Breaking

Tuesday, February 8, 2022

February 08, 2022

वन टाइम सेटलमेंट स्कीम का लाभ उठाएं महिला उद्यमी, शत प्रतिशत ब्याज होगा माफ

वन टाइम सेटलमेंट स्कीम का लाभ उठाएं महिला उद्यमी, शत प्रतिशत ब्याज होगा माफ 
चरखी दादरी : हरियाणा सरकार ने महिलाओं के लिए महिला विकास निगम के ऋणों के बकाया ब्याज को माफ करने के लिए वन टाइम सेटलमेंट (ओटीएस) योजना शुरू की है। इसके तहत महिला लाभार्थी मूल ऋण की पूरी बकाया राशि का भुगतान एकमुश्त या 6 किश्तों में एक जून, 2022 तक लौटाती है तो उसका सारा ब्याज माफ कर दिया जाएगा। महिला एवं बाल विकास कार्यक्रम अधिकारी गीता सहारण ने बताया कि यह योजना उन ऋण लेने वाली महिलाओं को कवर करेगी जिनका ब्याज 31 मार्च 2019 को निगम को भुगतान के लिए बकाया है। योजना 31 मार्च 2019 को डिफॉल्ट रूप से मूल राशि पर लागू होगी, उसके बाद भुगतान की गई मूल राशि शामिल नहीं होगी। उन्होंने बताया कि ऋण लेने वालों को 6 महीने के भीतर इसका लाभ उठाने की अनुमति दी जाएगी।यदि बकाया मूल राशि को एकमुश्त या किश्तों में छह महीने के भीतर चुका दिया जाता है तो वह लाभार्थी महिला ब्याज की 100 फीसदी छूट के लिए पात्र होगी।. कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि छूट का लाभणी को बकाया मूलधन की अंतिम किश्त के भुगतान के समय दिया जाएगा। ब्याज में छूट केवल उन्हीं कर्जदारों को दी जाएगी, जो 6 माह के भीतर पूरी बकाया मूल का भुगतान कर देंगी। योजना के लाभार्थी कम से कम एक वर्ष के अंतराल के बाद ही भविष्य में एक और ऋण अग्रिम ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि सरकार की योजना छह महीने तक मान्य होगी और किसी भी आधार पर या किसी न्यायालय के मामले या मध्यस्थता के बहाने योजना की मान्यता अवधि समाप्त होने के बाद किसी भी दावे पर विचार नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया की हरियाणा महिला विकास निगम की णी लाभार्थी को लाभ देने की इस प्रक्रिया में सरकार को कोई फायदा नहीं है, फिर भी महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार ने यह स्कीम लागू की है। गीता सहारण ने सभी महिला उद्यमियों से आह्वान किया है कि वे इस योजना का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाएं। यह योजना सीमित समय के लिए है। ऐसे में बिना देरी सौ फीसदी ब्याज माफी योजना का लाभ उठाना चाहिए।
February 08, 2022

हरियाणा सरकार ने नकारे बुजुर्गों की पेंशन रोकने के आरोप

हरियाणा सरकार ने नकारे बुजुर्गों की पेंशन रोकने के आरोप, एक-दो दिन में खातों में भेजे जाएंगे रुपये

