Breaking

Tuesday, November 3, 2020

November 03, 2020

सड़क की दुर्दशा को लेकर पांच नवंबर को बंद रहेगा रोहतक रोड

सड़क की दुर्दशा को लेकर पांच नवंबर को बंद रहेगा रोहतक रोड उड़ती धूल को लेकर दुकानदार जताएंगे रोष

जींद: फर्नीचर एसोसिएशन व जींद विकास संगठन ने अन्य संस्थाओं के सहयोग से पांच नवंबर को रोहतक रोड बन्द करने का फैसला लिया है। इस दिन इस रोड के दुकानदार रोष प्रकट करने के लिए अपनी-अपनी दुकानें बंद रखेंगे और रोहतक रोड़ बाईपास से लेकर चौधरी देवीलाल चौक तक प्रदर्शन करेंगे। 
सोमवार को दुकानदारों की एक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जीन्द विकास संगठन के अध्यक्ष राजकुमार गोयल व फर्नीचर एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश सिंघल ने की। बैठक में रामधन, विजय सैनी, अमित जैन, राजू सैनी, अंकित, सुरेन्द्र गर्ग, जसवंत लाठर, आशु सिंगला, मनीष गर्ग, सतीश शर्मा, रोहित, पवन गर्ग, धर्मपाल, संजय गर्ग, लाजपत, मुकेश गोयल इत्यादि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। 
बैठक को सम्बोधित करते हुए राजकुमार गोयल ने कहा कि बाईपास से लेकर चौधरी देवीलाल चौक तक रोहतक रोड पूरी तरह से बदहाल है। पूरी सड़क टूट कर उबड़-खाबड़ हो चुकी है। यहां रेत के गुब्बार है। पूरा रोड़ रेगिस्तान बन चुका है। 24 घण्टे रेत के गुब्बार उड़ते रहते है जिसके चलते लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। यहां के लोग नरक की जिन्दगी जी रहे है। दो साल से यहां के वाशिंदे करीबन 2 किलोमीटर लम्बी इस सड़क की दुर्दशा से परेशान है। लेकिन प्रशासन कोई सुनवाई नहीं कर रहा है। 
राकेश सिंघल ने कहा कि जीन्द विधानसभा उपचुनाव के दौरान फर्नीचर एसोसिएशन ने इस बदहाल के चलते किसी भी पार्टी को वोट न देने का फैसला किया था। उस समय मुख्यमन्त्री ने आश्वासन दिया था कि चुनाव खत्म होते ही सड़क बनवा दी जाएगी, लेकिन यह वायदा भी वायदा ही रहा। इस बदहाल सड़क की वजह से दर्जनों सड़क दुर्घटनाएं हो चुकी है। कईं लोग जान गवां चुके है। हर रोज यहां वाहन धंस रहे है। उड़ रहे रेत को रोकने के लिए प्रशासन ने कोई प्रयास नहीं किए है, जिसके चलते यहां के लोगो को आंखो और सांस की बिमारी होने लगी है। दो साल से न तो प्रशासन और न ही सरकार के जूं तक रेंग रही।
राजकुमार गोयल ने कहा कि प्रशासन और सरकार कुम्भकर्ण की नींद सोए हुए है। उन्हें नींद से जगाने के लिए 5 नवंबर को रोहतक रोड बंद का ऐलान किया गया है। 5 नवम्बर को सभी दुकानें बंद रखी जाएंगी।

November 03, 2020

स्कूल खोले गए:राजकीय स्कूलों में 25 प्रतिशत विद्यार्थी पहुंचे कक्षा लगाने, निजी स्कूल नहीं खुले

स्कूल खोले गए:राजकीय स्कूलों में 25 प्रतिशत विद्यार्थी पहुंचे कक्षा लगाने, निजी स्कूल नहीं खुले

