहुंचकर उन्हें गोली मार दी| जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई।

सूचना मिलने पर शहर थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए और अब जांच के बाद ही साफ हो पाएगा की आखिर बदमाश ने इस खुनी वारदात को अंजाम क्यों दिया।

Friday, January 15, 2021

January 15, 2021

जींद जिले को 10540 कोरोना की वेक्सीन मिली

जींद जिले को 10540 कोरोना की वेक्सीन मिली

 जींद : लंबे समय से पूरा भारत कोरोना की वेक्सीन का इंतजार कर रहा था वो

 दिन आ ही गया ही शनिवार को कोरोना की वेक्सीन लगनी सुरु  की

 थी आज कोरोना की वेक्सीन का दूसरा दिन है और जींद हॉस्पिटल के

 सीनियर अधिकार डॉक्टर राजेश भोला ने बताया की जब से कोरोना

 की  वेक्सीन जींद में आई है तो लोगो मे काफी उत्साह देखने को मिला है  और हर रोज 100 स्वास्थ्य

 कर्मचारियों को लगाई जा रही है कोरोना वेक्सीन लगने के बाद 30

 मिनट तक उस कर्मचारी को डॉक्टर की निगरानी में रहना होगा और 28

 दिन के बाद फिर दूसरा टिका लगेगा और अभी तक किसी भी कर्मचारी को

 कोई दिक्कत नही हुई है  जींद जिले को 10540 कोरोना की वेक्सीन मिली

 थी और जब ये वेक्सीन जींद पहुची तो जैसे नई नवेली दुल्हन की गाड़ी में

 फूल लगते तो ऐसे ही कोरोना वेक्सीन के गाड़ी को सजाया गया था और

 पूजा आरती के साथ कोरोना वेक्सीन के टीके लगाने की सुरवात हुई थी
January 15, 2021

जींद के होटल में नशीला पदार्थ पिलाकर युवती से दुष्कर्म

जींद के होटल में नशीला पदार्थ पिलाकर युवती से दुष्कर्म

जींद : जींद में क्राइम चरम पर है। शहर के एक निजी अस्पताल के एक कम्पाउंडर द्वारा  नारनौंद उपमंडल के एक गांव की युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। इसकी शिकायत युवती ने जींद महिला थाने में दी है, जहां से जीरो एफआईआर दर्ज कर मामले को हांसी महिला थाने में ट्रांसफर किया गया है। हांसी महिला पुलिस ने युवती का मेडिकल करवाया और जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह बुखार के चलते जींद के एक निजी अस्पताल में दवाई लेने के लिए गई थी। वहां पर जींद जिले के शाहपुर गांव निवासी भूपेंद्र सिंह कंपाउंडर था। उसने युवती का मोबाइल नंबर ले लिया और फोन पर बात करने लगा। कुछ दिन बाद किसी काम से जींद गई हुई थी तो वह बहला-फुसलाकर जींद के एक होटल में ले गया और उसे नशीला पदार्थ पिलाया और उसके साथ दुष्कर्म कर अश्लील फोटो ले लिए। उसके बाद वह उसे ब्लैकमेल करने लगा और उसको जींद के उसी होटल में कई बार बुलाकर दुष्कर्म किया। 
कुछ दिन पहले वह जींद बस स्टैंड पर खड़ी थी तो वहां पर भूपेंद्र एक गाड़ी लेकर आया और कोल्ड ड्रिंक में कुछ नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। जब उसे होश आया तो वह जींद के एक मंदिर में थी और शादी के कपड़े पहने हुई थी। भूपेंद्र के साथ तीन उसके दोस्त थे जिनको वह नहीं जानती। जींद महिला पुलिस ने युवती के बयान पर शाहपुर निवासी भूपेंद्र व उसके दोस्तों के खिलाफ आईपीसी की धारा 363, 366, 328, 354सी, 354डी, 376(2)(एन), 420, 506, 34 व एससी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
January 15, 2021

