Breaking

Tuesday, November 3, 2020

November 03, 2020

हुड्डा का आरोप:बराेदा में लोगों को बांटे जा रहे सिलेंडर, शराब और रुपए, चुनाव आयोग करे कार्रवाई

हुड्डा का आरोप:बराेदा में लोगों को बांटे जा रहे सिलेंडर, शराब और रुपए, चुनाव आयोग करे कार्रवाई

रोहतक : बीजेपी-जेजेपी ने बरोदा उप-चुनाव में वोटिंग से पहले ही अपनी हार स्वीकार कर ली है। इसीलिए वो वोट हासिल करने के लिए सरेआम आचार संहिता का उल्लंघन कर रही हैं।
ये कहना है राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा का। बरोदा में कई जगह सिलेंडर, शराब और रुपये बांटने की खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए सांसद दीपेंद्र ने कहा कि बरोदा में पक्की हार सामने देखकर बीजेपी ऐसे ओछे हथकंडे अपना रही है।
सरकारी संरक्षण में शराब, रुपये और गैस सिलेंडर बांटे जा रहे हैं। ख़ुद बीजेपी उम्मीदवार ने लोगों में सिलेंडर बांटने की बात मानी है।
ऐसे में चुनाव आयोग को मौन तोड़ते हुए तुरन्त कार्रवाई करनी चाहिए। सांसद दीपेंद्र ने कहा कि उपचुनाव में बरोदा की जनता किसी सरकारी प्रलोभन में फंसे बिना मुद्दों के आधार पर वोट करेगी। उन्होंने उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी की जीत का दावा किया।

Monday, October 26, 2020

October 26, 2020

असमर्थ महिलाओं को बाटा 100 मन गेहूं

असमर्थ महिलाओं को बाटा 100 मन  गेहूं

जींद : असमर्थ महिला कल्याण समिति ने 25 अक्टूबर को नरवाना रोड पर समिति के कार्यालय में कोरोना वायरस से  रक्षार्थ शारीरिक दूरीया, मास्क व सैनिटाइजेशन जैसे जरूरी नियमों का पालन करते हुए।समिति के 24 वे वर्ष के वार्षिक अन्न वितरण समारोह का आयोजन किया।समारोह की अध्यक्षता समिति के प्रधान व डीएवी स्कूलो के क्षेत्रीय अधिकारी डॉ. धर्मदेव विद्यार्थी ने की जबकि मुख्य अतिथि के तौर पर डिप्टी सीएमओ डॉ राजेश भोला जी रहे व विशिष्ट अतिथि  अतुल प्रताप चौहान मौजूद रहे। समारोह में समिति से  पंजीकृत 40 असमर्थ महिला को समिति की और से 100 मन गेहूं  बांटा गया तथा  समिति के कानून मंत्री गगनदीप बैरागी एडवोकेट व अनिल गौतम एडवोकेट ने समिति को कानूनी सहायता निशुल्क दी।समारोह को संबोधित करते हुए समिति के प्रधान डॉ. धर्मदेव विद्यार्थी ने कहा कि संसार में जो कुछ भी होना है उसका खाका तो परमात्मा ने पहले ही बना रखा है। हमें तो उसमें केवल रंग मात्र भरना है। इसलिए आप  परमात्मा के खाके अच्छे से अच्छा रंग भरने का प्रयत्न करो।समारोह के मुख्य अतिथि डिप्टी सीएमओ डॉ. राजेश भोला जी ने कहा मे पिछले कई वर्षों से जींद में कार्यरत हूं। मुझे समिति की यह व्यवस्था बहुत अच्छी लगी कि इस समिति की कार्यकारिणी असमर्थ महिलाओं को दी जाने वाली गेहूं की खरीद के अतिरिक्त समिति के अन्य सभी  काम निशुल्क तथा अपने अपने  व्यक्तिगत पैसों से करती है।  समारोह में रामनिवास शर्मा  तेलू राम शर्मा, सिया राम शास्त्री, राहुल शर्मा,अतुल प्रताप चौहान, कैलाश गर्ग ,पीसी जैन ,सुभाष बैरागी, गगनदीप बैरागी एडवोकेट, अनिल गौतम एडवोकेट , हवा सिंह यादव ,वीरेंद्र यादव  सूबेदार रामसिंह, रमेश रेढू, मोहनलाल अत्री, ऋषि राज शर्मा, आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Sunday, October 25, 2020

October 25, 2020

आधुनिकरण की दौड़ में हम भूलते जा रहे हैं पौराणिक परम्पराओं को - गौतम सत्याराज

 सांझी को दिखा आमजन को करवाया लोक संस्कृति से अवगत,आधुनिकरण की दौड़ में हम भूलते जा रहे हैं पौराणिक परम्पराओं को-गौतम सत्यराज