करनाल : *केंद्र की गाइडलाइन के अनुसार* सोमवार को 9वीं से 12वीं कक्षा तक स्कूल खोले गए। लेकिन राजकीय स्कूल में ही 20 से 25 प्रतिशत ही विद्यार्थी अाए। कोचिंग सेंटरों पर भी विद्यार्थियों की संख्या काफी कम रही। विद्यार्थियों का अभी शिक्षण संस्थानों में कम आने का मुख्य कारण दिवाली के त्योहार नजदीक आना है। इसके अलावा अभी लोगों में काेरोना का डर बना हुआ है।
इसलिए अभिभावक बच्चों को भेजने में डरे हुए हैं। कोरोना के इस दौर में विद्यार्थी की पढ़ाई ऑनलाइन चल रही है। विद्यार्थियों को घर बैठे ही ऑनलाइन शिक्षा प्राइवेट व सरकारी स्कूलों द्वारा भेजी जा रही है। कोरोना के चलते कई माह बाद रेलवे रोड पर राजकीय आदर्श कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में छात्राएं स्कूलों में पहुंचीं। छात्रा स्वाती, नेहा व अंजलि ने बताया कि अभिभावक की सहमति से स्कूल में प्रवेश किया है सोशल डिस्टेसिंग व मास्क का ध्यान रखकर अपनी पढ़ाई को पूरा करेंगे। स्कूल के प्रिंसिपल मोहिंद्र सिंह नरवाल ने बताया कि स्कूलों में उनी विद्यार्थियों की एंट्री की जा रही है जो लिखित में अभिभावकों से स्कूल आने की सहमति दी गई है। वहीं, प्राइवेट स्कूल नहीं खुले।

*कॉलेजों में 15 नवंबर तक ऑनलाइन ही चलेगी कक्षाएं*

दयाल सिंह कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. चंद्रशेखर भारद्वाज ने बताया कि कॉलेजों और यूनिवर्सिटी को खोलने के लिए उच्चतर शिक्षा विभाग ने सोमवार को पत्र जारी कर दिया है। जिसके अनुसार अभी कॉलेजों में आॉनलाइन पढ़ाई शुरू करनी होगी। 16 नवंबर से कॉलेज भी खोले जा सकते है।

*कॉलेजों व विद्यार्थी इन बातों का रखेगें विशेष ध्यान*

कॉलेजों में विद्यार्थी इन बातों का रखेगें विशेष ध्यान सभी छात्र और कर्मचारी एक चेहरा पहने हुए कॉलेजों में पहुंचने के लिए मास्क पहनना अनिवार्य होगा। खासकर जब कक्षा में, या समूहों में कोई भी गतिविधि करना, प्रयोगशालाओं में या पुस्तकालयों में पढ़ना। छात्रों को यह सुनिश्चित करना और जागरुक करना कि वे दूसरों के मास्क को आदान-प्रदान न करे। इसके अलावा अन्य सावाधानियां बरतने की जरूरत है।

बसताड़ा के महिला कॉलेज में पांच नवंबर तक चलेगी दाखिला प्रक्रिया

जीटी रोड बसताड़ा स्थित महिला कॉलेज में दाखिला प्रक्रिया जारी है। छात्राएं कॉलेज पहुंचकर दाखिला ले रही हैं। कॉलेज प्रबंधन के मुताबिक, पिछले सत्र के मुकाबले इस बार दाखिलों की संख्या में इजाफा हुआ है। छात्राएं आने वाली पांच नवंबर तक प्रवेश ले सकती हैं। एडमिशन लेने के लिए छात्राओं को कॉलेज में आना होगा। जहां पर उनके शैक्षणिक दस्तावेज चेक किए जाएंगे। बसताड़ा में महिला कॉलेज बनने के बाद आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों की बेटियां का रूझान कॉलेज की ओर बढ़ा है। कॉलेज के कार्यकारी प्रिंसिपल नरेश कुमार ने बताया कि छात्राओं की संख्या भी पिछले साल के मुकाबले पचास प्रतिशत बढ़ी है। कॉलेज प्रबंधन से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक, अब तक लगभग 100 से ज्यादा छात्राओं ने विभिन्न स्ट्रीम में एडमिशन लिया है। बीए में 65 छात्राओं, बीकॉम में 30 तथा बीएससी प्रथम वर्ष में 10 छात्राओं के एडमिशन हो चुके हैं।
November 03, 2020

