Breaking

Monday, May 29, 2023

May 29, 2023

भ्रष्टाचार के मामले में डिप्टी चीफ ऑडिटर और एक अन्य आरोपी गिरफ्तार

भ्रष्टाचार के मामले में डिप्टी चीफ ऑडिटर और एक अन्य आरोपी गिरफ्तार
चंडीगढ़, 27 मई- हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने एक डिप्टी चीफ ऑडिटर एवं एकीकृत सहकारी विकास परियोजना (आईसीडीपी) रेवाड़ी के पूर्व महाप्रबंधक सहित एक विकास अधिकारी को गिरफ्तार किया है।

 ब्यूरो के प्रवक्ता ने आज यहां जानकारी साझा करते हुए बताया कि गुरुग्राम के एसीबी पुलिस थाने में दर्ज सरकारी धन के गबन के दो आपराधिक मामलों में उनकी संलिप्तता सामने आने के बाद गिरफ्तारियां की गई हैं।
 दो मामलों में जांच से खुलासा हुआ कि इन दोनों ने अन्य आरोपी व्यक्तियों के साथ आईसीडीपी रेवाड़ी के सरकारी खाते से लगभग 88,00,000 रुपये की राशि का गबन किया। उन्होंने मोहाली में अपने नाम से दो आवासीय फ्लैट लेने के लिए सरकारी धन का इस्तेमाल किया। भुगतान आईसीडीपी खाते से बिल्डर के खाते में चेक द्वारा किया गया। अतिरिक्त लेनदेन को उजागर करने के लिए आगे की जांच जारी है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और एसीबी की टीम मामले में और अधिक जानकारी हासिल करने के लिए सुराग लगा रही है। दोनों आरोपियों को रेवाड़ी स्थित कोर्ट में पेश किया जाएगा।
 गौरतलब है कि हाल ही में एसीबी गुरुग्राम में सहकारिता विभाग के एक सहायक रजिस्ट्रार रैंक की अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था, जो रेवाड़ी में आईसीडीपी के महाप्रबंधक के पद पर कार्यरत थी। उसे सरकारी खाते से करोड़ों रुपयों के सरकारी धन के गबन के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। इस मामले की जांच के दौरान 88 लाख रुपए की हेराफेरी का खुलासा हुआ।

हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो सभी रूपों में भ्रष्टाचार का मुकाबला करने और सरकारी अधिकारियों के बीच जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। एसीबी जनता से सतर्क रहने और भ्रष्टाचार का संकेत देने वाली किसी भी संदिग्ध गतिविधियों की रिपोर्ट करने का आग्रह करता है, जिससे लोक प्रशासन में पारदर्शिता और अखंडता बनाए रखने के सामूहिक प्रयास में योगदान मिलता है।
May 29, 2023

प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत पुन: विश्व गुरु बनने की राह पर अग्रसर - डा. बनवारी लाल

प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत पुन: विश्व गुरु बनने की राह पर अग्रसर - डा. बनवारी लाल
चण्डीगढ़, 27 मई - हरियाणा के सहकारिता एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने आज बावल विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गाँवों में आयोजित जनसभाओं को संबोधित किया जिनमें पचगांव, जड़थल गांव व ग्राम पांचौर शामिल हैं।
डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पूरे विश्व में भारत का डंका बज रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की कुशल नीतियों के बलबूते देश पुन: विश्व गुरु बनने की राह पर अग्रसर है।
 
उन्होंने कहा कि हरियाणा में पिछले साढ़े 8 साल में विकासोन्मुख परिवर्तन आया है और हरियाणा लगातार विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश सरकार का उद्देश्य है कि अंत्योदय की भावना से कार्य करते हुए पूर्ण रूप से सामाजिक उत्थान हो। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार जनसेवा को समर्पित होकर कार्य कर रही है। इसी के विदित प्रदेश के ग्रामीण अंचल के सुचारू विकास हेतु हरियाणा सरकार ने सरकारी कार्यप्रणाली में व्यवस्था परिवर्तन की है जिससे कार्यक्षमता में वृद्धि के साथ भ्रष्टाचार में भी कमी आयी है।
 उन्होंने बताया कि गाँव के तालाबों के सौंदर्यीकरण के लिए अमृत सरोवर योजना , शिवधाम योजना आदि इसी व्यवस्था परिवर्तन के ही उदाहरण है।

सहकारिता मंत्री ने कहा कि सरकार की सर्ववर्ग कल्याण नीतियों से प्रदेश के सभी वर्गों को लाभ हुआ है। उन्होंने कहा कि सरकार ने जो कल्याणकारी फैसले लिए हैं उनकी चर्चा देशभर में हो रही है चाहे वो लाल डोरा खत्म करने का निर्णय हो या फिर सरकारी सुविधाओं को ऑनलाइन माध्यम से जन जन तक पहुंचाना हो या फिर पशुपालन ऋण व स्वयं सहायता समूह के माध्यम से आमजन को आत्मनिर्भर बनाने का फैसला सभी योजनाएं जनहितकारी साबित हुई है।
May 29, 2023

अंतर्राज्यीय अवैध असला तस्कर को 14 अवैध पिस्टल व 14 मैगजीन सहित मध्यप्रदेश से किया गिरफ्तार

अंतर्राज्यीय अवैध असला तस्कर को 14 अवैध पिस्टल व 14 मैगजीन सहित मध्यप्रदेश से किया गिरफ्तार    
चंडीगढ़ 27 मई - हरियाणा पुलिस ने जिला नूंह में अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने में लगातार कार्रवाई करते हुए एक अंतर्राज्यीय अवैध असला तस्कर को 14 अवैध पिस्टल व 14 मैगजीन सहित मध्य प्रदेश से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

पुलिस विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि काबू किए आरोपी की पहचान गुरुदेव सिंह बरनाला निवासी गांव उमरती तहसील वरला बडवानी, मध्य प्रदेश हाल निवासी पचोरी थाना खकनार जिला बुरहानपुर मध्य प्रदेश के रुप में हुई है।
उन्होंने बताया कि 20 सितम्बर,2022 को होडल - पुन्हाना रोड पर गश्त पुलिस टीम को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि आशिफ निवासी बिछौर अपने पास अवैध पिस्टल रखता है और देशी पिस्टलों बेचने के लिये अपने घर से कहीं जायेगा। जिस सूचना पर दबिश देकर आसिफ उपरोक्त को काबू किया । जिसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 2 पिस्टल और 2 मैगजीन बरामद कर उसे पुलिस कब्जे में लिया गया । इस सम्बध में थाना बिछौर में सम्बधित धाराओं के तहत एक अभियोग अंकित करके आरोपी आशिफ को मुकदमा में गिरफ्तार करके गहनता से पूछताछ की गई ।
पूछताछ पर आरोपी के स्वीकृति कथनानुसार सह-आरोपी सहनवाज उर्फ सैनी निवासी सिरौली नगंला जिला मथुरा (यू0पी0) को दिनांक 19 मई,2023 को मुकदमा में गिरफ्तार किया गया । सहनवाज उर्फ सैनी उपरोक्त से पूछताछ पर उसके स्वीकृति कथन अनुसार दिनांक 23.05.2023 को आरोपी गुरुदेव सिंह बरनाला को दोई फोडिया जिला बुरहानपुर मध्य प्रदेश से काबू किया ।
आरोपी के पिठ्ठïू बैग की तलाशी लेने पर उससे 14 अवैध देशी पिस्टल व 14 मैगजीन बरामद हुई । आरोपी गुरुदेव सिंह बरनाला को मुकदमा में नियमानुसार गिरफ्तार करके उससे गहनता से पूछताछ की जा रही है जो आरोपी से पूछताछ कर पूरे नेटवर्क का खुलासा किया जायेगा। आरोपी से पूछताछ पर और भी वारदातों के खुलासा होने की सम्भावना है। आरोपी गुरुदेव सिंह बरनाला को आज नियमानुसार अदालत में पेश कर और अधिक गहनता से पूछताछ व बरामदगी के लिए पुलिस रिमांड पर लिया जायेगा ।  अब तक मुकदमे में 3 आरोपियों को 16 पिस्टल व 16 मैगजीन सहित गिरफ्तार किया जा चुका है।