जींद :( संजय तिरँगाधारी ) ग्रामीण अंचल में लोककला और संस्कृति से लोगों को जागरूक करने के लिए चल रहे  साप्ताहिक कार्यक्रम का आज समापन हुआ |  कार्यक्रम के आयोजक व संयोजक गांव ढिगाना निवासी गौतम सत्याराज रहे। इस सांझी कार्यक्रम में पुराने समय की लोक संस्कृति को दिखाने का प्रयास किया जिसमें पुरानी समय के बर्तन, घड़े ताली, आटा चक्की, दही निकालने की रई आदि का प्रदर्शन किया गया।

 कार्यक्रम के आयोजक व संयोजक गौतम सत्याराज ने बताया कि  ग्रामीण आंचल में स्त्रियां अपने घर आंगन की दिवारों पर सांझी के परंपरागत भित्ति चित्रों की रचना करती हैं । सांझी का अर्थ सांझ सांय अथवा अर्चना से है। नवरात्रों के दौरान सांयकाल को भक्ति गीतों के साथ पूजा अर्चना करके भोग लगाया जाता हैं। घर को अनिष्ठ से बचाने के लिए और सौभाग्य अर्जन की मंशा से स्त्रियां इसे एक कृति का रूप देती हैं। मां गौरी देवी की मान्यता भी इस संध्या सांझी से जुड़ी हैं। कुंवारी कन्याओं द्वारा मनाए जाने वाले अनुष्ठानिक व्रत को हरियाणा में ही नही बल्कि समूचे उत्तरी भारत में इनकी मान्यता है, लेकिन हरियाणा प्रांत में इसकी छटा निराली होती है। हरियाणा में अश्विन मास के शुक्ल पक्ष से दसंवी तक सांझी की पूजा होती है। घर के आंगन की दीवार पर सांझी को बनाया जाता हैं। सांझी के सभी अंगों को बनाकर उन्हे दीवार पर उकेरी गई गोबर खडिया मिट्टी से जोड़ दिया जाता है। दस दिन तक कन्याएं इसकी पूजा करती हैं और विजय दशमी यानि दशहरे के दिन इसका समापन उत्सव मनाया जाता है और सांझी को दीवार से उतारकर पानी में विसर्जित किया जाता है । सांझी विसर्जन का दृश्य रोमांचक होता है । बालाएं गीत गाती हुई सांझी को जोहड़ नदी या तालाब पर ले जाती हैं। 

आपको बता दे कि गौतम सत्याराज काफी समय से लोककला संस्कृति को प्रदर्शित करने में लगे हुए और पुरानी कला के अवशेषों को सहेजने का काम करने में लगे हुए हैं । अबकी बार इस कार्यक्रम में दीवार पर कोविड का मंत्र दिया गया जिसमें दो गज की दूरी के साथ मास्क लगाने का संदेश भी दिया जा रहा है। इसके अलावा दीवारों पर हरियाणवी लोककला को दिखाने के लिए पेंटिंग बनाई गई है। यह कार्यक्रम उन्होंने अपने पुराने घर में किया है जहां पर उन्होंने घर को लोककलां का म्यूजिमय बना दिया है। अब हर कोई सांझी कलां के साथ पुरानी लोककलां को देखने के लिए ढिगाना गांव में आ रहे हैं।

 इस अवसर पर आज गांव ढिगाना में ब्लू ओशियन फाउंडेशन द्वारा सांझी पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे संस्था के फाउंडर नरेश कालीरमन, जिला प्रधान राजीव यादव, मुकेश, राकेश सरीन आदि भी शामिल हुए। 

