Breaking

Tuesday, September 14, 2021

September 14, 2021

कैरियर काउंसलिंग जैसे कार्यक्रम विद्यार्थियों के लिए खोलते हैं नए रास्ते: त्रिपाठी

*कैरियर काउंसलिंग जैसे कार्यक्रम विद्यार्थियों के लिए खोलते हैं नए रास्ते: त्रिपाठी*
जींद : ( संजय कुमार ) ÷ सुप्रीम सीनियर सेकेंडरी स्कूल जींद में विद्यार्थियों के कॅरियर काउंसलिंग सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में कॅरियर काउंसलर पानीपत इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनिरिंग एंड टेक्नोलॉजी के काउंसलिंग व योग एक्सपर्ट आचार्य पवन ने कॅरियर को लेकर चिन्तित विद्यार्थियों की सभी जिज्ञासाओं को शांत किया। काउंसलर पवन ने छात्रों को मोटिवेट करते हुए विभिन्न कोर्स के स्वरूप और महत्व भी बताया कार्यक्रम  ग्याहरवीं व बारहवीं के विद्यार्थियों ने भाग लिया। विद्यालय के प्राचार्य सतेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि काउंसलिंग से विद्यार्थियों को अपनी क्षमताओं और कमजोरियों का पता चलता है। कॅरियर काउंसलिंग सेमिनार विद्यार्थियों के भविष्य के लिए बेहतर कदम है साथ ही प्रोफेशनल कोर्स की तैयारी कैसे करें इस बारे में भी बताया।  प्रबंधन समिति के अध्यक्ष शरद अत्री ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि सेमिनार विद्यार्थियों के लिए एक अच्छा अवसर साबित होगा। इसमें कॅरियर से जुड़ी तमाम जानकारियां जो पवन जी द्वारा दी गई है विद्यार्थियों को कॅरियर की दिशा में बढऩे के लिए विशेष रूप से मददगार होगी व प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को फायदा होगा क्योंकि छात्रों को सही मार्गदर्शन मिलना जरूरी है। विद्यार्थियों की क्षमता के अनुसार काउंसलर को रास्ता बताना चाहिए, जिससे छात्र विषय का चयन कर सके। सही मार्गदर्शन मिलने से छात्र सही विषय का चयन कर सकते है। इस सेमिनार में बच्चों के साथ साथ अध्यापक राजकुमार शर्मा, मोहित बब्बर, अनीता ढांडा, राजेंद्र कुमार, प्रतीक, प्रियंका ने भी भाग लिया।

Sunday, September 12, 2021

September 12, 2021

मानवीय जिंदगी को बचाना ही मानव धर्म - सतेंद्र त्रिपाठी

*मानवीय जिंदगी को बचाना ही मानव धर्म - सतेंद्र त्रिपाठी*
जींद : ( संजय कुमार ) ÷ सुप्रीम सीनियर सेकेंडरी स्कूल जींद में शनिवार को अंतरराष्ट्रीय प्राथमिक उपचार दिवस मनाया गया जिसमें विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं ने प्राथमिक उपचार के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल की। विद्यालय की शिक्षिका अनीता ढांडा व शारीरिक शिक्षक राजेंद्र कुमार ने बच्चों को प्राथमिक उपचार कैसे करें इसके बारे में बारीकी से सिखाया संगीत अध्यापक मोहित बब्बर ने बताया कि विश्व प्राथमिक उपचार दिवस की शुरुआत रेडक्रॉस ने की है यह अंतरराष्ट्रीय संगठन है जिसकी शुरुआत सन 1863 में हुई व इस से जुड़ी अनेकों जानकारियां बच्चों को दी। विद्यालय के प्राचार्य सतेंद्र त्रिपाठी ने बच्चों को अंतरराष्ट्रीय प्राथमिक उपचार दिवस का महत्व बताते हुए कहा कि रेड क्रॉस का मुख्य कार्य मानव सेवा और आपदा स्थिति में माननीय जिंदगी को बचाना है उन्होंने यह भी बताया कि कई बार ऐसा देखा जाता है कि लोग घरों या बाहर किसी कारणवश चोटिल हो जाते हैं ऐसी स्थिति में लोग घबरा कर अस्पताल चले जाते हैं कुछ मामूली चोटों को प्राथमिक उपचार से घर पर ही ठीक किया जा सकता है। इसका महत्व बताने के लिए व इसके प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से यह दिवस अहम है हमें अपने घरों में फर्स्ट एड किट रखनी चाहिए वह यात्रा के दौरान भी इसे साथ रखना चाहिए। इस मौके पर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष शरद अत्री ने भी बच्चों को संबोधित किया व प्राथमिक उपचार दिवस की महत्वता को बताया साथ ही यह भी बताया कि सामाजिक गतिविधियों से जुड़ी ऐसी छोटी-छोटी जानकारियां बच्चे को उसकी शिक्षा के दौरान ही देनी चाहिए जिससे उनके अंदर सामाजिक सेवा की भावना उजागर हो व आगे चलकर समाज सेवा में योगदान दे सकें इस अवसर पर राजकुमार शर्मा, करूणा शर्मा व सभी अध्यापकों ने भी भाग लिया।