इसके अतिरिक्त, एक अन्य मामले में पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर आज नई गांव से थाना कामा जिला भरतपुर (राज0) में दर्ज धोखाधड़ी के एक मामले में 3,000 रुपये के 01 ईनामी बदमाश को नई गांव से काबू किया । काबू करने उपरांत नाम पता पूछने पर बदमाश ने अपना नाम रज्जाक निवासी गांव नई जिला नूंह बतलाया। बदमाश रज्जाक को नियमानुसार आगामी कार्यवाही हेतु थाना कामा, जिला भरतपुर (राज0) पुलिस के हवाले किया गया ।
May 29, 2023

हरियाणा विज्ञान रत्न व हरियाणा युवा विज्ञान रत्न पुरस्कार के लिए 31 जुलाई तक करें आवेदन

हरियाणा विज्ञान रत्न व हरियाणा युवा विज्ञान रत्न पुरस्कार के लिए 31 जुलाई तक करें आवेदन
चण्डीगढ़, 27 मई - हरियाणा राज्य उच्चतर शिक्षा विभाग के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी निदेशालय द्वारा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अपना उत्कृष्ट योगदान देने वाले वैज्ञानिकों से वर्ष 2023 के लिए हरियाणा विज्ञान रत्न पुरस्कार तथा हरियाणा युवा विज्ञान रत्न पुरस्कारों के लिए 31 जुलाई तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।एक सरकारी प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा विज्ञान रत्न पुरस्कार के तहत पांच लाख रुपये का नकद पुरस्कार, प्रशस्ति पत्र और ट्रॉफी जबकि हरियाणा युवा विज्ञान रत्न पुरस्कार के तहत एक लाख रुपये का नकद पुरस्कार, प्रशस्ति पत्र और ट्रॉफी दी जाएगी। हरियाणा विज्ञान रत्न पुरस्कार 40 वर्ष से अधिक की आयु वाले प्रख्यात वैज्ञानिकों को, जबकि हरियाणा युवा विज्ञान रत्न पुरस्कार 40 वर्ष से कम की आयु वाले वैज्ञानिकों को दिए जाएंगे।
 
उन्होंने बताया कि पुरस्कार से जुड़े दिशा-निर्देशों की विस्तृत जानकारी dst.highereduhry.ac.in  पर देखी जा सकती है।
May 29, 2023

राज्य के सरकारी स्कूलों में बुनियादी सुविधाओं की कमी से संबंधित सोशल मीडिया पोस्ट पूरी तरह निराधार व तथ्यहीन

राज्य के सरकारी स्कूलों में बुनियादी सुविधाओं की कमी से संबंधित सोशल मीडिया पोस्ट पूरी तरह निराधार व तथ्यहीन
चंडीगढ़, 27 मई – हरियाणा सरकार ने सोशल मीडिया पर कुछ लोगों द्वारा प्रदेश के सरकारी स्कूलों में छात्रों के लिए बुनियादी सुविधाओं की कमी होने से संबंधित एक पोस्ट को निराधार व तथ्यहीन बताते हुए कड़ी निंदा की है।

स्कूल शिक्षा विभाग के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल यह पोस्ट पूरी तरह से गलत है और इसके माध्यम से राज्य सरकार की छावि को खराब करने की कोशिश की जा रही है।
प्रवक्ता ने स्पष्ट किया कि हरियाणा में 14281 सरकारी स्कूलों हैं। इनमें से केवल 131 में पेयजल की सुविधा नहीं है और 236 स्कूलों में बिजली कनेक्शन नहीं है। इसके अलावा, वर्तमान में लड़कियों के लिए 535 शौचालयों सहित केवल 1585 शौचालयों का निर्माण करने की आवश्यकता है। इन कार्यों को पूरा करने के लिए स्कूल प्रबंधन समितियों (एसएमसी) को 46 करोड़ रुपये की राशि जारी की जा रही है और इन कार्यों को तीन महीने में पूरा कर लिया जाएगा।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इन स्कूलों में 95363 क्लासरूम हैं और प्रयोगशाला, पुस्तकालय, प्रशासनिक, प्रधानाध्यापक, शिक्षक, एक्टिविटी एवं कम्प्यूटर कक्ष सहित अन्य 43000 कमरे हैं। अतिरिक्त कमरों के निर्माण सहित अन्य प्रमुख कार्यों को तीन वर्षों में पूरा करने की योजना है।
प्रवक्ता ने बताया कि निदेशक, माध्यमिक शिक्षा और स्कूल शिक्षा विभाग के विशेष सचिव डॉ अंशज सिंह द्वारा उच्च न्यायालय में एफिडेविट दाखिल कर राज्य सरकार की ओर से आश्वासन दिया था कि स्कूल प्रबंधन समितियों के माध्यम से इन सभी छोटे-मोटे कार्यों को चालू वित्तीय वर्ष में प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा। हालांकि, किसी ने जानबूझकर एफिडेविट में दर्ज जानकारी को तोड़-मरोड़ कर पेश किया है।
May 29, 2023

पहली बार मुख्यमंत्री को इतने नजदीक से देख देशवाली बेल्ट व हीरवाटी के लोग हुए भावुक

पहली बार मुख्यमंत्री को इतने नजदीक से देख देशवाली बेल्ट व हीरवाटी के लोग हुए भावुक
चंडीगढ़, 27 मई- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा लोगों की समस्याओं को धरातल पर जानने व महात्मा गाँधी की ग्राम्य विकास के बिना स्वराज की कल्पना नहीं की जा सकती से प्रेरित होकर शुरू किया गया  मुख्यमंत्री जनसंवाद कार्यक्रम लोगों में काफी लोकप्रिय हो रहा है। इससे एक ओर मुख्यमंत्री के पंच परमेश्वर की तरह लोगों के बीच बैठने से समस्याओं का समाधान तो हो ही रहा है वहीं दूसरी ओर खाट व मुड्ढों की शान बना जनसंवाद ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी कहीं ना कहीं सुढृढ़ कर रहा है।भिवानी, पलवल व कुरुक्षेत्र जिलों के बाद मुख्यमंत्री का जनसंवाद कार्यक्रम राजस्थान सीमा से सटे सिरसा व महेंद्रगढ़ जिलों में 6 दिन चला जहां 43 डिग्री की तपती गर्मी में देशवाली बेल्ट व हीरवाटी के लोगों में मुख्यमंत्री को नजदीक से देखने की होड़ देखने को मिली। युवाओं में तो  कार्यक्रम के प्रति उत्साह तो था ही, महिलाओं ने भी पारंपरिक बागड़ी व अहीरी वेशभूषा में जगह- जगह मुख्यमंत्री का स्वागत किया। बलिदान व शहीदी के नाम से जाना जाने वाला कूक्का आंदोलन से जुड़े सिरसा जिले के संत नगर में नामधारी सिखों ने मुख्यमंत्री का अनोखे अंदाज़ में स्वागत किया। सदाचारी व सात्विक जीवन से जीने वाले नामधारी भी मुख्यमंत्री की कार्यशैली से प्रभावित हुए बिना नहीं रह सके। पंजाब व राजस्थान सीमा से सटा प्रदेश की देशवाली बेल्ट का सबसे बड़ा जिला सिरसा में मुख्यमंत्री ने मौके पर ही जनता की मांग को पूरा किया।
उल्लेखनीय है कि सिरसा जिला प्रदेश का एक ऐसा जिला है जहां के बच्चे से लेकर बूढ़े तक बागड़ी व पंजाबी भाषा बोलते हैं। डबवाली गांव जिले का एक ऐसा गांव जो देश की आजादी से पहले का है परंतु आज तक कोई राजनेता लोगों की सुध लेने नहीं आया। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ऐसे पहले मुख्यमंत्री बने जिन्होंने डबवाली गांव में जन संवाद किया है। हाँ, इतना जरूर है कि मंडी डबवाली में हरियाणा, पंजाब व राजस्थान के नेताओं ने बड़ी-बड़ी राजनैतिक रैलियां की हैं।

सिरसा में मुख्यमंत्री ने पंजाबी व बागड़ी भाषा में संवाद कर लोगों का मन मोहा।  मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल सिरसा जिला का जनसंवाद पूर्व उप प्रधानमंत्री व हरियाणा के मुख्यमंत्री स्वर्गीय चौधरी देवीलाल की झलक दिखला गया। चौधरी देवीलाल भी लोगों में बैठकर जनसंवाद करते थे और  उन द्वारा चलाया गया कार्यक्रम 'सरकार आपके द्वार' लोगों को खूब रास आया था क्योंकि मौके पर ही अधिकारी लोगों की फरियादें सुनते थे। जनसंवाद कार्यक्रम में चौधरी देवीलाल के पोते श्री आदित्य देवीलाल चौटाला ने भी मुख्यमंत्री की तुलना अपने दादा से की।

जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान जनता की मांग पर हरियाणा परिवहन की बसें हुई आरंभ

पलवल जिले में बागपुर से पलवल तथा पलवल से बल्लभगढ़ वाया बागपुर, कुरुक्षेत्र जिले में पेहवा से करनाल वाया अभिमन्युपुर व कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, सिरसा जिले में कालांवाली से बणी, सिरसा से संगरिया व सिरसा से हनुमानगढ़ वाया बणी, महेंद्रगढ़ जिले में निजामपुर से जयपुर रोडवेज की बस सेवा आरंभ होने पर लोगों ने मुख्यमंत्री का आभार जताया।

 'सच कहना, सुखी रहना' मुख्यमंत्री का जनसंवाद मंत्र

जनसंवाद कार्यक्रम के द्वारा मुख्यमंत्री स्वयं लोगों से कहते हैं कि 'सच कहना, सुखी रहना' ही उनके  कार्य करने का मूलमंत्र है। स्वयं मुख्यमंत्री लोगों से पूछते हैं कि साढ़े आठ साल में सरकार का कोई भी एक ऐसा कार्य बताओ जो आपको पसंद आया हो। कोई कहता है कि भृष्टाचार खत्म हुआ है,  नौकरी मेरिट आधार पर मिल रही है, तो कोई कहता है कि प्रदेश का मुखिया पहली बार उनके गांव आया है यही उनके लिए ख़ुशी की बात है।

जनसंवाद कार्यक्रम में उसी गांव के बच्चों को दे रहे हैं मुख्यमंत्री तोहफा

 परिवार पहचान पत्र के सत्यापित डाटा के माध्यम से मुख्यमंत्री अपने कार्यक्रम में उस गांव के कितने बच्चों का आज जन्मदिन है, ये बता कर सबको चौंका देते हैं।  इतना ही नहीं, मंच पर बुलाकर बच्चों को जन्मदिन की बधाई व तोहफा भी देते हैं।  मुख्यमंत्री कहते हैं कि आज आईटी का जमाना है, अब उन्होंने ऐसा डेटाबेस तैयार किया है कि जिस दिन जिसका जन्मदिन होगा उसके मोबाइल पर मुख्यमंत्री के ओर से एसएमएस के माध्यम से बधाई संदेश प्राप्त होगा।

 स्कूल अपग्रेड करने का भी माध्यम बना जनसंवाद कार्यक्रम

लोगों की मांग पर मुख्यमंत्री ने स्कूल शिक्षा  विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि 10वीं से 12वीं तक अपग्रेड करने की स्कूलों की मैपिंग की जाए और स्कूल में अगर 100 बच्चे हैं तो उनसे अपग्रेड किया जाये भले ही इसके लिए नियमों में बदलाव करना पड़े। अब हर तीन किलोमीटर की दूरी पर एक सीनियर सेकेंडरी स्कूल होगा। इससे पहले भी मुख्यमंत्री ने हर 20 किलोमीटर की परिधि में एक सरकारी कॉलेज खोलने की शुरुआत की है।
May 29, 2023

सीआईएसएफ यूनिट पंजाब एंड हरियाणा सिविल सेक्रेटेरिएट द्वारा मिशन लाइफस्टाइल फॉर एनवायरनमेंट के तहत साइकिल रैली का आयोजन

सीआईएसएफ यूनिट पंजाब एंड हरियाणा सिविल सेक्रेटेरिएट द्वारा मिशन लाइफस्टाइल फॉर एनवायरनमेंट के तहत साइकिल रैली का आयोजन
चण्डीगढ़, 27 मई - प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए मिशन लाइफ स्टाइल फॉर एनवायरमेंट को बढ़ावा देने के लिए पंजाब एवं हरियाणा सिविल सचिवालय,चण्डीगढ़ स्थित सीआईएसफ यूनिट द्वारा आज साइकिल रैली का आयोजन किया गया जिसमें सीआईएसएफ इकाई प्रमुख सीनियर कमांडेंट वाई पी सिंह की अगुवाई में 100 साइकिलिस्ट ने भाग लिया।

हरियाणा सिविल सचिवालय में सचिवालय स्थापना के विशेष सचिव श्री सवर्तक सिंह मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे।
 
श्री  सवर्तक  ने आयोजन में भाग लिया और प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाया। साथ ही इसकी महत्ता के बारे में विस्तार से बताया। सीआईएसएफ यूनिट पी एंड एच सी एच,चंडीगढ़  के इकाई प्रमुख ने आए सभी अतिथियों को एक-एक पौधा देकर सम्मानित किया।े
साइकिल रैली सुखना लेक चंडीगढ़ से शुरू होकर चंडीगढ़ के प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए लगभग 10 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए शहीद स्मारक, बोगनविला गार्डन, चंडीगढ़ पहुंची। इस रैली का आयोजन पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए किया गया।
 
सीआईएसएफ यूनिट के इकाई प्रमुख ने सभी प्रतिभागियों को साइकिल रैली के उपरांत सर्टिफिकेट एवं एक-एक पौधा देकर सभी की हौसला अफजाई की।
May 29, 2023

वैश्य भारती भारत के वैश्य समाज को एक सूत्र में पिरोने के लिए कर रही है सराहनीय कार्य-राज्यपाल

वैश्य भारती भारत के वैश्य समाज को एक सूत्र में पिरोने के लिए कर रही है सराहनीय कार्य-राज्यपाल
चण्डीगढ़, 27 मई - हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि कोरोना जैसी विभीषिका में जहां एक ओर पत्र-पत्रिकाएं ज्यादा नहीं चल पा रही थी वहीं दूसरी ओर वैश्य भारती ने अपने मानव धर्म के निर्वहन के साथ-साथ पत्रकारिता को भी बनाए रखा और 2020 में देश की 75 महिलाओं को सम्मान देते हुए नारी शक्ति विशेषांक प्रकाशित किया।
 
श्री बंडारू दत्तात्रेय गत सायं पंचकूला के सेक्टर-1 स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में वैश्य भारती राष्ट्रीय पत्रिका के वैश्य संवाद और सम्मान समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
इस अवसर पर श्री बंडारू दत्तात्रेय और श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने यूपीएससी की परीक्षा में हरियाणा में टॉप और देश में 9वां रैंक हासिल करने वाली हरियाणा की बेटी कनिका गोयल सहित विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले मेधावी छात्रों, समाजसेवियों, उद्योगपतियों, महिलाओं और मीडिया बंधुओं को अवार्ड देकर सम्मानित किया। वैश्य भारती राष्ट्रीय पत्रिका के राष्ट्रीय संयोजक श्री अंकित दुदानी गोयल को मीडिया रतन अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस मौके पर श्री दत्तात्रेय और श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने वैश्य भारती पत्रिका के हरियाणा संस्करण का विमोचन भी किया।  श्री दत्तात्रेय ने पंचकूला में आयोजित वैश्य संवाद और सम्मान समारोह के लिए वैश्य भारती की सराहना करते हुए कहा कि वैश्य भारती भारत के वैश्य समाज को एक सूत्र में पिरोने के लिए सराहनीय कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि वैश्य भारती द्वारा समय-समय पर समाज को जोड़ने के लिए कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। उन्होंने कहा कि वैश्य भारती सामाजिक गतिविधियों में लगातार अग्रसर रहती है। स्वास्थ्य शिविर, रक्तदान शिविर, पर्यावरण संबंधी गतिविधियों के संबंध में कार्यक्रमों का आयोजन करना वैश्य भारती का अथक प्रयास रहता है।
राज्यपाल ने कहा कि महाराजा अग्रसेन के एक रूपया-एक ईंट के सिद्धांत से प्रेरणा लेते हुए वैश्य समाज के लोग समाज सेवा के कार्यों में बढ़-चढ़ कर भाग लेते हैं।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने सम्मानित होने वाले सभी लोगों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हरियाणा की बेटी कनिका गोयल ने यूपीएससी में हरियाणा में टॉप और देश में 9वां रैंक हासिल कर हरियाणा में ही नहीं बल्कि देश में समाज का नाम रोशन किया है। श्री गुप्ता ने कहा कि वे आशा करते हैं कि बाकि बेटे और बेटियां भी कनिका की इस उपलब्धि से प्रेरणा लेंगे। उन्होंने कहा कि बेटियां आज शिक्षा, स्वास्थ्य, सेना, पुलिस, खेल सहित सभी क्षेत्रों में अपना परचम लहरा रही हैं। श्री गुप्ता ने इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए वैश्य भारती के राष्ट्रीय संयोजक अंकित दुदानी और मुख्य संपादक हितेश जिंदल को बधाई दी और अपने स्वैच्छिक कोष से वैश्य भारती को 2 लाख रुपए देने की घोषणा की।
 
