Breaking

Saturday, February 11, 2023

February 11, 2023

हिसार में नवविवाहिता लड़की लापता:26 जनवरी को जींद में हुई थी शादी; 2 लाख रुपए- व 5 तोले जेवर भी नहीं मिले

हिसार में नवविवाहिता लड़की लापता:26 जनवरी को जींद में हुई थी शादी; 2 लाख रुपए- व 5 तोले जेवर भी नहीं मिले
हिसार : हिसार क्षेत्र में एक नवविवाहित युवती घर से गायब हो गई। बीती 26 जनवरी को ही उसकी शादी हुई थी। नवविवाहिता के साथ घर में रखे कन्यादान के 2 लाख रुपए और 5 तोले सोने के आभूषण भी गायब मिले हैं। पिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 346 के तहत मामला दर्ज करते हुए लड़की तलाश शुरू कर दी है।
नवविवाहित बेटी के पिता ने पुलिस को बताया कि उसके 2 पुत्र और एक पुत्री है। उसकी सबसे छोटी बेटी बीकॉम पास है। बेटी की शादी 26 जनवरी 2023 को जींद में हुई थी। शादी के बाद 3 फरवरी को उसकी बेटी मायके आई थी। 9 फरवरी देर शाम को घर पर नहीं मिली। आस पास उसकी तलाश की गई, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा।
व्यक्ति ने बताया कि इसके बाद घर में रखा सामान संभाला तो शादी में आया हुआ कन्यादान लगभग 2 लाख रुपए और पांच तोले सोने के आभूषण भी घर से गायब मिले। बताया गया है कि लड़की शादी से खुश नजर आ रही थी, लेकिन घटना वाले दिन परिवार के सभी सदस्य खाना खाकर सो गए थे। लड़की सुबह के घर में नही मिली।

प्राथमिक जांच में पुलिस का यही अनुमान है कि लड़की अपनी मर्जी से गई है और नकदी व गहने अपने साथ लेकर गई है।

Friday, February 10, 2023

February 10, 2023

पीएम-श्री के लिए पहले चरण में ही छह हजार से ज्यादा स्कूल होंगे चयनित

पीएम-श्री के लिए पहले चरण में ही छह हजार से ज्यादा स्कूल होंगे चयनित
नई दिल्ली :  सरकारी स्कूलों को नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) की सिफारिशों के अनुरूप गढ़ने के लिए तैयार की गई पीएम-श्री (पीएम स्कूल फॉर राइडिंग इंडिया) स्कीम अब रफ्तार भरने को तैयार है। इसके तहत पहले चरण में देश के छह हजार से ज्यादा सरकारी स्कूलों को अपग्रेड करने का ऐलान किया जा सकता है। जिसके चयन की प्रक्रिया लगभग अंतिम चरण में है।
*UP के एक हजार स्कूलों का हो सकता है चयन*

माना जा रहा है कि मार्च में पहले चरण के लिए चयनित सभी स्कूलों को ऐलान हो जाएगा। इनमें करीब एक हजार स्कूल अकेले उत्तर प्रदेश के हो सकते है। शिक्षा मंत्रालय के मुताबिक, पीएम-श्री स्कीम के तहत वैसे तो देशभर के 14,500 सरकारी स्कूलों को अपग्रेड किया जाना है। इन स्कूलों का चयन कड़ी प्रतिस्पर्धा के तहत किया जा रहा है। इसमें प्रत्येक ब्लाक से सिर्फ दो स्कूल का ही चयन होना है। इनमें एक प्राइमरी और जूनियर हाई स्कूल होगा।
*अप्रैल के पहले हफ्ते में जारी होगी वित्तीय मदद*

खास बात यह है कि इस स्कीम में स्कूलों का चयन होते ही उसे दो करोड़ की वित्तीय मदद मिलेगी। अभी यह स्कीम पांच साल की है। मंत्रालय ने मुताबिक, इस स्कीम के तहत पहले चरण में चयनित होने वाले सभी छह हजार से ज्यादा स्कूलों को अप्रैल के पहले हफ्ते में ही वित्तीय मदद जारी कर दी जाएगी।