Friday, September 10, 2021

September 10, 2021

भाजपा के एक नहीं, दर्जनों नेता पार्टी में शामिल होने की तैयारी कर रहे हैं : सुशील गुप्ता

भाजपा के एक नहीं, दर्जनों नेता पार्टी में शामिल होने की तैयारी कर रहे हैं : सुशील गुप्ता
जींद : राज्यसभा सांसद एवं हरियाणा में आम आदमी पार्टी के प्रभारी डॉ. सुशील गुप्ता ने कहा कि भाजपा के एक नहीं, दर्जनों नेता पार्टी में शामिल होने की तैयारी कर रहे हैं। किंतु पार्टी ने उन भाजपाईयों को दो टूक शब्दों में कहा है कि अगर किसानों के संघर्ष में साथ देना है तो अभी मोर्चा संभालना होगा। आम आदमी पार्टी के प्रभारी डॉ. सुशील गुप्ता गुरूवार को जींद में किसान-मजदूर खेत बचाओ महायात्रा के स्वागत के दौरान रानी तालाब चौक पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। जींद में पहुंचने पर हरियाणा के पंचायती एवं निकाय चुनाव संयोजक राजेंद्र गुप्ता और पार्टी के कार्यकत्र्ताओं ने गद्दा देकर सम्मानित किया, वहीं पिंडारा से पहुंचे चंद्रानंद स्वामी ने भगवान परशुराम की प्रतिमा भेंट की। महायात्रा का रानी तालाब चौक पर पहुंचने का समय सुबह 11 बजे तय किया हुआ था, किंतु यह यात्रा साढ़े 4 घंटे देरी से पहुंची। राजेंद्र गुप्ता ने कहा कि आप पार्टी के कार्यकत्र्ताओं में इस कद्र जोश भरा पड़ा है कि चार तो क्या 40 घंटे सड़कों पर खड़े होकर अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में किसानों के हित में आवाज बुलंद कर सकते हैं।
सांसद सुशील गुप्ता ने कहा कि यह महायात्रा किसानों और मजदूरों की आवाज बुलंद करने के लिए पूरे प्रदेश में निकाली जा रही हैं। किसान 9 महीने से ज्यादा समय से बॉर्डर और सड़कों पर धरना दे रहे हैं। इस संघर्ष के दौरान 600 किसान शहीद हो चुके हैं। आम आदमी पार्टी इस महायात्रा के मार्फत आवाज बुलंद कर रही है कि आंदोलन में मरे किसानों को शहीद का दर्जा, आश्रित परिवार में से एक को स्थाई नौकरी और किसानों पर दर्ज मुकद्दमों की वापिसी की जाएं। किंतु सरकार के रूख के लिहाज से यह दिखाई दे रहा है कि उनको अन्नदाताओं की कोई फिक्र नहीं है। इसलिए किसानों के सिर फुड़वाने वाले एसडीएम पर कार्रवाई की बजाय उसे चंडीगढ़ बुलाकर तरक्की दी गई हंै। मुख्यमंत्री मनोहरलाल को किसान पिटवाने में आनन्द आता हैं। इससे बड़ी विडम्बना क्या होगी कि मुख्यमंत्री अपने हल्के तक में नहीं आ सकता। पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा नेता बीरेंद्र सिंह की आम आदमी पार्टी में शामिल होने की चर्चाओं को लेकर पूछे गये सवाल पर गुप्ता ने कहा कि भाजपा के अनेकों नेता पार्टी में शामिल होना चाहते हैं। फिलहाल ये भाजपाई मलाई खाने के चक्कर में नहीं आ रहे हैं। इसलिए उनको साफ कह दिया है कि अभी नहीं तो कभी नहीं। उन्होंने कहा कि महायात्रा को प्रदेश में भारी रिस्पॉन्स मिल रहा हैं। इस मौके पर जिला प्रधान लाभ सिंह, वीरेंद्र आर्य, डॉ. रजनीश जैन आदि आप नेता मौजूद थे।