 चंडीगढ़ : हरियाणा में बुजुर्गों की पेंशन रोकने के आरोपों को नकारते हुए प्रदेश सरकार ने कहा कि पिछले सात साल में ना केवल सामाजिक पेंशन में ढाई गुना बढ़ोतरी की है बल्कि पेंशन भोगियों की संख्या भी 2015 के मुकाबले दोगुनी हो गई है। वर्ष 2015 में 15,55,440 लाभार्थियों को एक हजार रुपये प्रतिमाह पेंशन दी जाती थी और जबकि आज लाभार्थियों की संख्या 28,57,529 हो गई है और पेंशन एक हजार से बढकर ढाई हजार रुपये प्रतिमाह दिए जा रहे हैं। हरियाणा सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि सरकार द्वारा बुढ़ापा पेंशन समय पर दी जा रही है और पेंशन को खत्म नहीं किया जा रहा। उन्होंने कहा कि जिन्हें अभी पेंशन नहीं मिली है आगामी एक दो दिनों में उनके खातों में पेंशन का पैसा आ जाएगा। वर्ष 2013-14 में हरियाणा में 1000 रुपये पेंशन मिलती थी जिसे 2014-15 में 1200 रुपये, 2015-16 में 1400 रुपये, 2016-17 में 1600 रुपये, 2017-18 में 1800 रुपये, 2018-19 में 2000 रुपये, 2019-20 में 2250 रुपये और 2020-21 में 2500 रुपये किया गया। हरियाणा में वर्तमान में बुजुर्गों को 2500 रुपए पेंशन दी जा रही है जो कि अन्य राज्यों की तुलना में काफी ज्यादा है। हरियाणा की अपेक्षा कांग्रेस शासित पंजाब में बुजुर्गों को केवल 1500 रुपए पेंशन मिलती है। दिल्ली में बुजुर्गों को करीब 2000 रुपये बतौर पेंशन मिलते हैं। वहीं राजस्थान में यह पेंशन 750 से 1000 रुपये तक है। प्रवक्ता ने बताया कि सीएम मनोहर लाल का कहना है कि अब प्रदेश में 60 वर्ष की आयु पूरी होने पर वृद्धावस्था पेंशन खुद ब खुद लग जाएगी। जिन लोगों के पास जन्मतिथि का कोई साक्ष्य नहीं है, उनकी जन्मतिथि को सत्यापित किया जाएगा। इसके लिए अपनाई जाने वाली प्रणाली पर सरकार जल्द विचार करेगी।

Saturday, February 5, 2022

February 05, 2022

सुप्रीम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में हर्षोल्लास से मनाया गया बसंत पंचमी

सुप्रीम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में हर्षोल्लास से मनाया गया बसंत पंचमी
जींद : ( संजय कुमार ) ÷ सुप्रीम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शनिवार को बसंत पंचमी हर्षोल्लास से मनाया गया। इसमें बच्चों व अध्यापकों ने पीले रंग की आकर्षक वेशभूषा धारण कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान शिक्षक रीना, अनिता ढांडा, ने बच्चों को बसंत पंचमी के बारे में अवगत कराया व मुकेश मालिक, किरण शर्मा, रेमन ने गीतों के माध्यम से बसंत का गुणगान किया। विद्यालय के प्राचार्य सत्येंद्र त्रिपाठी ने कहा कि आज के दिन ऋतुराज बसंत का आगमन माना जाता है और विद्या की देवी माँ सरस्वती का जन्म होता है, बसंत ऋतु को सभी ऋतुओं का राजा कहा जाता है। इस दिन सभी पीले रंग के वस्त्र धारण करते हैं। इस मौके कक्षा बाहरवीं की छात्रा तम्मन्ना, गरिमा, प्रिया ने अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष शरत अत्री ने कहा कि आज के दिन मां सरस्वती की विशेष पूजा करनी चाहिए। इससे हमारी बुद्धि निर्मल रहती है और सकारात्मक सोच का विकास होता है। इस दौरान यज्ञ का आयोजन कर विश्व शांति की कामना की गई। संगीत अध्यापक मोहित बब्बर द्वारा मां सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य विकास शर्मा बलवान शर्मा,उप-प्राचार्य राजकुमार शर्मा, करुणा शर्मा व समस्त स्टाफ व बच्चों ने कोरोना के नियमों को ध्यान में रखते हुए मां सरस्वती का वंदन कर आशीर्वाद लिया।