Thursday, February 9, 2023

February 09, 2023

किनाना गांव लगा मुफ्त हैल्थ कैंप, 300 लोगों की हुई जांच : डॉ. भोला

किनाना गांव लगा मुफ्त हैल्थ कैंप, 300 लोगों की हुई जांच
स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक होने की जरूरत : डॉ. भोला
जींद : ( संजय कुमार) आर.जे. हैल्थ केयर ग्रुप और अल्फा एकेडमी किनाना द्वारा किनाना गांव में भगत सिंह मैमोरियल हैल्थ कैंप का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर दिल्ली कैंट के पूर्व विधायक कमांडो सुरेंद्र सिंह ने शिरकत की, जबकि विशिष्ट अतिथि सिविल अस्पताल के डिप्टी एमएस डॉ. राजेश भोला, प्रसिद्ध हरियाणवीं कलाकार मासूम शर्मा रहे। 
इस कैंप में फेमा के संस्थापक चमड़ी रोग विशेषज्ञ डॉ. मनीष जांगड़ा, सामान्य रोग विशेषज्ञ डॉ. दीपक सुमन सैनी, हड्डी रोग विशेषज्ञ सर्वेश पांडे, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. राकेश बागड़ी, आरडी रोहतक के अध्यक्ष सामान्य रोग विशेषज्ञ डॉ. अंकित गुलिया, मैडीकल आफिसर डॉ. शिव जांगड़ा, डॉ. अरूण गर्ग ने अपनी सेवाएं दी। कैंप में लगभग 300 मरीजों की जांच हुई। डॉ. मनीष जांगड़ा और अल्फा एकेडमी के संचालक इंजीनियर नवीन कुमार ने अतिथियों और चिकित्सकों का आभार जताया। मुख्यातिथि पूर्व विधायक कमांडो सुरेंद्र सिंह ने ग्रुप और एकेडमी के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह के कैंप लगातार आयोजित किए जाने चाहिएं। विशिष्टअतिथि सिविल अस्पताल के डिप्टी एमएस डॉ. राजेश भोला ने कहा कि समाजसेवी संस्थाओं को इस प्रकार के कैंप लगाने के लिए आगे आना चाहिए ताकि जरूरतमंदों को उनके घर और द्वार पर नि:शुल्क इलाज मिल सके। उन्होंने संस्था के प्रयासों की सराहना की। डॉ. भोला ने कहा कि लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होना जरूरी है। व्यक्ति को अपने स्वास्थ्य की जांच करवाते रहना चाहिए। 40 साल की उम्र के बाद व्यक्ति को बी.पी., शुगर आदि की जांच हर 6 महीने में करवानी चाहिए। यदि किसी व्यक्ति को बी.पी. और शुगर की बीमारी है तो वह इसका इलाज लगातार लें। यह दोनों बीमारियां दिखने में छोटी हैं, लेकिन इनके खतरनाक प्रभाव शरीर पर पड़ते हैं। कम और ज्यादा बी.पी. या शुगर स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक साबित हो सकती है।
February 09, 2023

किसान पाठशाला में प्रशिक्षण देने के साथ-साथ व्यवसाय के बारे में पूर्ण जानकारी दी जाती है : जेपी दलाल