इससे पूर्व सुप्रसिद्ध भजन गायक कन्हैया मित्तल ने ‘‘जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे’’ भजन गाकर सबको राममयी कर दिया।

इस अवसर पर नगर निगम के महापौर श्री कुलभूषण गोयल, कैनविन आरोग्य फाउंडेशन के संस्थापक नवीन गोयल, वैश्य भारती के मुख्य संपादक हितेश जिंदल, राष्ट्रीय संयोजक अंकित दुदानी गोयल, आईपीएस कमलदीप गोयल सहित वैश्य समाज के उद्योगपति, सामाजिक कार्यकर्ता, प्रशासनिक अधिकारी एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Sunday, May 28, 2023

May 28, 2023

*भर्ती में एक से अधिक फॉर्म भरने वालों को झटका:HSSC डिलीट करेगा आवेदन; लेटेस्ट फॉर्म ही होगा मान्य, 60 हजार पद भरे जाएंगे*

*भर्ती में एक से अधिक फॉर्म भरने वालों को झटका:HSSC डिलीट करेगा आवेदन; लेटेस्ट फॉर्म ही होगा मान्य, 60 हजार पद भरे जाएंगे*
हरियाणा में ग्रुप-C और D के लिए 60 हजार पदों पर भर्तियां हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) को करनी हैं। इसके लिए 10 लाख से अधिक युवाओं ने आवेदन किया है। कुछ युवा आवेदकों ने भर्ती के लिए एक से अधिक फॉर्म भर दिए हैं। ये फॉर्म कमीशन के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं। अब एचएसएसी ऐसे फॉर्मों को डिलीट करेगा। आवेदक ने जो लेटेस्ट फॉर्म भरा है उसी को ही स्वीकार किया जाएगा।

कमीशन ने ग्रुप-सी के लिए होने वाले स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए 20 जून से 31 जुलाई के बीच की डेट तय की है। वहीं ग्रुप डी की परीक्षा के लिए सितंबर माह तय किया है।

ग्रुप-D में होंगी 12 हजार भर्तियां
एचएसएससी के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि ग्रुप-C में 32000 भर्तियां, डी ग्रुप में 12000 भर्तियां, 6000 महिला एवं पुरुष कॉन्स्टेबल, 7500 टीजीटी व अन्य भर्तियां की जाएंगी। इन भर्तियों के लिए करीब 10 लाख उम्मीदवारों ने अप्लाई कर दिया है। हम फिर से पोर्टल को खोलने जा रहे हैं ताकि जिन युवाओं ने अप्लाई नहीं किया है वह भी इसमें अप्लाई कर सकें।

CET में अपडेट करने की जरूरत नहीं योग्यता
सीटीईटी के फार्म में क्वालिफिकेशन को अपडेट न कर पाने के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि हमने सीईटी में ग्रुप सी के लिए 12वीं और ग्रुप डी के लिए 10वीं की न्यूनतम योग्यता मांगी है। अगर कोई छात्र इसके बाद अगली पढ़ाई भी करता है तो उसे सीईटी में वह अपडेट करने की जरूरत नहीं है। क्योंकि जब वह अपनी नौकरी के लिए फॉर्म भरेगा वह उस हिसाब से अपनी अधिकतम योग्यता वहां भर सकता है।

कॉन्स्टेबल भर्ती में नहीं थी गाइडलाइन
कॉन्स्टेबल भर्ती में ऑर्फन कैटेगरी में उठे विवाद को लेकर कमीशन के चेयरमैन ने कहा कि जब हमारे द्वारा परिणाम तैयार किया गया। तब हमारे पास इस कैटेगरी को लेकर स्पष्ट गाइडलाइन नहीं थी। जिस वजह से यह गलती हुई। हमने इस गलती को कोर्ट में स्वीकार भी किया है अब हम उम्मीदवारों का फिर से परिणाम तैयार कर रहे हैं। ताकि योग्य उम्मीदवारों को नौकरी दी जा सके।

हर मामले में गलत नहीं है HSSC
हाईकोर्ट में अकसर आने वाले मामलों को लेकर उन्होंने कहा कि हर मामले में हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन की गलती नहीं होती। जिन मामलों में गलती होती है उसे हम स्वीकार करते हैं। जैसे टीजीटी की परीक्षा में हमने सीटेट उम्मीदवारों को स्वीकार नहीं किया था लेकिन बाद में वे लोग हाईकोर्ट में चले गए और कुछ उम्मीदवारों को हाईकोर्ट से सीटेट की परीक्षा के लिए आज्ञा मिल गई थी।
May 28, 2023

*एचएसएससी ने सरकार को लिखा:लो विजन के फर्जी सर्टिफिकेट बनवाकर पहुंचे अभ्यर्थी, राइटर खुद गोले भरने लगे तो फड़े गए*

*एचएसएससी ने सरकार को लिखा:लो विजन के फर्जी सर्टिफिकेट बनवाकर पहुंचे अभ्यर्थी, राइटर खुद गोले भरने लगे तो फड़े गए*
लो विजन के फर्जी सर्टिफिकेट बनवाकर पहुंचे अभ्यर्थी, राइटर खुद गोले भरने लगे तो फड़े गए|
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग
सरकारी नौकरी के लिए कुछ युवा नई-नई जुगत भिड़ा रहे हैं। कुछ युवा जिले के चीफ मेडिकल ऑफिसर (सीएमओ) से लो विजन या एक्सीडेंट में फ्रैक्चर का सर्टिफिकेट बनवा भर्ती परीक्षाओं में राइटर लेते हैं। राइटर खुद ही परीक्षा के दौरान गोले भरते हैं। ऐसे 3 केस सामने आए हैं, जिनमें परीक्षार्थी के कहे बिना राइटर ने गोले भरने शुरू कर दिए।

जब परीक्षा शुरू हुई तो हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) के कंट्रोल रूम में बैठी टीम ने सीसीटीवी फुटेज के जरिए देखा तो एक्शन लिया गया। एक युवा ने तो बाजू पर नकली प्लास्टर लगाया था। जब जांच हुई तो मामला पकड़ में आया। अब आयोग ने सरकार को पत्र लिखकर मांग की है कि सर्टिफिकेट बनाने से पहले चिकित्सक पूरी जांच करें, ताकि परीक्षा में पारदर्शिता बनी रहे।

एचएसएससी ने निर्णय लिया है कि जो भी अभ्यर्थी अपने साथ राइटर लेकर आएगा, उसके सर्टिफिकेट की गहनता से जांच होगी। एचएसएससी के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी ने कहा किसरकार को पत्र लिखा जाएगा कि जो युवा सीएमओ से लो विजन का सर्टिफिकेट बनवाते हैं, उनकी नजर को चेक कर ही सर्टिफिकेट बनाएं। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग को इस बारे में निर्देश दिए जाएं।

*1 राइटर खुद लिखने लगा तो बदला गया1 राइटर खुद लिखने लगा तो बदला गया*

टीजीटी की परीक्षा में एक युवा अपने साथ राइटर लेकर आया। उसके पास सीएमओ से जारी लो विजन का सर्टिफिकेट था। परीक्षा शुरू होते ही राइटर खुद गोले भरने लगा। कंट्रोल रूम में बैठी एचएसएससी की टीम की नजर राइटर पर पड़ी तो तुरंत मौके पर पहुंची। पंचकूला के जिस स्कूल में परीक्षा हो रही थी, वहां के प्रिंसिपल से संपर्क कर स्कूल के 12वीं पास कर्मचारी को राइटर के रूप में साथ बैठाया गया। उसने अभ्यर्थी से पूछकर ही गोले भरे।

*2 राइटर हटाया तो खुद दे दी परीक्षा*

पंचकूला के ही सेंटर में टीजीटी परीक्षा में एक अभ्यर्थी लो विजन सर्टिफिकेट लेकर आया था। साथ में जो राइटर था, वह खुद पेपर हल करने लगा। आयोग की टीम ने सीसीटीवी से यह देखा तो तुरंत मौके पर पहुंची। टीम ने राइटर से कहा कि अभ्यर्थी जो कहेगा, वही जवाब लिखने हैं। राइटर बीएससी फाइनल का स्टूडेंट निकला। जबकि यह नीचे की कक्षा का होना चाहिए था। इसके बाद अभ्यर्थी ने खुद पेपर हल कर लिया।