Thursday, September 9, 2021

September 09, 2021

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा:नाममात्र बढ़ोतरी किसानों से मजाक

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा:नाममात्र बढ़ोतरी किसानों से मजाक
चंडीगढ़ : पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने गेहूं, जौ, चने की एमएसपी में मात्र लगभग दो से ढाई प्रतिशत की बढ़ोत्तरी को नाकाफी बताते हुए, किसानों के साथ मजाक करार दिया है। उन्होंने कहा किसान की फसल की लागत बहुत बढ़ गई है, आज पेट्रोल-डीजल की कीमतें आसमान छू रही हैं। लेबर ,खाद, बीज, दवाई और बाकी रोजमर्रा की चीज़ों के दाम भी रिकॉर्ड ऊंचाई के स्तर पर हैं।
एक तरफ सरकार 2022 तक किसानों की आय डबल करने का वादा करती है और दूसरी तरफ उसे पिछले साल सिर्फ ढाई फीसदी और इस साल घटाकर नाममात्र सिर्फ 2 फीसदी की रेट बढ़ोत्तरी का झुनझुना थमा दिया। यूपीए सरकार के दौरान गेहूं के रेट में हर साल औसतन 9-10 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी होती थी।
September 09, 2021

हरियाणा बोर्ड के 53वें स्थापना दिवस पर लिया बड़ा फैसला

हरियाणा बोर्ड के 53वें स्थापना दिवस पर लिया बड़ा फैसला:

प्रदेश में 11 साल बाद इस सत्र से 8वीं के छात्रों की परीक्षाएं बोर्ड लेगा, तैयारी पूरी
भिवानी : 10वीं और 12वीं की तरह अब 8वीं कक्षा के विद्यार्थियों को भी इस सत्र में बोर्ड की परीक्षाएं देनी होगी। बुधवार काे हरियाणा विद्यालय शिक्षा बाेर्ड के 53वें स्थापना दिवस पर बोर्ड चेयरमैन जगबीर सिंह ने यह जानकारी दी। उन्हाेंने कहा, ‘शिक्षा विभाग से प्राप्त पत्र के अनुसार, आरटीई के नियमों में संशोधन कर बोर्ड की ओर से 8वीं की भी परीक्षाएं ली जाएंगी।’
गौरतलब है कि 10वीं का परिणाम अपेक्षाकृत काफी कम बना हुआ है। शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए सरकार 8वीं की बोर्ड परीक्षा शुरू कर रही है। बोर्ड के वाइस चेयरमैन वेदप्रकाश यादव ने कहा, ‘प्राथमिक शिक्षा विभाग ने 2020 में ही पत्र भेज 8वीं की परीक्षा कराने के निर्देश दे दिए थे।
*2009-10 में ली गई थी अंतिम बार बोर्ड परीक्षा*
हरियाणा बोर्ड की अभी 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा होती है। राइट टू एजुकेशन एक्ट लागू होने के बाद 11 साल पहले 8वीं कक्षा का बोर्ड हटा दिया गया था। 2009-10 में आखिरी बार 8वीं की बोर्ड परीक्षाएं हुई थीं। 8वीं कक्षा तक कोई बच्चा फेल नहीं करने की नीति से विद्यार्थियों की पढ़ाई का स्तर कम हो गया।
September 09, 2021