किसान पाठशाला में प्रशिक्षण देने के साथ-साथ व्यवसाय के बारे में पूर्ण जानकारी दी जाती है : जेपी दलाल 
जींद/सफीदों :( संजय तिंरगाधारी ) हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि हरियाणा सरकार किसानों के कल्याण के लिए कृत संकल्पित है। किसानों की आय को बढ़ाने के साथ-साथ कृषि को जोखिम मुक्त बनाने के लिए कई प्रभावी योजनाएं चलाई गई हैं। जेपी दलाल ने यह बात वीरवार को सफीदों में एक निजी कम्पनी द्वारा चलाई जा रही किसान पाठशाला के उद्घाटन अवसर पर बोलते हुए कही। इस अवसर पर हरियाणा गौ सेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण गर्ग, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार, भारत भुषण भारती,कानून कमीश्न के सदस्य मुकेश गर्ग,पूर्व मंत्री बचन सिंह आर्य,पूर्व विधायक जसबीर सिंह देशवाल,कली राम पटवारी,अमरपाल राणा, विजयपाल एडवोकेट,सुलेख डिडवाडा,नगर पालिक की चेयरपर्सन प्रतिनिधि संजय बिटटा,सक्षम भाटिया,सतीश मंगला तथा कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अतिरिक्त निदेशक मुनिष नागपाल, सफीदों के एसडीएम सत्यवान मान, कृषि एवं किसान कल्याण जींद कार्यालय के उपनिदेशक सुरेन्द्र मलिक के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी किसान मौजूद रहे।कृषि मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्ष 2023 को मोटा अनाज वर्ष घोषित किया है, जिसके तहत राज्य सरकार द्वारा बाजरा जैसे मोटे अनाज की गुणवत्ता की जानकारी दी जा रही है। सरकार किसानों के बाजरा जैसे मोटे अनाज का निर्यात करने की योजना पर काम कर रही है, जल्द ही बाजरा जैसा मोटा अनाज विदेशों में निर्यात करने का भी प्रावधान किया जाएगा, जिससे किसानों की आमदनी बढ़ाई जा सके। उन्होंने कहा कि अबकि बार जी 20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी हमारा देश करेगा जिसमें सभी सम्बंधित देशों के मुखिया/प्रतिनिधि शिरकत करेंगे। इस अवसर पर मोेटे अनाज की गुणवत्ता के बारे में भी उनको अवगत करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसान परम्परागत खेती की बजाय सब्जी,फल,फूल,बागवानी उत्पादन,पशुपालन व मछली पालन जैसे व्यवसाय को अपनाए, ताकि किसान समद्ध बन सकें इन सभी कृषि संबंधि व्यवसायों पर सरकार द्वारा अनुदान भी दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने किसानों को बाजरा,कपास तथा धान जैसी फसलों का भाव सबसे ज्यादा दिया है।उन्होंने कहा कि प्रतगतिशील किसान जैविक खेती के साथ अपनी अलग पहचान बना रहे है। एक तरफ जहां जैविक खेती से कमाई हो रही है, वहीं दूसरी तरफ लोगों की सेहत भी बेहतर रहती है। सरकार की हिदायत अनुसार समय-समय पर जैविक खेती को करने के लिए कृषि विभाग द्वारा किसानों को प्रशिक्षण देने के साथ-साथ फसलों में ज्यादा पेस्टिसाईड/ किटनाशकों के प्रयोग से होने वाले नुकशान के बारे में भी जागरूक किया जा रहा है।  उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने मुख्यमंत्री प्रगतिशील किसान सम्मान योजना 2023 को खेती के क्षेत्र में आधुनिक तरीके से बेहतर प्रदर्शन करने वाले किसानों को नकद राशि देकर सम्मानित करने के लिए शुरू किया है। इस योजना के तहत पुरस्कार के रुप में किसानों को लाखों रुपए दिये जाएगें।उन्होंने कहा कि पिछले दिनों आमजन के साथ-साथ सरकार ने भी कोरोना व लम्पी जैसी बीमारियों को झेला है। लम्पी बीमारी गौवंश में ज्यादा दिखाई दी। अन्य प्रदेशों की अपेक्षा हरियाणा सरकार द्वारा गौ वंश को इस बीमारी से निजात दिलवाने के लिए कारगर कदम उठाए गए, गौवंश को लम्पी बीमारी से बचाने के लिए राज्य सरकार द्वारा समय पर दवाई का निर्यात कर सभी गौवंश को मुफ़्त उपचार दिया गया। जिससे किसानों को पशुधन का नुकशान कम से कम झेलना पडा। उन्होंने कहा कि बरसाती पानी से किसानों की फसल खराब न हो इसके लिए अबकि बार 1200 करोड रूपए के बजट का प्रावधान किया है, इस राशि से बरसाती पानी के जलभराव क्षेत्र से पानी निकालने व उसका स्थाई समाधान करने पर काम किया जाएगा। इसके अलावा गत वर्ष में भी हमने बरसाती पानी के जलभराव क्षेत्र से पानी निकालकर किसानों की धान की फसल बचाने व रबि सीजन की बुआई करवाने पर कार्य किया है।उन्होंने किसानों से आहवान किया कि जहां पर खारा पानी है वहां किसान झींगा मछली पालन का व्यवसाय कर सकते है। आज दुनिया के लाखों लोग झींगा पालन के व्यवसाय से जुडे हैं और अच्छा खाशा मुनाफा कमा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 6 से 7 लाख एकड जमीन पर खारा पानी है,जिसके परिणास्वरूप यहां खेती करने में नुकशान होता है, इस जमीन पर झींगा पालन करने से काफी फायदा मिल सकता है। उन्होंने कहा कि अढाई एकड जमीन में झींगा मछली पालने से 15 से 20 लाख रूपए का फायदा हो जाता है। इसके लिए मत्स्य पालन विभाग द्वारा किसानों को प्रशिक्षण देने के साथ-साथ व्यवसाय के बारे में पूर्ण जानकारी दी जाती है।

Monday, February 6, 2023

February 06, 2023

*डॉ शंकर अग्रवाल व उनके साथी आम आदमी पार्टी में शामिल हुए*

*डॉ शंकर अग्रवाल व उनके साथी आम आदमी पार्टी में शामिल हुए*
जींद:आम आदमी पार्टी के रोहतक रोड स्थित कार्यालय पर जींद शहर के समाजसेवी व कांग्रेसी नेता डॉक्टर शंकर अग्रवाल को आम आदमी पार्टी में शामिल किया गया। डॉ अग्रवाल को आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता व पूर्व राज्य सलाहकार डॉ रजनीश जैन व पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ गणेश कौशिक ने पार्टी का पटका व कैप पहना करके सम्मानित करते हुए संयुक्त रूप से कहा कि आम आदमी पार्टी में शामिल होने वाले हर कार्यकर्ता को उचित मान-सम्मान मिलता है। आम आदमी पार्टी की नीतियों ,जनहितकारी व जनकल्याण कार्यों से प्रभावित होकर अनेकों लोग पार्टी में शामिल हो रहे है क्योंकि आम आदमी पार्टी की नीति और नियत में कोई फर्क नहीं है। हरियाणा प्रदेश बदलाव चाहता है लोग मौजूदा बीजेपी और जेजेपी गठबंधन सरकार से तंग आ चुके हैं और एक विकल्प के रूप में हरियाणा में आम आदमी पार्टी से लोग आस लगाए बैठे हैं ।पार्टी जॉइनिंग प्रोग्राम में पार्टी के वरिष्ठ नेता सतवीर सिंह दुहन ,पालेराम ,धर्मवीर यादव, जितेंद्र सिंह ,आशीष आदि मौजूद रहे।