3 नकली प्लास्टर बांध आया, पकड़ा गया
फतेहाबाद के सेंटर में क्लर्क भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थी ने बाजू पर प्लास्टर बांध रखा था। उसके साथ राइटर था। राइटर खुद परीक्षा देने लगा। आयोग की टीम ने सख्ती से पूछा तो अभ्यर्थी मान गया कि उसका कोई एक्सीडेंट नहीं हुआ है। उसने डॉक्टर से फर्जी सर्टिफिकेट बनवा लिया। उसे माफ कर दिया जाए, वह खुद ही परीक्षा देगा और उसे राइटर की जरूरत नहीं है। माफी मांगने के बाद अभ्यर्थी को परीक्षा देने का मौका दिया गया।

ऐसे केसों पर आयोग की पैनी नजर
भर्ती परीक्षाओं में सीसीटीवी कैमरे लगने से नकल के चांस कम हुए हैं। एचएसएससी ने निर्णय लिया है कि जो अभ्यर्थी अपने साथ राइटर लेकर आएगा, उसके सर्टिफिकेट की गहनता से जांच होगी। राइटर को कैमरे से देखा जाएगा कि वह अभ्यर्थी के कहने से पेपर हल कर रहा है या खुद ही उत्तर लिख रहा है।
May 28, 2023

*71 साल पुराने जिंदल ग्रुप की कहानी:बाल्टी बनाने से हुई शुरुआत, ग्रुप के फाउंडर की पत्नी देश की सबसे अमीर महिलाओं में से एक*

*एम्पायर71 साल पुराने जिंदल ग्रुप की कहानी:बाल्टी बनाने से हुई शुरुआत, ग्रुप के फाउंडर की पत्नी देश की सबसे अमीर महिलाओं में से एक*
जिंदल ग्रुप…एक कंपनी जिसकी शुरुआत लोहे की बाल्टी बनाने से हुई। आज वह कंपनी भारत में स्टील मैन्युफैक्चरिंग, माइनिंग, पावर, इंडस्ट्रियल गैस और पोर्ट सर्विसेज के सेक्टर में टॉप कंपनियों में से एक है। भारत के साथ ही अमेरिका, इंग्लैंड, मिडिल ईस्ट और इंडोनेशिया में उसकी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स हैं। जब कंपनी शुरू हुई तब यह भारत में स्टील पाइप और ट्यूब बनाने वाली पहली कंपनी थी। ओ पी जिंदल पूरी तरह स्वदेशी डिजाइन वाला पाइप और ट्यूब बनाने वाले भारत के पहले व्यक्ति थे। आज मेगा एम्पायर में जानिए जिंदल ग्रुप के एम्पायर बनने की कहानी…

शुरुआत: वॉर वेस्ट को बेचकर भारत की तीसरी लोहा उत्पादन की फैक्ट्री लगाई

दूसरे विश्व युद्ध के समय ब्रिटिश सेना ने असम में एयरफोर्स बेस बना रखा था। जापान की सेना को बर्मा में रोकने के लिए वह इस्तेमाल कर रही थी, लेकिन 1945 में दूसरा विश्व युद्ध खत्म होने पर ये एयरबेस बिना काम के हो गए। ऐसे में, इन्हें बनाने में जो लोहा इस्तेमाल हुआ था उसे स्थानीय लोग निकालकर बेचने लगे। इन्हीं बेकार और फेंके गए लोहे को खरीदकर ओम प्रकाश जिंदल ने व्यापार शुरू किया।
जिंदल की पैदाइश हरियाणा में हिसार की थी। वो एक किसान परिवार से आते थे। 22 साल की उम्र में हिसार में ही उन्होंने बाल्टी बनाने की छोटी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाई, पर कुछ समय बाद वहां से कोलकाता आ गए। उन्हें यहां असम के बाजारों में सस्ते दाम पर नीलाम होने वाले लोहे के बारे में पता चला था। उन्हें खरीदकर वो कलकत्ता समेत पूर्वी भारत में बेचने लगे।

इसके बाद 1952 में कलकत्ता में ही एक पाइप बेंड और सॉकेट बनाने की फैक्ट्री लगा दी। इस काम में उनके भाई भी साथ थे। तब कंपनी का नाम रखा जिंदल इंडिया लिमिटेड। आज स्टील सेगमेंट में यह टाटा और कलिंग के बाद भारत की तीसरी सबसे बड़ी फैक्ट्री है।

*घर वापसी: हिसार आकर शहर को स्टील बनाने का कारखाना बना दिया*
1964 में ओ पी जिंदल वापस अपने शहर हिसार में आ गए। यहां खुद से एक फैक्ट्री डिजाइन कर 42 हजार इंवेस्टमेंट के साथ एक पाइप मैन्युफैक्चरिंग यूनिट शुरू की। फैक्ट्री में इस्तेमाल होने वाली सारी मशीनों को उन्होंने खुद ही बनाया। जबकि उन्होंने कभी इंजीनियरिंग की पढ़ाई नहीं की थी। 1969 में कलकत्ता में हिसार की फैक्ट्री से बड़ी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाई। इसमें बनी पाइप हरियाणा, पंजाब, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान में धड़ल्ले से बिकने लगी।

इसके बाद स्टील बाल्टी बनाने की फैक्ट्री भी शुरू कर दी। 1970 में हिसार में स्टील की बड़ी फैक्ट्री खोली। 1960 से 1990 के बीच हिसार शहर में जिंदल ग्रुप ने कई फैक्ट्रियां खोली। यहां के ज्यादातर लोगों के लिए यह रोजगार का जरिया भी बन गया।

*कामयाबी: भारत में 30 और अमेरिका में 3 मैन्युफैक्चरिंग यूनिट खोली*
1960 के दशक के बाद जब तक ओ पी जिंदल जीवित रहे, उन्होंने देश-विदेश में 34 मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाईं। इनमें से 30 भारत में, 3 अमेरिका में और एक इंडिनेशिया में हैें। जिंदल समूह ने समय के साथ पाइप्स में नई तकनीक को अपनाया और कार्बन स्टील से लेकर स्टेनलेस स्टील की पाइप्स बनाने लगे।

इन्हीं दशकों में जिंदल ग्रुप को उन्होंने अलग-अलग हिस्सों में भी बांटा। सबसे पहले ग्रुप के चार हिस्से किए। जिंदल सॉ पाइप्स, जिंदल साउथ वेस्ट, जिंदल स्टेनलेस और जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड। ये चारों समूह फिलहाल उनके चार बेटों के पास है। इसमें पृथ्वीराज जिंदल, सज्जन जिंदल, रतन जिंदल और नवीन जिंदल शामिल हैं।

2005 में जिंदल समूह के कर्ता-धर्ता ओम प्रकाश जिंदल की हेलिकॉप्टर क्रैश में मृत्यु हो गई। अपने पीछे वह पत्नी सावित्री देवी जिंदल और चार बेटे छोड़कर गए थे। कंपनी की बागडोर सावित्री देवी जिंदल के हाथ आई। उन्होंने कंपनी की नेट वर्थ को साल दर साल बढ़ाना जारी रखा। 2021 में फोर्ब्स सूची में भारत की सबसे अमीर महिलाओं में वे टॉप 10 में रहीं। यह मुकाम हासिल करने वाली भारत की पहली महिला भी हैं।

*शख्सियत: पहले इंडस्ट्रियलिस्ट, जो लोकसभा चुनाव जीतकर संसद पहुंचे*

आज भी हिसार शहर के विकास में ओ पी जिंदल के योगदान को याद किया जाता है। उनके बारे में एक किस्सा बताया जाता है कि उन्होंने एक बार स्टील की पाइप को देखा जिस पर ‘मेड इन इंग्लैंड’ लिखा हुआ था। यहां से उन्होंने ये ठाना कि एक दिन ये सभी प्रोडक्ट भारत में बनेंगे और उस पर ‘मेड इन इंडिया’ लिखा होगा। उनका मानना था कि गरीब और कमजोर वर्ग के लोगों को बेहतर जिंदगी दिए बिना हम एक सफल देश नहीं बन सकते हैं। अपने इसी जज्बे को लेकर उन्होंने राजनीति में जाने का मन बनाया।