Wednesday, February 2, 2022

February 02, 2022

आम आदमी विरोधी है बीजेपी सरकार का बजट : डॉ गणेश कौशिक

आम आदमी विरोधी है बीजेपी सरकार का बजट : डॉ गणेश कौशिक                
जींद : ( संजय कुमार ) ÷ बजट कर्मचारी , व्यापारी, किसान, मजदूर विरोधी है।मध्यमवर्ग को भी गंभीरता से नहीं लिया। सरकार बजट में लगातार तीन वर्षों से रु2,50000 रुपए की इनकम स्लैब रखकर आम आदमी पर महंगाई के साथ-साथ अंधाधुंध टैक्स वसूल कर दोहरी मार मार रही है। आज व्यापारी, कर्मचारी, किसान व मजदूर सभी परेशान व दुखी हैं। टैक्स स्लैब में बदलाव ना करना टैक्स स्लैब की लिमिट 500000 न करना, महंगाई और गरीबी को और बढ़ाना ही है बल्कि व्यापारियों से भी भारी जीएसटी टैक्स ले करके तथा बढ़ी हुई इनकम टैक्स रेशो वसूल करके व्यापार और उद्योग धंधों की भी कमर तोड़ी जा रही है। इनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। यह बजट इंस्पेक्टर राज को बढ़ावा देने वाला है। उक्त विचार डॉ गणेश कौशिक प्रवक्ता व जिला मीडिया प्रभारी आम आदमी पार्टी ने प्रकट किए।उन्होंने आगे बोलते हुए कहा कि प्रदेश के कर्मचारियों को उनके बकाया भुगतान व भत्ते भी सरकार नहीं दे रही है ,उल्टे टैक्स की सीमा यथावत रखकर 3 वर्षों से कर्मचारियों को भी रुलाया जा रहा है। बजट में किसानों के हितों का भी कोई ध्यान नहीं रखा गया है। किसानों ने लगातार 1 साल तक आंदोलन किया। किसानों का बजट में ध्यान न रख कर किसानों के साथ विश्वासघात किया जा रहा है। कुल मिलाकर यह बजट आम आदमी विरोधी है। आदमी को अपने परिवार चलाना मुश्किल हो रहा है।

Thursday, January 27, 2022

January 27, 2022

अकाली दल, कांग्रेस से त्रस्त पंजाब की जनता आप पार्टी को सत्ता में लाने का बना चुकी है मन : लक्ष्य गर्ग

अकाली दल, कांग्रेस से त्रस्त पंजाब की जनता आप पार्टी को सत्ता में लाने का बना चुकी है मन : लक्ष्य गर्ग