त्योहार:करवाचौथ पर बाजारों में रौनक, ब्यूटी पार्लर्स में महिलाओं की दिखी भीड़

त्योहार:करवाचौथ पर बाजारों में रौनक, ब्यूटी पार्लर्स में महिलाओं की दिखी भीड़

जींद : करवाचौथ के लिए बाजार सजकर तैयार हो गए हैं। मेकअप और मेहंदी आर्टिस्ट की स्टॉलों पर महिलाओं की काफी भीड़ देखी जा रही है। ब्यूटी पार्लर में मेकअप कराने के लिए बुकिंग जारी है। इनमें विशेष पैकेज देकर महिलाओं को लुभाया जा रहा है। वहीं बाजार में करवा और पूजा सामग्री की खरीदारी भी जोरों पर चल रही है। कोरोना से उभर रहे बाजारों में करवाचौथ पर खासी रौनक दिखाई दे रही है।

वहीं करवाचौथ को लेकर भी नए-नए आइटम बाजार में आए हैं। सुहागिनें दुकानों पर ऐसी पूजा की थाली सजवा रही हैं जिसमें पति-पत्नी का फोटो छपा है। इस विशेष पूजा थाली में चार बर्तन थाली, गिलास, लोटा और छलनी है। इसकी कीमत 500 रुपए है। इसके अलावा दुकानों पर डिजाइनर साड़ियां, ज्वैलरी और चूड़ियां महिलाओं को आकर्षित कर रही हैं। इन पर डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। एनआईटी एक नंबर स्थित मेहंदी आर्टिस्टों की स्टॉल पर महिलाओं की खूब भीड़ है।
मेहंदी आर्टिस्ट सोनू के अनुसार एक हाथ पर मेहंदी के लिए 150 और दोनों पर हाथ पर मेहंदी लगवाने के लिए 250 रुपए लिए जा रहे हैं। इस समय अरेबिक स्टाइल की मेहंदी का ट्रेंड चल रहा है। बांबे स्टाइल, जयपुरी और राजस्थानी स्टाइल को भी महिलाएं खूब पसंद कर रही हैं। वहीं मेहंदी को आकर्षक दिखाने के लिए टैटू भी बनाए जाते है। बुधवार को होने वाले करवा चौथ के लिए सोमवार व मंगलवार के लिए बुकिंग हो चुकी है।

November 03, 2020

बरोदा उपचुनाव:जींद के एसपी, बबीता फौगाट और डीएसओ के खिलाफ दी शिकायत

बरोदा उपचुनाव:जींद के एसपी, बबीता फौगाट और डीएसओ के खिलाफ दी शिकायत

गोहाना/रोहतक : कांग्रेस नेता सोमवार को लघु सचिवालय में बरोदा उपचुनाव के ऑब्जर्वर और बरोदा विधानसभा क्षेत्र के सहायक निर्वाचन निर्वाचन अधिकारी एवं तहसीलदार से मिले। उन्होंने ऑर्ब्जवर को जींद के एसपी ओपी नरवाल, हरियाणा महिला विकास कारपोरशन की चेयरपर्सन बबीता फौगाट, जिला खेल अधिकारी (डीएसओ) रमेश हुड्डा और एक गैस एजेंसी संचालक के खिलाफ शिकायत दी।
कांग्रेस नेताओं ने इन अधिकारी, गैस संचालक पर आचार संहिता का उल्लंघन करने और भाजपा केप्रत्याशी योगेश्वर दत्त के पक्ष में प्रचार करने का आरोप लगाया। उन्होंने इसकी जांच कराने की मांग की।
कांग्रेस के रोहतक से विधायक भारत भूषण बतरा, सोनीपत से विधायक सुरेंद्र पंवार, पूर्व ललित नागर व अन्य नेता सोमवार उपमंडलीय परिसर में पहुंचे। आरोप लगाया कि एसपी ओपी नरवाल गांव कथूरा में है। वे ग्रामीणों पर भाजपा के पक्ष में मतदान करने का दबाव बनवा रहे हैं।
इसी तरह से बबीता फौगाट भी उच्च पद कार्यरत है। वहीं, जिला खेल अधिकारी रमेश हुड्डा पर आरोप है कि 26 अक्टूबर को खेल मंत्री संदीप सिंह आए तो उन्होंने खेल प्रशिक्षकों को कार्यक्रम में आने के आदेश दिए थे। एसपी ओपी नरवाल ने कहा कि इस मामले की मुझे कोई जानकारी नहीं है। इधर, रोहतक में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि बरोदा में भाजपा की ओर से फ्री सिलेंडर बांटकर आचार संहिता का उल्लंघन किया जा रहा है। कई गांवों से शराब और रुपए बांटने की खबरें आ रही हैं। हुड्डा ने कहा कि खुद भाजपा उम्मीदवार ने लोगों में सिलेंडर बांटने की बात कबूल की है। इसलिए चुनाव आयोग को शिकायत दी है।
November 03, 2020