16 जनवरी तक मौसम में होगा बदलाव, धुंध बढ़ने के आसार

16 जनवरी तक मौसम में होगा बदलाव, धुंध बढ़ने के आसार

चंडीगढ़ : देश की राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और कोहरे का कोहराम है। ठंड की वजह से ठिठुरन बनी हुई है। उत्तरी पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी थम गई है बावजूद इसके मैदानी इलाकों में हाड़ कंपाने वाली ठंड जारी है। मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सफदरजंग में आज सुबह 5.30 बजे तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। पालम में उसी समय पारा 10 डिग्री सेल्सियस पर दर्ज किया गया।

हरियाणा के नारनौल में कल न्यूनतम तापमान 1.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। हिसार में दिन का तापमान 17 डिग्री सेल्सियस वहीं रात में तापमान 3.7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। चौधरी चरण सिंह हरियाण कृषि विश्वविद्यालय के अनुसार प्रदेश में मौसम 16 जनवरी तक खुश्क रहेगा। आगामी दिनों में दिन के तापमान में बढोतरी और उत्तरी पश्चिमी ठंड़ी हवाएं चलने का अनुमान है।

दिल्ली के कई इलाकों में सुबह घना कोहरा छाया रहा। इस वजह से विजिबिलिटी 100 से 200 मीटर के बीच रही। मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली -एनसीआर के अलावा हरियाणा, राजस्थान, पंजाब, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश ,बिहार, पश्चिम बंगाल के हिमालयी इलाके, असम और त्रिपुरा में सुबह घना कोहरा दर्ज किया गया।

मौसम विभाग ने अपने ताजा बुलेटिन में कहा है कि अगले दो दिनों तक पूरे उत्तर भारत में ठंड में कोई कमी नहीं आएगी। सामान्य से भी नीचे न्यूनतम तापमान दर्ज किया जा सकता है। IMD के मुताबिक, हरियाणा, दिल्ली, चंडीगढ़, बिहार, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश में अगले दो दिनों तक शीतलहर जारी रहेगी। मौसम विभाग ने आज तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल और माहे व लक्षद्वीप में बिजली कड़कने के साथ बूंदाबांदी के भी आसार जताए हैं।
January 15, 2021

IAS टॉपर प्रदीप सिंह समेत पांच को मिला हरियाणा कैडर, देंखे लिस्ट

IAS टॉपर प्रदीप सिंह समेत पांच को मिला हरियाणा कैडर, देंखे लिस्ट

चंडीगढ़ : यूपीएससी की परीक्षा में पूरे देश में पहला रैंक हासिल कर आईएएस टॉपर बने सोनीपत जिला के प्रदीप सिंह को गृह राज्य अर्थात हरियाणा कैडर अलॉट कर दिया गया है। इसके साथ ही परीक्षा में 56वां रैंक प्राप्त करने वाले रेवाड़ी के निवासी पंकज यादव को हरियाणा कैड़र मिला है। इनके साथ ही 48वां रैंक हासिल करने वाले महाराष्ट्र के दीपक बाबूलाल करवा, 58वा रैंक हासिल करने वाले तमिलनाडु केसी जयाशरधा और दिल्ली के हर्षित कुमार को भी हरियाणा कैडर अलॉट किया गया है।