 आप नेता ने कहा : कांग्रेस ने देश और पंजाब दोनों को लूटा, अब कांग्रेस की विदाई का समय आया
जींद  : ( संजय कुमार ) ÷ आम आदमी पार्टी हरियाणा के पश्चिम जोन के प्रभारी लक्ष्य गर्ग ने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी के पक्ष में जबरदस्त माहौल है और आने वाली 10 मार्च को आम आदमी पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ पंजाब में सरकार बनाएगी और भगवंत मान पंजाब के मुख्यमंत्री बनेंगे। उन्होंने कहा कि जिस तरह दिल्ली में सीएम अरविंद केजरीवाल द्वारा जनता से जुड़े मुद्दों शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली-पानी को लेकर काम किया गया है, उससे पंजाब की जनता बेहद प्रभावित है। अकाली दल और कांग्रेस जैसी भ्रष्ट सरकारों से त्रस्त पंजाब के लोग अब आम आदमी पार्टी को सत्ता में लाने का मन बना चुके हैं। वे आज जींद के एक निजी स्कूल में  पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इस अवसर पर उनके साथ आप जिलाध्यक्ष लाभ सिंह सिद्धू ,जिला मीडिया प्रभारी डॉ गणेश कौशिक, जींद  महिला विधानसभा अध्यक्ष डॉ रजनीश जैन , जींद अध्यक्ष तरसेम गोयल, उचाना अध्यक्ष अनिल सूदकैन, जींद संगठन मंत्री ईश्वर दास गोयल एडवोकेट , रामसिंह परदेसी अध्यक्ष एस सी प्रकोष्ठ जींद , महिला उपाध्यक्ष शीला बंसल, नरवाना से महेंद्र गर्ग, जींद से पाला राम ,राजेश ढांडा , कृष्ण, अशोक ढांडा , रामेहर , राज कपूर, सफीदों से प्रवीण ,दीपक भांबू, सुरेश पवार, राजेश यादव, धर्मवीर यादव, सहित अनेक नेतागण मौजूद रहे।
आप नेता लक्ष्य गर्ग ने जींद के लोगों से अपील करते हुए कहा कि जिला जींद हरियाणा का दिल है। जींद में आम आदमी पार्टी का संगठन  मजबूत है। जींद के बहुत लोगों की आस्था केजरीवाल सरकार की जन हितेषी जनहितकारी नीतियों में है।  जींद के अनेक लोग व अनेक कार्यकर्ता भी पंजाब चुनाव में भाग ले रहे हैं। जींद के लोगों की पंजाब में बहुत रिश्तेदार हैं। वे उनसे 20 फरवरी को पंजाब में होने वाले चुनावों में आम आदमी पार्टी का साथ देने की अपील करें ताकि पंजाब को विकास की गति को तेज किया जा सके। उन्होंने कहा कि पंजाब में अब बदलाव का समय है। आम आदमी पार्टी ने नई राजनीति को देश में स्थापित करके दिखाया है। आम लोगों को राजनीति में लाकर अरविंद केजरीवाल ने एक नई पहल की है। जिसका देशभर में उन्हें समर्थन मिल रहा है। पंजाब के अलावा गोवा, उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड में भी चुनाव लड़ रही है और वहां भी उसे पूरा समर्थन मिल रहा है। 
उन्होंने कहा कि पंजाब के चुनावों में हरियाणा के आप कार्यकर्ताओं की भी ड्यूटियां लगाई गई हैं। उन्होंने आगे कहा कि पंजाब के लोग अकाली दल और कांग्रेस दोनों को देख चुके हैं। इन पार्टियों ने सरकारों ने पंजाब को कर्ज के बोझ तले दबा दिया। युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा, जिस कारण वहां के युवा नशे की दलदल में फंसते जा रहे हैं। पंजाब में सत्ताधारी दलों की शह से ही नशा फल-फूल रहा है। अरविंद केजरीवाल ने साफ कहा है कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर पंजाब को नशामुक्त करने के लिए बड़े कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने आगे बताया कि चण्डीगढ़ में पार्टी को मिली जीत एक ट्रेलर थी। पंजाब की जनता 10 मार्च को असली फिल्म रिलीज करेगी और पंजाब में आम आदमी पार्टी पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि चण्डीगढ़ में भाजपा ने अपनी पॉवर का दुरूपयोग किया। लेकिन पंजाब की जनता भाजपा को ऐसा सबक सिखाएगी कि वहां उनका कोई षडयंत्र कामयाब नहीं हो पाएगा। कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए गर्ग ने कहा कि कांग्रेस ने देश और पंजाब दोनों को लूटा है। हाल ही में सीएम चन्नी के रिश्तेदारों के घर छापों के सवाल पर उन्होंने कहा कि इन छापों से सीएम चन्नी बौखला गए हैं। एक ईमानदार नेता को ऐसी कार्रवाई से घबराने की बजाय उसका सामना करना चाहिए। उनकी बौखलाहट साफ करती है कि पंजाब से कांग्रेस की विदाई का समय आ चुका है। क्योंकि राजनीतिक पार्टियों की यहां पर कथनी और करनी में अंतर है। उपरोक्त जानकारी देते हुए आगे गणेश कौशिक प्रेस प्रवक्ता व मीडिया प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी आलाकमान द्वारा लक्ष्य गर्ग जॉन अध्यक्ष को जोन के सभी जिलों जींद के अलावा हिसार ,फतेहाबाद आदि जिलों में प्रेस के माध्यम से हरियाणा लोगों से पंजाब चुनाव भागीदारी करने की अपील का जिम्मा सौंपा हुआ है। हरियाणा के लोगों में भी पंजाब चुनाव को लेकर उत्साह बना हुआ है।

Monday, January 24, 2022

January 24, 2022

व्यापारी वर्ग शामिल हो रहा आप पार्टी में शामिल : डॉ. रजनीश जैन

व्यापारी वर्ग शामिल हो रहा आप पार्टी में शामिल : डॉ. रजनीश जैन
 जींद : ( संजय कुमार ) ÷ जींद विधानसभा महिला अध्यक्ष डॉ रजनीश जैन की अध्यक्षता में शहर के प्रतिष्ठित व्यापारी नितिन जैन एवं उनकी धर्मपत्नी ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की तथा आम आदमी पार्टी की नीतियों में विश्वास व्यक्त किया। इस अवसर पर डॉ रजनीश जैन ने आम आदमी पार्टी की नीतियों पर प्रकाश डाला ओर कहा कि आने वाला समय आम आदमी पार्टी का है। आम आदमी ही आने वाले समय में सरकार बनाने एवं चलाने वाला है। नितिन जैन ने भी अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि मौजूदा सरकार के भ्रष्टाचार से व्यापारी वर्ग परेशान है और वो बदलाव चाहता है और विकल्प के रूप में आम आदमी पार्टी को ही देखता है। वह तन- मन -धन से आम आदमी पार्टी के लिए काम करेंगे। नितिन जैन का ट्रैक्टर के स्पेयर पार्ट्स का व्यापार है। इस अवसर पर डॉ रजनीश के साथ आम आदमी पार्टी की उपाध्यक्ष शीला बंसल भी मौजूद रही।