1990 के दशक में ओ पी जिंदल को राजनीति में भी सफलता मिली। 1991 में हिसार विधानसभा क्षेत्र से वो पहली बार विधायक चुने गए। 1996 में कांग्रेस की टिकट पर उन्होंने कुरुक्षेत्र से लोकसभा चुनाव लड़ा और जीतकर आए। भारत में यह पहली बार था कि कोई इंडस्ट्रियलिस्ट संसद में चुनकर गया हो। इसके बाद हिसार से दोबारा उन्होंने विधानसभा चुनाव जीता।

विवाद: नवील जिंदल पर कोल ब्लॉक आवंटन व फॉरेन करेंसी एक्सचेंज कानून तोड़ने का आरोप

साल 2019 में ओ पी जिंदल के सबसे छोटे बेटे और जिंदल स्टील एंड पावर कंपनी के मालिक नवीन जिंदल पर मध्यप्रदेश में कोल ब्लॉक के आवंटन में गड़बड़ी को लेकर केस दर्ज हुआ। कोर्ट में उनके साथ 4 अफसरों पर चीटिंग और क्रिमिनल कॉन्सपिरेसी का आरोप लगा।

अप्रैल 2022 में इन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ईडी) ने नवीन जिंदल की कंपनी जिंदल स्टील एंड पावर कंपनी के कई जगहों पर छापा मारा। फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट यानी फेमा कानून के उल्लंघन में यह छापेमारी की गई थी। नवीन जिंदल और उनकी कंपनी पर आरोप है कि उन्होंने आरबीआई के नियमों के खिलाफ फॉरेन से करेंसी एक्सचेंज किया था।
May 28, 2023

*दिल्ली में फिर छाया करनाल का गोल्डन बॉय:खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में जीता गोल्ड, अनीश ISSF वर्ल्ड कप में बना चुके विश्व रिकॉर्ड*

*दिल्ली में फिर छाया करनाल का गोल्डन बॉय:खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में जीता गोल्ड, अनीश ISSF वर्ल्ड कप में बना चुके विश्व रिकॉर्ड*
खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में जीता गोल्ड, अनीश ISSF वर्ल्ड कप में बना चुके विश्व रिकॉर्ड|
हरियाणा के करनाल के गोल्डन बॉय शूटर अनीश भनवाला ने एक बार फिर खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में गोल्ड मेडल जीतकर प्रदेश व जिले का नाम रोशन किया है। 25 मई से दिल्ली में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की शुरुआत हुई है, जो 3 जून तक चलेंगी।

शनिवार को दिल्ली में निशानेबाजी प्रतियोगिता हुई। जिसमें अनीश ने मानव रचना यूनिवर्सिटी का प्रतिनिधित्व करते हुए इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और देश भर के खिलाड़ियों को पछाड़ते हुए गोल्ड पर निशाना लगाया।

इससे पहले भी अनीश भनवाला ने मिस्र के काहिरा में आयोजित ISSF विश्व कप राइफल/पिस्टल प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया था। अनीश के कांस्य समेत भारत को सात पदक इस प्रतियोगिता में मिले थे। भनवाला ने यह पदक अपने निजी कोच हरप्रीत सिंह को समर्पित किया।

*ISSF वर्ल्ड कप में जीते कांस्य पदक को दिखाते*
ISSF वर्ल्ड कप में बना चुके विश्व रिकॉर्ड
गोल्डन बॉय अनीश भनवाला ने आठ साल की उम्र में शूटिंग सीखना शुरू किया था और फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। 15 वर्ष की उम्र में राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण जीतने के बाद वह सुर्खियों में आए। उन्होंने ISSF जूनियर विश्व चैम्पियनशिप-2017 सुहल में दो स्वर्ण, दो रजत और एक कांस्य जीता, 25 मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल इवेंट में अनीश ने 579/600 स्कोर करके विश्व रिकॉर्ड बनाकर काबिलियत का डंका बजाया।

साथ ही राष्ट्रमंडल खेल-2018 में 15 साल की उम्र में अनीश ने भारत के लिए स्वर्ण पदक जीत सबसे कम उम्र के भारतीय मेडल विजेता बन गए। अनीश ISSF विश्व चैंपियनशिप-2018 सिडनी में आयोजित 25 मीटर जूनियर रैपिड फायर पिस्टल में भी स्वर्ण पदक हासिल कर चुके हैं।

दो बार राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से हो चुका सम्मानित
वर्ष-2018 के कॉमनवेल्थ खेल में शूटिंग में गोल्ड जीतने वाले सबसे छोटी उम्र के खिलाड़ी अनीश भनवाला दो बार राष्ट्रपति से अवॉर्ड हासिल कर चुके हैं और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भी सम्मान प्राप्त कर चुके हैं। 26 सितंबर 2002 को अनीश का जन्म सोनीपत के गांव भनवाला में हुआ था। उनके पिता पेशे से वकील हैं जो अब करनाल के कर्ण विहार में बस चुके हैं।

*खेलों इंडिया प्रतियोगिता में जीते गोल्ड को दिखाता*
25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल से लगाता है निशाना
18 वर्षीय अनीश ने ऑस्ट्रेलिया में वर्ष-2018 में कॉमनवेल्थ खेल में 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल में 30 अंक के साथ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था। इसके अलावा अब तक 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल से अनेकों मुकाबलों में मेडल जीते हैं। कॉमनवेल्थ में जीत के लिए दिल्ली के राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति चाइल्ड अवॉर्ड से उन्हें सम्मानित किया जा चुका है।

अनीश ने बताया कि बचपन में घर पर दीवार पर खेल-खेल में निशाना लगाते थे। बेहतर प्रदर्शन के लिए फरीदाबाद, दिल्ली और देहरादून में शूटिंग का अभ्यास किया।

शूटिंग में कामयाब बनाने के लिए पिता ने छोड़ी वकालत
अनीश का जन्म 26 सितंबर 2002 को सोनीपत के गांव भनवाला में हुआ था। उनके पिता जगपाल सिंह पेशे से वकील थे। बाद में उनके पिता अपने परिवार को लेकर करनाल के कर्ण विहार में रहने लगे। पिता ने अपने बच्चों को शूटिंग में कामयाब बनाने के लिए वकालत तक छोड़ दी। उसके बाद जगमाल अपने बेटे अनीश व बेटी मुस्कान को शूटिंग में कामयाब करने में लग गए। मुस्कान ने भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीते हैं।
May 28, 2023

*मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना:किसानों के लिए सरकार की भावांतर भरपाई योजना लाभकारी*

*मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना:किसानों के लिए सरकार की भावांतर भरपाई योजना लाभकारी*
सरकार द्वारा बागवानी किसानों के हित में भावांतर भरपाई योजना एवं मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना क्रियान्वित की जा रही है। योजना में सब्जी की नौ और फलों की 17 किस्मों को शामिल किया है। अब कुल 47 फसलें योजना में शामिल हो गई हैं।

अतिरिक्त उपायुक्त डाॅ. हरीश वशिष्ठ ने बताया कि मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना में निर्धारित समय में पंजीकरण करवाने पर ही फसल को होने वाले नुकसान की बीमा राशि दी जाएगी। इस योजना में शामिल की गई सब्जी की फसलों में खरबूजा, तरबूज, लम्बा तरबूज, गोल खरबूजा, तोरी, कद्दू, खीरा, समर स्क्वैश एवं अरवी शामिल है।
फलों में ड्रेगन फ्रूट, अंजीर, खजूर, अनार, माल्टा, चकोतरा, नींबू, नारंगी, आडू, नासपति, बेर, आंवला, चीकू, जामून, अंगूर, स्ट्रॉबेरी एवं लीची को शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए मेरी फसल-मेरा ब्याेरा पोर्टल पर पंजीकरण अनिवार्य है।

भावांतर भरपाई योजना के लिए अलग से पंजीकरण की आवश्यकता नहीं है। मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना का लाभ लेने के लिए पंजीकरण के साथ-साथ मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना के पोर्टल होर्टिहरियाणाडॉट जीओवीडॉटइन पर प्रीमियम भुगतान करके फसल का बीमा करवाएं। इस बारे में अधिक जानकारी के लिए जिला उद्यान अधिकारी कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।
May 28, 2023