Sunday, February 5, 2023

February 05, 2023

स्वास्थ्य विभाग द्वारा मनाया गया विश्व कैंसर दिवस

स्वास्थ्य विभाग द्वारा मनाया गया विश्व कैंसर दिवस
जींद : विश्व कैंसर दिवस के मौके पर उपायुक्त महोदय के निर्देशानुसार एवं सिविल सर्जन जीन्द के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग एन॰सी॰डी॰ सैल जीन्द द्वारा जीन्द जिले के सभी हैल्थ वैलनैस सैन्टर व सभी एन॰सी॰डी॰ क्लीनिक पर विश्व कैंसर दिवस मनाया गया। 
इसी कडी में उप-सिविल सर्जन(एन॰सी॰डी॰) डॉ० रमेश पांचाल ने निर्मानाधीन मैडिकल काॅलेज, हैबतपुर में कार्य कर रहे लगभग 350 मजदूरों/श्रमिकों को मुंह से संबंधित बीमारियों के बारे जागरूक करते हुए बताया कि कैंसर कोशिका के असामान्य तरीके से बढ़ने की बीमारी है। जिससे यह कोशिकाएं अनियंत्रित रूप से विभाजित होती हैं और बढ़ती रहती हैं। जिससे यह कोशिकाएं मिलकर कैंसर बनाते हैं। कैंसर की प्रारंभिक जांच न होने से बडी संख्या में कैंसर पीड़ित लोग मरते हैं। अधिकांश मरीज क्रिटिकल स्टेज पर चिकित्सक से संपर्क करते हैं। उन्होंने बताया कि कैंसर के लक्षण यदि प्रारंभिक अवस्था में ही पता चल जाए तो मरीज की जान बचाई जा सकती है। मुंह व गले के कैंसर के बारे में मुख्य तौर पर विस्तृत रूप में बताया कि इस प्रकार के कैंसर का मुख्य कारण धूम्रपान, गुटखा, पान, सुपारी, जर्दा, खैनी इत्यादि का निरन्तर सेवन करना है। आमजन को जागरूक करने के लिए ही विश्व कैंसर दिवस मनाया जाता है। इस दौरान सभी उपस्थित आमजन को तम्बाकू उत्पादों का सेवन न करने बारे शपथ दिलवाई गई। शपथ ग्रहण के उपरांत चार श्रमिकों (दुर्गेश, रोहताश, रामकिशन, मानसिंह) ने आगे स्टेज पर पहुंचकर स्वेच्छा से तम्बाकू उत्पाद का त्याग करने व जीवन में कभी भी प्रयोग न करने का प्रण लिया।
 इस दौरान एल॰ एंड टी॰ कम्पनी प्रोजैक्ट डायरेक्टर बी॰के॰सिंह, अरविन्द कुमार सिंह, अमिताभ कुमार पाण्डे उपस्थित रहे।
जिला नागरिक हस्पताल जीन्द में भी विश्व कैंसर दिवस मनाया गया जिसमें उप-सिविल सर्जन(एन॰सी॰डी॰) डॉ० रमेश पांचाल ने कैंसर जागरूकता, जांच व उपचार बारे विस्तृत रूप से बताया। इसके तहत जीन्द जिले के 10 वर्ष से कम आयु के कैंसर पीडित बच्चों को प्रोत्साहित किया व उनको वाटर बोटल देकर सम्मानित किया गया व उपस्थित आमजन को तम्बाकू उत्पादों का सेवन न करने बारे शपथ दिलवाई गई। इस मौके पर 06 मरीजों को कैंसर बस पास बांटे गए। उप-सिविल सर्जन(एन॰सी॰डी॰) डॉ० रमेश पांचाल ने यह भी बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा 150 किलोमीटर तक के लिए कैंसर पीडित मरीज व उसके एक सहयोगी के लिए हरियाणा रोडवेज में सफर के लिए मुफ्त बस पास की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाती है।
वरिष्ठ विकित्सा अधिकारी डॉ० मन्जू सिंगला ने उपस्थित आमजन को महिलाओं में होने वाली मुख्य कैंसर - स्तन कैंसर, सवाईकल कैंसर आदि बारे विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
इस अवसर पर जिला प्रोग्राम को-ओर्डिनेटर एन॰सी॰डी॰ डॉ० संजीत सिंह ने बताया कि कैंसर की बीमारी से डरना नही चाहिए। यदि शरीर में कोई भी असामान्य गांठ या किसी तरह का कोई रिसाव हो तो तुरन्त अपने नजदीकी सरकारी स्वास्थ्य संस्थान में जांच करवाएं। उन्होंने बताया कि एन॰पी॰सी॰डी॰सी॰एस॰ प्रोग्राम के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग द्वारा 30 वर्ष या उससे अधिक आयु के व्यक्ति की जांच निरन्तर की जाती है। अब तक एन॰सी॰डी॰ सैल जीन्द द्वारा 2499 मुफ्त बस-पास कैंसर पीडित व उनके सहायक के लिए जारी किए जा चुके हैं। हरियाणा सरकार द्वारा स्टेज-3 व स्टेज-4 कैंसर पीडित की पैंशन के लिए 1043 मरीजों की सूची राज्य मुख्यालय को प्रेषित की गई है।
जिला सचिवालय में महिला बाल विकास की सुपरवाईजर को भी विश्व कैंसर दिवस पर  जागरूक किया गया।
विश्व कैंसर दिवस कार्यक्रम के आयोजन में प्रधान चिकित्सा अध्किारी डॉ० जितेन्द्र कादियान, डॉ० गोपाल गोयल, एन॰सी॰डी॰ स्टाफ पूजा, सुनीता, सुमन, डाटा-एंट्री-आपरेटर प्रदीप, सहायक नसीब व विनोद उपस्थित रहे।
February 05, 2023