हुड्डा का आरोप:बराेदा में लोगों को बांटे जा रहे सिलेंडर, शराब और रुपए, चुनाव आयोग करे कार्रवाई

हुड्डा का आरोप:बराेदा में लोगों को बांटे जा रहे सिलेंडर, शराब और रुपए, चुनाव आयोग करे कार्रवाई

रोहतक : बीजेपी-जेजेपी ने बरोदा उप-चुनाव में वोटिंग से पहले ही अपनी हार स्वीकार कर ली है। इसीलिए वो वोट हासिल करने के लिए सरेआम आचार संहिता का उल्लंघन कर रही हैं।
ये कहना है राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा का। बरोदा में कई जगह सिलेंडर, शराब और रुपये बांटने की खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए सांसद दीपेंद्र ने कहा कि बरोदा में पक्की हार सामने देखकर बीजेपी ऐसे ओछे हथकंडे अपना रही है।
सरकारी संरक्षण में शराब, रुपये और गैस सिलेंडर बांटे जा रहे हैं। ख़ुद बीजेपी उम्मीदवार ने लोगों में सिलेंडर बांटने की बात मानी है।
ऐसे में चुनाव आयोग को मौन तोड़ते हुए तुरन्त कार्रवाई करनी चाहिए। सांसद दीपेंद्र ने कहा कि उपचुनाव में बरोदा की जनता किसी सरकारी प्रलोभन में फंसे बिना मुद्दों के आधार पर वोट करेगी। उन्होंने उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी की जीत का दावा किया।

Monday, October 26, 2020

October 26, 2020

असमर्थ महिलाओं को बाटा 100 मन गेहूं

असमर्थ महिलाओं को बाटा 100 मन  गेहूं

जींद : असमर्थ महिला कल्याण समिति ने 25 अक्टूबर को नरवाना रोड पर समिति के कार्यालय में कोरोना वायरस से  रक्षार्थ शारीरिक दूरीया, मास्क व सैनिटाइजेशन जैसे जरूरी नियमों का पालन करते हुए।समिति के 24 वे वर्ष के वार्षिक अन्न वितरण समारोह का आयोजन किया।समारोह की अध्यक्षता समिति के प्रधान व डीएवी स्कूलो के क्षेत्रीय अधिकारी डॉ. धर्मदेव विद्यार्थी ने की जबकि मुख्य अतिथि के तौर पर डिप्टी सीएमओ डॉ राजेश भोला जी रहे व विशिष्ट अतिथि  अतुल प्रताप चौहान मौजूद रहे। समारोह में समिति से  पंजीकृत 40 असमर्थ महिला को समिति की और से 100 मन गेहूं  बांटा गया तथा  समिति के कानून मंत्री गगनदीप बैरागी एडवोकेट व अनिल गौतम एडवोकेट ने समिति को कानूनी सहायता निशुल्क दी।समारोह को संबोधित करते हुए समिति के प्रधान डॉ. धर्मदेव विद्यार्थी ने कहा कि संसार में जो कुछ भी होना है उसका खाका तो परमात्मा ने पहले ही बना रखा है। हमें तो उसमें केवल रंग मात्र भरना है। इसलिए आप  परमात्मा के खाके अच्छे से अच्छा रंग भरने का प्रयत्न करो।समारोह के मुख्य अतिथि डिप्टी सीएमओ डॉ. राजेश भोला जी ने कहा मे पिछले कई वर्षों से जींद में कार्यरत हूं। मुझे समिति की यह व्यवस्था बहुत अच्छी लगी कि इस समिति की कार्यकारिणी असमर्थ महिलाओं को दी जाने वाली गेहूं की खरीद के अतिरिक्त समिति के अन्य सभी  काम निशुल्क तथा अपने अपने  व्यक्तिगत पैसों से करती है।  समारोह में रामनिवास शर्मा  तेलू राम शर्मा, सिया राम शास्त्री, राहुल शर्मा,अतुल प्रताप चौहान, कैलाश गर्ग ,पीसी जैन ,सुभाष बैरागी, गगनदीप बैरागी एडवोकेट, अनिल गौतम एडवोकेट , हवा सिंह यादव ,वीरेंद्र यादव  सूबेदार रामसिंह, रमेश रेढू, मोहनलाल अत्री, ऋषि राज शर्मा, आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Sunday, October 25, 2020