*विकास के वायदे, समस्या में लोग:टूटी सड़कें और गंदगी से अटे नालों से लोग बेहाल*

*विकास के वायदे, समस्या में लोग:टूटी सड़कें और गंदगी से अटे नालों से लोग बेहाल*
टूटी सड़कें और गंदगी से अटे नालों से लोग बेहाल|
वार्ड-13 की कॉलोनी में गंदगी से अटे पड़े हैं नाले।
वार्ड-13 में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है। वार्ड की गलियों में जगह-जगह गहरे गड्ढे बने हुए हैं। गहरे गड्ढों में गिरकर वार्डवासी चोटिल हो रहे हैं। रूपगढ़ व रामलीला कॉलोनीवासी रमेश, मोनू, माया, नरेश, सुनीता ने बताया कि गलियों चलने लायक भी नहीं हैं।

गहरे गड्ढों में गिरकर हर रोज हादसे हो रहे हैं। गलियों को बिना लेवल के बनाया गया है। जिस कारण बरसात का पानी गलियों में भर जाता है। गलियों से पानी की निकासी नहीं हो पा रही है। पीने का पानी भी घरों में रेतीला आ रहा है। जो पानी पीने के योग्य नहीं है।
नई सब्जी मंडी रोड कॉलोनीवासी सुमेर, सोनू जैन, सोनू गर्ग, राजिंद्र सैनी, दलीप पुरी ने बताया कि सीवरेज व्यवस्था ठप हो चुकी है। इसके कारण हर रोज सीवरेज से गंदा पानी निकलता है। कॉलोनियों में डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारी फैलने का डर बना रहता है। जिसके लिए समाधान के लिए कई बार जनस्वास्थ्य विभाग से मिल चुके हैं, परंतु अभी तक समाधान नहीं हुआ।

कॉलोनियों की स्ट्रीट लाइटें खराब पड़ी हैं। इसके कारण शाम होते ही अंधेरा छा जाता है। अपराही मोहल्ला कॉलोनीवासी जिले सिंह, जगदीश, पवन कुमार, जयकिशन, देवीलाल, प्रदीप ने बताया कि टीवी टावर रोड के सीवरेज ब्लॉक हो चुके हैं। सीवरेज के ढक्कन टूटे हुए हैं। इसके कारण हर रोज हादसे हो रहे हैं। सभी कॉलोनियों में सफाई व्यवस्था चरमराई हुई। जिसके कारण पूरे वार्ड में कूड़े के ढेर लगे हैं। जिसके कारण सफाई व्यवस्था बदहाल है।

गलियों के निर्माण के लिए नगर परिषद को अवगत करवाया गया है। सीवरेज की सफाई व्यवस्था के लिए जनस्वास्थ्य विभाग को सूचित किया जाएगा। स्ट्रीट लाइटों को ठीक करवाने के लिए अधिकारियों को लिखा जाएगा।
May 28, 2023

*एचएसवीपी कर्मचारी यूनियन:कर्मियों को पक्का करने व वेतन समय पर देने की मांग को धरना एक जून से*

*एचएसवीपी कर्मचारी यूनियन:कर्मियों को पक्का करने व वेतन समय पर देने की मांग को धरना एक जून से*
कर्मियों को पक्का करने व वेतन समय पर देने की मांग को धरना एक जून से|करनाल,
मांग पत्र दिखाते यूनियन से जुड़े कर्मचारी।
एचएसवीपी कर्मचारी यूनियन एक जून से एचएसवीपी कार्यालय के सामने अनिश्चितकालीन धरना देगी। यूनियन की ओर से संपदा अधिकारी को मांगों व समस्याओं को लेकर धरने का नोटिस दिया जा चुका है। इसमें कहा गया है कि अगर 31 मई तक मांगों व समस्याओं का समाधान नहीं किया जाता तो कर्मचारी धरने प्रदर्शन के लिए मजबूर होंगे।
शनिवार को यूनियन की मीटिंग प्रधान जोगीराम शर्मा की अध्यक्षता में हुई। जोगीराम ने कहा कि कच्चे कर्मचारियों को नगर निगम की भांति जब तक रेगुलर नहीं किया जाता, तब तक डीसी रेट निर्धारित वेतन या पेराेल के तहत भुगतान हो। वेतन हर माह की सात तारीख को दिया जाना चाहिए। सफाई कर्मचारियों को साप्ताहिक अवकाश दिया जाए।

सेवानिवृत्त नियमित कर्मचारियों को टीएमआर सेवा का उचित लाभ मिले। सभी कर्मचारियों को कैशलेस कार्ड दिए जाएं, ताकि समय अनुसार इलाज करवाया जा सके। कर्मचारियों की मांगों को लागू करवाने के लिए यूनियन संघर्षरत है। एक जून से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू किया जाएगा। इस अवसर पर कश्मीरी लाल, जोगी राम, दुष्यंत राणा, पाला राम, गौरव, सुरेश कुमार मौजूद रहे।
May 28, 2023

*वेदर अपडेट:अंधड़ से 58 खंभे और 200 पेड़ गिरे, 70 से अधिक गांवों में 10 घंटे रहा ब्लैकआउट*

*वेदर अपडेट:अंधड़ से 58 खंभे और 200 पेड़ गिरे, 70 से अधिक गांवों में 10 घंटे रहा ब्लैकआउट*
अंधड़ से 58 खंभे और 200 पेड़ गिरे, 70 से अधिक गांवों में 10 घंटे रहा ब्लैकआउट|
गोहाना रोड पर सड़क किनारे गिरा पेड़।
माैसम की करवट से शनिवार अलसुबह अंधड़ व तेज बरसात से जिले में 200 से अधिक पेड़ और 58 के करीब बिजली के खंभे उखड़ गए। साथ ही तार भी टूट गए। इससे 37 फीडरों के अंतर्गत आने वाले 70 से अधिक गांवों में 8 से 10 घंटे बिजली सप्लाई बाधित रही।

अलग-अलग सब डिविजन के बिजली कर्मचारी दिनभर लाइनों को दुरुस्त करने में लगे रहे। बता दें, इससे पहले भी इसी माह में पिछले 17 मई को तेज आंधी बारिश से जींद सर्कल में 262 पोल, 24 मई को 52 पोल तथा 25 मई को आंधी के कारण 170 खंभे टूटे हैं। इससे बिजली निगम को लाखों रुपए का नुकसान पहुंचा है।
जुलाना में सबसे ज्यादा बारिश हुई: शनिवार सुबह करीब सवा पांच बजे बारिश शुरू हुई। जुलाना में सबसे ज्यादा 25 एमएम, नरवाना में 20 एमएम, जींद में 13.4 एमएम, अलेवा 12 एमएम, सफीदों व पिल्लूखेड़ा में 8-8 एमएम तथा उचाना में दो एमएम बारिश हुई। जिससे शहर की सड़कों व कॉलोनियों में पानी भरा दिखाई दिया।कृषि विज्ञान केंद्र पांडु पिंडारा के मौसम विशेषज्ञ डाॅ. राजेश कुमार का कहना है कि आगामी दो दिन तक भी बादलवाई व बारिश की संभावना है। कही-कही गरज चमक के साथ बारिश व ओलावृष्टि के आसार हैं। अधिकतम तापमान 36 डिग्री तो न्यूनतम 22 डिग्री के आसपास रहेगा। ऐसे में लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।

*आंधी से आए फॉल्ट कर दिए गए हैं ठीक*
सुबह तेज आंधी व बारिश के कारण जींद सर्कल में 11 केवी के खेतों की लाइन के 20 फीडर और घरेलू के 13 फीडरों की बिजली आपूर्ति बाधित हुई। इसी प्रकार 33केवी के 4 फीडरों की लाइनों में फाल्ट आ गया और ब्रेकडाउन रहा। जिसे कुछ समय बाद ही दुरुस्त करा दिया गया है। बार बार आ रही तेज आंधी से पिछले दस दिन में ही 484 पोल गिरे व टूटे हैं, जिससे निगम को काफी नुकसान पहुंचा है।
May 28, 2023

*कुलपति ने निरीक्षण कर दिए निर्देश:रिसर्च कार्यों में तेजी लाएं वैज्ञानिक, किसानों तक पहुंचे नई तकनीकें*