विकास कार्यों के लिए सरकार के पास नहीं धन की कमी : डा. मिड्ढा

विधायक ने बोहतवाला, खुंगा, मांडो, ईंटलखुर्द में किया अपना रिपोर्ट कार्ड पेश
बोहतवाला में सवा 33 लाख से लाइब्रेरी व चौपाल बनाने की घोषणा
विकास कार्यों के लिए सरकार के पास नहीं धन की कमी : डा. मिड्ढा
जींद : जींद के भाजपा विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा ने शनिवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र के गांव बोहतवाला, खुंगा, मांडो, ईंटलखुर्द का दौरा किया। यहां जनसंवाद कार्यक्रम के तहत विधायक सीधे ग्रामीणों से रूबरू हुए और सीधा संवाद किया। इस दौरान गांव बोहतवाला में विधायक ने सवा 33 लाख रुपये से लाइबे्रेरी व चौपाल बनाए जाने की घोषणा की। जबकि खुंगा, मांडो ईंटलखुर्द में पंचायत के मांग पत्र लिए। विधायक जैसे ही गांव ईंटलखुर्द पहुंचे तो ग्रामीणों ने टै्रक्टरों के काफिल के साथ उन्हें गांव तक लाए और भव्य स्वागत किया। इस जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान जहां विधायक ने जनसमस्याओं को सुनने का काम किया वहीं मौके पर मौजूद रहे पंचायती राज, सिंचाई व जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की मार्फत समस्याओं के निपटान की बात कही। कई समस्याओं का मौके पर ही निपटान करवाया गया। जबकि कुछ समस्याओं के निपटान के लिए विधायक द्वारा समयसीमा तय की गई।
विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि वो
आपके बीच अपना रिपोर्ट कार्ड पेश करने आए हैं। उनके द्वारा भारतीय जनता पार्टी की सरकार में जो विकास कार्य गांव में किए गए हैं उनका लेखाजोखा पेश कर रहे हैं। विधायक ने बताया कि उनके कार्यकाल में चारों ही गांवों में करोड़ों रुपये के विकास कार्य करवाए गए हैं। गांव में पहुंचने पर विधायक का गांव वासियों द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया। विधायक ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि गांवों में विकास कार्यों के पहिये को रूकने नहीं दिया जाएगा।
विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि भविष्य में भी मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में इस विकास की गति को रुकने नहीं दिया जाएगा तथा महात्मा गांधी जी की सोच भारत गांव में बसता है को अमलीजामा पहनाते हुए गांव का विकास शहरी तर्ज पर जारी रहेंगे। गांव की मूलभूत सुविधाओं को पूरा करने के लिए प्रदेश सरकार के पास बजट की कोई कमी नहीं है। वो आज आपके बीच में चुनाव या किसी रैली के निमित्त नहीं आए हैं बल्कि आपसे रूबरू होने तथा आपसे जनसंवाद के माध्यम से जनसमस्याओं के निदान के लिए आए हैं। भाजपा सरकार मनोहरलाल के नेतृत्व में सबका साथ सबका विकास पर काम कर रही है। जिसके तहत हरियाणा प्रदेश के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र का समान विकास किया जा रहा है।