Saturday, October 24, 2020

October 24, 2020

बॉक्सर सूरज रोहिल्ला ने शुरू की बेटी बचाओ बेटी खिलाओ साइकिल यात्रा

बॉक्सर सूरज रोहिल्ला ने शुरू की बेटी बचाओ बेटी खिलाओ साइकिल यात्रा

जींद : जिले के फतेहगढ़ गांव के बॉक्सिंग खिलाड़ी सूरज रोहिल्ला ने एक "बेटी बचाओ, बेटी खिलाओ" अभियान की शुरुआत की है, सूरज रोहिल्ला ने बताया कि यह यात्रा उसकी 1 सप्ताह की रहेगी जिसमें वह हर दिन अलग-अलग गांव में जाकर "बेटी बचाओ, बेटी खिलाओ" के प्रति लोगों को जागरूक करेंगे । सूरज रोहिल्ला का मानना है कि उसके इस अभियान से अगर 100 लोग भी जागरूक होंगे तो उसका यह अभियान सफल है । सूरज रोहिल्ला की यह यात्रा 24 अक्टूबर को  "रोहतक रोड राइडर्स क्लब" द्वारा समाप्त कि जाएगी इसकी समाप्ति क्लब के मिलन मलहोत्रा, सीमा नैन और मनीर राणा द्वारा होगी । यात्रा की शुरुआत गांव के लोगों ने राष्ट्रीय ध्वज दिखाकर की, इस मौके पर गांव के सरपंच सतीश कुमार, ब्लॉक समिति मेंबर जगजीत सिंह पांचाल, राजबीर रोहिल्ला, सुभाष रोहिल्ला, राज सिंह रोहिल्ला, राजेश रोहिल्ला, जयभगवान पहलवान, जयभगवान रोहिल्ला, मनफूल सिंह रोहिल्ला, दयानंद रोहिल्ला, आजाद रोहिल्ला आदि उपस्थित रहे ।

October 24, 2020

डिप्टी सीएम के पास पहुंचे 34 गांव के सरपंच एसोसिएशन, तो संबंधित अधिकारियों को किया जवाब-तलब

डिप्टी सीएम के पास पहुंचे 34 गांव के सरपंच एसोसिएशन, तो संबंधित अधिकारियों को किया जवाब-तलब

चंडीगढ़ :  गुरुग्राम शहर से लगते करीबन तीन दर्जन गांव नगर निगम  का हिस्सा नहीं बनना चाहते। इन गांवों के लोग पंचायती राज से जुड़े रहना चाहते हैं। इस मांग को लेकर गुरुग्राम सरपंच एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को चंडीगढ़ में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला से मुलाकात की। दुष्यंत चौटाला ने इस मामले को लेकर संबंधित अधिकारियों को अपने कार्यालय में तलब किया और मामले का हल निकालने के आदेश दिए।
गुरुग्राम से आए सरपंचों व पंचों ने उपमुख्यमंत्री को बताया कि हाल ही में नगर निगम का दायरा बढ़ाने को लेकर एक अधिसूचना जारी की गई है। इस अधिसूचना के तहत गुरुग्राम के आसपास से लगते लगभग 38 गांव निगम से जोड़ने के लिए प्रस्तावित है।

इनमें 34 गांवों के लोग गुरुग्राम नगर निगम से नहीं जुड़ना चाहते हैं। सरपंच एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि इन गांवों के लोगों की मांग है कि उन्हें पंचायती राज व्यवस्था से जोड़ा रखा जाए ताकि पंचायतें अपनी इच्छा के अनुसार गांव में विकास कार्यों को करवा सकें। इनमें से 28 गांवों की पंचायतों ने गुरुग्राम नगर निगम से न जोड़ने को लेकर प्रस्ताव पास भी कर दिए हैं।
इस संबंध में आज एसोसिएशन ने एक ज्ञापन भी डिप्टी सीएम को सौंपा। इस मौके पर जेजेपी जिलाध्यक्ष ऋषि राज राणा, गुरुग्राम सरपंच एसोसिएशन के प्रधान श्याम सुंदर, सतपाल ढांगू, कनैहा दोलताबाद, सरपंच वीर सिंह बजहेड़ा, रामबीर राणा, रामनिवास राणा, लीला सरपंच आदि शामिल रहे।

28 पंचायातों ने पास किया प्रस्ताव

गुरुग्राम सरपंच एसोसिएशन के प्रधान श्याम सुंदर ने बताया कि गुरुग्राम नगर निगम में शामिल न होने को लेकर 28 ग्राम पंचायतों ने प्रस्ताव पास किया है। जिनमें गांव बजछेडा, बाबूपुर, धर्मपुर,दोलताबाद, खेड़की माजरा, धनकोट, गढ़ी, हयातपुर, मोहम्मदहेड़ा काकरोला, सिकंदरपुर बड़ा, नवादा, नाहरपुर,नखडोला, रामपुरा, शिकोहपुर, नोरंगपुर, खो, मानेसर, कासन, पलड़ा, भांगरोला, बास हाटियां,बास कुसला, ढाणा, भोंडसी, उल्लावास और नया गांव शामिल है।
October 24, 2020

ऑनलाइन हनीट्रैप:फतेहाबाद में भाजपा नेता को वीडियो कॉल की, फिर पत्नी और भाई को अश्लील वीडियो भेजकर ब्लैकमेल किया

ऑनलाइन हनीट्रैप:फतेहाबाद में भाजपा नेता को वीडियो कॉल की, फिर पत्नी और भाई को अश्लील वीडियो भेजकर ब्लैकमेल किया