Sunday, January 23, 2022

January 23, 2022

सरकार बताए कब होगी किसान की आय दोगुनी : दीपा शर्मा

सरकार बताए कब होगी किसान की आय दोगुनी : दीपा शर्मा
पंचकूला : सोनिया गांधी ब्रिगेड कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष दीपा शर्मा ने भाजपा सरकार से सीधा सवाल पूछते हुए कहा कि 2022 शुरु हुए तीन हफ्ते बीत गये हैं, सरकार ये बताए की किसान की आमदनी दोगुनी कब होगी? उन्होंने कहा कि किसान की आमदनी दोगुनी होना तो दूर की बात है, उसका कर्जा और खर्चा दोगुना हो गया है। बढ़ती महंगाई ने किसानों और आम गरीब की कमर तोड़ दी है। डीजल, खाद, बीज, कृषि उपकरण आदि महंगे होने से खेती की लागत बढ़ गयी। किसान की आमदनी बढ़ने की बजाय घट गयी है। डीजल का भाव दोगुना हो गया। खाद के कट्टे का भाव दोगुना हो गया। बाजार में खाद्यान्नों की कीमत रोज नये रिकार्ड बना रही है, लेकिन किसानों को उनकी फसल का लागत भाव भी नहीं मिल रहा है। प्रदेश भर में खाद की किल्लत और कालाबाजारी से किसान परेशान हैं। पुलिस थानों में खाद बंटवाने की नौबत आ गयी है। भाजपा राज में किसान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं। 
उन्होंने आगे कहा कि महंगाई की मार झेल रहे किसान को सबसे बड़ा दुःख इस बात का है कि जो टमाटर बाजार में 100 रुपये किलो तक बिका। ये टमाटर कोई प्रधानमंत्री के ड्राईंगरुम में पैदा नहीं हुआ, बल्कि उसी किसान के खेत में पैदा हुआ था जिसे अपने खाने के लिये बाजार से 100 रुपये किलो का टमाटर खरीदना पड़ा। जब किसान के खेत में टमाटर था तो उसे किसी भाव नहीं खरीदा गया, इससे दुःखी किसानों ने अपना टमाटर ट्रालियों में भरकर सड़कों पर फेंक दिया। कांग्रेस सरकार में धान 5000-6000 रुपया कुंतल बिका, उसका दोगुना 10000-12000 रुपया होता है; गेहूं 1600 रुपये कुंतल बिका, जिसका दोगुना 3200 रुपये कुंतल होता है; हमने जब सरकार छोड़ी तब गन्ना 311 रुपया कुंतल था, इसका दोगुना 622 रुपया कुंतल का भाव कब होगा?दीपा शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार ने युवाओं को हर वर्ष 2 करोड़ रोजगार देने का वादा किया था। 8 वर्ष हो गये, इस हिसाब से 16 करोड़ रोजगार मिलने चाहिए थे। 16 करोड़ रोजगार का मतलब है कि हर घर में 1 रोजगार। लेकिन भाजपा सरकार ने हर तीसरे हरियाणवी को बेरोजगार बनाकर छोड़ दिया है। आज देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी दर 34.1% हरियाणा में है। हरियाणा में घपले, घोटाले, भ्रष्टाचार, लूट-खसोट का राज चल रहा है। भर्तियों के नाम पर पेपर लीक, परीक्षा रद्द, फर्जीवाड़ा और घूसखोरी चल रही है। अब तो भाजपा ने हर वर्ष 2 करोड़ रोजगार, किसान की दोगुनी आमदनी और हर व्यक्ति के खाते में 15 – 15 लाख रुपये देने का जिक्र तक बंद कर दिया है।