Wednesday, February 1, 2023

February 01, 2023

जिला नागरिक अस्पताल जीन्द में खुला तंबाकू समाप्ति केंद्र

*जिला नागरिक अस्पताल जीन्द में खुला तंबाकू समाप्ति केंद्र*
जींद : ( संजय कुमार ) राष्ट्रीय तम्बाकू कंट्रोल प्रोग्राम के तहत सिविल सर्जन जीन्द डॉ0 मन्जू कादियान ने तंबाकू समाप्ति केंद्र का विधिवत रूप से उद्घाटन किया। इस अवसर पर उप-सिविल सर्जन (तंबाकू कंट्रोल प्रोग्राम) जीन्द व टीम ने सिविल सर्जन का स्वागत किया।
इस दौरान सिविल सर्जन डॉ० मन्जू कादियान ने बताया कि जिले में तंबाकू समाप्ति केंद्र का जिले की जनता को बहुत फायदा होगा जो लोग तंबाकू से छुटकारा पाना चाहते हैं इस केंद्र में संपर्क कर स्वास्थ्य लाभ ले सकते हैं।
इस दौरान उप-सिविल सर्जन(तम्बाकू कंट्रोल प्रोग्राम) व तम्बाकू समाप्ति केन्द्र इंचार्ज डॉ० रमेश पाँचाल ने बताया कि तंबाकू एक धीमा जहर है जिससे इंसान को बहुत सारी बीमारियां होने का अंदेशा बना रहता है, जैसे कि- मुंह का कैंसर, गले का कैंसर, फेफड़ों का कैंसर आदि। इस तंबाकू मुक्ति केंद्र में जो लोग तंबाकू छोड़ने के इच्छुक हैं वो लाभ ले सकते हैं। इस केंद्र में मुख्यतः जिले के काउंसलर लोगों को बताएंगे कि तंबाकू सेवन के क्या नुकसान हैं तथा तंबाकू छोड़ने के क्या फायदे हैं। उन्होंने बताया कि इसके लिए हमारे पास जो भी बजट सरकार द्वारा भेजा है उसके अनुसार लोगों को सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने इस अवसर पर आमजन से आग्रह किया कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को तम्बाकू समाप्ति केंद्र के बारे में जागरूक करें। तम्बाकू समाप्ति केंद्र(टी०सी०सी०) में सभी परामर्शदाता आमजन को धूम्रपान से होने वाले नुकसान के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी देंगें।
इस मौके पर प्रधान चिकित्सा अधिकारी डॉ० जितेंद्र कादियान, डॉ० गोपाल गोयल(प्रवर चिकित्सा अधिकारी), वरिष्ठ दन्तक सर्जन डॉ० नीतु, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ० नवनीत, दन्तक सर्जन डॉ० विनोद वर्मा, सिविल सर्जन कार्यालय से देवेन्द्र शर्मा, विभा, जमीना, किरण, सभी काउंसलर, मेंटल हेल्थ से रवि मलिक उपस्थित रहे।

Tuesday, January 31, 2023

January 31, 2023

विजिलेंस को मजबूत करने में जुटे CM

चंडीगढ़ : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आज डिस्ट्रिक्ट विजिलेंस ब्यूरो के डीआईजी और एसपी के साथ एक अहम बैठक की। इस दौरान सीएम खट्टर ने बड़ा फैसला लेते हुए स्टेट विजिलेंस ब्यूरो का नाम बदलने का ऐलान किया। उन्होंने कहा, स्टेट विजिलेंस ब्यूरो को अब एंटी करप्शन ब्यूरो के नाम से जाना जाएगा।
January 31, 2023

आसाराम को फिर उम्रकैद; गांधीनगर सेशन कोर्ट ने सुनाई सजा, दुष्कर्म के इस मामले में हुआ यह फाइनल एक्शन

आसाराम को फिर उम्रकैद; गांधीनगर सेशन कोर्ट ने सुनाई सजा, दुष्कर्म के इस मामले में हुआ यह फाइनल एक्शन
आसाराम को एक बार फिर उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। सूरत की एक महिला (शिष्या थी) के साथ दुष्कर्म करने के मामले में गांधीनगर सेशन कोर्ट ने आसाराम को यह सजा सुनाई है। कोर्ट ने हाल ही में आसाराम को इस दुष्कर्म मामले में दोषी ठहराया था और सजा पर फैसला सुरक्षित रख लिया था। वहीं जब आज कोर्ट ने सजा पर फैसला सुनाया तो आसाराम को उम्रकैद की सजा दे दी।
फिलहाल, कोर्ट के इस फैसले से अब आसाराम की मुश्किलें और बढ़ने वाली हैं। मालूम रहे कि, आसाराम पहले से ही एक अन्य दुष्कर्म मामले में जोधपुर की सेंट्रल जेल में सालों से उम्रकैद की सजा काट रहे हैं। आसाराम की उम्र करीब 81 साल है।
*2013 में दर्ज हुई थी FIR*