आईएएस टॉपर प्रदीप सिंह
इस बारे पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के एडवोकेट हेमंत कुमार कि गत वर्ष हरियाणा के 11 सफल उम्मीदवारों का आईएएस में फाइनल चयन हो पाया था। प्रदीप और पंकज को हरियाणा, जबकि बाकी 9 को अलग अलग राज्य कैडर अलॉट हुए हैं। चौथा रैंक हासिल करने वाले हिमांशु जैन को मध्य प्रदेश कैडर, 35 वां रैंक लेने वाली कंचन को गुजरात, 72वे रैंक वाली चंद्रिमा अत्री को बिहार कैडर, 86वे रैंक वाली मधुमिता को ओड़िशा कैडर, 184वे रैंक वाले परीक्षित खटाना को उत्तर प्रदेश कैडर, 258वे रैंक वाले फरमान अहमद खान को आंध्र प्रदेश कैडर, 284वे रैंक वाले ओजस्वी को पंजाब कैडर, 288वे रैंक वाले अभिषेक कुमार को आंध्र प्रदेश कैडर एवं 289वे रैंक वाले दीपक सैनी को उत्तराखंड कैडर अलॉट हुआ है।
IAS पंकज यादव
हेमंत ने बताया कि गत वर्ष 16 सितम्बर को केंद्रीय कार्मिक विभाग ने देश के सभी 25 राज्यों के मुख्य सचिवों को भेजे पत्र में उन्हें उनके राज्य के संबंध में अलॉट किए गए नव नियुक्त आईएएस अधिकारियों की सम्बंधित कैटेगरी सहित कुल संख्या अर्थात आउटसाइडर-इनसाइडर और उनकी जाति/वर्ग अनुसार जानकारी दी गयी थी। इस पत्र में हरियाणा राज्य को कुल 5 नव नियुक्त आईएएस अधिकारी मिलने थे, जिनमें से 3 आउटसाइडर थे जो सभी अनारक्षित वर्ग से होंगे। जिसमें वर्ष 2019 से लागू  ई.डब्ल्यू.एस (आर्थिक रूप से कमजोर) कैटेगरी भी शामिल थे। वहीं अलॉट शेष 2 इनसाइडर अर्थात हरियाणा के निवासियों की रिक्तियों का विषय है।


इस वर्ष इनमें से एक ओ.बी.सी (अन्य पिछड़े वर्ग) एवं एक एससी (अनुसूचित जाति) से थी। इस प्रकार हरियाणा को केंद्र सरकार द्वारा जो पांच नव नियुक्त आईएएस अधिकारी अलॉट किए जाने थे, उसमें से तीन आउटसाइडर यानि दूसरे राज्यों के निवासी, जबकि दो इनसाइडर यानि हरियाणा के निवासी होने थे। हालांकि वो आरक्षित वर्ग से होने चाहिए थे। उन्होंने बताया कि हरियाणा निवासी आईएएस टॉपर प्रदीप सिंह, जो सामान्य जाति से है, उन्हें अपना गृह राज्य हरियाणा कैडर को सामान्य परिस्थितियों में हरियाणा कैडर नहीं मिल सकता था।


सितम्बर, 2017 से केंद्र सरकार द्वारा प्रभावी मौजूद आईएएस कैडर आबंटन पॉलिसी के अनुसार अगर किसी राज्य को आबंटित आईएएस रिक्तियों में से इनसाइडर कोटे से कोई योग्य नवनियुक्त आईएएस अधिकारी उपलब्ध न हो पाता, तो एक निर्धारित प्रक्रिया द्वारा उक्त रिक्ति को आउटसाइडर कोटे से भरा जाता है।

 
अब यह देखने लायक है कि कोई हरियाणा निवासी जनरल वर्ग के आईएएस अर्थात इनसाइडर अनारक्षित रिक्ति न होते हुए भी प्रदीप सिंह को हरियाणा कैडर कैसे अलॉट हुआ? इस सम्बन्ध में उन्होंने कार्मिक विभाग में एक आरटीआई याचिका भी दायर की है। नौ वर्ष पूर्व भी यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा-2011 के फाइनल परिणाम, जो वर्ष 2012 में घोषित हुआ, में हरियाणा निवासी एक महिला शेना अग्रवाल ने पूरे देश में पहला रैंक हासिल कर आईएएस 2012 टॉपर बनी, लेकि उस वर्ष केंद्र द्वारा निर्धारित आबंटन में हरियाणा के लिए एक भी इनसाइडर अनारक्षित रिक्ति नहीं थी, जिस कारण शेना को हरियाणा कैडर नहीं मिल सका एवं वर्तमान में वह पंजाब कैडर में आईएएस है।