*कुलपति ने निरीक्षण कर दिए निर्देश:रिसर्च कार्यों में तेजी लाएं । किसानों तक पहुंचे नई तकनीकें*।      रिसर्च कार्यों में तेजी लाएं वैज्ञानिक, किसानों तक पहुंचे नई तकनीकें|
महाराणा प्रताप उद्यान विश्वविद्यालय के कुलपति सुधीर राजपाल ने यूनिवसिर्टी का किया दाैरा ।
कृषि एवं किसान कल्याण विभाग हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं महाराणा प्रताप उद्यान विश्वविद्यालय करनाल के कुलपति सुधीर राजपाल ने वैज्ञानिकों से कहा कि रिसर्च कार्यों में तेजी लाएं, ताकि किसानों तक नवीनतम तकनीके पहुंचे। नई तकनीकें किसानों के लिए आर्थिक लाभ वाली साबित हो, जिससे उनकी आय में इजाफा हो।

कुलपति ने अंजनथली में एमएचयू में बने हाईटेक पोली हाउस, शैडनेट हाउस व रि-ट्रेक्टेबल पोली हाउस का निरीक्षण किया और भिंडी और घीया का हाइब्रिड बीज प्रोडक्शन के कार्यों को देखा। किसानों को बीज कब तक उपलब्ध करवाया जा सकता हैं, इसकी भी जानकारी ली। उन्होंने अनुसंधान निदेशक से विश्वविद्यालय में चल रहे रिसर्च कार्यों के बारे में पूछा तो इस पर कुलपति को बताया कि यूनिवर्सिटी में चार लैब बन चुकी हैं, इनमें सीड इन्फ्रा लैब, बायो कंट्रोल लैब, क्वालिटी कंट्रोल लैब व टिश्यू कल्चर लैब शामिल है।
बायो कंट्रोल लैब में रिसर्च के काम चल रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों से विश्वविद्यालय में चल रहे प्रोजेक्ट, रिसर्च, शैक्षणिक कार्यों के बारे में प्रोग्रेस रिर्पोट हासिल की। रजिस्ट्रार डॉ. अजय सिंह ने कुलपति को विश्वविद्यालय की स्थापना से लेकर अब तक किए गए कार्यों के बारे मेंं विस्तार से जानकारी दी।

70 करोड़ रुपए से होने वाले कार्य तेजी से हो रहे हैं
कुलपति ने विश्वविद्यालय सहित क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्रों में चल रहे निर्माण कार्यों के बारे में ईओ सुरेश सैनी से पूछा कि निर्माण कार्य कहां तक पहुंचे है, ये कार्य कब तक पूरे होंगे। इस पर उन्होंने कुलपति को बताया कि विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्रों में 31 करोड़ 63 लाख रुपए के कार्य पूरे हो चुके है जबकि 70 करोड़ 75 लाख रुपए के कार्य चल रहे हैं।

जिन पर तेजी से काम चल रहा हैं। मौके पर कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उप निदेशक डॉ. आदित्य प्रताप डबास, वित्त नियंत्रक ओमबीर राणा, डॉ.बिजेंद्र, एक्सईएन अनुज गुप्ता,डॉ. एसके अरोड़ा, डॉ. विनोद, डॉ. पंकज सहित अन्य मौजूद रहे।

मेरा पानी-मेरी विरासत स्कीम : 31 जुलाई तक आवेदन मांगें, प्रोत्साहन स्वरुप मिलेंगे 7 हजार रुपए प्रति एकड़
May 28, 2023

महिलाओं, बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए शुरू करें अनूठी पहल -संजीव कौशल

महिलाओं, बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए शुरू करें अनूठी पहल -संजीव कौशल
चंडीगढ़, 26 मई - हरियाणा के मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल ने कहा कि महिलाओं व बच्चों के चहुंमुखी एवं सर्वांगीण विकास के लिए विभाग ऐसी अनूठी पहले करें जिनसे उनके जीवन में बदलाव आ सके और अन्य राज्य भी उनका अनुसरण कर सकें। इसके लिए विभिन्न वैज्ञानिक अध्ययनों पर विचार किया जाए।

मुख्य सचिव आज यहां महिला एवं बाल विकास विभाग की पोषण अभियान के तहत चतुर्थ राज्य स्तरीय कन्वरजेंस कमेटी की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस वैज्ञानिक अध्ययन में जिला अनुसार सभी विश्वविद्यालयों की सेवाएं भी ली जा सकती है। इसके लिए सभी विभागों को पत्र भी जारी किया गया है।
मुख्य सचिव ने कहा कि केन्द्र सरकार ने  सक्षम आंगनवाड़ी और पोषण 2.0  अभियान शुरू किया है जिसका मूल उद्देश्य मातृ पोषण, शिशु एवं युवाओं के आहार के मानदंड, आयुष के वेलनेस केन्द्रों के माध्यम से गंभीर एवं तेजी से बढ़ने वाले कुपोषण को रोकना, क्षमता निर्माण करना    और  आधुनिक और सक्षम  आंगनबाड़ी केंद्र बनाने के लिए  इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ाना हैं। इसके अलावा गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों में एनीमिया दूर करने के लिए व्यापक स्तर पर कार्य करना इस अभियान में शामिल है। उन्होंने विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए इन बिन्दुओं पर लक्ष्य निर्धारित कर उन्हें समयबद्ध ढंग से पूरा करें।
श्री कौशल ने कहा कि विभाग महिलाओं एवं बच्चों के लिए क्रियान्वित की जा रही उपलब्धियों पर बुकलेट एवं वीडियो तैयार करवाएं और उनका व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार कर जन जन तक पहुंचाएं ताकि लोग उनका अनुसरण कर अपने स्वास्थ्य में और अधिक सुधार कर सकें। उन्होंने कहा कि जून माह में विभाग की आगामी बैठक आयोजित कर पोषण विकास योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की जाएगी।

उन्होंने कहा कि पोषण अभियान 2.0 और सक्षम आंगनबाड़ी  में  14 से 18 वर्ष की
किशोरी लड़कियों के लिए  एस्पिरेशनल  जिला मेवात के लिए  योजना और लक्ष्य में बदलाव किया गया है। इसमें 24659 स्कूल जाने वाली और 84 स्कूल से बाहर की लड़कियों सहित 24743 लाभार्थियों की पहचान की गई है।

बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री सुधीर राजपाल, डा. जी अनुपमा, आयुक्त एवं सचिव श्री पंकज अग्रवाल सहित कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
May 28, 2023

जींद के 17 कॉलेजों में दाखिले का शेड्यूल:10764 सीटें, 9 सरकारी महाविद्यालय

जींद के 17 कॉलेजों में दाखिले का शेड्यूल:10764 सीटें, 9 सरकारी महाविद्यालय; 5 जून से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, 12वीं में 17 हजार से ज्यादा स्टूडेंट पास
जींद : जींद जिले के कॉलेजों में ग्रेजुएशन कोर्स में दाखिले की दौड़ 5 जून से शुरू हो रही है। जिले में 17 सरकारी और गैर-सरकारी कॉलेज हैं, जिनमें कुल 10764 सीटें हैं, जबकि इस साल 12वीं में 17 हजार से ज्यादा विद्यार्थी पासआउट हुए हैं। ऐसे में दाखिले के लिए मारामारी देखने को मिलेगी। 5 जून से 19 जून तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होंगे। इसके बाद एक जुलाई से मेरिट लिस्ट जारी की जाएंगी।
*सबसे ज्यादा गवर्नमेंट कॉलेजों में दाखिले की होड़*

जिले में 9 सरकारी, 3 एडेड और 5 प्राइवेट कॉलेज हैं। जींद शहर में राजकीय कॉलेज और राजकीय महिला कॉलेज हैं। वहीं हिंदू कन्या कॉलेज, जाट कॉलेज, इंडस डिग्री कॉलेज किनाना प्राइवेट कॉलेज हैं। उचाना के छात्तर में राजकीय कॉलेज के अलावा राजीव गांधी कॉलेज, SD महाविद्यालय 2 प्राइवेट कॉलेज हैं। नरवाना में KM कॉलेज के अलावा SD महिला महाविद्यालय, राजीव गांधी सनातन धर्म कॉलेज हैं।
*3 कॉलेजों मं कंपीटिशन देखने को मिलेगा*

जुलाना, अलेवा और पिल्लूखेड़ा में एक-एक राजकीय कॉलेज है। सफीदों में राजकीय कॉलेज, सरला देवी मेमोरियल राजकीय कॉलेज के अलावा अंटा में मेटिस डिग्री कॉलेज है। दाखिले के लिए सबसे ज्यादा कंपीटिशन जींद के राजकीय कॉलेज, राजकीय महिला कॉलेज और KM कॉलेज नरवाना में देखने को मिलता है। जींद राजकीय कॉलेज के प्राचार्य सत्यवान मलिक ने बताया कि 5 जून से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो जाएंगे।