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सूरत की इस महिला के साथ दुष्कर्म का मामला लगभग 22 साल पुराना है। आसाराम ने महिला के साथ आश्रम में दुष्कर्म किया था। मगर इस मामले में पुलिस कार्रवाई साल 2013 में शुरू हुई। पीड़ित महिला ने साल 2013 में आसाराम समेत सात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। वहीं इस मामले की गहन जांच के बाद पुलिस ने गांधीनगर की सेशन कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की थी। जहां सेशन कोर्ट ने मामले में सुनवाई करते हुए आज फाइनल फैसला दे दिया।

Friday, January 27, 2023

January 27, 2023

जींद में किसानों की महापंचायत, सरकार पर जमकर भड़के टिकैत, बोले- लोगों को लड़वा रही बीजेपी

जींद में किसानों की महापंचायत, सरकार पर जमकर भड़के टिकैत, बोले- लोगों को लड़वा रही बीजेपी
जींद : हरियाणा के जींद जिले में किसानों की एक महापंचायत आयोजित की गई, जिसमें राकेश टिकैत समेत कई बड़े किसान नेता शामिल हुए। टिकैत ने कहा कि सरकार ने किसानों के साथ वादाखिलाफी की है। उन्होंने कहा कि 26 जनवरी का दिन धोखे का दिन है। सरकार ने किसानों के साथ धोखा किया है। टिकैत ने कहा कि हम किसानों के खिलाफ फैसले लेने वाली हर सरकार का विरोध करेंगे। वहीं गन्ने का भाव बढ़ाने को लेकर हरियाणा में चल रहे किसानों के आंदोलन को लेकर राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार ने गन्ने के भाव में सिर्फ 10 रुपए की बढ़ोतरी की है। इसलिए किसानों को अपने आंदोलन को तेज करना पड़ेगा। दिलचस्प बात यह है कि जब टिकैत गन्ने का भाव बढ़ाने के लिए किसानों को अपना आंदोलन तेज करने की सलाह दे रहे थे, उसी समय कुरुक्षेत्र में भाकियू(चढूनी ग्रुप) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने हरियाणा में शुगर मिलों पर चल रहे किसानों के धरनों को खत्म करने का ऐलान कर दिया है।
*मार्च में दिल्ली में आयोजित होगा बड़ा कार्यक्रम : राकेश टिकैत*
 
टिकैत ने कहा कि सरकार लगातार किसानों को उनके हक से वंचित करने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि आज का दिन भी धोखे का दिन है। इसलिए किसानों को 26 से 29 जनवरी तक आंदोलन का 4 दिन दिहाड़ा मनाना चाहिए, ताकि सरकार को किसानों का आंदोलन और राजधानी में हुआ ट्रैक्टर मार्च याद रहे। इसी के साथ किसान नेता ने कहा कि 15 मार्च से 22 मार्च के बीच दिल्ली में एक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें प्रदेशभर से किसान शामिल होंगे। इसे लेकर 9 फरवरी को संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा एक बैठक भी बुलाई गई है।
*सरपंचों को लेकर भी बोले टिकैत, सरकार पर किया चौतरफा हमला*
 
जींद में आयोजित महापंचायत में राकेश टिकैत ने तमाम मुद्दों को लेकर सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि हरियाणा के सरपंचों के साथ धोखा हुआ है। उनका फंड काटा गया है। टिकैत ने कहा कि यह सरकार ही धोखेबाज है। उन्होंने कहा कि सरकार ने प्रदेश के सरपंचों को कहा गया कि किसी भी विकास योजना के लिए उन्हें विधायक से लिखवा कर लाना पड़ेगा। यह सरासर गलत है। वहीं किसान नेता ने सरकार पर अलग-अलग वर्गों में फूट डालने का आरोप लगाया। टिकैत ने कहा कि केंद्र सरकार हिंदू और सिखों को लड़ाना चाहती है। उन्होंने कहा कि यह बीजेपी का एजेंडा है कि वो अलग अलग जाति के किसानों के संगठन बनवाएंगे। सरकार इन संगठनों का इस्तेमाल संयुक्त किसान मोर्चा के खिलाफ आग उगलने के लिए करेगी।

Tuesday, January 24, 2023

January 24, 2023

जींद में 25 फरवरी तक बंद रहेंगी 4 सवारी ट्रेनें:कोहरे के चलते कैंसिलेशन अवधि 1 माह बढ़ाई गई; रेलवे का नोटिफिकेशन जारी