15 वर्ष पूर्व हरियाणा की एक और महिला मोना प्रुथी यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा-2005 में टॉप कर आईएएस 2006 टॉपर बनी। उन्हें हरियाणा कैडर अलॉट हो गया था। वर्तमान में मोना बीते सवा दो वर्षो से भारतीय चुनाव आयोग में डेपुटेशन पर हैं। सिविल सर्विस परीक्षा-2017 से सम्बंधित रोचक मामले के बारे में हेमंत ने बताया कि हरियाणा निवासी अनु कुमारी ने फाइनल परीक्षा में सम्पूर्ण देश में दूसरा स्थान तो प्राप्त किया एवं उस वर्ष हरियाणा में एक अनारक्षित इनसाइडर रिक्ति भी थी, लेकिन फिर भी उन्हें गृह राज्य नहीं मिल पाया। चूंकि वह निर्धारित समय पर अपनी पसंद का जोन यूपीएससी को नहीं सौंप पाई थी। हालांकि उनका दावा था कि सिस्टम में कुछ गड़बड़ी होने के कारण वह ऐसा नहीं कर पायी थी।
IAS अनु कुमारी
अपना गृह राज्य कैडर न मिलने के कारण अनु ने पहले केंद्रीय प्रशासनिक ट्रिब्यूनल, दिल्ली में याचिका डाली, जहां उसे राहत नहीं मिली। जिसके बाद वह दिल्ली हाईकोर्ट गई। जहां उनकी अर्जी स्वीकार कर ली गयी। हालांकि इस निर्णय के विरूद्ध केंद्र सरकार सुप्रीम कोर्ट गई. जहां अप्रैल, 2019 में शीर्ष कोर्ट ने अपील स्वीकार करते हुए दिल्ली हाईकोर्ट का फैसला पलट दिया। जिसके फलस्वरूप अनु वर्तमान में केरल कैडर की आईएएस हैं। वहीं अनु से एक स्थान नीचे तीसरे रैंक पर रहे सचिन गुप्ता को हरियाणा कैडर अलॉट हो गया एवं वर्तमान में वह अम्बाला शहर में एसडीएम तैनात हैं।

Wednesday, January 13, 2021

January 13, 2021

180 छात्राओं के सैंपल लिए और जांच के लिए लैबोरेटरी भेजा गया : डॉ .भोला

180 छात्राओं के सैंपल लिए और जांच के लिए लैबोरेटरी भेजा गया : डॉ .भोला

जींद : ( संजय तिरँगाधारी ) डीसी डा. आदित्य दहिया व सीएमओ डा. मनजीत सिंह के निर्देशानुसार अधिक से अधिक सैंपलिंग को लेकर जिला स्वास्थ्य विभाग का अभियान लगातार जारी है। अभियान के तहत मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की टीमें
महाराजा अग्रसेन कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में सैंपलिंग के लिए पहुंची। नागरिक अस्पताल के डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला, डा. मोनिका, डा. भुवनेश के नेतृत्व में टीम ने 180 छात्राओं के सैंपल लिए और जांच के लिए लैबोरेटरी भेजा गया। यहां छात्राओं को कोरोना के प्रति जागरूक भी किया गया। डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला ने कहा कि विभाग का प्रयास है कि हर हाल में कोराना महामारी को फैलने से रोका जाए। इसी उद्देश्य को लेकर स्वास्थ्य विभाग का एक-एक कर्मचारी लगा हुआ है। उन्होंने छात्राओं को कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जागरूक करते हुए कहा कि सामाजिक दूरी के साथ-साथ व्यक्तिगत स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना चाहिए। अपने इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाने के लिए पौष्टिक आहार व योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करें।
स्कूल प्रिंसीपल रीटा अरोड़ा ने भी छात्रों को कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग को अपनाने का आह्वान करते हुए कहा कि सबसे अहम बाहर निकलते समय फेस मास्क का प्रयोग करना है। यदि घर में कोई कोरोना संक्रमित हो जाए तो उसे इस महामारी के जोखिम के बारे में समझाएं और उन्हें खुद को अलग करने के लिए मना लें। उन्हें अलग करने के लिए मजबूर न करें। शारीरिक दूरी बनाए रखें, लेकिन उनसे स्नेह और प्यार से बात करें। उन्हें अच्छे मानसिक स्वास्थ्य के साथ संक्रमण से निपटने में मदद करें। वहीं गुनगुने पानी पीने की आदत को अपन दिनचर्या में शुमार करें। अपने तापमान और श्वसन लक्षणों की जांच नियमित रूप से करें। इस मौके पर अध्यापिका वीना, वंदना, सुमन, मित्तल, राज बंसल, रामपाल, प्रयागराज, स्वास्थ्य विभाग की तरफ से एलटी रोहताश, सुरजीत, डीईओ विनय, प्रिंस, मुकेश, भूपेंद्र, मधुराज मौजूद रहे।