October 25, 2020

आधुनिकरण की दौड़ में हम भूलते जा रहे हैं पौराणिक परम्पराओं को - गौतम सत्याराज

 सांझी को दिखा आमजन को करवाया लोक संस्कृति से अवगत,आधुनिकरण की दौड़ में हम भूलते जा रहे हैं पौराणिक परम्पराओं को-गौतम सत्यराज

जींद :( संजय तिरँगाधारी ) ग्रामीण अंचल में लोककला और संस्कृति से लोगों को जागरूक करने के लिए चल रहे  साप्ताहिक कार्यक्रम का आज समापन हुआ |  कार्यक्रम के आयोजक व संयोजक गांव ढिगाना निवासी गौतम सत्याराज रहे। इस सांझी कार्यक्रम में पुराने समय की लोक संस्कृति को दिखाने का प्रयास किया जिसमें पुरानी समय के बर्तन, घड़े ताली, आटा चक्की, दही निकालने की रई आदि का प्रदर्शन किया गया।

 कार्यक्रम के आयोजक व संयोजक गौतम सत्याराज ने बताया कि  ग्रामीण आंचल में स्त्रियां अपने घर आंगन की दिवारों पर सांझी के परंपरागत भित्ति चित्रों की रचना करती हैं । सांझी का अर्थ सांझ सांय अथवा अर्चना से है। नवरात्रों के दौरान सांयकाल को भक्ति गीतों के साथ पूजा अर्चना करके भोग लगाया जाता हैं। घर को अनिष्ठ से बचाने के लिए और सौभाग्य अर्जन की मंशा से स्त्रियां इसे एक कृति का रूप देती हैं। मां गौरी देवी की मान्यता भी इस संध्या सांझी से जुड़ी हैं। कुंवारी कन्याओं द्वारा मनाए जाने वाले अनुष्ठानिक व्रत को हरियाणा में ही नही बल्कि समूचे उत्तरी भारत में इनकी मान्यता है, लेकिन हरियाणा प्रांत में इसकी छटा निराली होती है। हरियाणा में अश्विन मास के शुक्ल पक्ष से दसंवी तक सांझी की पूजा होती है। घर के आंगन की दीवार पर सांझी को बनाया जाता हैं। सांझी के सभी अंगों को बनाकर उन्हे दीवार पर उकेरी गई गोबर खडिया मिट्टी से जोड़ दिया जाता है। दस दिन तक कन्याएं इसकी पूजा करती हैं और विजय दशमी यानि दशहरे के दिन इसका समापन उत्सव मनाया जाता है और सांझी को दीवार से उतारकर पानी में विसर्जित किया जाता है । सांझी विसर्जन का दृश्य रोमांचक होता है । बालाएं गीत गाती हुई सांझी को जोहड़ नदी या तालाब पर ले जाती हैं। 

आपको बता दे कि गौतम सत्याराज काफी समय से लोककला संस्कृति को प्रदर्शित करने में लगे हुए और पुरानी कला के अवशेषों को सहेजने का काम करने में लगे हुए हैं । अबकी बार इस कार्यक्रम में दीवार पर कोविड का मंत्र दिया गया जिसमें दो गज की दूरी के साथ मास्क लगाने का संदेश भी दिया जा रहा है। इसके अलावा दीवारों पर हरियाणवी लोककला को दिखाने के लिए पेंटिंग बनाई गई है। यह कार्यक्रम उन्होंने अपने पुराने घर में किया है जहां पर उन्होंने घर को लोककलां का म्यूजिमय बना दिया है। अब हर कोई सांझी कलां के साथ पुरानी लोककलां को देखने के लिए ढिगाना गांव में आ रहे हैं।

 इस अवसर पर आज गांव ढिगाना में ब्लू ओशियन फाउंडेशन द्वारा सांझी पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे संस्था के फाउंडर नरेश कालीरमन, जिला प्रधान राजीव यादव, मुकेश, राकेश सरीन आदि भी शामिल हुए।