जींद में 25 फरवरी तक बंद रहेंगी 4 सवारी ट्रेनें:कोहरे के चलते कैंसिलेशन अवधि 1 माह बढ़ाई गई; रेलवे का नोटिफिकेशन जारी
जींद : दिल्ली-भटिंडा रेलवे ट्रैक पर स्थित जींद में सर्दी के मौसम में धुंध के चलते डेढ़ माह से बंद पड़ी 3 ट्रेनें 25 जनवरी से बहाल होनी थी, लेकिन मंगलवार को रेलवे ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए जानकारी दी कि ये ट्रेनें अब 25 फरवरी तक बंद रहेंगी। इसके अलावा जींद से कुरुक्षेत्र के बीच चल रही एक ट्रेन को 25 फरवरी तक अस्थायी रूप से रद्द किया गया है। यात्रियों की समस्या इससे बढ़ गई है।
बता दें कि दिसंबर माह में जींद से दिल्ली की ओर जाने वाली ट्रेन 04424, ट्रेन नंबर 04431, ट्रेन नंबर 04987 व ट्रेन नंबर 04988 को अस्थायी तौर पर रद्द कर दिया गया था। इसके अलावा ट्रेन नंबर 04431 दिल्ली-जाखल पैसेंजर एक्सप्रेस ट्रेन को जींद से जाखल तक सीमित कर दिया गया था। इन ट्रेनों के बंद होने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। अब 25 जनवरी को इन ट्रेनों को बहाल किया जाना था लेकिन अब फिर से इन ट्रेनों की कैंसिलेशन अवधि बढ़ा दी है।
*7:05 पर चलती थी*

ट्रेन नंबर 04424 जींद-दिल्ली स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन सुबह 7 बजकर 5 मिनट पर जींद से चलती है, जो बिशनपुरा, किनाना, जुलाना, किलाजरगढ़, लाखनमाजरा व समर गोपालपुर होते हुए सुबह 8 बजकर 12 मिनट पर रोहतक पहुंचती है। यहां 2 मिनट के ठहराव के बाद बहादुरगढ़, मुंडका, नांगलोई, मंगोलपुरी, दया बस्ती होते हुए सुबह साढ़े 10 बजे के बाद दिल्ली पहुंचती है। ट्रेन नंबर 04987 दिल्ली-जींद पैसेंजर एक्सप्रेस ट्रेन दिल्ली से सुबह 11 बजकर 40 मिनट पर चलती है, जो शाम 3 बजकर 40 मिनट पर जींद पहुंचती है।
*इसका भी अब इंतजार*

ट्रेन नंबर 04988 जींद-दिल्ली पैसेंजर एक्सप्रेस ट्रेन जींद से शाम 3 बजकर 50 मिनट पर चलती है, जो देर शाम साढ़े सात बजे दिल्ली पहुंचती है। इन ट्रेनों के बहाल होने से यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी। इसके अलावा ट्रेन नंबर 04431 दिल्ली से जाखल के बीच चलती है लेकिन पिछले एक माह से इस ट्रेन को जींद से जाखल के बीच ही चलाया जा रहा है।
*एक महीना रहेंगी बंद*

रेलवे के जींद जंक्शन के स्टेशन मास्टर जयप्रकाश ने बताया कि दिल्ली से जींद के बीच 3 पैसेंजर ट्रेनों की कैंसिलेशन अवधि बढ़ाकर 25 फरवरी कर दी है। कोहरे के चलते ही रेलवे ने नोटिफिकेशन जारी किया है। यात्री ध्यान रखें ये ट्रेनें अब एक माह तक नहीं चलेंगी। रेलवे इनको लेकर किसी प्रकार का फैसला लेता है तो इसकी सूचना दी जाएगी।
January 24, 2023

हरियाणा के 8 जिलों में अगले 3 घंटे में होगी बारिश देखे मौसम भविष्यवाणी

हरियाणा के 8 जिलों में अगले 3 घंटे में होगी बारिश देखे मौसम भविष्यवाणी
हरियाणा राज्य में कई जिलों में आज बारिश की संभावना है अगले 3 घंटों के दौरान हरियाणा के भिवानी, जींद ,कैथल, रोहतक, सोनीपत, पानीपत जिलों व आसपास के क्षेत्रों में हवाओं व गरज चमक के साथ कहीं-कहीं बूंदाबांदी और बारिश की संभावना है।

मौसम पूर्वानुमान -हरियाणा राज्य में मौसम आमतौर पर 29 जनवरी तक परिवर्तनशील रहने की संभावना है ।

पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से राज्य में ज्यादातर क्षेत्रों में आज 24 जनवरी व 25 जनवरी को बादलवाई तथा कहीं-कहीं चमक के साथ बूंदाबांदी और हल्की बारिश की संभावना है।
26 व 27 जनवरी को भी बादलवाई रहने तथा उत्तर हरियाणा के कुछ स्थानों पर छिटपुट बूंदाबांदी की संभावना है।
इसके बाद एक और सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ आने की भी संभावना बन रही है। जिसका प्रभाव राज्य में 28 व 29 जनवरी को गरज चमक व समय के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।
इस दौरान उत्तर हरियाणा के कुछ एक जिलों में तेज बारिश की भी संभावना बन रही है।
 इस दौरान दिन के तापमान में गिरावट परंतु रात्रि तापमान में बढ़ोतरी बनी रहने की संभावना है