Tuesday, January 12, 2021

January 12, 2021

सुरक्षा की दृष्टि से कोरोना टैस्ट करवाना जरूरी : सतेन्द्र त्रिपाठी

सुरक्षा की दृष्टि से कोरोना टैस्ट करवाना जरूरी : सतेन्द्र त्रिपाठी

जींद : ( संजय तिरँगाधारी ) सुप्रीम सीनियर सेकेंडरी स्कूल, जींद में कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए विद्यालय प्रशासन ने कक्षा 11 व 12 में पढ़ने वाले सभी छात्र-छात्राओं, शिक्षकों व अन्य सभी कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट करवाया। विद्यालय के प्राचार्य सतेंद्र त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से यह टेस्ट सभी के लिए आवश्यक है। उन्होंने आई हुई डॉक्टर्स की टीम को सर्वश्रेष्ठ कोरोना योद्धा बताया जो अपना जीवन खतरे में डालकर औरों की जीवन की रक्षा कर रहे हैं। उन्होंने डॉक्टरों के व्यवसाय को सर्वश्रेष्ठ व्यवसाय बताया तथा कोरोना संकट के समय की जारी डॉक्टरों की सेवा की भूरी-भूरी प्रशंसा की विद्यालय प्रशासन ने पहले भी पूरे स्टाफ का दो बार कोरोना टेस्ट अगस्त व सितंबर माह में करवाया था। आज 120 छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों का एक साथ कोविड टेस्ट हुआ है। उन्होंने कहा विद्यालय के सभी कक्षों एवं वाहनों को भी प्रतिदिन सैनिटाइज करवाया जाता है। छात्र-छात्राओं एवं स्टाफ को कोरोना टेस्ट करवाने में किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए विद्यालय प्रबंध समिति के आग्रह पर नागरिक अस्पताल, जींद के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ रवि राणा व उनकी टीम के 8 अन्य साथियो ने विद्यालय में आकर कक्षा 9 से 12 में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं एवं पूरे स्टाफ का कोरोना टेस्ट किया। साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को कोरोना वायरस से बचने के सूत्र दिए। उन्होंने कहा कोरोना से बचाव के लिए सामाजिक दूरी बनाए रखना अतिआवश्यक है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को हाथों को बार-बार धोना चाहिए तथा चेहरे व आंखों पर हाथों से टच नहीं करना चाहिए। विद्यालय समिति के डायरेक्टर  सरत अत्री, विकास शर्मा व बलवान जी ने विद्यालय द्वारा किए गए इस अनुकरणीय कार्य की प्रशंसा की और कहा कि स्वयं और दूसरों की सुरक्षा के लिए यह टेस्ट अति आवश्यक है। इस अवसर पर विद्यालय के सभी अध्यापक मौजूद रहे।