फतेहाबाद : फतेहाबाद के स्थानीय भाजपा नेता और वार्ड-10 के पार्षद प्रतिनिधि सुनील उर्फ सोनू कक्कड़ को फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजकर उसके बाद मैसेंजर के जरिए वीडियो कॉल करके ऑनलाइन हनीट्रैप में फंसाने का मामला सामने आया है। इलाके में चर्चा का विषय बने इस मामले को लेकर एक तरफ जहां कानूनी कार्रवाई पुलिस के द्वारा शुरू कर दी गई है, वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया के जरिए बीजेपी नेता ने साजिश के तहत बदनाम करने का आरोप लगाया है।
बीजेपी नेता सुनील उर्फ सोनू कुक्कड़ की शिकायत पर शहर थाना पुलिस ने आईपीसी की धारा 384 के तहत अदाया राजपूत नाम की लड़की के खिलाफ केस दर्ज किया गया है, क्योंकि इसी नाम से फेसबुक फ्रेंड रिक्वेस्ट बीजेपी नेता सुनील उर्फ सोनू कक्कड़ को प्राप्त हुई थी, जिसके बाद मैसेंजर पर वीडियो कॉल करके बीजेपी नेता से बात की गई।

मैसेंजर पर भेजा अश्लील वीडियो

सोनू कुक्कड़ ने दावा किया है कि वीडियो कॉल के बाद उसकी पत्नी और भाई के मैसेंजर पर एक अश्लील वीडियो भेजा गया, जिसमें ऊपर का हिस्सा यानी चेहरे से लेकर कमर तक का हिस्सा मेरा (सोनू कुक्कड़) है जबकि कमर से नीचे का हिस्सा किसी और का है और इस वीडियो का डर दिखाते हुए आरोपी ने पैसे की डिमांड की।
सोनू कक्कड़ ने बताया कि बदनामी को लेकर काफी डर के कारण पेटीएम और गूगल-पे के थ्रू 11-11 हजार रुपए आरोपी को भेजे गए। बीजेपी नेता ने दावा किया कि फतेहाबाद के एसपी की तरफ से अभी तक की पड़ताल में बताया गया है कि जिन नंबरों के जरिए कांटेक्ट किया गया है, यह सभी नंबर यूपी और बिहार के हैं। ऐसे में पुलिस की टीमें साइबर टीम के साथ पूरे केस की गंभीरता से जांच कर रही हैं और पूरे केस का दूध का दूध और पानी का पानी पुलिस कर देगी।

*लड़की के खिलाफ ब्लैकमेलिंग के आरोप में केस दर्ज*

वहीं डीएसपी सुभाष चन्द्र ने कहा है कि स्थानीय नेता सुनील उर्फ सोनू कक्कड़ की शिकायत पर अदाया राजपूत नाम की फेसबुक आईडी वाली लड़की के खिलाफ ब्लैकमेलिंग के आरोप में केस दर्ज कर लिया गया है। केस की जांच के लिए साइबर एक्सपर्ट की मदद ली जा रही है और जल्द ही इस पूरे मामले को ट्रेस करके आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
October 24, 2020

एक माह के अंदर दूसरी घटना, अब महिला एएसआई ने निगल लिया जहर

एक माह के अंदर दूसरी घटना, अब महिला एएसआई ने निगल लिया जहर

रोहतक : सदर थाने में तैनात महिला एएसआई ने जहरीला पदार्थ निगलकर आत्महत्या  कर ली। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

मामले के अनुसार, मूलरूप से भिवानी की रहने वाली 37 वर्षीय पपीता काफी समय से सदर थाने में तैनात थी। जो अपने पति के साथ पीडब्ल्यूडी क्वार्टर में रहती थी। शुक्रवार देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ निगल लिया। कुछ ही देर में उसकी हालत बिगड़ने लगी।
पता चलने के बाद परिवार के सदस्यों ने उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर शनिवार सुबह एएसआई ने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि वह काफी दिनों से बीमार चल रही थी। इस वजह से वह काफी परेशान थी। सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर शमशेर सिंह ने बताया कि आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका।
प्राथमिक जांच में बीमारी से परेशान होने की बात सामने आई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उधर, एएसआइ की आत्महत्या का पता चलते ही पुलिस के उच्च अधिकारियों ने भी मामले की जानकारी ली।
गौरतलब है कि करीब एक माह पहले पुलिस लाइन में तैनात हेड कांस्टेबल 38 वर्षीय सतेंद्र मलिक ने सुखपुरा चौक के पास स्थित अपने कमरे में कनपटी पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। सतेंद्र मलिक रोहतक पुलिस की स्वैट टीम में भी बतौर कमांडो तैनात रह चुके थे। मामले में पारिवारिक विवाद की बात सामने आई थी। एक माह के अंदर पुलिसकर्मी की आत्महत्या का यह दूसरा मामला है।