नगर निगम की हाउस मीटिंग की अवमानना करने पर गृह मंत्री ने एसई को किया सस्पेंड

नगर निगम की हाउस मीटिंग की अवमानना करने पर गृह मंत्री ने एसई को किया सस्पेंड
चंडीगढ़ : हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने गुड़गांव नगर निगम में मेयर व अधीक्षण अभियंता के बीच चल रहे विवाद पर संबधित अधीक्षण अभियंता रमेश शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलबिंत करने के आदेश दे दिए हैं। विज ने कहा कि भारत लोकतांत्रिक देश हैए किसानों के साथ वार्ता चल रही है।
बैठक के बाद पत्रकारों द्वारा गुड़गांव नगर निगम में मेयर व अधीक्षण अभियंता के बीच चल रहे विवाद पर पूछे गए सवाल पर कहा कि गुड़गांव नगर निगम की मेयर ने उन्हें बताया है कि संबंधित अधीक्षण अभियंता से उनके कुछ सवाल थे, लेकिन सवालों का जवाब देने की बजाय वे मीटिंग से उठकर चले गए। उन्होंने संबधित एसई रमेश शर्मा को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करने के आदेश दे दिए हैं।
September 09, 2021

गोली मारकर हत्या करने के मामले में 50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

गोली मारकर हत्या करने के मामले में 50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार
-हत्या के मामले में गवाह गांव अलीपुरा के मास्टर की गोलियां मारकर की थी हत्या
-आरोपी पर रोहतक, झज्जर जिलों में पहले सर दर्ज है हत्या व हत्या के प्रयास के मामले
जींद ÷ ( संजय कुमार ) सीआईए जींद ने जींद व अन्य जिलों में हत्या व हत्या के प्रयास   में 50 हजार रुपए के इनामी बदमाश को काबू किया है।
थाना उचाना के अंतर्गत अलीपुरा गांव में मास्टर सुरेश शर्मा की गोलियां मारकर हत्या कर दी थी। 
सीआईए इंचार्ज अनूप सिंह ने बताया कि आरोपी नवीन उर्फ भोलू वासी रिठाल जिला रोहतक ने अपने साथियों हर्ष वासी डिघल, संजीत उर्फ सनी वासी सुनारिया, लोकेश उर्फ़ गोगी वासी शीतल नगर कॉलोनी रोहतक के साथ मिलकर विगत 14 जून 2021 को अलीपुरा गांव के रहने वाले सुरेश की गोली मारकर हत्या कर दी थी। मृतक सुरेश हत्या के मामले में पीजीआई थाना रोहतक में गवाह था। जिसकी रोहतक अदालत में गवाही नहीं हुई थी। उपरोक्त आरोपियों को पकड़ने की जिम्मेवारी सीआईए इंचार्ज निरीक्षक अनूप सिंह के नेतृत्व में सीआईए स्टाफ जींद को सौंपी गई। सीआईए स्टाफ जींद में कार्रवाई करते हुए आरोपी हर्ष वासी डीघल को दिनांक 5 जुलाई 2021को गिरफ्तार किया था व दिनांक 22 जुलाई 2021 को 50 हजार रूपए का इनामी बदमाश संजीत उर्फ सन्नी को पहले ही सीआईए स्टाफ जींद गिरफ्तार कर चुका है। अब गुप्त सूचना के आधार पर 50 हजार के इनामी बदमाश गांव रिठाल निवासी नवीन उर्फ भोलू को गांव पोली, जुलाना से काबू कर लिया गया है। आरोपी नवीन पर रोहतक व झज्जर जिले में हत्या व हत्या के प्रयास के मामले दर्ज है।
आरोपी को बुधवार को अदालत में पेश करके 8 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है जिस दौरान आरोपी से गहनता से पूछताछ की जाएगी वह वारदात में प्रयोग गाड़ी वह दो पिस्तौल भी बरामद किए जाएंगे।